BJP Manifesto VIDEO: What is special in 'Modi's Guarantee'...! Pointer wise view LISTBJP Manifesto VIDEO
Spread the love

रायपुर, 3 नवंबर। BJP Manifesto : भाजपा ने छत्‍तीसगढ़ के लिए आज अपना चुनावी घोषणा (संकल्‍प) पत्र जारी किया। भाजपा का पूरा घोषणा पत्र किसानों के साथ ही युवाओं और महिलाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है।

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज घोषणा पत्र जारी किया। इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं सभी को फोकस किया गया है। “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र जारी किया गया है।

कार्यक्रम में प्रदेश प्राभारी और चुनाव प्राभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्राभारी मानसुख मांडविया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे।

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए 2 दो साल में एक लाख सरकारी नौकरी का वादा किया है। सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता का वादा किया गया है। पीएससी सहित अन्‍य भर्तियों में हुए घोटलों की जांच के लिए पार्टी ने कमेटी बनाने का वादा किया है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का भी भरोसा घोषणा पत्र में दिलाया गया है। भाजपा ने राज्‍य में उद्यम क्रांति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त ऋण देने की घोषणा की गई है। नवा रायपुर में इनोवेशन हब बनाने का भी वादा किया गया है। पंचायत स्‍तर पर डेढ़ लाख भर्ती का वादा किया है।

फर्स्‍ट टाइम वोटरों को ध्‍यान में रखते हुए भाजपा ने राज्‍य में नए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का वादा किया है। एम्‍स की तर्ज पर सभी संभागों में छत्‍तीसगढ़ इंस्ट्यिूट ऑफ मेडिकल साइंस और आईआईटी की तर्ज पर छत्‍तीसगढ़ इंस्ट्यिूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी की स्‍थापना की घोषणा की गई है। साथ ही कॉलेज आनेजाने के लिए बस किराया देने की भी घोषणा की है। राज्‍य में फर्स्‍ट टाइम वोटरों की संख्‍या 7 लाख से अधिक है।

भाजपा ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 12 हजार रुपये दिया जाएगा। प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने का वादा भाजापा ने किया है। रानी दुर्गा वती योजना के तहत बीपीएल परिवार में बेटी के जन्‍म पर डेढ़ लाख रुपये दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस देने का वादा भाजपा ने किया है। राज्‍य में महिला वोटरों की संख्‍या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 410 है जो पुरुष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 40 है।

घोषणा पत्र में खास पॉइंट

एक लाख सरकारी नौकरी
धान का 3100 रुपये समर्थन मूल्‍य
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी
भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर साल।
महतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।
गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
18 लाख घर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे
तेंदूपत्‍ता संग्रहण 5100 रुपये प्रति मानक बोरा
धान की राशि एकमुश्‍त दी जाएगी।
आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाज
पीएम जन औषधी केंद्र 500 नए केंद्र खोले जाएंगे
बीपीएल परिवार में बेटी के जन्‍म पर 1.50 लाख रुपये
भर्ती घोटलों का जांच करेंगे
युवाओं नया उद्योग स्‍थापित करेंगे उन्‍हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त राशि दी जाएगी
तेंदूपत्‍ता संग्रहकों के लिए चरण पादुका फिर से दिया जाएगा।
पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाया जाएगा।
हर घर निर्मल जल योजना के तहत जल पहुंचाया जाएगा।
एम्‍स के तर्ज पर सिम्‍स की स्‍थापना हर संभाग में की जाएगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे
कॉलेज आनेजान के लिए नगद (BJP Manifesto) मासिक भत्‍ता
राम लला दर्शन योजना के तहत राज्‍य के लोगों को अयोध्‍या दर्शन कराया जाएगा।
इन्‍वेस्‍ट छत्‍तीसगढ़ योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *