निवाड़ी, 22 अगस्त। BJP Shock : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दिया है। रोशनी यादव ने मीडिया को एक पत्र जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाये। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट कर बीजेपी की रीति-नीति और नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।
रोशनी का कहना है कि बीजेपी सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम करती है। जनता में प्रदेश और केंद्र के नेतृत्व दोनों से नाराजगी है, जिस दल से जनता खुश नही है उससे जुड़ कर भला सेवा का कार्य कैसे हो सकता है। रोशनी ने कहा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता दोनों का अपार समर्थन और स्नेह मेरे साथ है।
हालांकि खबर यह है कि, 24 अगस्त को भोपाल में कमलनाथ की उपस्थिति में वे कांग्रेस की सदस्यता लेगी। उन्होंने कहा कि एक तरह से यह रोशनी की घर वापसी है क्योंकि मेरा परिवार पुराने कांग्रेसी परिवार के रूप में देखा जाता है, मैं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की पुत्रवधु हु, इसलिए मुझे विरासत में राजनीति में मिली है