Controversial Statement: Muslim is not your slave… It is a matter of shame to say Ganga Maiya-Narmada Maiya ki Jai… It is a matter of drowning… Sensational controversial statement of Governor… Listen back to back what he said VIDEOControversial Statement
Spread the love

मध्यप्रदेश, 22 अगस्त। Controversial Statement : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरेशी सहित प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस बीच राज्यपाल ने एक ऐसा बयान दिया है कि, जिससे उनकी चारों और आलोचना हो रही है। दरअसल विदिशा की लटेरी में राजयपाल कुरैशी ने अपनी ही पार्टी को घेरा है।

अजीज कुरैशी का जो वीडिओ वायरल हुआ है, उसमें उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के लोग आज हिंदुत्व और यात्राओं की बात करते हैं। जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया कहते हैं। मुझे कुछ भी कहने में शर्म नहीं है। चाहे पार्टी मुझे निकाल दें। वीडियो में कुरैशी आगे कहते नजर आए कि, यह डूब मरने वाली बात है। आज नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते है। जय बोलते है। गर्व से कहो हम हिंदू हैं बोलते है। यहीं नहीं कुरैशी वीडियो में कहते हैं कि आज हमारे पीसीसी दफ्तर में मुर्तियां बैठाते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे। आप हमारे घर बाजार जला दो, उनकी दुकानें जला दो, उनकी मांओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनों की मांग का सिंदूर पोंछ दो, हमारी बहनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखीं। 22 करोड़ में से एक करोड़ दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं।

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं, उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें मुसलमान आपका गुलाम नहीं है जो आप हुक़्म दें और आपके हुक़्म की तामील कर दी जाए। मुसलमान क्यों वोट दे आपको नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *