Blind Murder Case Solved : वकील दंपति ने की सुनियोजित साजिश में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या…शव को ट्रॉली बैग में डालकर सीमेंट से ढंका…यहां देखें VIDEO

Spread the love

रायपुर, 24 जून। Blind Murder Case Solved : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला अंधे कत्ल का मामला सामने आया है। DD नगर थाना क्षेत्र के वंडरलैंड वॉटर पार्क के पीछे डिपरापारा नाला के पास एक टिन की पेटी में बंद ट्रॉली बैग से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पता चला कि मृतक की पहचान किशोर पैकरा (58 वर्ष), निवासी हांडीपारा, आजाद चौक के रूप में हुई है।

शव के ऊपर डाला गया था सीमेंट, दोनों पैर बंधे थे

घटनास्थल पर बदबू की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक टिन पेटी मिली, जिसमें लाल रंग के सूटकेस में शव बंद था। शव को छुपाने के लिए उस पर सीमेंट डाला गया था, और दोनों पैर बंधे हुए थे। यह स्पष्ट था कि हत्या कर शव को योजनाबद्ध तरीके से ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज और साइबर जांच से खुला राज

डी.डी. नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने मिलकर जांच शुरू की और पांच टीमें गठित की गईं।

  • सीसीटीवी फुटेज और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अंकित उपाध्याय और शिवानी शर्मा की पहचान हुई।
  • दोनों ने गोलबाजार से टिन की पेटी खरीदी, जिसकी पुष्टि दुकानदार ने की।
  • टिन पेटी को रूम नंबर D/321, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में ले जाया गया, जो दोनों ने एक सप्ताह पहले ही किराए पर लिया था।

मुख्य आरोपी पति-पत्नी, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पुलिस को जानकारी मिली कि अंकित उपाध्याय (वकील) और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा हत्या के बाद दिल्ली फरार हो गए हैं।
दोनों को 23 जून की रात फ्लाइट नंबर 6C5347 से दिल्ली भागते समय IGI एयरपोर्ट पर रायपुर पुलिस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

धोखाधड़ी और पैसों की लेनदेन बना हत्या की वजह

पूछताछ में आरोपी अंकित उपाध्याय ने बताया:

  • मृतक किशोर पैकरा उसका पक्षकार था, जो अपना मकान बेचने और कब्जा वापस पाने को लेकर कानूनी सहायता ले रहा था।
  • अंकित ने मकान बेचकर मिले 30 लाख रुपये हड़प लिए और किश्तों में पैसा भी लिया।
  • जब किशोर बार-बार पैसा मांगने लगा, तो अंकित और उसकी पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रची।

हत्या की तैयारी और क्रूरता की कहानी

  • 19 जून को इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में किराये का कमरा लिया गया।
  • 21 जून की सुबह अंकित किशोर को बहाने से किराए के कमरे में ले गया।
  • वहां अंकित ने गला दबाकर और चाकू से वार कर हत्या की, जबकि शिवानी ने पैर पकड़े।
  • शव को ट्रॉली बैग में डालकर, सीमेंट डालकर टिन पेटी में बंद किया गया।
  • 23 जून को शव भारी होने के कारण दो परिचितों सूर्यकांत यदु और विनय यदु को बुलाकर शव को ठिकाने लगाने में मदद ली।

पुलिस ने तेजी से किया खुलासा, आरोपी जल्द लाए जाएंगे रायपुर

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देशन में कार्यरत पुलिस टीम ने इस जघन्य हत्याकांड को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया।

अब आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से रायपुर लाया जा (Blind Murder Case Solved) रहा है। घटना में शामिल दोनों सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।