रायपुर, 24 जून। Raipur Suitcase Murder Case : राजधानी में दिल दहला देने वाले सूटकेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई के बेटे अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अंकित पेशे से वकील है और इस पूर्व नियोजित हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

गला काटा, हाथ-पैर बांधा और मोड़कर सूटकेस में डाला
पुलिस के मुताबिक शव बुरी तरह सड़ चुका है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का गला कटा हुआ है। गले को किसी धारदार हथियार से काटने का अनुमान है। सूटकेस में ठूंसने के लिए उसे पूरी तरह से मोड़ा गया था। उसके हाथ-पांव को शरीर में जोड़कर बांधा गया था।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही रायपुर और सरहदी जिलों के लापता युवकों की सूची से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से ही इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आस-पास दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
क्या है मामला?
23 जून को रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक स्टील के ट्रंक में बंद सूटकेस से युवक की लाश बरामद हुई थी। शव की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी।
शव को पहले लाल रंग के सूटकेस (Raipur Suitcase Murder Case) में रखा गया, फिर उसे सीमेंट से प्लास्टर कर एक स्टील ट्रंक में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था।

CCTV फुटेज से खुला राज
हत्या के बाद अंकित और शिवानी रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे। लेकिन शव ले जाते वक्त दोनों CCTV कैमरे में कैद हो गए, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले।
हत्या की प्लानिंग और साजिश
- हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई।
- शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले सीमेंट से पैक किया गया, ताकि बदबू और पहचान से बचा जा सके।
- अंकित ने इस हत्या की पूरी पूर्व योजना बनाई थी, जिसे उसकी पत्नी ने अंजाम देने में साथ दिया।
अब आगे क्या?
दोनों आरोपियों को दिल्ली से रायपुर लाया जा रहा है, जहां उनसे पूछताछ और साक्ष्य जुटाने का काम जारी रहेगा। पुलिस जल्द ही हत्या के मकसद और साजिश के पीछे की पूरी कहानी सामने लाएगी।
यह वारदात सोच-समझकर की गई निर्मम हत्या का मामला है, जिसने पूरे शहर को हिला दिया है। कानून के जानकार और शिक्षित दंपती द्वारा इस तरह की क्रूरता और साजिश यह दिखाती है कि अपराध अब केवल आपराधिक पृष्ठभूमि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रोफेशनल लोग भी आपसी दुश्मनी या लाभ के लिए मर्यादा तोड़ने लगे हैं।