Board Exam: Only a few days are left for the board exam...! In such a situation, the teacher showed the copy with 100 marks out of 100... watch the video hereBoard Exam
Spread the love

नई दिल्ली, 19 फरवरी। Board Exam : बोर्ड की परीक्षा चल रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक ने एक छात्र की इंग्लिश विषय की उत्तर पुस्तिका दिखाई है। वीडियो में शिक्षक दावा कर रहे हैं कि इस छात्र को 100 में 100 अंक मिले हैं, क्योंकि कॉपी इतनी बेहतरीन तरीके से लिखी गई है कि नंबर काटने की कोई गुंजाइश ही नहीं है।

शिक्षक छात्र की उत्तर पुस्तिका के हर पेज को दिखाते हुए बताते हैं कि इसमें अलग-अलग हेडिंग दी गई हैं, कहीं भी कोई गलती नहीं है और पूरी कॉपी सुंदर हैंडराइटिंग में लिखी गई है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे देखकर कह रहे हैं कि शायद इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी 100 में 100 अंक पाने का राज पता चल जाए।

अक्सर टीचर्स की शिकायत होती है कि छात्र आंसर शीट लिखते समय सही क्रम का पालन नहीं करते, जिससे नंबर कट जाते हैं। लेकिन इस कॉपी में टीचर ने दिखाया है कि कैसे सिलसिलेवार तरीके से हर जवाब लिखा गया है। ब्लैक पेन का इस्तेमाल हेडिंग के लिए किया गया है, जिससे साफ पता चलता है कि कौन सा जवाब किस प्रश्न का है।

टीचर भी हुए खुश

इस उत्तर पुस्तिका को देखकर शिक्षक खुद कहते नजर आ रहे हैं कि इसमें कहीं भी कोई गलती नहीं है, जिससे अंक काटे जाएं। वे कहते हैं कि अगर इस तरह का प्रेजेंटेशन दिया जाए, तो बताइए, कहां से नंबर काटे जाएं? एग्जामनर मजबूर हो जाएगा पूरे अंक देने के लिए।