Board Exam Cheating Video Viral: Those who cheat are fearless and those who cheat are relaxed...! District administration failed...watch shocking VIDEOBoard Exam Cheating Video Viral
Spread the love

नूंह, 07 मार्च। Board Exam Cheating Video Viral : नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के मामले में हरियाणा शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से नकल के हैरान कर देने वाले  वीडियो सामने आ रहे हैं। बुधवार को हरियाणा के तावड़ू के चन्द्रावती स्कूल के परीक्षा केंद्र में नकल कराने दीवार चढ़े लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद अब नूंह के परीक्षा केंद्र पर नकल का वीडियो प्रशासन के कड़े इंतजामों को खोखला साबित कर रहा है। गुरुवार को भी नकल कराने वाले बेखौफ नजर आए।

नूंह के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हरियाणा बोर्ड परीक्षा का एग्जाम सेंटर बनाया गया है। गुरुवार को हरियाणा बोर्ड 10वीं क्लास का इंग्लिश का पेपर आयोजित किया गया, जहां परीक्षा के दौरान लड़के-लड़कियां अपने जानकार छात्रों को खुलेआम नकल कराने की कोशिश करते नजर आए। भिवानी के इस एग्जाम सेंटर पर छात्रों के जानकार एग्जाम शुरू होने के बाद एग्जाम रूम की खिड़कियों से नकल की पर्चियां देते दिखे।4

नकलची बेखौफ, बेबस नजर आई पुलिस

वायरल वीडियो में, एग्जाम सेंटर के अंदर छात्र परीक्षा दे रहे हैं लेकिन बाहर लोगों की भीड़ अपने जानकार छात्र तक नकल पहुंचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। लोग एग्जाम रूम की खिड़कियों तक पहुंचने की कोशिश करते रहे। इस बीच वहां तैनात पुलिस के दो जवान डंडा लेकर उन्हें खदेड़ते भी दिखे। बावजूद इसके बेखौफ लोग कभी पुलिस के पीछे तो कभी आगे से दौड़कर एग्जाम रूम की खिड़की तक पहुंचते रहे।इस दौरान पुलिस पूरी तरह बेबस नजर आई।

इन परीक्षा केंद्रों पर चली नकल

इसके अलावा नूंह के ग्रीन फील्ड स्कूल और कंट्री ग्रामर स्कूल में भी नकल करने का मामला सामने आया है। कंट्री ग्रामर स्कूल में समय से पहले ही छात्र पेपर देकर बाहर निकल आए। मिली जानकारी के अनुसार समय खत्म होने से पहले पेपर देकर बाहर निकले छात्रों को टीचर्स ने पकड़ा और कुछ को पीटा भी।

इससे पहले बुधवार को हरियाणा के तावड़ू के चन्द्रावती स्कूल के परीक्षा केंद्र पर नकल कराते लोगों का वीडिया सामने आया था, जहां 10वीं की परीक्षा शुरू होने के बाद एग्जाम सेंटर की बिल्डिंग व छतों पर चढ़कर कुछ लोग परीक्षा दे रहे छात्रों को नकल कराने की कोशिश कर रहे थे। परीक्षा कक्ष में एग्जाम दे रहे छात्रों पर्चियां पहुंचाई जा रही थीं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात

इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर धर्मपाल ने बताया कि नकल किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी। यदि किसी केन्द्र पर इस तरह का माहौल दिखाई देता है तो सख्ती का पालन करते हुए सूचना बोर्ड को दी जाएगी। साथ ही जिन परीक्षा केंद्रों पर जरूरत है, वहां पुलिस के जवानों की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *