गाजियाबाद, 12 मार्च| Brother-Sister Married Then Suicide : कविनगर थाना क्षेत्र के महेंद्रा एंक्लेव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी की मौत की खबर से सनसनी मच गई। दोनों के शव बंद कमरे में फंदे से लटके मिले हैं। रिश्ते में दोनों भाई बहन हैं और दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली थी।
जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के रहने वाले पियूष और निशा ने 17 फरवरी को ही शादी की थी और अब दोनों की मौत हो चुकी है। शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है-परिवार वाले हमे नहीं मिलने देंगे, साथ नहीं रहने देंगे। हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगे। साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं।
पति पत्नी की तरह रह रहे थे
पियूष और निशा रिश्ते में सगे चचेरे भाई बहन थे और दोनों के बीच प्यार हो गया था और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली (Brother-Sister Married Then Suicide)थी। दोनों ने करीब 15 दिन पहले कविनगर के महेंद्रा एंक्लेव में किराए पर घर लिया था और पति पत्नी की तरह रह रहे थे।
मंगलवार यानी आज दोपहर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव छत में कुंदे से लटके मिले। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला (Brother-Sister Married Then Suicide)है। जिसमें लिखा है… परिवार वाले हमे नहीं मिलने देंगे, साथ नहीं रहने देंगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।