Private Part: Sensational case in Geedam of Dantewada district...! Private part shown to a minor who went to the shopPrivate Part
Spread the love

जगदलपुर, 11 मार्च। Private Part : दंतेवाड़ा जिले के गीदम में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग दुकान में अपने सामान को बनाने के लिए गई हुई थी, जहाँ युवक ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखा दिया, इस मामले के बाद नाबालिक ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जहाँ युवक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और एनएच को जाम कर दिया, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ घड़ी बनवाने इलेक्ट्रॉनिक दुकान गई थी, इस दुकान का संचालक मोहम्मद रफीक खान काउंटर पर बैठा था, बच्ची दुकान के अंदर गई जबकि उसका छोटा भाई दुकान के बाहर था, इसी दौरान दुकानदार ने अपने कर्मचारियों को बाहर भेज दिया, कर्मचारियों के जाते ही दुकानदार ने बच्ची को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा, साथ ही अश्लील हरकत करने लगा। 

आक्रोश लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

अचानक हुए इस घटना से नाबालिक डर गई और दुकान से बाहर निकली और फिर अपने भाई के साथ ट्यूशन गई, वहां ट्यूशन में अपनी मैडम को युवक की इस करतूत के बारे में बताया, मैडम ने इस बात की जानकारी परिजनों को देने की बात कही, बच्ची ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दिया, माँ ने तत्काल इसकी जानकारी बच्चे के पिता को दी, पिता ने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी, साथ ही पुलिस को भी दिया गया, मामले की जानकारी गीदम में फैल गई, जिसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए कईयों लोग पहले आरोपी के दुकान में गए, लेकिन आरोपी दुकान को बंद कर वह फरार हो गया था, घटना के बाद गुस्साई भीड़ बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे 63 पर चक्का जाम कर दिया, वहीं शहर में काफी तनाव की स्थिति बन गई थी। 

दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही, मामले की जानकारी लगते ही SDOP कमलजीत पाटले, दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल समेत अन्य जवान मौके पर पहुंच गए, करीब 3 से साढ़े 3 घंटे जाम होने के बाद जाम खोला गया, आक्रोशित भीड़ ने युवक की दुकान का शटर खोला और अंदर घुस गई, हालांकि इस बीच पुलिस ने सभी को कानून न तोड़ने की समझाइश दी, सभी को बाहर निकाला गया, माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था, चक्का जाम से शहर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, कुछ देर बाद यात्री बसों को जाने दिया गया। फिर जाम खोल दिया गया था। 

आरोपी गिरफ्तार

गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल (Private Part) ने बताया कि मामले की जानकारी मिली तो तुरंत युवक की तलाश की उसका फोन ट्रेस किया पता चला कि वह बीजापुर की तरफ भाग रहा है इस बीच बीजापुर की तरफ हम रवाना हुए और शहर से करीब 5 लोमीसे 6 किटर की दूरी पर उसे पकड़ा गया।