Bulldog Attack : Daughter bitten her elderly mother with Bulldog...Why? Know the reason hereBulldog Attack
Spread the love

मोहाली, 15 जुलाई। Bulldog Attack : एक बेटी ने गुस्से में आकर अपनी 76 वर्षीय बुजुर्ग मां को बुलडॉग से कटवा दिया। मां बेटी को घर में कुत्ता रखने से बार-बार मना करती आ रही थी, जिससे बेटी नाराज थी। सोहाना थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी बेटी जसप्रीत मान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग इंदरजीत कौर ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। इनमें से एक बेटी जसप्रीत मान का अपने पति से तलाक होने के बाद 2017 से उनके साथ रह रही है। जसप्रीत ने एक फ्रेंच बुलडॉग कुत्ता पाल रखा है, जिसका नाम हुक्का है।

उन्होंने 9 जुलाई को बेटी को समझाया कि मैं बुजुर्ग (Bulldog Attack) हो चुकी हूं इसलिए घर में कुत्ता न पाले। इस बात को लेकर आपस में बहस हो गई। जसप्रीत ने गुस्से में आकर अगले दिन उन्हें गले से पकड़ लिया और अपने बुलडॉग को बुलाकर उससे कटवा दिया।