Cabinet of CG : विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल में किस विधायक की लगेगी ‘लॉटरी’…! देखिए पूरी LIST

Spread the love

रायपुर, 18 दिसंबर। Cabinet of CG : छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार में कौन मंत्री होगा और कौन नहीं इसे लेकर बीजेपी संगठन में पूरी तरह खामोशी है। इसी बीच आज नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में पुराने और वरिष्ठ चेहरों को शामिल किया जा सकता है।

राज्य में दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा बने हैं। वहीं पार्टी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। दरअसल राज्य में रमन सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। ऐसे में उनके ‘कद’ को देखते हुए पार्टी उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री के शपथ के बाद अब प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने शपथ ले ली है। रविवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ी भाषा में उन्हें शपथ दिलाई। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्य गीत से हुई।

छत्तीसगढ़ के संभावित मंत्री और उनके विभाग की लिस्ट

क्रमांकमंत्रीविभाग
1अरुण सावउपमुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास
2विजय शर्माउपमुख्यमंत्री, वित्त विभाग
3रेणुका सिंहनगरीय प्रशासन एवं विकास
4अमर अग्रवालजल संसाधन एवं रोजगार
5धरमलाल कौशिककृषि विकास एवं किसान कल्याण
6ओपी चौधरीस्कूल शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन
7बृजमोहन अग्रवालसहकारिता, धर्मस्व एवं पर्यटन
8राजेश मूणतलोक निर्माण विभाग
9अजय चंद्राकरउच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
10केदार कश्यपग्रामीण एवं पंचायत विकास
11लता उसेंडीमहिला एवं बाल विकास
12दयालदास बघेलवन एवं ऊर्जा
13