All

All

Wedding News: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, दुल्हन मेहंदी लगाकर करती रही इंतजार

Wedding News: यूपी के बहराइच जिले में एक दुल्हन सजधज कर अपने होने वाले शौहर का बेसब्री से इंतजार करती रही और उसके घर वाले बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. लड़की पक्ष के लोगों के पांव तले की जमीन उस वक्त सरक गई, जब दहेज में बुलेट न पाने के कारण लड़के वालों ने बारात लाने से इंकार कर दिया. यह मामला जिले में नानपारा इलाके का है. जहां के बंजरिया गांव के रहने वाले नियामत अली ने अपनी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले श्रावस्ती जिले के बहोरवा गांव निवासी इस्माइल के साथ तय की थी. दोनों पक्षों की रजामंदी के अनुसार, बीते 20 जून को दोनों की शादी होनी थी. बुलेट नहीं मिली तो लड़के वालों ने बारात लाने से किया मनादहेज में बुलेट न मिलने के कारण अचानक लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया. वहीं लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे. लड़की वालों ने बारातियों के लिये हर तरह का इंतजाम किया. सभी मेहमानों के लिए खाना बनवाया लेकिन बाराती नहीं आए और शादी के लिये सारा साजो-सामान धरा का धरा रह गया. कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव में शादी के लिए पकवान बनना शुरू हो गए. टेंट भी लग गए लेकिन दहेज में बुलेट नहीं मिला तो श्रावस्ती से बारात नहीं आई. बीते 20 जून को आनी थी लड़की के घर बारातबता दें कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत अशरफा बंजारिया गांव निवासी तरन्नुम पुत्री नियामत अली का विवाह श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के कलंदरी गांव निवासी इस्माइल पुत्र हनीफ के साथ तय हुआ था. इसके लिए लड़की पक्ष के लोगों ने पूरी तैयारी कर ली. दहेज में देने के लिए बेड, अलमारी, सोफा सेट समेत अन्य सामान बनवा लिया. सभी 20 जून को बारात के आने का इंतजार करने लगे, लेकिन जैसे ही लड़की वालों को पता चला कि दहेज में बुलट न मिलने के कारण लड़के वाले बारात नहीं ला रहे तो उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया. इस मामले में पुलिस में लड़की पक्ष के लोगों ने दी थी तहरीरलाख मिन्नतों के बाद भी जब लड़के पक्ष के लोग बारात नहीं लाये तो लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस कोतवाली में तहरीर दी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की पक्ष गरीब होने की वजह से देने में असमर्थता जताया तो लड़के वालों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि इरफान अली की तरफ से तहरीर मिली है कि उनकी बेटी की शादी श्रावस्ती जिले से तय थी, लेकिन दहेज में बुलेट न दे पाने के कारण लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए. जिस मामले की जांच कर विधिक करवाही करने की बात कही है.

All

Gayatri Mantra: गायत्री मंत्र का इस तरह करें जाप, धन-संपत्ति व सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि

Gayatri Mantra: हिंदू धर्म में देवी गायत्री को वेद माता कहा जाता है. धार्मिक रूप से मां गायत्री को ब्राह्मण का सत्व माना जाता है. इसमें वर्तमान, बीता हुआ कल और आने वाले कल का समावेश है. इसी कारण से इन्हें त्रिमूर्ति के रूप में भी पूजा जाता है. कमल के फूल पर बैठी हुईं मां गायत्री धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि की ओर संकेत करती हैं. इतनी अधिक विशेषताएं होने के कारण ही मां गायत्री के मंत्र ओम् भूर्भुवः स्वः तस्यवितुर्वरेण्यं, भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात। को महामंत्र भी कहा जाता है. गायत्री मंत्र के जाप से कोई भी मनुष्य ब्रह्मा जी के काफी निकट पहुंचकर उनकी कृपा पा सकता है अर्थात ईश्वर तक पहुंचने और मन की शांति पाने का यह सबसे श्रेष्ठ और सरल उपाय है. सबसे अच्छी बात यह है कि गायत्री माता की उपासना कभी भी किसी भी स्थिति में की जा सकती है. इनकी उपासना किसी भी स्थिति में की जाए, लाभदायक ही है. Gayatri Mantra in Hindi: विधिपूर्वक आस्था और सच्ची भावना के साथ न्यूनतम कर्मकांडों के साथ की गई उपासना अत्यंत फलदायी मानी गई है. दैनंदिन पूजा में तीन माला गायत्री मंत्र का जाप आवश्यक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों के लिए तो नित्य प्रति 11 माला का जाप बताया गया है, जो ज्योतिषी गायत्री मंत्र की 11 मालाओं का जाप करते हैं, उन्हें ही ईश्वर ग्रहों की स्थिति का सही आकलन करने वाला बनाता है. ऐसे लोग ही ज्योतिष विद्वान बन पाते हैं. प्रातः नित्य कर्म स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद घर के मंदिर के सामने सुखासन अथवा पद्मासन की मुद्रा में बैठकर जाप करना चाहिए. एक बात ध्यान रखिए कि जाप करते समय उच्चारण के होठ हिलते रहने चाहिए, किंतु आवाज इतनी धीमी निकालनी चाहिए कि पास में बैठा व्यक्ति भी न सुन पाए. माला जप और मंत्रोच्चार के साथ इस तरह की भावना की जाए कि हम निरंतर पवित्र हो रहे हैं. दुर्बुद्धि के स्थान पर सद्बुद्धि का संचार हो रहा है.

All

तो यहाँ से Manoj Muntashir ने कॉपी किए Adipurush के ये डायलॉग, लेकिन पकड़े गए !

पिछले शुक्रवार को प्रभास, सैफ अली खान, और कृति सेनन की फिल्म ‘Adipurush’ ने सिनेमाघरों में रिलीज की थी। अब इससे एक हफ्ता भी गुजर चुका है, लेकिन फिल्म अब तक विवादों से बच नहीं पाई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स के बारे में बहुत हलचल है। लोग इसे नकारात्मक रिव्यू दे रहे हैं। इसके साथ ही कई बड़े स्टार्स ने भी ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं की तारीफ पर सवाल उठाए हैं। इस दौरान, सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास ने एक पुराना वीडियो साझा करके मनोज मुंतशिर को ट्रोल किया है। आखिर कुमार विश्वास ने क्या कहा था?ऐसे में अब हम आपको बताते हैं कि कुमार विश्वास ने क्या कहा था। कुमार का ये वीडियो किसी कॉलेज इवेंट का है, जहां वो कह रहे हैं, ‘एमबीए सिखाता है कि आप मिनिमम इनपुट से मैक्सीमम आउटपुट निकालिए। हनुमान इसका अच्छा उदाहरण हैं। भगवान राम ने उन्हें भेजा कि जाओ लंका में, मेरा विजिटिंग कार्ड देकर आओ। उनकी पूंछ पर कपड़ा बांधा गया। कपड़ा किसका था रावण का, मिट्टी का तेल किसका था? जली किसकी?’ पहले भी लगा है आरोपबता दें, इस पर अब तक कुमार विश्वास की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं मनोज मुंतशिर पर ऐसे आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। उन पर इस रह के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। उनकी एक किताब ‘मेरी फतरत है मस्ताना’ मार्केट में आई थी, जिसके बाद भी उनका विरोध हुआ था और कहा गया था कि इसमें लिखी एक कविता के कुछ अंश कॉपी किए गए हैं।

All

झोपड़पट्टी के सामने Michael Jackson जैसा डांस करने लगा लड़का, गांव की लड़कियों ने भी दिखाए धांसू मूव्स

Michael Jackson : भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया की बदौलत हर कोने से लोग दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. इंटरनेट लोगों के डांस, सिंगिंग और अन्य टैलेंट दिखाने वाले वीडियो से भरा पड़ा है. हालांकि, माइकल जैक्सन की तरह नाचते युवाओं का यह वीडियो आज आपके द्वारा देखे गए सबसे अच्छे वीडियो में से एक है. माइकल जैक्सन के गाने ‘डेंजरस’ पर डांस करते लड़के के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इंटरनेट उनके डांस मूव्स और सुपर कोरियोग्राफी से बेहद प्रभावित है. माइकल जैक्सन की तरह डांस करने वाला लड़का फिर हुआ वायरलमाना जाता है कि वह लड़का कोई और नहीं बल्कि बाबा जैक्सन हैं, जिन्होंने माइकल जैक्सन के डांस मूव्स को बहुत आसानी से कॉपी करने के लिए लोकप्रियता हासिल की थी. वह पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उनके एक वीडियो ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को प्रभावित किया. अब, बाबा जैक्सन एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसर और डांसर हैं जो इंस्टाग्राम पर अपने डांस परफॉर्मेंस के वीडियो शेयर करते हैं. वीडियो में एक लड़के को माइकल जैक्सन की तरह काले और सफेद रंग का सूट पहने और लड़कियों के एक ग्रुप के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. ग्रुप माइकल जैक्सन के ‘डेंजरस’ गाने पर खूबसूरती से डांस करता है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शनवीडियो को ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा, “यह लड़का खुद माइकल जैक्सन से भी ज्यादा माइकल जैक्सन है.” ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक लाख 90 हजार बार देखा जा चुका है और यह नंबर्स अब लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं. हजारों ट्विटर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में डांस ग्रुप की प्रशंसा की. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “वह बहुत अच्छे हैं, बेदाग हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह खुशियां फैला रहे हैं और बच्चों को अपने जुनून से जोड़ रहे हैं.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ब्रॉडवे परफॉर्मेंस जितना ही अच्छा है.”

All

Vastu Tips For Basement: घर में बेसमेंट बनाना शुभ होता है या अशुभ, जानिए वास्तु से जुड़ी खास बातें

Vastu Tips For Basement: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के हर हिस्सा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इन हिस्सों और जगहों को लेकर कुछ नियम और टिप्स बताए गए हैं। पुराने समय में महलों और किलों में तहखाने बनाए जाते थे, जिन्हें एक खास वजह से बनाया जाता था। आज के समय में भी घर या फिर व्यावसायिक स्थानों पर बेसमेंट बनाए जाते हैं। इन्हें या तो गाड़ी पार्क करने के लिए या फिर और कई कामों के लिए उपयोग किया जाता है। जगह की कमी के कारण बेसमेंट का चलन बढ़ता ही जा रहा है। बेसमेंट बनाने में वास्तु नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए, वरना इसका बुरा प्रभाव पूरे घर पर पड़ने लगता है।

Written Letter: CM Bhupesh wrote a letter to Shivraj Singh to give 42% dearness relief to pensioners, agreement between the two states is necessary for the payment of dearness relief on pension
All

मुख्यमंत्री ने पूरा किया नन्हीं वर्षा से किया अपना वायदा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विधानसभाओं के दौरे कर रहे हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की नन्हीं बच्ची वर्षा मिश्रा अपने परिजनों के साथ मौजूद थी। मुख्यमंत्री ने वर्षा को अपने पास बुलाया और उनके परिजनों से बात की। वर्षा के पिता श्री मुकेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो श्रवण  बाधित है और उसे इलाज की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तत्काल ही वर्षा के उचित इलाज कराने का निर्देश दिया था। हल्दीबाड़ी, चिरमिरी की रहने वाली वर्षा के इलाज के लिए काक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी किये जाने की आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में वर्षा को भर्ती कराया गया। एम्स के कुशल चिकित्सकों के हाथों वर्षा का सफल काक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी किया गया है । इस सर्जरी के बाद अब वर्षा पूरी तरीके से सुन पायेगी। वर्षा की सफल सर्जरी के बाद उसके पिता श्री मुकेश मिश्रा एवं अन्य परिजनों द्वारा अत्यंत खुशी एवं संतोष के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

All, Raipur

RAIPUR BREAKING: राजधानी में चार्टेड अकाउंटेंड के घर और दफ्तर पर आयकर का छापा

रायपुर : RAIPUR BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आयकर की टीम ने दबिश दी है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर और दफ्तर में आयकर विभाग ने छापा मारा है। इस छापे में महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक यह छापा तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेजिडेंसी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट सत्येंद्र जैन के घर पड़ा है। कॉलोनी में सुबह तीन अलग-अलग गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। चार्टर्ड अकाउंटेंट के बेटे की फर्म की जांच भी की जा रही है, खबर है कि सोलर सप्लाई में बड़े सरकारी टेंडर चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिजनों ने लिए। देर शाम तक की छापे की कार्रवाई जारी रहने की उम्मीद है। आयकर विभाग को कर चोरी का बड़ा इनपुट मिला था।

All

शराब के नशे में स्टेज पर गाली-गलौच करने लगा दूल्हा, दुल्हन ने देखते ही तोड़ दी शादी और फिर

Bride Called Off Wedding: क्या हो अगर किसी भी शादी में दूल्हा शराब के नशे में आकर हंगामा करने लग जाए. न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के पक्ष में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, बल्कि शादी में आए मेहमान भी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं. हालांकि, अब पहले के जमाने जैसा बिल्कुल भी नहीं कि दुल्हनें चुपचाप सुनती और देखती रहेंगी. वह भी अपने फैसले तुरंत लेना जानती हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले में देखने को मिला, जब एक दूल्हा शराब के नशे में जयमाला के स्टेज पर गाली-गलौच करने लगा और फिर दुल्हन ने तुरंत ही शादी तोड़ने का फैसला लिया. नशे की हालत में दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ दी शादीमंडप सज चुका था, सारे इंतजाम हो चुके थे और मेहमान भी आ चुके थे, लेकिन शादी के मंच पर नशे की हालत में दूल्हा अचानक दुल्हन के परिवार को गाली देने लगा. गाली-गलौच के बाद आखिरी समय में दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है. कथित तौर पर, यह सब तब शुरू हुआ जब ‘बारात’ विवाह स्थल पर पहुंची. दूल्हा और उसके कुछ रिश्तेदार जो बारात में शामिल हुए थे, जाहिर तौर पर शराब के नशे में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे के पिता शादी में नहीं आए थे, जिससे दुल्हन पक्ष थोड़ा असंतुष्ट था. दुल्हन के परिवार के साथ किया गया दुर्व्यवहारहालांकि, उनके असंतोष ने दूल्हे को नाराज कर दिया और उसने दुल्हन के पिता और अन्य सदस्यों से अपनी नाराजगी व्यक्त की. उसने दुल्हन के परिवार के साथ भी दुर्व्यवहार किया. कथित तौर पर, उसने धमकी भी दी कि शादी खत्म होने के बाद वह इस मुद्दे पर उनसे निपटेगा. सामने आई घटनाओं ने दुल्हन को झकझोर कर रख दिया और उसने दूल्हे के साथ शादी को रद्द करने का फैसला किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह भी एक ड्रग एडिक्ट है. दुल्हन के शादी से इंकार करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर हंगामा मच गया. बाद में दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और अपने फैसले पर अड़ी रही.

All

Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर कर लें इनमें से कोई भी एक उपाय, रातोंरात चमकेगी किस्मत

Devshayani Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व बताया गया है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है. इस बार देवश्यनी एकादशी 29 जून को हैं. शास्त्रों के अनुसार इस दिन से विष्णु भगवान चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन जागते हैं. कहते हैं कि इस दौरान धरती का संचालन भोलेनाथ करते हैं. वहीं देवशयनी एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करके भगवान विष्णु की विशेष कृपा सकते हैं. आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए. पैसों की तंगी दूर करने के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन एक रुपए का सिकेका विष्णु भगवान की फोटो के पास रखें. अब पूरी श्रद्धा से भगवान विष्णु की पूजा करें. पूजा के बाद इस सिक्के को उठा कर लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. इससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी. हर परेशानी हो जाएगी दूरदेवशयनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान की पूजा करें. पूजा को दौरान भगवान विष्णु का केसर के दूध से अभिषेक करें. कहते हैं कि ऐसा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं. साथ ही घर में सुख-शांति आती है और सभी परेशानी दूर हो जाती है. गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए विष्णु भगवान की पूरे विधि-विधान से पूजा करें. पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें. पूजा के बाद किसी गरीब को दान दें. इससे गुरु की स्थिति मजबूत हो जाएगी. घर में सख-समृद्धि के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान का दक्षिणावर्ती शंख से जलाभिषेक करें. इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलेगा औऱ घर में सुख-समृद्धि आएगी. घर की सुख-शांति के लिएदेवशयनी एकादशी के दिन शाम में तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ‘ऊँ वासुदेवाय नमः:’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद 11 परिक्रमा करें. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है औऱ घर में सुख-शांति का वास होता है.

All

Assam Floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 9 जिलों में 34000 से अधिक लोग चपेट में, 523 गांवों में भरा पानी

गुवाहाटी.Assam Floods: असम में कई स्थानों पर रात भर बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बुधवार को सुबह गंभीर बनी रही और राज्य के नौ जिलों में 34,000 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भूटान सरकार और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसके कारण ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि भूटान सरकार ने मौसम संबंधी परामर्श जारी किया है जिसमें कहा गया है कि देश के छिटपुट इलाकों में अगले दो-तीन दिनों में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. एजेंसी ने आगे कहा कि भूटान और असम के दोनों ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के साथ-साथ पड़ोसी देश में कुरिछू बांध से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के पश्चिमी हिस्से में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और अगले कुछ दिनों में असम के कई जिलों में ‘बहुत भारी’ से ‘अत्यधिक भारी’ बारिश का अनुमान जताया. गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने मंगलवार से 24 घंटे के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, इसके बाद बुधवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और बृहस्पतिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. ‘रेड अलर्ट’ का अर्थ है तत्काल कार्रवाई करना, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है कार्रवाई के लिए तैयार रहना और ‘येलो अलर्ट’ का अर्थ है सचेत और अवगत रहना. एएसडीएमए की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, बक्सा, बारपेटा, दरांग, डिब्रूगढ़, कोकराझार, लखीमपुर, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिलों में बाढ़ के कारण लगभग 34,100 लोग प्रभावित हुए हैं. लखीमपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 22,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके बाद डिब्रूगढ़ में लगभग 3,900 लोग और कोकराझार में 2,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन कोकराझार में एक राहत शिविर संचालित कर रहा है जहां 56 लोगों ने शरण ली है और यह चार जिलों में 24 राहत वितरण केंद्र भी चला रहा है. लखीमपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां 22,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसके बाद डिब्रूगढ़ में लगभग 3,900 लोग और कोकराझार में 2,700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन कोकराझार में एक राहत शिविर संचालित कर रहा है जहां 56 लोगों ने शरण ली है और यह चार जिलों में 24 राहत वितरण केंद्र भी चला रहा है. एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 523 गांव जलमग्न हैं और असम में 5,842.78 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. एएसडीएमए ने कहा कि बारपेटा, सोनितपुर, बोंगाईगांव, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कामरूप, मोरीगांव, नलबाड़ी, शिवसागर और उदलगुरी में बड़े पैमाने पर भूमि कटाव देखा गया है. कछार, दीमा हसाओ और करीमगंज में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन की घटनाओं की सूचना मिली है. उदलगुरी, सोनितपुर, दरांग, बोंगईगांव, चिरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, करीमगंज, कोकराझार, नागांव, नलबाड़ी और बारपेटा में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दरांग, जोरहाट, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कोकराझार और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों के साथ शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए. हालांकि अभी कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है.