All

All

हाय ये गर्मी! मांस-मछली छोड़ तरबूज खाने को मजबूर हुई बिल्ली, भरोसा नहीं तो देखें वीडियो

Cat Cute Viral Video: गर्मियों में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. उत्तर भारत में भी बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भयंकर गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्मी से परेशान एक छोटी-सी बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है जो खुद को तरोताजा करने के लिए तरबूज पर नजर गड़ाए हुए. बिल्ली का ये वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो यकीनन उस पर टकटकी लगाए देखते रह जाएंगे. तरबूज खाती बिल्ली ने बनाया दीवानासोशल मीडिया पर अक्सर कुत्ते-बिल्ली से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं लेकिन क्या कभी आपने तरबूज खाती हुई बिल्ली देखी है? इस बिल्ली का मालिक मस्त तरबूज खा रहा था, तभी पीछे से बिल्ली ने तरबूज पर धावा बोल दिया. मालिक के हाथ से निकालकर बिल्ली तरबूज से चटकारे लेने लगी, जिसने भी इस वीडियो को देखा वो हैरान हो गया कि आखिर बिल्ली तरबूज कैसे खा सकती है? इस क्यूट से वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में बिल्ली मजे में तरबूज में मुंह मार रही है. कमेंट्स की आई बाढ़10 सेकंड का ये वीडियो लोगों को तेजी से अपनी ओर खींच रहा है जिसे Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वायरल वीडियो को अब तक 6.1 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं इसे करीब 31.4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. करीब 5 हजार लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. वॉटरमेलन खाते हुए बिल्ली के इस प्यारे वीडियो पर लगातार कमेंट की बरसात हो रही है. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही क्यूट है, जिस तरह से बिल्ली नोम-नोम की आवाज निकाल रही है.

All

Nag Panchami 2023 Date: नागपंचमी पर बन रहा विशेष संयोग, जानिए सही तारीख, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Nag Panchami 2023 Date: हर साल सभी का सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। सावन के महीने में ही नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है। नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। नागपंचमी हर साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान शिव और नागों की पूजा के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग नाग देवता की पूजा करते हैं और नाग मंदिरों में जाकर सांपों को दूध, दही, फल आदि चढ़ाते हैं। साथ ही कुंडली में काल सर्प दोष हो तो उससे निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। नागपंचमी कब है?हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 21 अगस्त 12:21 से शुरू होगी और 22 अगस्त की मध्य रात्रि 2 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार नागपंचमी 21 अगस्त सोमवार को मनाई जाएगी। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। नाग देवता भी शिव जी के भक्त हैं। इस तरह नागपंचमी का सोमवार के दिन पड़ना काफी शुभ माना जा रहा है। सोमवार के दिन पड़ रही है नागपंचमीनागपंचमी के दिन नाग देवता और शिव जी की पूजा करने से नाग के डसने और अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। साथ ही इस दिन शिव जी की पूजा करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। विशेष तौर पर काल सर्प दोष से निजात पाना चाहते हैं तो नागपंचमी आपके लिए एक उत्तम दिन है। सोमवार के दिन नागपंचमी पड़ने से ये दिन और भी ज्यादा शुभ हो गया है। नागपंचमी पर कौन से उपाय करें?

All

Shamli Love JIhad: 4 शादी कर चुका राशिद हिंदू युवती को लेकर हुआ फरार

शामली. Shamli Love JIhad: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पर राशिद नामक मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती को बहला-फुसला कर ले गया. आरोप है कि मुस्लिम युवक गांव का ही रहने वाला है और उसने अपने प्रेम जाल में फसाकर हिंदू युवती से शादी कर ली है. जिसके विरोध में लड़की के परिजन व हिंदू संगठन के लोग बाबरी थाने पहुंचे और वहां पर उन्होंने थाने का घेराव करते हुए जल्द से जल्द युवती की बरामदगी की मांग की. परिजनों व हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपी राशिद के परिजन परवेज व नदीम अपने साथियों के साथ घर पर भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी है. जिससे परिजन खौफजदा है. जिसके बाद युवती के परिजन थाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की.परिजन व हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वह एक महापंचायत का आयोजन करेंगे. पहले से ही हैं चार पत्नियांदरअसल, मामला बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर का है, जहां राशिद पुत्र शहीद पर हिंदू युवती को भगा ले जाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि राशिद ने 4 शादी कर रखी है. आरोप है कि उनमें से एक मुस्लिम व तीन हिंदू लड़कियां है. और अब गांव की ही एक और हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है. हालांकि राशिद व हिंदू युवती का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. परिजनों के मुताबिक उन्होंने शामली के बाबरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है, लेकिन अभी तक राशिद व हिन्दू युवती को बरामद नहीं कर पाई हैं. जिसके विरोध में परिजनों ने थाने पहुंचकर घेराव किया और हिंदू संगठनों ने कार्रवाई न होने पर बाबरी थाना अध्यक्ष को एक महापंचायत की चेतावनी दी है. महापंचायत की चेतावनीप्रदेश में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर हिंदू संगठन काफी नाराज है. हिंदू संगठन के स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा लड़की को शीघ्रता से बरामद नहीं किया जाता है तो वह आगे की रणनीति तय करेंगे. वहीं बाबरी थानाध्यक्ष का कहना है कि 4 लोगों के खिलाफ संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आगे की आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल परिजनों ने जल्द से जल्द युवती की बरामदगी की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि लगातार उन पर राशिद के साथियों व परिजनों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. अब ऐसे में अगर परिवार जन को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार शामली पुलिस प्रशासन होगा.

All

BAN vs AFG: अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास

ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से हरा दिया. टेस्ट क्रिकेट में 21वीं सदी में यह सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाकर डिक्लेयर किया और अफगानिस्तान को सिर्फ 115 रनों पर समेट दिया. इस तरह बांग्लादेश ने 546 रनों की विशाल जीत दर्ज की. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. नजमुल होसैन शंतो ने दोनों पारियों में जड़े शतकअफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में ओपनर महमुदल हसन ने 76 और तीन नंबर के बल्लेबाज़ नजमुल होसैन शंतो ने 146 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 47 और मेहंदी हसन मिराज ने 48 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में तेज गेंदबाज एबादत हुसैन ने चार विकेट चटकाए. वहीं तैजुल इस्लाम, मेहंदी हसन मिराज और शोरिफुल इस्लाम को दो-दो सफलता मिलीं. दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए एक बार फिर नजमुल होसैन शंतो ने शतक जड़ा. इस बार शंतो ने 124 रन बनाए. दोनों पारी में शतक जड़ने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला. इसके अलावा मोमिनुल हक ने 121 रन बनाए. वहीं ओपनर जाकिर हसन ने 71 और कप्तान लिट्टन दास ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट चटकाए. एबादत हुसैन और मेहंदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली. 546 रनों से टेस्ट जीतकर बांग्लादेश ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्डटेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से बांग्लादेश के नाम अब तीसरी सबसे बड़ी जीत हो गई है. इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. इंग्लैंड ने 1928 में 675 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 1934 में 562 रनों से टेस्ट मैच जीता था.