All

Another big blow to INDIA alliance...! Congress lacks support base in the state...! What did the President say...? Now involved in alliance with BJP
All

INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका…! राज्य में कांग्रेस के पास जनाधार की कमी…! अध्यक्ष ये क्या बोले…? अब BJP के साथ गठबंधन में शामिल

नई दिल्ली, 6 फरवरी। INDIA : लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक रोकने की तैयारी में जुटे INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है। कारण, जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने यूपी में आरएलडी को 4 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। इसके बाद चर्चाएं तेज हैं कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूट सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने जो 4 सीटें आरएलडी को ऑफर की हैं, उनमें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं। वहीं समाजवादी पार्टी चाहती थी कि उसके उम्मीदवार मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर लोकसभा सीटों पर आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ें। इसके चलते आरएलडी और सपा गठबंधन में टूट के कारण बनते दिख रहे हैं। क्‍यों नाखुश हैं जयंत चौधरी  19 जनवरी को एसपी और आरएलडी ने सीटों के बंटवारे पर समझौता किया, जिसमें जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी को सात सीटें मिलीं। कई विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि जयंत हो सकता है कि चुनावों से पहले बीजेपी से हाथ मिला लें। अगर ऐसा होता है तो फिर यह पश्चिम उत्‍तर प्रदेश में इंडिया ब्‍लॉक के लिए बड़ा झटका साबित होगा। हालांकि आरएलडी ने सीट-बंटवारे पर टिप्पणी करने से परहेज किया है। पार्टी नेताओं की मानें तो अगर कांग्रेस और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच बातचीत असफल रहती है तो वह एसपी का पक्ष लेगी। पार्टी के नेताओं की मानें तो कांग्रेस और एसपी के बीच जो कुछ भी होता है, उसके बावजूद हम एसपी के साथ अपना गठबंधन (INDIA) जारी रखेंगे। उनकी मानें तो कांग्रेस के साथ जाना पार्टी के लिए नुकसान का सौदा साबित होगा। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास राज्य में मतदाता आधार की कमी है। रालोद के नेताओं की मानें तो रालोद को कौन सी सीटें मिलेंगी, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस वजह से उन नेताओं में कुछ चिंता पैदा हो गई है जो रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

PM Modi's Budget: The budget of the dawn of developed India...read BJP panelist
All

PM Modi’s Budget : विकसित भारत के उषा काल का बजट…पढ़ें बीजेपी पैनलिस्ट को

लेखक-सत्येंद्र जैन। PM Modi’s Budget : मोदी सरकार का अंतरिम बजट वर्ष 2024- 25 संसद के पटल पर प्रस्तुत किया गया है। यह बजट,देश की स्वतंत्रता के अमृत काल पश्चात्‌ वर्ष 2047 के स्वतंत्रता शताब्दी के संकल्प विकसित भारत के ऊषा काल का बजट है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र हो जाएगा वर्तमान में भारत विश्व में पांचवी आर्थिक शक्ति संपन्न देश है और आने वाले कुछ वर्षों में विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। रामराज में कहा गया है कि कर प्रबंधन ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय ‘ के मंत्र से परिपूर्ण होना चाहिए। रामराज की व्याख्या करते हुए महाकवि गोस्वामी तुलसीदास कहते हैं कि- दैहिक दैविक भौतिक तापा,राम राज नहिं काहुहि व्यापा। सब नर करहिं परस्पर प्रीती, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती। रामराज में दैहिक,दैविक और भौतिक ताप किसी को नहीं व्यापते। सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते हैं।शास्त्रोक्त नीति (मर्यादा) में रहकर अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं। बरसत हरसत सब लखें,करसत लखे न कोय। तुलसी प्रजा सुभाग से, भूप भानु सो होय। राज्य का कर संग्रह इस प्रकार हो कि जैंसे सूर्य समुद्र,तालाब,कूप आदि विभिन्न जल स्रोतों से जल अवशोषित करता है,सोख लेता है।किसी को पता भी नहीं चलता है।किंतु जब सूर्य बादल रूप में पृथ्वी पर वर्षाता है तो सभी प्रसन्न हो जाते हैं। महानतम अर्थशास्त्री चाणक्य के अर्थशास्त्र के अनुसार- प्रजासुखे सुखं राज्ञः प्रजानां तु हिते हितम् । नात्मप्रियं हितं राज्ञः प्रजानां तु प्रियं हितम् । प्रजा के सुख में राजा का सुख निहित है, प्रजा के हित में ही उसे अपना हित दिखना चाहिए । जो स्वयं को प्रिय लगे उसमें राजा का हित नहीं है, उसका हित तो प्रजा को जो प्रिय लगे उसमें है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के कुशल वित्तीय सुप्रबंधन का ही सुफल है कि इस बजट में कोई भी नया कर आरोपित नहीं किया है।यह सर्व समावेशी बजट है ।भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर,निवेश को बढ़ाने के साथ-साथ सभी के लिए लोक मंगलकारी बजट है।मोदी सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। 47.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रस्तुत किया है।जो पिछले दस सालों में लगभग चौगुना हो गया है। मोदी सरकार के पिछले बजट वर्ष 2023-24 से लगभग 3 लाख करोड़ रुपये अधिक है ।बजट में यह चमत्कारिक वृद्धि भाजपा की मोदी सरकार के संकल्प क्रमिक,उत्तरोत्तर विकास को दर्शाती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागीरथी परिश्रम,अर्थशास्त्रीय सुधारों के कारण दस वर्ष में ही भारत की जीडीपी ,सकल घरेलू उत्पाद भी लगभग तीन गुना बढ़ा है।चुनावी वर्ष होने के उपरांत पूंजीगत व्यय पिछले वर्ष से बढ़कर 11.1111 लाख करोड़ से अधिक हुआ है।अधो सरंचना विकास में सरकार पिछले वर्ष की तुलना में 11.11 प्रतिशत अधिक राशि व्यय करने जा रही है। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.4 प्रतिशत होगा। यह मोदी सरकार का साहस ही है जो चुनावी वर्ष होते हुए भी इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी अधिक धनराशि व्यय कर रही है।यदि अन्य कोई सरकार होती तो इस मद की राशि को कम कर अन्यत्र उपयोग करती और जनता की ‘वाहवाही’ समेटने का कार्य करती ।अधिक पूंजीगत व्यय से ही भारत का वास्तविक, शाश्वत विकास संभव है।रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध होते हैं। इस अदम्य साहसिक निर्णय लेने हेतु मैं भारतीय नागरिक के रूप में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और उनकी टीम का अभिनंदन करता हूँ। इस बजट में राजस्व सहित कुल प्राप्तियों का अनुमान 30.80 लाख करोड़ रुपए है।कर प्राप्तियां 26.02 लाख करोड़ रुपए है। राजकोषीय घाटा जीडीपी के सापेक्ष 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वर्ष 2023 -24 में भी समग्र राजस्व प्राप्ति उम्मीद से अधिक रहने का अनुमान है जो 27.56 लाख करोड़ रुपए के स्थान पर 30.03 लाख करोड रुपए का अनुमान है। इस कारण से राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान भी 5.8 प्रतिशत हुआ है।आशा से अधिक विकास दर प्राप्त होने से संभव हुआ है। कर सुधार लाभ मोदी सरकार द्वारा प्रत्यक्ष करों की दरों को यथावत रखा गया है।पिछले 10 वर्षों में प्रत्यक्ष कर संग्रह 3 गुना बढ़ा है। आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में भी 2.4 गुना वृद्धि हुई है। वर्ष 1962 से 2009-10 तक लंबित 25000 रुपए तक के बकाया प्रत्यक्ष कर मांग को वापस लिया जाएगा।वित्त वर्ष 2010 -11 से 2014-15 तक की 10000 रुपए तक की बकाया प्रत्यक्ष कर मांग को भी वापस लिया जाएगा। इस प्रकार एक करोड़ करदाताओं का लाभ मिलेगा।जो मध्यम वर्ग से आते हैं। नई कर योजना के तहत अब 7 लाख तक की आय वाले करदाताओं के लिए कोई कर देनदारी नहीं है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में 2.2 लाख तक की आय वाले करदाताओं के लिए कोई कर देनदारी नहीं थी। खुदरा व्यापार के लिए प्रीजम्प्टिव कराधान की सीमा 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ की गई। इसी प्रकार प्रीजम्प्टिव कराधान के पात्र व्यवसायियों के लिए यह सीमा 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख की गई। साथ ही कारपोरेट कर की दर मौजूदा स्वदेशी कंपनियों के लिए 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत और कुछ नई विनिर्माण कंपनियों के लिए यह दर 15 प्रतिशत की गई है।जीएसटी संग्रह बढ़कर दोगुना हो गया है। इस वर्ष औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रहण बढ़कर लगभग दोगुना 1.66 लाख करोड़ रूपये हो गया है। राज्य भी लाभान्वित हुए हैं। अनुसंधान को बढ़ावा पचास वर्षीय ब्याज-मुक्त ऋण के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये का कार्पस से न्यून या शून्य ब्याज दरों पर कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्पस से निजी क्षेत्र, अधिकांशतः नए उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान अथवा नई पहल के माध्यम से युवाओं को सहायता प्राप्त होगी। विदेशी निवेश दुगुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के अनेक कर सुधारो के परिणाम स्वरूप विदेशी निवेश दोगुना हुआ है।2014-23 के दौरान एफडीआई अंतर्प्रवाह 596 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था।जो वर्ष 2005 से 2014 के समय के शासनकाल से दोगुना है।विदेशी निवेश को प्रोत्‍साहित करने के लिए विदेशी साझेदारों के साथ एफडीआई ‘ फर्स्ट डेवलप इंडिया’ की भावना से द्विपक्षीय निवेश संधियों पर मोदी सरकार संकल्पित है। यह बजट गरीब, किसान,महिला और युवा शक्ति के कल्याण हेतु समर्पित है। अनेकों योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से यह जनता जनार्दन के जीवन में सुखद परिवर्तन से प्रतिबिंबित हो रहा है। विकसित भारत का रोड मेप है।

Vyapam Scams: The much talked about Vyapam scam...! The decision came after 10 years...7 culprits were sentenced to 7 years in jail...Know the matter
All

Ravi Shankar University : खौफनाक मामला…! विवि में विस्फोट की गूंज…! NIT छात्र ने खुद को विस्फोटक से उड़ाया

रायपुर, 31 जनवरी। Ravi Shankar University : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खौफनाक मामला सामने आया है। NIT के मेटलर्जी विभाग के एक छात्र ने रविशंकर विश्वविद्यालय में विस्फोटक से खुद को उड़ाने की कोशिश की, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है।घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार की दोपहर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सूखे तालाब ज्ञान सरोवर में एनआईटी के मेटलर्जी विभाग के एक छात्र ने विस्फोटक से खुद को उड़ाने की कोशिश की। इस घटना में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र को एम्स में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने बताया कि छात्र ने अपनी बहन और डॉक्टर से चर्चा में सुसाइड की कोशिश करने की बात कही है। मामले में जांच की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से बारूद, बम में इस्तेमाल होने वाले स्पिलिंटर मिले हैं। सुसाइड की कोशिश के लिए छात्र ने बारूद पटाखों का इस्तेमाल किया होगा ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है। जिस समय सूखे तालाब ज्ञान सरोवर में छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की, उस समय विस्फोट होने से दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में छात्र वहां पहुंचे तो छात्र को घायल अवस्था में देख उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक घायल छात्र (Ravi Shankar University) के बैग से एनआईटी के छात्र होने की जानकारी मिली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस घायल छात्र के मोबाइल से भी जानकारी खंगाल रही है।

Raid Breaking: Big news...! More than Rs 27 lakh cash and many gold and silver coins recovered from the room of ex minister Amarjeet Bhagat.
All

CG IT Raid Breaking : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT की दबिश VIDEO

रायपुर, 31 जनवरी। CG IT Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत प्रदेश के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर पर चल रही आईटी की कार्रवाई के बीच अचानक डॉक्टरों की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम रूटीन चेकअप कर चली गई, जो हेल्थ चेकअप के लिए टीम अमरजीत के घर पहुंची थी वो फैमली डॉक्टर की टीम बताई जा रही है। इस बीच अमरजीत भगत ने कहा है कि उन्हें परेशान करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है। आईटी की रेड के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मीडिया (CG IT Raid Breaking) के सामने आए। इस दौरान अमरजीत भगत ने कहा कि परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। अभी आने वाले दिनों में राहुल गांधी का दौरा है। उसमें रुकावट डालने का इसको प्लान बताया है। उनके मीडिया के सामने दिए जा रहे बयान के बेच आईटी के अधिकारी पहुंचे और अमरजीत भगत और उनके बेटे घर के अंदर ले गए।

President Award: Uttarakhand's lioness and Chhattisgarh's daughter SSP Shweta Choubey will be honored with the President's Award.
All

President Award : उत्तराखंड की शेरनी और छत्तीसगढ़ की बेटी SSP श्वेता चौबे राष्ट्रपति पुरस्कार से होगी सम्मानित

डेस्क, 28 जनवरी। President’s Award : हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत करने हेतु चयनित अधिकारियों की सूची जारी की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी विजय शंकर चौबे की बेटी श्वेता चौबे का भी नाम शामिल है फिलहाल श्वेता उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बतौर एसएसपी पदस्थ हैं और उनका नाम सराहनीय पुलिस सेवा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति मेडल के लिए चयनित हुआ है। दिवंगत डीजीपी विजय शंकर चौबे की बेटी SSP श्वेता श्वेता चौबे को उनकी पुलिसिंग के लिए पूरे उत्तराखंड में उत्तराखंड की शेरनी के नाम से जाना जाता है और उनके पिता श्री विजय शंकर चौबे को यह पुरस्कार सन 1987 में दुर्ग में पदस्थ रहते हुए मिला था इसके बाद वे सन 2000 में विशिष्ट पुलिसिंग सेवा के लिए भी राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गए थे बता दें कि श्वेता चौबे का पूरा बचपन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ही बीता है और उनका दादिहाल सारंगढ़ है। श्वेता ने सन 2005 में बतौर डीएसपी राज्य पुलिस सेवा में अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने दबंग अंदाज के चलते उन्हें धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड में उत्तराखंड की शेरनी के नाम से जाना जाने लगा सन 2019 में उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ और वे देहरादून में बतौर एसपी पदस्थ हुई, कोरोना काल में बतौर एसपी सिटी उनके कार्यकाल की हर किसी ने सराहना की। इसके अलावा 2021 के महाकुंभ के दौरान उन्होंने जिस तरह से कार्य किया वह किसी से छिपा नहीं है। एसआइटी में रहते हुए उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले का भंडाफोड़ किया तो विजिलेंस में रहते हुए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया। अंकिता भंडारी कांड के बाद पौड़ी जिले के बिगड़ते हालात को देखते हुए उनको पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली थी। उनके नेतृत्व में पौड़ी पुलिस ने कई बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार के कांवड़ मेले के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़ एवं खराब मौसम के बीच वह लगातार पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करती रही और अब केंद्रीय गृह विभाग ने उनकी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए उन्हें राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। पिता के पदचिन्हों पर चल रही है मीडिया से बातचीत में श्वेता चौबे ने बताया कि उनके पिता जी श्री विजय शंकर चौबे को बचपन से ही उन्होंने पुलिस में सेवा देते हुए देखा है जिसके चलते वे भी बचपन से ही एक बड़ी पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और उनका यह सपना तब पूरा हुआ जब वे उत्तराखंड राज्य पुलिस सेवा में बतौर डीएसपी पदस्त हुईं। श्वेता ने बताया कि इस पुरस्कार के मिलने से वे बहुत खुश हैं लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि वे अपने पिता के पदचिन्हों पर आगे बढ़ रहीं है और आगे भी इसी तरह वो अपने पिता के आदर्शों के साथ ईमानदारी से पुलिस विभाग (President’s Award) में अपनी सेवाएं देती रहेंगी।

Ex CM of CG: Ex CM Baghel's big statement regarding Lok Sabha candidate selection...! Refused to contest elections citing this reason
All

Ex CM of CG : लोकसभा उम्मीदवार चयन को लेकर Ex CM बघेल बड़ा बयान…! ये वजह बताकर चुनाव लड़ने से किया इनकार

रायपुर, 27 जनवरी। Ex CM of CG : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तो विधायक हूं। मैं प्रदेश भर में घूम-घूमकर प्रचार करना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि ये जिम्मेदारी मिलेगी तो ज्यादा अच्छा होगा। बता दें कि शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल के नाम का प्रस्ताव पूर्व मंत्री मो. अकबर ने राजनांदगांव सीट से रखा था। जिसका समर्थन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायकों ने किया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली हाईकमान की ओर से बघेल को चुनाव लड़ाने की हरी झंडी मिल चुकी है। बैठक में कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य सदस्य मौजूद थे। कांग्रेस की लोकसभावार (Ex CM of CG) बैठक लगातार जारी है। वरिष्ठ नेताओं काे लोसकभा चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें भूपेश बघेल को राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से लड़ाने का प्रस्ताव रखा गया। कांकेर से मोहन मरकाम, जांजगीर से शिव डहरिया को लड़ाने का सुझाव दिया गया। वहीं कोरबा से ज्योत्सना महंत, बस्तर से दीपक बैज का नाम सुझाया गया है।हालांकि भूपेश बघेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

Ramlala Pran Pratishtha: Congress MLA surrounded his own party...! Said this on rejecting Sonia-Kharge's invitation...?
All

Ramlala Pran Pratishtha : कांग्रेस MLA ने अपनी ही पार्टी को घेरा…! सोनिया-खड़गे के न्योता ठुकराने पर कही ये बात…? देखें X

नई दिल्ली, 11 जनवरी। Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया है। इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस का कोई नेता नहीं जाएगा। इसे लेकर बीजेपी तो कांग्रेस को घेर ही रही है, लेकिन अब पार्टी में भी इसे लेकर विरोध में आवाज उठने लगी है। गुजरात की पोरबंदर सीट से कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक फैसले लेने से दूर रहना चाहिए था। मोढवाडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेताओं के न्योता अस्वीकार करने वाले जयराम रमेश के बयान को शेयर करते हुए कहा, ‘भगवान श्रीराम आराध्य देव हैं। ये देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का न्योता मिला था। हमारे देश में लाखों लोग भगवान राम की पूजा करते हैं। धर्म एक निजी मामला है, लेकिन आरएसएस और बीजेपी ने लंबे समय से अयोध्या में मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बना दिया है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस के नेताओं द्वारा अधूरे मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए और भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट रूप से आरएसएस/बीजेपी के कार्यक्रम के निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) होनी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।उनके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Lakshadweep Travel: Unique beauty of Lakshadweep...! From beautiful sunset to adventure activities, see the best 5 destinations here.
All

Lakshadweep Travel : लक्षद्वीप का अनोखा सौंदर्य…! खूबसूरत सनसेट से लेकर एडवेंचर एक्टिविटीज के बेस्ट 5 Destinations देखें यहां 

डेस्क आर्टिकल, 8 जनवरी। Lakshadweep Travel : भारत के द्वीपसमूह लक्षद्वीप की अनूठी खूबसूरती देश-दुनिया के लोगों को अपनी तरफ खींचती है। लक्षद्वीप आइलैंड्स पर हरियाली, समुद्र के किनारे, रिजॉर्ट्स, स्पॉर्ट्स एक्टिविटीज और वो सबकुछ है जो आपकी ट्रिप को सबसे अलग बना सकते हैं। यहां मिनिकॉय आयलैंड, कवरत्ती आयलैंड, अगत्ती आयलैंड, पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी और अमीनी बीच कुछ ऐसी ही जगहे हैं जहां घूमा जा सकता है। अगर आप वॉटर स्पॉर्ट्स के शौकीन हैं तो लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्क्लिंग, वॉटर सर्फिंग, कायाकिंग और कैनोइंग ट्राई कर सकते हैं। यहां जानिए लक्षद्वीप की ऐसी 5 जगहों के बारे में जहां घूमकर आपको भी मजा आएगा।  लक्षद्वीप में घूमने की 5 जगहें कवरात्ती आयलैंड  सफेद रेत वाले इस आयलैंड से खूबसूरत सनसेट देखा जा सकता है। कहते हैं डूबते सूरज की खूबसूरती दिल में उतर जाया करती है। कुछ ऐसा ही दिल में घर कर लेने वाला नजारा कवरात्ती आयलैंड से नजर आता है। कवरात्ती में आप कम से कम 2 दिनों के लिए रुक सकते हैं। बीच पर घूमना और शांति महसूस करने के लिए यह जगह अच्छी है। यहां आप परिवार के साथ भी जा सकते हैं या फिर सोलो भी प्लान बनाया जा सकता है। मिनिकॉय आयलैंड मिनिकॉय आयलैंड पर आप 2 दिनों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां आकर साइटसीइंग के अलावा बोट राइड का मजा उठाया जा सकता है। हाइकिंग के लिए भी यह जगह अच्छी है। इस जगह का खाना भी बेहद स्वादिष्ट है। मरीन म्यूजियम  अंडरवॉटर दुनिया कैसी दिखाई पड़ती है यह आपको इस म्यूजियम में आकर पता चलेगा। मरीन म्यूजियम में शार्क के स्केलेटन से लेकर अनेक मछलियां देखने को मिलेंगी। यहां एक से दो घंटे रुका जा सकता है। इससे आपको मरीन लाइफ के बारे में जानकारी भी मिलेगी और मरीन लाइफ को लेकर आपकी जिज्ञासा भी कुछ कम होगी। पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी  अगर आप काल्पेनी आयलैंड पर रुके हैं तो यहां से छोटी नाव लेकर पिट्टीबर्ड सैंक्चुरी तक आ सकते हैं। इस छोटे से आयलैंड पर आपको अलग-अलग तरह के पक्षी नजर आएंगे. स्नॉर्क्लिंग के लिए भी यह जगह अच्छी है। यहां 2-3 घंटे बर्ड्स को देखने के लिए रुका जा सकता है। अमीनी बीच  स्कूबा डाइविंग के लिए लक्षद्वीप का अमीनी बीच खासा पॉपुलर (Lakshadweep Travel) है। इस बीच पर अलग-अलग एडवेंचर एक्टिविटीज की जा सकती हैं। स्कूबा डाइविंग के अलावा यहां स्नॉर्क्लिंग, रीफ वॉकिंग और कायाकिंग का मजा ले सकते हैं। कम से कम यहां 6-7 घंटों का वक्त बिताया जा सकता है। परिवार, दोस्त या कपल्स के लिए भी यह जगह परफेक्ट है। कैसे पहुंचे लक्षद्वीप लक्षद्वीप अरब सागर के किनारे पर है। यहां सिर्फ पानी वाले जहाज या फ्लाइट से ही पहुंचा जा सकता है। लक्षद्वीप जाने के लिए आपको सबसे पहले कोच्ची पहुंचना होगा। आमूमन सभी शहरों के एयरपोर्टसे कोच्ची की फ्लाइट मिलना आसान है। फिर आप यहां से लक्षद्वीप के लिए पानी वाला जहाज या फिर फ्लाइट ले सकते हैं। पानी वाले जहाज का सफर 14 से 20 घंटे का होता है। हालांकि अगर जल्दी पहुंचना चाहते हैं, तो कोच्चि से अगट्टी हवाई अड्डे के लिए सीधे फ्लाइट ले सकते हैं। अगट्टी आइलैंड से आप बोट द्वारा मिनिकॉय आइलैंड, कल्पेनी आइलैंड और दूसरे आइलैंड तक जा सकते हैं।  कब जाएं लक्षद्वीप  वैसे तो लक्षद्वीप ऐसी जगह है जहां साल भर सुहाना मौसम रहता है, लेकिन घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का माना जाता है। हालांकि कुछ लोग मार्च से मई के बीच गर्मियों में भी लक्षद्वीप घूमने जाते हैं।

Death of Congress Leader: Big breaking…! Congress leader's tragic death in a road accident... dense fog took his life
All

Death of Congress Leader : बिग ब्रेकिंग…! सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की ददर्नाक मौत…घने कोहरे ले ली जान

सूरजपुर, 31 दिसंबर। Death of Congress Leader : जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तड़के सुबह कांग्रेस पार्षद गंगाराम रवि अपने परिवार के साथ जशपुर की ओर जा रहे थे, तभी घने कोहरे की वजह से अनंत्रित होकर कार पड़े से टकरा गई। इस हादसे में पार्षद की मौत हो गई। जबकि कार में सवार पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बिश्रामपुर नगर पंचायत पार्षद कांग्रेस नेता गंगाराम रवि की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वह वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद थे। गंगाराम रवि अपने परिवार के साथ जशपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान घने कोहरे की वजह से बगीचा के पास अनंत्रित होकर कार पड़े से जा टकराई। जिसके कारण पार्षद की मौत हो गई है। वहीं पत्नी सहित तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Death of Congress Leader) में चल रहा है। ममले की सूचना पर पोलइ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Congress MLA Meeting: After the crushing defeat, now the responsibility of choosing the new leader of the opposition lies on him...Listen to the VIDEO
All

Congress MLA Meeting : भूपेश पर सहमति…! करारी हार के बाद अब विपक्ष का नया नेता चुनने की जिम्मेदारी है इन पर…सुनिए VIDEO

रायपुर, 13 दिसंबर। Congress MLA Meeting : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक ख़त्म हो गई है। राजधानी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चुनाव पर्यवेक्षक अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, सक्ति से कांग्रेस विधायक चरणदास महंत समेत बड़ी संख्या में एमएलए मौजूद थे। कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर सहमति बनी। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने यह प्रस्ताव रखा था कि कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का फैसला हाईकमान करें, उनके इस प्रस्ताव का डॉ चरणदास महंत ने भी समर्थन किया। विधायक दल की बैठक ख़त्म होने के बाद प्रदेश प्रभारी दिल्ली के लिए लौट गई है। उन्होंने दिल्ली रवाना होने के पहले रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा कि। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक और नई सरकार को लेकर बयान दिया। विधायक दल की बैठक को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि विधायक दल के नेता को लेकर भूपेश बघेल ने प्रस्ताव रखा था, डॉ चरणदास महंत ने अनुमोदन किया। बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति ने पारित हुआ है, जिसके बाद अब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे कि विधायक दल का नेता कौन होगा। सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री चुनने में विलंब किया। हम उम्मीद करते हैं छत्तीसगढ़ को एक अच्छी सरकार मिलें। चुनाव में किसका जादू कहां चला कहां नहीं चला मुझे नहीं पता लेकिन जुमलेबाजी फिर से चली। छत्तीसगढ़ के लोगों ने हमारा जितना साथ दिया हम उसके लिए उनका धन्यवाद करते है।छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज को हमारी पार्टी के विधायक (Congress MLA Meeting) उठाते रहेंगे।