All

CNW Assembly: Congress's stronghold...! 'Dominance' of Congress everywhere including 7 seats including Mayor-District Panchayat President...Demolishing this 'fort' is a big challenge for BJP.
All

CNW Assembly : कांग्रेस का गढ़…! 7 सीटें सहित महापौर-जिला पंचायत अध्यक्ष सब जगह कांग्रेस का ‘वर्चस्व’…इस ‘किला को ढहना’ BJP के लिए बड़ी चुनौती

भोपाल, 03 मार्च। CNW Assembly :  लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी के मद्देनजर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस रखा गया है। कांग्रेस भी जल्द अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। इस बीच अब भाजपा मप्र की होल्ड सीटों पर नई रणनीति बना रही है। मजबूत प्रत्याशी उतारने को लेकर हो रहा मंथन मध्य प्रदेश में लोकसभा की जिन पांच सीटों छिंदवाड़ा, धार (अजजा), बालाघाट, इंदौर व उज्जैन (अजा) पर भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, वहां से मजबूत प्रत्याशी उतारने को लेकर मंथन चल रहा है। स्थानीय नेता नए चेहरे को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में हैं, इसलिए ऐसे चेहरों की भी तलाश चल रही है। BJP ने आदिवासी सीटों को चुनौती माना विधानसभा चुनाव में अजजा (एसटी) वर्ग के लिए सुरक्षित 47 में से 23 सीटों पर मिली हार के बाद पार्टी ने आदिवासी सीटों को चुनौती माना है। छिंदवाड़ा संसदीय सीट कांग्रेस का गढ़ है। न केवल यहां की सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास हैं, बल्कि महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष भी कांग्रेस का है। इसे भेदने के लिए भाजपा काफी समय से प्रयास कर रही है, इसलिए प्रत्याशी (CNW Assembly) चयन को लेकर मंथन हो रहा है। धार लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति भाजपा से बेहतर है।

BJP Candidate List 2024: BJP played its bet on the defeated leaders in Madhya Pradesh...! 5 seats held
All

BJP Candidate List 2024 : मध्य प्रदेश में BJP ने हारे हुए नेताओं पर खेला दांव…! 5 सीटें को किया होल्ड

भोपाल, 02 मार्च। BJP Candidate List 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई। मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि पांच सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में उन नेताओं पर भी दांव लगाया है जो हाल ही में विधानसभा चुनाव हार गए हैं। बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है। बीजेपी के टिकट वितरण में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। आइए जानते हैं कौन से हैं वे नेता जो विधानसभा चुनाव हार गए हैं पर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। एमपी में बंपर जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को एमपी का सीएम नहीं बनाया गया था उसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि शिवराज सिंह चौहान को पार्टी में कोई दूसरी भूमिका मिल सकती है। गणेश सिंह बीजेपी ने सतना लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद गणेश सिंह को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। गणेश सिंह को बीजेपी ने इस बार सतना विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन वे चुनाव हार गए थे। आलोक शर्मा बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से आलोक शर्मा को टिकट दिया है। बीजेपी ने आलोक शर्मा को भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन वह चुनाव हार गए थे। यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। भरत सिंह कुशवाहा बीजेपी ने ग्वालियर लोकसभा सीट से भरत सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भरत सिंह कुशवाहा विधानसभा का भी चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। भरत सिंह विधानसभा चुनाव ग्वालियर ग्रामीण से चुनाव हार गए थे। राहुल लोधी बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को दमोह लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। राहुल लोधी पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह खरगापुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी (BJP Candidate List 2024) ने एक बार फिर से मंडला लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने निवास विधानसभा सी मैदान में उतारा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

Lok Sabha Elections 2024: BJP busy preparing for Lok Sabha elections...Marathon meetings on 28th February
All

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव तैयारी में जुटी भाजपा…मेराथन बैठकें 28 फरवरी को

रायपुर, 27 फरवरी। Lok Sabha Elections 2024 : भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में कल 28 फरवरी को मेराथन बैठकें होंगीं। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आहूत इन मेराथन बैठकों में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन चुनाव के मद्देनजर अब तक के कार्य की प्रगति की समीक्षा कर पदाधिकारियों को मार्गदर्शन करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले क्लस्टर प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों, लोकसभा संयोजकों व सह संयोजकों की बैठक होगी। दूसरी बैठक में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों की टोलियों की बैठक होगी। इसके बाद भाजपा के सभी मोर्चों के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री, संभाग प्रभारियों की बैठक रखी गई है। सबसे अंत में प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक प्रदेश सह प्रभारी श्री नवीन की उपस्थिति में होगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव तैयारियों के दृष्टिगत ये बैठकें काफी अहम हैं और इनमें चुनावी रणनीति के मार्गदर्शक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा होगी। इन बिन्दुओं के आलोक में मंडल से लेकर शक्ति केंद्र और बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे जाएंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जन-आशीर्वाद से हासिल ऐतिहासिक जनादेश से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए ‘अबकी बार चार सौ पार’ का लक्ष्यनिष्ठ संकल्प लेकर चुनावी मैदान में हैं। भाजपा चुनावी तैयारियों में काफी तेजी से आगे चल रही है जबकि कांग्रेस पराजित मनोबल और हताशा की शिकार दिखाई पड़ रही है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों और ‘मोदी की गारंटी’ पर तेजी से काम करती महज दो माह पुरानी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व जन विश्वास अर्जित किया है और इसका सुपरिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा (Lok Sabha Elections 2024) के पक्ष में साफ नजर आएगा।

Mahtari Vandan IMP Information: Important update regarding Mahtari Scheme...! Rs 1000 will not come into account without KYC...know how to complete it
All

Mahtari Vandan Yojana Update : महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट…इस खास दिन खाते में आएगी पहली किश्त

रायपुर, 22 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana Update : महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इस योजना का 8 मार्च को इस योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ कर सकते हैं। प्रशासनिक स्‍तर पर इसकी तैयारी चल रही है। योजना के लिए रायपुर में बड़ा कार्यक्रम कराए जाने की चर्चा है। आला अफसरों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना के साथ तैयारी की जा रही है। इसी दिन पीएम मोदी मध्‍य प्रदेश में भी एक नई योजना शुरु कर सकते हैं। महतारी वंदन योजना के लिए 8 मार्च की तारीख तय किए जाने के पीछे तर्क यह है कि इस दिन वुमेंस डे मनाया जाता है।इस दिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी कर रही है। अब 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रथम चरण में आवेदन करने के अंतिम दिन 20 फरवरी को प्रदेश में 1 लाख 78 हजार 514 महिलाओं ने आवेदन किया। उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Update) के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकेंगी। जिलेवार प्राप्त आवेदन रायगढ़ जिले में 03 लाख 13 हजार 379 जांजगीर-चांपा में 02 लाख 88 हजार 939 बलरामपुर में 02 लाख 11 हजार 985 बलौदाबाजार में 03 लाख 49 हजार 681 कोण्डागांव 01 लाख 36 हजार 680 कवर्धा 02 लाख 54 हजार 876 सूरजपुर में 02 लाख 14 हजार 567 मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 95 हजार 89 गरियाबंद में 01 लाख 94 हजार 662 बेमेतरा में 02 लाख 63 हजार 711 सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 01 लाख 89 हजार 163 रायपुर से 05 लाख 63 हजार 413 राजनांदगांव से 02 लाख 58 हजार 198 सक्ती से 02 लाख 11 हजार 282 खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 1लाख 14 हजार 713 मुंगेली से 02 लाख 52 हजार 46 बालोद से 02 लाख 57 हजार 68 दंतेवाड़ा से 56 हजार 636 धमतरी से 2 लाख 73 हजार 19 जशपुर से 02 लाख 29 हजार 631 कोरबा से 03 लाख 8 हजार 363 कांकेर से 02 लाख 47 हजार 109 बस्तर से 01 लाख 90 हजार 357 दुर्ग में 04 लाख 21 हजार 701 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 01 लाख 05 हजार 844 बिलासपुर से 04 लाख 12 हजार 716 सरगुजा से 02 लाख 39 हजार 129 कोरिया से 61 हजार 907 सुकमा से 52 हजार 324 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 95 हजार 982 महासमुंद से 03 लाख 46 हजार 953 नारायणपुर से 27 हजार 503 बीजापुर से 35 हजार 465

Muni Vidyasagar: A big one from Rajnandgaon...! 3 people coming for the last darshan of Jain monk died in a road accident...see VIDEO
All

Muni Vidyasagar : राजनांदगांव से एक बड़ी…! जैन मुनि के अंतिम दर्शन के लिए आ रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत…देखें VIDEO

राजनांदगांव, 18 फरवरी। Muni Vidyasagar : राजनांदगांव से एक बड़ी खबर आ रही है। जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए आ रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में जान चली गयी। घटना में मृत तीनों लोग सतना से आ रहे थे। घटना सालेकसा महाराष्ट्र के पास की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक पानगांव मुंडीपार के बीच नहर में अनियंत्रित होकर गाड़ी घुस गयी। घटना में मृत तीन लोगों में आशीष जैन, जितेंद्र जैन एवम एक अन्य शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक जिस गाड़ी से हादसा हुआ, उसमें हादसे के वक्त 6 लोग सवार थे । घटना के बाद आनन-फानन में गाड़ी से सभी घायलों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीन लोगों की जान चली गयी थी। सालेकसा पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक ये भक्त संत आचार्य विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन के लिए मध्य प्रदेश राज्य के सतना जिले से छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के लिए निकले थे। इस बीच गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील के पनगांव में कार अनियंत्रित होकर पुजारीटोला बांध नहर में जा गिरी। नहर में पानी होने के कारण ये तीनों श्रद्धालु पानी में डूब गये। जैन मुनि पंचतत्व में विलीन देर रात जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज ब्रह्मलोक गमन कर गये थे। रविवार की शाम जैन मुनि विदयासागर जी महाराज पंचतत्व में विलीन हो गये। आचार्य विद्यासागर महाराज ने समाधि ली। इस मौके पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आधे दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया था।   आपको बता दें कि विद्यासागर महाराज पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। पिछले 6 महीनों से वो डोंगरगढ़ में ही रुके हुए थे। तीन दिनों के उपवास करने के बाद, उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया। उनके शरीर त्यागने के बाद बड़ी संख्या में लोग न केवल छत्तीसगढ़ आसपास के राज्यो से भी अंतिम दर्शन के लिए पहुचे। अंतिम संस्कार के पहले विद्यासागर महाराज के पार्थिव शरीर को पालकी में बैठकर परिक्रमा कराई गई। अंतिम संस्कार में चंदन लकड़ी, सूखे नारियल का टुकड़ा और शुद्ध घी से किया गया। इस दौरान कई गणमान्य, राजनेता व अलग-अलग वर्ग और संप्रदाय के लोग मौजूद थे। आपको बता दें कि जैन मुनि विद्यासागर महराज को हर धर्म-संप्रदाय (Muni Vidyasagar) के लोग मानते थे।

Another big blow to INDIA alliance...! Congress lacks support base in the state...! What did the President say...? Now involved in alliance with BJP
All

INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका…! राज्य में कांग्रेस के पास जनाधार की कमी…! अध्यक्ष ये क्या बोले…? अब BJP के साथ गठबंधन में शामिल

नई दिल्ली, 6 फरवरी। INDIA : लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक रोकने की तैयारी में जुटे INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है। कारण, जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने यूपी में आरएलडी को 4 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। इसके बाद चर्चाएं तेज हैं कि आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन टूट सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने जो 4 सीटें आरएलडी को ऑफर की हैं, उनमें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं। वहीं समाजवादी पार्टी चाहती थी कि उसके उम्मीदवार मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर लोकसभा सीटों पर आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ें। इसके चलते आरएलडी और सपा गठबंधन में टूट के कारण बनते दिख रहे हैं। क्‍यों नाखुश हैं जयंत चौधरी  19 जनवरी को एसपी और आरएलडी ने सीटों के बंटवारे पर समझौता किया, जिसमें जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी को सात सीटें मिलीं। कई विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि जयंत हो सकता है कि चुनावों से पहले बीजेपी से हाथ मिला लें। अगर ऐसा होता है तो फिर यह पश्चिम उत्‍तर प्रदेश में इंडिया ब्‍लॉक के लिए बड़ा झटका साबित होगा। हालांकि आरएलडी ने सीट-बंटवारे पर टिप्पणी करने से परहेज किया है। पार्टी नेताओं की मानें तो अगर कांग्रेस और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच बातचीत असफल रहती है तो वह एसपी का पक्ष लेगी। पार्टी के नेताओं की मानें तो कांग्रेस और एसपी के बीच जो कुछ भी होता है, उसके बावजूद हम एसपी के साथ अपना गठबंधन (INDIA) जारी रखेंगे। उनकी मानें तो कांग्रेस के साथ जाना पार्टी के लिए नुकसान का सौदा साबित होगा। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास राज्य में मतदाता आधार की कमी है। रालोद के नेताओं की मानें तो रालोद को कौन सी सीटें मिलेंगी, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस वजह से उन नेताओं में कुछ चिंता पैदा हो गई है जो रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

PM Modi's Budget: The budget of the dawn of developed India...read BJP panelist
All

PM Modi’s Budget : विकसित भारत के उषा काल का बजट…पढ़ें बीजेपी पैनलिस्ट को

लेखक-सत्येंद्र जैन। PM Modi’s Budget : मोदी सरकार का अंतरिम बजट वर्ष 2024- 25 संसद के पटल पर प्रस्तुत किया गया है। यह बजट,देश की स्वतंत्रता के अमृत काल पश्चात्‌ वर्ष 2047 के स्वतंत्रता शताब्दी के संकल्प विकसित भारत के ऊषा काल का बजट है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र हो जाएगा वर्तमान में भारत विश्व में पांचवी आर्थिक शक्ति संपन्न देश है और आने वाले कुछ वर्षों में विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। रामराज में कहा गया है कि कर प्रबंधन ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय ‘ के मंत्र से परिपूर्ण होना चाहिए। रामराज की व्याख्या करते हुए महाकवि गोस्वामी तुलसीदास कहते हैं कि- दैहिक दैविक भौतिक तापा,राम राज नहिं काहुहि व्यापा। सब नर करहिं परस्पर प्रीती, चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती। रामराज में दैहिक,दैविक और भौतिक ताप किसी को नहीं व्यापते। सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते हैं।शास्त्रोक्त नीति (मर्यादा) में रहकर अपने-अपने धर्म का पालन करते हैं। बरसत हरसत सब लखें,करसत लखे न कोय। तुलसी प्रजा सुभाग से, भूप भानु सो होय। राज्य का कर संग्रह इस प्रकार हो कि जैंसे सूर्य समुद्र,तालाब,कूप आदि विभिन्न जल स्रोतों से जल अवशोषित करता है,सोख लेता है।किसी को पता भी नहीं चलता है।किंतु जब सूर्य बादल रूप में पृथ्वी पर वर्षाता है तो सभी प्रसन्न हो जाते हैं। महानतम अर्थशास्त्री चाणक्य के अर्थशास्त्र के अनुसार- प्रजासुखे सुखं राज्ञः प्रजानां तु हिते हितम् । नात्मप्रियं हितं राज्ञः प्रजानां तु प्रियं हितम् । प्रजा के सुख में राजा का सुख निहित है, प्रजा के हित में ही उसे अपना हित दिखना चाहिए । जो स्वयं को प्रिय लगे उसमें राजा का हित नहीं है, उसका हित तो प्रजा को जो प्रिय लगे उसमें है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के कुशल वित्तीय सुप्रबंधन का ही सुफल है कि इस बजट में कोई भी नया कर आरोपित नहीं किया है।यह सर्व समावेशी बजट है ।भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर,निवेश को बढ़ाने के साथ-साथ सभी के लिए लोक मंगलकारी बजट है।मोदी सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है। 47.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट प्रस्तुत किया है।जो पिछले दस सालों में लगभग चौगुना हो गया है। मोदी सरकार के पिछले बजट वर्ष 2023-24 से लगभग 3 लाख करोड़ रुपये अधिक है ।बजट में यह चमत्कारिक वृद्धि भाजपा की मोदी सरकार के संकल्प क्रमिक,उत्तरोत्तर विकास को दर्शाती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागीरथी परिश्रम,अर्थशास्त्रीय सुधारों के कारण दस वर्ष में ही भारत की जीडीपी ,सकल घरेलू उत्पाद भी लगभग तीन गुना बढ़ा है।चुनावी वर्ष होने के उपरांत पूंजीगत व्यय पिछले वर्ष से बढ़कर 11.1111 लाख करोड़ से अधिक हुआ है।अधो सरंचना विकास में सरकार पिछले वर्ष की तुलना में 11.11 प्रतिशत अधिक राशि व्यय करने जा रही है। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.4 प्रतिशत होगा। यह मोदी सरकार का साहस ही है जो चुनावी वर्ष होते हुए भी इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी अधिक धनराशि व्यय कर रही है।यदि अन्य कोई सरकार होती तो इस मद की राशि को कम कर अन्यत्र उपयोग करती और जनता की ‘वाहवाही’ समेटने का कार्य करती ।अधिक पूंजीगत व्यय से ही भारत का वास्तविक, शाश्वत विकास संभव है।रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध होते हैं। इस अदम्य साहसिक निर्णय लेने हेतु मैं भारतीय नागरिक के रूप में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और उनकी टीम का अभिनंदन करता हूँ। इस बजट में राजस्व सहित कुल प्राप्तियों का अनुमान 30.80 लाख करोड़ रुपए है।कर प्राप्तियां 26.02 लाख करोड़ रुपए है। राजकोषीय घाटा जीडीपी के सापेक्ष 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वर्ष 2023 -24 में भी समग्र राजस्व प्राप्ति उम्मीद से अधिक रहने का अनुमान है जो 27.56 लाख करोड़ रुपए के स्थान पर 30.03 लाख करोड रुपए का अनुमान है। इस कारण से राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान भी 5.8 प्रतिशत हुआ है।आशा से अधिक विकास दर प्राप्त होने से संभव हुआ है। कर सुधार लाभ मोदी सरकार द्वारा प्रत्यक्ष करों की दरों को यथावत रखा गया है।पिछले 10 वर्षों में प्रत्यक्ष कर संग्रह 3 गुना बढ़ा है। आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में भी 2.4 गुना वृद्धि हुई है। वर्ष 1962 से 2009-10 तक लंबित 25000 रुपए तक के बकाया प्रत्यक्ष कर मांग को वापस लिया जाएगा।वित्त वर्ष 2010 -11 से 2014-15 तक की 10000 रुपए तक की बकाया प्रत्यक्ष कर मांग को भी वापस लिया जाएगा। इस प्रकार एक करोड़ करदाताओं का लाभ मिलेगा।जो मध्यम वर्ग से आते हैं। नई कर योजना के तहत अब 7 लाख तक की आय वाले करदाताओं के लिए कोई कर देनदारी नहीं है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में 2.2 लाख तक की आय वाले करदाताओं के लिए कोई कर देनदारी नहीं थी। खुदरा व्यापार के लिए प्रीजम्प्टिव कराधान की सीमा 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ की गई। इसी प्रकार प्रीजम्प्टिव कराधान के पात्र व्यवसायियों के लिए यह सीमा 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख की गई। साथ ही कारपोरेट कर की दर मौजूदा स्वदेशी कंपनियों के लिए 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत और कुछ नई विनिर्माण कंपनियों के लिए यह दर 15 प्रतिशत की गई है।जीएसटी संग्रह बढ़कर दोगुना हो गया है। इस वर्ष औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रहण बढ़कर लगभग दोगुना 1.66 लाख करोड़ रूपये हो गया है। राज्य भी लाभान्वित हुए हैं। अनुसंधान को बढ़ावा पचास वर्षीय ब्याज-मुक्त ऋण के माध्यम से एक लाख करोड़ रुपये का कार्पस से न्यून या शून्य ब्याज दरों पर कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्पस से निजी क्षेत्र, अधिकांशतः नए उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान अथवा नई पहल के माध्यम से युवाओं को सहायता प्राप्त होगी। विदेशी निवेश दुगुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के अनेक कर सुधारो के परिणाम स्वरूप विदेशी निवेश दोगुना हुआ है।2014-23 के दौरान एफडीआई अंतर्प्रवाह 596 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था।जो वर्ष 2005 से 2014 के समय के शासनकाल से दोगुना है।विदेशी निवेश को प्रोत्‍साहित करने के लिए विदेशी साझेदारों के साथ एफडीआई ‘ फर्स्ट डेवलप इंडिया’ की भावना से द्विपक्षीय निवेश संधियों पर मोदी सरकार संकल्पित है। यह बजट गरीब, किसान,महिला और युवा शक्ति के कल्याण हेतु समर्पित है। अनेकों योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से यह जनता जनार्दन के जीवन में सुखद परिवर्तन से प्रतिबिंबित हो रहा है। विकसित भारत का रोड मेप है।

Vyapam Scams: The much talked about Vyapam scam...! The decision came after 10 years...7 culprits were sentenced to 7 years in jail...Know the matter
All

Ravi Shankar University : खौफनाक मामला…! विवि में विस्फोट की गूंज…! NIT छात्र ने खुद को विस्फोटक से उड़ाया

रायपुर, 31 जनवरी। Ravi Shankar University : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खौफनाक मामला सामने आया है। NIT के मेटलर्जी विभाग के एक छात्र ने रविशंकर विश्वविद्यालय में विस्फोटक से खुद को उड़ाने की कोशिश की, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है।घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। यह मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार की दोपहर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सूखे तालाब ज्ञान सरोवर में एनआईटी के मेटलर्जी विभाग के एक छात्र ने विस्फोटक से खुद को उड़ाने की कोशिश की। इस घटना में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल छात्र को एम्स में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने बताया कि छात्र ने अपनी बहन और डॉक्टर से चर्चा में सुसाइड की कोशिश करने की बात कही है। मामले में जांच की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से बारूद, बम में इस्तेमाल होने वाले स्पिलिंटर मिले हैं। सुसाइड की कोशिश के लिए छात्र ने बारूद पटाखों का इस्तेमाल किया होगा ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है। जिस समय सूखे तालाब ज्ञान सरोवर में छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की, उस समय विस्फोट होने से दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में छात्र वहां पहुंचे तो छात्र को घायल अवस्था में देख उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक घायल छात्र (Ravi Shankar University) के बैग से एनआईटी के छात्र होने की जानकारी मिली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस घायल छात्र के मोबाइल से भी जानकारी खंगाल रही है।

Raid Breaking: Big news...! More than Rs 27 lakh cash and many gold and silver coins recovered from the room of ex minister Amarjeet Bhagat.
All

CG IT Raid Breaking : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT की दबिश VIDEO

रायपुर, 31 जनवरी। CG IT Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत प्रदेश के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर पर चल रही आईटी की कार्रवाई के बीच अचानक डॉक्टरों की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम रूटीन चेकअप कर चली गई, जो हेल्थ चेकअप के लिए टीम अमरजीत के घर पहुंची थी वो फैमली डॉक्टर की टीम बताई जा रही है। इस बीच अमरजीत भगत ने कहा है कि उन्हें परेशान करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है। आईटी की रेड के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मीडिया (CG IT Raid Breaking) के सामने आए। इस दौरान अमरजीत भगत ने कहा कि परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। अभी आने वाले दिनों में राहुल गांधी का दौरा है। उसमें रुकावट डालने का इसको प्लान बताया है। उनके मीडिया के सामने दिए जा रहे बयान के बेच आईटी के अधिकारी पहुंचे और अमरजीत भगत और उनके बेटे घर के अंदर ले गए।

President Award: Uttarakhand's lioness and Chhattisgarh's daughter SSP Shweta Choubey will be honored with the President's Award.
All

President Award : उत्तराखंड की शेरनी और छत्तीसगढ़ की बेटी SSP श्वेता चौबे राष्ट्रपति पुरस्कार से होगी सम्मानित

डेस्क, 28 जनवरी। President’s Award : हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत करने हेतु चयनित अधिकारियों की सूची जारी की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी विजय शंकर चौबे की बेटी श्वेता चौबे का भी नाम शामिल है फिलहाल श्वेता उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बतौर एसएसपी पदस्थ हैं और उनका नाम सराहनीय पुलिस सेवा के दृष्टिकोण से राष्ट्रपति मेडल के लिए चयनित हुआ है। दिवंगत डीजीपी विजय शंकर चौबे की बेटी SSP श्वेता श्वेता चौबे को उनकी पुलिसिंग के लिए पूरे उत्तराखंड में उत्तराखंड की शेरनी के नाम से जाना जाता है और उनके पिता श्री विजय शंकर चौबे को यह पुरस्कार सन 1987 में दुर्ग में पदस्थ रहते हुए मिला था इसके बाद वे सन 2000 में विशिष्ट पुलिसिंग सेवा के लिए भी राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गए थे बता दें कि श्वेता चौबे का पूरा बचपन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ही बीता है और उनका दादिहाल सारंगढ़ है। श्वेता ने सन 2005 में बतौर डीएसपी राज्य पुलिस सेवा में अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने दबंग अंदाज के चलते उन्हें धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड में उत्तराखंड की शेरनी के नाम से जाना जाने लगा सन 2019 में उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ और वे देहरादून में बतौर एसपी पदस्थ हुई, कोरोना काल में बतौर एसपी सिटी उनके कार्यकाल की हर किसी ने सराहना की। इसके अलावा 2021 के महाकुंभ के दौरान उन्होंने जिस तरह से कार्य किया वह किसी से छिपा नहीं है। एसआइटी में रहते हुए उन्होंने शिक्षक भर्ती घोटाले का भंडाफोड़ किया तो विजिलेंस में रहते हुए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया। अंकिता भंडारी कांड के बाद पौड़ी जिले के बिगड़ते हालात को देखते हुए उनको पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली थी। उनके नेतृत्व में पौड़ी पुलिस ने कई बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार के कांवड़ मेले के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़ एवं खराब मौसम के बीच वह लगातार पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करती रही और अब केंद्रीय गृह विभाग ने उनकी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए उन्हें राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। पिता के पदचिन्हों पर चल रही है मीडिया से बातचीत में श्वेता चौबे ने बताया कि उनके पिता जी श्री विजय शंकर चौबे को बचपन से ही उन्होंने पुलिस में सेवा देते हुए देखा है जिसके चलते वे भी बचपन से ही एक बड़ी पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और उनका यह सपना तब पूरा हुआ जब वे उत्तराखंड राज्य पुलिस सेवा में बतौर डीएसपी पदस्त हुईं। श्वेता ने बताया कि इस पुरस्कार के मिलने से वे बहुत खुश हैं लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि वे अपने पिता के पदचिन्हों पर आगे बढ़ रहीं है और आगे भी इसी तरह वो अपने पिता के आदर्शों के साथ ईमानदारी से पुलिस विभाग (President’s Award) में अपनी सेवाएं देती रहेंगी।