Mahtari Vandan IMP Information: Important update regarding Mahtari Scheme...! Rs 1000 will not come into account without KYC...know how to complete itMahtari Vandan IMP Information
Spread the love

रायपुर, 22 फरवरी। Mahtari Vandan Yojana Update : महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इस योजना का 8 मार्च को इस योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ कर सकते हैं। प्रशासनिक स्‍तर पर इसकी तैयारी चल रही है। योजना के लिए रायपुर में बड़ा कार्यक्रम कराए जाने की चर्चा है। आला अफसरों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना के साथ तैयारी की जा रही है। इसी दिन पीएम मोदी मध्‍य प्रदेश में भी एक नई योजना शुरु कर सकते हैं।

महतारी वंदन योजना के लिए 8 मार्च की तारीख तय किए जाने के पीछे तर्क यह है कि इस दिन वुमेंस डे मनाया जाता है।इस दिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी कर रही है।

अब 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रथम चरण में आवेदन करने के अंतिम दिन 20 फरवरी को प्रदेश में 1 लाख 78 हजार 514 महिलाओं ने आवेदन किया। उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Update) के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए दिये जाएंगे। प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकेंगी।

जिलेवार प्राप्त आवेदन

रायगढ़ जिले में 03 लाख 13 हजार 379

जांजगीर-चांपा में 02 लाख 88 हजार 939

बलरामपुर में 02 लाख 11 हजार 985

बलौदाबाजार में 03 लाख 49 हजार 681

कोण्डागांव 01 लाख 36 हजार 680

कवर्धा 02 लाख 54 हजार 876

सूरजपुर में 02 लाख 14 हजार 567

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 95 हजार 89

गरियाबंद में 01 लाख 94 हजार 662

बेमेतरा में 02 लाख 63 हजार 711

सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 01 लाख 89 हजार 163

रायपुर से 05 लाख 63 हजार 413

राजनांदगांव से 02 लाख 58 हजार 198

सक्ती से 02 लाख 11 हजार 282

खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 1लाख 14 हजार 713

मुंगेली से 02 लाख 52 हजार 46

बालोद से 02 लाख 57 हजार 68

दंतेवाड़ा से 56 हजार 636

धमतरी से 2 लाख 73 हजार 19

जशपुर से 02 लाख 29 हजार 631

कोरबा से 03 लाख 8 हजार 363

कांकेर से 02 लाख 47 हजार 109

बस्तर से 01 लाख 90 हजार 357

दुर्ग में 04 लाख 21 हजार 701

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 01 लाख 05 हजार 844

बिलासपुर से 04 लाख 12 हजार 716

सरगुजा से 02 लाख 39 हजार 129

कोरिया से 61 हजार 907

सुकमा से 52 हजार 324

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 95 हजार 982

महासमुंद से 03 लाख 46 हजार 953

नारायणपुर से 27 हजार 503

बीजापुर से 35 हजार 465

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *