All

Vishnu Deo Sai Net Worth: Chhattisgarh's new CM Vishnu Dev Sai has so much debt...! know net worth
All

Vishnu Deo Sai Net Worth : छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय पर है इतना कर्ज…! जानें नेटवर्थ

रायपुर, 10 दिसंबर। Vishnu Deo Sai Net Worth : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ का नया सीएम मिल गया। विधायक दल की बैठक में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी। यानी वे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। 4 बार सांसद, 2 बार विधायक और 2 बार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली विष्णुदेव साय की नेटवर्थ करोड़ों में हैं। आइए जानते हैं नए सीएम के पास क्या-क्या है?  हलफनामे में संपत्ति की जानकारी Chhattisgarh New CM विष्णुदेव साय द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान चुनाव आयोग में जमा कराए गए एफिडेबिट के मुताबिक, उनके पास 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। Myneta.com के मुताबिक, हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, विष्णुदेव साय और उनकी फैमिली के पास 3,80,81,550 रुपये की कुल संपत्ति है, जबकि देनदारी की बात करें तो ये 65,81,921 रुपये है। कैश से लेकर बैंक डिपॉजिट छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की नेटवर्थ के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास 3.5 लाख रुपये का कैश, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश मौजूद है। अगर पूरी फैमिली की बात की जाए, तो कुल कैश 8.5 लाख रुपये है। इसके अलाव बैंक डिपॉजिट की बात करें, तो विष्णुदेव साय के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये, एसबीआई अकाउंट में 15,99,418 रुपये और Indian Bank Accout  में महज 2 हजार रुपये हैं। पत्नी की बात करें तो उनके राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये डिपॉजिट हैं। 

BJP Big Victory: Congress 'entered the hearts' of the people and BJP 'entered the minds' again.
All

BJP Big Victory : कांग्रेस जनता-जनार्दन के ‘मन से उतरी’ और भाजपा वापस ‘मन में उतरी’

अनिल पुरोहित। BJP Big Victory : सत्ता में रहकर जिन राजनीतिक विकारों का शिकार होने में भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में 15 साल का वक़्त लगा था और जनता ने पक्का मन बनाकर उसे न केवल सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था, अपितु विधानसभा में संख्याबल की दृष्टि से दयनीय स्थिति में ला दिया था, उन विकारों की शिकार कांग्रेस सत्ता में आते ही इतनी तेजी से हुई और इतनी ज्यादा हुई कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस की सरकार को छत्तीसगढ़ पर असहनीय बोझ मानकर ‘अपने मन से उतारने में’ जरा भी देर नहीं की और पाँच साल में जनता जनार्दन ने भाजपा को वापस ‘अपने मन में उतारने’ का संकल्प साकार कर 75 पार का दंभ भरती कांग्रेस को अब तक के हुए पाँच चुनावों में सबसे न्यूनतम संख्याबल के साथ विपक्ष की भूमिका सौंप दी। इन चुनाव नतीजों ने राममनोहर लोहिया की याद ताजा कर दी जो कहते थे कि ज़िंदा क़ौमें पाँच साल इंतज़ार नहीं करतीं। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजों को इसी परिप्रेक्ष्य में समझा जा सकता है जिसने तमाम एक्ज़िट पोल को धता बताकर भाजपा की भारी बहुमत की सरकार बनाने का एक्ज़ेक्ट पोल सामने रखकर सभी राजनीतिक पंडितों को खामोश कर दिया है। छत्तीसगढ़ के चुनाव में कांग्रेस की हार सत्ता के गुमान में जनादेश के अपमान का परिणाम है। सत्तावादी अहंकार से लबरेज कांग्रेस आख़िर तक जन-मन को भाँपने में नाकारा साबित हुई और जिस चुनावी मैदान में वह टहलने के लिए उतरी थी, उस पर उसे हाँफते हुए सत्ता की चौखट से बाहर ही ढेर होते इस प्रदेश ने देखा। सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने अनियमित और अघोषित बिजली कटौती को लेकर उठी आवाज को दबाने के लिए जिस फुर्ती से दो पत्रकारों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया, वहीं से पत्रकार सुरक्षा का ढोल पीटती कांग्रेस के इरादे समझ आ गए थे, पूत के पाँव पालने में नज़र आ गए थे। मंत्रियों से लेकर विधायकों तक और कांग्रेस के नेताओं, उनके परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों तक के सत्तावादी अहंकार के प्रदर्शन का यह सिलसिला कांग्रेस के पूरे पाँच साल के शासनकाल में कभी बैंक कर्मी के साथ मारपीट, तो कभी अफसरों के साथ गाली-गलौज, धमकी-चमकी और कभी अपने निज सहायकों के सार्वजनिक अपमान और कभी महिलाओं के साथ बदसलूकी व अनाचार के रूप में चलता रहा। अपने किए वादों से मुकरने का जैसा राजनीतिक चरित्र छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने पाँच वर्षों में प्रदर्शित किया, पुलिस जवानों के परिजनों पर, वादों की याद दिलाकर भर्ती और रोजगार की मांग करते युवाओं पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, संविदा व अस्थायी/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों पर आतंक का कहर बरपाया, उसने जन आक्रोश का एक ऐसा ज्वालामुखी तैयार किया कि आज उसके लावे में झुलसी कांग्रेस कराह रही है। अपनी इस नियति की पटकथा कांग्रेस के मदांध सत्ताधीशों ने खुद अपने हाथों पाँच सालों में लिखी है। सत्ता संस्थान को अपने राजनीतिक अंतर्कलह का केंद्र बनाकर सबने अपनी-अपनी महत्वाकांक्षाओं को अपने राजनीतिक कद से भी ज्यादा बड़ा माना और नतीजा यह हुआ कि प्रदेश में न तो कानून के राज का कोई ख़ौफ़ रह गया था, न जनता की तकलीफें सत्ताधीशों और सामंती नौकरशाहों को विचलित कर रही थीं। चहुँओर माफियाओं ने जंगलराज जैसे हालात कायम कर रखे थे। बढ़ते अपराधों ने कदम-कदम पर लोगों को असुरक्षित और सशंकित कर रखा था, तीन साल की मासूम बच्चियों से लेकर वृद्ध महिलाएँ तक रोज वहशी दरिंदों के हाथों अपनी अस्मत को लहूलुहान होते देखने को विवश थीं पर सरकार न कुछ देखने को, न सुनने को और न ही कुछ बोलने को तैयार थी। महिला सशक्तीकरण कांग्रेस का राजनीतिक जुमला बनकर रह गया। गंगाजल की सौगंध खाकर पूर्ण शराबबंदी का किया गया वादा केवल झाँसा साबित हुआ और प्रदेश की मातृ-शक्ति इसके दुष्परिणामों की शिकार होकर अपने परिवार को टूटते-बिखरते देखती रही। यह विश्वासघात की पराकाष्ठा थी। सूखे नशे के काले कारोबार के साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाजी की अंधी गलियों में धकेलकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता रहा, उन्हें आख़िरी के कुछ महीनों को छोड़कर उस बेरोजगारी भत्ता तक के लिए मोहताज रखा गया जिसके कसीदे पढ़ते हुए और इसके लिए बजट के प्रावधानों की व्याख्या करते हुए 2018 के विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी करते समय उस समिति के प्रमुख टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी को ‘सर-सर’ संबोधित करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था। रोजगार मुहैया कराने के नाम पर कोरोना काल में शराब कारोबार की कोचिया बनी भूपेश सरकार ने इन प्रतिभासंपन्न युवाओं को डिलीवरी ब्वॉय बना डाला और पीएससी परीक्षाओं में घोटालों का करतब दिखाकर कांग्रेस नेताओं और बड़े नौकरशाहों के परिवार वालों को नियुक्ति दे दी और युवाओं के सपनों को चूर-चूर कर दिया। बीते पाँच सालों में शराब, कोयला परिवहन, गौठान, गोबर, पीडीएस राशन, जमीन, रेत, प्रधानमंत्री अन्न योजना के चावल में भ्रष्टाचार और घोटालों के जितने मामले सामने आए, उसने भूपेश सरकार के राजनीतिक चरित्र को इतना दागदार कर दिया था कि अंत तक वह इसे धो नहीं सकी। महादेव एप पर पाबंदी लगाने का अधिकार अपने पास होते हुए भी प्रदेश सरकार ने उसे बंद करने का काम नहीं किया और इसके लिए भी वह केंद्र सरकार पर ही आख़िर तक ठीकरा फोड़ती रही। अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में वह भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार को भ्रष्ट बताने में ही लगी रही। दूसरों के दोष दिखाकर अपने दोषों को सही ठहराने की इस राजनीतिक निर्लज्जता को प्रदेश ने सिरे से खारिज कर दिया है। विडम्बना यह रही कि भ्रष्टाचार के जिन मामलों के लिए कांग्रेस के नेता और स्वयं निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी सरकार के लोग भाजपा सरकार पर हमलावर हो रहे थे, पाँच साल तक सत्ता में रहकर भी उनमें से किसी भी एक मामले की जाँच कराने का वे न तो नैतिक साहस दिखा सके, न ही राजनीतिक इच्छाशक्ति जुटा सके! उल्टे, कोरोना सेस का हिसाब देने से प्रदेश सरकार मुँह चुराती रही परंतु मुख्यमंत्री बघेल समेत तमाम कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पीएम केयर की राशि को लेकर सवाल दागते रहे। केंद्र सरकार की उन जनकल्याणकारी योजनाओं को रोककर

CG Election Result: 5 rounds of counting completed in 7 assembly seats of Raipur district… BJP's lead in all the seats… See celebrating VIDEO
All

CG Election Result : रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में 5 राउंड की गिनती पूरी…सभी सीटों में BJP की बढ़त…देखें जश्न मनाते VIDEO

रायपुर, 03 दिसंबर। CG Election Result : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दो चरणों में हुए मतदान का मतगणना जारी है। मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं उसमें बीजेपी बढ़त बनाई हुई है। जिसमें भाजपा 51, कांग्रेस 37 और अन्य 2 पर आगे चल रही है। वहीं रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों 5 राउंड के गिनती के बाद भाजपा सभी सीटों में कब्जा बनाई हुई है। रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) 6376 वोटों से आगेरायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) 8000 वोटों से आगेरायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) 5000 वोटों से आगेरायपुर ग्रामीण – मोती लाल साहू (भाजपा) 9100 वोटों से आगेधरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) 7653 वोटों से आगेआरंग – खुशवंत साहेब (भाजपा) 1200 से आगेअभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) 4547 वोटों से आगे

MP Election Results: BJP gets 2/3rd majority...Congress ahead on so many seats...Listen to what CM Shivraj said VIDEO
All

MP Election Results : बीजेपी को 2 तिहाई बहुमत…कांग्रेस इतने सीटों पर आगे…सुनिए क्या बोले CM शिवराज VIDEO

भोपाल, 03 दिसंबर। MP Election Results : मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस 61, बीजेपी- 150, बीएसपी-3 सीटों पर आगे चल रही है। नतीजों से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो सोशल मीडिया पर बयान दे दिया है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। शिवराज चौहान ने कहा कि भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “परिणाम आना शुरू हो गए हैं, मैं मानता हूं कि बीजेपी अब तक की सर्वाधिक सीट जीतकर मध्य प्रदेश में इतिहास बनाएगी। इधर, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। कार्यालय को फूलों से सजाया जा रहा है। रुझानों को देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। यहां 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।

BIG BREAKING: Big news...This former IAS joined BJD...! Listen what he said VIDEO
All

BIG BREAKING : बड़ी खबर…बीजेडी में शामिल हुए ये पूर्व IAS…! सुनिए क्या बोले VIDEO

भुवनेश्वर, 27 नवंबर। BIG BREAKING : भारतीय प्रशासिक सेवा से इस्तीफा देने के बाद उड़ीसा के पूर्व आईएएस वीके पांडियन अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने जा रहे है। भुवनेश्वर में वीके पांडियन ने बीजेडी का दामन थामा है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले वीके पांडियन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत थे। अक्तूबर माह में इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वीके पांडियन को राज्य सरकार की 5टी (परिवर्तन पहल) और नवीन ओडिशा योजना के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। सोमवार सुबह भुवनेश्वर में वीके पांडियन बीजेडी में शामिल हो गए। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे, उनके आवास पर उन्हें पार्टी में शामिल किया गया। अमर पटनायक बोले पार्टी होगी मजबूत बीजेडी में शामिल होने पर पार्टी नेता अमर पटनायक ने कहा, वीके पांडियन के आने से पार्टी मजूबत होगी साथ ही इससे पूरे राज्य को लाभ होगा। राज्य के मुख्यमंत्री की तरह वे भी राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। पांडियन के पार्टी में शामिल होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। ऐसा कुछ नहीं है कि केवल इन्हें 2024 को देखते हुए शामिल किया गया है। सीएम का दीर्घकालिक दृष्टिकोण है। ओडिशा की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री अपने विजन को पूरा करें, पांडियन के रूप में हमें एक सक्षम सहयोगी मिलें।  वीके पांडियन का करियर 2000 बैच के पांडियन ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ के उप-कलेक्टर के रूप में की थी। 2005 में उन्हें मयूरभंज जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया। 2007 में उन्हें गंजम का कलेक्टर बनाया गया। गंजम में नियुक्ति के दौरान ही वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी बन गए। बता दें, पटनायक मूल रूप (BIG BREAKING) से गंजम जिले के रहने वाले हैं।

Anurag Thakur: Sports Minister roared...enumerated the achievements of PM Modi by giving one example...see
All

Anurag Thakur : खेल मंत्री ने भरी हुंकार…एक-एक उदाहरण देकर गिनाई PM MODI की उपलब्धियां…देखें

रायपुर, 14 नवंबर। Anurag Thakur : केंद्रीय सूचना व प्रसारण, युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और हिमाचल तक कांग्रेस की तमाम गारंटियाँ फेल हुई हैं। जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, वह गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य तो हमने बना दिया था। 15 सालों में उसको आगे बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया लेकिन उसको चौपट करने का काम भूपेश सरकार ने किया। अब एक समय फिर आया है कि वापस हम इस छत्तीसगढ़ को सँवारेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता में कहा कि झूठे दावे, झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे। कांग्रेस के 2018 के झूठे वादे और अधूरे वादे उनको आपको बताने आया। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड रखने और घोटालों की जाँच से भाग रहे हैं। आज 5 साल बाद मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- भाग भूपेश भाग, और कितना भागोगे? जनता कह रही है- बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल। श्री ठाकुर ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने वादा किया था कि महतारी सम्मान योजना में मातृशक्ति को 500 रुपए हर महीना देंगे पर नहीं दिया। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को चार रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा करके नहीं दिया। पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराबबंदी नहीं की उल्टे घर-घर शराब पहुँचाई। कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 लाख युवाओं को हर माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया। लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, पर नहीं दिया। इसके बदले पीएससी स्कैम दिया, कांग्रेस नेताओं के परिवार के ही तीन-तीन लोगों को रोजगार मिला लेकिन छत्तीसगढ़ के नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। कांग्रेस का वादा था कि छात्र-छात्राओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा देंगे, पर नहीं दी। कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक पाँच सदस्यीय भूमिहीन ग्रामीण परिवार को घर और बाड़ी के लिए जमीन देंगे, पर नहीं दी। ठाकुर ने कहा कि 50 हजार शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्तियाँ पाँच साल में नहीं की। भाजपा शासनकाल के दो साल के बकाया बोनस देने का वादा भी कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। यहाँ गौठान घोटाला हुआ, गोबर घोटाला हुआ। अब गौमाता, गंगा मैया, महादेव का श्राप, कांग्रेस साफ। छत्तीसगढ़ अकेला ऐसा राज्य नहीं है, जहाँ कांग्रेस ने झूठे वादे किए। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कांग्रेस के भाई-बहन झूठे वादे करके आए हैं। अब 11 माह से राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में मुँह दिखाने नहीं गए। केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 20 लाख रुपए का मुफ्त इलाज नहीं मिला, सबको मकान देने की बात की, 200 फूड प्रोसेसिंग युनिट नहीं लगे, वृद्धजनों को 1500 रुपए पेंशन नहीं मिली। कांग्रेस की गारंटी की ऐसी लंबी सूची है। ये सारी गारंटियाँ फेल होती दिख रही है। यह विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को झूठे वादों और झूठी गारंटियों से बचाने का चुनाव है। श्री ठाकुर ने कहा कि महादेव एप घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल मुँह छिपाते घूम रहे हैं। घोटाला करो, भू-पे करो पैसे कमाओ। पाँच साल तक तो सट्टा चलता रहा, मुख्यमंत्री कार्यालय संरक्षण देता रहा क्योंकि भू-पे हो रहा था 508 करोड़ रुपए। महादेव एप से भू-पे हुआ, घोटाले का पैसा मिला, संरक्षण मिला, लेकिन अब वह नहीं होगा। न कांग्रेस की सरकार होगी, न संरक्षण होगा। जैसे दिल्ली के शराब घोटाले वाले नहीं बचे तो यहां तो कोयला, गौठान, पीएससी, महादेव एप घोटाले पर घोटाला हुआ है, तो जो मुंह लटकाकर बैठे हैं, मुंह छिपा रहे हैं, वह कल को मुंह दिखाने लायक कहाँ रह पाएंगे? श्री ठाकुर ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी लें जिन्होंने कहा है, 3100 रुपए में धान खरीदेंगे और धान का दो साल का जो बोनस बकाया है, वह अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को देंगे। जो 5 साल में भूपेश बघेल की सरकार नहीं दे पाई, पांच हफ्तों से कम समय में 25 दिसंबर को किसानों को भुगतान किया जाएगा। युवाओं के विकास के लिए साथियों बघेल सरकार ने तो किया नहीं, हम एक लाख सरकारी नौकरियां और लाखों गैर सरकारी नौकरियां भी देंगे। ऐसे वैकल्पिक रोजगार का सृजन भी करेंगे । केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि तेंदू पत्ते का बोनस कांग्रेस की भूपेश सरकार ने तो नहीं दिया लेकिन भाजपा की सरकार देगी। तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस 5500 प्रति मानक 15 दिन तक संग्रहण करेंगे और 4500 रुपए तक बोनस देने का काम भी हम करने वाले हैं। आयुष्मान भारत योजना में सस्ती दवाइयों के 500 नए जन औषधि केंद्र भी खोले जिससे हजारों करोड़ रुपए गरीब जनता का देश भर में बचा। प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए गए लेकिन भूपेश बघेल को देखो जिन्होंने प्रदेश के गरीबों को जरूरतमंदों को 18 लाख पक्के मकान अपने कैबिनेट की सहयोगी और सबसे वरिष्ठ विधायक को नीचा दिखाने के चक्कर में नहीं बनने दिए। Anurag Thakur ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में इनोवेशन हब बनाएगी, कॉलेज जाने वाले युवा भाई बहनों को मासिक ट्रैवल एलाउंस देंगे। कांग्रेस खाने का काम करती थी, हम खाने वाले को हटाकर खाते में डालते हैं। रानी दुर्गावती योजना के तहत बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.5 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र अभी हम देने वाले हैं। रानी दुर्गावती को भूल गए थे, हम लोग उनके नाम पर बच्चियों के लिए योजना चला रहे हैं। कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार आसमान पर पहुँचाया पर भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। इस मौके पर भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक व प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित थे।

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
All

Rajasthan BJP List : BJP ने जारी की तीसरी सूची…देखें CM गहलोत के सामने किसे उतारा…?

राजस्थान, 2 नवंबर। Rajasthan BJP List : 9 अक्‍टूबर को चुनाव आचार संहिता लगने के कुछ घंटों बाद ही जारी भाजपा की पहली सूची में सात सांसदों को भी विधायक का टिकट दिया गया था, जिनमें मंडावा से झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार, जयपुर के झोटवाड़ा से सांसद राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधरनगर से राजसमंद सांसद दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से राज्‍यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांचोर से जालोर सांसद देवजी पटेल, किशनगढ़ से अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व तिजारा से अलवर सांसद बाबा बालकनाथ शामिल हैं। उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को पांच राज्‍यों राजस्‍थान, मिजोरम, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना व छत्‍तीसगढ़ के मतों की गिनती की जाएगी। इधर, कांग्रेस भी छोटी-छोटी पांच सूची जारी कर चुकी है। राजस्‍थान विधानसभा की 200 सीटों में से 156 पर उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं। पांचवीं सूची बीती देर रात जारी (Rajasthan BJP List) की गई थी। भाजपा की पहली सूची के प्रत्‍याशी 1 जयदीप बिहाणी, गंगानगर2 संजीव बेनीवाल, भादरा3 ताराचंद सारस्‍वत, श्रीडूंगरगढ़4 संतोष मेघवाल, सुजानगढ़5 बबलू चौधरी, झुंझुनूं6 नरेंद्र कुमार, मंडावा7 विक्रम सिंह जाखल, नवलगढ़8 शुभकरण चौधरी, उदयपुरवाटी9 श्रवण चौधरी, फतेहपुर10 सुभाष महरिया, लक्ष्‍मणगढ़11 गजानंद कुमावत, दांतारामगढ़12 हंसराज पटेल, कोटपूतली13 प्रेमचंद बैरवा, दूदू14 राज्‍यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा, जयपुर15 दीया कुमारी, विद्याधरनगर जयपुर16 चंद्रमोहन मीणा, बस्‍सी17 बाबा बालकनाथ, तिजारा18 देवीसिंह शेखावत, बानसूर19 जयराम जाटव, अलवर ग्रामीण20 जवाहर सिंह बेडम, नगर21 बहादुर सिंह कोली, वैर22 राजकुमारी जाटव, हिंडौन23 हंसराज मीणा, सपोटरा24 भागचंद डाकरा, बांदीकुई25 रामबिलास मीणा, लालसोट26 गजेंद्र मीणा, बामनवपास27 किरोड़ी लाल मीण, सवाई माधोपुर28 विजय बैंसला, देवली उनियारा29 भागीरथ चौधरी, किशनगढ़30 शत्रुघ्‍न गौतम, केकड़ी31 अर्जुन लाल गर्ग, बिलाड़ा32 बालाराम मूंड, बायतू33 देवजी पटेल, सांचौर34 नानालाल आहरी, खैरवाड़ा35 बंशीलाल कटारा, डूंगरपुर36 शंकर ढेचा, सागवाड़ा37 सुशील कटारा, चौरासी38 कृष्णा कटारा, बागीदौरा39 भीमाभाई डामोर, कुशलगढ़40 उदयलाल भडाणा, मांडल41 लादूलाल पितलिया, सहाड़ा भाजपा की दूसरी सूची के प्रत्‍याशी 1 बलवीर सिंह लूथरा, रायसिंह नगर2 संतोष बावरी, अनूपगढ़3 गुरदीप सिंह शहपीणी, सांगरिया4 धमेंद्र मोची, पीलीबंगा5 अभिषक मटोरिया, नोहर6 जेठानंद व्‍यास, बीकानेर पश्चिम7 सिद्धि कुमारी, बीकानेर पूर्व8 सुमित गोदारा, लूणकरणसर9 बिहारी लाल बिश्‍नोई, नोखा10 राजेंद्र राठौड़, तारानगर11 हरलाल सहारण, चूरू12 अभिनेष महर्षि, रतनगढ़13 संतोष अहलावत, सूरजगढ़14 गोवर्धन वर्मा, धोद15 प्रेमसिंह बाजौर, नीमकाथाना16 झाबर सिंह खर्रा, श्रीमाधोपुर17 रामलाल शर्मा, चौमूं18 निर्मल कुमावत, फुलेरा19 सतीष पूनिया, आमेर20 कालीचरण सराफ, मालवीय नगर21 भजन लाल शर्मा, सांगानेर22 कैलाश चंद वर्मा, बगरू23 रामावतार बैरवा, चाकसू24 मंजीत धर्मपाल चौधरी, मुंडावर25 हेमसिंह भडाना, थानागाजी26 संजय शर्मा, अलवर शहर27 शैलेश सिंह, डीग-कुम्‍हेर28 शिवचरण कुश्‍वाहा, धौलपुर29 जितेंद्र गोठवाल, खंडार30 कन्‍हैया लाल चौधरी, मालपुरा31 सुरेश सिंह रावत, पुष्‍कर32 वासुदेव देवनानी, अजमेर उत्‍तर33 अनिता भदेल, अजमेर दक्षिण34 रामस्‍वरूप लांबा, नसीराबाद35 शंकरसिंह रावत, ब्‍यावर36 मंजू बाघमार, जायल37 ज्‍योति मिर्धा, नागौर38 लक्ष्‍मण राम मेघवाल, मेड़ता39 सुमिता भींचर, मकराना40 मानसिंह किनसरिया, परबतसर41 विजय सिंह चौधरी, नावां42 अभिनाश गहलोत, जैतारण43 शोभा चौहान, सोजत44 ज्ञानचंद पारख, पाली45 पुष्‍पेंद्र सिंह राणावत, बाली46 जोराराम कुमावत, सुमेरपुर47 देवेंद्र जोशी, सूरसागर48 महंत प्रताप पुरी महाराज, पोकरण49 हमीरसिंह भायल, सिवाना50 आदुराम मेघवाल, चौहटन51 छगन सिंह राजपुरोहित, आहौर52 जोगेश्‍वर गर्ग, जालोर53 ओटाराम देवासी, सिरोही54 समाराम गरासिया, पिंडवाड़ा आबू55 जगसीराम कोली, रेवदर56 प्रतापलाल गमेती, गोगुंदा57 बाबूलाल खराड़ी, झाड़ोल58 फूल सिंह मीणा, उदयपुर ग्रामीण59 ताराचंद जैन, उदयपुर60 अमृत लाल मीणा, सलूम्‍बर61 कन्‍हैया लाल मीणा, धरियावद62 गोपीचंद मीणा, आसपुर63 मानशंकर निनामा, घाटोल64 कैलाश चंद मीणा, गढी65 नरपत सिंह राजवी, चित्‍तौड़गढ़66 श्रीचंद कृपलानी, निम्‍बाहेड़ा67 गौतम सिंह डाक, बड़ी सादड़ी68 हेमंत मीणा, प्रतापगढ़69 सुरेंद्र सिंह राठौड़, कुंभलगढ़70 दीप्ति महेश्‍वरी, राजसमंद71 कुंवर विश्‍वराज सिंह मेवाड़, नाथद्वारा72 झब्‍बर सिंह सांखला, आसींद73 विटठलशंकर अवस्‍थी, भीलवाड़ा74 गोपीचंद मीणा, जहाजपुर75 गोपाल लाल शर्मा, मांडलगढ़76 अशोक डोगरा, बूंदी77 हीरालाल नागर, सांगोद78 संदीप शर्मा, कोटा दक्षिण79 प्रताप सिंह सिंधवी, छाबड़ा80 कालूराम मेघवाल, डग81 वसुंधरा राजे, झालरापाटन82 नरेंद्र नागर, खानपुर83 गोविंद रानीपुरिया, मनोहर थाना भाजपा की तीसरी सूची के प्रत्‍याशी 1 सादुलशहर से गुरवीर सिंह बराड़ 2 करणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह3 सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया4 खाजूवाला से विश्‍वनाथ मेघवाल5 कोलायत से पूनम कंवर भाटी6 सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया7 पिलानी से राजेश दहिया8 खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर9 सीकर से रतन जलधारी10 खंडेला से सुभाष मील11 विराटनगर से कुलदीप धनखड़12 जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा13 हवामहल से बालमुकुंद आचार्य14 किशनगढ़ बास से रामहेत सिंह यादव15 बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव16 रामगढ़ से जय आहूजा17 राजगढ़ लक्ष्‍मणगढ़ से बन्‍नाराम मीणा18 कठूमर से रमेश खिंची19 कामां से सुश्री नौक्षम चौधरी20 नदबई से जगत सिंह21 बयाना से बच्‍चू सिंह बंशीवाल22 बसेड़ी से सुखराम कोली23 करौली से दर्शन सिंह गुर्जर24 महुवा से राजेंद्र मीणा25 सिकराय से विक्रम बंशीवाल26 दौसा से शंकरलाल शर्मा27 गंगापुर से मानसिंह गुर्जर28 निवाई से रामसहाय वर्मा29 टोंक से अजीत सिंह मेहता30 लाडनू से करणी सिंह31 डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा32 खींवसर से रेवत राम डांगा33 डेगाना से अजय सिंह किलक34 मारवाड़ जंक्‍शन से केसाराम चौधरी35 फलौदी से पब्‍बाराम बिश्‍नोई36 लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर37 ओसियां से भैराराम चौधरी38 भोपालगढ़ से कंसा मेघवाल39 सरदारपुरा से महेंद्र सिंह राठौड़40 जोधपुर से अतुल भंसाली41 लूणी से जोगाराम पटेल42 जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी43 गुढा मालानी से केके बिश्‍नोई44 भीनमाल से पूराराम चौधरी45 रानीवाड़ा से नारायण सिंह देवल46 वल्‍लभनगर से उदयलाल डांगी47 बांसवाड़ा से धनसिंह रावत48 कपासन से अर्जुन लाल जीनगर49 बेंगू से सुरेश धाकड़50 भीम से हरिसिंह चौहान51 शाहपुरा से लालाराम बैरवा52 हिंडौली से प्रभु लाल सैनी53 केश्‍वरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल54 लाडपुरा से कल्‍पना देवी55 रामगंज मंडी मदन दिलवार56 अंता कंवर लाल मीणा57 किशनगंज से ललित मीणा58 बारां अटरू से सारिका चौधरी

Sex Racket Exposed: Prostitution busted in Janjgir-Champa...3 women-2 men along with objectionable material recovered
All

Sex Racket : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश…आपत्तिजनक सामान के साथ 22 युवतियां और 17 युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर, 27 अक्टूबर। Sex Racket : जमशेदपुर पुलिस ने शहर के साकची स्थित एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुरुवार की देर शाम होटल में की गई छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से 22 युवतियों और 17 युवकों को पकड़ा गया है। कई जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ चल रही है। बताया गया कि जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश लुणायत को साकची के आमबगान स्थित सुविधा होटल से सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। आपत्तिजनक सामान भी बरामद इस आधार पर एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। टीम ने एक-एक कमरे की तलाशी ली। ज्यादातर कमरों से युवक-युवतियों को पकड़ा गया। कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। होटल के मालिक और कई स्टाफ को भी हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि इनमें से कई लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

Narva, Garuva, Ghuruva and Bari: Rotational grazing scheme paves the way for economic prosperity.
All, Raipur

Narva, Garuva, Ghuruva and Bari : आवर्ती चराई योजना से आर्थिक समृद्धि की राह हुई प्रशस्त

रायपुर, 02 अक्टूबर। Narva, Garuva, Ghuruva and Bari : छत्तीसगढ़ में कृषि की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना का आरंभ किया गया। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवर्ती चराई क्षेत्र विकास व गौठान निर्माण कर पशुपालन में वृद्धि करना व पशुओं को चारागाह के माध्यम से चारा उपलब्ध कराना व साथ ही ग्रामीणों को रोजगारोन्मुखी कार्य उपलब्ध कराकर उन्हे सुदृढ़ बनाना है। इसी कड़ी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत सामान्य वनमंडल महासमुन्द के वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत “आवर्ती चराई विकास कार्य“  हेतु 30 स्थल तथा “गौठान निर्माण कार्य“ हेतु 16 स्थलों को चयन कर कार्य सम्पादन किया गया है। आवर्ती चराई एवं गौठान गोड़बहाल को परिक्षेत्र में मॉडल के रूप में चयन किया गया। आवर्ती चराई विकास कार्य गोड़बहाल में चारागाह विकास कार्य हेतु 2 हेक्टेयर क्षेत्र का चयन कर चयनित क्षेत्र में सी.पी.टी, डब्ल्यू.ए.टी. व शोकपीट का निर्माण कराया गया। कार्य के तहत् क्षेत्र में पानी एकत्रीकरण हेतु पानी टंकी का निर्माण किया गया, पानी की व्यवस्था हेतु नलकूप खनन कराकर मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। गौठान क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट पीट 10 नग, अंजोला टैंक 12 नग तथा 0.20 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा सब्जी भाजी का उत्पादन कर अपने आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सशक्त व सुदृढ़ हो रहे है।  10 हेक्टेयर क्षेत्र में नेपियर घास का रोपण किया गया है। जिससे स्थानीय निवासियो द्वारा चक्रिय निधि मद के तहत ऋण लेकर 250 गायों के लिए उत्तम चारा उपलब्ध हो पा रहा है, जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हुई है। अंजोला टैंक से भी पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो रहा है। इस प्रकार पशुपालकों, ग्रामीण महिलाओं को जमीनी स्तर में लाभ मिल रहा है।  गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को चराई केंद्र में लाते हैं, जिससे वे निश्चिंत होकर कृषि कार्यों में अपना समय का बेहतर सदुपयोग कर पाते हैं। स्व सहायता समूह की महिलाएं एकता और आत्मविश्वास से स्वावलंबन कि दिशा में बढ़ते हुए उन्नति की ओर अग्रसर हो रही हैं। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार के नए नये मौके मिलना शुरु हो गये हैं जिससे आर्थिक सशक्तीकरण भी सुनिश्चित हुआ है।

Strange Incident: Post mortem of woman's body took place outside the hospital in Dhamtari, officer unknown
All

Strange Incident : धमतरी में अस्पताल के बाहर हुआ महिला के शव का पोस्टमार्टम, अधिकारी अनजान

धमतरी, 28 सितम्बर।  Strange Incident : धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र स्थित सिविल अस्पताल से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यह घटना सुविधाओं की कमी, लापरवाही या उपस्थित सिविल अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी की कामचोरी कही जा सकती है। अस्पताल में एक महिला का शव आया था, जिसका पोस्टमार्टम शव परीक्षण कक्ष में होना था। लेकिन पोस्टमार्टम शव परीक्षण कक्ष के बाहर ही कर दिया गया। इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने नाराजगी भी जाहिर की। वहीं, डॉक्टर ने सुविधाओं की कमी होने की बात कही है। जानकार के अनुसार, कुरूद थाना क्षेत्र के डही गांव में एक महिला खेत में काम करने गई थी। इस दौरान बारिश होने लगी और बारिश के साथ बिजली बी गिरी। आकाशीय बिजली के चपेट में आकर महिला ममता पटेल की मौत हो गई। मृतका के परिजनों उसे एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का पोस्टमार्टम होना था। लेकिन शव प्रशिक्षण कक्ष में जाने के रास्ते में पानी भरा था और अंदर कक्ष में सुविधाओं की कमी के कारण मृत महिला का पोस्टमार्टम बाहर ही कर दिया गया। सिविल हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. हेमराज देवांगन कहना है कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था, जिसकी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी। महिला के शव का पोस्टमार्टम बाहर ही कर दिया गया। पूछे जाने पर डॉक्टर ने कहा कि शव परीक्षण कक्ष जाने के रास्ते में पानी भरा हुआ था और शव परीक्षण कक्ष में रोशनी की कमी के साथ पानी की व्यवस्था अंदर कक्ष में नहीं है। जहरीले जीव-जंतु निकलने का डर भी बना रहता है, इसलिए महिला का पोस्टमार्टम शव परीक्षण कक्ष के बाहर किया गया है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि पिछले 4-5 साल से उक्त कक्ष में लाइट, पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक कुछ भी कार्य नहीं हुआ है।