BREAKING NEWS

DEO Strict Action: Two head teachers suspended in Bemetara...! Financial irregularities exposed...Governor Ramen Deka has adopted a school
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Transfer Breaking : बिलासपुर प्रशासन में बड़ा फेरबदल…! कई तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का हुआ तबादला…कई को मिली पदोन्नति…यहां देखें List

बिलासपुर, 15 जुलाई। Transfer Breaking : जिले में प्रशासनिक कसावट और सेवा वितरण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस आदेश के तहत एक दर्जन से अधिक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कई अधिकारियों को पदोन्नति भी प्रदान की गई है। कलेक्टर अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने, सेवा वितरण की गति तेज करने और ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रशासनिक पहुंच मजबूत करने के लिए जरूरी था। सभी अधिकारियों को तत्काल अपनी नवीन पदस्थापना का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख फेरबदल इस प्रकार हैं यह प्रशासनिक फेरबदल जिले के प्रशासनिक ढांचे को अधिक चुस्त-दुरुस्त और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Monsoon Session of CG Assembly: Fertilizer-seed crisis...! Opposition raised the issue in zero hour in the assembly... Agriculture Minister's response
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Monsoon Session of CG Assembly : खाद–बीज संकट…! विधानसभा में विपक्ष ने शून्यकाल में उठाया मुद्दा…कृषि मंत्री का प्रतिवाद

रायपुर, 14 जुलाई। Monsoon Session of CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन, शून्यकाल में नेता–प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूरे राज्य में किसानों को खाद–बीज की कमी का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की। इसके बाद सदन में भारी हंगामा और नारेबाज़ी हुई, जिससे कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित किया गया। विपक्ष की आवाज़ महंत ने कहा कि खाद की बहुल कमी से किसानों में गंभीर आक्रोश है और इस पर तत्काल चर्चा होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराने में विफल रही है; किसान मजबूरी में दोगुने दाम चुकाकर बाजार से खाद खरीद रहे हैं। कृषि मंत्री का प्रतिवाद रामविचार नेताम ने बताया कि सरकार ने फास्फेटिक खाद की कमी को पहले देख लिया था, अतः एसएसपी, एनपीके, और नैनो उर्वरक जैसी वैकल्पिक खाद का भंडारण किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनपीके खाद स्टॉक लक्ष्य से अधिक है, और 28 लाख हेक्टेयर से अधिक में बोआई पहले ही हो चुकी है। अध्यक्ष की भूमिका और हंगामा स्थिति पक्ष मुख्य बिंदु विपक्ष (महंत–बघेल) खाद–बीज की कमी, किसानों की दिक्कत सरकार/कृषि मंत्री वैकल्पिक खाद भंडारण, NPK स्टॉक, समुचित बोआई विधिसमिता स्थगन प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित, अध्यक्ष का निर्णय आगे क्या हो सकता है? विपक्ष इस मुद्दे को शेष चार बैठकों में पुनः उठाकर छोड़ सकता है (क्योंकि सत्र में अब तक 996 प्रश्न–विचार अपेक्षित हैं)। खाद और बीज की आपूर्ति प्रणाली में विफलताओं पर अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी हो सकता है। किसान संगठनों या विपक्ष के प्रदर्शनों/ज्ञापनों के जरिए यह मुद्दा बाहर भी सुर्खियों में बने रहने की संभावना है, जैसा कि अंबिकापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की गिरफ्तारी के दौरान हुआ था। महत्वपूर्ण किसान–हित का यह मुद्दा मानसून सत्र की पहली ही बैठक (Monsoon Session of CG Assembly) में जोरदार राजनैतिक टकराव के साथ सामने आया। विपक्ष का आरोप है कि खाद–बीज का संकट गंभीर है, जबकि सरकार ने स्टॉक की जानकारी देकर स्थिति को नियंत्रित बताने की कोशिश की है। हालांकि इससे पहले स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य करार देकर और सदन स्थगित कर परिस्थिति को फिलहाल शांत किया गया है।

Murder of Girl Child: Mysterious murder of a 4-month-old girl...! Body of the innocent child found in a pit in the field
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Murder of Girl Child : जांजगीर-चांपा से दुखद खबर…! 4 महीने की बच्ची की रहस्यमयी हत्या…खेत के गड्ढे में मिला मासूम का शव

जांजगीर-चांपा, 14 जुलाई। Murder of Girl Child : पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में एक चार महीने सात दिन की मासूम बच्ची, जिसे रविवार दोपहर अपनी मां के साथ सोते देखा गया था, अचानक गायब हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने मिलकर बच्ची की खोज शुरू की। खोज के दौरान घर के ठीक पीछे बने लगभग 2 फीट गहरे गड्ढे में बच्ची का शव पानी में तैरता पाया गया। पुलिस को मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी भेजा, प्रारंभिक जांच में हत्या तथा अपहरण की आशंका जताई जा रही है। बच्ची के पिता राजेश गोस्वामी व परिजन सदमे में हैं, और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीणों की प्रतिक्रिया पुलिस ने अपहरण और हत्या (Section 364-A/302 IPC) के तहत आरोप दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम तत्काल कराया गया, और फोरेंसिक और साइट निरीक्षण के लिए विशेषज्ञ टीम भेजी गई है। पूरे गांव में गहरा सन्नाटा और शोक व्याप्त है, लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों और परिजनों में प्रशासनिक जवाबदेही की मांग तेज़ हो गई है; दोषियों को तुरंत पकड़कर न्याय दिलाने की पुकार उठ रही है। बहरहाल, 4 माह की मासूम बच्ची की इस निर्मम हत्या ने पूरे धाराशिव गांव को दोषी ठहराया है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस पर अब तेजी से जांच, तीव्र कार्यवाही, और दोषियों के निष्पक्ष न्याय की भारी जिम्मेदारी है। अनसुलझे प्रश्न प्रश्न विवरण हत्या का कारण क्या अपहरण के बाद हत्या की गई, और क्या कोई प्रेरणा (जैसे बचपना व्यापार या अन्य)? आरोपी की पहचान क्या किसी संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है? साक्ष्य आसपास के सीसीटीवी फुटेज, गवाह बयान, आदि उपलब्ध हैं या जांच में शामिल किये गए? पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या के समय, उपकरण, और मजबूरी—फॉरेंसिक रिपोर्ट से कब तक संभावित खुलासा होगा? आगे की उम्मीदें

DEO Strict Action: Two head teachers suspended in Bemetara...! Financial irregularities exposed...Governor Ramen Deka has adopted a school
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Fake Disability Certificates : मुंगेली में फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट घोटाला…! सरकारी नौकरियों में सेंध…जांच के घेरे में 27 संदेही सरकारी कर्मचारी…यहां देखें List

मुंगेली, 13 जुलाई। Fake Disability Certificates : मुंगेली ज़िले में फर्जी दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों के सहारे सरकारी नौकरियों में सेंध लगाने का मामला सामने आया है। कलेक्टर ने प्रारंभिक रूप से 27 संदेही कर्मचारियों की सूची जारी की है और सभी संबंधित विभागों को तत्काल मेडिकल जांच व कार्रवाई संबंधी अपडेट देने को कहा है। यह है मामला अनुमानित गांव और अफ़सर प्रमुख कथित दोषी पहलू विवरण कितने संदेही प्रारंभिक 27 कर्मचारी-दृष्ट हैं मुख्यालय और अस्पताल सिम्स बिलासपुर व डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति अस्पताल, रायपुर में मेडिकल जांच मुख्य आरोप श्रवण बाधित दिव्यांग होने का फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर सरकारी नौकरी प्रमुख दोषी कथित राजपूत सरनेम वाले; विशेषकर लोरमी, मुंगेली और आसपास के गाँवों से आगे की कार्रवाई मेडिकल जांच, उच्च न्यायालय में याचिकाएँ, बर्खास्तगी की कार्यवाही, विभागों से रिपोर्ट, संघ-प्रदर्शन की चेतावनी आगे की संभावित कार्रवाई इस पूरे मामले में राजपूत सरनेम वाले बहरे (श्रेणियां) और फर्जी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का उपयोग करके अवैध रूप से सरकारी नौकरी पाने वाले 27 शुरूआती संदेही विषय में कलेक्टर-सेंटरित कार्रवाई की शुरूआत हो चुकी है। सहयोगी विभागों को निर्देशित कर जांच की जा रही हैऔर संघ व प्रशासन के दबाव के बीच आंदोलन तक की चेतावनी दी जा चुकी है।

CG Monsoon Session: Chhattisgarh's monsoon session will be uproarious this time...! 966 questions ready... adjournment motion every day... Congress' strategy intensifies
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Monsoon Session : छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र इस बार होगा हंगामेदार…! 966 सवाल तैयार…हर दिन स्थगन प्रस्ताव…कांग्रेस की रणनीति तेज

रायपुर, 13 जुलाई। CG Monsoon Session : छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा के मानसून सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार हैं। यह सत्र 14 से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। समय कम होने की वजह से भाजपा सरकार को घेरने के लिए विपक्षी कांग्रेस हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इसकी अंतिम रणनीति कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनेगी। विधानसभा सदन में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों के भी तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं। पूछे गए प्रश्न विपक्ष की रणनीति सत्ता पक्ष का रवैया प्रमुख मुद्दे क्षेत्र मुख्य मुद्दे कृषि खाद–बीज की कमी, बिजली कटौती, डीएपी खाद संकट कानून–व्यवस्था आपराधिक घटनाएँ, अवैध शराब–रेत का व्यापार शिक्षा शिक्षकों के युक्तिकरण पर देरी पर्यावरण वनों की कटाई, भारतमाला परियोजना में पारदर्शिता की मांग स्वास्थ्य CGMSC में दवा खरीद प्रक्रियाओं पर सवाल

Rajya Sabha Breaking: Big Breaking…! 4 celebrities will go to Rajya Sabha… President Murmu nominated them… see the list of names here
BREAKING NEWS, National

Rajya Sabha Breaking : बिग ब्रेकिंग…! 4 हस्तियां जाएंगी राज्यसभा…राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मनोनीत…नामों की List यहां देखें

नई दिल्ली, 13 जुलाई। Rajya Sabha Breaking : केंद्र ने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और कसाब मामले में पूर्व विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल देवराव निकम को राज्यसभा के लिए नामित किया है, जिससे संसद के उच्च सदन में दो हाई-प्रोफाइल सदस्य शामिल हो गए हैं। रविवार को एक सरकारी अधिसूचना के माध्यम से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी श्रृंगला इससे पहले बांग्लादेश में उच्चायुक्त के पद पर भारत के राजदूत रह चुके हैं। वे जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 तक विदेश सचिव रहे और कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के राजनयिक परिदृश्य को संभाला। मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 जुलाई 2025 को चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अनुच्छेद 80(1)(a) अनुसार राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया है: संवैधानिक आधार एवं प्रक्रिया प्रत्येक सदस्य की पृष्ठभूमि सदस्य क्षेत्र और योगदान उज्ज्वल निकम उच्च‑प्रोफाइल आपराधिक मामलों के अभियोजक; 1993 बॉम्ब ब्लास्ट, कसाब, आदि; पद्मश्री प्राप्त 2016 में। हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के विदेश सचिव, G20 समन्वयक, कई प्रमुख राजदूत पद। डॉ. मीनाक्षी जैन प्रख्यात इतिहासकार, भारतीय सभ्यता व संस्कृति पर लेखन व योगदान। सी. सदानंदन मास्टर केरल में शिक्षा-समाज सेवा के लिए सक्रिय; राजनीतिक हिंसा पीड़ित; सामाजिक सुधार के लिए प्रेरणास्रोत। संभावित प्रभाव इन नामांकनों से कानून, कूटनीति, शिक्षा, सामाजिक सेवा और अकादमिक क्षेत्रों की अनुभवी आवाज़ संसद में आएगी। निर्णय प्रक्रिया में विशेषज्ञों की भागीदारी से नीति निर्माण व समीक्षा (Rajya Sabha Breaking) में नई दिशा की उम्मीद है।

MLA Car Attack: Big Breaking... Deadly attack on Arang MLA...! Guru Khushwant Saheb narrowly escapes stone pelting... Watch the video here
BREAKING NEWS, Politics

MLA Car Attack : बिग ब्रेकिंग…आरंग के विधायक पर जानलेवा हमला…! पत्थरबाज़ी से बाल–बाल बचे गुरु खुशवंत साहेब…यहां देखें VIDEO

बेमेतरा, 12 जुलाई। MLA Car Attack : आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर गुरुवार देर शाम नवागढ़ क्षेत्र में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक हमला किए जाने से सनसनी फैल गई। इस हमले में विधायक जी बाल–बाल बचे, लेकिन घटना ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। क्या हुआ था? जानकारी के अनुसार, विधायक गुरु खुशवंत साहेब नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर स्थित अपने निवास लौट रहे थे। इस दौरान जब उनका काफिला चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड से गुजर रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। पत्थरों की रफ्तार और ताकत इतनी अधिक थी कि यदि वाहन की गति धीमी होती, तो पत्थर सीधा विधायक को चोटिल कर सकता था। गाड़ी के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन सौभाग्यवश कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई। जांच शुरू, हमलावरों की तलाश जारी विधायक के पर्सनल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। हमलावर अब तक अज्ञात हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर सुराग तलाश रही है। सुरक्षा में चूक या पूर्व नियोजित हमला? यह हमला एक जनप्रतिनिधि पर किया गया सीधा हमला माना जा रहा है। राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया जा रहा है। वहीं, इस घटना ने विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनीतिक प्रतिक्रिया और जनआक्रोश विधायक के समर्थकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। कई कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विपक्ष ने भी घटना को लेकर सरकार और सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विशेषज्ञों की राय सुरक्षा मामलों के जानकारों का मानना है कि बायपास जैसे सुनसान इलाके को निशाना बनाना दर्शाता है कि हमलावरों ने घटना को पूर्व नियोजित ढंग से अंजाम दिया। इससे यह साफ होता है कि हमले के पीछे सोची-समझी रणनीति हो सकती है। विधायक सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी विधायक गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित (MLA Car Attack) हैं और फिलहाल रायपुर लौट चुके हैं। पुलिस की ओर से मामले में गंभीरता से जांच जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गाड़ी पर ताबड़तोड़ पत्थरबाज़ी पुलिस जांच के घेरे में बायपास हमला

Hike in Electricity Rates: Hike in electricity rates in Chhattisgarh...! Direct impact on domestic, commercial and agricultural consumers... see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Hike in Electricity Rates : छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी…! घरेलू, व्यवसायिक और कृषि उपभोक्ताओं पर सीधा असर…यहां देखें List

रायपुर, 11 जुलाई। Hike in Electricity Rates : छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है। राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की याचिका पर निर्णय लेते हुए बिजली की दरों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि घरेलू, व्यवसायिक और कृषि तीनों प्रकार के उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगी। बिजली दरों में कितनी वृद्धि हुई है? घरेलू उपभोक्ता: अब उन्हें प्रति यूनिट 10 से 20 पैसे अधिक चुकाने होंगे। गैर-घरेलू (व्यवसायिक) उपभोक्ता: औसतन 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। कृषि पंप उपभोक्ता: सबसे बड़ी मार किसानों पर पड़ी है। कृषि पंपों के लिए दर में सीधे 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। क्यों बढ़ाई गई दरें? विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने 4947.41 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का हवाला देते हुए दरें बढ़ाने की मांग की थी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने छानबीन के बाद इस घाटे में से केवल 523.43 करोड़ रुपये को ही मान्य किया। इस मान्य घाटे की भरपाई के लिए दरों में संशोधन अनिवार्य माना गया। राजस्व घाटा (Revenue Loss) CSPDCL ने दावा किया: ₹4947.41 करोड़ का घाटा। CSERC ने मान्य किया: ₹523.43 करोड़ का घाटा। किसानों पर सीधा असर राज्य के लाखों किसान, जो पहले से ही डीजल, खाद, बीज और श्रम लागत से जूझ रहे हैं, उन्हें अब सिंचाई के लिए बिजली पर 50 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त बोझ उठाना होगा। यह वृद्धि खेती की लागत में वृद्धि और लाभ में कमी का कारण बन सकती है। विपक्ष और किसान संगठनों की प्रतिक्रिया कई किसान संगठनों ने इस निर्णय को किसानों के हित के खिलाफ बताया है और जल्द ही आंदोलन की चेतावनी दी है। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर किसानों को आर्थिक संकट में डालने का आरोप लगाया है। राज्य में बिजली दरों (Hike in Electricity Rates) में की गई यह वृद्धि, एक ओर विद्युत कंपनियों के घाटे को कम करने की कोशिश है, लेकिन दूसरी ओर आम उपभोक्ता और विशेष रूप से किसानों के लिए यह आर्थिक बोझ साबित हो सकती है। अगले कुछ महीनों में यह निर्णय राजनीतिक और सामाजिक विमर्श का बड़ा मुद्दा बन सकता है।

CG Transfer Breaking : Major reshuffle in the education department...! DEO and BEO of many districts changed...See the order issued here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

CG Transfer Breaking : शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल…! कई जिलों के बदले गए DEO और BEO…यहां देखें जारी आदेश

रायपुर,10 जुलाई। CG Transfer Breaking : राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी सहित कुल 183 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, रायपुर जिले के नए DEO हिमांशु भारती बनाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य 182 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नए जगह में पदस्थापना दी गई है। देखिये ट्रांसफर लिस्ट

Big Action in Liquor Scam: Big action in Chhattisgarh liquor scam...! 22 excise officers suspended... see list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Action in Liquor Scam : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई…! 22 आबकारी अधिकारी निलंबित…यहां देखें List

रायपुर, 10 जुलाई। Big Action in Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2174 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में राज्य सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने 22 वाणिज्य कर और आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई घोटाले में कथित संलिप्तता और लापरवाही के चलते की गई है। इससे पहले सोमवार, 7 जुलाई को आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने मामले में 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विशेष कोर्ट में लगभग 2300 पन्नों का चालान पेश किया था। कोर्ट ने इस चालान को स्वीकार कर लिया है, जिससे अब कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। क्या है शराब घोटाला? यह घोटाला वर्ष 2019 से 2023 के बीच कथित रूप से हुआ, जिसमें राज्य में शराब की खरीद, बिक्री और वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं। जांच एजेंसियों का आरोप है कि सरकारी शराब दुकानों के माध्यम से कथित रूप से फर्जी बिक्री और कमीशनखोरी के जरिए अरबों रुपये का गबन किया गया। अब तक की बड़ी बातें आगे क्या? विशेष अदालत में सुनवाई के बाद तय होगा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। वहीं सरकार द्वारा की गई यह निलंबन की कार्रवाई संकेत देती है कि मामले को लेकर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।