BREAKING NEWS

Fast Track Court: Big Breaking... BJP leader murdered...! 16 convicts sentenced to life imprisonment
BREAKING NEWS, Politics

Fast Track Court : बिग ब्रेकिंग…BJP नेता की हत्या…! 16 दोषियों को आजीवन कारावास

वाराणसी, 14 जून। Fast Track Court : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या के तीन साल पुराने मामले में शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 16 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह फैसला न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत ने सुनाया। इन सभी आरोपियों को हत्या, आपराधिक साजिश और दंगा फैलाने के आरोपों में दोषी करार दिया गया था। घटना का विवरण 12 अक्टूबर 2022 की रात को वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित जयप्रकाश नगर कॉलोनी में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह ने अपने घर के पास स्थित देसी शराब की दुकान पर खुलेआम शराब पीने का विरोध किया था। उन्होंने वहां मौजूद युवकों को ऐसा करने से रोका था, जिसके बाद उन युवकों ने पशुपति नाथ सिंह और उनके बेटे राजकुमार सिंह पर हमला कर दिया। इस हमले में पशुपति नाथ सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे राजकुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई और न्याय घटना के बाद पुलिस ने मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया, जिनमें चौकी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दंगा फैलाने और अन्य धाराओं में कार्रवाई की। कोर्ट का फैसला फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) ने 16 आरोपियों को हत्या, आपराधिक साजिश और दंगा फैलाने के आरोपों में दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा, कुछ आरोपियों पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है। इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है और समाज में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।

Strict Action by DGCA: Strict action by DGCA...! Special security checks of all Air India Dreamliner planes mandatory from midnight of 15 June VIDEO
BREAKING NEWS, National

Strict Action by DGCA : DGCA की कड़ी कार्रवाई…! 15 जून की मध्यरात्रि से Air India के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष सुरक्षा जांच अनिवार्य VIDEO

नई दिल्ली, 13 जून। Strict Action by DGCA : भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद में एअर इंडिया की लंदन-bound फ्लाइट AI171 की दुर्घटना के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया है। इस आदेश के तहत, DGCA ने 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से भारत से उड़ान भरने से पहले एक बार की विशेष जांच प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करे। दुर्घटना का विवरण 12 जून 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने चमत्कारी रूप से जान बचाई। विमान ने उड़ान के कुछ ही समय बाद एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकराया, जिससे अतिरिक्त जान-माल की हानि हुई। DGCA के आदेश DGCA ने एअर इंडिया को आदेश दिया है कि वह 15 जून 2025 की मध्यरात्रि से पहले अपने सभी बोइंग 787 विमानों की विशेष तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से करे। इसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा जांच शामिल हैं। इसके अलावा, टेकऑफ से पहले के पैरामीटर्स की समुचित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग इस दुर्घटना की जांच में भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB), संघीय विमानन प्रशासन (FAA), बोइंग और जनरल इलेक्ट्रिक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियाँ भी शामिल हैं। डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की रिकवरी से जांच (Strict Action by DGCA) में मदद मिल रही है।

Big Action by ED: Big action by ED in liquor scam...! Congress Bhawan seized... Kawasi Lakhma's property attached... Harish and father's property confiscated
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Action by ED : शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई…! कांग्रेस भवन को जब्त…कवासी लखमा की संपत्ति अटैच…हरीश और पिता की संपत्ति कुर्क…यहां देखें Copy

रायपुर, 13 जून। Big Action by ED : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की संपत्तियों को अटैच किया है। साथ ही, सुकमा जिले में स्थित कांग्रेस भवन को भी जब्त किया गया है। ईडी ने कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा की 5.50 करोड़ की संपत्ति और सुकमा कांग्रेस कार्यालय की 68 लाख की संपत्ति को अटैच किया है। आपको बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा अभी जेल में है। कवासी लखमा ने पूछताछ में खुलासा हुआ था कि शराब घोटाले के पैसे से कवासी लखमा ने ना सिर्फ अपनी संपत्ति बनायी थी, बल्कि सुकमा में बने कांग्रेस भवन में भी शराब घोटाले का पैसा दिया था। अब ईडी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच कर लिया है। कुल 6 करोड़ 15 लाख 75000 की संपत्ति अटैच किया गया है। ED की कार्रवाई की प्रमुख बातें यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (Big Action by ED) की जांच के तहत की गई है, जिसमें राज्य सरकार को कथित रूप से ₹2,100 करोड़ का नुकसान हुआ था। ED ने इस मामले में कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

Operation Rising Lion: Israel's huge attack on Iran...! News of Iran's Chief of Staff being killed... Watch the VIDEO here
BREAKING NEWS, Education, National

Operation Rising Lion : इजरायल का ईरान पर बहुत बड़ा अटैक…! ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ के मारे जाने की खबर…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 13 जून। Operation Rising Lion : इज़रायल ने ईरान के खिलाफ एक बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की, जिसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ कहा गया। इस हमले में तेहरान सहित कई प्रमुख ईरानी शहरों में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, और कई महत्वपूर्ण सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया। प्रमुख हमले और लक्ष्य इज़रायल का रुख और बयान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को “देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक” बताते हुए कहा कि ईरान के पास पर्याप्त यूरेनियम है जिससे वह परमाणु बम बना सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन “जब तक जरूरत होगी तब तक जारी रहेगा”। अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया क्षेत्रीय प्रभाव और सुरक्षा उपाय इस हमले के बाद, इराक ने अपने एयरस्पेस (Operation Rising Lion) को बंद कर दिया है, और तेल की कीमतों में 7% से अधिक की वृद्धि हुई है। इज़रायल में सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है, और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह घटना मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा सकती है और वैश्विक राजनीति पर भी प्रभाव डाल सकती है।

Plane Crash Update: The entire 'Joshi family' perished in a plane crash...! Parents-twin daughters and a son included... This 'last selfie' on the brink of death
Accident, BREAKING NEWS

Plane Crash Update : विमान हादसे में पूरा ‘जोशी परिवार’ स्वाहा…! माता-पिता-जुड़वां बेटियां और एक बेटा शामिल…मौत के मुहाने पर ये ‘आखिरी सेल्फी’

बांसवाड़ा, 13 जून। Plane Crash Update : गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भीषण विमान हादसे में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस परिवार में डॉक्टर प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉक्टर कोमी व्यास, जुड़वां बेटियां मिराया और प्रद्युत जोशी, और बेटा नकुल जोशी शामिल थे। यह परिवार लंदन में रहने वाले प्रतीक जोशी से मिलने के लिए अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हादसे से पहले, परिवार ने विमान में बैठते समय एक सेल्फी ली थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह सेल्फी उनके नए जीवन की शुरुआत की उम्मीद और उत्साह को दर्शाती है। हादसे में सभी परिवार के सदस्य मौके पर ही मृत हो गए। डॉक्टर कोमी व्यास ने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़कर अपने पति से मिलने के लिए लंदन जाने का निर्णय लिया था। यह घटना बांसवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर लेकर आई है। एअर इंडिया फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई और एक व्यक्ति, ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश, गंभीर रूप से घायल होकर एकमात्र जीवित बचे। विमान ने टेकऑफ के कुछ ही समय बाद “मेडे” कॉल किया था, और दुर्घटना के बाद विमान एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई और आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया पूरे जिले को शोक में डुबो दिया इस हादसे में बांसवाड़ा के जोशी परिवार की मौत ने पूरे जिले को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय प्रशासन ने परिवार के घर जाकर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को अहमदाबाद भेजने की व्यवस्था की। इस दुखद घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जीवन कितना अनिश्चित है, और हमें हर पल को संजीदगी से जीने की आवश्यकता है।

Burnt Body in Plane Crash: Disturbing bodies of passengers after plane crash...People with weak heart should not watch the video
Accident, BREAKING NEWS

Burnt Body in Plane Crash : विमान हादसे के बाद यात्रियों के विचलित करने वाले शव…VIDEO कमजोर दिल वाले न देखें

अहमदाबाद, 12 जून। Burnt Body in Plane Crash : हमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के भीषण विमान हादसे के बाद, घटनास्थल से विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख के अनुसार, अब तक 204 शवों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें विमान में सवार यात्री और जमीन पर मौजूद लोग शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में जलते हुए मलबे, क्षतिग्रस्त इमारतें और घने काले धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने “इतनी सारी लाशें” देखीं और जोरदार धमाके की आवाज सुनी। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है। हादसे के वक्त वह एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद थे और अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान हादसा एयर इंडिया विमान (Burnt Body in Plane Crash) हादसा अहमदाबाद विमान हादसे में बुरी खबर सामने आई है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम रुपाणी का भी निधन हो गया है। हादसे के वक्त वह एयर इंडिया की फ्लाइट में मौजूद थे और अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। गुरुवार दोपहर को अहदाबाद से लंदन जा रहा विमान अचानक टैकऑफ के बाद क्रैश हो गया था और एक हॉस्टल पर गिर गया था। हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री सवार थे। विजय रुपाणी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था।

News of the death of ex CM Vijay Rupani...! Waiting for official confirmation... All the bodies are in bad condition... Identification possible only after DNA test... See here
Accident, BREAKING NEWS

Ex CM विजय रूपाणी के निधन की खबर…! आधिकारिक पुष्टि का इंतजार…सभी शवों की हालत खराब…DNA टेस्ट के बाद ही पहचान संभव…यहां देखें

अहमदाबाद, 12 जून। Ex CM : गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की निधन की खबर है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। उनकी सीट संख्या 2D थी। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X पर यह जानकारी दी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। PM मोदी और ब्रिटिश PM ने घटना पर व्यक्त किया शोक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। भारतीय और ब्रिटिश सरकारों ने संकट प्रतिक्रिया टीमों का गठन किया है। विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया ने प्रभावित परिवारों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है, और प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। नागरिकता के आधार पर यात्री यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के लिए पहली बड़ी दुर्घटना (Ex CM) है, और इसकी जांच भारतीय विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जा रही है।

Ahmedabad Plane Crash: Plane crashes into doctors' hostel... 20 interns feared dead... were eating in the hostel mess... painful scene seen in the video
Accident, BREAKING NEWS

Ahmedabad Plane Crash : डॉक्टर्स के हॉस्टल में गिरा प्लेन…20 इंटर्न की मौत की आशंका…हॉस्टल की मेस में कर रहे थे भोजन…महिला के कटे सिर के साथ वीडियो बनाते दिखे लोग…VIDEO में दिखा दर्द का मंजर

ओडिशा, 12 जून। Ahmedabad Plane Crash : 12 जून 2025 को अहमदाबाद के मेघानीनगर क्षेत्र में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के भीषण विमान हादसे में अहमदाबाद सिविल अस्पताल से जुड़े डॉक्टर्स के लिए एक और दुखद पहलू सामने आया है। विमान के मलबे में बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का हॉस्टल भी शामिल था, जो सिविल अस्पताल से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हॉस्टल में लगभग 15 डॉक्टर रहते हैं, जिनमें इंटर्न और जूनियर रेजिडेंट्स शामिल हैं। हादसे के समय कई डॉक्टर हॉस्टल की मेस में भोजन कर रहे थे, और विमान का एक हिस्सा सीधे मेस पर गिरा। इससे लगभग 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल, जो बीजे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है, गुजरात का सबसे बड़ा और प्रमुख सरकारी अस्पताल है। यहां हर साल लाखों मरीजों का इलाज किया जाता है और यह मेडिकल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। इस हादसे ने न केवल मेडिकल समुदाय को बल्कि पूरे शहर को गहरे सदमे में डाल दिया है। अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई है, और प्रभावित परिवारों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही, इस घटना की जांच के लिए भारतीय विमानन महानिदेशालय (Ahmedabad Plane Crash) और अन्य संबंधित एजेंसियों ने टीमों का गठन किया है।

Puri Jagannatha Mandir: The priest of Puri Jagannath temple was dragged out of his house and killed... captured on CCTV camera
BREAKING NEWS

Puri Jagannatha Mandir : पुरी जगन्नाथ मंदिर के पुजारी को घर से घसीटकर मार डाला…CCTV कैमरे में कैद

ओडिशा, 12 जून। Puri Jagannatha Mandir : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के एक पुजारी की हत्या कर दी गई है जिनका नाम जगन्‍नाथ दीक्षित बताया जा रहा है। वह मंदिर में सेवक के तौर पर काम करते थे। बताया जा रहा है कि पुजारी की हत्या की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।इसमें एक शख्‍स को पुजारी के शव को दरवाजे के बाहर फेंकता हुआ देखा जा सकता है। उनका शव पटजोशी के घर के ठीक सामने खून से लथपथ मिला था। इलाके में भारी सुरक्षा रहती है और इसके बावजूद दिनदहाड़े हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई है। भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी से सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के एक वरिष्ठ पुजारी जगन्नाथ दीक्षित की बेरहमी से हत्या कर दी गई हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये पूरी वारदात मंदिर परिसर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। दिनदहाड़े हुई हत्या स्थानीय लोगों के मुताबिक, CCTV में साफ देखा गया कि एक व्यक्ति पुजारी की हत्या कर उनके खून से सने शव को पटजोशी के घर के सामने फेंक रहा हैं। बता दें कि, यह इलाका आमतौर पर कड़ी सुरक्षा के घेरे में रहता है, बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना ने सभी को हैरान कर दिया हैं। पैसों के विवाद में गई जान? स्थानीय सूत्रों का दावा है कि आरोपी का नाम पटजोशी हैं। बताया जा रहा है कि पुजारी ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे थे, इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुरी सिटी डीएसपी प्रशांत कुमार साहू और टाउन पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वैज्ञानिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और घटनास्थल से जरुरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया हैं। पुरी एसपी विनीत अग्रवाल (Puri Jagannatha Mandir) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला व्यक्तिगत दुश्मनी का प्रतीत होता हैं। CCTV फुटेज को जब्त कर जांच में शामिल कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि घटना की असली वजह जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगी।

Negligence in Rationalization: BEO suspended for giving wrong information...see the reason here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Negligence in Rationalization : गलत जानकारी देने के आरोप में BEO निलंबित…कारण यहां देखें

रायपुर, 10 जून। Negligence in Rationalization : राज्य शासन के निर्देशानुसार शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के दौरान गंभीर अनियमितताओं और गलत जानकारी देने के आरोप में विकास खण्ड शिक्षाधिकारी, रामानुजनगर (जिला सूरजपुर) पंडित भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भारद्वाज ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी प्रस्तुत की, जिससे कई स्तरों पर गंभीर त्रुटियां उत्पन्न हुईं। रिक्त पद को गलत तरीके से दिखाए गए जांच में सामने आया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वरपुर में अंग्रेजी विषय के दो रिक्त पद गलत तरीके से दिखाए गए, जबकि वहां पहले से चार व्याख्याता कार्यरत थे। इसके चलते दो अतिरिक्त व्याख्याताओं की अनुचित पदस्थापना की गई। इसी प्रकार, प्राथमिक शाला सरईपारा (जगतपुर) और देवनगर में छात्र संख्या के अनुपात से अधिक शिक्षक पद दर्शाए गए, जिससे वहां भी अनावश्यक रूप से शिक्षकों की नियुक्ति हुई। हाई स्कूल सुमेरपुर में कला संकाय के व्याख्याता श्री राजेश कुमार जायसवाल को विज्ञान विषय का बताकर एक अतिरिक्त विज्ञान शिक्षक की पदस्थापना कराई गई। निलंबन अवधि में भारद्वाज को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त (Negligence in Rationalization) होगा तथा उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर-रामानुजगंज निर्धारित किया गया है।