BREAKING NEWS

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

IAS Posting Breaking : छत्तीसगढ़ में इन 5 आईएएस अफसरों को मिला नया प्रभार…यहां देखें List

रायपुर, 10 जून। IAS Posting Breaking : राज्य शासन ने 5 आईएएस अफसरों को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार दिया है। इनमे रोहित यादव से लेकर अंकित आनंद जैसे अफसर शामिल हैं। आदेश के मुताबिक 2002 बैच के आईएएस रोहित यादव को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2003 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश चंपावत को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2006 बैच के आईएएस अफसर अंकित आनंद को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2007 बैच के आईएएस अफसर हिमशिखर गुप्ता को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा गृह, जेल एवं श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कुमार को सीईओ एनआरडीए बनाया गया है। देखें सूची –

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Politics

BJP Action Breaking : बीजेपी की बड़ी कार्रवाई…! पार्षद सुमन टिंकू राजौरा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित…यहां देखें Letter

नई दिल्ली, 09 जून। BJP Action Breaking : दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में अपनी पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने यह कार्रवाई दिल्ली नगर निगम (MCD) के रोहिणी जोन में पार्टी लाइन से अलग मतदान करने के चलते की है। निष्कासन का कारण स्पष्ट बीजेपी की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि, रोहिणी जोन में हुए मतदान के दौरान आपने पार्टी लाइन के विपरीत मतदान किया। जब इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से सभी पार्षदों से बात की गई तो यह स्पष्ट हो गया कि आपने पार्टी निर्देशों का उल्लंघन किया है। आपने स्वयं भी स्वीकार किया कि आपने पार्टी की लाइन से हटकर मतदान किया। कभी थीं AAP में, फिर BJP का दामन थामा सुमन टिंकू राजौरा इससे पहले आम आदमी पार्टी की सदस्य थीं और बाद में बीजेपी में शामिल हुई थीं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनका यह कृत्य राजनीतिक निष्ठा और अनुशासन के खिलाफ था, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया गया। आधिकारिक पत्र में क्या लिखा गया बीजेपी के पत्र में निष्कासन को (BJP Action Breaking) लेकर यह भी लिखा गया है, आपका यह कृत्य पार्टी के सिद्धांतों, निर्देशों और अनुशासन के खिलाफ है। इसे गंभीरता से लेते हुए आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

Martyrdom in Sukma: Very sad news...! ASP Girpunje martyred in IED blast in Sukma
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Martyrdom in Sukma : बड़ी दुखद खबर…! सुकमा में IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP गिरपुंजे

सुकमा, 9 जून। Martyrdom in Sukma : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया, जिसमें कोन्टा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और शहीद हो गए। इस हमले में कोन्टा थाना प्रभारी (टीआई) सोनल ग्वाला भी घायल हुए हैं। डोंडरा कोन्टा के पास की घटना यह ब्लास्ट कोन्टा के समीप डोंडरा इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक से किया गया। पुलिस टीम उस इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। ब्लास्ट की आधिकारिक पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है। एक वीर अधिकारी की शहादत आकाश राव गिरपुंजे, जो कि कोन्टा में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात थे, बेहद जांबाज़ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माने जाते थे। ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। जबकि हमले में टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नक्सलियों की कायराना हरकत यह हमला सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा झटका है और एक बार फिर यह दिखाता है कि नक्सली कायरतापूर्ण (Martyrdom in Sukma) तरीके से देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों को जल्द पकड़ने का संकल्प जताया है। शहीद एडिशनल एसपी आकाश गिरपुंजे को पूरे देश की ओर से श्रद्धांजलि। उनकी शहादत को सलाम।

Marriage Registration Rules Changed: Government took a big step…! Every parent is happy… Now there will be no legal registration of marriage without family or religious witnesses
BREAKING NEWS

Marriage Registration Rules Changed : सरकार ने उठाया बड़ा कदम…! प्रत्येक माता-पिता खुश…अब पारिवारिक या धार्मिक गवाहों के बिना विवाह का कानूनी पंजीकरण नहीं होगा

उत्तर प्रदेश, 08 जून। Marriage Registration Rules Changed : उत्तर प्रदेश में फर्जी शादी के मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने विवाह पंजीकरण से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किया है, जो 7 जून 2025 से लागू हो गए हैं। अब शादी का रजिस्ट्रेशन उसी तहसील में होगा, जहां दूल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता रहते हैं। पहले यह सुविधा विवाह स्थल के आधार पर थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नए नियमों के मुताबिक, शादी के रजिस्ट्रेशन के समय परिवार के किसी सदस्य की मौजूदगी अनिवार्य होगी। अगर किसी वजह से परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं हो सकता, तो शादी कराने वाले पंडित, मौलवी या पादरी को उपस्थित होना होगा। उन्हीं की गवाही पर रजिस्ट्रेशन पूरा होगा। शादी का वीडियो पेन ड्राइव में जरूरी इसका मतलब है कि अब बिना परिवार या धार्मिक गवाह के शादी का कानूनी पंजीकरण नहीं होगा। सरकार ने एक और बड़ा नियम जोड़ा है। अब शादी का वीडियो बनाकर उसे पेन ड्राइव में जमा करना जरूरी होगा। इस कदम का मकसद है यह सुनिश्चित करना कि शादी असली है और दोनों पक्षों की सहमति से हुई है। बिना वीडियो या अधूरे दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इलाहाबाद HC के आदेश के बाद लिया फैसला यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है। कोर्ट ने शनिदेव बनाम यूपी सरकार के केस में कहा था कि विवाह पंजीकरण प्रक्रिया पारदर्शी और मजबूत होनी चाहिए, जिससे कोई फर्जीवाड़ा न हो सके। कोर्ट की टिप्पणी के बाद एआईजी स्टांप पुष्पेंद्र कुमार ने यह निर्देश जारी किए। गुपचुप शादी करना अब आसान नहीं सरकार के नए निर्देशों के बाद अब गुपचुप शादियों और धोखाधड़ी के मामले आसान नहीं रहेंगे। बिना परिवार की जानकारी के या बिना पुख्ता साक्ष्यों के शादी का रजिस्ट्रेशन कराना अब संभव नहीं होगा। इससे विवाह की वैधता और गंभीरता दोनों बनी रहेगी। सब रजिस्ट्रारों को सख्त निर्देश यूपी के सभी तहसीलों में सब-रजिस्ट्रारों को नए नियमों (Marriage Registration Rules Changed) का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब अगर आप यूपी में शादी का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो ये सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज, गवाह और वीडियो मौजूद हों।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS

Brutality in Delhi : दरिंदगी…! सूटकेस में खून से लथपथ मिली 9 साल की बच्ची…शरीर के निचले हिस्से पर नहीं थे कपड़े…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 08 जून। Brutality in Delhi : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में सूटकेस में मिली। बताया जाता है कि बच्ची करीब दो घंटे तक इसी में थी. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को दुष्कर्म के बाद सूटकेस में भरकर फ्लैट में ही छोड़ दिया गया था। अंदर का मंजर देख उड़ गए होश जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर से बड़ी अम्मी को बर्फ देने के लिए निकली थी, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई। जिसके बाद मासूम बच्ची को उसके पिता ने तलाशना शुरू किया तो किसी जानकार ने बताया कि बच्ची उनके ही घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बने फ्लैट की तरफ जाते हुए दिखी थी। हालांकि जब बच्ची के पिता उस फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो फ्लैट के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा था। वहीं, बच्ची के पिता ने जब फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बच्ची एक सूटकेस में बेहोशी की हालत में पड़ी है और बच्ची के शरीर के नीचे के कपड़े भी नहीं थे। इसके बाद बच्ची के पिता उसे तुरंत पास के एक नर्सिंग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी को पकड़ने टीमें गठित इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल (Brutality in Delhi) गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बच्ची के शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और मामले की जांच गहनता के साथ कर रही है। पुलिस कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।आरोपी की तलाश के लिए 6 टीमें बनाईं गई हैं। गिरफ्तारी के लिए देर रात हापुड़, पिलखुवा और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में छापेमारी की गई।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

DSP Promoted : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पदोन्नति…! 46 इंस्पेक्टरों को किया डीएसपी पद पर पदोन्नत…यहां देखें List

रायपुर, 06 जून। DSP Promoted : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पदोन्नति की है, जिसमें 46 इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनके अलावा, सात सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति हुई है। यह प्रमोशन मुख्य रूप से 1998, 1999 और 2000 बैच के अधिकारियों को दिया गया है। हालांकि, पदों की संख्या केवल 17 थी, लेकिन विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) के निर्णय के आधार पर 46 अधिकारियों को सांख्येत्तर प्रमोशन दिया गया है। यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस बल की कार्यकुशलता और समर्पण को (DSP Promoted) मान्यता देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। गृह विभाग ने इन पदोन्नत अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों के बारे में भी आदेश जारी किया है। यहां देखें List

Congress Leader Expelled : Stealing keys from Babu's house and having fun with teacher...! CCTV footage caught Congress leader expelled
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Congress Leader Expelled : बाबू के घर से चाबी चुराकर शिक्षिका के साथ अय्याशी…! CCTV कैद कांग्रेस नेता निष्कासित

मोहला, 05 जून। Congress Leader Expelled : राजनांदगांव जिले के मानपुर में एक बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हलचल मच गई है। विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को कांग्रेस पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया गया है। वे एक उम्रदराज शिक्षिका के साथ राजस्व विभाग के बाबू के घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। बाबू ने चाबी चोरी और घर के दुरुपयोग की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सीसीटीवी में चाबी चुराने की घटना भी कैद हो चुकी है। सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया बाबू रेशम टेमरे के शिकायत के अनुसार वे अपनी मां के इलाज के लिए राजनांदगांव गए हुए थे। अपने पालतू कुत्ते को भोजन और उसके देखरेख के लिए उनके द्वारा घर की चाबी अपने परिचित नगर के ऑटो पार्ट्स की दुकान में छोड़ा था। दुकान संचालक की अनुपस्थिति में खूंटी में टगे चाबी को चुपके से चुरा कर विधायक प्रतिनिधि और शिक्षिका बाबू के सूने मकान के भीतर घुस गए। चाबी निकालने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विधायक को पार्टी से किया गया निष्कासित वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रकरण को लेकर हरिभूमि को बताया कि मामले को संज्ञान मे लेकर विधायक प्रतिनिधि भावेश जैन को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी एसडीएम अमित नाथ योगी ने बताया कि, बाबू अपनी मां के इलाज के लिए बाहर गया हुआ था। उसकी अनुपस्थिति में घर का चाबी लिया गया है, जिसकी शिकायत थाने में किया गया है।

Controversial incident: Congress leader and teacher caught red handed in objectionable condition...! Beaten up badly...
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Controversial incident : कांग्रेस नेता और शिक्षक आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए…! जमकर धुनाई…यहां देखें VIDEO

मोहला-मानपुर, 05 जून। Controversial incident : राजनांदगांव जिले के मानपुर में एक गंभीर और विवादास्पद घटना सामने आई है, जिसमें एक कांग्रेस नेता और एक शिक्षिका को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना राजस्व विभाग के बाबू रेशम टेमरे के घर में हुई, जो कथित रूप से लंबे समय से ऐसी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ था। मौके पर पहुंचे दोनों के पति-पत्नी जैसे ही शिक्षिका के पति को इस बारे में सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुंचे और विधायक प्रतिनिधि की पत्नी भी अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई। हंगामे के दौरान दोनों की जमकर पिटाई की गई, जिससे यह मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उक्त बाबू का घर बार-बार ऐसे कार्यों के लिए उपयोग किया गया, जिससे न केवल विभाग की छवि धूमिल हुई, बल्कि समाज में भी गलत संदेश गया। घटना के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि पार्टी अनुशासन और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोष सिद्ध होता है, तो संबंधित विधायक प्रतिनिधि को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा। इस पूरी घटना से स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। नगरवासियों ने मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध उचित प्रशासनिक व राजनीतिक कार्रवाई की जाए। घटना के बाद राजस्व विभाग के बाबू रेशम टेमरे की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि उनका निजी निवास कथित रूप से बार-बार ऐसे कार्यों के लिए उपयोग किया गया। इससे न केवल विभाग की छवि धूमिल हुई है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश गया है। यह मामला स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक दलों के (Controversial incident) लिए एक चुनौती बन गया है, और सभी की निगाहें इस पर की जाने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Road Accident: Terrible accident…! Truck overturns on auto… 7 passengers die on the spot… People with weak heart should not watch back to back videos
Accident, BREAKING NEWS

Road Accident : भयानक हादसा…! ऑटो पर पलटा ट्रक…7 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत…कमजोर दिल वाले न देखें बैक टू बैक Video

रीवा, 05 जून। Road Accident : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सोहागी घाटी में हुआ, जो अपनी खतरनाक मोड़ों के लिए कुख्यात है। हादसे का विवरण दोपहर करीब 2:30 बजे, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा नेशनल हाईवे-30 पर मऊगंज के नईगढ़ी क्षेत्र में जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। तीन घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। यह हादसा क्षेत्र में ट्रैफिक सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी की आवश्यकता पर गंभीर सवाल उठाता है। स्थानीय प्रशासन से इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। रीवा में ट्रक पलटने से सात की मौत बताया जा रहा है कि, ऑटो में प्रयागराज से गंगा स्नान (Road Accident) करके लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। यह क्षेत्र पहले भी कई दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Raipur

Be Careful of Covid : कोविड के मामलों में वृद्धि…! स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी…रायपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई इतनी…यहां देखें

रायपुर, 05 जून। Be Careful of Covid : रायपुर में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। बुधवार को तीन नए मरीज मिले, जिससे जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इनमें से एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी 12 को होम क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) के लक्षण दिखाने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कोविड-19 के मामलों में भी वृद्धि हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लक्षणों वाले मरीजों की तत्काल रिपोर्टिंग करें। साथ ही, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल एम्स, रायपुर भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने मितानिनों के माध्यम से (Be Careful of Covid) समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही, अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी से कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।