Impact of the News : खबर का असर…! कांजी हाउस में बिखरे मवेशियों की मौत मामले में जांच शुरू…प्रशासन मौके पर…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO
उरेन्द्र साहू/गरियाबंद 24 अगस्त। Impact of the News : फिंगेश्वर नगर पंचायत के अस्थायी कांजीहाउस में हुई गौवंश की मौतों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। एक जनता की आवाज़ ने सबसे पहले यह खबर दिखाई है, जिसके बाद अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम बता दे, संवाददाता उरेन्द्र साहू ने सबसे पहले इस खबर को उजागर किया गया था, जिसके बाद प्रशासनिक टीम गौठान पहुंची। तहसीलदार, पुलिस बल और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर मौजूद है। जांच टीम ने मृत मवेशियों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। यह खबर भी पढ़ें- Death of Cattle : गरियाबंद ब्रेकिंग…! अस्थायी कांजी हाउस में मवेशियों की मौत से हड़कंप…बिखरे पड़े है शव…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO SDM ने दिए जांच के निर्देश राजिम SDM विशाल महाराणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि मवेशियों की मौत प्राकृतिक थी या लापरवाही का नतीजा। भूख-प्यास से मौत स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गौठान में भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते मवेशी भूख-प्यास से तड़पकर मरे। जगह-जगह गौठान के बाहर पड़े मवेशियों के शव भयावह स्थिति को उजागर कर रहे हैं। पहले भी हो चुके हैं सवाल इस अस्थायी कांजीहाउस में पहले (Impact of the News) भी सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठती रही है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी अब जानलेवा बनती दिख रही है। खबर का असर साफ दिख रहा है। सवाल ये है कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे?