BREAKING NEWS

Impact of the News: Impact of the news...! Investigation started in the case of death of cattle scattered in temporary Kanj House... Administration on the spot... Watch back to back videos here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Impact of the News : खबर का असर…! कांजी हाउस में बिखरे मवेशियों की मौत मामले में जांच शुरू…प्रशासन मौके पर…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद 24 अगस्त। Impact of the News : फिंगेश्वर नगर पंचायत के अस्थायी कांजीहाउस में हुई गौवंश की मौतों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। एक जनता की आवाज़ ने सबसे पहले यह खबर दिखाई है, जिसके बाद अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम बता दे, संवाददाता उरेन्द्र साहू ने सबसे पहले इस खबर को उजागर किया गया था, जिसके बाद प्रशासनिक टीम गौठान पहुंची। तहसीलदार, पुलिस बल और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर मौजूद है। जांच टीम ने मृत मवेशियों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। यह खबर भी पढ़ें- Death of Cattle : गरियाबंद ब्रेकिंग…! अस्थायी कांजी हाउस में मवेशियों की मौत से हड़कंप…बिखरे पड़े है शव…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO SDM ने दिए जांच के निर्देश राजिम SDM विशाल महाराणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि मवेशियों की मौत प्राकृतिक थी या लापरवाही का नतीजा। भूख-प्यास से मौत स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गौठान में भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते मवेशी भूख-प्यास से तड़पकर मरे। जगह-जगह गौठान के बाहर पड़े मवेशियों के शव भयावह स्थिति को उजागर कर रहे हैं। पहले भी हो चुके हैं सवाल इस अस्थायी कांजीहाउस में पहले (Impact of the News) भी सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठती रही है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी अब जानलेवा बनती दिख रही है। खबर का असर साफ दिख रहा है। सवाल ये है कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे?

Death of Cattle: Gariaband Breaking...! Panic due to death of cattle in temporary Kanj House...dead bodies are scattered...see back to back videos here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Death of Cattle : गरियाबंद ब्रेकिंग…! अस्थायी कांजी हाउस में मवेशियों की मौत से हड़कंप…बिखरे पड़े है शव…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

उरेन्द्र साहू/गरियाबंद, 24 अगस्त। Death of Cattle : फिंगेश्वर नगर पंचायत के अस्थायी गौठान (कांजी हाउस) में 5 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। मृत पशुओं के शव इधर-उधर बिखरे पड़े हैं, जिससे इलाके में दुर्गंध और आक्रोश दोनों फैल रहे हैं। लोगों का आरोप भूख-प्यास से मौत स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन मवेशियों की मौत भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर हुई है। गौठान में मौजूद करीब 200 से अधिक मवेशी भीषण कुपोषण और अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। कुछ जगहों पर मवेशियों के कंकाल तक मिले हैं, जो प्रबंधन की लापरवाही की पोल खोलते हैं। शवों को फेंक दिया गया इधर-उधर मृत गायों और बैलों के शव बिना किसी व्यवस्था के खुले में फेंक दिए गए हैं, जिससे गौठान क्षेत्र में गंभीर संक्रमण और बदबू फैल रही है। इससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा और नाराज़गी है। प्रशासन और नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप स्थानीय सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने फिंगेश्वर नगर पंचायत पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गौठानों के नाम पर केवल खानापूर्ति (Death of Cattle) हो रही है, ज़मीनी हकीकत बेहद भयावह है। मांगें और अगला कदम

Chaitanya Baghel: Big news from Raipur...! Chaitanya Baghel sent to jail on 14-day judicial remand till September 6
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Chaitanya Baghel : रायपुर से बड़ी खबर…! चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड…6 सितंबर तक भेजा गया जेल

रायपुर, 23 अगस्त। Chaitanya Baghel : प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अब उन्हें 6 सितंबर 2025 तक जेल में न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। ED ने नहीं मांगी कस्टोडी की मियाद ED ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने पर उन्हें रायपुर स्थित स्पेशल ED कोर्ट में पेश किया।चौंकाने वाली बात यह रही कि इस बार ईडी ने रिमांड बढ़ाने का कोई आवेदन पेश नहीं किया, जिससे कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। कोर्ट का आदेश ED स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। आदेश के अनुसार, चैतन्य बघेल को सीधे जेल भेज दिया गया और अगली सुनवाई 6 सितंबर 2025 को होगी। मामला क्या है? हालांकि इस पेशी में मामले से जुड़े विस्तृत आरोपों पर चर्चा नहीं हुई, लेकिन चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी धनशोधन (Money Laundering) से जुड़े एक बड़े मामले में हुई थी, जिस पर ईडी पिछले कुछ समय से जांच कर रही है। अब अगली सुनवाई तक चैतन्य बघेल न्यायिक हिरासत (Chaitanya Baghel) में रहेंगे। ED की ओर से यदि आगे कोई पूरक आवेदन या चार्जशीट दाखिल की जाती है, तो उस पर अगली सुनवाई में फैसला होगा।

Tragic Road Accident: Horrible road accident...! Auto and truck collide head-on...8 killed
Accident, BREAKING NEWS

Tragic Road Accident : भीषण सड़क हादसे…! ऑटो और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर…8 की मौत

पटना, 23 अगस्त। Tragic Road Accident : बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे पर हुआ, जहां एक यात्री ऑटो और अज्ञात ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। गंगा स्नान का सफर बना अंतिम यात्रा सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेरा मलामा गांव के निवासी थे। वे गंगा स्नान के लिए एक ऑटो में सवार होकर पटना आ रहे थे। जैसे ही ऑटो अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। ऑटो हुआ चकनाचूर, 7 महिलाएं और 1 पुरुष की मौत इस भीषण टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनकर मौके की ओर दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। ट्रक चालक फरार हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दनियावां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि ट्रक की पहचान (Tragic Road Accident) और चालक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

EOU Raid: EOU's big blow to corruption...! Jewellery and notes worth crores recovered from government engineer's house
BREAKING NEWS

EOU Raid : बड़ी खबर…! सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के 4 मंजिला घर से 55 लाख रुपये नकद…अधजले नोटों से सबूत मिटाने की कोशिश

पटना, 23 अगस्त। EOU Raid : आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित चार मंजिला आवास पर छापेमारी कर एक बार फिर भ्रष्टाचार की गहराई को उजागर किया है। कार्रवाई में 55 लाख रुपये नकद, लाखों के सोने-चांदी के गहने, और करोड़ों की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अधजले नोटों से सबूत मिटाने की कोशिश EOU की टीम गुरुवार देर रात ही भूतनाथ रोड स्थित आवास पर पहुंच गई थी, लेकिन घर में अकेली महिला की मौजूदगी का हवाला देते हुए टीम को रातभर भीतर नहीं जाने दिया गया। शुक्रवार सुबह जब टीम घर में दाखिल हुई, तो वहां भारी मात्रा में नकदी जलाने की कोशिश के सबूत मिले। टीम ने अधजले नोटों को जब्त (EOU Raid) किया और FSL और नगर निगम की टीम को भी जांच में शामिल किया गया। करोड़ों की संपत्तियों का खुलासा छापेमारी में जो दस्तावेज मिले हैं, उनके अनुसार राय के पास, 12 से अधिक बैंक खातों का विवरण, कई भूखंडों की रजिस्ट्री, महंगे गहनों के सेट, और आय से कई गुना अधिक संपत्ति के प्रमाण मौजूद हैं। सीतामढ़ी में पोस्टिंग, मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार विनोद कुमार राय वर्तमान में सीतामढ़ी में पदस्थापित हैं और मधुबनी जिले का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। उनके खिलाफ लंबे समय से अवैध कमाई और बेनामी संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। 36 घंटे में तीसरी बड़ी छापेमारी बीते 36 घंटे में EOU द्वारा यह तीसरी बड़ी छापेमारी है। एक के बाद एक खुलासों से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसी का मानना है कि बैंक डिटेल और ज़मीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच से और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

Tiger Attack: Heartbreaking incident from Maholi...! A tiger ate a young man who went to the field to get fodder... Watch the gruesome video here
Accident, BREAKING NEWS

Tiger Attack : महोली से हृदयविदारक घटना…! खेत में चारा लेने गए युवक को बाघ ने खाया…यहां देखें वीभत्स VIDEO

सीतापुर/महोली, 23 अगस्त। Tiger Attack : सीतापुर ज़िले के महोली थाना क्षेत्र के नन्हीं कटघरा गांव में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब युवक मवेशियों के लिए चारा लेने खेतों की ओर गया था, तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। परिजन जब युवक की तलाश में खेत की ओर पहुंचे, तो वहां खून से लथपथ शव मिला, जिसे देख गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से बाघ की हलचल देखी जा रही थी, लेकिन इस तरह के हमले से लोग डर और आक्रोश में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है और मृतक परिवार को उचित मुआवज़ा देने की अपील की है।

Vice President Election: Vice President Election... Interesting contest between South vs South...! BJP's trusted face or former Supreme Court judge...? See here what the statistics from 1952 till now say...? List
BREAKING NEWS, Politics

Vice President Election : उपराष्ट्रपति चुनाव…दक्षिण बनाम दक्षिण की दिलचस्प टक्कर…! BJP का भरोसेमंद चेहरा या सुप्रीम कोर्ट का पूर्व न्यायाधीश…? यहां देखें 1952 से अब तक के आंकड़े क्या कहते हैं…?

नई दिल्ली, 22 अगस्त। Vice President Election : देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद ‘उपराष्ट्रपति‘ के लिए इस बार मुकाबला न केवल राजनीतिक, बल्कि भूगोलिक रूप से भी दिलचस्प बन गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व वाले एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और वरिष्ठ नेता सी. पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। दोनों ही प्रत्याशी दक्षिण भारत से हैं, राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी आंध्र प्रदेश से आते हैं। ऐसे में यह मुकाबला अब “दक्षिण बनाम दक्षिण” के रूप में देखा जा रहा है। 9 सितंबर को होगा मतदान और उसी दिन नतीजे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान की घोषणा की है। इसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी। किसके पास है बहुमत का आंकड़ा? उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 782 सांसद मतदान के पात्र होते हैं। जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 392 वोटों की आवश्यकता होगी। इतिहास कहता है पिछले उपराष्ट्रपति चुनावों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में रही है, उसी के उम्मीदवार ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है। 2022 में जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 74.37% वोटों के साथ हराया था — यह पिछले तीन दशकों की सबसे बड़ी जीत और विपक्ष की सबसे बड़ी हार थी। उपराष्ट्रपति चुनावों की कुछ ऐतिहासिक आंकड़े वर्ष विजेता विपक्षी उम्मीदवार वोट प्रतिशत विशेष जानकारी 1952 सर्वपल्ली राधाकृष्णन निर्विरोध – पहले उपराष्ट्रपति 1997 कृष्णकांत सुरजीत बरनाला 61.76% जनता दल प्रत्याशी 2012 हामिद अंसारी जसवंत सिंह 67.31% लगातार दूसरी बार जीते 2017 वेंकैया नायडू गोपालकृष्ण गांधी 67.89% एनडीए की जीत 2022 जगदीप धनखड़ मार्गरेट अल्वा 74.37% अब तक की सबसे बड़ी जीत अब तक 4 उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए हैं, सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1952, 1957), गोपाल स्वरूप पाठक (1969), मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1979) और शंकर दयाल शर्मा (1987)। चुनावी विश्लेषण कहता है राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार का उपराष्ट्रपति चुनाव भी पूर्ववत पैटर्न को दोहराता दिख रहा है। सत्ता पक्ष की संख्या बल के चलते विपक्ष के पास जीत की संभावना सीमित है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को उम्मीदवार बनाकर विपक्ष ने एक मजबूत नैतिक संदेश देने की कोशिश की है। निर्णायक बढ़त में एनडीए हालांकि जीत की रेखा एनडीए के पक्ष में स्पष्ट नजर आ रही है, फिर भी विपक्ष द्वारा एक प्रतिष्ठित चेहरा उतारने से यह मुकाबला सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि प्रतिष्ठा और विचारधारा का टकराव भी बन गया है। अब 9 सितंबर का इंतजार है, जब यह तय होगा कि देश को अगला उपराष्ट्रपति (Vice President Election) कौन मिलेगा, एक अनुभवी राजनेता या पूर्व न्यायाधीश?

Ayushman Scheme: Big update on Ayushman Scheme...! Warning to stop treatment from September 1...? Health Minister's big announcement on payment crisis... see point-wise here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Ayushman Scheme : आयुष्मान योजना पर बड़ा अपडेट…! 1 सितंबर से इलाज बंद करने की चेतावनी…? पेमेंट संकट पर स्वास्थ्य मंत्री की बड़ा ऐलान…बिंदुवार यहां देखें

रायपुर, 22 अगस्त। Ayushman Scheme : छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों के लंबित भुगतान को लेकर उठे विवाद के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि 1 सितंबर से पहले ही सभी निजी अस्पतालों को भुगतान कर दिया जाएगा, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। IMA की चेतावनी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा था कि यदि लंबित भुगतान नहीं हुआ तो 1 सितंबर से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज निजी अस्पतालों में बंद कर दिया जाएगा। इस चेतावनी के बाद राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंता गहराने लगी थी। स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मुद्दे पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “निजी अस्पतालों को 1 सितंबर तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार जुलाई महीने तक का पेमेंट अगले 2-3 दिनों में कर देगी।” उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को किसी भी स्थिति में इलाज से वंचित नहीं किया जाएगा। सरकार की तत्परता राज्य सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत कार्यरत अस्पतालों को यह भरोसा दिलाया है कि भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित बिलों की जांच और स्वीकृति जल्द पूरी की जाए ताकि भुगतान में देरी न हो। राज्य सरकार की इस घोषणा से आयुष्मान कार्ड धारकों (Ayushman Scheme) को राहत मिलने की उम्मीद है और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी। पात्रता (Eligibility) आयुष्मान कार्ड के फायदे छत्तीसगढ़ में योजना का कार्यान्वयन संपर्क और सहायता

Historic Decision in HC: High-paid wife asks for alimony from husband... High Court's clear decision...? See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Zero Tolerance : ब्रेकिंग…! गरियाबंद में थाना प्रभारी निलंबित…SP ने की सख्त कार्रवाई…यहां देखें आदेश कॉपी

गरियाबंद, 21 अगस्त । Zero Tolerance : जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक अनुशासन को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (SP) निखिल राखेचा ने पाण्डुका थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्या है मामला? पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम के खिलाफ आम नागरिकों से अवैध रूप से पैसे के लेन-देन और अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने की गंभीर शिकायतें मिली थीं। जांच के बाद आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर एसपी निखिल राखेचा ने यह कठोर निर्णय लिया। कहां किया गया अटैच? निलंबन के बाद जय प्रकाश नेताम को रक्षित केंद्र, गरियाबंद में अटैच कर दिया गया है। आगे की विभागीय जांच भी जारी है। इस कार्रवाई को जिले में पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और अनुशासन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। एसपी निखिल राखेचा ने स्पष्ट किया है कि जनता के साथ विश्वासघात करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Historic Decision in HC: High-paid wife asks for alimony from husband... High Court's clear decision...? See here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Division of Departments : बड़ी खबर…! मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा…किसे मिला कौन सा विभाग…यहां देखें पूरी List

रायपुर,20 अगस्त। Division of Departments : छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में शपथ लिए तीन नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रिमंडल के इस बहुप्रतीक्षित विस्तार के साथ ही अब सरकार ने स्पष्ट कार्य विभाजन करते हुए नए चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। तीनों मंत्रियों को मिले ये विभाग गजेंद्र यादव – गुरु खुशवंत साहेब – राजेश अग्रवाल –