Swearing in of Ministers : मंत्रियों का शपथ ग्रहण LIVE…! राजभवन में 3 मंत्री ले रहे हैं शपथ…देखिये सीधा प्रसारण
Swearing in of Ministers : मंत्रियों का शपथ ग्रहण LIVE…! राजभवन में 3 मंत्री ले रहे हैं शपथ…देखिये सीधा प्रसारण
Swearing in of Ministers : मंत्रियों का शपथ ग्रहण LIVE…! राजभवन में 3 मंत्री ले रहे हैं शपथ…देखिये सीधा प्रसारण
रायपुर, 19 अगस्त। CM Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चल रहा मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य मंत्रिपरिषद का विस्तार कल, 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इस मौके पर नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन में तैयारियां पूरी राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल रमेन डेका खुद इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के हालिया बयान से यह साफ हो गया है कि अब इंतजार खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री का बड़ा संकेत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार शाम मीडिया से बात करते हुए कहा- “इंतजार की घड़ी अब पूरी होने वाली है, बहुत जल्द बड़ा फैसला सामने आएगा।” इस बयान के बाद ही राजनीतिक हलकों में हलचल और तेज हो गई थी। भाजपा विधायक दल को दी गई सूचना भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह की औपचारिक सूचना भेज दी है। इस सूचना के बाद यह तय हो गया कि अब नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं।
गाजियाबाद, 18 अगस्त। Road Accident Breaking : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को एक गहरा आघात पहुंचा है। कविनगर थाना क्षेत्र में तैनात 25 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर रिचा शर्मा का सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में दर्दनाक निधन हो गया। मूल रूप से कानपुर निवासी रिचा 2023 बैच की अधिकारी थीं और शास्त्रीनगर चौकी पर तैनात थीं। जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे का है जब ड्यूटी समाप्त करने के बाद रिचा शर्मा स्कूटी से अपने किराए के आवास लौट रही थीं। शास्त्रीनगर के कार्ट चौक के पास अचानक एक आवारा कुत्ता सड़क पर आ गया। रिचा ने उसे बचाने की कोशिश में स्कूटी मोड़ी, लेकिन पीछे से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। बता दें कि, बुलेट का स्पीड मीटर 50 पर ही रुका है। इससे स्पष्ट है कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में नहीं थी। हादसे के बाद बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। पास में मौजूद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। इस भीषण टक्कर में उन्हें गंभीर सिर की चोटें आईं। हेलमेट पहनने के बावजूद चोट इतनी गहरी थी कि उनकी हालत नाजुक हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। रिचा की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। साथी अधिकारी और स्थानीय लोग उनकी कर्मठता और व्यवहार कुशलता की सराहना कर रहे हैं।
रायपुर, 18 अगस्त। IAS : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी आर. संगीता (बैच 2005) को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वे वर्तमान में वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग की सचिव तथा आबकारी आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत हैं। अब उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इस निर्णय के तहत, आर. संगीता को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ ही उपरोक्त दोनों संस्थाओं का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, उनके प्रभार ग्रहण करने के बाद श्याम लाल धावड़े (बैच 2008), सचिव ग्रामोद्योग विभाग को इन दोनों पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। श्याम लाल धावड़े वर्तमान में संचालक ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, तथा छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। वे केवल छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। अन्य प्रभार यथावत रहेंगे।
बीजापुर, 18 अगस्त। IED Blast : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है। यह घटना सोमवार को भोपालपटनम के उल्लूर जंगलों में उस वक्त हुई जब डीआरजी (District Reserve Guard) के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। सुरक्षा बलों को नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। जंगल के रास्ते में नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए IED में विस्फोट हो गया। इस हमले में डीआरजी के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाके से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज हमले के तुरंत बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है। आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो चुके हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। शहीद जवान दिनेश नाग को श्रद्धांजलि (IED Blast) दी जा रही है और राज्य सरकार की ओर से उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है।
नई दिल्ली, 17 अगस्त। Senior BJP Leader : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बताया कि सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। फिलहाल राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इस नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राधाकृष्णन का अनुभव, उनकी प्रतिबद्धता और विचारधारा उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त हैं। कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को जन्मे चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने वाले कद्दावर नेता हैं। उन्होंने दो बार—1998 और 1999—कोयंबटूर से लोकसभा सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2003 से 2006 तक वे भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। उनकी पहचान एक जमीनी नेता और संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में रही है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 2004–2007 के दौरान उन्होंने 93 दिनों की रथ यात्रा निकाली थी। इस यात्रा का उद्देश्य था, नदी जोड़ो अभियान, आतंकवाद के विरुद्ध जनजागरण, और अस्पृश्यता का उन्मूलन। संवैधानिक पदों पर अनुभव राधाकृष्णन के पास संवैधानिक पदों का भी व्यापक अनुभव रहा है। फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक वे झारखंड के राज्यपाल रहे। मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला। मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी उनके पास था। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। संसदीय भूमिका लोकसभा सांसद रहते हुए उन्होंने वस्त्र उद्योग पर स्थायी समिति की अध्यक्षता की और वित्तीय तथा सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समितियों में सक्रिय भूमिका निभाई। शैक्षणिक पृष्ठभूमि सीपी राधाकृष्णन ने कोयम्बटूर स्थित वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री प्राप्त की है। एनडीए (Senior BJP Leader) द्वारा उनका नाम सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि उनके अनुभव और संगठन में दीर्घकालिक योगदान को देखते हुए वे एक मजबूत उम्मीदवार साबित हो सकते हैं। अब सभी की निगाहें आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव पर टिकी हैं।
रायपुर, 17 अगस्त। Tragic Road Accident : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डिफेंस की तैयारी कर रही एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियां बाल-बाल बचीं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। यह हादसा चंदनडीह टर्निंग के पास तब हुआ जब तीनों छात्राएं एक्टिवा पर सवार होकर इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर अपने हॉस्टल लौट रही थीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा की पहचान भूमि चंद्राकर (निवासी बेमेतरा) के रूप में हुई है, जो रायपुरा स्थित आदर्श डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी और खुशी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के वक्त वह अपनी सहेली अनामिका वैद (निवासी बागबाहरा, महासमुंद) की एक्टिवा पर तीसरी सहेली कामिनी साहू (निवासी बालोद) के साथ इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। जब तीनों छात्राएं चंदनडीह टर्निंग से रायपुर की ओर यू-टर्न ले रही थीं, उसी वक्त लोहे से लदा एक 18 चक्का ट्रक उनके पास से गुजर रहा था। तभी अचानक एक्टिवा के बीच में बैठी भूमि चंद्राकर का दुपट्टा ट्रक के पिछले टायर में फंस गया, जिससे वह असंतुलित होकर ट्रक के पहियों के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक्टिवा चला रही अनामिका और पीछे बैठी कामिनी सड़क पर दूर जा गिरीं और उन्हें हल्की चोटें आईं। घटना के बाद हंगामा हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक को रोककर उसमें तोड़फोड़ कर दी। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई भी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची आमानाका थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार और संस्थान में शोक इस हादसे के बाद आदर्श डिफेंस एकेडमी और खुशी गर्ल्स हॉस्टल में शोक की लहर है। छात्रा भूमि चंद्राकर एक होनहार और मेहनती छात्रा मानी जाती थी। परिजन रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। यह हादसा न केवल एक होनहार बेटी की असमय मौत (Tragic Road Accident) का कारण बना, बल्कि यह भी दिखाता है कि सड़क पर थोड़ी सी असावधानी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा अपील ट्रैफिक नियमों का पालन करें, एक्टिवा/बाइक पर तीन सवारी से बचें और खुले कपड़ों का विशेष ध्यान रखें जो चलती गाड़ियों में फंस सकते हैं।
रायपुर, 14 अगस्त। DSP Transfer Breaking : राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के कई अफसरों के तबादले किये हैं। डीएसपी को थानेवार जिम्मेदारी दी गयी है।
रायपुर, 14 अगस्त। IFS Posting : IFS राजू अगासीमनी को पर्यावरण संरक्षण मंडल का मेंबर सेकरेट्री बनाया गाय है। 2006 बैच के IFS राजू अगासीमनी अभी मुख्य वन संरक्षण रायपुर के तौर पर पदस्थ थे। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
रायपुर, 14 अगस्त। Independence Day : स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट और वीरतापूर्ण सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अफसरों और जवानों को तीन अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में gallantry (वीरता), distinguished service (विशिष्ट सेवा) और meritorious service (सराहनीय सेवा) श्रेणियों में पदक प्रदान किए जाएंगे। वीरता पदक 14 पुलिसकर्मी वीरता पदक पाने वालों में राज्य के 14 बहादुर पुलिस अफसर और जवान शामिल हैं, जिन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में अदम्य साहस का प्रदर्शन किया है। इनमें तीन पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक से नवाजा जाएगा: इन वीर जवानों ने नक्सल मोर्चे पर लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इनके बलिदान को सलाम करते हुए सरकार ने इन्हें मरणोपरांत सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, सुकमा के पूर्व एसपी सुनील शर्मा को भी उनकी वीरतापूर्ण सेवाओं के लिए gallantry medal से सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 1 पुलिस अधिकारी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 10 पुलिस अधिकारी इन अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य और सेवा भावना के लिए चुना गया है: राज्य में उत्सव का माहौल इन सम्मानों की घोषणा के बाद पूरे पुलिस विभाग में गर्व और उत्साह का माहौल है। अफसरों और जवानों के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। साथ ही यह सम्मान अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा देगा। वीरों को सम्मान और समर्पित सेवकों को सराहना देने की यह परंपरा, देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छत्तीसगढ़ पुलिस के इन वीरों को हमारा नमन।