BREAKING NEWS

Obscene act by Lecturer: Obscene act of teacher during studies... used to do objectionable acts with girl students by closing doors and windows
BREAKING NEWS, Education

Obscene act by Lecturer : पढ़ाई के दौरान शिक्षक की अश्लील करतूत…दरवाजे-खिड़कियां बंद कर छात्राओं से करता था आपत्तिजनक हरकतें

सरायपाली/महासमुंद, 14 अगस्त। Obscene act by Lecturer : सरायपाली ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, लिमगांव में पदस्थ व्याख्याता संदीप साहू पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और अनुचित व्यवहार करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मामले की शिकायत के बाद सरायपाली थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। चरित्र प्रमाण पत्र को खराब करने की धमकी ग्रामीणों और पीड़ित छात्राओं के पालकों के अनुसार, आरोपी शिक्षक कक्षा में पढ़ाई के दौरान जानबूझकर दरवाजे और खिड़कियां बंद कर देता था और छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता था। विरोध करने पर वह छात्राओं को धमकी देता था कि उनके चरित्र प्रमाण पत्र को खराब कर देगा, जिससे उनका आगे का भविष्य प्रभावित हो सकता है। बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण थाने पहुंचे थाना इस घटना के सामने आने के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी की पत्नी घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में रहकर पालकों पर “एक मौका और देने” की अपील करती रही और समझौते का प्रयास करती रही, ताकि मामला पुलिस तक न पहुंचे। लेकिन पीड़ितों के परिजनों ने साफ इनकार करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। सरायपाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि शिकायत और बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की मांग ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए और जेल भेजा जाए, ताकि शैक्षणिक संस्थानों में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है

Independence Day 2025: Police officers and jawans of Chhattisgarh will be honored on Independence Day...see list here
BREAKING NEWS, Politics

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम में नए चेहरों को स्थान दिया गया है। बता दें कि किरण सिंहदेव की नई टीम को लेकर चर्चा कई दिनों से सरगर्म थी। जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काबिज हुए थे, तब से वे अपनी पुरानी टीम के साथ काम कर रहे हैं। इनमें से केदार कश्यप मंत्री बन गए, अनुराग सिंहदेव नई जिम्मेदारी में आ गए, संजय श्रीवास्तव को भी नई जिम्मेदारी मिल चुकी है। रामू रोहरा महापौर के तौर पर सामने आ गए हैं।

AIIMS Doctors Resign: Big news… 70 doctors resigned from Raipur and Bilaspur AIIMS
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

AIIMS Doctors Resign : बड़ी खबर…रायपुर और बिलासपुर AIIMS से 70 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली/रायपुर, 13 अगस्त। AIIMS Doctors Resign : देशभर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में डॉक्टरों के इस्तीफों और फैकल्टी की कमी की समस्या एक गंभीर विषय बन चुकी है। AIIMS से डॉक्टरों का छोड़कर जाना चिंता का विषय है। संसद में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2022 से 2024 के बीच 20 AIIMS से 429 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया। सबसे ज्यादा 52 डॉक्टरों ने दिल्ली AIIMS छोड़ा, जो कि सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के बाद ऋषिकेश AIIMS से 38, रायपुर से 35, बिलासपुर से 32 और मंगलागिरी से 30 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया. एक डॉक्टर ने बताया कि निजी क्षेत्र में वेतन AIIMS की तुलना में चार से दस गुना ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक, 20 AIIMS में हर तीन में से एक फैकल्टी पद खाली है। दिल्ली AIIMS में 1,306 स्वीकृत पदों में से 462 (35%) खाली हैं।भोपाल AIIMS में 23% और भुवनेश्वर में 31% पद खाली हैं। सरकार ने सेवानिवृत्त फैकल्टी को संविदा पर रखने और विजिटिंग फैकल्टी की योजना शुरू की है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। खाली फैकल्टी पदों की स्थिति AIIMS संस्थान और इस्तीफों की संख्या AIIMS संस्थान इस्तीफों की संख्या (2022–2024) दिल्ली 52 ऋषिकेश 38 रायपुर 35 बिलासपुर 32 मंगलागिरी 30 भुवनेश्वर (कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार) 37 डॉक्टरों की कमी के पीछे क्या वजह?  डॉक्टरों की कमी के पीछे कई वजहें हैं. रायबरेली AIIMS में कर्मचारियों के लिए पर्याप्त आवास नहीं हैं। कैंपस के पास ग्रामीण इलाका है, जिससे कनेक्टिविटी की समस्या है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बहुत कम है क्योंकि रायबरेली टियर 3 शहर में आता है। इसके अलावा, 9 एकड़ विवादित जमीन की वजह से कैंपस की बाउंड्री वॉल नहीं बन पाई है, जिससे सुरक्षा की समस्या है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव कई डॉक्टरों का कहना है कि नए AIIMS में जरूरी सुविधाओं की कमी है. कैंपस के पास अच्छे स्कूल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं हैं. नेटवर्क की समस्या भी है, जिससे ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग करना मुश्किल है।

Important update in the arrest of ex CM Baghel's son Chaitanya...! Challenged in High Court...ED asked for time...now next hearing on this day
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Ex CM बघेल के पुत्र चैतन्य की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण अपडेट…! हाइकोर्ट में चुनौती…ED ने मांगा समय…अब अगली सुनवाई इस दिन

रायपुर, 12 अगस्त। Ex CM : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई में आज महत्वपूर्ण developments सामने आए हैं: हाईकोर्ट में सुनवाई की स्थिति 5 अगस्त 2025 को बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में जस्टिस अरविंद वर्मा की अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें चैतन्य बघेल ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताकर चुनौती दी थी। और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसके चलते उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाल दी है। अब अगले चरण में 26 अगस्त तक ED को जवाब दाखिल करना होगा। चैतन्य को 18 जुलाई को ED ने गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक 14 दिनों की जांच रिमांड अवधि समाप्त होने पर, न्यायालय ने 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Triple Murder Case: Sensational incident in Dhamtari...! Area shaken by the murder of 3 people... Watch the VIDEO here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Triple Murder Case : धमतरी में सनसनीखेज वारदात…! 3 लोगों की हत्या से दहला इलाका…यहां देखें VIDEO

धमतरी, 12 अगस्त। Triple Murder Case : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। 8 आरोपी गिरफ्तार बहरहाल, ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में से दो युवक कोर्रा गांव और 6 आरोपी मथुराडीह के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है। यहां आपसी विवाद को लेकर तीन युवकों में विवाद हो गया। सोमवार की आधी रात ढाबे में कुछ लोगों का पहले से ही विवाद चल रहा था। इसी बीच रायपुर से आए 3 लोग भी इस विवाद में शामिल हो गए। इसी बीच थोड़ी देर में ही रायपुर के तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले हुए। तीनो युवको ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। हमले में दो अन्य युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मृतकों में से एक युवक की पहचान आलोक सिंह निवासी सेजबहार के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य मृतक संतोषी नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों युवक आपस में (Triple Murder Case) भाई थे। फ़िलहाल अर्जुनी पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं तीनों मृतकों के शव को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवको के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। मौके पर पुलिस मृतक तीनों युवक भाई थे 8 आरोपी गिरफ्तार

Collector Action: Big news from Surajpur district...! Pregnant woman gave birth to a child on the floor... Doctor and nurse absent from duty... RHO suspended
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Collector Action : सूरजपुर जिले से बड़ी खबर…! गर्भवती ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म…डॉक्टर नर्स ड्यूटी से नदारद…RHO निलंबित

सूरजपुर, 12 अगस्त। Collector Action : सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में गंभीर लापरवाही सामने आई है, जहां प्रसव के लिए आई एक गर्भवती महिला को एक-दो नहीं बल्कि चार घंटे तक इलाज नहीं मिला। जिसके बाद मजबूरन फर्श पर ही असुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में अस्पताल की लापरवाही की पुष्टि होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) सूरजपुर ने बड़ी कार्रवाई की। ड्यूटी पर तैनात RHO विक्टोरिया केरकेट्टा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स को निलंबित करने के लिए राज्य शासन को पत्र भेजा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रसव जैसी आपात स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही दरअसल, भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम असना ढोढ़ी की 30 वर्षीय कुंती बाई, जिन्हें प्रसव पीड़ा के चलते स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वे 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही। हॉस्पिटल में न नर्स मिली, न ही ड्यूटी डॉक्टर। मजबूरन सास ने फर्श पर ही असुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया। प्रसव के दौरान फर्श पर खून फैल गया था, जिसे परिजनों ने ही साफ किया। नवजात शिशु को प्री-मैच्योर बताया गया है। मामला सामने आने पर CMHO ने जांच टीम गठित की है। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। डॉक्टर और नर्स दोनों ही ड्यूटी से नदारद जानकारी के मुताबिक, कुंती बाई को शनिवार को उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद उनके परिजनों ने गांव की मितानिन से संपर्क किया। पता चला कि वह रायपुर में है। मितानिन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में ले जाने की सलाह दी। सास इंजोरिया बाई बहू को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल में उसे डिलीवरी रूम में भेज दिया गया। लेकिन प्रसव विभाग में जिस नर्स की ड्यूटी लगी थी, वह बिना पूर्व सूचना के गायब थी। उसका फोन भी बंद मिला। ड्यूटी डॉक्टर शीला सोरेन का भी फोन बंद मिला। हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स के नहीं होने के कारण प्रसूता कुंती बाई 4 घंटे तक दर्द से तड़पती रही। 4 घंटे बाद उसने हॉस्पिटल के फर्श पर ही नवजात को जन्म दिया। उसकी सास इंजोरिया ने प्रसूता की मदद करते हुए प्रसव कराया। फिर बच्चे को फर्श से उठाकर बेड पर रखा।

Breaking... Big accident in Jaitpur...! The wall of the house collapsed due to heavy rain... 8 people died a painful death
Accident, BREAKING NEWS

Jaitpur Harinagar Accident : ब्रेकिंग…जैतपुर में बड़ा हादसा…! भारी बारिश से घर की दीवार गिरी…8 लोगों की दर्दनाक मौत

दक्षिणी दिल्ली, 09 अगस्त। Jaitpur Harinagar Accident : जैतपुर के हरिनगर गांव में वर्षा की वजह से एक प्लॉट की बाउंड्री दीवार गिरने से उसके नीचे दो बच्चों सहित आठ लोग दब गए। इस हादसे में तीन बच्चियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।  प्राथमिक जानकारी के अनुसार मलबे में दबने से आठ वर्षीय रविना, आठ वर्षीय हसीना, सात वर्षीय रुकसाना, 30 वर्षीय ओबीयुल, 40 वर्षीय मुतजली, 26 वर्षीय सफीकुील और 25 वर्षीय डोली शामिल है। यह सभी कूड़ा बीनने का काम करते थे। मूलरूप से पश्चिम बंगाल (Big accident in Jaitpur) के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं। प्लॉट के अंदर दीवार के पास कुछ लोगों ने झुग्गी बना रखी थी। इन्हीं झुग्गियों के ऊपर दीवार का मलबा गिर गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जैतपुर स्थित हरि नगर में एक इमारत का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।

RPR Bullion Association: Raipur Sarafa Association released the list of new executive...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

RPR Bullion Association : रायपुर सराफा एसोसिएशन ने जारी की नई कार्यकारिणी की सूची…यहां देखें List

रायपुर, 09 अगस्त। RPR Bullion Association : रायपुर सराफा एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है, जिसका कार्यकाल तीन साल तक रहेगा। यहाँ कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य हैं। प्रमुख पदाधिकारी वरिष्ठ संरक्षक और संरक्षक वरिष्ठ संरक्षक: कस्तूरचंद बूरड़, रामकुमार अग्रवाल, शिवराज भंसाली, धरमचन्द निमाणी, भीखमचंद कोचरसंरक्षक: मदनलाल अग्रवाल, मगेलाल मालू, तिलोक चंद बरडिया, राजेन्द्र शर्मा, सुनील सोनी (विधायक), और अन्य सलाहकार मंडल राजेन्द्र सेठिया, विमल मालू, इन्द्रजीत सलूजा, गौतम लोढ़ा, महावीर पारख, नीलेश शाह (जे.जे.), और अन्य अन्य जिम्मेदारियां संगठन मंत्री: प्रवीण मालू, आकाश गोलछाप्रचार प्रसार मंत्री: वैभव गोलछा (वर्धमान), तरूण कोचर (मानस ज्वेलर्स), डॉ. मनीष गुप्ताप्रशासनिक समिति: प्रकाश झाबक, पी. उत्तम गोलछा (अजय), पवन सोनी, अमित गोलछा

Terrorist Encounter: Big Breaking News... 2 soldiers martyred in encounter...! One terrorist also killed
BREAKING NEWS, National

Terrorist Encounter : बिग ब्रेकिंग…एनकाउंटर में 2 जवान शहीद…! एक दहशतगर्द भी ढेर

श्रीनगर, 09 अगस्त। Terrorist Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का आज नौवां दिन है। बीती रात भर इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि पिछली रात की गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हुए हैं।  अब तक 10 जवान घायल अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हुआ है, जबकि कुल मिलाकर दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चला रहा आतंक विरोधी अभियान बन गया है। 1 अगस्त को सुरक्षाबलों ने शुरू किया था ऑपरेशन भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में ‘ऑपरेशन अखल’ शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ( Terrorist Encounter) के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

Accident on Barabanki Road: A huge tree fell on a roadways bus...! 5 people died a painful death... see here
Accident, BREAKING NEWS

Accident on Barabanki Road : रोडवेज बस पर गिरी एक भारी भरकम पेड़…! 5 लोगों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

बाराबंकी, 08 अगस्त। Accident on Barabanki Road : बाराबंकी–हैदरगढ़ मार्ग पर हरख राजा बाजार के पास भारी बारिश में एक भारी पेड़ रोडवेज बस पर गिर गया। इसके चलते बस में सवार यात्रियों की हालत भयावह हो गई। यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पेड़ गिरने की घटना के बाद रास्ते में लंबा जाम लग गया। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और रूट क्लियर कराया। इस दौरान बस में फंसी एक महिला यात्री का लोग वीडियो बनाने लगे। इसपर उसने कहा- ‘यहां जिंदगी मौत का सवाल है और आप वीडियो बना रहे हैं, अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते।’ जिसके बाद वीडियो शूट कर रहे लड़के को भीड़ ने वहां से हटा दिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए बस की खिड़की से कूदते नजर आए। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीएमओ ने फिलहाल पांच मौतों की पुष्टि कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। हादसे में चालक समेत पांच लोगों की जान चली गई। इनमें महिला टीचर भी शामिल हैं, जो ट्रेनिंग पर छुट्टी के बावजूद BO के आदेश पर स्कूल जा रही थीं। पेड़ गिरने की घटना में कई बस यात्री घायल हुए हैं। उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। यातायात सामान्य है।