BREAKING NEWS

Tragic Accident: Sad news from Korba…! Well collapsed due to heavy rains… 3 people of the same family buried in the debris… Watch the video here
Accident, BREAKING NEWS

Tragic Accident : कोरबा से दुखद खबर…! भारी बारिश के कारण कुआं धंसा…मलबे में एक ही परिवार के 3 लोग दबे…यहां देखिए VIDEO

कोरबा, 29 जुलाई। Tragic Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में एक पुराना कुआं अचानक जमींदोज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग छेदू राम श्रीवास उम्र 65 वर्ष, कंचन बाई श्रीवास उम्र 53 वर्ष और गोविंद श्रीवास उम्र 30 वर्ष मलबे में दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के बीच तीनों सदस्य कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कुएं की जमीन धंस गई और तीनों लोग गड्ढे में समा गए। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत हो चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। गांव में मातम का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। भारी बारिश बनी हादसे की वजह प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जमीन कमजोर हो गई थी, जिससे कुएं की मिट्टी बैठ गई और यह हादसा हो गया। प्रशासन की ओर से अब आसपास के पुराने कुओं और अन्य जोखिम भरे स्थानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। कटघोरा टीआई धरम नारायण तिवारी (Tragic Accident) ने कहा कि बीती रात परिवार के लोग 10 बजे रात तक टीवी देख रहे थे और सुबह धंसे कुआं के पास उनके चप्पल तैर रहे है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा कि मलबे में धंस गए है।हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू की जा रही है।

Chairman of CREDA: Big Breaking…! Serious allegations against CREDA Chairman Bhupendra Savnani… Demand for 3% commission from vendors… CM Secretariat sought report
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Chairman of CREDA : बिग ब्रेकिंग…! क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी पर गंभीर आरोप…वेंडरों से 3% कमीशन की मांग…CM सचिवालय ने मांगी रिपोर्ट

रायपुर, 29 जुलाई। Chairman of CREDA : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को क्रेडा के वेंडरों ने शिकायत की है कि क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी अपने निजी सहायक के माध्यम से 3% कमीशन की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर धमकी दे रहे हैं। वेंडरों ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन के निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से यह मांग की जा रही है और नहीं देने पर कार्यों की जांच कराने और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है। शिकायत की जानकारी वेंडरों ने शिकायत में बताया कि वे क्रेडा में विगत कई सालों से वेंडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी के द्वारा उनके निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से 3% कमीशन की मांग की जा रही है। सीएम सचिवालय की कार्रवाई सीएम सचिवालय ने शिकायत को गंभीरता (Chairman of CREDA) से लिया है और ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है। जबकि क्रेडा के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी ने अपने खिलाफ शिकायत को आधारहीन और फर्जी करार दिया है।

CG BJP Breaking: New faces with responsibilities...! BJP announces executive committee of 3 districts...see the list here
BREAKING NEWS, Politics

CG BJP Breaking : जिम्मेदारियों के साथ नए चेहरे…! भाजपा ने की 3 जिलों की कार्यकारिणी की घोषणा…यहां देखिए List

रायपुर, 29 जुलाई। CG BJP Breaking : छत्तीसगढ़ भाजपा ने 3 जिलों में नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। जिन जिलों की कार्यकारिणी गठित की गयी है, उसमें बालोद, दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिला शामिल हैं। देखिये पूरी लिस्ट

Major Accident: Big Breaking...Huge collision between bus and truck...! 18 Kanwadis die a painful death...see here
Accident, BREAKING NEWS

Major Accident : बिग ब्रेकिंग…बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर…! 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत…यहां देखें

देवघर, 29 जुलाई। Major Accident : झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। यह हादसा गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास हुआ.घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की है। सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन समेत पुलिस टीम पहुंची और राहत-बचाव किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के जरिए मोहनपुर सीएचसी भेजा गया.स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हादसे में 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे पर स्थानीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जाताया है। हादसे पर CM हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ, दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

Education System: These are our teachers…! They could not even write ‘Eleven’, ‘Eighteen’, ‘Nineteen’ in English… If you don’t believe it, watch the video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh, Education

Education System : ये हैं हमारे शिक्षक…! अंग्रेजी में ‘Eleven’, ‘Eighteen’, ‘Nineteen’ भी लिख नहीं पाए…यकीन न हो तो यहां देखिए VIDEO

बलरामपुर, 27 जुलाई। Education System : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर सामने आई है। कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत मड़वा स्थित प्राथमिक शाला घोड़ासोत में शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षक, भारत के राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, जिले के कलेक्टर और एसपी तक का नाम नहीं बता पाए। इतना ही नहीं, प्राथमिक स्तर के आम अंग्रेजी शब्दों जैसे ‘Eleven’, ‘Eighteen’, ‘Nineteen’ की भी वे सही स्पेलिंग नहीं लिख पाए। बच्चों से सवाल-जवाब नहीं मीडियाकर्मियों द्वारा स्कूल में पहुँचकर बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। मगर वे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जैसे मूलभूत जानकारी वाले सवालों का भी उत्तर नहीं दे सके। यह स्थिति तब और गंभीर हो गई जब वही प्रश्न शिक्षकों से किए गए और वे भी जवाब देने में असमर्थ रहे। शिक्षक खुद नहीं लिख पाए सामान्य स्पेलिंग स्कूल में उपस्थित तीनों शिक्षक, जिनमें प्रधान पाठक भी शामिल थे, ‘Eleven’, ‘Eighteen’, ‘Nineteen’ जैसे शब्दों की सही अंग्रेजी स्पेलिंग तक नहीं लिख पाए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक खुद ही बुनियादी अंग्रेजी ज्ञान से वंचित हैं। प्रशासनिक मॉनिटरिंग पर भी उठे सवाल इस घटना ने न केवल स्कूल की कार्यप्रणाली, बल्कि पूरे जिला शिक्षा विभाग की निगरानी प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग और निरीक्षण में गंभीर नहीं हैं, जिसका नतीजा बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर डाल रहा है। DEO ने दी जांच और कार्रवाई का आश्वासन मामले के सामने आने के बाद बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से जब मीडियाकर्मियों ने बात की, तो उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है, और इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए ज़मीनी स्तर पर पहल करने की बात भी कही। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा व्यवस्था (Education System) आज भी कितनी कमजोर और लापरवाह बनी हुई है। यदि ऐसे शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं, तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय होना तय है। अब देखना होगा कि यह घटना केवल आश्वासन तक सीमित रह जाती है या प्रशासन वास्तविक सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाता है।

Tomar Brothers: Bulldozer runs on illegal construction of absconding Tomar brothers...Police force demolishes Bhatgaon office...Tomar brothers still absconding
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Tomar Brothers : फरार तोमर बंधुओं के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर…पुलिस बल ने किया भटगांव कार्यालय को ध्वस्त…आरोपी अब भी फरार

रायपुर, 27 जुलाई। Tomar Brothers : राजधानी रायपुर में लंबे समय से फरार चल रहे सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। आज सुबह नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं के अवैध कार्यालय पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान ऑफिस को ढहा दिया गया, जिसे बिना नक्शे और अनुमति के अवैध रूप से निर्मित किया गया था। वीरेंद्र और रोहित तोमर पर मारपीट, अवैध हथियार रखने और सूदखोरी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पिछले दो महीनों से फरार हैं और पुलिस को चकमा देकर भूमिगत हो गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों भाइयों के नेपाल भागने की आशंका है। उनका पासपोर्ट भी गायब है, जिससे उनके ठिकानों का पता लगाने में और कठिनाई हो रही है। कोर्ट ने घोषित किया है फरार कोर्ट द्वारा फरार घोषित किए गए तोमर बंधुओं पर इनाम भी घोषित किया गया है। अब तक उनके सात से अधिक रिश्तेदारों और करीबियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशासन उनकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी में है। जांच में खुलासा हुआ है कि तोमर बंधुओं ने ब्याज के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की वसूली की है। जबरन वसूली के बाद कर्जदारों की संपत्तियां अपने नाम या कर्मचारियों के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली गईं। इन कर्मचारियों के बैंक खातों में भी बड़ी रकम का ट्रांजैक्शन सामने आया है। लेकिन अब इनमें से अधिकांश कर्मचारी गायब हैं। पुलिस के अनुसार, जिन 35 लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें से 25 लापता हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग दूसरे राज्यों से हैं, जिससे उनकी गिरफ्तारी और पूछताछ मुश्किल होती जा रही है। संपत्ति और बैंक खातों की हो रही छानबीन पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा अब इन सभी संदिग्ध खातों और संपत्तियों की जांच कर रही है। प्रशासनिक स्तर पर भी नगर निगम द्वारा अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। आने वाले दिनों में अन्य अवैध परिसरों पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है। नगर निगम की इस कार्रवाई को तोमर बंधुओं के खिलाफ (Tomar Brothers) अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक कार्यवाही माना जा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Raid on deputy Ranger House: Wealthy deputy ranger...! Vigilance officers were shocked to see cash and jewellery
BREAKING NEWS, National

Raid on deputy Ranger House : धनकुबेर डिप्टी रेंजर…! कैश और ज्वैलरी देखकर विजिलेंस अधिकारियों के उड़े होश…यहां देखें VIDEO

ओडिशा, 26 जुलाई। Raid on deputy Ranger House : ओडिशा के कोरापुट जिले में तैनात वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपाक के खिलाफ सतर्कता विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शुक्रवार सुबह विजिलेंस विभाग ने उनके कोरापुट, भुवनेश्वर और जयपुर स्थित छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। शुरुआती जांच में ही भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी और करोड़ों की संपत्ति मिलने से हड़कंप मच गया। छापे में बरामद ₹1.43 करोड़ नकद राशि 1.5 किलो सोना 4.6 किलो चांदी करीब ₹6 करोड़ की चल-अचल संपत्ति रामचंद्र नेपाक की मासिक तनख्वाह महज ₹76,880 है, जबकि उनके पास पाई गई संपत्ति उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कई गुना अधिक है। विजिलेंस ने इसे अवैध संपत्ति करार देते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लेनदेन के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं। नेपाक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन ठिकानों पर छापा पड़ा जांच जारी अब सतर्कता विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इतनी संपत्ति आखिर किस माध्यम से और किसके सहयोग से इकट्ठा की गई। सूत्रों के मुताबिक, और भी बड़े नामों के खुलासे की संभावना है। यह मामला केवल एक अधिकारी का नहीं, बल्कि सिस्टम में छिपे उस व्यापक भ्रष्टाचार की झलक (Raid on deputy Ranger House) है जो जमीन से लेकर जंगल तक फैला हुआ है।

Free Trade Agreement: Free trade agreement finalised between India and UK...! Scotch-whisky will be cheaper...what else can be expensive and cheap...? See the complete list here
BREAKING NEWS, National

Free Trade Agreement : भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तय…! स्कॉच-व्हिस्की होंगी सस्ती…और क्या महंगा और सस्ता हो सकता है…? यहां देखें पूरी List

नई दिल्ली, 25 जुलाई। Free Trade Agreement : भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर ऐतिहासिक सहमति बन गई है। दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे अब व्यापारिक वस्तुओं पर टैरिफ या तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा या फिर काफी कम कर दिया जाएगा। क्या है FTA का सीधा मतलब? अब भारत से UK जाने वाले उत्पादों पर टैक्स नहीं लगेगा, यानी ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट। वहीं UK से भारत आने वाली वस्तुओं पर टैक्स या तो कम कर दिया जाएगा या खत्म। आम उपभोक्ताओं को राहत: UK से आने वाले प्रीमियम उत्पादों– जैसे स्कॉच व्हिस्की, चमड़े के जूते, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, मरीन प्रोडक्ट्स और ज्वेलरी जो अब सस्ते दामों में उपलब्ध होंगे। प्रीमियम ब्रांड्स को मिलेगा बड़ा बाजार स्कॉच व्हिस्की, जो UK के स्कॉटलैंड में बनाई जाती है, भारत में एक प्रीमियम वाइन प्रोडक्ट के रूप में लोकप्रिय है। अभी तक भारत में इसके इम्पोर्ट पर 150% का भारी टैरिफ लगता था, लेकिन FTA के तहत, इम्पोर्ट टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 75% कर दिया गया है। अगले 10 वर्षों में इसे घटाकर 40% तक लाने की योजना है। अनुमान है कि 30–50% तक कीमतें घट सकती हैं। उदाहरण के तौर पर. अभी जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल (750ml) की कीमत भारत में ₹4,000–₹5,000 है। FTA के बाद यह घटकर ₹2,500–₹3,000 हो सकती है। व्हिस्की मार्केट पर असर कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती? कौन-कौन सी चीजें महंगी हो सकती हैं? कुछ ऑटोमोबाइल, बाइक, स्टील प्रोडक्ट्स और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है क्योंकि भारत में इनके प्रतिस्पर्धी उत्पाद पहले से मौजूद हैं। 🇮🇳 भारत को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ व्यापार बढ़ेगा कई गुना वर्ष भारत-UK व्यापार 2022–23 $27–30 अरब डॉलर 2030 (FTA के बाद) $120 अरब डॉलर तक होने का अनुमान

Girl Taking Drugs : Video of a girl taking drugs in a private hotel in Raipur goes viral...! Political rhetoric intensifies... watch the video here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Girl Taking Drugs : रायपुर के एक निजी होटल में युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो वायरल…! राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 25 जुलाई। Girl Taking Drugs : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में युवती द्वारा ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो में युवती को 500 रुपए के नोट से ड्रग्स की लाइन बनाते और फिर उसे चाटते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। वायरल वीडियो और राजनीतिक हलचल वीडियो के वायरल होते ही पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की डबल इंजन सरकार (केंद्र व राज्य दोनों में भाजपा) ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा, “ड्रग्स माफिया युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सवाल यह है कि आखिर डबल इंजन सरकार में ड्रग्स कहां से आ रही है?” भाजपा का जवाब कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो वीडियो में नशा करते दिख रहे हैं, हो सकता है उनका संबंध कांग्रेस परिवार से हो। कांग्रेस शासनकाल में ही नशे का नेटवर्क मजबूत हुआ था, जिसकी सफाई अब भाजपा सरकार कर रही है।” जांच और पुलिस कार्रवाई की मांग इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान (Girl Taking Drugs) सामने नहीं आया है, लेकिन जनता और विपक्ष ने जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Action on Soft Porn: Big Breaking… Central Government takes big action on soft porn… 25 OTT apps and websites banned
BREAKING NEWS

Action on Soft Porn : बिग ब्रेकिंग…सॉफ्ट पॉर्न पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई…25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट्स बैन

नई दिल्ली, 25 जुलाई। Action on Soft Porn : केंद्र सरकार ने सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट पर कड़ा एक्शन लेते हुए उल्लू ऐप, ALTT, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार ने नोटिफिकेश जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए हैं कि वे देशभर में इस तरह का कंटेंट दिखाने वाली 25 वेबसाइट्स को तुरंत ब्लॉक करे। केंद्र सरकार (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय – MIB) ने ULLU, ALTT, Desiflix, Big Shots समेत कुल 25 ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया है, क्योंकि ये प्लेटफ़ॉर्म “soft pornographic” कंटेंट यानी नग्नता‑प्रधान या एडल्ट सामग्री प्रसारित कर रहे थे। इस आदेश के अंतर्गत इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत इन प्लेटफ़ॉर्म्स की 25 वेबसाइट्स और संबंधित ऐप्स को ब्लॉक कर दें। बीस संबंधित ऐप्स की सूची में शामिल है: Prime Play, Hunters, Dream Films, Rangeen, NeonX VIP, और अन्य छोटे/ज्ञात‑नहीं प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे Boomex, Navarasa Lite, Gulab App, MoodX, HotX VIP आदि। निर्णय के पीछे Department of Telecommunications (DoT) ने एक 90-पृष्ठ रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें इन प्लेटफ़ॉर्म्स के कंटेंट को “कथानकहीन, अत्यधिक यौन दृश्य” बताया गया है; उदाहरणार्थ ALTT की “Qatil Haseena” और ULLU की “Badan” सीरीज़ में कथानक की तुलना में नग्नता पर ज़्यादा जोर पाया गया। सरकार ने ये कार्रवाई निम्न कानूनों के उल्लंघन के आधार पर की है, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 एवं 67A (obscenity in electronic form), भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 (obscene acts) और नारी का Indecent Representation Act, 1986 की धारा 4। संक्षिप्त सारांश विषय जानकारी क्या ब्लॉक हुआ? ULLU, ALTT, Desiflix, Big Shots सहित कुल 25 प्लेटफ़ॉर्म्स और उनसे जुड़े 25 वेबसाइट/ऐप्स क्यों? अत्यधिक अश्लील, सेक्सुअल या नग्न कंटेंट, कथानक रहित सामग्री कानूनी आधार IT Act 2000 (§67,67A), BNS 2023 (§294), Indecent Representation Act 1986 (§4) कौन लागू कर रहा है? MIB द्वारा नोटिफिकेशन; DoT + ISPs द्वारा ब्लॉक्स इस अद्यतन कार्रवाई ने सरकार की डिजिटल कंटेंट निगरानी और सतर्कता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। इसमें साफ संदेश दिया गया है कि अश्लीलता के नाम पर सामाजिक मान्यताओं और कानूनों की अवहेलना नहीं बर्दाश्त की जाएगी।