Crime

Murder of Mother: Heartbreaking incident from Gariaband…! The accused son cut his mother with an axe and sat beside her dead body for hours… watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Murder of Mother : गरियाबंद से दिल दहला देने वाली घटना…! कुल्हाड़ी से मां को काटकर घंटो शव के पास बैठा रहा आरोपी बेटा…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 07 सितंबर। Murder of Mother : जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जोगिडीपा गांव में पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया। मछली की सब्जी नहीं बनाने की बात को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी बेटा करीब दो घंटे तक मां के शव के पास बैठा रहा। जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान चंदा बाई नंदे और आरोपी की पहचान कमलेश नंदे के रूप में हुई है। शुक्रवार रात कमलेश मछली लेकर आया था और मां से सब्जी बनाने को कहा, लेकिन देर रात होने के कारण चंदा बाई ने इंकार कर दिया। शनिवार सुबह जब कमलेश सोकर उठा और देखा कि मछली में चींटियां लग गई हैं, तो वह गुस्से में आपा खो बैठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से मां के सिर पर 3-4 बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने सरपंच को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कमरे में खून बिखरा (Murder of Mother) पड़ा था और महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। हत्या के बाद आरोपी मानसिक रूप से बेहद शांत दिखा और शव के पास बैठा रहा, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclosure of Mu Order: Brutal murder of BJP leader...! Intimate pictures with wife found in phone gallery...accused made sensational revelations
Crime

Disclosure of MuArder : BJP नेता की निर्मम हत्या…! फोन गैलरी में मिली पत्नी के साथ अंतरंग तस्वीरें…आरोपी ने किए सनसनीखेज खुलासे

प्रयागराज, 1 सितंबर। Disclosure of Murder : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीजेपी नेता रणधीर सिंह यादव की निर्मम हत्या का मामला दिन-ब-दिन और उलझता जा रहा है। घटना को हफ्ते भर से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन रणधीर का मोबाइल फोन अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है, जो इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अहम सबूत माना जा रहा है। अब तक की पुलिस जांच में जो खुलासे सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी राम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद डॉ. उदय रणधीर का मोबाइल फोन अपने साथ ले गया था। डॉ. उदय वही व्यक्ति है, जिसकी पत्नी के साथ रणधीर के अवैध संबंध होने का संदेह है। मकसद था बदला लेना और सबूत मिटाना सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद जब सभी आरोपी स्कॉर्पियो (Disclosure of Murder) में सवार थे, तब डॉ. उदय ने रणधीर का मोबाइल फोन चेक किया। फोन की गैलरी में उदय को अपनी पत्नी की रणधीर के साथ अंतरंग तस्वीरें मिलीं। यह देख वह गुस्से से बेकाबू हो गया और उसने तय कर लिया कि रणधीर को सिर्फ मारना नहीं, बल्कि उसका नामों-निशान मिटा देना है। इसलिए हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर रखवा दिया गया, ताकि पहचान भी न हो सके। हत्या का पूरा घटनाक्रम पुलिस जांच में सामने आया है कि 22 अगस्त की रात रणधीर को पहले शराब पिलाई गई, फिर राम सिंह, डॉ. उदय यादव, विजय यादव, सुजीत श्रीवास्तव, जय यादव और रवि पासी ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया, और फिर शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया, ताकि दुर्घटना का रूप दिया जा सके। रणधीर की स्कॉर्पियो को चित्रकूट के जंगलों में छोड़ दिया गया। तीन आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार अब तक पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि डॉ. उदय, उसकी पत्नी सहित कई आरोपी फरार हैं। पुलिस का मानना है कि रणधीर का मोबाइल बरामद होने के बाद ही इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड के पीछे राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे रणधीर की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता, उसके निजी संबंध, और कुछ स्थानीय स्तर पर वर्चस्व की लड़ाई प्रमुख कारण हो सकते हैं। प्रयागराज पुलिस की (Disclosure of Mu Order) टीमें अब भी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Instagram Reel: Wife became aggressive after husband refused to make porn reel on Instagram...attacked husband with knife...watch video here
Crime

Instagram Reel : इंस्टाग्राम पर अश्लील रील बनाने से मना करने पर पत्नी हुई आक्रामक…पति पर पर चाकू से हमला…यहां देखें Video

गाजियाबाद, 29 अगस्त। Instagram Reel : गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र से एक सुनियोजित घरेलू हिंसा और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। अशोक विहार निवासी अनीस ने अपनी पत्नी ईशरत पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना लोनी में शिकायत दर्ज करवाई है। अनीस का कहना है कि उसकी पत्नी, इंस्टाग्राम पर अश्लील रील्स बनाती है। विरोध करने पर चाकू से हमला कर चुकी है। झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देती है। अन्य पुरुषों से संपर्क में रहती है और पूरा समय सोशल मीडिया पर बिताती है। घर का कोई काम नहीं करती और रोकने पर आक्रामक हो जाती है। पति के मुताबिक, ईशरत के परिजन भी इस पूरे विवाद में उसका साथ देकर, अनीस और उसके परिवार पर दबाव बनाते हैं। अनीस ने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी पहले भी पुलिस बुलवाकर उसे जेल भिजवा चुकी है, और अब वह अपने ही घर से बेघर हो चुका है। वीडियो सबूत पुलिस को सौंपा अनीस ने पुलिस को वह वीडियो फुटेज सौंपा है जिसमें ईशरत द्वारा चाकू से हमला करने की घटना स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। इस गंभीर प्रकरण को लेकर एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने पुष्टि की है कि, 28 अगस्त को पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में हमले और धमकी देने की पुष्टि होती है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानूनी दृष्टिकोण से मामला संवेदनशील यह मामला घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी, जानलेवा हमले और सोशल मीडिया दुरुपयोग जैसे कई आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही, वीडियो सबूत मामले को और मजबूत बना रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। यदि आरोप सही साबित हुए, तो आरोपी महिला पर गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी हो सकती है। यह मामला सोशल मीडिया की आड़ में बिगड़ते पारिवारिक रिश्तों (Instagram Reel) और कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग की एक बड़ी मिसाल बनता जा रहा है। पुलिस की निष्पक्ष जांच से यह तय होगा कि वास्तविक दोषी कौन है, लेकिन फिलहाल अनीस द्वारा प्रस्तुत वीडियो और शिकायत ने पूरे मामले को गंभीर बना दिया है।

Dead Body in Train Toilet: Horrifying incident...! The body of an innocent child was found face down in the toilet of the AC coach of the train... The throat of the innocent child was slit with a blade... The accused has been arrested
Crime, National

Dead Body in Train Toilet : खौफनाक…! ट्रेन के AC कोच के टॉयलेट में औंधे मुंह पड़ा था मासूम का शव…ब्लेड से रेता मासूम का गला…आरोपी अरेस्ट

सूरत, 27 अगस्त। Dead Body in Train Toilet : गुजरात के सूरत जिले के अमरोली इलाके से लापता तीन साल के मासूम की हत्या और शव की मुंबई में बरामदगी से जुड़े मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हो चुका है। जो खुलासा सामने आया है, वह न सिर्फ खौफनाक है, बल्कि रिश्तों की गहराई में छिपे गुस्से और प्रतिशोध की भयावह सच्चाई को भी उजागर करता है। गायब हुआ मासूम, फिर मिला ट्रेन के टॉयलेट में दरअसल, कुछ दिन पहले अमरोली में रहने वाला तीन साल का बच्चा खेलते हुए अचानक घर से लापता हो गया। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बच्चे की हर जगह तलाश शुरू हुई। लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि उसका शव मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर खड़ी कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिलेगा। कातिल कोई और नहीं, खुद रिश्तेदार निकला मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्चे का अपहरण उसके ही मौसेरे भाई विकास शाह ने किया था। विकास हाल ही में बिहार से सूरत आया था और अपनी मौसी के घर ठहरा हुआ था। घरेलू विवाद के चलते मौसी ने विकास को घर छोड़ने को कहा था। इस बात से नाराज होकर उसने बदला लेने का रक्तरंजित प्लान बना डाला। सूरत से मुंबई तक ले गया मासूम को, ट्रेन में उतारा मौत के घाट आरोपी विकास ने मौसी के बेटे को चुपके से उठाया और मुंबई की ट्रेन में बैठ गया। कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच में, उसने पहले से तैयार योजना के तहत ब्लेड से मासूम का गला रेत दिया और शव को ट्रेन के टॉयलेट में फेंक कर फरार हो गया। मोबाइल की लोकेशन से पुलिस ने पकड़ा सुराग आरोपी बच्चे की मां का मोबाइल भी साथ ले गया था, जिसे वह बार-बार ऑन-ऑफ करता रहा। मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए पुलिस को उसकी लोकेशन की जानकारी मिलती रही। आखिरकार मुंबई के बीकेसी इलाके में पुलिस ने छापेमारी की। विकास भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सूरत क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने किया गुनाह कबूल, विदेशों में करता था नौकरी पुलिस पूछताछ में विकास शाह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। डीसीपी भावेश रोजिया के अनुसार, आरोपी पहले ओमान, कतर और सऊदी अरब में काम कर चुका है। लेकिन छह महीने पहले वह भारत लौट आया और बेरोजगारी की स्थिति में था। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बदले की आग ने बुझा दी मासूम की जिंदगी इस वारदात ने यह दिखा दिया कि रिश्तों की दरार और गुस्से का नासूर जब हद से गुजरता है, तो मासूम जिंदगियों को भी निगल जाता है। एक युवक की घरेलू तकरार और आंतरिक कुंठा ने एक मासूम की हत्या कर दी, जिसने ना कुछ समझा, ना कुछ कहा, सिर्फ भरोसे में लिया गया और फिर निर्दयता से मार दिया गया।

Murder of Mother: Horrific incident from Jashpur district...! Mother was murdered and cut into pieces...then he sat near the dead body and started singing...if you don't believe it, watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Murder of Mother : जशपुर से विभत्स घटना…! मां की हत्या कर टुकड़ों में काटा…फिर शव के पास बैठकर गाने लगा गाना…यकीन न हो तो यहां देखें VIDEO

जशपुर, 26 अगस्त। Murder of Mother : जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक विभत्स घटना सामने आई है। यहां जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मां का शव कई टुकड़ों में बंट गया। घटना कुनकुरी के रेस्ट हाउस के सामने स्थित बेदरभद्रा बस्ती में हुई। इस अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद जीत राम शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। हाथ में कुल्हाड़ी थामे बैठे आरोपी को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए। बहरहाल, घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी लाश के पास हथियार लेकर बैठा था और किसी को पास आते देख कुल्हाड़ी लहराने लगता। इस वजह से लोग उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में लेकर गिरफ्तार किया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली। हत्या के पीछे के कारणों का लगाया जा रहा है पता घटना के समय घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी सामने आने पर साझा की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को (Murder of Mother) पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीत राम कुछ समय पहले तक केरल में मजदूरी करता था। वहीं उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले ही परिजन उसे इलाज के लिए घर लेकर आए थे।

Dead Body in Sack: Raipur Breaking..! Dead body of a youth found in a sack in Urla's Metal Park... Police arrived on information from people... Suspicion of murder... Watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Dead Body in Sack : रायपुर ब्रेकिंग..! उरला के मेटल पार्क में बोरी से मिली युवक की लाश…लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस…हत्या की आशंका…यहां देखें Video

उरला, 25 अगस्त। Dead Body in Sack : राजधानी रायपुर के उरला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है। मेटल पार्क क्षेत्र में एक बोरी से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक भारी बोरी में युवक की लाश बरामद की गई। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव एक भारी बोरी में बंद हालत में मिला है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, जिसके बाद उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान की कोशिश की जा रही है। हत्या कर शव को छुपाने की कोशिश प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को बोरी में बंद कर यहां फेंका गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने, गवाहों से पूछताछ और विवादों की जांच जैसे सभी संभावित एंगल से छानबीन कर रही है। पुलिस की अपील अगर किसी व्यक्ति को हाल ही में लापता किसी युवक की जानकारी हो, या इस संदिग्ध घटना से संबंधित कोई सुराग मिले, तो कृपया उरला थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क (Dead Body in Sack) करें।

Murder of Wife: Sensational murder from Durg district...! Wife strangled to death...accused husband surrenders
Chhattisgarh, Crime

Murder of Wife : दुर्ग जिले से सनसनीखेज हत्या…! पत्नी की गला दबाकर हत्या…आरोपी पति ने किया सरेंडर

दुर्ग, 25 अगस्त। Murder of Wife : दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज हत्या की खबर सामने आई है। मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, और फिर खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। यह घटना जिले के नेवई थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार को यह वारदात हुई। घटना का पूरा घटनाक्रम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एकल तिवारी का अपनी पत्नी दीक्षा दुबे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर एकल तिवारी ने दीक्षा का गला दबाकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी एकल तिवारी ने खुद नेवई थाने पहुंचकर सरेंडर किया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। एक साल पहले ही हुई थी शादी मृतिका दीक्षा दुबे की उम्र 20 वर्ष थी। वह राजनांदगांव के खपरी की रहने वाली थी। उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को मरोदा सेक्टर निवासी एकल तिवारी से हुई थी। दीक्षा का भाई आईटीबीपी में पदस्थ है, जबकि आरोपी एकल तिवारी फ्लोर मिल चलाने और पूजा-पाठ कराने का काम करता है। परिजनों का आरोप मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी शादी के बाद से ही दीक्षा के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता और कई बार उसे मायके भी छोड़ जाता था। समझाइश के बाद जब दीक्षा को वापस ले जाता, तो फिर से मारपीट शुरू कर देता। घटना वाले दिन भी मारपीट के बाद हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतिका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Gas Cylinder Thief: Raipur Breaking...! Gas cylinder stolen from in front of the house in broad daylight... This shocking video is rapidly going viral
Chhattisgarh, Crime

Gas Cylinder Thief : रायपुर ब्रेकिंग…! दिनदहाड़े घर के सामने से चुराया गैस सिलेंडर…तेजी से वायरल हो रहा है चौंकाने वाला ये VIDEO

रायपुर, 25 अगस्त। Gas Cylinder Thief : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी गाड़ी से गैस सिलेंडर चुरा लेता है। वीडियो में पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महज 30 सेकेंड के भीतर आरोपी बड़ी चालाकी से गाड़ी के पीछे रखा सिलेंडर उठाकर फरार हो जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ दिन के उजाले में हुआ, जब आस-पास लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना रायपुर की ही है या किसी और जगह की, लेकिन छत्तीसगढ़ का बताते हुए यह वीडियो वायरल किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन से इस वीडियो की सच्चाई की जांच की मांग की जा रही है।

Serial Child Killer: After raping a two and a half year old girl, he murdered her and then did dirty things with her dead body too… the monster made more than 30 innocent people his victims
Crime

Serial Child Killer : ढाई साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या फिर शव के साथ भी किया गंदा काम…दरिंदे ने 30 से ज़्यादा मासूम को बनाया अपना शिकार

नई दिल्ली, 24 अगस्त। Serial Child Killer : दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को बहुचर्चित और दिल दहला देने वाले 2014 के मामले में 35 वर्षीय रविंद्र कुमार को हत्या और अपहरण का दोषी करार दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने पुख्ता सबूत पेश किए हैं और आरोपी की सफाई में कोई विश्वसनीयता नहीं है। अब 28 अगस्त को उसे सजा सुनाई जाएगी। क्या है मामला यह मामला 2014 में ढाई साल की मासूम बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है। बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी और कुछ घंटों बाद उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस जांच के बाद रविंद्र कुमार की गिरफ्तारी हुई और पूछताछ में उसने न सिर्फ अपना अपराध कबूल किया, बल्कि यह भी स्वीकार किया कि वह अब तक 30 से अधिक बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है। दरिंदगी की इंतिहा रविंद्र कुमार ने कबूल किया कि वह बच्चियों का अपहरण कर, उनसे दुष्कर्म करता था और फिर हत्या कर देता था। कई मामलों में वह शवों के साथ भी दरिंदगी करता था। पुलिस के अनुसार, वह नशे की हालत में रोज़ 30-40 किलोमीटर तक पैदल घूमकर शिकार की तलाश करता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भयानक सच अदालत ने 23 अगस्त को कहा कि बच्ची को आखिरी बार रविंद्र के साथ देखा गया था, जो कि उसे अपराध से जोड़ता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट, होंठों पर दांतों के निशान और दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पहले भी मिल चुकी है सजा साल 2015 में भी रविंद्र एक 6 साल की बच्ची के अपहरण मामले (Serial Child Killer) में गिरफ्तार हुआ था। मई 2023 में उसे उम्रकैद की सजा दी गई थी और वह तभी से जेल में बंद है। कोर्ट का कड़ा रुख अदालत ने रविंद्र कुमार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 363 (अपहरण) के तहत दोषी पाया। कोर्ट ने कहा, “यह अपराध न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि समाज की आत्मा को झकझोर देने वाला है। ऐसे अपराधी के लिए कोई सहानुभूति या नरमी की गुंजाइश नहीं है।”

Syndicate Busted: Big disclosure of heroin smuggling in Raipur...! 6 accused arrested... The entire network was run by video and location sharing... Watch here
Chhattisgarh, Crime

Syndicate Busted : रायपुर में हेरोइन तस्करी का बड़ा खुलासा…! 6 आरोपी गिरफ्तार…VIDEO और लोकेशन शेयरिंग से चलता था पूरा नेटवर्क…यहां देखें

रायपुर, 22 अगस्त। Syndicate Busted : रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कबीर नगर थाना क्षेत्र में हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने मुख्य तस्कर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन, 5 मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत करीब 57 लाख रुपए बताई गई है। वीडियो और लोकेशन शेयरिंग से चलता था पूरा नेटवर्क गिरोह का संचालन आधुनिक तकनीकों जैसे वीडियो कॉलिंग और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से किया जा रहा था। मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू अपने डिस्ट्रीब्यूटरों, विजय मोटवानी और भूषण शर्मा के जरिये नशे का जाल फैला रहा था। गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क थाना कबीर नगर प्रकरण में 5 आरोपी जिसमें मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू- मुख्य सप्लायर, विजय मोटवानी उर्फ अमन- डिस्ट्रीब्यूटर, दिव्या जैन- नेटवर्क से जुड़ी महिला आरोपी, नितिन पटेल- मध्य प्रदेश का निवासी, तस्करी में संलिप्त और जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी- मनमोहन सिंह की पत्नी शामिल है। जबकि थाना कोतवाली प्रकरण के आरोपी भूषण शर्मा उर्फ सूरज-नेटवर्क का सक्रिय सदस्य, पहले से भी NDPS एक्ट में आरोपी है। एक साथ कई स्थानों पर की गई दबिश विशेष पुलिस टीम ने हीरापुर, जरवाय तालाब और RDA कॉलोनी में एक साथ दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। मनमोहन सिंह संधू को उसके ठिकाने से रंगे हाथों हेरोइन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पंजाब से माल मंगवाने और नेटवर्क में वितरित करने की बात कबूल की। अब तक 34 आरोपी, 1.57 करोड़ की हेरोइन जब्त रायपुर पुलिस ने इस वर्ष अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1.57 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस अभियान में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा कबीर नगर थाना की संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय रही। वरिष्ठ अधिकारियों की रणनीतिक निगरानी इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, SSP डॉ. लाल उमेद सिंह, ASP डीआर पोर्ते और ASP क्राइम संदीप मित्तल ने किया। उन्होंने नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने और अंतरराज्यीय सप्लायर नेटवर्क को तोड़ने का निर्देश दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 21B, 21C, 29 और BNS की धारा 111 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर परेश पांडे, थाना प्रभारी सुनील दास, और एंटी क्राइम यूनिट व थाना कबीर नगर के कई पुलिसकर्मियों की प्रभावी और साहसी भूमिका रही।