Crime

Crime, Raipur

रायपुर में खेला जाएगा World Cup 2023 का एक मैच?

रायपुरः World Cup 2023: आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप 2023 और विश्वकप प्रतियोगिता का ब्रेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि आईसीसी की ओर से आज विश्वकप प्रतियोगिता का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाहए आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिसए वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन शिरकत करेंगे। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि रायपुर में भी विश्वकप प्रतियोगिता का एक पूल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा। इस संबंध में ये भी जानकारी सामने आई थी कि स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बीसीसीआई से पत्र लिखकर रायपुर में एक मैच करवाने की मांग की थी। अब आज शेड्यूल जारी होने के बाद ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि रायपुर में विश्वकप का एक मैच होगा या नहीं। बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद होना थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण देरी हो गई। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा। इन शहरों में खेला जा सकता है मैचअगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है। बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 2023 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा अब तक यहां पर आईपीएल और रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले गए हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये सबसे परफेक्ट है। खेल जैसा-जैसा आगे बढ़ते जाता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनर्स का काफी बोलबाल रहता है। वहीं तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैचभारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

Rain Alert Breaking: Rain became active… Jhamjham expected for 5 days
Crime, Raipur

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने 28 जून सुबह 8ः30 बजे तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार, बिलासपुर, रायगढ़, पेंड्रा, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के कुछ स्थानों में गरज -चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। 27 जून सुबह 8ः30 बजे तक यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोरिया, कोरबा, रायपुर, जांजगीर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव और बीजापुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 जून तक इन जिलों में अलर्टबिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कांकेर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Crime, Raipur

CG BREAKING: राजधानी के VIP रोड का बदला नाम, अब इस नए नाम से जाना जाएगा मार्ग

रायपुर। CG BREAKING: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड का नाम बदल दिया गया है, इस मार्ग को अब नए नाम स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा. महापौर एजाज ढेबर ने इसकी घोषणा की है. यह फैसला एमआईसी की बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही MIC की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. नगर निगम रायपुर मुख्यालय में आज एमआईसी की बैठक हुई. यह बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 3 घंटे तक चली इस बैठक में 29 एजेंडों में चर्चा हुई. MIC की बैठक प्रस्तावों पर लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सरोना टीचिंग ग्राउंड मामले को लेकर दिशा निर्देश प्रस्ताव पास हुआ है. अवैध नल कनेक्शन को 100 रुपए देकर वैध करा सकते है. व्यवसाई कारण और रेसीडेंशल रेट को निर्धारण किया है. शहर के वीआईपी रोड को अब स्वर्गीय राजीव गांधी मार्ग से जाना जाएगा. सफाई कर्मचारी को 5 हजार से बढ़कर 10 हजार रूपए मिलेगा. अधिकारियों के पदोन्नति के मामले में चर्चा हुई है. जवाहर बाजार की 92 दुकानों को किराए से देने का प्रस्ताव पास किया गया है. खाली प्लाट को किराया कम करने प्रस्ताव पास हुआ है. महापौर एजाज ढेबर ने अवैध नल को लेकर कहा कि 1 लाख 90 हजार घर वैध है, जिनमें से निगम अभी 1 लाख घरों से पैसा लेगी.