Crime

Corpse of Blue Drum: Sensational case... Strong stench was coming from the roof...! When the clothes were removed from the blue drum, the body of a young man was found... Wife and children missing
Crime

Corpse of Blue Drum : सनसनीखेज मामला…छत से आ रही थी तेज दुर्गंध…! नीले ड्रम से कपड़े हटाए तो सामने मिली युवक की लाश…पत्नी और बच्चे लापता

खैरथल/राजस्थान, 17 अगस्त। Corpse of Blue Drum : राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। कस्बे की आदर्श कॉलोनी में स्थित एक मकान की छत पर रखे नीले पानी के ड्रम में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4 बजे मकान की बुजुर्ग मालकिन मिथलेश देवी जब छत पर गईं तो उन्हें तेज दुर्गंध का एहसास हुआ। बदबू का स्रोत तलाशते हुए वह नीले ड्रम तक पहुंचीं, जहां से गंध और तेज़ हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने अपने पोते से 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। युवक की सड़ी-गली लाश बरामद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो छत पर रखे ड्रम से कपड़े हटाकर देखा गया, तो उसमें युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान हंसराज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ डेढ़ महीने पहले ही किराए पर इस मकान में रहने आया था। वह पास के ही एक ईंट भट्ठे में काम करता था। पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी और तीन बच्चे पिछले दो-तीन दिनों से घर पर नहीं हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके साथ ही मकान मालिक का बेटा भी गायब है। इससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है, और हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी किशनगढ़बास डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच शुरू की गई है। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों को वैज्ञानिक ढंग से एकत्र किया जा सके। मृतक के परिवार, आसपास के लोगों और मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि मृतक की पत्नी और बच्चे कब और कैसे घर से निकले तथा हत्या के बाद संभावित आरोपी कहां फरार हुए। घटना की खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

BJP Leader Arrested : Big news...BJP leader arrested...! Accused of murdering wife for girlfriend
Crime

BJP Leader Arrested : बड़ी खबर…BJP नेता गिरफ्तार…! प्रेमिका के लिए पत्नी की हत्या का आरोपी

अजमेर, 17 अगस्त। BJP Leader Arrested : राजस्थान के अजमेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता रोहित सैनी को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात 10 अगस्त को हुई थी और शुरुआत में इसे लूटपाट की घटना बताने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जो नेता ने अपनी प्रेमिका के कहने पर अंजाम दी। हत्या का पर्दाफाश एडिशनल एसपी रूरल दीपक कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को रोहित सैनी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में लुटेरे घुसे और उन्होंने उसकी पत्नी संजू की हत्या कर दी। साथ ही कीमती गहने भी लूट लिए। शुरू में मामला लूटपाट जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन पुलिस को रोहित के बयानों में बार-बार विरोधाभास नजर आया। साजिश का तरीका संदेह गहराने पर जब पुलिस ने रोहित से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। उसने बताया कि वह लंबे समय से रितु सैनी नामक महिला के साथ प्रेम संबंध में था। उसकी पत्नी संजू उसके रास्ते की सबसे बड़ी रुकावट बन चुकी थी। प्रेमिका रितु ने ही उस पर दबाव बनाया कि संजू को रास्ते से हटा दिया जाए। प्रेमिका की इसी “शर्त” को पूरा करने के लिए रोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद रोहित ने घटनास्थल को इस तरह से तैयार किया कि मामला लूट का लगे, घर में बिखरा सामान, खाली अलमारियां और गहनों की कथित चोरी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और बारीकी से की गई जांच ने उसकी साजिश की परतें खोल दीं। प्रेमिका भी गिरफ्तार जांच में जब प्रेमिका रितु सैनी की भूमिका सामने आई, तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस हत्या में और कौन-कौन शामिल था। राजनीतिक हलकों में हड़कंप घटना के बाद भाजपा की स्थानीय इकाई में हलचल मच गई है। हालांकि पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी रोहित सैनी से किनारा कर सकती है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि व्यक्तिगत लालच और अनैतिक रिश्तों के कारण समाज में किस हद तक नैतिक पतन हो रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर न्यायालय में सख्त (BJP Leader Arrested) सजा की मांग की जाएगी। पुलिस का कहना है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, और जल्द ही इस हत्याकांड का मुकदमा कोर्ट में तेज़ी से चलाया जाएगा।

Triple Murder Update: After 3 murders, he took a selfie with victory sign in blood-soaked clothes...Police gave a strict message...He was paraded around the city with half his head shaved...Watch the video here
Chhattisgarh, Crime

Triple Murder Update : 3 हत्या के बाद खून से सने कपड़ों में ली विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी…पुलिस ने दिया सख्त संदेश…आधा सिर मुंडाकर घुमाया शहर…यहां देखें VIDEO

धमतरी, 13 अगस्त। Triple Murder Update :  धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम भोयना के पास एक ढाबे के पास हुई विवाद के चलते तीन युवकों की निर्मम हत्या की घटना सामने आई। मृतकों की पहचान रायपुर के संतोषी नगर निवासी सुरेश हियाल (34), नितिन तांडी (32) और सेजबहार निवासी आलोक सिंह ठाकुर (28) के रूप में हुई है। घटना रात 11:30 से 12 बजे के बीच हुई। विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी हत्याकांड के बाद आरोपियों ने खून से सने कपड़ों में और विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी ली, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिससे पुलिस को उल्लेखनीय सुराग मिले। आधा सिर मुंडवाने के बाद निकाला जुलूस जिसके बाद पुलिस ने दोषियों को ‘सख्त संदेश’ देने के इरादे से मुंडन यानि आधा सिर मुंडवाने के बाद उनका सार्वजनिक जुलूस निकालने की कार्रवाई की। आरोपियों को नगर के मुख्य मार्ग पर ले जाया गया, जहाँ उन्होंने “नशा करना पाप है” जैसे नारे लगाने पड़े। आपको बता दें कि कल ढाबे पर मुफ्त का खाना खाने (Triple Murder Update) और मुफ्त की बीड़ी न मिलने पर इन आरोपियों का इरादा 5 लोगों की हत्या करने का था। लेकिन इस बदमाशों ने रायपुर के 3 युवकों की चाकू मारकर मौके पर ही हत्या कर दी। वहीं, दो स्थानीय युवक किसी तरह इन जानवरों के चंगुल से भागने में कामयाब रहे और अपनी जान बचाई।

Mass Killing of Dogs: Horrifying incident...! This is not 1-2...more than 25 innocent animals were brutally killed...watch the video here
Crime, National

Mass Killing of Dogs : खौफनाक वारदात…! ये 1-2 नहीं…25 से ज़्यादा निर्दोष बेजुबानों की निर्मम हत्या…यहां देखें VIDEO

राजस्थान, 07 अगस्त। Mass Killing of Dogs : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव में एक बंदूकधारी दरिंदा पिछले दो दिन से खुलेआम घूम-घूमकर कुत्तों को गोली मार रहा है। 2 और 3 अगस्त की रातें इस गांव के लिए किसी काले साए से कम नहीं थीं। गांव की गलियों में खून बहता रहा और जानवर एक-एक कर दम तोड़ते रहे। हथियार लेकर घूमता व्यक्ति ये कोई एक-दो जानवरों की हत्या नहीं है, पूरा मामला 25 से ज्यादा बेजुबानों की निर्मम हत्या से जुड़ा है। जैसे ही कुत्ता नजर आया, बदमाश ने बिना कुछ सोचे फायरिंग शुरू कर दी। सनसनी तब फैली जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है और कुत्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण को तत्काल जांच के लिए मौके पर भेजा गया। गांव पहुंचने पर दृश्य और भी भयानक निकले। जगह-जगह खून से सने कुत्तों के शव पड़े मिले। कुछ अभी भी तड़प रहे थे। ग्रामीण है खूनी खेल का मास्टरमाइंड पुलिस जांच में सामने आया कि इस खूनी खेल का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि डुमरा गांव का रहने वाला श्योचंद बावरिया है। उसने ही अपनी बंदूक से कुत्तों की जान ली। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। गांव में आक्रोश इधर गांव में तनाव है, आक्रोश है और डर भी। लोगों का कहना है कि इस तरह की बेरहमी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल है, आज कुत्ते मरे हैं, कल किसी इंसान को गोली मार दी गई तो? गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने इस पर मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत की और बताया कि आरोपी श्योचंद ने जानबूझकर ये हत्याएं की हैं। उसका दावा कि कुत्तों ने उसकी बकरियों को मारा था, बिलकुल झूठा है। न तो किसी की बकरी मरी और न ही किसी पर कुत्तों ने हमला किया। झूठे बहाने से मुआवजा मांगने का आरोप पूर्व सरपंच का यह भी कहना है कि आरोपी और उसके कुछ साथी एक साजिश के तहत यह सब कर रहे हैं। उन्होंने शक जताया कि यह गैंग करीब 5 महीने पहले भी गांव में आया था और अब दोबारा आकर खौफ फैलाने की कोशिश कर रहा है। उनका मकसद है, पहले जानवरों को मारो, फिर झूठा बहाना बनाकर मुआवजा मांगो। इस पूरी वारदात ने न सिर्फ झुंझुनूं बल्कि पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया है। जानवरों की इतनी निर्मम हत्या, वह भी खुलेआम, कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। लोग पूछ रहे हैं, अगर अब भी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो अगला निशाना कौन होगा? पुलिस कह रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन गांव वालों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। जब तक श्योचंद सलाखों के पीछे नहीं पहुंचता, कुमावास की रातें चैन से नहीं कटेंगी।

Big Drugs Network: Heroin route from Pakistan to Raipur exposed...! 9 international smugglers arrested with heroin worth Rs 1 crore... Watch VIDEO here
Chhattisgarh, Crime

Big Drugs Network : पाकिस्तान से रायपुर तक हेरोइन रूट का पर्दाफाश…! 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 04 अगस्त। Big Drugs Network : छत्तीसगढ़ पुलिस को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क का खुलासा करते हुए पंजाब के अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। कैसे चला ऑपरेशन? पुलिस को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में हेरोइन की तस्करी की जा रही है।तस्कर विदेशी फोन नंबरों के जरिए नेटकॉलिंग का इस्तेमाल कर जांच एजेंसियों से बच रहे थे और वीडियो, लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से ग्राहकों को ड्रग्स पहुंचा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष टीम गठित की। टीम ने विदेशी नंबरों, बैंक खातों और लेनदेन का एनालिसिस कर सुराग जोड़ा। रेड और गिरफ्तारियां विशेष सूचना पर पुलिस ने टिकरापारा, कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान में छापा मारा, जहां तीन आरोपी पकड़े गए, लवजीत सिंह बंटी (पंजाब), सुवीत श्रीवास्तव (रायपुर) और अश्विनी चंद्राकर (रायपुर) है। इनके पास से 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनकी निशानदेही पर स्थानीय नेटवर्क से जुड़े छह और लोगों को पकड़ा गया, लक्ष्य परिफल, अनिकेत मालाधारे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान और राजविंदर सिंह उर्फ राजू शामिल है। क्या-क्या बरामद हुआ? कानूनी कार्रवाई सभी आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में लवजीत सिंह ने कबूल किया कि माल पाकिस्तान से सप्लाई किया गया था। पुलिस का बयान पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है और इसकी आर्थिक और तकनीकी जांच जारी है।जल्द ही विदेशी स्रोतों और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय और साइबर क्राइम यूनिट को भी शामिल किया जा सकता है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।अगर आप भी नशा या ड्रग्स से जुड़ी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देना चाहते हैं, तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या टोल फ्री हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

Naga Sadhu: Tandava in the temple premises...! Naga Sadhu attacked the priest with an axe on his private parts...condition critical...watch the video here
Crime, National

Naga Sadhu : मंदिर परिसर में तांडव…! नागा साधु ने पुजारी पर फरसे से गुप्तांग पर किया जानलेवा हमला…हालत नाजुक…यहां देखें VIDEO

सीतापुर, 04 अगस्त। Naga Sadhu : जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहमहोली गांव स्थित एक प्राचीन मंदिर में रविवार को खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। नागा वेशधारी एक युवक साधु ने मंदिर के पुजारी शैलेश सिंह पर फरसे और त्रिशूल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सबसे निर्मम बात यह रही कि हमलावर ने पुजारी के गुप्तांग पर भी वार किया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। क्या हुआ मंदिर में? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नागा साधु हरगांव की ओर से आया था और पुजारी के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई। बहस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और साधु ने फरसे और त्रिशूल से हमला शुरू कर दिया। घटना के समय मंदिर में मौजूद लोग डरे-सहमे तमाशबीन बने रहे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग घटना को होते देख रहे थे, मगर किसी ने भी हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं की। वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला घटना के दो दिन तक स्थानीय प्रशासन ने मामले को दबाए रखा। हालांकि, एक युवक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यह मामला सामने आया। वीडियो में पुजारी पर हथियारों से हमला होता साफ दिखाई दे रहा है। हैरत की बात यह है कि मंदिर परिसर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर शाहमहोली पुलिस चौकी स्थित है, फिर भी पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। या फिर जानबूझकर अनदेखी की गई, यह भी चर्चा का विषय है। स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश है। जांच के निर्देश मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली देहात थाने को जांच और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक हमलावर साधु की शिनाख्त और गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इलाके में भय घटना के बाद से ही शाहमहोली गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और नाराजगी का माहौल है। स्थानीय लोग यह जानना चाहते हैं कि साधु के वेश (Naga Sadhu) में आया युवक कौन था, उसके पास खतरनाक हथियार कैसे आए।

Public Bus: Shameful...! A man took off his clothes and started masturbating in front of a female passenger in the bus...see what happened after that here VIDEO
Crime

Public Bus : शर्मनाक…! बस में महिला यात्री के सामने व्यक्ति कपड़े उतारकर करने लगी हस्तमैथुन…उसके बाद जो हुआ यहां देखें VIDEO

कोल्लम, 31 जुलाई। Public Bus : केरल के कोल्लम जिले में सार्वजनिक परिवहन के दौरान महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत की शर्मनाक घटना सामने आई है। कोट्टियम से कोल्लम जा रही बस में यात्रा कर रही एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसके पास बैठकर कपड़े उतारकर हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया। महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और तुरंत कोल्लम ईस्ट पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाई। वीडियो सबूत के आधार पर हुई गिरफ्तारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर ली और सोमवार को इथिक्कारा पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय सुनील कुमार, निवासी म्यलक्कड़, कोल्लम के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था। बस में अन्य महिलाओं ने भी की कड़ी निंदा पीड़िता ने बताया कि बस में उस समय भीड़ थी और आरोपी उसकी बगल की सीट पर बैठा था। जब उसने विरोध किया, तब भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बस में मौजूद तीन अन्य महिलाओं ने भी आरोपी के व्यवहार की पुष्टि की और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं की सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं केरल सहित अन्य राज्यों में सामने आती रही हैं, जिससे महिलाएं आज भी बस, ट्रेन या अन्य यातायात साधनों में असहज महसूस करती हैं। पुलिस का बयान कोल्लम पुलिस ने (Public Bus) मीडिया को बताया कि वीडियो सबूत और महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है और आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Son Evil Deeds : Son, daughter-in-law and other woman arrested for abandoning their elderly mother on the road…scenes that shame humanity…watch the video here
Crime

Son Evil Deeds : बुजुर्ग मां को सड़क पर छोड़ने वाले बेटा-बहू और अन्य महिला गिरफ्तार…मानवता को शर्मसार करने वाले दृश्य…यहां देखे VIDEO

रामनगरी/अयोध्या, 31 जुलाई। Son Evil Deeds : रामनगरी में लगभग एक सप्ताह पहले (23–24 जुलाई की रात), एक 80 वर्षीय कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग महिला भगवती को उसके परिवार ने ई-रिक्शा में लाकर रात के अंधेरे में सड़क किनारे छोड़ दिया था। वह तीन घंटे तक तड़पती रही और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान वेंटिलेटर सपोर्ट रहते हुए मौत हो गई। घटना का वीडियो (CCTV फुटेज) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष वृद्धा को ई-रिक्शा से उतारकर सड़क किनारे छोड़ते दिखे। गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने दत्तक पुत्र राजू सिंह, बहू और एक अन्य महिला (जिसे परिवार मित्र बताया जा रहा है) को अरेस्ट कर लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू सिंह नशे का आदी भी हैं। वह भी इस घटना में शामिल माना जा रहा है और अब तलाश में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते समय कहा कि इस पर FIR दर्ज की गई है, BNS 105 (culpable homicide not amounting to murder) और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना का विस्तृत विवरण बुजुर्ग महिला की पहचान भगवती (लगभग 80 वर्ष) के रूप में की गई है, जो गोंडा जिले के नागवा गाँव की निवासी एवं ब्रजपाल की पत्नी थीं। कैंसर तथा गंभीर गले की चोट से पीड़ित महिला सड़क पर छोड़ दिए जाने पर न बोल सकीं, न चल सकीं और इलाज के दौरान अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। घटना स्थल की CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि कैसे आरोपी वृद्धा को ई-रिक्शा से सड़क किनारे एक चादर में लपेटकर छोड़कर भाग गए। पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने चार टीमें बनाई हैं, आसपास के जिलों में चौकसियां बढ़ा दी गई हैं और सोशल मीडिया, पोस्टर व पम्पलेट सहायता से परिजनों की पहचान की कोशिश चल रही है। SSP गौरव ग्रोवर और IG Praveen Kumar ने इस घटना को एक भयानक पारिवारिक क्रूरता (Son Evil Deeds) बताया और कहा कि “जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।” क्यों महत्वपूर्ण है यह मामला यह केवल एक व्यक्तिगत घटना नहीं, बल्कि बुजुर्गों के अधिकारों और सामाजिक मूल्य संकट को उजागर करती है। भारत में वृद्धाओं को सम्मान और संरक्षण देने वाले कानून हैं, जैसे दिल्ली में Maintenance & Welfare of Parents and Senior Citizens Act, लेकिन इस तरह की घटनाएं सामाजिक जागरूकता की कमी को रेखांकित करती हैं। इलाज के पैसे नहीं था इसलिए छोड़ दिया: आरोपी बहू  गिरफ्तार की गई बहू जया सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजू सिंह शराब का आदी है और घर खर्च में कोई मदद नहीं करता है। सास का इलाज नहीं हो पा रहा था, इसलिए पड़ोस की एक महिला और एक युवक की मदद से उसने सास को सड़क पर लावारिस छोड़ दिया था।  1 मिनट 22 सेकंड के CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक और दो महिलाएं एक बुजुर्ग को सड़क किनारे लिटाते हैं। एक महिला चादर से उन्हें ढंकती है। कुछ देर बाद एक और महिला आकर चादर हटाकर उनके चेहरे को देखती है। फिर तीनों लोग ई-रिक्शा में बैठकर वहां से चले जाते हैं। वहीं, बुजुर्ग महिला रात भर पड़ी-पड़ी कराहती रहती हैं।

Liquor Scam Accused: Bilaspur High Court rejects Anwar Dhebar's bail plea for the fourth time...Court calls corruption a serious economic crime
Chhattisgarh, Crime

Liquor Scam Accused : बिलासपुर हाई कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत याचिका चौथी बार की खारिज…कोर्ट ने भ्रष्टाचार को बताया गंभीर आर्थिक अपराध

बिलासपुर, 29 जुलाई। Liquor Scam Accused : छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग ₹2,000 करोड़ की शराब घोटालों की जांच के तहत प्रमुख आरोपित अनवर ढेबर को मिली जमानत याचिका को बिलासपुर हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। धारा 420, 468, 471 और 120 B के तहत दर्ज चाराज़शीट की प्रभावशीलता रोकी नहीं गई है। याचिका की मुख्य दलीलें अनवर ढेबर ने कोर्ट में दावा किया कि उन्हें 4 अप्रैल 2025 को बिना वैध सूचना व बिना पंचनामा के हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी की औपचारिक सूचना 5 अप्रैल दोपहर 2 बजे ही दी गई, पर न तो पंचनामा प्रस्तुत किया गया न मुख्य कारण बताए गए। उन्होंने तर्क दिया कि यह सुप्रीम कोर्ट व संविधान के अनुच्छेद 21 व 22 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। राज्य सरकार और अदालत का रुख राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय ने कोर्ट को बताया कि गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए की गई थी। अदालत ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी प्रक्रिया में कोई विधिक त्रुटि या संवैधानिक उल्लंघन नहीं हुआ है और याचिका को पूरी तरह खारिज कर दिया है। घोटाले का बड़ा पैमाना ED की चार्जशीट (मार्च 2025) में 22 नामजद आरोपियों का उल्लेख है, जिनमें भ्रष्टाचार से जुड़े सरकारी अधिकारी, कारोबारी और सार्वजनिक योजना प्रभावित हैं। आरोप यह है कि 2019–22 के दौरान लेन-देन में ₹2,161 करोड़ की कमीशन वसूली हुई; अनवर ढेबर इसमें प्रमुख सरगना हैं। अब तक ₹180 करोड़ की अचल संपत्ति जप्त की जा चुकी है। इसमें ₹121 करोड़ से अधिक का वितरण त्रिपाठी व अन्य आरोपितों से भी जुड़ा है। जांच में अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, सौम्या चौरसिया, कवासी लखमा आदि प्रमुख नाम शामिल हैं, जिनके माध्यम से सिंडिकेट ने अवैध रूप से होलोग्राम व कमिशन लेन-देन को संचालित किया। कोर्ट का निचोड़ यह चौथी बार है जब ढेबर की हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज की गई है—जिसमें दो बार हाई कोर्ट, एक बार सुप्रीम कोर्ट, और एक बार लोअर कोर्ट शामिल है। अदालत ने टिप्पणी की कि “भ्रष्टाचार केवल अपराध नहीं, बल्कि मानवाधिकारों को कमजोर करने वाला गंभीर आर्थिक अपराध है, जिसका प्रभाव राष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।” ऐसे अपराधों में जमानत देना न्यायिक हितों के खिलाफ माना गया। सारांश बिंदु विवरण अभियुक्त अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित, अरुणपति त्रिपाठी घोटाले की राशि लगभग ₹2,000–2,161 करोड़ ₹ जमानत याचिका ना मिले चौथी बार खारिज गिरफ्तारी तिथि 4–5 अप्रैल 2025 (कानूनी प्रक्रियादेखते विचलन का दायरा) कोर्ट की टिप्पणी भ्रष्टाचार मानवाधिकारों को कमजोर करता है चाराज़शीट व संपत्ति 22 आरोपित, ₹180 करोड़ तक जप्त संपत्ति

Cruel Father: Heartbreaking incident in Rampur...! In demand of dowry, father hung his 8 month old child upside down and paraded him around the village... Watch the viral video here
Crime

Cruel Father : रामपुर में दिल दहला देने वाली घटना…! दहेज की मांग में पिता ने 8 महीने के मासूम को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया…यहां देखें वायरल VIDEO

रामपुर/उत्तर प्रदेश, 24 जुलाई। Cruel Father : यूपी के रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र से एक बेहद अमानवीय और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पिता ने अपने ही 8 महीने के मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर गांव की गलियों में घुमाया। इस शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़िता की मानें तो उसकी शादी साल 2023 में हुई थी और तब से ही उसे ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पति सहित परिवारजन 2 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे हैं। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो पति ने मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर चार बार पूरे गांव में घुमाया। वीडियो में देखा गया कि वह खुद ग्रामीणों से कह रहा है कि इसका वीडियो बनाओ। पीड़िता ने कहा, “अब मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो मैं कहां से दूं? मेरे बच्चे की तबीयत बहुत खराब हो गई है, मैं इलाज करवा रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे पति और उसके पूरे घर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।” थाना मिलक खानम की इंचार्ज निशा खटाना ने जानकारी दी कि आरोपी पति के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया गया है और मामला परामर्श केंद्र को भेजा गया है। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि इतनी गंभीर और अमानवीय हरकत पर सिर्फ 151 में चालान क्यों किया गया। ग्रामीणों में आक्रोश, पीड़िता को न्याय की आस घटना के बाद से गांव में आक्रोश है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि वह गरीब है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। यूज़र्स और स्थानीय सामाजिक संगठनों का कहना है कि एक मासूम की जान के साथ इस हद तक खिलवाड़ करने वाले आरोपी को सिर्फ परामर्श केंद्र भेज देना और धारा 151 में चालान करना न्याय की अनदेखी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी पर कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हो, ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके। यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि हमारी सामाजिक चेतना (Cruel Father) पर भी सवाल खड़े करती है। जब तक ऐसी दरिंदगी पर कठोर और त्वरित कार्रवाई नहीं होती, तब तक दहेज जैसी सामाजिक बुराई यूं ही मासूम ज़िंदगियों को निगलती रहेगी।