Crime

Doctor Couple Murder Case: Doctor couple murder case...! The accused made shocking revelations... the doctor killed the wife and the driver killed the doctor... after 8 years the horrifying truth of 2 murders came to the fore... the police department was shaken
Chhattisgarh, Crime

Doctor Couple Murder Case : डॉक्टर दंपति हत्याकांड…! आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे…पत्नी को मारा डॉक्टर ने और डॉक्टर को मारा ड्राइवर ने…8 साल बाद 2 हत्याओं का खौफनाक सच आया सामने…हिला पुलिस महकमा

कबीरधाम, 05 जुलाई। Doctor Couple Murder Case : जिले के बहुचर्चित डॉक्टर दंपति हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार 8 साल बाद सुलझ गई है। पुलिस ने इस डबल मर्डर केस में मृतक डॉक्टर के पूर्व वाहन चालक सत्यप्रकाश साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में न सिर्फ दोनों हत्याओं की साजिश और घटना का सच उजागर किया, बल्कि इस मामले से जुड़ी कई नई और चौंकाने वाली जानकारियां भी पुलिस के सामने रखीं। क्या था मामला? घटना 6 अप्रैल 2017 की है, जब कबीरधाम के कैलाश नगर क्षेत्र में निवासरत डॉ. गणेश सूर्यवंशी और उनकी पत्नी डॉ. उषा सूर्यवंशी की लाशें उनके घर के आंगन में पड़ी मिली थीं। दोनों की निर्मम हत्या पत्थर से की गई थी। घटनास्थल पर मिले हालातों ने यह साफ कर दिया था कि मामला सुनियोजित हत्या का है, लेकिन कोई ठोस सुराग न मिलने के कारण यह केस ठंडे बस्ते में चला गया। एसपी ने दोबारा खोली फाइल, सुलझी गुत्थी 2025 में जिले की कमान संभालने के बाद एसपी धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने इस पुराने मामले को फिर से खोलने का निर्णय लिया और विशेष टीम गठित कर जांच शुरू करवाई। गहन छानबीन के बाद पुलिस की नजर पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू पर गई, जिसे हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। हत्या की कहानी आरोपी की जुबानी आरोपी सत्यप्रकाश ने बताया कि वह डॉक्टर के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था और डॉ. गणेश को 1.80 लाख रुपये उधार भी दे चुका था। बाद में ब्लैकमेलिंग के एक केस में नाम आने के बाद वह गंडई भाग गया, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते दोबारा कवर्धा लौटा और डॉक्टर से पैसे मांगने गया। वहीं, उसी वक्त पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। सत्यप्रकाश के अनुसार, डॉक्टर ने गुस्से में अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह सब देखकर डरा और सहमा हुआ ड्राइवर वहां से भागने के बजाय डॉक्टर पर हमला कर बैठा और उसकी भी पत्थर से हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाकर बना दर्शक हत्या के बाद आरोपी ने कमरे में फैले खून को साफ किया, शवों को आंगन में खींचकर रखा और रातभर वहीं रुका। सुबह 5 बजे वह वहां से निकलकर दुर्ग चला गया और जाते समय डॉक्टर का मोबाइल भी अपने साथ ले गया, जिसे उसने बाद में गिरवी रख दिया। हैरानी की बात यह है कि हत्या के अगले दिन जब मामला उजागर हुआ, तो आरोपी मौके पर पहुंचकर भीड़ में शामिल हो गया था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस टीम को इनाम इस जटिल हत्याकांड को सुलझाने में थाना कोतवाली और साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमें शामिल रहे पुलिसकर्मियों को आईजी अभिषेक शांडिल्य द्वारा ₹30,000 और एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की गई। टीम में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर प्रभारी मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक संतोष ठाकुर, ASI बंदे सिंह मरावी, और अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। यह हत्याकांड न केवल कबीरधाम जिले (Doctor Couple Murder Case) का सबसे सनसनीखेज मामला था, बल्कि इसे सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भी थी। मानसिक धैर्य, तकनीकी दक्षता और गहन जांच के बल पर कबीरधाम पुलिस ने 8 साल पुराने अंधेरे में छिपे सच को उजागर कर न्याय की उम्मीदों को जीवित रखा है।

Murder of Mother in Law: Horrifying conspiracy of a murderous 'daughter-in-law' who is fond of men...! Brutally murdered mother-in-law by tying her hands and legs and stuffing a cloth in her mouth... CCTV exposed the secret
Crime, National

Murder of Mother in Law : मर्दों की शौकीन हत्यारी ‘बहू’ की खौफनाक साजिश…! सास के हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंसकर कर दी बेरहमी से हत्या…CCTV से राजफाश

झांसी, 04 जुलाई। Murder of Mother in Law : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारिया गांव में 24 जून को घटित एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। प्रारंभ में जो मामला संपत्ति विवाद और पारिवारिक झगड़े का लग रहा था, वह बाद में एक साजिशन हत्या निकला, जिसकी मास्टरमाइंड निकली मृतका की छोटी बहू पूजा। 29 वर्षीय पूजा के शांत और भोले चेहरे के पीछे छिपा खूनी दिमाग जब पुलिस के सामने आया, तो सभी हैरान रह गए। पूजा ने अपने तथाकथित पति संतोष और ससुर अजय प्रताप को झांसा देकर ग्वालियर बुलाया, ताकि वारदात के वक्त कोई शक न हो। इसी बीच उसने अपनी बहन कामिनी और कामिनी के प्रेमी अनिल वर्मा को घर बुलाकर हत्या की साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई। नशीला इंजेक्शन देकर की गई सास की हत्या हत्या से पहले तीनों आरोपियों ने घर में बैठकर चाय पी। इस दौरान मृतका सुशीला देवी को नशीला इंजेक्शन दिया गया, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर और हाथ-पैर बांधकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी घर से करीब 8 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। CCTV से खुला राज, बड़ी बहू नहीं, छोटी बहू थी साजिशकर्ता पहले मृतका के पति अजय प्रताप ने अपनी बड़ी बहू रागिनी और उसके भाई आकाश पर हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने जब CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालीं तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पूछताछ में जब कामिनी को दबोचा गया तो उसने कबूल किया कि हत्या की साजिश पूजा ने रची थी। इसके बाद पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अनिल अभी फरार है। पूजा का आपराधिक इतिहास और साजिश की गहराई पूजा पहले भी अपने पहले पति, जो एक रेलकर्मी था, पर जानलेवा हमला कराने के आरोप में जेल जा चुकी है। जेल से छूटने के बाद उसके संबंध सुशीला के छोटे बेटे कल्याण से बने। कल्याण की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद जब गांव में भोज चल रहा था, तभी वह रोती हुई वहां पहुंची और परिवार ने उसे तरस खाकर घर में जगह दी- जो उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई। बाद में पूजा के संबंध अपने जेठ संतोष से बन गए, जिससे एक बच्ची भी हुई। हालांकि पूजा और संतोष ने कभी शादी नहीं की थी। इस रिश्ते को लेकर बड़ी बहू रागिनी और पूजा के बीच लगातार विवाद चलता था। पूजा ने कई बार सिम बदलकर घर पर फोन किया और जानकारी जुटाने की कोशिश की ताकि उस पर किसी को शक न हो। मौके से मिले सुराग और पुलिस की जांच घटना स्थल पर इंजेक्शन, चाय के कप और एक डंडा बरामद हुआ है। मृतका के भतीजे सौरभ ने बताया कि पूजा ने घटना के दिन दोपहर 3:10 बजे फोन कर मम्मी की तबीयत पूछी थी। जब परिवार के लोग घर लौटे, तो सुशीला का शव मिला, हाथ-पैर बंधे हुए और मुंह में कपड़ा ठूंसा था, एक आंख नीली पड़ी थी। रागिनी का बयान: “हमें कभी नहीं लगा कि वह इतनी शातिर है” बड़ी बहू रागिनी ने बताया, “हमारे पति संतोष, पूजा से ज्यादा बात करते थे। हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि वह इतनी चालाक है। हम छह साल एक ही घर में साथ रहे, काम भी बांटकर करते थे। पूजा की बेटी होने के बाद हमने उसे स्वीकार भी कर लिया था।” पुलिस की कार्रवाई जारी फिलहाल पूजा और कामिनी पुलिस हिरासत में हैं, जबकि अनिल वर्मा की तलाश (Murder of Mother in Law) जारी है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घर की कॉल डिटेल्स, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और गहनों की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की है। यह घटना न केवल पारिवारिक विश्वास के टूटने की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि किस तरह व्यक्तिगत लालच और अवैध संबंध एक पूरे परिवार को तहस-नहस कर सकते हैं।

Double Murder: When the mistress scolded him, the servant brutally murdered the mother and son...the area is in a state of panic due to the double murder
Crime, National

Double Murder : मालकिन ने डांटा तो नौकर ने मां और बेटे की कर दी निर्मम हत्या…दोहरे हत्याकांड से हड़कंप इलाका

नई दिल्ली, 03 जुलाई। Double Murder : दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके लाजपत नगर से एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है। बुधवार देर शाम एक घर में मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह खौफनाक वारदात घर के नौकर ने ही अंजाम दी, जिसने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना का विवरण नौकर ने कबूला जुर्म घर में काम करने वाले नौकर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस पारिवारिक तनाव, पैसे या आपसी विवाद की आशंका जता रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया कि मालकिन ने डांटा था, इसलिए डबल मर्डर को अंजाम दिया है।  पुलिस की कार्रवाई स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश घटना के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत और गहरा आक्रोश है। सभी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई जाए। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर (Double Murder) करती है कि घर के भीतर भी सुरक्षा कितनी असुरक्षित हो सकती है, खासकर तब जब विश्वास करने वाले ही विश्वासघात कर जाएं। मृतक महिला रुचिका (बाएं) और हत्यारोपी मुकेश (दाएं)

Woman Raped in Salon: A heart wrenching incident in Silatra, Raipur...! A woman who entered the salon fearing molestation was raped...kept hostage overnight
Crime, Raipur

Woman Raped in Salon : रायपुर के सिलतरा में एक दिल दहला देने वाली घटना…! छेड़छाड़ के डर से सैलून में घुसी महिला के साथ बलात्कार…रातभर बंधक बनाकर रखा

रायपुर, 03 जुलाई। Woman Raped in Salon : रायपुर के सिलतरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला के साथ दो आरोपियों ने बर्बरता की। आरोपियों की पहचान शिव धृतलहरे और योगेश सेन के रूप में हुई है। घटना का विवरण पुलिस कार्रवाई दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिव धृतलहरे के खिलाफ छेड़छाड़ और योगेश सेन के खिलाफ बलात्कार (Woman Raped in Salon) और बंधक बनाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Shameful Incident at School: Shameful incident in Tilda Nevra school...! Mobile found switched on in ladies toilet... Head master used to make videos... arrested
Chhattisgarh, Crime

Shameful Incident at School : तिल्दा नेवरा के स्कूल में शर्मनाक घटना…! लेडीज टॉयलेट में मिला चालू मोबाइल…हेड मास्टर बनाता था Video…गिरफ्तार

रायपुर, 02 जुलाई। Shameful Incident at School : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। स्कूल की महिला शौचालय (लेडीज टॉयलेट) से एक चालू हालत में मोबाइल फोन बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मोबाइल फोन स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक (हेड मास्टर) भूपेंद्र कुमार साहू का है। रिकॉर्ड वीडियो को लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता छात्राओं और महिला स्टाफ ने जब टॉयलेट में मोबाइल देखा तो तुरंत इसकी सूचना प्रबंधन को दी गई। 1 जुलाई को एक महिला टीचर ने टॉयलेट में रखा मोबाइल देखा, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। इसके बाद पूरे स्कूल स्टाफ को इसकी जानकारी हुई। जांच में पता चला कि आरोपी भूपेंद्र, जो स्कूल का प्रधान पाठक भी है, पिछले दो महीनों से इस तरह की हरकत कर रहा था। उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपने दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था। इस घटना ने स्कूल का माहौल तनावपूर्ण कर दिया है। महिला शिक्षक और स्टाफ स्कूल आने से डर रही हैं, वहीं अभिभावक अपनी बेटियों को इस स्कूल में पढ़ाने को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को किया गिरफ्तार शिक्षा विभाग में हड़कंप इस घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने आरोपी को तत्काल निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय जांच भी अलग से करवाई जाएगी। स्थानीय लोगों में आक्रोश घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश है।लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस तरह की हरकतों से छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कानूनी पहलू यदि जांच में यह साबित होता है कि मोबाइल का इस्तेमाल छिपकर रिकॉर्डिंग या निगरानी के लिए किया गया था, तो आरोपी पर आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हो सकता है, जिसमें कई वर्षों की सजा और जुर्माना भी शामिल है। प्रशासन की अपील प्रशासन ने आश्वासन (Shameful Incident at School) दिया है कि पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं होने दी जाएगी और मामले में तत्काल व निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Crime

Cruel Accident Viral Video : दर्दनाक…! बारिश में पैदल जा रही युवती को कार ने ऐसे कुचला…Video देखकर कांप जाएगी रूह…

नई दिल्ली, 1 जुलाई। Cruel Accident Viral Video : देश के अनेक हिस्सों में हर रोज किसी न किसी हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं। हादसे की एक दिल दहलाने वाली घटना अब उत्तराखंड के रुड़की से सामने आई है। यहां सड़क पर पैदल जा रही एक युवती को कार ने दर्दनाक तरीके से कुचल दिया। कार की चपेट में आने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। इस पूरे हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है। कैसे हुआ हादसा? जानकारी के मुताबिक, रुड़की में ये हादसा शहर के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। यहां कार की चपेट में आने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सामने आए वीडियो में देखा गया है कि बारिश के दौरान युवती सड़क पर छाता लेकर पैदल जा रही (Cruel Accident Viral Video)थी। इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी। पहले लगा की कार उसके आगे रुक जाएगी लेकिन अचानक से कार ने गति पकड़ी और उसे कुचल दिया अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की? जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार युवती अपने ऑफिस जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। रुद्रप्रयाग में हुआ था दर्दनाक हादसा इससे पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भी दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ ले जा (Cruel Accident Viral Video)रही एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 6 हो गई है। हादसे में मृत एक शख्स का शव 150 किलोमीटर दूर हरिद्वार में मिला बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय मिनी बस में चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बस बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी।

Crime

Cruel Live-In Couple : जन्म के तुरंत बाद 2 बच्चों को मारा…फिर बैग में कंकाल लेकर पहुंचा थाने…लिव-इन कपल की खौफनाक करतूत…

त्रिशूर, 1 जुलाई। Cruel Live-In Couple : केरल के त्रिशूर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को 23 वर्षीय एक अविवाहित महिला को अपने दो नवजात शिशुओं की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला अनीषा के 25 वर्षीय पुरुष साथी बाविन को भी गिरफ्तार कर लिया, जो दो बेटों का पिता था। पुलिस ने बताया कि जोड़े की शादी नहीं हुई थी और दोनों को रविवार को हिरासत में ले लिया गया। क्या है पूरा मामला? यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब बाविन एक बैग लेकर पुडुक्कड़ पुलिस थाने पहुंचा और दावा किया कि उसमें दो शिशुओं के कंकाल हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे जब बाविन थाने पहुंचा तब वह नशे की हालत में था। उसने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में शिशुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही महिला को हिरासत में ले लिया। दफनाने के 8 महीने बाद अवशेषों को खोदकर निकाला अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि पहले बच्चे के जन्म के दौरान गर्भनाल उसके गले में लिपट जाने के कारण स्वाभाविक रूप से उसकी मृत्यु हो गई थी। ऐसा माना जाता है कि बच्चे का जन्म 2022 में हुआ (Cruel Live-In Couple)था। अधिकारियों के मुताबिक महिला ने बाद में स्वीकार किया कि जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे का गला घोंट दिया गया और शव को घर के पास एक प्लॉट में दफना दिया था। पुलिस के मुताबिक 8 महीने बाद महिला नेअवशेषों को खोदकर निकाला और उन्हें अनुष्ठान के लिए बाविन को सौंप दिया। बाविन गर्भ में पल रहे बच्चे को आवश्यक उपचार और देखभाल प्रदान करने में विफल रहा तथा हत्या की बात छिपाई। पुलिस ने इसलिए उसे मामले में सह-अभियुक्त बनाया है। 2024 में दूसरे बच्चे की हत्या की पुलिस ने बताया कि अनीषा ने 2024 में अपने रिश्ते से पैदा हुए दूसरे बच्चे की हत्या करने की बात भी कबूल कर ली (Cruel Live-In Couple)है। महिला ने स्वीकार किया कि उसने नवजात शिशु के रोने पर उसका गला घोंट दिया और शव दफनाने के लिए बाविन को दे दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक फोरेंसिक जांच में पुष्टि हुई है कि ये अवशेष दो शिशुओं के हैं। ऐसे हुआ मामले का खुलासा अनीषा और बाविन 2020 में फेसबुक के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए और इसके तुरंत बाद उनके बीच संबंध बन गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या महिला के परिवार को उसके गर्भवती होने और प्रसव की जानकारी थी। पुलिस के मुताबिक, यह मामला कपल के बीच तनाव के बाद सामने आया। बाविन को शक था कि महिला किसी और से विवाह कर सकती है, तथा उसके पास मिले दूसरे मोबाइल फोन को लेकर वह चिंतित था। इसके बाद बाविन ने बच्चों के अवशेषों के साथ पुलिस से संपर्क किया और मामला खुला।

Crime

Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari : साहिबा बानो से बनी खुशी तिवारी…शादी के लिए इंद्र कुमार को जबलपुर से बुलाया कुशीनगर…फिर करा दिया मर्डर…

कुशीनगर, 30 जून। Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari : उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने शव को खोजने के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है। कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में बीते 6 जून को हाईवे के किनारे झाड़ियों में हत्या कर लाश फेंकी गई थी। पुलिस ने इस शव की पहचान कर ली है। युवक का शव मिलने के बाद सनसनीखेज सच्चाई सामने आई है| खुशी तिवारी के बुलाने पर आया था झाड़ियों में पड़ा मृतक युवक मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला इंद्र कुमार तिवारी है। जो शादी करने के लिए अपने घर जबलपुर से यहां आया (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)था। अपने परिजनों को उसने बताया था कि कुशीनगर में खुशी नाम की महिला से वह विवाह करने जा रहा है। यहां वह खुशी तिवारी के बुलाने पर आया था। जबलपुर में दर्ज की गई गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिन बाद उसका शव हाटा कोतवाली क्षेत्र में मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। पुलिस ने कहा कि NH-28 की झाड़ियों में पड़े मिले युवक के शव की पहचान करने में पुलिस का सेंट्रल पोर्टल मददगार साबित हुआ (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)है। इसी पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस हाटा कोतवाली पहुंची। लाश की पहचान की गई। जबलपुर पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। शरीर पर चाकू के कई निशान हाइवे के किनारे झाड़ियों में युवक की खून से सनी लाश मिली थी। इसके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। गले में चाकू फंसा था। बकरी चराने वाली महिलाओं ने लाश को देखा था। सूचना पर आई पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और इसकी पहचान के लिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर जिले के पुलिस से भी संपर्क किया था, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला हाईवे के किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की ओर से संचालित सेंट्रल पोर्टल बनाया गया (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)है, इस पर अज्ञात मिले लाश का फोटो, हुलिया और कपड़े का रंग समेत शरीर पर बने निशान को अपलोड किया जाता है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की हाटा पुलिस ने लाश का डिटेल अपलोड किया तो मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस लाश का हुलिया देख हाटा कोतवाली में पहुंची और इसकी शिनाख्त परिजनों की मदद से किया। युवक नाम इंद्र कुमार तिवारी है। वह मझौली थाना जबलपुर का रहने वाला था। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पास पहुंचा था इंद्र कुमार दअरसल, मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के लिए सवाल किया था। उनका कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के लिए की गई बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी के बाद वह जालसाजों के रडार पर आ गए थे। शादी के लिए जाल में फंसाया पुलिस खुलासे के अनुसार, कुशीनगर की रहने वाले जालसाजों ने इंद्र कुमार तिवारी को अपने जाल में फंसाया। इस योजना के तहत सबसे पहले साहिबा नामक मुस्लिम महिला ने खुशी तिवारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया। इसके बाद जालसाजों ने इंद्र कुमार तिवारी से संपर्क साधा। साहिबा बानो से बनी खुशी तिवारी खुशी तिवारी बनी साहिबा ने इंद्र कुमार से संपर्क करके विवाह का प्रस्ताव रखा। इंद्र कुमार तिवारी जालसाजों के बुने जाल में फंस गए और वह खुशी तिवारी बनी साहिबा के साथ विवाह करने के लिए राजी हो गए। उन्होंने अपने परिजनों को खुशी नाम की महिला के साथ शादी करने की बात बताई और अपने साथ जेवरात और कैश लेकर गोरखपुर आग गए। जहां जालसाजों ने उन्हें रिसीव किया। लूट के बाद की गई हत्या इसके बाद 6 जून को उनका शव कुशीनगर जिले हाटा कोतवाली क्षेत्र में NH 28 के किनारे झाड़ियों में मिला। यह आशंका जताई जा रही है कि इंद्र कुमार को लूटने के बाद जालसाजों ने उनकी हत्या करके उन्हें कुशीनगर जिले में लाकर फेंक दिया। खंगाली जाएगी कॉल डिटेल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि इस घटना की जांच कर रही पुलिस जल्द घटना का पूरा पर्दाफाश करेगी। युवक के कॉल डिटेल निकलकर पुलिस इस घटना में शामिल हर व्यक्ति को गिरफ्तार करेगी।

Crime, National

Kolkata law student gangrape: CCTV फुटेज मिला…मनोजीत, जैब और प्रमित की हिस्ट्री जान होंगे हैरान…

कलकत्ता, 29 जून। Kolkata law student gangrape : दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ 25 जून को संस्थान के दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा गार्ड रूम में कथित तौर पर बलात्कार किया गया। लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में मनोजीत मिश्रा को मुख्य आरोपी जबकि जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को सह-आरोपी बनाया गया है। कॉलेज से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज ने छात्रा द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में लगाए गए सामूहिक बलात्कार के आरोपों की पुष्टि की है। कौन हैं आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय? कौन है मनोजीत मिश्रा कोलकाता गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी 31 साल का मनोजीत मिश्रा शुरू से ही विवादों में रहा है। वह साउथ लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र और स्टूडेंट लीडर रहा है। शुरुआत में उसकी लॉ की पढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी। लेकिन समय के साथ वह कैंपस की पॉलिटिक्स से जुड़ गया और फिर खुद को पूरी तरह से इसमें झोंक (Kolkata law student gangrape)दिया। 2007 में कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन उसने राजनीति के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ दी। उसका मन पढ़ाई से ज्यादा राजनीति में लगता था, 2012 में कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन का जनरल सेक्रेटरी भी रह चुका है। 2017 और फिर 2021 में मनोजीत का नाम कई विवादों से जुड़ा था। पिता ने तोड़ दिया था रिश्ता मनोजीत के पिता रॉबिन मिश्रा ने उसके चाल चलन की वजह से उससे अपने सभी संबंध तोड़ दिए थे और घर से निकाल दिया था। वह तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की स्टूडेंट विंग तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद् (TMCP) की कॉलेज यूनिट का पूर्व प्रेसिडेंट था। फिलहाल अलीपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करने के साथ ही कॉलेज में संविदा पर बतौर नॉन-टीचिंग स्टाफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस का काम संभालता था। उसकी पहचान कॉलेज के ‘पावर सेंटर’ की थी। कौन है मनोजीत का दोस्त जैब अहमद छात्रा से रेप मामले में मनोजीत की मदद करने के आरोपी 19 साल का जैब अहमद टॉपसिया इलाके के एक साधारण परिवार से आता (Kolkata law student gangrape)है। वह लॉ के फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है, कॉलेज में एक साल से पढ़ाई कर रहा है। 2024 में ही उसने कॉलेज में एडमिशन लिया था और तब से ही मनोजीत के संपर्क में आया था। मनोजीत के करीबी बनने के बाद से ही जैब स्टूडेंट यूनियन की एक्टिविटीज में शामिल रहने लगा था। कौन है मनोजीत का दोस्त प्रमित मुखोपाध्याय मनोजीत का करीबी बताया जा रहा 20 साल का प्रमित मुखोपाध्याय लॉ कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है और बीते कुछ समय से मनोजीत का करीबी है। उसे कई बार मनोजीत के साथ देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे मामले में उसकी कितनी भूमिका थी और क्या वह किसी दबाव में इसमें शामिल हुआ था या कोई और बात थी। सीसीटीवी फुटेज बरामद, सच निकला पीड़िता का आरोप पुलिस ने बताया कि साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज ने छात्रा द्वारा बलात्कार की शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है। फुटेज में 25 जून की घटना से पहले के पल भी कैद हुए हैं, जिसमें प्रथम वर्ष की लॉ छात्रा को गार्ड के कमरे में जबरन घुसाते हुए दिखाया गया (Kolkata law student gangrape)है। पुलिस ने शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “सीसीटीवी फुटेज से लड़की के आरोपों की पुष्टि होती है। इसमें तीनों आरोपियों, सुरक्षा गार्ड और पीड़िता की हरकतें दिखाई देती हैं। हम फिलहाल फुटेज की जांच कर रहे हैं।”

Rape of an Innocent: Oh...! The girl was wearing only a vest...underwear and lowers missing...deep wounds on lips and cheeks...cousin brother raped 6-year-old innocent sister and killed her painfully
Crime, National

Rape of an Innocent : ओह…! बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान…अंडरवियर-लोअर गायब…होंठ और गाल पर गहरे जख्म…चचेरे भाई ने 6 साल की मासूम बहन से दुष्कर्म कर दी दर्दनाक मौत

उन्नाव, 28 जून। Rape of an Innocent : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 6 साल की एक बच्ची की उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उन्नाव के औरास थाना इलाके के माइनर में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। यह देख पुलिस ने तुरंत शव सीएचसी पहुंचा दिया। वहीं, परिजनों को दिखाया गया। बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों के साथ ग्रामीण भी गुरुवार रात से उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे अर्द्धनग्न हालत में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। वह घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।  यह देख पुलिस ने तुरंत शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पहले बच्ची की दादी को शव दिखाया गया। नन्हीं पौत्री का शव देख दादी बेसुध हो गई, जैसे तैसे लोगों ने उन्हें संभाला, फिर पिता को दिखाया गया, वह बेटी के शव के साथ लिपटकर तेज से चीखा। मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को शांत कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की है। मृत बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान थी, उसकी अंडर वियर और लोवर नहीं मिला। मृतका के होंठ और गाल पर चोट के निशान पाए गए हैं। संदिग्धों में एक युवक बच्ची को अक्सर दिखाता था वीडियो औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची का शव मिलने के बाद घटना के खुलासे में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास बागों में रखवाली कर रहे आठ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। इसमें मृतका के गांव का ही एक बाग का युवक संदिग्ध है। चर्चा है कि वह बच्ची से आए दिन मिलता था, उसे फोन पर वीडियो भी दिखाया करता था। जिस समय बच्ची लापता हुई वह भी बाग में ही था। पुलिस सभी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस ने माइनर में आ रहा पानी बंद कराकर बच्ची के कपड़ों की तलाश शुरू की है। परिजन पहले कर चुके थे तलाश थाना क्षेत्र के जिस गांव की माइनर में बच्ची का शव मिला है वहां गुरुवार रात में भी परिजनों ने तलाश की थी, तब वह सूखी थी और वहां कुछ नहीं मिला था। बता दें कि माइनर से पांच किलोमीटर पहले गेरुआ गांव के पास पानी रोकने के लिए गेट लगा हुआ है, वहां मछली पकड़ने वाले अक्सर पानी बंद कर देते हैं।  झाड़ियों में फंस गया शव शुक्रवार को जिस समय पर पुलिस और परिजन उसकी तलाश का रहे थे, तभी अचानक से पानी छोड़ा गया और दोपहर करीब 2:30 बजे शव माइनर की पुलिया से बहकर आगे आया और झाड़ियों में फंस गया।  बेटी का शव देख मां चीख पड़ी। बताया कि बेटी ने लाल फ्रॉक और प्लाजो पहन रखा था, जो उसके बदन पर नहीं था। शरीर पर सिर्फ सफेद रंग की बनियान थी और कुछ भी नहीं था। मां ने बताया कि बेटी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती थी। छह साल की चचेरी बहन से बाग में हैवानियत के बाद हत्या उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके के एक गांव में गुरुवार रात छह साल की बच्ची की उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने के बाद आरोपी ने बच्ची के शव को गांव के पास ही नहर की पुलिया में छिपा दिया था।  बाबा को पानी देने गई थी मासूम बच्ची औरास थाना के एक गांव निवासी छह साल की बच्ची गुरुवार रात करीब आठ बजे घर के पास ही अहाते में सो रहे बाबा को पीने के लिए पानी देने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। बाबा के पास सो जाने की आशंका पर पिता, उसे देखने गया तो वह नहीं मिली।  परिजनों और ग्रामीणों ने रात भर घर के आसपास के नालों, तालाब और झाड़ियों में तलाश की लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जानकारी पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो. इरशाद पहुंचे और फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड को बुलाकर तलाश शुरू की। घर से 600 मीटर दूर नहर में बहता मिला शव खोजी कुत्ता घटनास्थल से 400 मीटर दूर जाने के बाद लौट आया। दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे तभी घर से करीब 600 मीटर दूर नहर माइनर में शव बहता देखा गया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई।  बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया पुलिस ने शव को निकलवाया। सीओ अरविंद चौरसिया ने गांव के आस पास बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मृतका के बाबा ने बताया कि उनके परिवार का ही पौत्र (मृत बच्ची का रिश्ते में चचेरा भाई) भी नहीं दिखा है।  शाम करीब पांच बजे एसपी दीपक भूकर घटनास्थल पहुंचे और जांच की। सीओ से घटना क्रम की जानकारी ली और लापता चचेरे भाई की तलाश करने को कहा। सीओ ने हत्यारोपी के बड़े भाई को उठाया तो उसने शुक्रवार रात को भाई के साथ बच्ची को देखने की जानकारी दी। मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार  आरोपी शाहपुर तोंदा गांव (Rape of an Innocent) में जनसेवा केंद्र चलाता है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को दबिश दिया तो वह भाग गया। रात करीब नौ बजे मैनीभावा खेड़ा गांव के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक गोली हत्यारोपी के बाएं पैर में लगी। एसपी के मुताबिक, आरोपी ने नशे में दुष्कर्म करने की बात कबूली है। बताया है कि बच्ची के लहूलुहान और बेहोश होने पर वह घबरा गया। करतूत उजागर होने और जेल जाने के डर से उसने बच्ची का मुंह दबाकर गला घोट दिया।  उसके कपड़े भी नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने बच्ची के कपड़े बरामद करने के लिए नहर का पानी बंद कराया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के भी कपड़ों में खून लग गया था, इस पर उसने अपने कपड़े धो दिए थे।