Crime

Crime

Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari : साहिबा बानो से बनी खुशी तिवारी…शादी के लिए इंद्र कुमार को जबलपुर से बुलाया कुशीनगर…फिर करा दिया मर्डर…

कुशीनगर, 30 जून। Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari : उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने शव को खोजने के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है। कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली में बीते 6 जून को हाईवे के किनारे झाड़ियों में हत्या कर लाश फेंकी गई थी। पुलिस ने इस शव की पहचान कर ली है। युवक का शव मिलने के बाद सनसनीखेज सच्चाई सामने आई है| खुशी तिवारी के बुलाने पर आया था झाड़ियों में पड़ा मृतक युवक मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला इंद्र कुमार तिवारी है। जो शादी करने के लिए अपने घर जबलपुर से यहां आया (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)था। अपने परिजनों को उसने बताया था कि कुशीनगर में खुशी नाम की महिला से वह विवाह करने जा रहा है। यहां वह खुशी तिवारी के बुलाने पर आया था। जबलपुर में दर्ज की गई गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिन बाद उसका शव हाटा कोतवाली क्षेत्र में मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। पुलिस ने कहा कि NH-28 की झाड़ियों में पड़े मिले युवक के शव की पहचान करने में पुलिस का सेंट्रल पोर्टल मददगार साबित हुआ (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)है। इसी पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस हाटा कोतवाली पहुंची। लाश की पहचान की गई। जबलपुर पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। शरीर पर चाकू के कई निशान हाइवे के किनारे झाड़ियों में युवक की खून से सनी लाश मिली थी। इसके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। गले में चाकू फंसा था। बकरी चराने वाली महिलाओं ने लाश को देखा था। सूचना पर आई पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और इसकी पहचान के लिए गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर जिले के पुलिस से भी संपर्क किया था, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला हाईवे के किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की ओर से संचालित सेंट्रल पोर्टल बनाया गया (Sahiba Bano Converted Khushi Tiwari)है, इस पर अज्ञात मिले लाश का फोटो, हुलिया और कपड़े का रंग समेत शरीर पर बने निशान को अपलोड किया जाता है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की हाटा पुलिस ने लाश का डिटेल अपलोड किया तो मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस लाश का हुलिया देख हाटा कोतवाली में पहुंची और इसकी शिनाख्त परिजनों की मदद से किया। युवक नाम इंद्र कुमार तिवारी है। वह मझौली थाना जबलपुर का रहने वाला था। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पास पहुंचा था इंद्र कुमार दअरसल, मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के लिए सवाल किया था। उनका कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से अपनी शादी के लिए की गई बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी के बाद वह जालसाजों के रडार पर आ गए थे। शादी के लिए जाल में फंसाया पुलिस खुलासे के अनुसार, कुशीनगर की रहने वाले जालसाजों ने इंद्र कुमार तिवारी को अपने जाल में फंसाया। इस योजना के तहत सबसे पहले साहिबा नामक मुस्लिम महिला ने खुशी तिवारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया। इसके बाद जालसाजों ने इंद्र कुमार तिवारी से संपर्क साधा। साहिबा बानो से बनी खुशी तिवारी खुशी तिवारी बनी साहिबा ने इंद्र कुमार से संपर्क करके विवाह का प्रस्ताव रखा। इंद्र कुमार तिवारी जालसाजों के बुने जाल में फंस गए और वह खुशी तिवारी बनी साहिबा के साथ विवाह करने के लिए राजी हो गए। उन्होंने अपने परिजनों को खुशी नाम की महिला के साथ शादी करने की बात बताई और अपने साथ जेवरात और कैश लेकर गोरखपुर आग गए। जहां जालसाजों ने उन्हें रिसीव किया। लूट के बाद की गई हत्या इसके बाद 6 जून को उनका शव कुशीनगर जिले हाटा कोतवाली क्षेत्र में NH 28 के किनारे झाड़ियों में मिला। यह आशंका जताई जा रही है कि इंद्र कुमार को लूटने के बाद जालसाजों ने उनकी हत्या करके उन्हें कुशीनगर जिले में लाकर फेंक दिया। खंगाली जाएगी कॉल डिटेल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि इस घटना की जांच कर रही पुलिस जल्द घटना का पूरा पर्दाफाश करेगी। युवक के कॉल डिटेल निकलकर पुलिस इस घटना में शामिल हर व्यक्ति को गिरफ्तार करेगी।

Crime, National

Kolkata law student gangrape: CCTV फुटेज मिला…मनोजीत, जैब और प्रमित की हिस्ट्री जान होंगे हैरान…

कलकत्ता, 29 जून। Kolkata law student gangrape : दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ 25 जून को संस्थान के दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा गार्ड रूम में कथित तौर पर बलात्कार किया गया। लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में मनोजीत मिश्रा को मुख्य आरोपी जबकि जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को सह-आरोपी बनाया गया है। कॉलेज से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज ने छात्रा द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में लगाए गए सामूहिक बलात्कार के आरोपों की पुष्टि की है। कौन हैं आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय? कौन है मनोजीत मिश्रा कोलकाता गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी 31 साल का मनोजीत मिश्रा शुरू से ही विवादों में रहा है। वह साउथ लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र और स्टूडेंट लीडर रहा है। शुरुआत में उसकी लॉ की पढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी। लेकिन समय के साथ वह कैंपस की पॉलिटिक्स से जुड़ गया और फिर खुद को पूरी तरह से इसमें झोंक (Kolkata law student gangrape)दिया। 2007 में कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन उसने राजनीति के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ दी। उसका मन पढ़ाई से ज्यादा राजनीति में लगता था, 2012 में कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन का जनरल सेक्रेटरी भी रह चुका है। 2017 और फिर 2021 में मनोजीत का नाम कई विवादों से जुड़ा था। पिता ने तोड़ दिया था रिश्ता मनोजीत के पिता रॉबिन मिश्रा ने उसके चाल चलन की वजह से उससे अपने सभी संबंध तोड़ दिए थे और घर से निकाल दिया था। वह तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की स्टूडेंट विंग तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद् (TMCP) की कॉलेज यूनिट का पूर्व प्रेसिडेंट था। फिलहाल अलीपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करने के साथ ही कॉलेज में संविदा पर बतौर नॉन-टीचिंग स्टाफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस का काम संभालता था। उसकी पहचान कॉलेज के ‘पावर सेंटर’ की थी। कौन है मनोजीत का दोस्त जैब अहमद छात्रा से रेप मामले में मनोजीत की मदद करने के आरोपी 19 साल का जैब अहमद टॉपसिया इलाके के एक साधारण परिवार से आता (Kolkata law student gangrape)है। वह लॉ के फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है, कॉलेज में एक साल से पढ़ाई कर रहा है। 2024 में ही उसने कॉलेज में एडमिशन लिया था और तब से ही मनोजीत के संपर्क में आया था। मनोजीत के करीबी बनने के बाद से ही जैब स्टूडेंट यूनियन की एक्टिविटीज में शामिल रहने लगा था। कौन है मनोजीत का दोस्त प्रमित मुखोपाध्याय मनोजीत का करीबी बताया जा रहा 20 साल का प्रमित मुखोपाध्याय लॉ कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है और बीते कुछ समय से मनोजीत का करीबी है। उसे कई बार मनोजीत के साथ देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे मामले में उसकी कितनी भूमिका थी और क्या वह किसी दबाव में इसमें शामिल हुआ था या कोई और बात थी। सीसीटीवी फुटेज बरामद, सच निकला पीड़िता का आरोप पुलिस ने बताया कि साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज ने छात्रा द्वारा बलात्कार की शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है। फुटेज में 25 जून की घटना से पहले के पल भी कैद हुए हैं, जिसमें प्रथम वर्ष की लॉ छात्रा को गार्ड के कमरे में जबरन घुसाते हुए दिखाया गया (Kolkata law student gangrape)है। पुलिस ने शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “सीसीटीवी फुटेज से लड़की के आरोपों की पुष्टि होती है। इसमें तीनों आरोपियों, सुरक्षा गार्ड और पीड़िता की हरकतें दिखाई देती हैं। हम फिलहाल फुटेज की जांच कर रहे हैं।”

Rape of an Innocent: Oh...! The girl was wearing only a vest...underwear and lowers missing...deep wounds on lips and cheeks...cousin brother raped 6-year-old innocent sister and killed her painfully
Crime, National

Rape of an Innocent : ओह…! बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान…अंडरवियर-लोअर गायब…होंठ और गाल पर गहरे जख्म…चचेरे भाई ने 6 साल की मासूम बहन से दुष्कर्म कर दी दर्दनाक मौत

उन्नाव, 28 जून। Rape of an Innocent : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 6 साल की एक बच्ची की उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उन्नाव के औरास थाना इलाके के माइनर में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। यह देख पुलिस ने तुरंत शव सीएचसी पहुंचा दिया। वहीं, परिजनों को दिखाया गया। बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों के साथ ग्रामीण भी गुरुवार रात से उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे अर्द्धनग्न हालत में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। वह घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।  यह देख पुलिस ने तुरंत शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पहले बच्ची की दादी को शव दिखाया गया। नन्हीं पौत्री का शव देख दादी बेसुध हो गई, जैसे तैसे लोगों ने उन्हें संभाला, फिर पिता को दिखाया गया, वह बेटी के शव के साथ लिपटकर तेज से चीखा। मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को शांत कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की है। मृत बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान थी, उसकी अंडर वियर और लोवर नहीं मिला। मृतका के होंठ और गाल पर चोट के निशान पाए गए हैं। संदिग्धों में एक युवक बच्ची को अक्सर दिखाता था वीडियो औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची का शव मिलने के बाद घटना के खुलासे में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास बागों में रखवाली कर रहे आठ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। इसमें मृतका के गांव का ही एक बाग का युवक संदिग्ध है। चर्चा है कि वह बच्ची से आए दिन मिलता था, उसे फोन पर वीडियो भी दिखाया करता था। जिस समय बच्ची लापता हुई वह भी बाग में ही था। पुलिस सभी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस ने माइनर में आ रहा पानी बंद कराकर बच्ची के कपड़ों की तलाश शुरू की है। परिजन पहले कर चुके थे तलाश थाना क्षेत्र के जिस गांव की माइनर में बच्ची का शव मिला है वहां गुरुवार रात में भी परिजनों ने तलाश की थी, तब वह सूखी थी और वहां कुछ नहीं मिला था। बता दें कि माइनर से पांच किलोमीटर पहले गेरुआ गांव के पास पानी रोकने के लिए गेट लगा हुआ है, वहां मछली पकड़ने वाले अक्सर पानी बंद कर देते हैं।  झाड़ियों में फंस गया शव शुक्रवार को जिस समय पर पुलिस और परिजन उसकी तलाश का रहे थे, तभी अचानक से पानी छोड़ा गया और दोपहर करीब 2:30 बजे शव माइनर की पुलिया से बहकर आगे आया और झाड़ियों में फंस गया।  बेटी का शव देख मां चीख पड़ी। बताया कि बेटी ने लाल फ्रॉक और प्लाजो पहन रखा था, जो उसके बदन पर नहीं था। शरीर पर सिर्फ सफेद रंग की बनियान थी और कुछ भी नहीं था। मां ने बताया कि बेटी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती थी। छह साल की चचेरी बहन से बाग में हैवानियत के बाद हत्या उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके के एक गांव में गुरुवार रात छह साल की बच्ची की उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने के बाद आरोपी ने बच्ची के शव को गांव के पास ही नहर की पुलिया में छिपा दिया था।  बाबा को पानी देने गई थी मासूम बच्ची औरास थाना के एक गांव निवासी छह साल की बच्ची गुरुवार रात करीब आठ बजे घर के पास ही अहाते में सो रहे बाबा को पीने के लिए पानी देने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। बाबा के पास सो जाने की आशंका पर पिता, उसे देखने गया तो वह नहीं मिली।  परिजनों और ग्रामीणों ने रात भर घर के आसपास के नालों, तालाब और झाड़ियों में तलाश की लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जानकारी पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो. इरशाद पहुंचे और फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड को बुलाकर तलाश शुरू की। घर से 600 मीटर दूर नहर में बहता मिला शव खोजी कुत्ता घटनास्थल से 400 मीटर दूर जाने के बाद लौट आया। दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे तभी घर से करीब 600 मीटर दूर नहर माइनर में शव बहता देखा गया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई।  बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया पुलिस ने शव को निकलवाया। सीओ अरविंद चौरसिया ने गांव के आस पास बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मृतका के बाबा ने बताया कि उनके परिवार का ही पौत्र (मृत बच्ची का रिश्ते में चचेरा भाई) भी नहीं दिखा है।  शाम करीब पांच बजे एसपी दीपक भूकर घटनास्थल पहुंचे और जांच की। सीओ से घटना क्रम की जानकारी ली और लापता चचेरे भाई की तलाश करने को कहा। सीओ ने हत्यारोपी के बड़े भाई को उठाया तो उसने शुक्रवार रात को भाई के साथ बच्ची को देखने की जानकारी दी। मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार  आरोपी शाहपुर तोंदा गांव (Rape of an Innocent) में जनसेवा केंद्र चलाता है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को दबिश दिया तो वह भाग गया। रात करीब नौ बजे मैनीभावा खेड़ा गांव के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक गोली हत्यारोपी के बाएं पैर में लगी। एसपी के मुताबिक, आरोपी ने नशे में दुष्कर्म करने की बात कबूली है। बताया है कि बच्ची के लहूलुहान और बेहोश होने पर वह घबरा गया। करतूत उजागर होने और जेल जाने के डर से उसने बच्ची का मुंह दबाकर गला घोट दिया।  उसके कपड़े भी नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने बच्ची के कपड़े बरामद करने के लिए नहर का पानी बंद कराया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के भी कपड़ों में खून लग गया था, इस पर उसने अपने कपड़े धो दिए थे।

Crime, National

Murder To School Owener : स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक धनंजय पाल…तभी रात में कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या…जानें पूरा मामला…

देवरिया, 28 जून। Murder To School Owener : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के राम नगर टोले पर बीती रात सोते समय एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधक की निर्मम हत्या कर दी गई। स्कूल प्रबंधक धनंजय पाल अपने स्कूल में ही सो रहे थे। हत्यारे ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया और उनकी हत्या कर दी। ये टीमें पहुंची जांच के लिए सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुट गईं हैं। वहीं, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम सहित तमाम एजेंसियां जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद घटना की जानकारी होते ही गांव के सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई (Murder To School Owener)है। हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। डीडीएम पब्लिक स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक बता दें कि रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के राम राम नगर टोले में डीडीएम पब्लिक स्कूल है। जहां के प्रबंधक धनंजय पाल थे। उनकी उम्र 55 साल के करीब थी। बीती रात वह स्कूल कैंपस में सो रहे थे। तभी हत्यारे ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। जल्द ही हत्यारों को किया जाएगा गिरफ्तार दो साल पहले फतेहपुर गांव के एक टोले में जमीनी विवाद में सात लोगों के निर्मम हत्या हुई थी। इसकी वजह से यह गांव सुर्खियों में (Murder To School Owener)था। मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने कहा कि स्कूल भवन में  हत्या हुई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ludhiana Drum Murder: Dead body of a young man in a blue drum...! 4 accused including a woman arrested... brutally murdered in intoxicated state... curtain raised from the murder case
Crime

Ludhiana Drum Murder : नीला ड्रम में युवक की लाश…! महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार…नशे में की थी बेरहमी से हत्या…हत्याकांड से उठाया पर्दा

लुधियाना/पंजाब। 27 जून। Ludhiana Drum Murder : पंजाब के लुधियाना स्थित शेरपुर इलाके में 36 घंटे पहले नीले ड्रम में मिले युवक की लाश ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अब पुलिस ने इस रहस्यमयी हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। शेरपुर के एक सुनसान खाली प्लॉट में मिला था शव मृतक की पहचान मनोज उर्फ राजू के रूप में हुई है, जो लुधियाना के भारती कॉलोनी, गली नंबर 5 का निवासी था। उसका शव एक नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद हालत में शेरपुर के एक सुनसान खाली प्लॉट में मिला था। शव की हालत देखकर ही स्पष्ट था कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात वाली रात सभी आरोपी शराब के नशे में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर मनोज के साथ विवाद हुआ और सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जब मनोज बेसुध होकर गिर पड़ा, तो उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घबराए आरोपियों ने शव को कमरे में ही रखा और अगली सुबह उसे रस्सी से बांधकर एक नीले ड्रम में भर दिया। फिर ई-रिक्शा के जरिए शव को शेरपुर इलाके के एक सुनसान प्लॉट में फेंक दिया। लोगों ने संदिग्ध ड्रम की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद शव बरामद किया गया। CCTV फुटेज बना सुराग सेफ सिटी प्रोजेक्ट के कैमरों की मदद से जांच आगे बढ़ी। एक फुटेज में आरोपी ई-रिक्शा में नीला ड्रम ले जाते दिखे। पुलिस ने रिक्शा चालक रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस आधार पर फागू प्रसाद, ऊषा देवी, नीरज कुमार और सीटू कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि दो नाबालिग जयवीर और विशाल को किशोर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। चारों वयस्क आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड (Ludhiana Drum Murder) पर लिया गया है। पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और हत्या की असली वजह जानने की कोशिश जारी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल झगड़े की बात सामने आई है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है।

Crime, National

Big Breaking Student Raped In Campus : बड़ी खबर…कानून के मंदिर में कलंक…लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप…राजनीति और शिक्षा के गठजोड़ पर सवाल…एक आरोपी TMC नेता…

27 जून, कोलकाता| Student Raped In Campus : शिक्षा के एक प्रतिष्ठित केंद्र में विश्वास को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून की रात एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक का संबंध सत्ताधारी छात्र संगठन से है। कॉलेज परिसर में हुआ गैंगरेप – भरोसे की जमीन पर दरार पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने शिकायत में कहा कि शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच कॉलेज कैंपस के भीतर ही उसे रोका गया और फिर तीन युवकों ने बलात्कार की वारदात को अंजाम (Student Raped In Campus)दिया। आरोपी कौन हैं? मणोजित मिश्रा (31) – कॉलेज का पूर्व छात्र और TMC छात्र परिषद (TMCP) का साउथ कोलकाता जिला महासचिव जैब अहमद (19) – फर्स्ट ईयर छात्र प्रमित मुखर्जी (20) – कॉलेज का ही एक अन्य छात्र मणोजित मिश्रा का राजनीतिक कनेक्शन और कॉलेज परिसर में उसकी मौजूदगी ने कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए (Student Raped In Campus)हैं। राजनीति और परिसर की सांठगांठ – अनकहा लेकिन समझा जाने वाला सच कॉलेजों में छात्र राजनीति नई बात नहीं, लेकिन जब यह राजनीति सुरक्षा और नैतिकता से ऊपर हो जाए — तब ऐसे ही भयावह हादसे जन्म लेते हैं। पुलिस की कार्रवाई क्या है? तीनों आरोपी गिरफ्तार पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पूरा IPC की धारा 376D (गैंगरेप), 342 (ग़लत तरीके से बंधक बनाना), 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच (Student Raped In Campus)जारी कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ शुरू प्रश्न जो जवाब मांगते हैं: कॉलेज परिसर में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली पूर्व छात्रों की मौजूदगी कैसे स्वीकृत है? क्या कॉलेजों में नाइट टाइम सुरक्षा व्यवस्था फॉर्मैलिटी बन चुकी है? छात्र राजनीति क्या छात्रों के अधिकारों की लड़ाई है या सत्ता की भूख?

Dead Body in Drum: Sensation...! Now a dead body was found wrapped in a plastic bag in a blue drum in Ludhiana... rope was found tied around the feet and neck
Crime, National

Dead Body in Drum : सनसनी…! अब लुधियाना में नीले ड्रम में प्लास्टिक बोरे में लिपटा मिला शव…पांव-गले पर बंधी मिली रस्सी

लुधियाना/पंजाब। 27 जून। Dead Body in Drum : लुधियाना के शेरपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नीले प्लास्टिक ड्रम से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इलाके में तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्रम खोला तो उसमें एक व्यक्ति का शव प्लास्टिक के बोरे में लिपटा हुआ मिला। शव के गले और पैरों पर रस्सी बंधी हुई थी, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस को हत्या की साजिश का शक इस मामले को लेकर एसएचओ कुलवंत कौर ने जानकारी दी कि मृतक का चेहरा प्रवासी जैसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव पर किसी तरह के ताजे चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन सड़ने की स्थिति से यह साफ है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस को ड्रम एकदम नया मिला है, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हत्या पूरी योजना के तहत की गई है। ड्रम की खरीद-फरोख्त की जांच के लिए पुलिस ने लुधियाना की लगभग 42 ड्रम बनाने वाली फैक्ट्रियों की सूची तैयार की है और उनसे जानकारी जुटाई जा रही है कि हाल ही में यह ड्रम किसे बेचा गया था। सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध वाहनों की जांच घटना स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगे कैमरों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर भी चिन्हित किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मेरठ की वारदात से जुड़ी समानता गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और शव को नीले ड्रम में छिपाकर रखा गया था। इस घटनाक्रम की समानता के चलते पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मृतक (Dead Body in Drum) की पहचान करने और हत्यारे तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। मामले की जांच तेजी से जारी है और आने वाले दिनों में कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Moscow Airport: Horrific hate attack...! Belarusian picked up a child and threw him at the airport... the innocent child is on ventilator... watch the horrific video here
Crime

Moscow Airport : खौफ़नाक नफ़रती हमला…! एयरपोर्ट पर बेलारूसी ने एक बच्चे को उठा कर फेंका…वेंटिलेटर पर है मासूम…यहां देखें भयावह VIDEO

मास्को, 26 जून। Moscow Airport : मास्को के शेरमेतिवो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाल ही में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वहां मौजूद एक 31 वर्षीय बेलारूसी नागरिक ने, नशे की हालत में, दो साल के एक ईरानी मूल के बच्चे को अचानक उठाकर ज़मीन पर पटक दिया। उसके सिर और खोपड़ी को गंभीर चोटें आईं। घटना करीब रात 1 बजे आम प्रतीत क्षेत्र में कैद हुई, जिसमें शातिर तरीके से बच्चा हिंसात्मक रूप से हमला झेलता दिखाई दे रहा है। इस क्रूर हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे नफ़रत का अंधा चेहरा बता रहे हैं। घटना का पूरा विवरण बच्चे की पहचान दो साल के मासूम के रूप में हुई है, जो ईरानी मूल का बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में उसे अफगानी या रूसी नागरिक भी बताया गया है। आरोपी 31 वर्षीय बेलारूसी नागरिक है, जिसे घटना के तुरंत बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। वीडियो में आरोपी अचानक बच्चे को उठाकर बड़ी ताकत से फर्श पर पटकते हुए नजर आ रहा है, यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए स्तब्ध करने वाला था। घटना के बाद बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर की हड्डी टूट गई और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि शुरुआती मेडिकल जांच में पता चला है कि आरोपी नशे की हालत में था और उसके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि मानवीय विकृति का भयावह (Moscow Airport) उदाहरण है।

Crime

Daughet Death After Beating : अफेयर का पता चलने पर बेटी को मरने तक पीटा…केमिकल डालकर दफनाई लाश…50 दिन बाद फ्रॉक के टैग ने खोल दिया राज…

बिहार, 26 जून। Daughet Death After Beating : बिहार में पुलिस ने एक मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा किया। है। खुलासे के बाद इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या की यह वारदात समाज के लिए एक गंभीर प्रश्न छोड़ती है कि क्या प्रेम संबंधों को लेकर आज भी इतनी कट्टरता है कि एक पिता अपने ही कलेजे के टुकड़े की जान ले लेगा मामला मोतिहारी का है जहां आरोपी पिता ने बीते 4 मई को अपनी नाबालिग बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी की हत्या कर शव को दफना दिया और घटना के 50 दिन बीत जाने के बाद भी वह सामान्य जीवन जीता (Daughet Death After Beating)रहा। आइये आपको इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी बताते हैं। क्या है पूरा मामला? पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नायक टोला गांव में एक किसान के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि पुलवा घाट के समीप मक्का के खेत से तेज बदबू आ रही है। सूचना के बाद मौके पर तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और बदबू आ रहे मक्के के खेत पर जांच पड़तल की। तब पता चला कि मक्के के खेत में किसी के शव को दफनाया गया है जिसके बाद थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को (Daughet Death After Beating)दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट एवं एफएसएल टीम की उपस्थिति में गड्ढे खुदाई शुरू हुई। खुदाई के दौरान गड्ढे से कुछ ऐसा निकला कि सबके होश उड़ गए। पुलिस ने गड्ढे से पूरी तरह सड़े-गले शव के अवशेष बरामद किए। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया कि आखिर यह शव है किसका। शव की पहचान पुलिस के लिए बनी चुनौती शव की हालत खराब होने की वजह से उसकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। सड़ी-गली लाश की पहचान के लिए शव के अवशेष को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेजा गया। टेलर मास्टर के टैग ने खोल दिया हत्या का राज जांच पड़ताल के दौरान तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार को शव से चिपका हुआ एक ऐसा सुराग मिला जिससे पुलिस को शव पहचानने में काफी मदद (Daughet Death After Beating)मिली। दरअसल, घटनास्थल से शव से चिपके पीले रंग का कढ़ाईदार फ्रॉक बरामद हुआ, जिसने आगे की जांच का महत्वपूर्ण सुराग दिया। फ्रॉक में पुलिस को एक टेलर मास्टर का टैग मिला जिससे पुलिस ने न सिर्फ शव की पहचान की बल्कि हत्यारे तक भी पहुंचे गई। पिता ही निकला मासूम बेटी का हत्यारा पुलिस उस टैग को लेकर उस टेलर मास्टर के पास पहुंची तो पता लगा कि मनोज सिंह ने अपने बेटी केलिए दो फ्रॉक सिलवाए थे। तब जाकर पता चला कि मृतका कोई और नहीं बल्कि इंटर की छात्रा चांदनी कुमारी है जिसकी उम्र लगभग 16 साल थी। शव की पहचान होते ही पुलिस हत्यारे की खोज में जुटी है और पहले प्रयास में ही पुलिस को सफलता मिली। आरोपी मनोज सिंह बेटी की हत्या के बाद भी सामान्य जीवन जी रहा था से। जब उससे बेटी के बारे में पूछताछ की गई तो पहले तो वह बातों को टालता है, लेकिन जैसे ही पुलिस सख्त हुई, उसने पूरी कहानी बता दी। आरोपी मनोज के मुताबिक लव अफेयर को लेकर उसने बेटी को डांटा और पीटा था। जब वह नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी। घर से 4 किमी दूर ले जाकर दफनाया शव आरोपी मनोज के मुताबिक लव अफेयर को लेकर उसने बेटी को डांटा और पीटा था। जब वह नहीं मानी तो 4 मई की सुबह उसकी हत्या कर दी। मनोज ने लाश को रात भर घर में छिपाए रखा। सुबह होने से पहले रात को बाइक से बेटी की लाश को घर से 4 KM दूर पुलावा घाट के पास मक्के की खेत में दफना दिया। 20 जून तक उसने बेटी की मौत का राज छिपाकर रखा, लेकिन बेटी के लिए सिलवाए गए एक फ्रॉक के टैग ने सारा राज खोल कर रख दिया। आरोपी पिता गिरफ्तार आरोपी मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, घटना के समय का मृतका का पीला कढ़ाईदार फ्रॉक, घटना से जुड़े वस्त्र और सामग्री के आधार पर कारवाई में जुटी है

Dirty Wife: Wife made a dirty video with her lover and sent it to her husband...! Husband committed suicide in shock... expressed his heartache in the suicide video... the incident shook the whole society... watch here
Crime

Dirty Wife : पत्नी ने प्रेमी के साथ डर्टी वीडियो बनाकर पति को भेजा…! सदमे में पति ने की आत्महत्या…सुसाइड Video में बयां किया दर्दे दिल का हाल…घटना ने पूरे समाज को हिला दिया…यहां देखें

रोहतक, 25 जून। Dirty Wife : हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक युवक ने अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने एक चार मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा बयां करते हुए अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया। पत्नी के अवैध संबंध ने छीनी जिंदगी मृतक युवक मगन ने अपने आखिरी वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी दिव्या के हरियाणा पुलिस में तैनात जवान दीपक से अवैध संबंध थे। यह रिश्ता लंबे समय से चल रहा था और दोनों मिलकर मगन को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं, उन पर लगातार पैसों की मांग भी की जा रही थी। अश्लील वीडियो भेजकर किया ब्लैकमेल वीडियो में मगन ने खुलासा किया कि दिव्या और दीपक ने मिलकर एक अश्लील वीडियो बनाया और उसे भेजा, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ। इस हरकत से टूट चुके मगन ने अपने खेत में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने अपनी सारी आपबीती कैमरे में रिकॉर्ड की। 5 लाख का दबाव और फसल की बलि मगन ने यह भी बताया कि दिव्या ने दीपक के प्रमोशन के लिए उस पर 5 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। मजबूरी में मगन ने अपनी फसल और जेवर बेचकर पैसे जुटाए और पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए, लेकिन अगले ही दिन दिव्या ने वो पैसे दीपक के अकाउंट में भेज दिए। माता-पिता की हत्या का दबाव और धोखा वीडियो में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया, जिसमें मगन ने कहा कि दिव्या और दीपक चाहते थे कि वह अपने ही माता-पिता की हत्या कर दे और सारी जमीन बेचकर मुंबई चला जाए। इसके अलावा दिव्या ने अपनी पहली शादी की बात भी मगन से छुपाई थी। बच्चों को दादा-दादी के पास रखने की अपील अपने आखिरी संदेश (Dirty Wife) में मगन ने प्रशासन से निवेदन किया कि उसके बच्चों को उसकी पत्नी को न सौंपा जाए, बल्कि उन्हें उसके माता-पिता के पास ही रखा जाए। उसने दिव्या और दीपक को अपनी मौत का गुनहगार बताया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो जब्त कर लिया गया है। गांव में इस दुखद घटना को लेकर गहरा शोक और रोष व्याप्त है।