Entertainment

Entertainment

Shefali Jariwala death : ‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली, 28 जून। Shefali Jariwala death : ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसने की पुष्टि? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई (Shefali Jariwala death)है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि अली गोनी, राजीव अदातिया और अन्य सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। अली गोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल (Shefali Jariwala death)है। RIP।” दूसरी ओर, राजीव अदातिया ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “ये बहुत शॉकिंग है। यह बहुत दुखद है।” वहीं अभिनेत्री मोनालिसा को इस दुखद खबर पर यकीन ही नहीं हुआ। अंतिम संस्कार की तैयारी अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उनकी तरफ से जानकारी दी जाएगी। फिलहाल शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिवार की ओर से अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं। ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बन गई थीं शेफाली शेफाली जरीवाला 2002 में आए सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बन गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों और कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया। टीवी पर भी उन्होंने ‘नच बलिए 5’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रिएलिटी शोज में हिस्सा लिया (Shefali Jariwala death)था। उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही। उन्होंने पहले हरमीत गुलजार से शादी की और फिर तलाक लिया और बाद में पराग त्यागी के साथ सात फेरे लिए। बचपन में पड़ते थे मिर्गी के दौरे कुछ समय पहले शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में मिर्गी के दौरे पड़ते थे और इस बीमारी की वजह से उनकी जान भी जा सकती थी। हालांकि, उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल और हिम्मत से इस बीमारी को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया था।

Stress Free Life: An example of self-love...! The happiness of a woman running carefree like a child on the road... just watch this video once
Entertainment

Stress Free Life : खुद से प्यार की मिसाल…! सड़क पर बच्चों की तरह बेफिक्र दौड़ती महिला की खुशी…बस एक बार इस Video देखिए

डेस्क रिपोर्ट। Stress Free Life : कभी आपने गौर किया है, जब कोई व्यक्ति बिना किसी चिंता, तनाव या भय के, पूरी बेफिक्री के साथ हँसते-खेलते बच्चों की तरह दौड़ता है, तो उसके चेहरे पर एक अनोखी चमक होती है। यही चमक होती है असली ख़ुशी की, जो न किसी शर्त की मोहताज होती है, न किसी बाहरी मंज़िल की। यह खुशी है खुद से प्यार करने की, खुद को अपनाने की। सड़क पर दौड़ती हुई वह महिला, जिसकी खुशी बच्चों जैसी मासूमियत लिए हो, हमें यही सिखाती है, खुद से प्यार करना कितना जरूरी है। आज के इस व्यस्त और प्रतिस्पर्धात्मक दौर में हम अक्सर अपने असली एहसासों और खुद की ज़रूरतों को भूल जाते हैं। हम अपने आप को इतना दबा देते हैं कि कहीं अपनी खुशी भी कहीं खो सी जाती है। लेकिन वह महिला, जो सड़क पर दौड़ रही है, उसकी हर खुशी की छलक हमें बताती है कि असली स्वतंत्रता अपने आप को बिना शर्त प्यार करने में है।

Message Summaries Launched: WhatsApp's new AI feature...! Now unread messages will be visible in one click...from its special features to how to use it...? See here
Entertainment

Message Summaries Launched : WhatsApp का नया AI फीचर…! अब एक क्लिक में दिखेंगे अनरीड मैसेज…इसके खास फीचर से लेकर कैसे करें इस्तेमाल…? यहां देखें

मथुरा, 26 जून। Message Summaries Launched : मेटा ने WhatsApp पर एक नया AI-संचालित फीचर ‘Message Summaries’ लॉन्च किया है, जो बिना पढ़े मैसेजेस को संक्षेप में (summary में) दिखाता है। यह फीचर यूजर्स को लंबे या ढेर सारे अनरीड मैसेज के बीच से जरूरी जानकारी जल्दी पहचानने में मदद करेगा। इस फीचर की खास बातें: कैसे करें इस्तेमाल? प्राइवेसी का दावा: WhatsApp का यह फीचर उन यूजर्स के (Message Summaries Launched) लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जो बिज़ी शेड्यूल में भी जरूरी मैसेज मिस नहीं करना चाहते। यह मैसेज को छांटने, समझने और तेजी से जवाब देने का एक स्मार्ट तरीका पेश करता है।

June 1985 Plane Crash: Air India Flight 182 exploded...! When the rising star 'Omkar' of the superhit film 'Nadiya Ke Paar' was extinguished in an explosion...the whole family died in the accident...see here
Entertainment

June 1985 Plane Crash : एयर इंडिया फ्लाइट 182 विस्फोट…! जब एक धमाके से बुझ गया था सुपरहिट फिल्म ‘नदिया के पार’ का उभरता सितारा ‘ओमकार’…दुर्घटना में पूरे परिवार की हुई मौत…यहां देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, 24 जून। June 1985 Plane Crash : 23 जून 1985, भारतीय सिनेमा के इतिहास में न सिर्फ एक काली तारीख है, बल्कि उस दिन उभरते अभिनेता इंदर ठाकुर, उनकी पत्नी प्रिया और बेटे विशाल की असमय मौत ने बॉलीवुड को गहरा झटका दिया। ये त्रासदी थी एयर इंडिया फ्लाइट 182 की, जो आयरलैंड के तट पर अटलांटिक महासागर में विस्फोट के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में कुल 329 लोगों की जान गई थी। इंदर ठाकुर: एक संभावनाओं से भरा सितारा इंदर ठाकुर ने राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट फिल्म ‘नदिया के पार’ में ओमकार का यादगार किरदार निभाया था। उन्होंने ‘चटपटी’, ‘हीरो’ और ‘तुलसी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर अपनी पहचान बनाई थी। अभिनय के साथ-साथ वे फैशन इंडस्ट्री में भी सक्रिय थे। उसी वर्ष, उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित वर्ल्ड मॉडलिंग एसोसिएशन में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर अवॉर्ड भी जीता था। इंदर ठाकुर का पूरा परिवार उस समय एयर इंडिया की फ्लाइट से कनाडा की यात्रा पर था, जब यह विमान आतंकी बम विस्फोट का शिकार हो गया। यह भारत के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एविएशन त्रासदियों में से एक मानी जाती है। इंदर ठाकुर की असामयिक मृत्यु (June 1985 Plane Crash) ने न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया, बल्कि एक पूरा परिवार सपनों के साथ खत्म हो गया। आज भी यह त्रासदी भारतीय सिनेमा और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा इतिहास में एक दर्दनाक अध्याय के रूप में दर्ज है। शिकार राष्ट्रीयता यात्री कर्मीदल कुल कनाडा 270 0 270 ब्रिटेन 27 0 27 भारत 1 21 22 सोवियत संघ 3 0 3 ब्राज़ील 2 0 2 संयुक्त राज्य अमेरिका 2 0 2 स्पेन 2 0 2 फिनलैंड 1 0 1 अर्जेंटीना 0 1 1 कुल 307 22 329

Entertainment, Politics

Actress-BJP MLA Merriage Conflict : एक्ट्रेस उर्मिला ने प्यार के ‘सिंदूर’ से जीती मोहब्बत की जंग…पूर्व BJP MLA ने मान लिया दूसरी पत्नी…पढ़ें ये ‘कबूलनामा’…

हरिद्वार, 24 जून। Actress-BJP MLA Merriage Conflict : प्यार में इतनी ताकत होती है कि उसे कोई हरा नहीं सकता, ऐसे ही प्यार की यह सच्ची कहानी फिल्मी ही नहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर की है। जिन्होंने ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से सच्चा प्यार किया था। लेकिन राजनीतिक मजबूरी की वजह से पूर्व विधायक इस सच्चाई को कबूल नहीं कर रहे थे। पिछले 2 साल से सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ था सुरेश राठौर ने पत्नी के रूप में किया स्वीकार उर्मिला की मांग में भरे ‘प्यार के सिन्दूर’ ने उर्मिला को जीत दिला ही दी और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उसे सार्वजानिक रूप से अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया। प्यार अंधा ही नहीं होता बल्कि उसके भीतर जिद और जीतने की शक्ति भी होती (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सहारनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्मिला को उसका हक देकर इस मामले को समाप्त कर दिया। दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची उर्मिला तस्वीर में उर्मिला सनावर के माथे पर लगी बिंदी मांग में भरे सिंदूर और मुस्कान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आज कितनी खुश है। वो एक दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची थी। यह उनकी जीत थी जिसे उन्होंने ‘प्यार से जीत’ लिया था। जिसपर राठौर परिवार ने भी मोहर लगा दी है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर पहले से शादीशुदा है। उनके इस रिश्ते को लेकर परिवार में काफी नाराजगी थी और यह मामला अखबारों और सोशल मीडिया में आने के बाद से ही विवाद का विषय बना हुआ था। पूर्व विधायक उर्मिला के रिश्ते को नकार रहे थे, जिससे उर्मिला और राठौर के बीच अनबन बनी हुई थी और पूर्व विधायक की छवि भी खराब हो रही (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)थी। अब पूर्व विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि उनके परिवार ने अब उर्मिला को अपना लिया है, अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उर्मिला के प्यार के आगे मैं झुक गया हूं। उर्मिला जीत गई है। मैं उसके साथ पूरी तरह खड़ा हूं। वो मेरे परिवार का हिस्सा है।  पूर्व विधायक ने क्या आरोप लगाया? साथ ही पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने साजिशन उर्मिला और मेरे बीच गलतफहमियां उत्पन्न करने की कोशिश की थी। लेकिन अब वो सब समझ गए हैं और उन्होंने अपना निर्णय सार्वजानिक कर दिया है। बहरहाल जो भी हो पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच अब प्यार की शमा जल गई (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)है। जो मोहब्बत की जीत की निशानी है।

Sun‑Saturn Conjunction: A powerful conjunction of Saturn will be formed on 23 June...! It will be good for these zodiac signs
Entertainment

Sun‑Saturn Conjunction : 23 जून को शनि का बनेगा शक्तिशाली संयोग…! इन राशियों के लिए होगी अच्छी बात

डेस्क रिपोर्ट, 22 जून। Sun‑Saturn Conjunction : ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। इस समय सूर्य मिथुन राशि में विराजमान है। जिसके कारण किसी न किसी ग्रह के साथ युति करते रहेंगे। 23 जून 2025 को शनि (Saturn) के प्रभाव से एक विशेष शक्तिशाली युति बन रही है, जो कुछ राशि­वाशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगी। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इसके दो बड़े पहलू हैं। 1. सूर्य‑शनि युति अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष विशेषज्ञ AstroSage के अनुसार, 2025 में शनि की सूर्य के साथ युति बनी है जो निम्नलिखित राशियों को प्रमुख लाभ दे सकती है। 2. शनि‑गुरु (Saturn‑Jupiter) केंद्र युति 15 जून को शनि और गुरु के बीच बने केंद्र योग (90° कोण) के बाद भी कुछ राशियों को लाभ मिल रहा है। शक्तिशाली युति से लाभ उठाने वाली राशियां राशि संभावित लाभ वृषभ (Taurus) आर्थिक वृद्धि, करियर और पारिवारिक सुख मिथुन (Gemini) प्रोफ़ेशनल प्रमोशन, वरिष्ठ प्रोत्साहन, आय में सुधार तुला (Libra) वित्तीय लाभ, व्यवसाय विस्तार, स्वास्थ्य सुधार वृश्चिक (Scorpio) करियर में उन्नति, प्रेम/परिवार में संतुलन, बच्चों से शुभ संकेत इसके साथ ही, 15 जून से प्रभावी बने शनि‑गुरु योग का लाभ लेने वाली राशियां भी समय के अनुसार फायदेमंद स्थिति में होंगी। ज्योतिष सलाह

Numerology Predictions: Today the luck of these people will shine…! There are chances of progress in career… see here what numerology says…?
Entertainment

Numerology Predictions : आज इन जातकों की चमकेगी किस्मत…! करियर में तरक्की के हैं योग…यहां देखें अंक ज्योतिष क्या कहता है…?

डेस्क रिपोर्ट, 21 जून। Numerology Predictions : आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के साथ शनिवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, दशमी तिथि सुबह 7 बजकर 19 मिनट तक है। इसके बाद एकादशी तिथि आरंभ हो जाएगी। इसके साथ ही आज अश्विनी नक्षत्र, भरणी नक्षत्र के साथ अतिगण्ड, सुकर्मा के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। आइए ज्योतिषी चिराग दारूवाला से जानते हैं मुलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक के जातकों क अंक ज्योतिष। नंबर 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की घरेलू जीवन में शांति नहीं है। आज आपकी रुचि कविता और साहित्यिक समारोहों में रहेगी। नया घर या कार खरीदने के लिए यह अच्छा समय है। आपको बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन जुटाने की चिंता है। कोई आपके और आपके साथी के बीच में खड़ा होने में सफल हो गया है। शायद अब कार्रवाई करने का समय आ गया है। नंबर 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की आप जिस पहचान के हकदार हैं, वह आपको मिलेगी। आज किसी समय आपकी माँ को आपकी मदद की आवश्यकता हो सकती है। आपकी आँखों की देखभाल की आवश्यकता है, तुरंत किसी विशेषज्ञ के पास जाएँ। विदेशी बाजारों से आकर्षक अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने से करियर की संभावनाएँ उज्ज्वल होंगी। आप और आपका साथी परिवार के साथ मिलकर कुछ मज़ेदार चीज़ें करेंगे। नंबर 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की जब आप अपने गौरव के पल का आनंद लें, तो कोशिश करें कि इसे अपने सिर पर हावी न होने दें। आज बोलने से पहले सोचें; जल्द ही आपको अपने तीखे शब्दों पर पछताने का कारण मिलेगा। यह आपके लिए ऊर्जा से भरपूर दिन है। आपकी आय में गिरावट की संभावना है। यह दिन कोमल प्रेम के लिए बना है; अच्छी यादें बनती हैं। नंबर 4 (किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की भाई-बहन अच्छे मूड में नहीं हैं और उनसे किसी भी तरह की मदद की उम्मीद करना व्यर्थ है। आज टालने योग्य बहस में न पड़ें। पेट की परेशानी परेशानी का कारण बन सकती है। विदेशी व्यापार संबंध इतने उत्साहजनक नहीं हैं। आपके साथी और भाई-बहनों के साथ संबंध शांत और दूर-दूर के हैं। नंबर 5 (किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की आप अपना नाम चमकते हुए देख सकते हैं। आज आपके मन में सुख-सुविधाओं की संतुष्टि सबसे ऊपर है। आँखों में संक्रमण हो सकता है; डॉक्टर से मिलें। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी व्यावसायिक रणनीति को बेहतर बनाने के लिए कई संयोजनों का परीक्षण करें। अपने साथी को अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए एक अच्छा दिन है। नंबर 6 (किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की अपने आत्मविश्वास पर काम करें; जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको इसकी आवश्यकता है। अगर आपको लगता है कि लोग आपके खिलाफ़ षड्यंत्र कर रहे हैं; दृढ़ रहें। मानसिक और शारीरिक तनाव के बावजूद आप अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे। दूर के स्थानों से धन लाभ की उम्मीद करें। विवाहेतर संबंध बन सकते हैं, ऐसा कुछ न करें जिसका आपको पछतावा हो। नंबर 7 (किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की भाई-बहनों के बीच रिश्ते इस समय तनावपूर्ण हैं। आज बहस में न उलझें। गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, खासकर अगर गाड़ी कन्वर्टिबल हो। आपकी आय में कमी आने की संभावना है। आपको लगता है कि प्यार के बिना जीवन बिल्कुल भी जीवन नहीं है; यह समय है चुंबन करने और सुलह करने का। नंबर 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की आप आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित हैं और अपने जीवन में अधिक अर्थ खोजना चाहते हैं। आप आज बाहर खाने का इंतज़ार कर रहे हैं। सावधान रहें; आपके विरोधी कोने में ही आपका इंतज़ार कर रहे होंगे। अपनी योजनाओं में जितना संभव हो उतने प्रभावशाली लोगों को शामिल करने का प्रयास करें। आपके साथी या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ आपका रिश्ता बेहतर होने वाला है जिसे आप डेट कर रहे हैं। नंबर 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग) गणेशजी कहते है की भविष्य की योजना बनाने के लिए यह एक (Numerology Predictions) आदर्श दिन है। बच्चे आज स्कूल से अच्छी खबर लेकर घर आएंगे। अगर आप भारी मशीनरी के आसपास हैं तो सावधान रहें। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी व्यावसायिक रणनीति को बेहतर बनाने के लिए कई संयोजनों का परीक्षण करें। आपका रिश्ता काफी तनाव से गुजर रहा है।

Film Suhaag Created History: Anuj Sharma's Chhattisgarhi film 'Suhaag' created history...! 50 days record...CM praised it wholeheartedly
Entertainment

Film Suhaag Created History : अनुज शर्मा की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ ने रचा इतिहास…! 50 दिन का कीर्तिमान…CM ने की मुक्तकंठ प्रशंसा

रायपुर, 18 जून। Film Suhaag Created History : छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार और विधायक अनुज शर्मा की हालिया फिल्म सुहाग ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस फिल्म ने 50 दिनों तक सिनेमाघरों में सफलता के साथ प्रदर्शन किया, जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अनुज की 11वीं फिल्म जिसने बनाया 50 दिन का रिकॉर्ड सुहाग एक पारिवारिक फिल्म है, जो रिश्तों की गरिमा और किसान की महत्ता को दर्शाती है। फिल्म में अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनिकृति चौहान की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। फिल्म की कहानी प्रेम, त्याग और पारिवारिक एकता के भावों को खूबसूरती से पिरोती है। इसकी कर्णप्रिय संगीत और मजबूत पारिवारिक कथानक ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। अनुज शर्मा की यह 11वीं फिल्म है जिसने 50 दिन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रभात टॉकीज रायपुर, श्याम टॉकीज रायपुर और मल्टीप्लेक्स के साथ ही छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में सुहाग देखने के लिए दर्शकों की भीड़ अभी भी उमड़ रही है। मुख्यमंत्री की सराहना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि सुहाग छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपराओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करती है। उन्होंने इसे राज्य के सिनेमा उद्योग के लिए गर्व की बात बताया और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने हेतु कृतसंकल्पित है, जिससे इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं को नए अवसर मिल सकें। सिनेमाघरों में सफलता सुहाग फिल्म को छत्तीसगढ़ के प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया, जिसमें रायपुर, भिलाई, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर, बिलासपुर जैसे शहर शामिल हैं। फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो सकती हैं। इस सफलता के साथ, सुहाग ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा (Film Suhaag Created History) को नई दिशा दी है और यह साबित किया है कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाती फिल्में राष्ट्रीय स्तर पर भी सराही जा सकती हैं।

Entertainment

Model Murder Case : मॉडल शीतल पर 8 बार चाकू से किया गया वार…सामने आया बॉयफ्रेंड का कबूलनामा…पीछे की वजह कर देगी हैरान…

रोहतक, 17 जून। Model Murder Case : सिम्मी के नाम से मशहूर हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने हत्या कर दी, जिसने उसकी छाती, गर्दन और बांह पर आठ बार वार किया। उसका शव रविवार सुबह सोनीपत में एक नहर में मिला, उसकी पहचान उसके हाथ और सीने पर बने टैटू से हुई। शीतल के परिवार ने दावा किया कि वह दो दिन पहले पास के एक गांव में एक एल्बम की शूटिंग के लिए पानीपत स्थित अपना घर छोड़कर गई थी। उसकी बहन नेहा ने खुलासा किया कि 14 जून की शाम को शीतल ने एक संकटकालीन वीडियो कॉल की और कहा कि उसका प्रेमी सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है और उसे जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहा (Model Murder Case)है। कॉल अचानक समाप्त हो गई, और वह उसकी ओर से अंतिम संचार था। पानीपत पुलिस ने सुनील को एक स्थानीय अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर रात उनकी कार दिल्ली पैरलल नहर में डूबी हुई मिली। आसपास खड़े लोगों ने उसे गाड़ी से बचाया, लेकिन शीतल अंदर नहीं थी। सुनील ने हत्या की बात कबूल की प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, सुनील ने हत्या की बात कबूल कर ली और स्वीकार किया कि उसने झगड़े के दौरान उसे चाकू मारा और बाद में उसके शव को नहर में फेंक दिया। फिर उसने अपनी पटरियों को छुपाने के लिए अपनी कार को नहर में गिराकर एक दुर्घटना को अंजाम देने की कोशिश (Model Murder Case)की। एसपी भूपेंदर सिंह ने पुष्टि की कि सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Entertainment

Model Sheetal Murder : हरियाणा में मॉडल शीतल की गला रेत कर हत्या…म्यूजिक इंडस्ट्री में करती थी काम…नहर में मिला शव…

सोनीपत, 16 जून। Model Sheetal Murder : हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव खांडा से गुजर रही रिलायंस नहर में एक युवती का शव बहता हुआ मिला। युवती के शव को जब बाहर निकाला गया तो युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी। युवती की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है| म्यूजिक इंडस्ट्री में करती थी मॉडलिंग वह पास के ही खलीला माजरा गांव में रहती थी। मृतक शीतल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के रूप में काम करती थी। उसके परिजनों और पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई (Model Sheetal Murder)है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पानीपत में बहन के साथ रहती थी मृतक मॉडल हाल के समय में पानीपत की सतकरतान कालोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार को ही मृतक शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रीयल थाने में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई (Model Sheetal Murder)थी। पानीपत पुलिस को दी गई जानकारी शीतल के गले पर तेजधार हथियार के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पानीपत पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। सोनीपत पुलिस अब पानीपत पुलिस के साथ-साथ उसके परिजनों का इंतजार कर रही है। जानिए क्या बोले ACP अजीत सिंह? इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने कहा कि खरखोदा थाना क्षेत्र में एक नहर से एक युवती का शव बरामद हुआ (Model Sheetal Murder)है। इसकी गुमशुदगी का मुकदमा पानीपत में दर्ज है। मृतक युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।