Dearness Allowance : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी…! जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते में 4% की संभावित बढ़ोतरी…59% तक पहुंच सकता है DA
नई दिल्ली, 04 जुलाई। Dearness Allowance : मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 4% की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। यह वृद्धि लागू होने के बाद वर्तमान में 55% चल रहा महंगाई भत्ता बढ़कर 59% हो सकता है। हालिया महंगाई आंकड़ों और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर यह आकलन किया गया है। CPI डेटा के आधार पर तय होती है DA की दर महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के 12 महीने के औसत के आधार पर की जाती है। अगर जून में यह इंडेक्स 144.5 तक पहुंचता है तो औसत बढ़कर 144.17 हो जाएगा, जिससे 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले के अनुसार DA रेट 58.85% तक पहुंच सकता है। ऐसे में सरकार इसे राउंड ऑफ कर 59% करने की घोषणा कर सकती है। आधिकारिक घोषणा सितंबर-अक्टूबर में संभव हालांकि यह वृद्धि जुलाई 2025 से प्रभावी होगी, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा सितंबर या अक्टूबर, यानी त्योहारों के मौसम में होने की संभावना है। पिछले वर्षों में भी सरकार ने डीए की घोषणा दिवाली या दशहरे के आसपास ही की है। सातवें वेतन आयोग की आखिरी डीए बढ़ोतरी यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम संशोधन होगी, क्योंकि आयोग की अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है। सरकार ने इस वर्ष आठवें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तक इसके चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पर आगे की प्रक्रिया लंबित है। क्या मिलेगा कर्मचारियों को फायदा? अगर 4% की यह बढ़ोतरी लागू होती है, तो: जुलाई 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों का DA 59% तक पहुंच (Dearness Allowance) सकता है, जिससे उन्हें महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। अब सबकी निगाहें सरकार की औपचारिक घोषणा पर टिकी हैं, जो संभवतः दिवाली के आसपास की जा सकती है।









