National

Crime, National

Kolkata law student gangrape: CCTV फुटेज मिला…मनोजीत, जैब और प्रमित की हिस्ट्री जान होंगे हैरान…

कलकत्ता, 29 जून। Kolkata law student gangrape : दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ 25 जून को संस्थान के दो वरिष्ठ छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा गार्ड रूम में कथित तौर पर बलात्कार किया गया। लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में मनोजीत मिश्रा को मुख्य आरोपी जबकि जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को सह-आरोपी बनाया गया है। कॉलेज से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज ने छात्रा द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में लगाए गए सामूहिक बलात्कार के आरोपों की पुष्टि की है। कौन हैं आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय? कौन है मनोजीत मिश्रा कोलकाता गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी 31 साल का मनोजीत मिश्रा शुरू से ही विवादों में रहा है। वह साउथ लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र और स्टूडेंट लीडर रहा है। शुरुआत में उसकी लॉ की पढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी। लेकिन समय के साथ वह कैंपस की पॉलिटिक्स से जुड़ गया और फिर खुद को पूरी तरह से इसमें झोंक (Kolkata law student gangrape)दिया। 2007 में कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन उसने राजनीति के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ दी। उसका मन पढ़ाई से ज्यादा राजनीति में लगता था, 2012 में कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन का जनरल सेक्रेटरी भी रह चुका है। 2017 और फिर 2021 में मनोजीत का नाम कई विवादों से जुड़ा था। पिता ने तोड़ दिया था रिश्ता मनोजीत के पिता रॉबिन मिश्रा ने उसके चाल चलन की वजह से उससे अपने सभी संबंध तोड़ दिए थे और घर से निकाल दिया था। वह तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की स्टूडेंट विंग तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद् (TMCP) की कॉलेज यूनिट का पूर्व प्रेसिडेंट था। फिलहाल अलीपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करने के साथ ही कॉलेज में संविदा पर बतौर नॉन-टीचिंग स्टाफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस का काम संभालता था। उसकी पहचान कॉलेज के ‘पावर सेंटर’ की थी। कौन है मनोजीत का दोस्त जैब अहमद छात्रा से रेप मामले में मनोजीत की मदद करने के आरोपी 19 साल का जैब अहमद टॉपसिया इलाके के एक साधारण परिवार से आता (Kolkata law student gangrape)है। वह लॉ के फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है, कॉलेज में एक साल से पढ़ाई कर रहा है। 2024 में ही उसने कॉलेज में एडमिशन लिया था और तब से ही मनोजीत के संपर्क में आया था। मनोजीत के करीबी बनने के बाद से ही जैब स्टूडेंट यूनियन की एक्टिविटीज में शामिल रहने लगा था। कौन है मनोजीत का दोस्त प्रमित मुखोपाध्याय मनोजीत का करीबी बताया जा रहा 20 साल का प्रमित मुखोपाध्याय लॉ कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है और बीते कुछ समय से मनोजीत का करीबी है। उसे कई बार मनोजीत के साथ देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे मामले में उसकी कितनी भूमिका थी और क्या वह किसी दबाव में इसमें शामिल हुआ था या कोई और बात थी। सीसीटीवी फुटेज बरामद, सच निकला पीड़िता का आरोप पुलिस ने बताया कि साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज ने छात्रा द्वारा बलात्कार की शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है। फुटेज में 25 जून की घटना से पहले के पल भी कैद हुए हैं, जिसमें प्रथम वर्ष की लॉ छात्रा को गार्ड के कमरे में जबरन घुसाते हुए दिखाया गया (Kolkata law student gangrape)है। पुलिस ने शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “सीसीटीवी फुटेज से लड़की के आरोपों की पुष्टि होती है। इसमें तीनों आरोपियों, सुरक्षा गार्ड और पीड़िता की हरकतें दिखाई देती हैं। हम फिलहाल फुटेज की जांच कर रहे हैं।”

National

Wonder With Child : घर के सामने खेल रहा था बच्चा…फिर जो हुआ उसे आप भी कहेंगे चमत्कार…देखें CCTV फुटेज…

नवसारी, 29 जून। Wonder With Child : गुजरात के नवसारी जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां घर के बाहर खेल रहा एक बच्चा अचानक से कार के नीचे आ गया। हालांकि गनीमत रही कि कार का पहिया बच्चे का ऊपर नहीं चढ़ा, जिससे बच्चे की जान बच गई। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि भगवान ने बच्चे की रक्षा की है। फिलहाल बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। टक्कर के बाद कार के नीचे चला गया बच्चा दरअसल, पूरा मामला नवसारी जिले के गनदेवी गांव का बताया जा रहा है। यहां एक बच्चा घर के बाहर खेलते हुए अचानक एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के सामने आया गया। घटना से ठीक पहले बच्चा नीचे बैठ गया, जिससे वह गाड़ी से टकराकर उसके नीचे चला गया। ये हादसा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो (Wonder With Child)गया। कार की चपेट में आया 3 साल का बच्चा आश्चर्यजनक रूप से बचा लिया गया। वहीं घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कार सवार ने भी घटना के तुरंत बाद कार रोक ली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने पूरी घटना बच्चे के घर पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे बच्चा खेलते-खेलते अचानक कार के नीचे आ गया और कैसे तुरंत कार्रवाई से उसकी जान बच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मार (Wonder With Child)दी। घटना के दौरान परिवार के सदस्यों और ड्राइवर की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई। आनन-फानन में बच्चे को कार से बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई। बच्चे को गंभीर चोट भी नहीं लगी है।

National

Punishment After Reelbaazi : 5 लोग, 1 बाइक और स्टंट करते रीलबाज…वायरल वीडियो देखते ही पुलिस ने निकाल दी गैंग लीडर रंगबाज की सारी रंगबाजी…देखें Video…

कौशांबी, 29 जून। Punishment After Reelbaazi : कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, इस वीडियो में पांच युवकों ने एक बाइक पर सवार होकर ऐसा खतरनाक स्टंट किया कि सोशल मीडिया पर तहलका ही मच गया। लेकिन ये स्टंटबाजी अब इनके लिए भारी पड़ गई है, क्योंकि पुलिस ने इनके “हीरोपंती” के खेल का फुल स्टॉप लगा दिया| बाइक पर स्टंट करते हुए उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर पांच-पांच लोग सवार हैं और वो भी बड़े अटपटे तरीके से। जी हां, आपने सही पढ़ा, पांच लोग। और ये कोई सामान्य सवारी नहीं थी। बाइक को ड्राइव कर रहा युवक खड़े होकर बाइक चला रहा (Punishment After Reelbaazi)है। बाकी चार भी बाइक पर ऐसे लटके थे जैसे सर्कस के जोकर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हों। उनमें से तो एक बंदा बाइक पर दोस्तों की गोद में लेटा हुआ भी दिख रहा है। वीडियो में ये नजारा देखकर लग रहा था कि ये लोग न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह कर रहे थे और न ही अपनी जान की। चलती बाइक पर हाथ फैलाकर, बेतरतीब ढंग से बैठकर, और शायद “वायरल होने” का सपना देखते हुए ये गैंग सड़क पर तूफान मचाने निकला था। लेकिन भाई, सोशल मीडिया पर वायरल तो हो गए, पर साथ में पुलिस की नजरों में भी आ गए। पब्लिक का गुस्सा: “ये स्टंटबाज या सड़क का खतरा? जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोग बोले, “अरे भाई, ये क्या तमाशा है? सड़क पर स्टंट करके ये लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि बाकी राहगीरों और गाड़ी वालों के लिए भी मुसीबत बन रहे (Punishment After Reelbaazi)हैं।” कुछ ने तो ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठा दिए कि आखिर ऐसे “सड़क के सलमान खान” को पकड़ने में इतनी देर क्यों? पुलिस का एक्शन “रंगबाज” की रंगबाजी बंद इस वायरल वीडियो पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी, वैसे ही उन्होंने न सिर्फ इस वीडियो को गंभीरता से लिया, बल्कि स्टंटबाजों के गैंग लीडर, जिसका नाम तीर्थनाथ उर्फ “रंगबाज” है, को धर दबोचा। जी हां, “रंगबाज” अब जेल की हवा खा रहा है, और बाकी चार साथी शायद अगली बार बाइक की जगह साइकिल चुनें। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने और जानलेवा स्टंटबाजी के लिए इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब ये “वायरल स्टार” बनने का सपना जेल की सलाखों के पीछे ठंडा हो रहा है।

Use of Makeup: Beauty-obsessed women be careful...! Woman kept sleeping without removing makeup...now told the result on social media...see here
National

Use of Makeup : सुंदरता की दीवानी महिलाएं सावधान रहें…! बिना मेकअप उतारे सोती रही महिला…अब सोशल मीडिया पर बताया नतीजा…यहां देखें

बीजिंग, 29 जून। Use of Makeup : सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली और जागरूकता बढ़ाने वाली कहानी तेजी से वायरल हो रही है। चीन की रहने वाली 37 वर्षीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नियौयूमियन ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे 22 वर्षों तक लगातार मेकअप का इस्तेमाल कर उन्होंने अपनी त्वचा को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचा लिया। 14 साल की उम्र से शुरू हुआ मेकअप का अंधाधुंध इस्तेमाल नियौयूमियन ने खुलासा किया कि 14 साल की उम्र में मुंहासों से परेशान होकर उन्होंने सस्ते लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल शुरू किया। शुरुआत में मकसद सिर्फ दाग-धब्बों को छुपाना था, लेकिन धीरे-धीरे मेकअप उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया – इतना कि वह रात को सोते समय भी मेकअप नहीं हटाती थीं। चेहरे की हालत देखकर चौंक गए लोग वीडियो में नियौयूमियन का चेहरा सूजा हुआ, लाल धब्बों से भरा और संक्रमित नजर आ रहा है। उनकी कहानी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और कॉस्मेटिक आदतों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि 25 की उम्र के बाद स्किन पर सूजन, खुजली और जलन जैसी समस्याएं शुरू हुईं, लेकिन उन्होंने मूल कारण की जांच कराने के बजाय कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट, इंजेक्शन और स्किन लिफ्टिंग जैसे उपायों का सहारा लिया, जिसने स्थिति को और बिगाड़ दिया। मेकअप की लत और धैर्य की कमी बनी वजह अपनी वीडियो में भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “मैं कभी धैर्य नहीं रख सकी। कोई प्रोडक्ट अगर किसी और को फायदा देता दिखता था तो मैं अगले ही दिन बदल देती थी। यह लत बन गई थी- खूबसूरत दिखने की ऐसी चाह कि मैंने अपनी त्वचा को खो दिया।” डॉक्टरों की सख्त चेतावनी डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत मेकअप पूरी तरह बंद करने की सलाह दी है। उनकी स्किन को अब लंबे मेडिकल ट्रीटमेंट और डिटॉक्सिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। बताया जा रहा है कि यह इलाज कई महीने या सालों तक चल सकता है। सुंदरता की दौड़ में कहीं खो न जाए स्वास्थ्य नियौयूमियन की यह कहानी आज की युवा पीढ़ी को बॉडी इमेज और सौंदर्य के प्रति अस्वस्थ मानसिकता पर सोचने को मजबूर करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया पर “फिल्टर की दुनिया” ने वास्तविक सुंदरता की समझ को धूमिल कर दिया है और लोग त्वचा की देखभाल के बजाय उसे छुपाने पर ज़ोर देने लगे हैं। जागरूकता और आत्म-स्वीकृति ही असली सौंदर्य नियौयूमियन का अनुभव आज की पीढ़ी के लिए एक चेतावनी (Use of Makeup) और सीख है कि त्वचा की देखभाल केवल बाहरी साज-सज्जा नहीं, बल्कि धैर्य, समझदारी और स्वाभाविकता से जुड़ा विषय है।

Natural Disaster: Impact on Chardham Yatra...! 17 workers missing due to cloudburst in Uttarkashi... Horrifying video surfaced, see here
National

Natural Disaster : चारधाम यात्रा पर असर…! उत्तरकाशी में बादल फटने से 17 मजदूर लापता…भयावह VIDEO आया सामने यहां देखें

उत्तरकाशी, 29 जून। Natural Disaster : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट क्षेत्र में रविवार देर रात बादल फटने से आई भीषण तबाही ने न केवल 17 मजदूरों को लील लिया, बल्कि एक बार फिर राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं और सरकार की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात लगभग 1 बजे हुए इस हादसे में निर्माण कार्य में जुटे सभी मजदूर तेज़ धार वाले सैलाब में बह गए, जिनकी तलाश अभी भी जारी है। आपदा प्रबंधन पर सवाल राज्य सरकार ने बीते वर्षों में उत्तराखंड को आपदा के लिहाज़ से संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए “डिजास्टर रेस्पॉन्स मैकेनिज़्म” की बात जरूर की, लेकिन हकीकत ये है कि हादसे के बाद ही प्रशासन हरकत में आता है। सवाल उठता है कि क्या बड़कोट जैसे संवेदनशील क्षेत्र में रात में निर्माण कार्य जारी रखना, खासकर मानसून के दौरान, प्रशासनिक लापरवाही नहीं थी? विपक्ष ने उठाए सवाल हादसे के बाद विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार को घेरा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, “उत्तराखंड हर साल प्राकृतिक आपदाओं से जूझता है, लेकिन सरकार की तैयारी सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित है।” वहीं, सरकार की ओर से आपदा राहत मंत्री ने त्वरित राहत कार्यों का दावा किया, लेकिन जमीनी हकीकत – SDRF के देरी से पहुंचने और अवरुद्ध मार्गों की समस्या – एक अलग कहानी बयां करती है। चारधाम यात्रा पर असर घटना का असर धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों पर भी पड़ा है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि चारधाम यात्रा पर भी खतरा मंडराने लगा है। स्यानाचट्टी क्षेत्र में नदी के बहाव में रुकावट आने से होटलों और दुकानों को खतरा पैदा हो गया है। राजनीतिक नीतियों की असंतुलित प्राथमिकता उत्तराखंड में बीते कुछ वर्षों में निर्माण कार्य और सड़क परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया गया। लेकिन इन कार्यों की स्थानीय भूगोल और जलवायु के अनुकूल योजना न होना, बार-बार आपदा को दावत देता दिख रहा है। राज्य की सरकारों ने “विकास” के नाम पर जो नीतियां अपनाई हैं, वे अब “विनाश” में तब्दील होती नजर आ रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार की साझा जिम्मेदारी यह घटना केवल राज्य सरकार की ही नहीं, बल्कि केंद्र की भी नीति निर्धारण और आपदा पूर्व चेतावनी तंत्र की विफलता को उजागर करती है। गृह मंत्रालय और NDRF को अब तक केवल “रिएक्शनरी” भूमिका में देखा गया है, जबकि ज़रूरत प्रिवेंटिव मैकेनिज़्म की है। प्राकृतिक आपदा या नीति की विफलता? उत्तरकाशी की घटना केवल एक प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) नहीं, बल्कि यह बताती है कि प्रशासनिक सतर्कता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी से मानव जीवन बार-बार संकट में डाला जा रहा है। आने वाले समय में यदि सरकारें विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन नहीं बना सकीं, तो ऐसे हादसे ‘दुर्घटनाएं’ नहीं, बल्कि ‘नीति जनित त्रासदी’ कहलाएंगे।

Rape of an Innocent: Oh...! The girl was wearing only a vest...underwear and lowers missing...deep wounds on lips and cheeks...cousin brother raped 6-year-old innocent sister and killed her painfully
Crime, National

Rape of an Innocent : ओह…! बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान…अंडरवियर-लोअर गायब…होंठ और गाल पर गहरे जख्म…चचेरे भाई ने 6 साल की मासूम बहन से दुष्कर्म कर दी दर्दनाक मौत

उन्नाव, 28 जून। Rape of an Innocent : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 6 साल की एक बच्ची की उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उन्नाव के औरास थाना इलाके के माइनर में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित नजर आए। यह देख पुलिस ने तुरंत शव सीएचसी पहुंचा दिया। वहीं, परिजनों को दिखाया गया। बच्ची के लापता होने के बाद परिजनों के साथ ग्रामीण भी गुरुवार रात से उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे अर्द्धनग्न हालत में बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। वह घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।  यह देख पुलिस ने तुरंत शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां पहले बच्ची की दादी को शव दिखाया गया। नन्हीं पौत्री का शव देख दादी बेसुध हो गई, जैसे तैसे लोगों ने उन्हें संभाला, फिर पिता को दिखाया गया, वह बेटी के शव के साथ लिपटकर तेज से चीखा। मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को शांत कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की है। मृत बच्ची के बदन पर सिर्फ बनियान थी, उसकी अंडर वियर और लोवर नहीं मिला। मृतका के होंठ और गाल पर चोट के निशान पाए गए हैं। संदिग्धों में एक युवक बच्ची को अक्सर दिखाता था वीडियो औरास थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची का शव मिलने के बाद घटना के खुलासे में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास बागों में रखवाली कर रहे आठ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। इसमें मृतका के गांव का ही एक बाग का युवक संदिग्ध है। चर्चा है कि वह बच्ची से आए दिन मिलता था, उसे फोन पर वीडियो भी दिखाया करता था। जिस समय बच्ची लापता हुई वह भी बाग में ही था। पुलिस सभी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस ने माइनर में आ रहा पानी बंद कराकर बच्ची के कपड़ों की तलाश शुरू की है। परिजन पहले कर चुके थे तलाश थाना क्षेत्र के जिस गांव की माइनर में बच्ची का शव मिला है वहां गुरुवार रात में भी परिजनों ने तलाश की थी, तब वह सूखी थी और वहां कुछ नहीं मिला था। बता दें कि माइनर से पांच किलोमीटर पहले गेरुआ गांव के पास पानी रोकने के लिए गेट लगा हुआ है, वहां मछली पकड़ने वाले अक्सर पानी बंद कर देते हैं।  झाड़ियों में फंस गया शव शुक्रवार को जिस समय पर पुलिस और परिजन उसकी तलाश का रहे थे, तभी अचानक से पानी छोड़ा गया और दोपहर करीब 2:30 बजे शव माइनर की पुलिया से बहकर आगे आया और झाड़ियों में फंस गया।  बेटी का शव देख मां चीख पड़ी। बताया कि बेटी ने लाल फ्रॉक और प्लाजो पहन रखा था, जो उसके बदन पर नहीं था। शरीर पर सिर्फ सफेद रंग की बनियान थी और कुछ भी नहीं था। मां ने बताया कि बेटी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती थी। छह साल की चचेरी बहन से बाग में हैवानियत के बाद हत्या उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास थाना इलाके के एक गांव में गुरुवार रात छह साल की बच्ची की उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने के बाद आरोपी ने बच्ची के शव को गांव के पास ही नहर की पुलिया में छिपा दिया था।  बाबा को पानी देने गई थी मासूम बच्ची औरास थाना के एक गांव निवासी छह साल की बच्ची गुरुवार रात करीब आठ बजे घर के पास ही अहाते में सो रहे बाबा को पीने के लिए पानी देने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। बाबा के पास सो जाने की आशंका पर पिता, उसे देखने गया तो वह नहीं मिली।  परिजनों और ग्रामीणों ने रात भर घर के आसपास के नालों, तालाब और झाड़ियों में तलाश की लेकिन पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह जानकारी पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष मो. इरशाद पहुंचे और फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड को बुलाकर तलाश शुरू की। घर से 600 मीटर दूर नहर में बहता मिला शव खोजी कुत्ता घटनास्थल से 400 मीटर दूर जाने के बाद लौट आया। दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश कर रहे थे तभी घर से करीब 600 मीटर दूर नहर माइनर में शव बहता देखा गया। ग्रामीणों की भीड़ लग गई।  बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया पुलिस ने शव को निकलवाया। सीओ अरविंद चौरसिया ने गांव के आस पास बाग में रखवाली करने वाले आठ लोगों को उठाया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मृतका के बाबा ने बताया कि उनके परिवार का ही पौत्र (मृत बच्ची का रिश्ते में चचेरा भाई) भी नहीं दिखा है।  शाम करीब पांच बजे एसपी दीपक भूकर घटनास्थल पहुंचे और जांच की। सीओ से घटना क्रम की जानकारी ली और लापता चचेरे भाई की तलाश करने को कहा। सीओ ने हत्यारोपी के बड़े भाई को उठाया तो उसने शुक्रवार रात को भाई के साथ बच्ची को देखने की जानकारी दी। मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार  आरोपी शाहपुर तोंदा गांव (Rape of an Innocent) में जनसेवा केंद्र चलाता है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को दबिश दिया तो वह भाग गया। रात करीब नौ बजे मैनीभावा खेड़ा गांव के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक गोली हत्यारोपी के बाएं पैर में लगी। एसपी के मुताबिक, आरोपी ने नशे में दुष्कर्म करने की बात कबूली है। बताया है कि बच्ची के लहूलुहान और बेहोश होने पर वह घबरा गया। करतूत उजागर होने और जेल जाने के डर से उसने बच्ची का मुंह दबाकर गला घोट दिया।  उसके कपड़े भी नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने बच्ची के कपड़े बरामद करने के लिए नहर का पानी बंद कराया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के भी कपड़ों में खून लग गया था, इस पर उसने अपने कपड़े धो दिए थे।

National

Girl-Boy Viral Video : लड़की को हाथ लगाना पड़ा भारी…बॉयफ्रेंड ने कॉलर पकड़ा और पटककर मारा…प्रैंक का बोल बचा लड़का…

नई दिल्ली, 28 जून। Girl-Boy Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रैंक की वजह से एक लड़के को भारी कीमत चुकानी पड़ी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की पर डोरे डालने की कोशिश एक शख्स के लिए मुसीबत बन गई, जब उसकी गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड ने उसे प्रैंक करते पकड़ लिया| प्रैंक करना लड़के को पड़ गया भारी यह वीडियो एक शॉपिंग मॉल का है, जहां एक कपल एक साथ समय बिता रहा था। वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की मॉल की स्वचालित सीढ़ियों पर खड़ी है। तभी दूसरी तरफ की सीढ़ी पर खड़ा एक लड़का पास में आता है और उसके गालों पर हाथ फेर देता (Girl-Boy Viral Video)है। पीछे लड़की का बॉयफ्रेंड खड़ा होकर यह तमाशा देखते रहता है। लड़के की ये हरकत लड़की के बॉयफ्रेंड को नागवार गुजरती है और वह तुरंत लड़के का कॉलर पकड़ उसे सीढ़ियों पर ही पटक देता है और एक-दो मुक्के भी जड़ देता है। बॉयफ्रेंड का गुस्सा देख लड़का खुद को बचाना ही बेहतर समझता है और वह समय रहते प्रैंक-प्रैंक चिल्लाने लगता है। जब लड़की के बॉयफ्रेंड को पता चलता है कि लड़का प्रैंक कर रहा है और ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हो (Girl-Boy Viral Video)रहा तब वह उसे छोड़ देता है। इस दौरान मॉल में मौजूद लोग इस ड्रामे को देखकर हैरान रह गए और कई लोगों ने अपने फोन निकालकर इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वीडियो में लड़के को बार-बार यह कहते सुना जा सकता है कि यह सिर्फ एक “प्रैंक” था। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WorldDarkWeb2 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 42 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग हंस रहे हैं, वहीं कुछ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रैंक की सीमाओं पर सवाल उठाए (Girl-Boy Viral Video)हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “प्रैंक के नाम पर कुछ भी कर लेना ठीक नहीं, खासकर जब बात किसी लड़की की हो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बॉयफ्रेंड ने तो सही सबक सिखाया, अगली बार प्रैंक करने से पहले सोचेगा।” कुछ लोगों ने इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया|

AISATS: 259 people died in plane crash...! Footage of staff partying 8 days after the accident goes viral…4 senior officers sacked…Watch VIDEO here
National

AISATS : विमान हादसे में 259 लोगों की मौत…! दुर्घटना के 8 दिन बाद पार्टी करते स्टाफ का फुटेज वायरल…4 वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली/ गुरुग्राम, 28 जून। AISATS : एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा प्रदाता कंपनी AISATS (Air India SATS) के चार वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के बाद की गई, जिसमें ये अधिकारी गुरुग्राम में एक पार्टी के दौरान डांस और जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है जब देश अभी भी 12 जून को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के दर्दनाक हादसे से उबर नहीं पाया है। इस हादसे में 259 यात्रियों की मौत हो गई थी, और केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच सका था। क्या है वीडियो में? वीडियो में AISATS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अब्राहम जकारिया समेत कुछ कर्मचारी तेज संगीत पर नाचते हुए दिखाई देते हैं।पार्टी का आयोजन गुरुग्राम के एक प्राइवेट स्थान पर किया गया था, और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। समाज का आक्रोश इस वीडियो को लेकर जनता में काफी गुस्सा है। लोग इसे असंवेदनशील और अमानवीय बता रहे हैं, क्योंकि यह उस समय हुआ जब, देश भर में शोक की लहर थी। मृतकों के शवों की पहचान और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी थी। कई परिवार अपने प्रियजनों के शवों की प्रतीक्षा कर रहे थे। AI171 हादसे की पृष्ठभूमि ब्लैक बॉक्स के दोनों हिस्से दिल्ली लाए जा चुके हैं, और विस्तृत जांच जारी है। AISATS का आधिकारिक बयान AISATS ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “AI171 हादसे से प्रभावित परिवारों के साथ हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। यह वीडियो हमारी कंपनी के मूल्यों और नैतिकता के विरुद्ध है। इस गैर-जिम्मेदाराना आचरण में शामिल सभी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।” कंपनी की छवि को नुकसान AI171 हादसे के बाद राष्ट्र गहरे शोक में था, और ऐसे समय में AISATS के अधिकारियों की पार्टी का वीडियो सामने आना न सिर्फ असंवेदनशीलता की मिसाल है, बल्कि यह दिखाता है कि कुछ संस्थाओं में शोक और सम्मान की भावना कमजोर पड़ रही है। कंपनी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कड़े आचार संहिता और प्रशिक्षण की आवश्यकता है।

Padm Shree Bharat Sevashram Sangh's Kartik Maharaj trapped in rape case...! Woman accuses him of sexual harassment
National

Padm Shree भारत सेवाश्रम संघ के कार्तिक महाराज रेप केस में फंसे…! महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

मुर्शिदाबाद, 28 जून। Padm Shree भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े कर्तिक महाराज पर एक महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि महाराज ने नौकरी का झांसा देकर न सिर्फ धोखा दिया बल्कि मानसिक दबाव डालकर जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए। इस मामले में मुर्शिदाबाद जिले के नबग्राम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्या हैं आरोप? पुलिस की कार्रवाई कर्तिक महाराज का पक्ष राजनीतिक जुड़ाव से बढ़ी संवेदनशीलता भारत सेवाश्रम संघ की चुप्पी आगे क्या? यह मामला न केवल कानून और समाज के लिए गंभीर (Padm Shree) है, बल्कि ऐसे प्रतिष्ठित सम्मानित व्यक्तियों की भूमिका को लेकर भी सार्वजनिक आस्था पर प्रश्न खड़े करता है।

Crime, National

Murder To School Owener : स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक धनंजय पाल…तभी रात में कुल्हाड़ी से काटकर कर दी हत्या…जानें पूरा मामला…

देवरिया, 28 जून। Murder To School Owener : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के राम नगर टोले पर बीती रात सोते समय एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधक की निर्मम हत्या कर दी गई। स्कूल प्रबंधक धनंजय पाल अपने स्कूल में ही सो रहे थे। हत्यारे ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया और उनकी हत्या कर दी। ये टीमें पहुंची जांच के लिए सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुट गईं हैं। वहीं, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम सहित तमाम एजेंसियां जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद घटना की जानकारी होते ही गांव के सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई (Murder To School Owener)है। हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। डीडीएम पब्लिक स्कूल में सो रहे थे प्रबंधक बता दें कि रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के राम राम नगर टोले में डीडीएम पब्लिक स्कूल है। जहां के प्रबंधक धनंजय पाल थे। उनकी उम्र 55 साल के करीब थी। बीती रात वह स्कूल कैंपस में सो रहे थे। तभी हत्यारे ने उनकी निर्मम हत्या कर दी। जल्द ही हत्यारों को किया जाएगा गिरफ्तार दो साल पहले फतेहपुर गांव के एक टोले में जमीनी विवाद में सात लोगों के निर्मम हत्या हुई थी। इसकी वजह से यह गांव सुर्खियों में (Murder To School Owener)था। मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान विक्रांत वीर ने कहा कि स्कूल भवन में  हत्या हुई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।