National

Jagannath Rath Yatra: Elephant goes out of control in Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad... chaos ensues... watch the horrifying video here
BREAKING NEWS, National

Jagannath Rath Yatra : अहमदाबाद की जगन्नाथ रथयात्रा में हाथी बेकाबू…मचा अफरा-तफरी…यहां देखें भयावह Video

गुजरात, 27 जून। Jagannath Rath Yatra : अहमदाबाद गुजरात शुक्रवार को आयोजित 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान एक हाथी के बेकाबू हो जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शहर के खाड़िया इलाके में उस वक्त हुई जब रथ यात्रा शांतिपूर्वक आगे बढ़ रही थी। रथयात्रा के दौरान एक हाथी अचानक चिढ़ गया और संतुलन खो बैठा। देखते ही देखते वह बेकाबू हो गया और इधर-उधर भागने लगा। भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस और आयोजकों की सतर्कता ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया। तेजी से कंट्रोल में आई स्थिति देशभर में रथयात्रा का उल्लास बता दें कि आज शुक्रवार को पूरे देश में जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से मनाई जा रही है। अहमदाबाद की रथयात्रा को देश की सबसे पुरानी और भव्य यात्राओं में गिना जाता है। इसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। प्रशासन की सतर्कता की सराहना घटना के तुरंत बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और यात्रा को व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया।स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर प्रशासन की तेज कार्रवाई की सराहना की जा रही है। अहमदाबाद की जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) में हाथी के बेकाबू होने की घटना, हालांकि चिंताजनक थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता के चलते कोई बड़ा हादसा टल गया। यात्रा आगे शांति और श्रद्धा के साथ जारी है। बेकाबू हाथी कोई हताहत नहीं

Murder or Suicide: The bodies of mother, son and daughter-in-law were found lying on the bed...! A 5-month-old innocent was found crying nearby... This photo was shared on Instagram a day earlier
National

Murder or Suicide : मां, बेटे और बहू के शव बिस्तर पर पड़े मिले…! 5 माह का मासूम पास में रोता मिला…एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी ये फोटो

प्रतापगढ़/उत्तर प्रदेश, 27 जून। Murder or Suicide : जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। 28 वर्षीय अंकित पटवा, उनकी मां आशा देवी (48) और पत्नी रिया (24) के शव कमरे के अंदर बेड पर पड़े मिले। पास में ही पांच महीने का मासूम बेटा जीवित, लेकिन रोता हुआ मिला। ऐसे हुआ खुलासा गुरुवार सुबह जब देर तक कोई कमरे से बाहर नहीं निकला, तो 80 वर्षीय नानी यशोदा देवी ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो बेड पर तीनों के शव मिले। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे जहर खाने या पिलाए जाने की आशंका जताई गई। कोई चोट का निशान नहीं, फिर भी हत्या की आशंका पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की गहन जांच की। तीनों के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हिंसा के निशान नहीं। प्रथम दृष्टया जहर से मौत की संभावना। वहीं, रिया की मां रेनू देवी ने सुसाइड थ्योरी को नकारते हुए कहा–“यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। मेरी बेटी और दामाद खुशहाल थे। झगड़े जैसी कोई बात नहीं थी। आंख से खून, उलटी की स्थिति और झाग, यह साजिश का संकेत है।” बच्चा सुरक्षित, लेकिन मानसिक आघात में पास में मिला पांच महीने का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार वह मां की अनुपस्थिति से बेचैन है। इधर अंकित के दोस्त मनोज जायसवाल ने बताया कि, ‘सुबह दूधवाला आया तो दरवाजा नहीं खुला। हमने कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’ घटना के बाद विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, ‘यह हृदय विदारक घटना है। प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।’ परिवार की पृष्ठभूमि क्या है आगे की कार्रवाई? बहरहाल, जांच जारी है, लेकिन परिजन और इलाके के लोग सुसाइड की थ्योरी पर भरोसा नहीं कर रहे। सभी की मांग है कि सच्चाई जल्द सामने आए और दोषियों (Murder or Suicide) को कड़ी सजा मिले।

Dead Body in Drum: Sensation...! Now a dead body was found wrapped in a plastic bag in a blue drum in Ludhiana... rope was found tied around the feet and neck
Crime, National

Dead Body in Drum : सनसनी…! अब लुधियाना में नीले ड्रम में प्लास्टिक बोरे में लिपटा मिला शव…पांव-गले पर बंधी मिली रस्सी

लुधियाना/पंजाब। 27 जून। Dead Body in Drum : लुधियाना के शेरपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नीले प्लास्टिक ड्रम से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इलाके में तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्रम खोला तो उसमें एक व्यक्ति का शव प्लास्टिक के बोरे में लिपटा हुआ मिला। शव के गले और पैरों पर रस्सी बंधी हुई थी, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस को हत्या की साजिश का शक इस मामले को लेकर एसएचओ कुलवंत कौर ने जानकारी दी कि मृतक का चेहरा प्रवासी जैसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव पर किसी तरह के ताजे चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन सड़ने की स्थिति से यह साफ है कि शव कई दिन पुराना हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस को ड्रम एकदम नया मिला है, जिससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हत्या पूरी योजना के तहत की गई है। ड्रम की खरीद-फरोख्त की जांच के लिए पुलिस ने लुधियाना की लगभग 42 ड्रम बनाने वाली फैक्ट्रियों की सूची तैयार की है और उनसे जानकारी जुटाई जा रही है कि हाल ही में यह ड्रम किसे बेचा गया था। सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध वाहनों की जांच घटना स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगे कैमरों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर भी चिन्हित किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। मेरठ की वारदात से जुड़ी समानता गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और शव को नीले ड्रम में छिपाकर रखा गया था। इस घटनाक्रम की समानता के चलते पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मृतक (Dead Body in Drum) की पहचान करने और हत्यारे तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। मामले की जांच तेजी से जारी है और आने वाले दिनों में कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Addiction to Making Reels: The craze of going viral on social media once again turned into a mess with life. Lucknow resident Ravika Soni, who lives in Hyderabad
National

Addiction to Making Reels : रील के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार…! सॉफ्टवेयर इंजीनियर रविका सोनी गिरफ्तार…VIDEO देख कर रोंगटे खड़े हो जायेंगे…यहां देखें

हैदराबाद/लखनऊ, 26 जून। Addiction to Making Reels : सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक एक और बार ज़िंदगी से खिलवाड़ में बदल गई। लखनऊ की रहने वाली रविका सोनी, जो हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है, ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी। यह घटना नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच की है, जहां रविका की इस हरकत ने सैकड़ों यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। क्या किया रविका ने? रेलवे ट्रैफिक ठप, सौभाग्य से हादसा नहीं गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई सोशल मीडिया का नशा या पागलपन? रेलवे ट्रैक पर कार चलाना (Addiction to Making Reels) न सिर्फ अपराध है, बल्कि यह सैकड़ों जानों से खिलवाड़ भी है। रविका की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल और भी ज़रूरी हो गया है कि क्या सोशल मीडिया पर वायरल होना इतना ज़रूरी है कि जान की कीमत भूल जाएं? बहरहाल, रेलवे ने इस घटना को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। रविका के सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच चल रही है, क्या पहले भी वह इस तरह की हरकतों में शामिल रही है। सौभाग्य से हादसा नहीं रविका की गिरफ्तारी

National

Man Washing Tea Kettle Train Toilet : छी…छी…छी! ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते दिखा शख्स…Video देखते ही लोगों का दिमाग हुआ खराब…

नई दिल्ली, 26 जून। Man Washing Tea Kettle Train Toilet : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चाय विक्रेता ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कैसे यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ट्रेन के टॉयलेट में चाय की केतली धोते दिखा शख्स वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि एक चायवाला ट्रेन के गंदे टॉयलेट में केतली को उस मग से धोता है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर शौच के बाद हाथ धोने के लिए किया जाता है। वीडियो में शख्स बड़े आराम से टॉयलेट का दरवाजा खोलता (Man Washing Tea Kettle Train Toilet)है और अंदर जाकर केतली को साफ करने लगता है। यह नजारा इतना घिनौना है कि इसे देखकर किसी का भी चाय पीने का मन खत्म हो जाए। वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है। फिलहाल ये वीडियो हमने @BhanuNand नाम के यूजर के अकाउंट से लिया है। जहां ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और आप ट्रेन में सफर करते हुए चाय पी लेते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए ही है।” वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। कई यूजर्स ने इसे “घिनौना” और “सेहत के साथ खिलवाड़” करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “अब से ट्रेन में चाय पीने से पहले दस बार (Man Washing Tea Kettle Train Toilet)सोचूंगा।” वहीं, कुछ लोगों ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ ने यह भी सुझाव दिया कि ट्रेनों में खानपान सेवाओं की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक स्वतंत्र जांच कमेटी बनाई जाए। रेलवे सेवा की तरफ से मिला ये जवाब एक अन्य ने यूजर ने रेलवे को टैग कर रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया। जिसका जवाब @RailwaySeva के एक्स हैंडल से दिया गया और कहा गया कि, “यह वीडियो जानबूझकर वायरल होने के इरादे से बनाया गया है। सबसे पहले, भारतीय रेलवे के अंतर्गत कोई भी आधिकारिक खानपान कर्मचारी ऐसे बर्तनों का उपयोग नहीं करता (Man Washing Tea Kettle Train Toilet)है। दिखाया गया बर्तन नया है और स्पष्ट रूप से वीडियो के उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है। दिखाए गए व्यक्ति का भारतीय रेलवे की छवि को खराब करने के उद्देश्य से अपमानजनक सामग्री बनाने का इतिहास रहा है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है, और हम आपसे आग्रह करते हैं कि ऐसी भ्रामक सामग्री को बढ़ावा न दें या प्रसारित न करें।” पहले भी सामने आ चुके हैं इस तरह के वीडियो वायरल वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो किस ट्रेन और कब का है। इससे पहले भी रेलवे की खानपान सेवाओं को लेकर कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जैसे पैंट्री कर्मचारी द्वारा गंदे पानी से बोतलें भरना या अस्वच्छ परिस्थितियों में खाना बनाना। यह पहली बार नहीं है जब रेलवे की स्वच्छता और खानपान सेवाओं पर सवाल उठे हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें ट्रेनों में अस्वच्छता और लापरवाही के मामले सामने आए हैं।

National

Man-Leopard Fight Video : युवक ने दिखाई बहादुरी…अकेले तेंदुए से भिड़ गया…उठाकर दिया पटक…रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO…

लखीमपुर, 26 जून। Man-Leopard Fight Video : यूपी के लखीमपुर खीरी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक और तेंदुए के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। लेकिन युवक ने बहादुरी दिखाई और पीछे नहीं हटा। वह भी पूरी दम से तेंदुए से भिड़ गया। इसका अंजाम ये हुआ कि तेंदुए को भागना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है क्या है पूरा मामला? लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज में सोमवार को एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक भी पीछे नहीं हटा और पूरी दम से तेंदुए से भिड़ गया। काफी देर तक युवक और तेंदुए के बीच तनातनी होती (Man-Leopard Fight Video)रही। युवक ने पूरी दम लगाकर तेंदुए को जमीन पर पटक दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तेंदुए पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे घबराया तेंदुआ फिर मौके से भाग निकला। मिली जानकारी के मुताबिक, तेंदुए के हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं। बाद में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू में किया और उसे धौरहरा रेंज मुख्यालय ले जाया गया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है तेंदुए के बारे में रोचक तथ्य भी जानिए तेंदुए बहुत फुर्तीले होते हैं और उनकी खाल पर रोसेट (गुलाबी धब्बे) होते हैं, जो उन्हें जंगल, घास या चट्टानों में छिपने में माहिर बनाते (Man-Leopard Fight Video)हैं। वह अपने शिकार को पेड़ पर चढ़कर खा सकते हैं और अपने वजन से दोगुना वजन उठा सकते हैं। वे मुख्य रूप से रात में शिकार करते हैं और उनकी आंखें अंधेरे में 6 गुना बेहतर देख सकती हैं। एक तेंदुआ अपने क्षेत्र में 10 से 100 वर्ग किलोमीटर तक का दायरा रख सकता है। वह तैराकी में माहिर होते हैं और पानी में तैरने के साथ शिकार करने में भी कुशल होते हैं। वे 58 किमी/घंटा तक दौड़ सकते हैं और 6 मीटर तक की छलांग लगा सकते हैं।

National

Son Killed Father For Government Job : सरकारी नौकरी के लिए बेटे ने पिता को जीते जी मार दिया…पिता भी कम नहीं…खोल दी पूरे परिवार की पोल…

दरभंगा, 26 जून। Son Killed Father For Government Job : बिहार के दरभंगा में एक बेटे ने सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अपने पिता को जीते जी मार दिया। हालांकि, पिता भी कम नहीं थे और उन्होंने जिला कार्यालय जाकर अपने बेटे की करतूत की पोल खोल दी। इसके बाद फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप में पीड़ित के बेटे, पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरभंगा डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया (Son Killed Father For Government Job)है और अनुकंपा नियुक्ति की सिफारिश रद्द करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जीवित व्यक्ति का डेथ सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। वहीं, जिस बुजुर्ग का डेथ सर्टिफिकेट बना है, उनके परिजनों पर एक्शन होना तय है। क्या है मामला? दरभंगा में एक जीवित कर्मचारी के पुत्र ने अपने पिता को मृत बताकर सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन जब मृत बताए कर्मचारी खुद जिला कार्यालय में उपस्थित हो गए तो पूरे फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। पथ प्रमंडल दरभंगा के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विष्णु देव यादव को मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मृत दिखाया (Son Killed Father For Government Job)गया। उनके बेटे विकास कुमार यादव ने इसी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की सिफारिश करवा ली। 30 मई को हो चुकी थी अनुकंपा नियुक्ति की सिफारिश 30 मई को इस सिफारिश को जिला अनुकंपा समिति की ओर से पारित भी कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को हुई समिति की बैठक में सच्चाई सामने तब आई, जब कर्मचारी विष्णु देव यादव ने खुद उपस्थित होकर समिति के सदस्यों को यह बताया कि उनके पुत्र ने उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी के लिए आवेदन किया है| विकास और उसकी मां पर केस दर्ज करने का आदेश पिता के जिंदा रहते पिता के मौत की अफवाह फैलाकर गलत ढंग से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने और इस आधार पर अनुकंपा पर नौकरी लेने पहुंचने के मामले को दरभंगा के डीएम कौशल कुमार ने बेहद गंभीरता से लिया (Son Killed Father For Government Job)है। उन्होंने नियुक्ति की सिफारिश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस फर्जीवाड़े में शामिल सभी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाए, जिसमें विकास कुमार यादव, उनकी मां शांति देवी और अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी शामिल है।

HC in Vrindavan Hotel: Be careful...! Hidden camera found in a hotel in Vrindavan in the holy city... The person who came to visit made a video himself and made it viral... Watch here
National

HC in Vrindavan Hotel : सावधान…! धर्मनगरी वृंदावन के एक होटल में मिला Hidden Camera…घूमने आए शख्स ने खुद ही VIDEO बनाकर किया वायरल…यहां देखें

मथुरा, 26 जून। HC in Vrindavan Hotel : वृंदावन और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और आश्रमों के अतिथियों को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। दरअसल, एक वीडियो में दिखाया गया है कि वृंदावन के एक होटल के कमरे में स्विचबोर्ड के पास लगी लाइट को होटल के मेहमानों ने हिडन कैमरा बताया। इस बात से हड़कंप मच गया और उन्होंने जागरूकता के लिए इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। कपल के लिए ऐसी जगह अनसेफ ​घूमने आए शख्स ने बताया कि वो वृंदावन आया था और उसने एक होटल लिया और देखो होटल में हमें क्या दिखा, यहां एक हिडन कैमरा लगा है। आप देख पा रहे होंगे इसमें एक डिजाइन बना है जिसमें से एक लाइट आ रही है और फिर यही लाइट नीचे भी जल रही है, लाइट बंद करेंगे तो आपको एक नीली लाइट ऊपर नीचे दोनों तरफ दिखाई देगी, उन्होंने आगे कहा, मतलब कपल के लिए ऐसी जगह कितनी अनसेफ हैं, दोस्तों अगर होटलों में रुक रहे हैं, तो सावधानी के साथ ही सब चेक करके ही रुकें। लोगों ने दी प्रतिक्रिया लोगों के भी अपने-अपने मत हैं, किसी ने कहा कि भाई ये स्विच बोर्ड का इंडिकेटर है, एक ने कहा कि अरे ये कैमरा नहीं है, ऐसी लाइट हमारे घर में भी लगी है, तो एक ने कहा, भाई ये वीडियो डिलीट कर दे, क्यों गाली खाने वाले काम कर रहा है। खैर प्रतिक्रिया सबकी अलग-अलग हैं, और शायद हो सकता है ये इंडिकेटर हो, लेकिन अगर आप किसी जगह पर रुक रहे हैं, तो कुछ होटल सेफ्टी टिप्स हैं, जिनका ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है। छिपे हुए कैमरे की पहचान करने का सबसे आसान तरीका (HC in Vrindavan Hotel) है कि आप अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट को उन जगहों पर फोकस करें जो आपको संदिग्ध लगें, जहां कैमरा छिपा हो सकता है। फोन की सफ़ेद रोशनी कैमरे के लेंस पर चमकेगी, जिससे कैमरा आसानी से दिखाई देगा। अगर आपको कुछ अजीब लगे, तो उस जगह पर जाकर खुद ही ध्यान से जाँच करें।

National

Gareebon Ka Imran Hashmi : गरीबों का इमरान हाशमी…! इस गरीब कपल का Video हो रहा है खूब वायरल…लोगों ने किए कमेंट…

नई दिल्ली, 26 जून। Gareebon Ka Imran Hashmi : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है। लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर है और दिन में थोड़ा समय तो बिताता ही होगा। आप भी अगर उन्हीं लोगों में से एक हैं तो फिर आप यह जानते ही होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट और कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी-कभी तो कोई वीडियो इतना वायरल हो जाता है कि हर कुछ पोस्ट के बाद वही वीडियो नजर आता है। सोशल मीडिया के अधिकतर प्लेटफॉर्म पर वो वीडियो लोग पोस्ट करते हैं और अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है। इस वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क के किनारे एक गरीब कपल खड़ा है। लड़के ने लड़की को अपनी बांहों में पकड़ा हुआ है और लड़की शायद उससे नाराज (Gareebon Ka Imran Hashmi)है। इसके बाद वो उसे मनाता हुआ नजर आता है। वो फिल्मी स्टाइल में ही लड़की को अपनी तरफ मोड़ता हुआ नजर आता है और वो फिर वो उसे मनाता हुआ दिखाई देता है। अब यह वीडियो कब का है और किस जगह का है, इसकी जानकारी तो किसी ने नहीं दी मगर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हर कुछ देर बाद यह वीडियो नजर आ ही जाता है। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @itztheani नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, ‘ये देख भाई गरीबों का इमराम हाशमी।’ वहीं कैप्शन में लिखा है, ‘गरीबों का इमरान हाशमी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया (Gareebon Ka Imran Hashmi)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उसके पास भी बंदी है। दूसरे यूजर ने लिखा- साथ में भीख मांगने के लिए मना रहा है। वहीं एक यूजर ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

National

Filter On Face : दीदी फिल्टर लगाना भूल गई और Video हो गया वायरल…लोगों ने भी किए कमेंट…

नई दिल्ली, 26 जून। Filter On Face : सोशल मीडिया मजेदार वीडियो देखने का बहुत ही सही प्लेटफॉर्म है। यहां सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग फनी वीडियो लोग पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें देखने से हर किसी के चेहरे पर हंसी आ जाती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपको तो कुछ बताने की जरूरत ही नहीं क्योंकि आप भी सोशल मीडिया के वीडियो और पोस्ट देखते ही होंगे। हर दिन हंसी और मजाक के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं ही रोक पाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला भी आपको हंसाएगा जरूर। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की चिकन बनाते समय वीडियो बना रही है। वो उसे साफ कर रही है और इस दौरान अपनी भाषा में कुछ बोल भी रही है। इसके बाद वो जब कैमरे में देखती है तो उसे पता चलता है कि उसने फिल्टर तो लगाया ही नहीं (Filter On Face)है। इसके बाद तुरंत वो फिल्टर लगाकर खूबसूरत हो जाती है। यह वीडियो उसे शायद जानबूझकर बनाया होगा या फिर दूसरी लड़कियों को ट्रोल करने के लिए बनाया हो। खैर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Anxyxr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी फिल्टर लगाना भूल गई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया (Filter On Face)है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा- भूल गई। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत फनी है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसे ही लड़कों को बेवकूफ बनाती हैं लड़कियां।