National

Grandmother Died: Grandmother of 'Raja Raghuvanshi' killer and Sonam's lover 'Raj' dies...family's allegation
National

Grandmother Died : ‘राजा रघुवंशी’ के हत्यारे और सोनम के प्रेमी ‘राज’ की दादी की मौत…परिवार का आरोप

इंदौर,18 जून। Grandmother Died : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के परिवार ने उसे निर्दोष बताते हुए आरोप लगाया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है। इस बीच, राज की दादी रामलली का निधन हो गया है, जिससे परिवार में शोक की लहर है। राज के परिवार का बयान राज कुशवाहा की मां चुन्नी देवी और बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया है। चुन्नी देवी ने कहा, “20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है?” उन्होंने यह भी बताया कि राजा की हत्या की खबर से राज की दादी रामलली को सदमा लगा, जिसके कारण उनका निधन हो गया। राज की दादी रामलली का निधन मंगलवार की रात हुआ। परिवार का कहना है कि राज की गिरफ्तारी की खबर से वह मानसिक तनाव में थीं, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिवार के सदस्य इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं। मामले की पृष्ठभूमि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर (Grandmother Died) में हुई थी। इसके बाद, दोनों 20 मई को मेघालय हनीमून के लिए गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए, और 2 जून को राजा का शव सोहरा क्षेत्र में एक खाई से मिला। पुलिस जांच में पता चला कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। सोनम को गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया, जबकि राज और अन्य आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया।

Ahmedabad Plane Crash: Vishwas Kumar, the only survivor of the plane crash, gave his shoulder to his brother...! He cried bitterly at the funeral
National

Ahmedabad Plane Crash : प्लेन क्रैश में बचे इकलौते जीवित विश्वास कुमार ने दिया भाई को कंधा…! अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए

अहमदाबाद,18 जून। Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इकलौते बचे विश्वास कुमार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में उन्होंने अपने छोटे भाई को खो दिया। खुद घायल होने के बावजूद उन्होंने भाई की अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया और कंधा भी दिया। इस भयावह हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हुई, जबकि विश्वास एकमात्र सर्वाइविंग पैसेंजर हैं। अब तक 157 मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। विश्वास कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब अपने घर लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अगले दिन अपने छोटे भाई का अंतिम संस्कार करेंगे। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे, जिनकी पहचान डीएनए सैंपल से की गई। अब तक 157 शवों की पहचान हो चुकी है और परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। डीएनए मैचिंग की प्रक्रिया जारी है और 33 शवों की पहचान बाकी है। इस दुर्घटना में 38 लोग जमीन पर भी मारे गए, क्योंकि विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था। घटना के बाद, एयर इंडिया ने अपनी सभी बोइंग 787-8 विमानों की जांच के आदेश दिए हैं और उड़ानों में सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। विश्वास कुमार की जीवित बचने की कहानी को चमत्कारी माना जा रहा है, और उनकी हिम्मत और साहस को लेकर कई लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं। DNA में 190 मृतकों के सैंपल मैच परिजनों को सौंपे गए 157 शव अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 190 मृतकों के डीएनए सैंपल उनके परिजनों के साथ मैच हुए हैं, जिनमें से 157 मृतदेह उनके परिजनों को अब तक सौंपे गए हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने यह जानकारी दी। इन मृतकों के अलावा प्लेन क्रैश के बाद घायल और जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा रहा था, ऐसे दो स्थानीय लोगों की भी मौत इलाज के दौरान हुई है। गुजरात से हैं 129 मृतक इससे पहले 8 मृतक जिनकी पहचान की गई थी उनके शव भी परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। जिन्हें मिलाकर अब तक प्लेन क्रैश मामले में 167 मृतदेह उनके परिजनों को सौंपे गए हैं। डीएनए सैंपल मैचिंग के बाद अब तक जो 157 मृतदेह उनके परिजनों को सौंपे गए हैं उनमें से 129 मृतक गुजरात के, 28 गुजरात के अलावा अन्य राज्य के और 2 मृतक विदेशी हैं। अभी सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में डीएनए मैच हुए 33 मृतदेह मौजूद हैं, जिन्हें जल्द उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। 5 के परिजन मृतदेह लेने पहुंचे हैं। 19 मरीजों का इलाज जारी 10 परिजन दोपहर तक पहुंचेंगे और बाकी बचे 18 मृतदेह उनके परिजन अन्य मृतक सदस्य का डीएनए मैच होने के बाद ले जाएंगे। अहमदाबाद सिविल अस्पताल (Ahmedabad Plane Crash) के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि कल रात विश्वास रमेश को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अहमदाबाद के मेघाणीनगर थाने में अब तक 3 परिवारों ने मिसिंग की कंप्लेन दर्ज करवाई है। प्लेन क्रैश के बाद 71 लोग घायल थे, इनमें से 2 की मौत हुई है। अभी 19 मरीज जिनका इलाज जारी है, जिनमें 7 सिविल में बाकी 12 अन्य अस्पताल में एडमिट हैं।

Crime, National

Husband Crossed The Limits Of Cruelty : पति ने पार की हैवानियत की हद…! पत्नी के गुप्तांगों में डाला मिर्च पाउडर…गर्म लोहे से पीटा…गला दबाकर हत्या की कोशिश…

मुजफ्फरपुर, 18 जून। Husband Crossed The Limits Of Cruelty : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को दो दिन तक कमरे में बंद रखा और उसे खाना तक नहीं दिया। इतना ही नहीं उसने पत्नी को गर्म लोहे की छड़ से पीटा, करंट लगाकर मारने की कोशिश की। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पत्नी के गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाल दिया। उसने चार्जर के वायर से पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। हालांकि महिला के भाई के जाने के बाद उसकी जान बचा ली गई कमरे में बंद करके की मारपीट पूरा मामला देवरिया कोठी इलाके का बताया जा रहा है। यहां पीड़िता ने पुलिस के सामने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई (Husband Crossed The Limits Of Cruelty)है। महिला ने शिकायत में बताया कि उसके पति ने उसे 13 जून को एक कमरे में बंद कर दिया। यहां दो दिनों तक उसे कमरे में बंद करके रखा, जिस बीच उसे खाना और पानी नहीं दिया और हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट की। उसे करंट लगाने की भी कोशिश की गई। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाल दिया। 15 जून को जब महिला का भाई उसके घर गया, तब उसे बचाया गया। पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। देवरिया थाना के प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया, ‘‘पीड़िता के बयान के आधार पर उसके पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया (Husband Crossed The Limits Of Cruelty)है। उसके पति शत्रुघ्न राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके ससुराली फरार हैं। पीड़िता का पास के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’ वहीं महिला के भाई ने उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति, सास, देवर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

National

Girl-Boy Viral Video : साइकिल चला रही लड़कियों के पीछे पड़ा था लड़का…अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि दिन में ही दिख गए तारे…

नई दिल्ली, 18 जून। Girl-Boy Viral Video : सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देख लोगों को हंसने का एक बहाना मिल जाता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां एक लड़का साइकिल चला रही कुछ लड़कियों के पीछे पड़ा होता है, लेकिन वे लड़कियां भी कहां कुछ कम थीं। उन्होंने उसे ऐसा सबक सिखाया कि कुछ ही पल में उसके होश ठिकाने आ गए। साइकिल की सवारी और थोड़ा-सा मस्ती-मजाक भरा रोमांच इस वीडियो को और भी खास बना देता है लड़कियों को छेड़ना पड़ गया भारी वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का सड़क पर साइकिल से जा रही दो लड़कियों के पीछे ऐसे पड़ता है कि उससे पीछा छुड़ाने के लिए लड़कियों को दूसरे हथकंडे अपनाने पड़ते हैं। वीडियो में लड़के को स्केट चलाते हुए देखा जा सकता है, जहां वह तेज रफ्तार में स्केटिंग करते हुए एक लड़की की साइकिल के करियर के पीछे बैठ जाता (Girl-Boy Viral Video)है। इस पर पीछे साइकिल से आ रही दूसरी लड़की उस लड़के के माथे पर थपकी लगाकर आगे बढ़ जाती है। यह देख लड़का अगले ही पल उस लड़की को छोड़ दूसरी लड़की की साइकिल के पीछे दौड़ने लगता है। तभी वह पहली वाली लड़की पीछे से आती है और उसे जोर से एक लात मारकर निकल जाती है। लात पड़ते ही लड़का सड़क किनारे खाईं में गिर जाता है। वीडियो पर आए लोगों के ऐसे-ऐसे कमेंट्स यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Meenaks06356943 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “लड़की देख दिमाग का बैलेंस बिगड़ा, अगले ही पल खुद का भी बैलेंस डगमगा (Girl-Boy Viral Video)गया।” दूसरे ने लिखा, “थोड़ी और जोर से लात मारना था।” तीसरे ने लिखा, “बेचारे को नारी शक्ति का ज्ञान पहले नहीं था, वरना बदमाशी नहीं करता, पर अब एक किक से उसको दिव्य ज्ञान हो गया है नारी शक्ति का, अब दुबारा ऐसी गलती नहीं करेगा।” तीसरे ने लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते, सही किया।

National

Train Viral Video : पटरी पर गिरी लड़की…पिता ने बचाई जान…पूरी ट्रेन ऊपर से गुजर गई फिर भी नहीं आई एक भी खरोंच…देखें Video…

नई दिल्ली, 18 जून। Train Viral Video : कहते हैं कि एक पिता अपनी संतान के लिए कुछ भी कर सकता है, और यह वायरल वीडियो उस बात को शत प्रतिशत सही ठहराती है, जहाँ एक पिता ने अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इस वायरल वीडियो में एक पिता ने अपनी बेटी को ट्रेन की पटरी पर गिरने से बचाने के लिए सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई, फिर भी दोनों को एक खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन ऊपर से गुजर गई लेकिन एक खरोंच तक नहीं आई हालांकि यह घटना 27 जनवरी, 2020 को मिस्र के इस्माइलिया में घटी थी। अरब न्यूज़ और गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट्स इस घटना की पुष्टि करती हैं। जिसमें बताया गया है कि एक पिता ने अपनी बेटी को इस्माइलिया में ट्रेन से बहादुरी से (Train Viral Video)बचाया। हाल में ही इस घटना का वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यस्त प्लेटफॉर्म पर, एक लड़की, जो अपनी मासूमियत में खोई थी, अचानक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिर गई। उस समय एक तेज रफ्तार ट्रेन स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। स्थिति इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग चीखने लगे, और हर कोई डर के मारे स्तब्ध रह गया। लेकिन उस लड़की के पिता ने एक पल की भी देरी नहीं की और बिना सोचे-समझे पटरी पर छलांग लगा दी। पिता ने पटरी पर छलांग लगाते ही अपनी बेटी को अपने शरीर से ढक लिया। ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने तक हर कोई यह सोच रहा था कि शायद ही कोई चमत्कार (Train Viral Video)हो। लेकिन जैसे ही ट्रेन गुजर गई, एक चमत्कार सामने आया और बाप-बेटी दोनों पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। इस हादसे में न उन्हें कोई चोट आई और न ही कोई खरोंच। पुराना वीडियो एक बार फिर से वायरल इस घटना का वीडियो किसी यात्री या स्टेशन पर मौजूद व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बार-बार वायरल होते रहता है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि ट्रेन तेजी से आ रही है, और पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए तुरंत पटरी पर कूद पड़ते (Train Viral Video)हैं। वह अपनी बेटी को अपनी बाहों में जकड़ लेते हैं और नीचे लेट जाते हैं, ताकि ट्रेन का कोई हिस्सा उन्हें न छू सके। ट्रेन के गुजरने के बाद, जब दोनों सकुशल उठ खड़े होते हैं, तो आसपास के लोग तालियाँ बजाने लगते हैं और कुछ लोग भावुक होकर भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं। लोगों ने पिता की बहादुरी की तारीफ की सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, और इसे शेयर करते हुए लोग इस पिता की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह पिता सच्चा सुपरमैन है! अपनी बेटी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “यह वीडियो देखकर मेरी आँखें नम हो गईं। पिता का प्यार दुनिया में सबसे बड़ा है।

National

Ahmedabad plane crash New Video : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे रमेश विश्वास का नया VIDEO…मोबाइल फोन के साथ बाहर आते दिखे…

अहमदाबाद, 18 जून। Ahmedabad plane crash New Video : अहमदाबाद विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे रमेश विश्वास कुमार का एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्लेन क्रैश के तुरंत बाद दुर्घटनास्थल से बाहर आते दिख रहे हैं। भयावह हादसे के बाद रमेश विश्वास क्रैश साइट से हाथ में मोबाइल फोन लेकर बाहर निकले थे। 17 सेकेंड के वीडियो में वह बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के साथ क्रैश हो गया था। इस विमान में 242 लोग सवार थे। विमान में सवार सिर्फ यह एक पैसंजर इस भयानक हादसे में सुरक्षित बच गया (Ahmedabad plane crash New Video)है। सीट नंबर 11A पर बैठे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार इस हादसे से सुरक्षित बच गए जो कि एक चमत्कार के तौर पर देखा जा रहा है। PM मोदी ने की थी मुलाकात हादसे के बाद विश्वास कुमार रमेश से पीएम मोदी ने अस्पताल में मुलाकात की। पीएम मोदी ने विश्वास कुमार से उस भयावह मंजर के बारे में पूछा, जिसमें विमान में सवार 242 में से 241 की जान चली गई। सिर्फ विश्वास कुमार ही जिंदा बचे हैं। पीएम मोदी ने पूछा कि ये सब कैसे हुआ? इस पर विश्वास कुमार ने कहा कि सब मेरी नजरों के सामने हुआ। खुद को भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकल गया। कुछ देर के लिए तो मुझे लगा कि मैं भी मरने वाला (Ahmedabad plane crash New Video)हूं। लेकिन जब आंख खुली तो मैंने पाया कि मैं जिंदा हूं। उसके बाद मैंने सीट बेल्ट खोली और ट्राई किया कि मैं निकल सकता हूं। फिर मैं निकल गया। मेरी आंखों के सामने विमान में मौजूद एयर हॉस्टेस, आंटी-अंकल सभी मिस हो गए। आग लगने से जल गया बायां हाथ दूरदर्शन को दिए गए एक इंटरव्यू में विश्वास कुमार ने हादसे का विवरण बताते हुए कहा कि उनकी सीट 11-ए थी। विमान के उस हिस्से में सीट थी, जो इमारत के भूतल से टकराया था। भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास ने इसके बाद अपनी सीट बेल्ट खोली और विमान से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि आग लगने से उनका बायां हाथ जल गया था। यात्रियों और केबिन क्रू को जलते हुए देखा इस भयावह अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के शव देखे। ये देख कर वह काफी डर गए (Ahmedabad plane crash New Video)थे। विश्वास ने कहा, ‘मैं जिस तरफ बैठा था, वह हॉस्टल की तरफ नहीं था, वह हॉस्टल का ग्राउंड फ्लोर था। मुझे दूसरों का तो पता नहीं, लेकिन मैं जिस जगह बैठा था, वह हिस्सा ग्राउंड फ्लोर पर था। वहां थोड़ी जगह थी। जैसे ही मेरा दरवाजा टूटा, मैंने देखा कि थोड़ी जगह है और फिर मैंने बाहर निकलने की कोशिश की और मैं बाहर निकल गया।’ मुझे भी नहीं पता मैं कैसे बच गया- विश्वास कुमार इसके साथ ही विश्वास ने कहा, ‘दूसरी तरफ एक बिल्डिंग की दीवार थी और विमान पूरी तरह से उस तरफ क्रैश हुआ था। इसलिए शायद इसलिए कोई उस तरफ से बाहर नहीं निकल पाया। सिर्फ जहां मैं था। वहां जगह थी। मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बच गया। जब आग लगी, तो मेरा बायां हाथ भी जल गया। फिर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां के लोग मेरा अच्छा इलाज कर रहे हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।’

National

Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider : महिला ने पहले किया था रैपिडो बाइक राइडर पर हमला…सामने आ गया दूसरा CCTV फुटेज…

बेंगलुरु, 18 जून। Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider : रैपिडो बाइक राइडर और महिला के बीच हाथापाई का मामला तूल पकड़ रहा है। पहले ये सामने आया था कि रैपिडो बाइक राइडर ने महिला पर हमला किया, लेकिन अब जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला ने ही पहले बाइक राइडर पर हमला किया था क्या है पूरा मामला? ऐसा सामने आया कि तीन दिन पहले बेंगलुरु के जयानगर में एक फुटवियर शोरूम के पास रैपिडो बाइक राइडर ने कथित तौर पर महिला पर हमला किया। यह घटना तब (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)हुई जब महिला ने राइडर से लापरवाही से गाड़ी चलाने के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई और मारपीट हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता शुरू में शिकायत दर्ज कराने से कतरा रही थी। हालांकि, अधिकारियों के समझाने के बाद एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज की गई। घटना से संबंधित एक वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस मामले को एफआईआर में बदलने पर विचार कर रही थी। यह घटना जयनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है। फिलहाल जांच चल रही है। पहले सीसीटीवी में क्या था? इस घटना से जुड़ा जो पहला सीसीटीवी सामने आया था, उसमें रैपिडो राइडर एक महिला को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस बाइक राइडर के ऊपर एक्शन लेने की मांग कर रहे (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)थे। लेकिन अब जो नया सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि बाइक राइडर के ऊपर पहले महिला हमला करती है। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में फरवरी 2025 में जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय ने खाना आर्डर करने वाले शख्स को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था। इस दौरान जोमैटो के डिलीवरी बॉय के साथियों ने खाना ऑर्डर करने वाले शख्स के घर पर फायरिंग भी की (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)थी और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। घटना गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में घटी थी।

National

Helicopter Crashed : केदारनाथ में क्यों क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर…? 7 लोगों की कैसे हुई मौत…जानें हर एक डिटेल्स…देखें Video…

केदारनाथ, 18 जून| Helicopter Crashed : को हेली आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए प्रातः 5:21 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, क्रैश हो गया और उसमें सवार छह लोग और एक बच्चे की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर को रविवार की सुबह  5:24 बजे वेली प्वाइंट के पास देखा गया था, जब हेलीकॉप्टर 6:13 बजे गुप्तकाशी नहीं पहुंचा तो इसकी जानकारी हेलीकॉप्टर कंपनी ने दी। इसके पश्चात तत्काल खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया (Helicopter Crashed)गया। खोज के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति, जो घास काटने गया था, तथा गौरीकुंड के ऊंचाई क्षेत्र में घास एकत्र कर रही नेपाली महिलाओं से मिली जानकारी के अनुसार, उस जगह धुएं का गुबार देखा गया था। हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, सात लोगों की मौत घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल को रवाना की गईं। सुरक्षादल की टीम गौरीकुंड से लगभग 5 किलोमीटर ऊपर स्थित गौरी में खड़क नामक स्थान पर पहुंची, जहां सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जिसमें हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और उसमें आग लग जाने से सात लोगों की मौत की पुष्टि (Helicopter Crashed)हुई। हादसे में कैप्टन राजबीर सिंह चौहान, विक्रम रावत, विनोद देवी, तृष्टि सिंह, राजकुमार सुरेश जायसवाल, श्रद्धा राजकुमार जायसवाल, काशी की मौत हो गई। कैसे हुई दुर्घटना, जानें वजह आर्यन कंपनी के एक पायलट ने नाम ना बताने की शर्त पर इंडिया टीवी को बताया है कि हेली कंपनी की तरफ से ईंधन बचाने का प्रेशर होता है, जिसके कारण निर्धारित ऊंचाई से नीचे हेली उड़ान भरते हैं और इस तरीके के हादसे होते (Helicopter Crashed)हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच घाटी संकरी है जिसके कारण वहां पर काफी धुंध अचानक से आ जाता है, गरुड़ चट्टी और सोनप्रयाग तक अचानक बादल आ जाने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। पायलट ने बताया कि कई बार खराब मौसम की गाइडलाइन्स को भी इग्नोर किया जाता है। एयरलाइन्स होड़ मे रहती है ज्यादा से ज्यादा उड़ान भरने की, क्योंकि उड़ान के लिए कोई निर्धारित नंबर नहीं है, नंबर  मौसम पर निर्भर करता है कि कितनी उड़ान भरी जा सकती है, इसलिए इस तरीके की खतरनाक उडानें भरी जाती हैं। जानें हर एक डिटेल…. जब से केदारनाथ यात्रा शुरू हुई है अभी तक पांच हवाई हेली हादसे हो चुके हैं।  केदारनाथ धाम के लिए फिलहाल 8 हेली कंपनियां सेवाएं दे रही है और टोटल 9  हेलीपैड हैं। गुप्तकाशी से 2 हेली कंपनी वर्किंग है, फटा से 3 हेली कंपनी वर्किंग है, सिसरी से 3 हेली कंपनी वर्किंग है। एक दिन में ये सभी कंपनियां मिलकर एवरेज 215 उड़ने भर रही हैं। पिछले 2 महीने से मौसम ठीक होने पर एक दिन में मैक्सिमम 290 उड़ानें भरी गईं हैं। हेलीकॉप्टर में मैक्सिमम पायलट को मिलाकर 6 लोग बैठ सकते हैं। गौरीकुंड में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ उसमें सात लोग थे क्योंकि एक दो साल का बच्चा था जिसका वजन 10 किलो था इसीलिए  कुल संख्या 7 थी।  DGCA ने एक हफ्ते पहले उड़ानों की संख्या कम करने के निर्देश दिए थे जिसमें गाइडलाइंस ऐसी थी कि एक घंटे में केवल दो उडानें ही भरी जाएंगी अगर मौसम ठीक होता है तो मैक्सिमम तीन उड़ानें एक घंटे में भरी जा सकती हैं। हेलीकॉप्टर में फ्यूल का वजन और टेंपरेचर देख कर ही यात्रियों को बैठाया जा सकता है, यानी अगर फ्यूल कम है तो मैक्सिमम लोग 6 होंगे, मगर 45 किलो का फ्यूल पूरा है तो यात्री कम बैठेंगे। 2 साल पहले भी आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में क्रैश हुआ था। गरुड़चट्टी में 18 अक्टूबर 2022 में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी।

National

Party Of Thiefs : रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में घुसकर चोरों ने की मैगी पार्टी…AC में आराम करने के बाद साफ किया हाथ…

लखनऊ, 17 जून। Party Of Thiefs : यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां चोरों ने एक बैंककर्मी के घर में अनोखे तरीके से चोरी की है। चोर पहले बैंककर्मी के घर में घुसे, फिर उन्होंने यहां पर मैगी बनाकर खाई और उससे भी उनका पेट नहीं भरा तो उन्होंने मटर की घुघरी बनाई। पेट भरने के बाद चोरों ने AC चलाकर थोड़ी देर आराम किया और फिर घर का कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। क्या है पूरा मामला? मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक का है। चोरी की घटना के बाद मौके से जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि पूरे घर का सामान इधर-उधर फेंका गया है और मैगी और मटर की प्लेट आधी खाई हुई (Party Of Thiefs)है। जिस रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में चोरी हुई, वो इलाज कराने परिवार के साथ सेना में तैनात बेटे के पास दिल्ली में गए थे। इसी दौरान 2 चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लखनऊ की इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो सकते हैं कि वह पूरे आराम के साथ किसी घर की खुशियों पर हाथ फेर सकें। ताजा घटना बताती है कि चोरों को कानून का कोई खौफ नहीं (Party Of Thiefs)था। गौरतलब है कि राज्य में योगी सरकार है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। ऐसे में ये घटना ज्यादा सवालों के घेरे में है। जिस घर में चोरों ने हाथ साफ किया, वहां के लोग परेशान हैं। उनका काफी सामान चोर लेकर गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को (Party Of Thiefs)पकड़े और उनका सामान वापस दिलाए। घर के लोगों को इस बात का भी डर है कि जब चोर इतने आराम से चोरी कर सकते हैं तो वह किसी की जान को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं

Latest Video of Raja Murder Case: The three killers were seen walking ahead of Sonam and Raja on the track... Watch the latest video of Raja murder case here
National

Latest Video of Raja Murder Case : ट्रैक पर सोनम और राजा से आगे चलते दिखे तीनों हत्यारे…यहां देखें राजा हत्याकांड का ताजा VIDEO

इंदौर, 17 जून। Latest Video of Raja Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में नए वीडियो और अहम खुलासे सामने आ रहे हैं। 23 मई 2025 को शिलांग के सोहरा स्थित डबल डेकर ट्रैक पर एक वीडियो में राजा, उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और तीनों आरोपी हत्यारे दिखाई दे रहे हैं। इसमें से एक आरोपी अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता दिख रहा है, जो जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। राजा के परिवार ने आरोप लगाया है कि सोनम और राज केवल मोहरे हैं, और असली साजिशकर्ता अभी भी बाहर हैं। उन्होंने सोनम के माता-पिता और भाई का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पारंपरिक दाओ को भी बरामद किया है, जिसे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा गया था। इसी हथियार से विशाल चौहान ने राजा की हत्या की थी। राजा-सोनम से 20 मिनट आगे चल रहे थे किलर्स ब्लॉगर देव सिंह ने आरोपियों का वीडियो पोस्ट (Latest Video of Raja Murder Case) करते हुए दावा किया है कि, वीडियो 23 मई की सुबह सोहरा ट्रेक का है, जब देव ट्रेक की जानकारी देते हुए वीडियो केप्चर कर रहे थे। इसमें तीनों आरोपी रिकॉर्डिंग डिवाइस के अनुसार, सुबह 09.25 बजे केप्चर हुए। जबकि, यही वीडियो ट्रेक पर आगे नीचे की उतरते वक्त सोनम और राजा भी इसी वीडियो में केप्चर हुए थे। ब्लॉगर के दावे के अनुसार, राजा और सोनम वीडियो में 09.45 बजे ऊपर चढ़ते हुए केप्चर हुए थे। वीडियो में किए गए समय के दावे के अनुसार, तीनों हमलावर राजा और सोनम से 20 मिनट पहले ही सोहरा ट्रेक से चढ़ते हुए वारदात वाले स्थान पर पहुंच गए थे।