National

Saurabh Rajput Murder Case: Breaking...Muskan and Sahil murder case...! Statements of 34 witnesses...Snapchat chats, call details...Court frames charges...Next hearing on 23rd June VIDEO
Crime, National

Saurabh Rajput Murder Case : ब्रेकिंग…मुस्कान और साहिल हत्याकांड…! 34 गवाहों के बयान…स्नैपचैट चैट्स, कॉल डिटेल्स…कोर्ट ने तय किए आरोप…अगली सुनवाई 23 जून को VIDEO

रायपुर, 17 जून। Saurabh Rajput Murder Case : मेरठ में 3 मार्च 2025 को हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के खिलाफ जिला कोर्ट में ट्रायल शुरू हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई गई है। चार्जशीट में 34 गवाहों के बयान शामिल हैं, जिनमें सौरभ के परिजनों, मुस्कान के माता-पिता, होटल स्टाफ, दुकानदार और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, स्नैपचैट चैट्स, कॉल डिटेल्स और सीमेंट से भरे ड्रम में मिले हड्डी के टुकड़े भी सबूत के रूप में पेश किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की योजना नवंबर 2023 में बनाई थी। हत्या के बाद, मुस्कान ने 13 दिनों तक शिमला और मनाली की यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, ताकि यह प्रतीत हो कि वह छुट्टियों पर हैं। हत्या का खुलासा तब हुआ जब सौरभ के छोटे भाई राहुल ने 18 मार्च को घर में अजीब गंध महसूस की और मुस्कान से पूछताछ की। इसके बाद, पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या का पर्दाफाश हुआ। मुस्कान और साहिल फिलहाल मेरठ जिला (Saurabh Rajput Murder Case) जेल में बंद हैं और दोनों को ड्रग्स की लत के कारण जेल में गंभीर लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है। मुस्कान ने जेल में इंजेक्शन की मांग की है, जबकि साहिल को बिना ड्रग्स के बेचैनी हो रही है। उनकी हालत पर जेल प्रशासन की नजर है। अगली सुनवाई 23 जून को होगी, जिसमें अदालत आरोपों पर सुनवाई करेगी।

National

Fault In an IndiGo Flight : गोवा से लखनऊ की फ्लाइट में उड़ान के बाद लगे झटके…यात्रियों की अटकी सांसें…जानें क्या थी वजह…

लखनऊ, 17 जून। Fault In an IndiGo Flight : एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो की एक फ्लाइट में भी यात्रियों ने हवा में झटके लगने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट में टेकऑफ के बाद जोरदार टर्बुलेंस हुआ, जिससे हवा में कई झटके महसूस किए गए। एक यात्री के मुताबिक टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट में बैठे लोगों में डर का माहौल बन गया। गोवा से लखनऊ आ रहे इस विमान में करीब 172 यात्री बैठे हुए थे। विमान में सवार यात्री का कहना है कि टर्बुलेंस के बाद उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे का डर महसूस किया। फिलहाल विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है उड़ान के बाद हवा में लगे झटके दरअसल, इंडिगो का ये विमान गोवा से लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान इंडिगो के विमान को खराब मौसम के कारण मंगलवार को वायुमंडलीय विक्षोभ (टर्बुलेंस) का सामना करना पड़ा। हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा (Fault In an IndiGo Flight)दिया। इस मामले में एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या 6E 6811 को लखनऊ में सुरक्षित रूप से उतारा गया। एयरलाइन ने बताई वजह एयरलाइन ने कहा, ‘‘16 जून को उत्तर गोवा से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6811 को पश्चिमी भारत में सक्रिय मानसून के कारण कुछ देर के लिए वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा।’’ एयरलाइन के मुताबिक ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित विमान के पायलट और चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते ‘‘स्थापित प्रोटोकॉल’’ का पालन किया। विमान को सुरक्षित लखनऊ में लैंड करा दिया गया है एयर इंडिया के विमान में भी खराबी बता दें कि इससे पहले अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण मंगलवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर हॉल्ट के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर देर रात 12:45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई।

Jagannath Rath Yatra 2025: Jagannath Puri Rath Yatra 2025 of Odisha…! A unique confluence of faith, tradition and grandeur… see important dates here
National

Jagannath Rath Yatra 2025 : उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2025…! आस्था, परंपरा और भव्यता का अद्वितीय संगम…यहां देखें प्रमुख तिथियां

डेस्क रिपोर्ट, 17 जून। Jagannath Rath Yatra 2025 : उड़ीसा के पुरी में हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से आयोजित होती है। इस वर्ष यह पावन यात्रा 27 जून 2025 को शुरू होगी, जो 5 जुलाई तक चलेगी। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी अत्यंत विशिष्ट है। जगन्नाथ रथ यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, एकता और भक्ति का प्रतीक भी है। यह यात्रा हर वर्ष लाखों भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है, जो इस अद्वितीय अनुभव का हिस्सा बनने के लिए पुरी पहुंचते हैं। रथ यात्रा की विशेषताएं तीन प्रमुख रथ : यात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ ‘नंदीघोष’, भगवान बलभद्र का रथ ‘तालध्वज’ और बहन सुभद्रा का रथ ‘दर्पदलन’ होते हैं। इन रथों का निर्माण विशेष ‘दारुक’ की लकड़ी से किया जाता है, और इनमें कोई कील, कांटा या धातु का उपयोग नहीं होता। रथों का निर्माण हर साल अक्षय तृतीया के दिन से शुरू होता है। विशालता और भव्यता : नंदीघोष रथ की ऊँचाई लगभग 44 फीट है, तालध्वज की 43 फीट और दर्पदलन की 42 फीट। इन रथों में क्रमशः 16, 14 और 12 पहिए होते हैं, और इन्हें हजारों भक्त मिलकर खींचते हैं। रथ यात्रा और मौसम पुरी में रथ यात्रा के दौरान आषाढ़ माह में बारिश होती है। किंतु मान्यता है कि आज तक कभी भी रथ यात्रा के दौरान बारिश न हुई हो, ऐसा कोई उदाहरण नहीं है। यह एक अद्भुत संयोग है जो भक्तों की आस्था को और भी मजबूत करता है। परंपराएं और रीतियां चेरा पन्हारा : प्राचीन काल में राजा रथ के आगे सोने की हत्थे वाली झाड़ू से सफाई करते थे। वर्तमान में राजाओं के वंशज यह परंपरा निभाते हैं, जिससे यह यात्रा और भी पवित्र बनती है। पाहंडी और रथ खींचना : भक्तों को रथ के खींचने की अनुमति होती है, जो उन्हें पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। धार्मिक महत्व रथ यात्रा में शामिल होने या इसका साक्षात दर्शन करने से हजार यज्ञों का पुण्य मिलता है। यह यात्रा चार धामों में से एक पुरी के जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा में शामिल होने से पापों का नाश होता है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से इस संसार के सुखों को भोगकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। रथ यात्रा 2025 की प्रमुख तिथियां तिथि कार्यक्रम महत्व 11 जून स्नान पूर्णिमा देवताओं का पवित्र स्नान 26 जून गुंडिचा मर्जाना गुंडिचा मंदिर की सफाई 27 जून रथ यात्रा (पहला दिन) देवताओं का रथों पर सवार होकर यात्रा 1 जुलाई हेरा पंचमी देवी लक्ष्मी का गुंडिचा मंदिर में आगमन 5 जुलाई बहुड़ा यात्रा देवताओं की वापसी यात्रा 6 जुलाई सुन बेशा देवताओं का स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार 7 जुलाई अधरापाना देवताओं को विशेष मीठा पेय अर्पित करना 8 जुलाई नीलाद्रि विजय देवताओं का जगन्नाथ मंदिर में पुनः आगमन

National

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे का सबसे नया VIDEO…आग की लपटों और धुएं के गुबार के बीच बिल्डिंग से कूदते दिखे छात्र…

अहमदाबाद, 17 जून। Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है। जिस वक्त मेडिकल हॉस्टल से एयर इंडिया का प्लेन टकराया था। उस वक्त प्लेन और हॉस्टल परिसर में भीषण आग लग गई थी। इससे बचने के लिए बिल्डिंग से छात्र अपनी जान बचाने के लिए हॉस्टल से कूदते नजर आए। बिल्डिंग से छात्रों के कूदने का नया वीडियो सामने आया है। धुएं के गुबार के बीच बिल्डिंग से कूदे छात्र सामने आए इस वीडियो में बिल्डिंग से कूदने के लिए छात्र एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। कपड़े के सहारे वह बिल्डिंग से कूद रहे हैं। वहीं, बगल में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद धुएं का गुबार उठता हुआ दिख रहा है। कुछ लोग पेड़ पर चढ़े हुए दिखे वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के वक्त कुछ लोग पेड़ पर चढ़े हुए हैं। वहां से विमान को जलते हुए देख रहे हैं। विमान हादसे के बाद चीख-पुकार मची हुई (Ahmedabad Plane Crash)है। देखते ही देखते आसपास का पूरा क्षेत्र काले धुएं की चपेट में आ गया। हादसे के शुरुआती कुछ सेकंड में किसी भी प्रत्यक्षदर्शी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है| हादसे का कल भी सामने आया था एक वीडियो बता दें कि इसके पहले भी अहमदाबाद प्लेन हादसे का एक वीडियो सोमवार को सामने आया था। इस वीडियो में एक मात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश हादसे वाली जगह से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके पीछे हॉस्टल की छत पर गिरा पूरा विमान जलता हुआ दिखाई दे रहा था। विश्वास कुमार रमेश का बचना किसी चमात्कार से कम नहीं विश्वास कुमार का इस हादसे में जीवित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार (Ahmedabad Plane Crash)थे। इनमें 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सिर्फ और सिर्फ विमान की 11-A सीट पर बैठे विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे हैं

National

Kempty Falls Snake Video : नहा रहे लोगों के बीच सांप घुसने से हड़कंप…VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे…

मसूरी, 17 जून। Kempty Falls Snake Video : उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्पटी फॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झरने में नहा रहे सैकड़ों पर्यटकों के बीच अचानक एक सांप आ गया। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही लोगों ने सांप को पानी में देखा, वहां चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। झरने के आसपास भारी भीड़ थी, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। सांप को निकाला गया बाहर हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। कुछ लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को दी, जिन्होंने स्थिति को जल्द काबू में कर लिया और पर्यटकों को शांत किया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सांप पानी के बहाव के साथ आ गया था और उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया (Kempty Falls Snake Video)है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें। कहां है केम्पटी फॉल? केम्पटी फॉल उत्तराखंड के देहरादून जिले में मसूरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर चकराता रोड पर स्थित है। यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां का खूबसूरत झरना पर्यटकों को अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण की वजह से आकर्षित करता है। यहां का मनोरम दृश्य और ठंडा पानी पर्यटकों को खूब पसंद आता है। इसका झरना लगभग 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है और इसके चारों ओर हरे-भरे जंगल और पहाड़ हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते (Kempty Falls Snake Video)हैं। अगर इस जगह के इतिहास की बात करें तो  “केम्पटी” शब्द अंग्रेजी शब्द “Camp-Tea” से आया है, क्योंकि ब्रिटिश काल में यहां अंग्रेज चाय पार्टी आयोजित करते थे। मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच का समय यहां घूमने वालों को ज्यादा आनंद देता है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है। मानसून में झरना और भी भव्य दिखता है। देहरादून रेलवे स्टेशन से ये जगह लगभग 30 किमी दूर है और पर्यटकों को यहां पहुंचने के लिए तमाम विकल्प मिल जाते हैं। हालांकि झरने के पास स्नान करते समय लोगों को सावधानी बरतने का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि यहां चट्टानें फिसलन भरी हो सकती हैं।

National

Rapido Driver Slapped Women : ‘भैया ढंग से बाइक चलाओ’…महिला की शिकायत पर भड़का रैपिडो ड्राइवर…लगा दिया जोरदार थप्पड़…देखें Video…

बेंगलुरु, 17 जून। Rapido Driver Slapped Women : जयनगर में रैपिडो बाइक टैक्सी चालक ने एक महिला यात्री पर अचानक हमला कर दिया, महिला का कसूर इतना था कि उसने ड्राइवर से कहा था कि, भैया बाइक थोड़ा सही से चलाओ, रफ ड्राइविंग मत करो। बस गुस्से में ड्राइवर ने महिला को जोरदार थप्पड़ लगाया जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। महिला एक ज्वेलरी शॉप में काम करती है, उसने रैपिडो ड्राइवर को लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद उसकी बहस हो गई। महिला केवल अंग्रेजी बोलती थी, जबकि सवार केवल कन्नड़ बोलता था। महिला द्वारा कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट वापस करने से इनकार करने के बाद स्थिति और खराब हो गई। इसके बाद चालक उसे थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। वीडियो में, दोनों को शुरू में बहस करते हुए और आस-पास खड़े लोगों को बीच-बचाव करने के लिए मनाने की कोशिश करते हुए देखा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं (Rapido Driver Slapped Women)हुआ। आदमी द्वारा उसे थप्पड़ मारने के बाद भी किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने महिला से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया, लेकिन वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट दर्ज की गई है, और जांच चल रही है। हालांकि, अप्रैल में उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को दोपहिया टैक्सियों को निलंबित करने के निर्देश के मद्देनजर, बाइक टैक्सियां अब कर्नाटक की सड़कों पर नहीं दिखाई (Rapido Driver Slapped Women)देंगी। राज्य सरकार ने तब तर्क दिया था कि बाइक टैक्सियां व्यावसायिक वाहनों के रूप में काम नहीं कर सकतीं। कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा, “तीन महीने पहले, न्यायालय ने बाइक टैक्सियों को अवैध माना था। उन्होंने छह सप्ताह का समय दिया था। फिर से, उनके अनुरोध पर, उन्होंने छह और सप्ताह दिए हैं। अब, 12 सप्ताह बीत चुके हैं, और उन्हें (एग्रीगेटर्स) उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिए।”

National

Corporate Friend Viral Video : कॉरपोरेट की जॉब छोड़ते वक्त कहा था कि खुद का बिजनेस करूंगा…अब Rapido बाइक चलाते दिखा, दोस्त ने शेयर किया Video…

नई दिल्ली, 17 जून। Corporate Friend Viral Video : कॉरपोरेट की चमचमाती दुनिया सबको लुभाती है। इसी वजह से लोग कॉरपोरेट जॉब के सपने देखते हैं। AC ऑफिस, कॉफी मशीन और मीटिंग्स की भागदौड़, ये कल्चर लोगों को एक अलग ही रोमांच देता है। लेकिन ये दुनिया सिर्फ देखने से ही अच्छी लगती है। असल में जो लोग इस दुनिया में आते हैं, उनमें से अधिकतर लोगों के लिए ये एक समय के बाद बोझ लगने लगता है। काम का प्रेशर, कम सैलरी में ज्यादा काम करना और ऊपर से आपके काम के लिए कोई एप्रिसिएशन ना मिलना, साथ ही बॉस की रोज की किच-किच। ये सब एक समय के बाद लोगों को अपने काम से ही नफरत करने पर मजबूर कर देता है। हालांकि कुछ लोग तो इसके साथ ही जीना सीख लेते हैं, लेकिन कुछ लोग इस अपने सपने को ठोकर मारकर अपनी अलग राह चुनते हैं। कॉरपोरेट की जॉब छोड़ बंदा चलाने लगा Rapido बाइक ऐसा ही एक जिगर वाला शख्स अपने कॉरपोरेट जॉब को लात मारकर वहां से निकल लिया और छोड़ते वक्त दोस्तों से डींग मारी कि, “बस, अब तो अपना खुद का बिजनेस करूंगा, दुनिया हिलाऊंगा।” लेकिन अब वह Rapido बाइक चलाते मिला। जिसका वीडियो उसी के ऑफिस में काम करने वाले दोस्त ने शेयर कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Corporate Friend Viral Video)है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी बाइक पर एक लड़की को पीछे बैठाकर सड़क पर फर्राटे भरता नजर आ रहा है। इसी दौरान कार में बैठे उसके दोस्त ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में दोस्त ने सुनाई रैपिडो वाले की कहानी वीडियो में दोस्त को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “ये जो बाइक चला रहा है ना, वो मेरे बचपन का दोस्त है और मेरे साथ ये कॉरपोरेट के अंदर नौकरी करता था। पिछले महीने नौकरी छोड़कर कह रहा था कि अपना बिजनेस स्टार्ट करूंगा और अब ये रैपिडो बाइक चलाने लग गया है। पता नहीं इसे क्या मजा आता है रैपिडो बाइक चलाने (Corporate Friend Viral Video)में।” इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the.reality.teller नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है View this post on Instagram A post shared by The Reality Teller (@the.reality.teller)

National

Viral Bike Couple Video : बेशर्मी की सारी हदें पार…! बॉयफ्रेंड से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी लड़की….Video हुआ वायरल तो कटा 53500 का चालान…

नोएडा, 17 जून। Viral Bike Couple Video : प्यार के पंक्षियों के लिए एक नया ट्रेंड चल गया है और वह ये कि ये पंक्षी अब खुले आसमान में उड़ने के बजाय खुलेआम सड़कों पर भी चोंच लड़ाने लगे हैं। इसी बीच बाइक की टंकी पर बॉयफ्रेंड से लिपटकर बैठना और सफर करना इनके रोमांस का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से लिपटकर बाइक की टंकी पर बैठी हुई है और उसका बॉयफ्रेंड सड़क पर पूरी रफ्तार में अपनी बाइक दौड़ा रहा ()है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बाइक चला रहा है, जबकि युवती उसके सामने बाइक की टंकी पर बैठी है और दोनों एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं। ग्रेटर नोएडा का बताया जा रहा यह मामला यह नजारा उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे सेक्टर 94 का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों की हरकतें न केवल शर्मनाक हैं, बल्कि वे यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते भी दिख रहे हैं। इन दोनों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने का भी काम किया है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता (Hardoi CNG Pump Incident)है कि कपल की इस हरकत को सड़क पर चल रहे एक कार ड्राइवर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ 53,500 रुपये का भारी-भरकम चालान काट दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और साथ में चालान की कॉपी भी लगाई है, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चालक पर 53,500 रुपये का चालान किया गया है। वीडियो देख भड़के लोग वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस कपल की हरकतों पर भड़क गए। लोगों ने उनकी हरकतों पर तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए उन्हें “जाहिल” और “हवसी” करार दिया। एक यूजर ने वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “मौसम सुहाना है तो इसका मतलब यह नहीं कि सड़कों को प्राइवेट बेडरूम बना लिया जाए।” दूसरे ने लिखा, “इनका चालान काटने के साथ-साथ इन्हें जेल की भी हवा खिलाओ, तब ये सुधरेंगे View this post on Instagram A post shared by Greater Noida & Noida (@greaternoidaa)

National

Girl Points Gun At Petrol Pump : छोटी सी बात पर लड़की ने तान दी रिवाल्वर…पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुई घटना…देखें Video…

हरदोई, 16 जून। Girl Points Gun At Petrol Pump : उत्तरप्रदेश के हरदोई से एक लड़की की दबंगई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लड़की जरा सी बात पर रिवाल्वर लेकर आती है और सेल्समैन पर तान देती है। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच बचाव कर लड़की को सेल्समैन से दूर करते हैं। इस घटना किसी भी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लड़की के तेवर देखकर सभी हैरान रह गए। घटना के बाद सेल्समैन की शिकायत पर आरोपी लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड का है। यहां एचपी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरने को लेकर सेल्समैन और ग्राहक के बीच कुछ विवाद (Girl Points Gun At Petrol Pump)हुआ। इसके बाद बहस होने लगी तो युवती ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर रिवावल्वर तान दी। फिलहाल पेट्रोल टंकी के कर्मचारियों से तहरीर लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती सहित साथ में मौजूद परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की है। गाड़ी से उतरने को तैयार नहीं था परिवार सेल्समैन ने अपनी शिकायत में बताया है कि गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए एक परिवार आया था। नियमों के अनुसार सीएनजी खाली गाड़ियों में ही भरी जाती है। सीएनजी भरते समय लोगों के अंदर बैठे रहने पर उनकी जान के लिए खतरा बना रहता (Girl Points Gun At Petrol Pump)है। इसी वजह से सेल्समैन ने सभी लोगों से गाड़ी से उतरने के लिए कहा। पहली बार में कोई भी गाड़ी से बाहर आने को तैयार नहीं था। ऐसे में सेल्समैन ने जोर देकर सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहा पुलिस ने जब्त की रिवाल्वर गाड़ी के अंदर बैठकर सीएनजी भरवाना कितना खतरनाक है, यह समझाने के लिए सेल्समैन ने कहा कि कई लोगों का पूरा परिवार खत्म हो जाता है। यह बात गाड़ी चला रहे व्यक्ति को पसंद नहीं आई और वह सेल्समैन के साथ बहस करने लगे। बहस के बीच पूरी परिवार गाड़ी से नीचे उतर गया और लड़की भागकर गाड़ी के अंदर से रिवाल्वर भी ले (Girl Points Gun At Petrol Pump)आई। उसने सेल्समैन पर रिवाल्वर तान दी। इसके बाद अन्य लोगों ने मामला शांत कराया। घटना के बाद सेल्समैन ने शिकायत की, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर लिया है

New Twist in Raja Murder: New twist in Raja Raghuvanshi murder case...! Points towards a complex conspiracy... Meghalaya DGP raises serious questions... so much animosity with husband Raja...?
Crime, National

New Twist in Raja Murder : राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया ट्विस्ट…! जटिल साजिश की ओर इशारा…मेघालय DGP ने उठाए गंभीर सवाल…पति राजा से इतनी दुश्मनी…?

शिलांग, 16 जून। New Twist in Raja Murder : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या ने एक रहस्यमय मोड़ लिया है। शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी सोनम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। मेघालय पुलिस ने अब तक की जांच में लव ट्रायंगल थ्योरी को लेकर संशय जताया है और मामले की गहराई से पड़ताल जारी रखी है। मामले की नई दिशा मेघालय की डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने कहा है कि हत्या की जांच अब सिर्फ प्रेम संबंधों तक सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने इसे असामान्य बताते हुए सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच की बात की है। पुलिस के पास मजबूत सबूत हैं, लेकिन कई कड़ियां अब भी जुड़नी बाकी हैं। मानसिक स्थिति की जांच सोनम रघुवंशी की मानसिक स्थिति की जांच के बाद उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ पाया गया है। इसके बाद पुलिस अब अपराध स्थल पर घटना का रिक्रिएशन करने की योजना बना रही है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके। नार्को टेस्ट की मांग राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम के माता-पिता और भाई पर नार्को टेस्ट की मांग की है। परिवार का कहना है कि हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है। तंत्र-मंत्र का आरोप राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने आरोप लगाया है कि सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास करती थीं और उन्होंने घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसी चीज लटकाने को कहा था, जिससे घर पर बुरी नजर न लगे। उन्होंने इसे हत्या से जोड़ते हुए तंत्र-मंत्र के प्रयोग का आरोप लगाया है। घटना का रिक्रिएशन पुलिस ने आरोपियों को आज अपराध स्थल पर ले जाकर घटना का रिक्रिएशन करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, आरोपियों की कॉल डिटेल्स, बैंक ट्रांजैक्शंस और यात्रा विवरण का विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके। यह मामला अब एक जटिल साजिश की ओर इशारा कर रहा है, जिसमें प्रेम संबंधों के अलावा आर्थिक लाभ, तंत्र-मंत्र और पारिवारिक दबाव जैसे पहलू भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस की जांच और आरोपियों के बयानों से मामले की परतें खुलने की उम्मीद है। जांच के प्रमुख बिंदु पुलिस ने अब तक की जांच में सोनम और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित (New Twist in Raja Murder) चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।