National

National

Census in the Country : ब्रेकिंग…जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी…! 35 लाख+ कर्मी डिजिटली काम करेंगे…16 भाषाओं में मोबाइल एप…प्रोसेस के जरिए आपसे लेंगे ये जानकारियां…यहां देखें List

नई दिल्ली, 16 जून। Census in the Country : भारत में लंबे समय से लंबित जनगणना प्रक्रिया अब 2025 में शुरू होने जा रही है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे संबंधित एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इस जनगणना के परिणामों का उपयोग सरकार की योजनाओं, आरक्षण नीतियों और सामाजिक न्याय से जुड़ी योजनाओं के लिए किया जाएगा। हाउसलिस्टिंग चरण में पूछेंगे 31 प्रश्नभारत में 2025 में शुरू होने वाली जनगणना में कुल 31 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो घरों की स्थिति और परिवारों की सामाजिक-आर्थिक जानकारी एकत्रित करने के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी: हाउसलिस्टिंग और पॉपुलेशन एन्युमरेशन। हाउसलिस्टिंग चरण में पूछे जाने वाले 31 प्रश्नों की सूची निम्नलिखित है- निर्माण संख्या (नगर निगम, स्थानीय प्राधिकरण या जनगणना संख्या) जनगणना घर संख्या घर की फर्श, दीवार और छत की प्रमुख सामग्री घर का उपयोग (आवासीय, वाणिज्यिक आदि) घर की स्थिति (मज़बूती, मरम्मत की आवश्यकता आदि) परिवार संख्या परिवार में सामान्य रूप से निवास करने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या परिवार के मुखिया का नाम परिवार के मुखिया का लिंग क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या अन्य में से किसी श्रेणी से संबंधित है? घर की स्वामित्व स्थिति (स्वामी, किरायेदार आदि) परिवार के पास कितने कमरे हैं? परिवार में कितने विवाहित जोड़े रहते हैं? मुख्य पेयजल स्रोत पेयजल स्रोत की उपलब्धता मुख्य प्रकाश स्रोत (बिजली, तेल का दीपक आदि) स्वच्छता के लिए शौचालय की उपलब्धता शौचालय का प्रकार (पारंपरिक, फ्लश आदि) जल निकासी की व्यवस्था (नाली, खुले में आदि) स्नान की सुविधा की उपलब्धता रसोईघर और रसोई गैस (LPG/PNG) कनेक्शन की उपलब्धता खाना पकाने के लिए मुख्य ईंधन का स्रोत (लकड़ी, गैस, बिजली आदि) परिवार के पास रेडियो/ट्रांजिस्टर है? परिवार के पास टेलीविजन है? इंटरनेट की उपलब्धता लैपटॉप/कंप्यूटर की उपलब्धता टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन की उपलब्धता साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड की उपलब्धता कार/जीप/वैन की उपलब्धता मुख्य अनाज जो परिवार में खाया जाता है मोबाइल नंबर (केवल जनगणना संबंधित संवाद के लिए) यह प्रश्नावली घरों की भौतिक स्थिति, परिवारों की संरचना, और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का विस्तृत विवरण प्रदान करेगी। इससे सरकार को विभिन्न योजनाओं के लिए लक्षित नीतियां बनाने में सहायता मिलेगी।

National

Son First day Of Royal Entry : पिता ने बेटे के स्कूल के पहले दिन को बना दिया लक्जरी…Rolls Royce और 5 कारों के काफिले के साथ पहुंचे…

वसई, 16 जून। Son First day Of Royal Entry : महाराष्ट्र के वसई में एक पिता ने अपने बेटे के स्कूल के पहले दिन को इस तरह यादगार कर दिया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। वसई में एक पिता ने अपने बेटे के स्कूल के पहले दिन को ‘शाही’ बनाने के लिए Rolls Royce और 5 कारों के काफिले के साथ स्कूल में प्रवेश किया। पिता ने इस तरह अनोखे और यादगार तरीके से फादर्स डे मनाया। क्या है मामला? वसई में अपने बेटे के स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए एक पिता द्वारा किए गए अनोखे स्वागत की इस समय हर जगह चर्चा हो रही है। वसई में एक पिता ने अपने चार साल के बेटे को पहले दिन स्कूल छोड़ने के लिए रोल्स रॉयस जैसी लक्जरी कार का इस्तेमाल (Son First day Of Royal Entry)किया और अपने साथ 5 कारों का काफिला लेकर स्कूल में प्रवेश किया। यह सभी कारें उन्होंने किराए पर लीं। इस खास पल का आयोजन नवीत भोईर ने किया, जो पेशे से शिक्षक हैं। वे वसई के पास कॉमन इलाके के खिंडीपाड़ा में जिला परिषद स्कूल में पढ़ाते हैं। 12 जून को उनके बेटे का वसई के विद्या विकासिनी स्कूल में पहला दिन (Son First day Of Royal Entry)था। नवीत भोईर ने इस दिन को अपने बेटे के लिए जीवनभर के लिए यादगार बनाने के लिए एक अनूठी अवधारणा को लागू किया। भोईर अपने बेटे को महंगी और प्रतिष्ठित कार रोल्स रॉयस में स्कूल ले गए। इसके साथ ही पांच अन्य कारों का काफिला भी था और सभी कारों को फूलों से सजाया गया था। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि और हर्षोल्लास के माहौल के साथ स्कूल तक रैली निकाली गई। इस शानदार ‘एंट्री’ का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने इस पल को ‘गौरवशाली और यादगार’ बताया है तो किसी ने इसे दिखावा बताते हुए इसकी आलोचना की Son First day Of Royal Entry है। बहरहाल, एक शिक्षक पिता द्वारा अपने बेटे के पहले दिन को अपने तरीके से खास बनाने की यह पहल समाज में चर्चा का विषय बन रही है। हालांकि ये वीडियो देखकर लोग ये भी कह रहे हैं कि उनके बच्चे भी अगर स्कूल जाने के लिए इस तरह की डिमांड करने लगे तो आर्थिक रूप से उनकी तो हालत ही खराब हो जाएगी

Operation Sindoor: Big update…! 'Raja and Sonam' seen in the video of a tourist YouTuber… The last glimpse of Raja climbing the stairs was inadvertently captured
National

Operation Sindoor : बिग अपडेट…! टूरिस्ट यूट्यूबर के VIDEO में दिखा ‘राजा और सोनम’…अनजाने में कैद हो गई सीढ़ियां चढ़ते राजा की आखिरी झलक

इंदौर, 16 जून। Operation Sindoor : इंदौर के नवविवाहित जोड़े, राजा और सोनम रघुवंशी, के मेघालय के नोंगरियट गांव में बिताए गए समय के बाद एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यह जोड़ा डबल डेकर रूट ब्रिज से वापस लौटते हुए एक यूट्यूबर के कैमरे में कैद हुआ था। यह फुटेज मेघालय पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकता है, जिससे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है। मेघालय के गांव में सीढ़ियां चढ़ता दिखा कपल इस नए वीडियो में जोड़े की अंतिम गतिविधियों का पता चलता है, जो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकता है। पुलिस ने इस फुटेज को जांच में शामिल किया है और अन्य सुरागों के साथ मिलाकर मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। राजा के परिवार ने सोनम और राज कुशवाहा पर नार्को टेस्ट कराने की मांग की है, क्योंकि उनके व्यवहार और बयानों से हत्या के बारे में और जानकारी मिल सकती है। यूट्यूबर देवेंद्र सिंह ने बताया कि 23 मई को वह मेघालय के डबल डेकर रूट ब्रिज की यात्रा पर थे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। हाल ही में वीडियो देखते समय उन्हें सुबह 9:45 बजे की रिकॉर्डिंग में राजा और सोनम दिखाई दिए। उस समय कपल नोंगरियट गांव के शिपारा होमस्टे से चेकआउट करने के बाद मावलखियत गांव की ओर 3000 सीढ़ियां चढ़ रहा था। देवेंद्र ने लिखा, ”सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी थी, जो बाद में राजा के शव के पास मिली. मुझे लगता है कि यह उनकी आखिरी रिकॉर्डिंग हो सकती है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पास एक और वीडियो है, जिसमें तीन अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं, जो जोड़े से 20 मिनट पहले ट्रेक शुरू कर चुके थे। मेघालय पुलिस ने इन तीनों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी को गिरफ्तार किया है। देवेंद्र ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि मेरे वीडियो से पुलिस को मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।” देवेंद्र ने वीडियो में राजा को देखकर भावुक होते हुए कहा, ”राजा सामान्य दिख (Operation Sindoor) रहा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके साथ क्या होने वाला है। उसकी रिकॉर्डिंग देखकर मुझे बहुत बुरा लगा।” पत्नी पर लगे आरोप बता दें कि 29 साल के राजा रघुवंशी की 23 मई को वेइसाडोंग फॉल्स के पास हत्या कर दी गई थी और उसका शव 2 जून को एक खाई में मिला. पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या एक ‘डाव’ जो एक धारदार हथियार से की गई थी। पत्नी सोनम रघुवंशी जो इस मामले में मुख्य आरोपी है। इससे पहले मेघालय पुलिस को टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी से जानकारी मिली थी कि राजा और सोनम 23 मई को सुबह 10 बजे तीन पुरुषों के साथ सीढ़ियां चढ़ रहे थे। यह वीडियो उस बयान की पुष्टि करता है। पुलिस ने इस मामले को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है और दावा किया है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। सभी पांच आरोपी सोनम, राज कुशवाह, आकाश, विशाल और आनंद में हिरासत में हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। बर दें कि, राजा और सोनम ने 11 मई 2025 को इंदौर में शादी की थी और 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हुए थे। 23 मई को उनका पता नहीं चला, और 2 जून को राजा का शव सोहरा क्षेत्र के एक गहरे खड्ड से मिला।

National

Kedarnath Helicopter Crash: किस्मत ने खेला ऐसा खेल…बच्ची और मां-बाप की मौत…बच गया बस बेटा…

16 जून, रुद्रप्रयाग| Kedarnath Helicopter Crash : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मरने वाले 7 लोगों में महाराष्ट्र के यवतमाल का भी एक परिवार शामिल है, जिसमें एक दंपत्ति और उनकी दो साल की बेटी थी, जबकि उनका बेटा बच गया, क्योंकि वह अपने दादा के साथ महाराष्ट्र में ही रुक गया था। रविवार को रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड के जंगलों में खराब दृश्यता के बीच हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जो हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम से लौट रहे थे। सभी सातों लोगों के शव बुरी तरह से जल गए। व्यवसायी के साथ पत्नी और बेटी की मौत यवतमाल के जिस परिवार की इस दुर्घटना में मौत हुई, उनमें राज कुमार जायसवाल (एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी), उनकी पत्नी श्रद्धा और उनकी दो साल की बेटी काशी शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने महाराष्ट्र के वानी के पूर्व विधायक विश्वास नांदेकर के हवाले से यह जानकारी दी। जायसवाल अपने परिवार के साथ 12 जून को केदारनाथ मंदिर जाने के लिए यवतमाल के वानी से निकले थे दंपति का बेटा विवान इस हादसे में बच गया, क्योंकि वह अपने दादा के साथ महाराष्ट्र के पांढरकवडा में रुका था और परिवार के साथ यात्रा पर नहीं गया था। हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान और बद्रीनाथ-उत्तराखंड मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विक्रम सिंह रावत भी मारे गए। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की विनोद देवी (66) और तुष्टि सिंह (19) की भी मौत हो गई। हेलीकॉप्टर दुर्घटना का क्या था कारण? रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार के अनुसार, खराब मौसम के कारण शून्य दृश्यता संभवतः दुर्घटना का कारण बनी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जाएगी। चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाएं दो दिनों के लिए निलंबित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि केदारनाथ से लौट रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाओं को रविवार को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हेलीकॉप्टर में 5 यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार था। हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से सुबह 05:10 बजे उड़ान भरी और 05:18 बजे श्री केदारनाथ जी हेलीपैड पर उतरा। हेलीकॉप्टर ने 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए फिर से उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हादसा यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना अहमदाबाद में लंदन के लिए एयर इंडिया की उड़ान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा जिस मेडिकल हॉस्टल पर प्लेन गिरा वहां भी कई लोग इस हादसे की चपेट में आ गए। इस प्लेन क्रैश में 274 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। 8 मई और 7 जून को भी हेलीकॉप्टर हादसा इससे पहले, 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 7 जून को केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिसमें पायलट घायल हो गया था, लेकिन पांच श्रद्धालु सुरक्षित बचा लिए गए थे।

Crime, National

Rape Blame Each-Other : देवरानी-जेठानी ने एक-दूसरे के परिजनों पर लगाया गैंगरेप का आरोप…जानें पूरा मामला…

कौशांबी, 16 जून। Rape Blame Each-Other : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में देवरानी और जेठानी ने एक साथ गैंगरेप के मुकदमे दर्ज कराए हैं। दोनों ने अलग-अलग एफआईआर लिखवाई हैं, जिनमें आरोपी भी अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों मामलों में आरोपी रिश्तेदार ही हैं। देवरानी ने अपने जेठ और दो चचिया ससुर के खिलाफ बस डिपो के पास खेत में सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं, जेठानी ने देवरानी के दो भाइयों पर घर के अंदर घुसकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामला बेहद उलझा हुआ है, और पुलिस भी जांच में जुटी है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है। देवरानी के आरोप देवरानी ने अपने जेठ और उसके साथियों पर अगवा कर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पांच जून को वह पटेल चौराहा गई (Rape Blame Each-Other)थी। तभी उसका जेठ अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा। तीनों उसे अगवा कर सुनसान जगह ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके गले में तमंचा रखकर जबरन नशीली दवाएं उसे खिलाई गईं। घटना के बाद होश आने पर उसने चिल्लाना शुरू किया। उसके हाथ-पैर बंधे थे। पुलिस ने आकर उसे आजाद कराया और उसका इलाज कराया। इसके बाद उसकी रिपोर्ट लिखी जेठानी के आरोप जब जेठ और उसके परिजनों को इसकी भनक लगी तो उनके भी होश उड़ गए। इसके बाद जेठ की पत्नी, यानी जेठानी ने भी पुलिस को तहरीर दे (Rape Blame Each-Other)दी। जेठानी का आरोप है कि 6 जून की रात वो घर में अकेली थी। तभी देवरानी के दो सगे भाई घर में घुस आए। दोनों ने मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन का विवाद भी चल रहा है

Marrying Dead Girlfriend: For the sake of love, the lover married his 'dead girlfriend'...! This happened for the first time in the history of the district... Watch the video with detailed information here
National

Marrying Dead Girlfriend : प्यार की खातिर प्रेमी ने ‘मृत प्रेमिका’ से की शादी…! जिले के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा…यहां देखें विस्तार VIDEO

महाराजगंज, 16 जून। Marrying Dead Girlfriend : जहां लोग जिंदा इंसान को मारने से पहले एक बार भी नहीं सोचते, वहीं कोई व्यक्ति अपनी मृत प्रेमिका से महज प्यार की खातिर शादी कर ली, क्योंकि उसने साथ निभाने का वादा जो किया था। जी हां, उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक ऐसी ही दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी मृत प्रेमिका के शव से शादी कर ली। यह मामला जिले के इतिहास में पहली बार सामने आया है, जब किसी शव से शादी की गई। घटना का विवरण दरअसल, निचलौल थाना क्षेत्र का एक युवक अपनी दुकान चला रहा था, और मकान मालिक की बेटी से उसका प्रेम संबंध स्थापित हुआ। परिजनों के विरोध के बावजूद, दोनों की जिद के आगे परिवार ने शादी के लिए सहमति दे दी। हालांकि, शादी से पहले ही युवती ने आत्महत्या कर ली, जिससे दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। प्रेमिका की मौत की खबर मिलते ही प्रेमी बदहवास हो गया और प्रेमिका के घर पहुंचा। यहां उसने कहा कि वचन दिया था कि तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा. साथ रहने का वादा भले ही पूरा नहीं हो पाया लेकिन इसकी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी। प्रेमी ने मृत प्रेमिका के शव से शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिसे परिवार ने स्वीकार कर लिया। शादी की रस्में पंडित द्वारा संपन्न कराई गईं, लेकिन इस दौरान माहौल गमगीन था। मंगल गीतों की बजाय महिलाएं रो रही थीं, और हर आंख से आंसू बह रहे थे। कुछ देर के लिए सभी लोग स्तब्ध (Marrying Dead Girlfriend) हो गए लेकिन दोनों के प्रेम को देखते हुए रोते बिलखते परिजनों ने शव से शादी के लिए रजामंदी दे दी। अंतिम संस्कार के लिए बुलाए गए पंडित जी शादी का मंत्र पढ़ने लगे। शव के साथ हो रही शादी में मंगल गीत की जगह महिलाएं बिलख रही थी मौके पर उमड़ी भीड़ के आंखों से आंसू के सैलाब बह रहे थे. घटना का वीडियो तेजी से वायरल है।

Horrific Air India Plane Crash: Big news...! Film producer missing since Air India accident...family's fear...included in the deaths on ground...gave DNA sample
BREAKING NEWS, National

Horrific Air India Plane Crash : बड़ी खबर…! एयर इंडिया हादसे के बाद से लापता फिल्म निर्माता…परिजनों का डर…जमीन पर हुई मौतों में शामिल…दिए DNA सैंपल…यहां देखें VIDEO

अहमदाबाद, 16 जून। Horrific Air India Plane Crash : अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में एक फिल्म निर्माता महेश कलावड़िया लापता हो गए हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि वह हादसे में जमीन पर मारे गए लोगों में शामिल हो सकते हैं। उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन क्रैश साइट से केवल 700 मीटर दूर पाई गई थी। इसलिए, परिवार ने डीएनए सैंपल जमा कराए हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके। क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली आखिरी लोकेशन उनके लापता होने की खबर ने परिवार और समुदाय में चिंता की लहर दौड़ा दी है। उनकी पहचान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लापता फिल्म मेकर की पहचान महेश कलावड़िया के तौर पर हुई है, जिन्हें महेश जिरावाला के नाम से भी जाना जाता है। वह नरोड़ा के रहनेवाले थे और म्यूजिक एल्बम्स बनाते थे। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि गुरुवार को वह किसी से मिलने लॉ गार्डन इलाके गए थे। हेतल ने बताया, ‘मेरे पति ने दोपहर 1:14 बजे फोन कर बताया कि उनकी मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर आ रहे हैं, लेकिन जब वह घर नहीं लौटे तो मैंने बार-बार उन्हें कॉल किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। पुलिस को जानकारी दी गई तो मोबाइल की आखिरी लोकेशन क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर दूर मिली।’ 241+ लोग भी मारे गए बता दें कि यह हादसा 12 जून गुरुवार दोपहर 1:39 बजे हुआ था, जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणीनगर इलाके में स्थित बी. जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर मौजूद 29 लोग भी मारे गए। विमान के पायलट सुमित सभरवाल ने अंतिम समय में एक “मेडे” कॉल किया था, जिसमें उन्होंने इंजन की शक्ति में कमी और विमान के उड़ान में असमर्थता की जानकारी दी। उनकी इस साहसिक कार्रवाई के कारण कई लोगों की जान बचाई जा सकी। डीएनए मिलान के बाद परिवारों को सौंपे गए 24 शव डीएनए मिलान (Horrific Air India Plane Crash) के माध्यम से अब तक 47 शवों की पहचान हो चुकी है, और 24 शव पीड़ित परिवारों को सौंपे गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शवों की पहचान में समय लग रहा है क्योंकि कई शव बुरी तरह जल गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अहमदाबाद पुलिस और जांच एजेंसियां इस हादसे की जांच में जुटी हैं, और डीएनए मिलान प्रक्रिया को तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों से अपील की गई है कि वे अस्पतालों में संपर्क करें और डीएनए सैंपल जमा कराएं ताकि शवों की पहचान की जा सके।

Ahmedabad Plane Crash: Ahmedabad plane accident...! Where this condition of a man happened, there is Bhagavad Gita and idol of Laddu Gopal...? Watch the video here
National

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसा…! जहां इंसान का ये हाल हुआ वहां भगवद गीता और लड्डू गोपाल की मूर्ति…? यहां देखें VIDEO

ग्वालियर, 15 जून। Ahmedabad Plane Crash : जी हां, यह सच है कि अहमदाबाद विमान हादसे में जहां सब कुछ जलकर राख हो गया, वहीं भगवद गीता और भगवान बाल लड्डू गोपाल की मूर्ति को कुछ नहीं हुआ। इस घटना को चमत्कार के तौर पर देखा जा रहा है। एकमात्र जीवित बचे विश्वाश कुमार रमेश बता दें कि, 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था और इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री, विश्वाश कुमार रमेश, ब्रिटिश नागरिक, एकमात्र जीवित बचे हैं। विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और महज 33 सेकंड बाद, 625 फीट की ऊंचाई पर, नियंत्रण खो बैठा। पायलट ने ‘मेडे’ कॉल की, लेकिन विमान तेजी से नीचे गिरा और बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से टकरा गया। इस हादसे में विमान के अलावा, छात्रावास में भी आग लग गई, जिससे पांच मेडिकल छात्राओं की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। गीता और लड्डू गोपाल की मूर्ति सुरक्षित बरामद दरअसल, बहुत ही आश्चर्यजनक रूप में मलबे से भगवत गीता और लड्डू गोपाल की मूर्ति सुरक्षित बरामद हुई, जो इस भीषण हादसे में आस्था और चमत्कार का प्रतीक बन गई। यह दृश्य सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया और लोगों ने इसे दिव्य आशीर्वाद के रूप में देखा। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने तुरंत ऑपरेशन शुरू किया। मलबे से शवों को बाहर निकाला जाने लगा और हादसे के कारणों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसी बीच मलबे से एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया और राहतकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं। पूरी तरह जल चुके प्लेन के मलबे के बीच से भगवद गीता की किताब और भगवान लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति बिल्कुल सुरक्षित हालत में बरामद हुईं। न तो गीता के पन्नों को कोई खरोंच आई और न ही मूर्ति पर कोई निशान नजर आया। विमान में सवार जयश्री पटेल नाम की महिला के हैंडबैग में थीं जांच में पता चला कि यह दोनों वस्तुएं विमान में सवार जयश्री पटेल नाम की महिला के हैंडबैग में थीं। जयश्री पटेल इन दोनों को अपने साथ लंदन ले जा रही थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे आस्था का चमत्कार और ईश्वर की लीला बता रहे हैं। विमान हादसे की जांच DGCA और एयरलाइंस की स्पेशल टीम कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स में तकनीकी खराबी और इंजन फेल्योर को संभावित कारण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है और जांच के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। दुर्घटना के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल (Ahmedabad Plane Crash) का दौरा किया और प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। केंद्रीय सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह हादसा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का पहला दुर्घटना है और भारत में 2020 के बाद से पहली घातक विमान दुर्घटना है। अमेरिका, ब्रिटेन और भारत के जांच एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच कर रही हैं।

Deceived in Love: A gruesome scene...! Girlfriend betrayed in love...! He set himself on fire in front of his girlfriend's house... watch the video here
National

Deceived in Love : वीभत्स मंजर…! प्रेमिका ने प्यार में दिया धोखा…! प्रेमिका के घर के सामने खुद को किया आग के हवाला…यहां देखें VIDEO

ग्वालियर, 15 जून। Deceived in Love : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका के घर के सामने खुद को आग लगा ली। युवक ने पेट्रोल जैसा कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। जिससे उसका शरीर 75 फीसदी तक जल गया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक जलता हुआ नजर आ रहा है। आग लगाने से पहले प्रेमी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाला था। इसका कुछ हिस्सा सड़क पर भी गिरा। ऐसे में जब उसने खुद को आग लगाई तो सड़क पर भी आग लग गई। प्रेमी की हालत चिंताजनक घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम विहार कॉलोनी की है। यहां अजय कुशवाह नाम के युवक ने प्रेमिका से लड़ाई होने के बाद खुद को आग के हवाले कर लिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि वह लगभग 75 प्रतिशत तक जल चुका है और फिलहाल उसे ग्वालियर के एक अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय देर रात प्रेमिका के घर के बाहर पहुंचा था। कुछ देर बाद अचानक युवक ने अपने पास मौजूद किसी ज्वलनशील पदार्थ को खुद पर उड़ेल लिया और माचिस से आग लगा ली। यह देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाकर युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि, अजय और उसकी प्रेमिका के बीच बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके बाद अजय ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस का बयान पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं और पीड़ित युवक के बयान (Deceived in Love) दर्ज करने की कोशिश की जा रही है। युवक की हालात गंभीर है इस वजह से उससे ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई। माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के पास ज्वलनशील पदार्थ आया कहां से। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

Shani Shingnapur Temple Trust: 114 Muslim employees fired from Shani Shingnapur...! The reason is not what you are thinking... Know what is the matter here?
National

Shani Shingnapur Temple Trust : शनि शिंगणापुर से 114 मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से निकाला…! कारण वह नहीं है जो आप सोच रहे हैं…यहां जानें क्या है मामला? 

महाराष्ट्र, 15 जून। Shani Shingnapur Temple Trust : महाराष्ट्र के अहिल्यानगर स्थित प्रसिद्ध शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने हाल ही में 167 कर्मचारियों को अनुशासनहीनता और गैर-हाजिरी के आधार पर नौकरी से निकाल दिया है। इसमें से 114 कर्मचारी मुस्लिम समुदाय से हैं, जो कुल बर्खास्त कर्मचारियों का लगभग 68% हैं। यह कदम हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों की नियुक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया गया है। विवाद की पृष्ठभूमि मंदिर ट्रस्ट ने बर्खास्तगी के निर्णय को अनुशासनात्मक आधार पर सही ठहराया है, और किसी भी प्रकार के भेदभाव से इनकार किया है। ट्रस्ट का कहना है कि इन कर्मचारियों का लंबे समय तक गैर-हाजिर रहना और अन्य कारण इस निर्णय के पीछे हैं। हालांकि, इस कदम को लेकर सामाजिक समावेशिता और धार्मिक सहिष्णुता के दृष्टिकोण से आलोचनाएं भी उठ रही हैं। देवस्थान के सीईओ गोरक्षनाथ दरंदाले ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से अनुशासनात्मक आधार पर की गई है। उन्होंने कहा, “देवस्थान में 2400 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और इनमें से कई काम पर नहीं आते। ट्रस्ट ने उनकी सैलरी रोक दी है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है।” देवस्थान से जुड़े एक सीनियर अफसर ने बताया कि जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया, वे मंदिर ट्रस्ट के कृषि, शिक्षा और अन्य विभागों में कार्यरत थे और इनमें से कई कर्मचारी 5 महीने से काम से से गैर-हाजिर चल रहे थे। सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया इस निर्णय के बाद राज्य में धार्मिक विविधता और श्रमिक अधिकारों (Shani Shingnapur Temple Trust) को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग इसे धार्मिक परंपराओं की रक्षा के रूप में देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक मानते हैं। स्थानीय प्रशासन और राजनेताओं ने इस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं, और इस मुद्दे पर आगे की कानूनी और सामाजिक चर्चाएं जारी हैं। यह घटना भारतीय समाज में धार्मिक सहिष्णुता, कार्यस्थल अधिकारों और धार्मिक संस्थानों के प्रबंधन के मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रश्न उठाती है