National

Air India Tragedy: DNA test has identified only 19 dead out of 270 so far... Bodies recovered with some body parts in 24 hours... Video of the gruesome scene
National

Air India Tragedy : 270 में DNA जांच से अब तक महज 19 मृतकों की पहचान…24 घंटों में शरीर के कुछ और अंगों के साथ शव बरामद…वीभत्स मंजर का VIDEO

अहमदाबाद, 15 जून। Air India Tragedy : 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान AI-171 की दुर्घटना ने 270 लोगों की जान ले ली, जिसमें 241 विमान में सवार यात्री और 29 अन्य लोग शामिल हैं। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानी नगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में हुआ। विमान के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे अधिकांश शव जलकर पहचानने योग्य नहीं रहे। दुर्घटना का विवरण विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी, लेकिन एक मिनट के भीतर ही पायलट ने “मेडे” कॉल किया। विमान ने 650 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए छात्रावास की इमारत से टकराया। इस हादसे में मेडिकल कॉलेज के कई छात्र, स्थानीय श्रमिक, और एक गर्भवती महिला भी मारे गए। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक यात्री, विशाल कुमार रमेश, बचने में सफल रहे। वह गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शिनाख्त और डीएनए जांच अब तक 19 शवों की डीएनए जांच से पहचान हो चुकी है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल के अनुसार, डीएनए जांच एक धीमी प्रक्रिया है, लेकिन इसे सावधानीपूर्वक किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को मानसिक आघात से निपटने के लिए काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मुआवजा और सहायता एयर इंडिया ने मृतकों के परिजनों और घायलों को एक करोड़ रुपये के मुआवजे के अलावा 25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान किया है। टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने भी शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया गया है। जांच और सुरक्षा उपाय भारत सरकार ने इस हादसे के बाद सभी बोइंग 787 विमानों की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। इसमें इंजन की कार्यप्रणाली और टेकऑफ़ पैरामीटर की जांच शामिल है। विमान में लगे GEnx इंजन और लैंडिंग गियर से संबंधित संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है। इस दुर्घटना के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के संचालन पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह विमान के इतिहास में पहली बार हुआ है कि इस मॉडल में कोई घातक दुर्घटना हुई है। यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास का सबसे भीषण दुर्घटना (Air India Tragedy) है, जिसमें 270 से अधिक लोगों की जान गई है। सरकार और संबंधित एजेंसियां इस त्रासदी की जांच में जुटी हुई हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Raj Thackeray Birthday: Tree plantation done on the birthday of MNS chief Raj Thackeray VIDEO
National

Raj Thackeray Birthday : मनसे प्रमुख राज ठाकरे के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण VIDEO

चंद्रपुर/आशिष खरोले। Raj Thackeray Birthday : मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस वर्ष अपने जन्मदिन पर पारंपरिक उत्सवों के बजाय समाजसेवा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया था। उनकी इस अपील का पालन करते हुए, चंद्रपुर जिले में 14 जून 2025 को एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन यह कार्यक्रम बल्लारपुर रोड स्थित भिवापुर वार्ड में मनसे रोजगार स्वयंसेवक सेना के जिला अध्यक्ष मनोज तांबेकर और महिला सेना की शहर अध्यक्ष वर्षा भोंबले के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें मनसे के जिला उपाध्यक्ष राजू कुकड़े, यातायात सेना के जिला अध्यक्ष महेश वासलवार, जनहित सेल के जिला अध्यक्ष रमेश कालबांधे, सुनील गुडहे, शहर अध्यक्ष पीयूष धूपे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वृक्षारोपण की विशेषताएं कार्यक्रम में सड़क के डिवाइडर के बीच गड्ढे खोदकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। महिला सेना की अध्यक्ष वर्षा भोंबले के नेतृत्व में शहर उपाध्यक्ष मंदाताई तराले, नेहा रोडगे, विभाग अध्यक्ष चित्रा धात्रक, विमलताई कमलाताई, प्रगति भोसले ने इस कार्य में सक्रिय योगदान दिया। इस पहल से न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा (Raj Thackeray Birthday) में कदम बढ़ाया गया, बल्कि समाज में सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को भी प्रोत्साहित किया गया।

Ahmedabad Plane Crash: 120 coffins built for 200+ families...Air India placed orders for the coffins
National

Ahmedabad Plane Crash : 200+ परिवारों के लिए 120 ताबूतों का निर्माण…Air India ने दिए Coffins के ऑर्डर

चंद्रपुर, 14 जून। Ahmedabad Plane Crash : वडोदरा की एक संस्था ने अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए 200 से अधिक लोगों के पार्थिव शरीर उनके परिवारों तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने के लिए 120 ताबूत बनाने का आदेश लिया है। आज भेजे जाएंगे 50 ताबूत इनमें से 50 ताबूत आज, 14 जून 2025 को अहमदाबाद भेजे जाएंगे। पहले 25 ताबूत दोपहर 3 बजे तक और शेष 25 रात तक भेजे जाएंगे। बाकी 70 ताबूत अगले कुछ दिनों में तैयार कर भेजे जाएंगे। इस हादसे ने न केवल मृतकों के परिवारों, बल्कि ताबूत बनाने वालों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। दिन-रात मेहनत करने वाले कारीगर एयर इंडिया ने वडोदरा की एक संस्था को 100 से ज्यादा Coffins के ऑर्डर दिए है। सात से आठ कारीगरों की टीम दिन-रात काम में जुटी है। एक ताबूत बनाने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। कारीगरों ने बताया कि इस तरह के हादसे के लिए इतनी बड़ी संख्या में ताबूत बनाना भावनात्मक रूप से बेहद मुश्किल है। एक कारीगर ने कहा, “मन विश्वास करने को तैयार नहीं होता कि इतने लोगों की एक साथ जान चली गई। फिर भी, हम मृतकों के प्रति सम्मान के साथ काम कर रहे हैं।” ताबूत बनाने की प्रक्रिया ताबूत बनाने की प्रक्रिया (Ahmedabad Plane Crash) में विशेष सावधानी बरती जा रही है। मृतकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ताबूत की लंबाई और ऊंचाई का खास ख्याल रखा जाता है। हरेक ताबूत में एक खास प्लास्टिक बैग रखा जाता है, ताकि मृतक के शरीर को पानी या कीड़ों से सुरक्षित रखा जा सके। लकड़ी से बने ये ताबूत इस तरह तैयार किए जाते हैं कि मृतक के अवशेष सुरक्षित रहें।

Raja Raghuvanshi Murder : OMG Big update in Raja Raghuvanshi murder case...! Accused Raj Kushwaha took the name of Sonam's brother Govind... Investigation on transactions and codewords... Know the whole matter
National

Raja Raghuvanshi Murder : OMG राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट…! आरोपी राज कुशवाहा ने लिया सोनम के भाई गोविंद का नाम…लेन-देन और कोडवर्ड पर जांच…जानें पूरा मामला

इंदौर, 14 जून। Raja Raghuvanshi Murder : राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रमुख आरोपी सोनम रघुवंशी के खिलाफ जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हवाला लेन-देन और कोडवर्ड के आधार पर जांच शुरू की है, जबकि पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच में सामने आए अहम तथ्य हत्या की साजिश और फरारी आगे की कार्रवाई बहरहाल, जांच के दौरान सामने आए तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि हत्या की योजना (Raja Raghuvanshi Murder) पूर्व-निर्धारित थी और इसमें कई लोग शामिल थे। अभी भी कुछ सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं, जिनका खुलासा आगे की जांच में हो सकता है।

New Liquor Policy: This will be Delhi's new liquor policy...! CM has made it clear... see here
National

New Liquor Policy : ऐसी होगी दिल्ली की नई शराब नीति…! CM ने कर दिया साफ…यहां देखें

नई दिल्ली, 14 जून। New Liquor Policy : दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा लागू की गई 2021-22 की आबकारी नीति को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। केंद्र सरकार के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस नीति के कारण दिल्ली सरकार को लगभग ₹2,002.68 करोड़ का राजस्व नुकसान हुआ। सीएजी रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली सरकार की नीति भ्रष्टाचारपूर्ण और पक्षपातपूर्ण थी। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि नई आबकारी नीति में समाज के संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शांति से समझौता नहीं होगा। नई नीति में सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। नई आबकारी नीति की दिशा दिल्ली सरकार अब एक नई, पारदर्शी और प्रभावी आबकारी नीति तैयार (New Liquor Policy) करने की प्रक्रिया में है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करके अन्य राज्यों में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का अध्ययन कर रही है। यह कार्य 30 जून तक पूरा किया जाएगा। नई नीति में भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं छोड़ी जाएगी और समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

National

Fight Viral Video : काम होता रहेगा मगर झगड़ा नहीं मिस होना चाहिए…वायरल Video देख आप हो जाएंगे हैरान…

नई दिल्ली, 13 जून। Fight Viral Video : हर दिन सोशल मीडिया की गलियों में लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे ही जहां आप देखते होंगे कि हर दिन पोस्ट होने वाली चीजों में से कुछ वायरल भी होते हैं। सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक, लड़ाई, स्टंट, ड्रामा और रील के लिए लोगों की अतरंगी हरकत समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। उन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। आपने भी अपने टाइमलाइन पर एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपका समय बर्बाद किए बिना आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया। इस वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग एक गली के कोने पर खड़े होकर कुछ देखने में लगे हुए हैं। उन्हीं लोगों के बीच में एक लड़का और एक नाई भी खड़ा है। लड़का वहां खड़े-खड़े बाल कटवा रहा है और नाई अपना काम वहीं पर खड़े-खड़े कर रहा (Fight Viral Video)है। यह देखकर मन में एक सवाल जरूर आता है कि वहां ऐसा क्या हो रहा है जो सभी लोग वहीं पर खड़े हैं। कैमरा जब आगे जाता है तो नजर आता है कि वहां गली में कुछ लोगों के बीच लड़ाई हो रही है और ये सभी बस उसी लड़ाई को देखने के लिए वहां पर खड़े हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Fight Viral Video)है, ‘काम तो रोज करना है, झगड़ा रोज नहीं होता है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- झगड़ा देखना जरूरी है। दूसरे यूजर ने लिखा- रोज कहां मिलता है ऐसा। तीसरे यूजर ने लिखा- कटिंग के साथ लड़ाई देखने का भी अपना मजा अलग है, भाई फुल मजे ले रहा है।

National

Selling Trick Viral Video : सामान बेचने का ऐसा तरीका कभी नहीं देखा होगा…Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल…

नई दिल्ली, 13 जून। Selling Trick Viral Video : आज के समय में लगभग हर कोई आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएगा। यहां तक कि बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं और वो भी दिन में थोड़ा समय तो सोशल मीडिया पर बिता ही लेते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और वहां एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो वहां देखे होंगे जो वायरल होते हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हंसी मजाक के ही वीडियो और फोटो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पाता (Selling Trick Viral Video)है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आपको हंसी आएगी। इस वीडियो में क्या नजर आया? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी किसी लोकल मार्केट में कुछ सामान बेच रहा है। वो अचानक सामने से आती लड़की को देखकर ‘ओए इधर आ, बताऊं अभी?’ बोलता है और चिल्लाते हुए बोलता है। यह सुनकर लड़की ‘क्या बताओगे’ बोलती (Selling Trick Viral Video)है। लड़की के बोलने के तुरंत बाद वो आदमी बोलता है, ‘100 के 3, 50 का 1, चाहिए?’ मतलब वो जो बेच रहा है, उसे बेचने के लिए उसने ऐसा तरीका अपनाया है जिस कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि सिर्फ वायरल होने के लिए ही ऐसा वीडियो बनाया गया हो। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @indian_armada नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Selling Trick Viral Video)है, ‘सामान बेचने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और लोगों ने वीडियो देखने के बाद हंसने वाला रिएक्शन दिया है।

National, Politics

National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up : इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की पिटाई…युवक ने की थप्पड़ों की बरसात…VIDEO वायरल

जौनपुर, 13 जून। National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up : यूपी के जौनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर की एक युवक ने पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी युवक पहले महेंद्र राजभर को माला पहनाता है और फिर उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर देता है। इस घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। क्या है पूरा मामला? जौनपुर में आज सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  महेंद्र राजभर को एक युवक ने भरी सभा में पीट दिया। युवक ने पहले उन्हें माला पहनाई और फिर उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)दी। मामला जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा आशापुर गांव में एक स्वागत समारोह के दौरान सामने आया। दरअसल यहां महेंद्र राजभर को माला पहनाकर स्वागत करने का सिलसिला चल रहा था। इसी दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने पहले उनको माला पहनाई और फिर उन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सपा नेता अखिलेश यादव ने घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘वयोवृद्ध और वरिष्ठ नेता महेंद्र राजभर पर हुआ हिंसक हमला भाजपा के राज में ‘पीडीए समाज’ पर लगातार बढ़ते जा रहे अपमानजनक व्यवहार और अत्याचार का एक और निंदनीय उदाहरण है। भाजपा अगर सोचती है कि वो किसी समाज को अंदर से तोड़कर अपनी विभाजनकारी राजनीति को बनाए रखेगी तो ये उसकी गलतफहमी है। अगर इस हमले में भाजपा की नजरअंदाजी शामिल नहीं (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)है तो इस हमलावर को तत्काल गिरफ्तार करके, उसके किए की सजा दी जाए।’ अखिलेश ने कहा, ‘हिंसा हताशा का ही एक रूप होता है। भाजपा याद रखे ऐसे कृत्यों से पीडीए का मनोबल टूटेगा नहीं बल्कि और भी शक्तिशाली होगा। जय संविधान, जय पीडीए!’ कार्यक्रम आयोजक ने कही ये बात इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक संतोष राजभर से जब पूछा गया तो उन्होंने कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए पूरे घटनाक्रम को बताया। उन्होंने बताया कि आज महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर यहां सुहेलदेव जी मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष पंकज राजभर सहित अनेक सम्मानित समाजसेवी लोगों को बुलाया गया था। लेकिन जो बृजेश राजभर ने किया है, वह गलत किया है। उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। वहीं पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  मिंटू राजभर ने महेंद्र राजभर के लिए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की। मिंटू राजभर ने कहा कि कभी हमारे ऊपर भी हमला हो सकता है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए इस घटना को निंदनीय बताया। महेंद्र राजभर के बारे में जानिए महेंद्र राजभर मऊ जिले के रहने वाले हैं और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में महेंद्र राजभर, माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बीजेपी के सिंबल से ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के गठबंधन में चुनाव लड़े (National President Mahendra Rajbhar Beaten-Up)थे। इसमें वह मुख्तार अंसारी से लगभग 6000 वोट से हार गए थे। इसी 2017 चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मऊ की एक जनसभा में कटप्पा का खिताब दिया था और कहा था कि यही कटप्पा बाहुबली का सफाया करेगा। फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने जौनपुर के जलालपुर थाना में शिकायत पत्र दिया है। पुलिस अब इस मामले पर जांच कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह हमला ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर हुआ है।

National

Wild Viral Video : आसमान में उड़ रहे पक्षी का पेट फाड़कर बाहर निकली ईल मछली…कैमरे में कैद हुआ हैरान कर देने वाला नजारा…

नई दिल्ली, 13 जून। Wild Viral Video : धरती पर रह रहे जीव-जंतुओं के लिए इकोसिस्टम बेहद जरूरी है। सभी जीव एक-दूसरे पर निर्भर हैं। अगर इनमें से एक चीज भी गड़बड़ हुई तो ये सिस्टम खराब भी हो जाता है। मतलब पारिस्थितिकी तंत्र के बिना  पर्यावरण का  चलना असंभव है। हर जीव किसी न किसी रूप में दूसरे जीव का भोजन बनता है। जैसे चूहों का शिकार सांप करते हैं, और सांपों का शिकार बाज। लेकिन कभी-कभी शिकारी भी बन जाता है शिकार। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हमें आए दिन प्रकृति की रोमांचक तस्वीरें या फिर वीडियो देखने को मिलता है। इस तस्वीरों को अपने कैमरों में कैद करने के लिए लोग सालों निकाल देते हैं। हाल ही में एक ऐसी ही अद्भुत तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही (Wild Viral Video)है। जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। इस नजारे पर यकीन करना सच में बहुत मुश्किल लग रहा है। लेकिन इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके बारे में जो जानकारी दी गई है वह बिल्कुल सच है। हेरॉन के पेट को चीरकर निकली मछली इस तस्वीर को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख लोगों ने लाइक किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक हेरॉन पक्षी आसमान की ऊंचाइयों में उड़ता दिख रहा है। इस पक्षी के पेट से एक ईल मछली बाहर निकलते हुए दिख रही है। जिसे उस पक्षी ने निगल लिया था। अब तस्वीर में यह दावा करते हुए बताया गया है कि सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर उड़ (Wild Viral Video)रहे इस हेरॉन के पेट को चीरकर ईल मछली बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी इस असाधारण दृश्य को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन लोग इस तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फोटोग्राफर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ तस्वीर की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ईल ने हेरॉन का पेट कैसे फाड़ दिया?” दूसरे ने पूछा, “क्या पक्षी बच गया या मर गया?” तीसरे यूजर ने इसे “अद्भुत” बताते हुए कहा कि इसे एक पेंटिंग में ढालना (Wild Viral Video)चाहिए। वहीं, चौथे यूजर को लगता है कि यह तस्वीर कैमरा ट्रिक या एडिटिंग का नतीजा हो सकती है। इस तस्वीर को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस अकाउंट पर अक्सर वन्यजीव और प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते हैं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि एक फोटोग्राफर ने उस पल को कैद किया जब एक उड़ते हुए हेरॉन के पेट से ईल बाहर निकल रही थी

National

Viral Video Of Wave : समुद्र किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी लड़की…अचानक तेज लहर आई और फिर जो हुआ इस Video में देखें…

नई दिल्ली, 13 जून। Viral Video Of Wave : कई लोग अपनी छुट्टियां मनाने बाहर के देशों में जाते हैं। जहां लोग अपने साथ यादों की एक किताब लिए लौटते हैं। इन्हीं किताब के पन्नों से एक लड़की ने अपनी बाली यात्रा के एक दुखद पल को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा है। जहां उसने बताया कि कैस वह समुद्र के जानलेवा लहरों से बचकर वापस लौटी। इस दौरान की उसने एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र की ऊंची और तेज लहरें कैसे उस पर कहर बनकर टूट पड़ती हैं कहां हुई ये घटना लड़की ने अपनी पोस्ट में बताया कि ये घटना उसके साथ बाली के नुसा पेनीडा द्वीप पर घटी। जहां नीला समुद्र और चट्टानों का जादू हर टूरिस्ट को अपनी तरफ खींच लाता (Viral Video Of Wave)है। लेकिन हाल ही में ये खूबसूरत टाइड पूल एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में है, जिसमें ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर कैटी जॉनसन को सेल्फी लेते वक्त समुद्र के भयावह लहरों का सामना करना पड़ा। सेल्फी का मूड और लहर का मूव कैटी जॉनसन, जो अपनी ट्रैवल वीडियोज से इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं, उस दिन ईस्टर की छुट्टी में मजे लेने निकली थीं। जगह थी एंजेल्स बिलाबॉन्ग, जहां चट्टानों के बीच बना नेचुरल पूल ऐसा लगता है मानो स्वर्ग का टुकड़ा धरती पर उतर आया हो। कैटी, अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में, कैमरा ऑन, पोज ऑन, और मस्ती फुल ऑन! लेकिन समुद्र को शायद उनकी ये मस्ती पसंद नहीं आई। लड़की का वीडियो हुआ वायरल वायरल वीडियो में कैटी चट्टान पर खड़ी, हवा में बाल लहराते, सेल्फी वीडियो शूट कर रही थीं। तभी, एक ऐसी लहर आई कि कैटी का बैलेंस बिगड़ा, कैमरा समुद्र में गोता लगा (Viral Video Of Wave)गया, और वीडियो में सिर्फ पानी के छींटे, चीखें, और हड़कंप ही बचा। कैटी ने बाद में पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगा जैसे समुद्र ने कहा, आज तुझे ऊपर बुला लूं।” एक लहर ने हिलाकर रख दिया कैटी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया कि वो तो बस ईस्टर की मस्ती में थीं, लेकिन समुद्र को लगा कि उन्हें थोड़ा ‘एडवेंचर’ का डोज देना जरूरी है। उन्होंने लिखा, “एक लहर ऐसी आई, जैसे उसका मुझसे कोई पुराना बदला हो!” खैर, कैटी तो बाल-बाल बच (Viral Video Of Wave)गईं, लेकिन उनका कैमरा? वो अब शायद मछलियों के साथ ‘अंडरवाटर व्लॉग’ बना रहा होगा। पहले भी इस बीच पर घट चुकी हैं खतरनाक घटनाएं अब जरा बात करें उस जगह की, जिसने कैटी को ये अंदर से हिलाकर रख दिया। एंजेल्स बिलाबॉन्ग एक ऐसा टाइड पूल है, जो इंस्टाग्राम रील्स और ट्रैवल ब्रोशर में तो जन्नत लगता है, लेकिन हकीकत में इसके तेवर बड़े नखरीले हैं। समुद्र की तेज और बेकाबू लहरें यहां अचानक टकराती (Viral Video Of Wave)हैं, और अगर आप थोड़ा भी लापरवाह हुए, तो बस ‘गेम ओवर।’ कैटी ने अपनी पोस्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई टूरिस्ट लहरों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात? न वहां कोई ‘खतरा’ लिखा बोर्ड है, न कोई लाइफगार्ड, और न ही कोई चेतावनी! कैटी ने लिखा, “जब पता चला कि यहां पहले भी दर्जनों हादसे हो चुके हैं, तो दिमाग हिल गया। फिर भी, कोई साइनबोर्ड तक नहीं View this post on Instagram A post shared by Katy Johnson| Travel| Real Estate| Model (@iamkatyjohnson)