National

National

Ahmedabad Plane Crash Breaking : अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट हादसा…टेक-ऑफ के ठीक बाद अचानक क्रैश…चारों तरफ काली धुंआ…देखें Video..

अहमदाबाद, 12 जून| Ahmedabad Plane Crash : आज सुबह अहमदाबाद के मेघानिनगर—गुजरात स्टेट एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (GUSEC) स्थित आईजीबी (IGB) परिसर में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय हुआ, जिसमें घने धुएं के गुबार और छहाधिक सड़क मार्गों को बंद करना जैसी नज़र आ रही घटनाएं सामने आईं|

Crime, National

Kamakhya Temple Murder Case : कामाख्या की सौगंध नहीं, ‘कब्र का निमंत्रण’ थी…राजा रघुवंशी की हत्या की पहली तस्वीर आई सामने…

गुवाहाटी/शिलांग, 12 जून| Kamakhya Temple Murder Case : राजा रघुवंशी की जिंदगी की आखिरी यात्रा ‘हनीमून’ के नाम पर शुरू हुई और ‘हत्या’ की साजिश में खत्म हो गई। अब इस बहुचर्चित मेघालय मर्डर केस में वो पहली तस्वीर सामने आई है जो इस भयावह षड्यंत्र की नींव बन गई। कामाख्या देवी मंदिर में पूजा करते राजा की तस्वीर न सिर्फ उनकी श्रद्धा की गवाही है, बल्कि अब पुलिस के लिए ये एक क्राइम सिंबल बन गई है — क्योंकि इसी दर्शन के बहाने राजा को मौत की ओर धकेला गया था। “मैं मन्नत मांग चुकी हूं” — प्रेम की नहीं, प्लान की शुरुआत थी ये बात नवविवाहिता सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा से कहा था कि शादी के बाद वे तभी शारीरिक रूप से करीब आ पाएंगे, जब कामाख्या देवी के दर्शन कर (Kamakhya Temple Murder Case)लेंगे। यह महज आस्था नहीं, एक पूर्व-निर्धारित झूठ था। असल मकसद? सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पहले से ही गुवाहाटी और मेघालय यात्रा का ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा था। ‘ऑपरेशन हनीमून’ में हुआ खुलासा: शिलांग की घाटी में छिपा था मौत का जाल 23 मई को ट्रैकिंग के बहाने सोनम राजा को शिलांग के सोहरा ले (Kamakhya Temple Murder Case)गईं, जहाँ आकाश राजपूत, विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी पहले से राजा की हत्या के लिए मौजूद थे। 2 जून को राजा की लाश एक खाई में पाई गई। कामाख्या मंदिर की तस्वीर क्यों है अहम सबूत? तस्वीर बताती है कि राजा को कैसे भरोसे के साथ फंसाया गया। ये वही मोड़ था जहाँ से हत्या की कहानी ‘आस्था की आड़ में’ शुरू हुई। पुलिस अब इसे साजिश की पहली कड़ी मानकर केस को आगे बढ़ा रही (Kamakhya Temple Murder Case) है। आस्था की आड़ में हत्या: नया सामाजिक ट्रेंड? इस केस ने एक खतरनाक सामाजिक संकेत भी दिया है — धार्मिक आस्था का उपयोग अब भावनात्मक शोषण और अपराध की दिशा में भी हो रहा है। कामाख्या जैसे शक्तिपीठ के नाम पर धोखे की यह कहानी आने वाले समय में क्राइम साइकोलॉजी का गहरा केस स्टडी बन सकती है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: All four killers of Raja Raghuvanshi were seen sitting on the ground in the police station… a lot is yet to be revealed layer by layer
National

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी के चारों हत्यारे थाने में जमीन पर बैठे नजर आए…बहुत कुछ अभी परत दर परत खुलना है बाकी

नई दिल्ली, 12 जून। Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चार मुख्य आरोपियों को मेघालय पुलिस ने एक साथ मीडिया के सामने पेश किया। चारों आरोपियों की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें हत्या का आरोपी और सोनम का प्रेमी राज कुशवाह सफेद शर्ट में अकेले बैठा दिख रहा है, उसके बगल में आनंद बैठा है, जबकि आकाश काले टी-शर्ट में और विशाल सफेद चेक्स की शर्ट में नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य तीन आरोपी सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने हायर किए थे। इनकी प्लानिंग के अनुसार, राजा और सोनम मेघालय के वेसॉडोंग वॉटरफॉल्स घूमने गए थे, जहां पहले से मौजूद इन तीनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। इस दौरान सोनम भी मौके पर मौजूद थी। सूटकेस और मंगलसूत्र से सुलझी गुत्थी इस मामले के खुलासे में उस वक्त बड़ा मोड़ आया, जब पुलिस को सोनम द्वारा छोड़े गए सूटकेस में ‘मंगलसूत्र’ और अंगूठी मिली। इसके बाद पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर में ट्रेस किया, जहां वह खुद ही सरेंडर करने पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी राज और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इन चारों आरोपियों को अब शिलॉन्ग की कोर्ट से 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस इनसे हत्या की योजना, पैसे के लेन-देन और साजिश से जुड़े कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। हत्या के इस मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। बता दें कि, 29 साल के राजा रघुवंशी और 25 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। दोनों 20 मई को असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय के मशहूर पर्यटन स्थल चेरापूंजी (Raja Raghuvanshi Murder Case) पहुंचे। 22 मई को ये कपल बिना बुकिंग के एक होमस्टे में पहुंचा, लेकिन कमरा न मिलने पर उन्होंने अपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और करीब 3,000 सीढ़ियों की चढ़ाई वाले नोंग्रियात गांव में रात बिताई।

Tatkal Ticket Booking: Railways took a big step...! These documents are now necessary for Tatkal ticket booking from July 1... New restrictions for agents too
National

Tatkal Ticket Booking : रेलवे ने लिया बड़ा कदम…! 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब ये डॉक्यूमेंट जरूरी…एजेंटों के लिए भी नई पाबंदियां

नई दिल्ली, 11 जून। Tatkal Ticket Booking : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है, जो यात्रियों के लिए पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ावा देगा। रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया है कि अब बिना आधार प्रमाणीकरण के यूजर तत्काल ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। मंत्रालय की ओर से साफ किया गया कि टिकट बुकिंग को लेकर ये बड़ा बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जल्द ये नियम लागू होने की बात कही थी। इसके अलावा रेलवे टिकट एजेंट भी अब तत्काल टिकट बुकिंग ओपन होने से पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. AC क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-AC क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा.  लागू तिथि : 1 जुलाई 2025 से रेल मंत्रालय ने 10 जून 2025 को जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य वास्तविक उपयोगकर्ताओं को तत्काल टिकटों का लाभ सुनिश्चित करना है। इसके तहत, यात्रियों को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे सत्यापित करने के बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा। OTP आधारित प्रमाणीकरण 15 जुलाई 2025 से, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित आधार प्रमाणीकरण लागू किया जाएगा। यह कदम बॉट्स और फर्जी आईडी के माध्यम से होने वाली अनधिकृत बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है। रेल मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की गई हैं। टिकट एजेंटों के लिए नई पाबंदियां तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनट के दौरान, अधिकृत एजेंट्स को बुकिंग करने की अनुमति नहीं होगी। एसी क्लास के लिए यह समय सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इससे सामान्य यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी। यात्रियों के लिए सुझाव

Operation Honeymoon Update: Brother's strategy worked...! Way to make sister reveal the truth... Do you have a hand in this murder...? Sonam lowered her eyes in acceptance
National

Operation Honeymoon Update : भाई की रणनीति काम आई…! बहन से सच्चाई उगलवाने का तरीका…क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है…? इस पर सोनम ने नज़रें नीची कर दी स्वीकृति

इंदौर, 11 जून। Operation Honeymoon Update : मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई, गोविंद रघुवंशी, बुधवार को इंदौर में राजा के परिवार से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान, गोविंद ने अपनी बहन सोनम की करतूत पर शर्मिंदगी और गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह खुद इस केस को लड़ेंगे और अपनी बहन को सजा दिलवाएंगे। भाई गोविंद ने अपनी बहन से कराया खुलासा गोविंद ने बताया कि गाजीपुर में सोनम से उनकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हो पाई, क्योंकि पुलिस मिलने नहीं दे रही थी। इस बीच, गोविंद ने अपनी बहन से पूछा, “क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है?” सोनम ने पहले इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने दबाव डाला और कहा कि तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कुबूल लिया है, तो सोनम नजरें नीची हो गईं और वह गोविंद की आंख से आंख नहीं मिला पाई। गोविंद ने आगे बताया, “बचपन से मैंने उसे देखा है। उसकी नजरें चुराने से मुझे पता चल गया कि वह हत्या में शामिल है।” गुस्से में गोविंद ने सोनम को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। राजा की मां उमा देवी ने मीडिया को बताया, “गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शर्मिंदा और गुस्से में है। उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है।” उमा ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुंचा और सीधे उनके घर आया। उन्होंने कहा, “हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी। अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे।” गोविंद ने वादा किया कि वह राजा के परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और परिवारों के बीच विश्वासघात (Operation Honeymoon Update) और अपराध की जटिलताओं को उजागर किया है। अब यह देखना होगा कि न्यायपालिका इस मामले में क्या कदम उठाती है और दोषियों को सजा दिलवाती है।

Raja Murder Case : Raja Raghuvanshi murder case...! Sister Srishti Raghuvanshi promoting 'massage parlor' amidst brother's death... This post created a stir 4 days after Raja's body was found... Watch the VIDEO here
National

Raja Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड…! भाई की मौत के बीच ‘मसाज पार्लर’ का प्रमोशन करती बहन सृष्टि रघुवंशी…राजा का शव मिलने के 4 दिन बाद इस पोस्ट ने मचाई हलचल…यहां देखें VIDEO

इंदौर, 11 जून। Raja Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के बाद, उनकी बहन सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। राजा की हत्या के कुछ ही दिनों बाद, सृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोशनल रील्स पोस्ट कीं, जिनमें से एक वीडियो इंदौर के एक मसाज पार्लर का प्रमोशन कर रहा था। यह वीडियो राजा की लाश मिलने के चार दिन बाद 6 जून को पोस्ट किया गया था, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद, सृष्टि ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं। सृष्टि ने 24 घंटे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की 9 रील्स सृष्टि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में लगभग 4 लाख फॉलोअर्स हैं, और पिछले 24 घंटों में उन्होंने 9 रील्स पोस्ट की हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और लोग उनकी इस हरकत को भाई की मौत के बीच कमाई का प्रयास मान रहे हैं। सृष्टि ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये वीडियो पहले से तैयार किए गए थे और नियोजित समय पर पोस्ट हुए हैं। उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। फिर भी, सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलोअर्स इस दौरान सृष्टि के इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं। हालांकि सृष्टि ने एक वीडियो डिलीट कर दिया है जो राजा रघुवंशी की लाश मिलने के चार दिन बाद पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद सृष्टि ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए हैं, जिनमें एक वीडियो वह भी था जिसमें वे इंदौर के एक मसाज पार्लर का प्रमोशन कर रही थीं। जहां लोग सोनम रघुवंशी पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं, वहीं अब व्यूज के लिए अपने भाई की मौत के बीच प्रमोशन करती इस बहन को भी खूब सुना रहे हैं। सृष्टि ने मसाज पार्लर का ये वीडियो, राजा रघुवंशी की लाश मेघालय की एक खाई में मिलने के चार दिन बाद, 6 जून को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। सोशल मीडिया से करती है मोटी कमाई बता दें कि, सोनम की ननद और राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि हर महीने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया से मोटी कमाई करती है। वो छोटे-मोटे ब्रांड प्रमोशन (Raja Murder Case) से भी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। उनकी सटीक कमाई की जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है।

Video of midnight robbery at Apple Store goes viral...! Thieves wearing masks stole iPhones... Watch the video here
National

Apple Store में आधी रात को लूट का वीडियो वायरल…! मास्क पहने चोरों ने iPhones चुराए…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 11 जून। Apple Store : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में सोमवार रात को एक Apple Store में लूट का मामला सामने आया है। प्रदर्शनकारियों के ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई। मास्क पहने हुए लुटेरों ने Apple Store में घुसकर iPhones और अन्य उत्पादों की लूटपाट की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे स्टोर में घुसकर सामान लूट रहे हैं। इस घटना में कई अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया गया, जिसमें Adidas स्टोर, एक ज्वैलरी शॉप, दो मारिजुआना डिस्पेंसरी और एक फार्मेसी शामिल हैं। अलार्म बजने के बावजूद कई iPhones को लूटने के बाद लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस ने अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 14 लूटपाट के आरोप में और 96 अन्य सार्वजनिक स्थान से हटने में विफल रहने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने नेशनल गार्ड और मरीन बलों को तैनात किया है, लेकिन कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के डेमोक्रेट नेताओं ने इसे स्थिति को और बिगाड़ने वाला कदम बताया है। यह घटना लॉस एंजिल्स में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई है, जो ICE के इमिग्रेशन छापों के खिलाफ बढ़ते आक्रोश का परिणाम है। स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लुटेरों को स्टोर(Apple Store) में घुसते और सामान लूटते हुए देखा जा सकता है। यह घटना लॉस एंजिल्स में बढ़ते असंतोष और सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

National

Girl-Boy Viral Video : Video में लड़कियों के साथ की ऐसी हरकतें…देख आपका भी खोल जाएगा खून…देखें Video…

नई दिल्ली, 10 जून। Girl-Boy Viral Video : आज के समय लगभग हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है। यहां तक कि बच्चे भी सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप यह जानते होंगे कि हर दिन वहां कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो कभी जुगाड़, स्टंट, लड़ाई और ड्रामे के भी वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है जो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में क्या दिखा? अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी जनरेटर के साथ सड़क पर कहीं जा रहा है। सामने से जो लड़कियां पैदल चलते हुए आ रही (Girl-Boy Viral Video)हैं। उनमें से एक के पास साइकिल भी है जिसे वो साथ टहलाते हुए ला रही है। जब लड़कियां और वो लड़का दोनों पास में आ जाते हैं तो उन्हें परेशान करने के लिए लड़का जान बूझ कर जनरेटर को तेज कर देता है ताकि उसका धुआं उनके चेहरे तक पहुंच सके। मगर वो दोनों कुछ भी रिएक्ट किए बिना वहां से चुपचाप आगे चलते हुए ही नजर आती हैं। यहां देखें वायरल वीडियो आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इसके लिए नरक में अलग जगह रखी (Girl-Boy Viral Video)जाएगी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है। मगर ये जानकारी नहीं मिल पाई कि वीडियो कब और कहां का है।

Crime, National

Sonam-Raja Raghuvanshi Case : शव मिलने पर ज्योतिषी ने परिवार को पहले ही बता दिया था ये बड़ा सच…जानकर हो जाएंगे हैरान…

भोपाल, 11 जून। Sonam-Raja Raghuvanshi Case : हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा में है। हत्या के आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगे हैं। इस मामले में एक अहम किरदार की एंट्री हुई है और इस किरदार का नाम ज्योतिषी अजय दुबे है। ज्योतिषी ने राजा के परिवार को बताई थी ये बात इसी ज्योतिषी ने राजा का शव मिलने पर कहा था कि इसके पीछे महिला का हाथ है। ज्योतिषी अजय दुबे ने कहा कि उन्होंने राजा रघुवंशी की मां के प्रश्नों के जवाब में बताया (Sonam-Raja Raghuvanshi Case)था कि इस मामले में दो महिलाएं और 15 लोग शामिल हैं। इंडिया टीवी से बात करते हुए ज्योतिषी अजय दुबे ने बताया कि राजा का शव मिलने के बाद वो शांति पाठ करने गए थे। तब परिजनों ने उनसे हत्या के बारे में और सोनम के बारे में पूछा था। ⁠तब अजय दुबे ने बताया था कि राजा की हत्या में किसी महिला का हाथ है। ⁠इसके अलावा ज्योतिषी ने बताया था कि सोनम सुरक्षित है। ज्योतिषी का कहना है कि सोनम का मंगल उच्च का है और राजा का मंगल नीच का था। ⁠ऐसे में दोनों की शादी में एक की हानि तय थी और राजा की हानि हो ही (Sonam-Raja Raghuvanshi Case)गई। ⁠अब अगर सोनम किसी और से भी शादी करना चाहेगी तो भी हानि तय है क्योंकि उसका मंगल उच्च का है। क्या है सोनम राजा का केस? राजा रघुवंशी नाम का युवक एमपी के इंदौर से हनीमून मनाने के लिए मेघालय गया था। इस दौरान उसकी हत्या हो गई और हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा। इस साजिश में सोनम का साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने दिया। खबर सामने आई कि सुपारी किलर से राजा रघुवंशी की हत्या कराई गई। सोनम और राजा के परिवार रघुवंशी ऐप से मिले थे। इसके बाद 11 फरवरी को सोनम-राजा का रोका हुआ और 11 मई को शादी (Sonam-Raja Raghuvanshi Case)हुई। शादी के बाद सोनम ने ही हनीमून के लिए मेघालय जाने का प्लान बनाया था। गौरतलब है कि ये मामला पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है और जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, वह चौंकाने वाले हैं।

National

Dwarka Fire Incident : छठी मंजिल की आग…जब बचने की चाह में कूद पड़ा एक परिवार…तीन जिंदगी बुझ गईं आसमान से पहले…देखें Video…

नई दिल्ली, द्वारका,  10 जून| Dwarka Fire Incident : यह कोई आम हादसा नहीं था। यह एक परिवार की आखिरी कोशिश थी — ज़िंदा रहने की। दिल्ली के द्वारका स्थित एक अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर सोमवार सुबह लगी भीषण आग ने एक ऐसा मंजर दिखाया, जिसने इंसानियत को झकझोर दिया। सैकड़ों आंखों के सामने, लपटों में घिरे अपार्टमेंट से तीन लोगों ने बालकनी से छलांग लगा दी — दो मासूम बच्चे और उनका पिता। इनमें से कोई नहीं बचा। “बच जाओ…!” — ये शायद आखिरी चीख थी सुबह 10 बजे के करीब लगी आग ने कुछ ही मिनटों में ऊपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने की कोशिश में 10 वर्षीय बेटे और बेटी ने पहले छलांग (Dwarka Fire Incident)लगाई, फिर उनके पिता ने भी वही रास्ता अपनाया। तीनों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। किसी चमत्कार से कम नहीं — मां और बड़ा बेटा बचे जहां इस त्रासदी ने तीन जिंदगियों को लील लिया, वहीं एक उम्मीद की किरण भी बची — मृतकों की पत्नी और बड़ा बेटा सुरक्षित (Dwarka Fire Incident)हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ्लेक्स बोर्ड का कारोबारी था परिवार जान गंवाने वाले 35 वर्षीय यश यादव द्वारका में फ्लेक्स बोर्ड का व्यापार करते थे। वो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद घर पर ही थे। हादसे के वक्त उनकी पत्नी और बड़ा बेटा घर के दूसरे हिस्से में थे, जहां आग देर से पहुंची। पूरी इमारत खाली, सुविधाएं बंद, जांच शुरू संबंधित एजेंसियों ने तुरंत एक्शन लिया। इमारत की सभी सुविधाएं — बिजली, पीएनजी गैस — बंद कर दी गई हैं। संरचनात्मक सुरक्षा की जांच शुरू हो गई है। 8 दमकल वाहन और स्काई लिफ्ट ने संभाला मोर्चा दमकल की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू (Dwarka Fire Incident)किया। स्काई लिफ्ट की मदद से ऊपर फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला गया। अगर कुछ मिनट पहले मदद मिल जाती…” — पड़ोसियों की बेबसी स्थानीय निवासी अभी भी सदमे में हैं। कई लोगों ने बताया कि दमकल आने से पहले ही धुआं और लपटें जानलेवा हो चुकी थीं।