National

National

Viral Bride Dance Video : दुल्हन ने डांस में लगाया यू-टर्न…ट्रोल्स बोले – स्टेप तो ठीक था पर बार-बार क्यों…?देखें Video…

नई दिल्ली, 30 मई। Viral Bride Dance Video : शादी-ब्याह में कुछ भी वायरल हो सकता है—कभी दूल्हा-दुल्हन की केमिस्ट्री, तो कभी मेहमानों की हरकतें। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर छाई हैं एक दुल्हन, जिनके ‘ओवर-कॉन्फिडेंस’ डांस मूव्स ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है—और ट्रोल्स के निशाने पर भी। क्या है वीडियो में खास? वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें दुल्हन ‘मुबारका-मुबारका’ गाने पर अपनी एंट्री कर रही होती है। मगर यहां खास बात यह नहीं कि दुल्हन ने डांस किया, बल्कि यह है कि उसने एक ही स्टेप को लगातार रिपीट करते हुए एंट्री (Viral Bride Dance Video)की। वीडियो में दुल्हन बार-बार एक जैसा मूव कर रही है—जिसे देख कर लोग हँसते-हँसते लोटपोट हो गए और फिर ट्रोलिंग शुरू हो गई। ट्रोल्स ने क्या कहा? इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र @m_s_a__05 ने पोस्ट किया है और खबर लिखे जाने तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक (Viral Bride Dance Video)फनी और तंज भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है: “पूरी औरत समाज शर्मिंदा है।” “नाच रही है या भीख मांग रही है?” “अगर मैं दूल्हा होता तो भाग जाता।” “डांस ये कर रही है और शर्म मुझे आ रही है।” “5 रुपये होते तो जरूर दे देता।” जहाँ कुछ लोग इसे “कॉन्फिडेंस का लेवल 100” बता रहे हैं, वहीं कईयों ने इसे “क्रिंज कंटेंट की पराकाष्ठा” करार दिया है। क्या वाकई बुरा डांस था या ओवर-जजमेंट? कुछ लोगों ने दुल्हन की हिम्मत और आत्मविश्वास की तारीफ भी की है, क्योंकि शादी जैसे तनावपूर्ण माहौल में परफॉर्म करना आसान नहीं होता। सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया पर हर चीज को ट्रोल करने की आज़ादी सही है? View this post on Instagram A post shared by Msa Shayer (@m_s_a__05)

National

Selfie With Tiger : बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था शख्स…आगे जो हुआ देख कांप गया लोगों का कलेजा…देखें Video…

नई दिल्ली, 30 मई। Selfie With Tiger : सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स को बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश उसे भारी पड़ गई। दरअसल, शख्स थाईलैंड के फुकेट स्थित मशहूर टाइगर किंगडम में घूमने गया था। वीडियो में वह एक बाघ के साथ सैर करते नजर आ रहा है। आगे-आगे बाघ का केयर टेकर चलता नजर आ रहा है और पीछे-पीछे वह शख्स बाग के साथ टहलते दिख रहा है। बाघ के साथ घमने के बाद शख्स के मन से जब डर पूरी तरह गायब हो गया तो वह शख्स बाघ के साथ बैठकर सेल्फी लेने लगा। तभी अचानक से बाघ ने उस पर हमला बोल (Selfie With Tiger)दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शख्स पर बाघ ने किया हमला बाघ ने जिस शख्स पर हमला किया, वह एक भारतीय है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिद्धार्थ शुक्ला नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय पर्यटक टाइगर किंगडम में जंजीर से बंधे बाघ के पास फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा है। पर्यटक बाघ की पीठ थपथपाते हुए और उसके करीब बैठकर सेल्फी लेने की तैयारी करता है। पास में मौजूद ट्रेनर छड़ी का इस्तेमाल कर बाघ को नियंत्रित करने की भी कोशिश करता है। लेकिन अचानक बाघ आक्रामक हो जाता है और पर्यटक पर झपट पड़ता (Selfie With Tiger)है, जिससे वह जमीन पर गिर जाता है। हालांकि ट्रेनर ने अपनी सूझबूझ से उस पर्यटक की जान बचा ली। लेकिन इस दौरान उसे मामूली चोटें आ गईं। वीडियो पर आई लोगों की प्रतिक्रिया 25 सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बाघ को बार-बार सहलाने से वह चिढ़ गया होगा। यह खतरनाक है और ऐसी जगहों पर सावधानी बरतनी चाहिए।” वहीं, कई यूजर्स ने टाइगर पार्कों में बाघों के साथ होने वाली क्रूरता पर सवाल (Selfie With Tiger)उठाए। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “इन पार्कों में बाघों को नशीली दवाएं दी जाती हैं ताकि वे शांत रहें, लेकिन यह उनके स्वाभाविक व्यवहार को प्रभावित करता है।”

National

Ankita Bhandari Hatyakaand : अंकिता भंडारी हत्याकांड में आया कोर्ट का बड़ा फैसला…तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा…

कोटद्वार, 30 मई। Ankita Bhandari Hatyakaand : दो साल से अधिक समय के बाद अब देश के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर आज कोर्ट का फैसला आ गया है। कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मामले पर सुनवाई के बाद आज यानी 30 मई को फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी करार दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि इस मामले की सुनवाई कुल दो साल आठ महीने तक चली। इस दौरान तमाम सबूतों और गवाहों को पेश किया गया। इसमें कुल 100 गवाह पेश किए (Ankita Bhandari Hatyakaand)गए। वहीं मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया, जिसने 500 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी| तीनों दोषियों को कितनी सजा हुई? कोर्ट ने पुलकित आर्य पर धारा 302 आईपीसी में कठोर आजीवन कारावास के साथ-साथ 50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा धारा 201 आईपीसी में 5 वर्ष कठोर कारावास के साथ 10000 रुपये जुर्माना, धारा 354 ए आईपीसी में 2 वर्ष का कठोर कारावास और ₹10000 जुर्माना और धारा 3(1)D आईटीपीए एक्ट में 5 वर्ष का कठोर कारावास व ₹2000 जुर्माना की सजा सुनाई है। इस तरह से पुलकित आर्य पर कुल 72000 रुपये का जुर्माना लगाया गया (Ankita Bhandari Hatyakaand)है। वहीं सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को धारा 302 आईपीसी के तहत आजीवन कठोर कारावास और 50000 रुपये जुर्माना, धारा 201 आईपीसी के तहत 5 वर्ष कठोर कारावास व ₹10000 जुर्माना और 3(1)D आईटीपीए एक्ट में 5 वर्ष का कठोर कारावास व ₹2000 जुर्माना की सजा सुनाई है। इसके अलावा 4 लाख प्रतिकर मृतिका के परिजनों को देना है। नहर से शव मिलने के बाद मचा हड़कंप दरअसल, 18 सितंबर 2022 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई। अंकिता भंडारी यमकेश्वर के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। अचानक अंकिता भंडारी रिजॉर्ट से लापता हो गई और उसका शव नहर से बरामद हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया। रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो साथियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Bhandari Hatyakaand)की। उन्होंने अंकिता भंडारी को नहर में धक्का दे दिया था। फिलहाल इस केस में रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और दो अन्य साथी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता जेल में बंद हैं। अंकिता की हत्या के पीछे क्या थी वजह? जानकारी के मुताबिक अभियोजन पक्ष के अनुसार किसी बात को लेकर अंकिता और पुलकित आर्य में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर अंकिता की हत्या की थी। इस केस में तीनों आरोपियों को 23 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पूछताछ के दौरान इन्होंने हत्या की बात भी स्वीकार की। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया। वहीं अंकिता के परिजनों की मांग पर 3 बार सरकारी वकील बदले गए। इस मामले में अंकिता के भाई और उसके पिता को सरकारी नौकरी दी गई। वहीं धामी सरकार ने अंकिता भंडारी के परिवार को ₹25 लाख की आर्थिक मदद भी दी। बता दें कि पुलकित आर्य भाजपा के तत्कालीन नेता विनोद आर्य का पुत्र है। हालांकि मामला सामने आते ही पार्टी ने आर्य को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वहीं घटना के बाद देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी किए

National

True Love Viral Video India : “प्यार का असली रंग”: ट्रेन में बुजुर्ग पति ने पत्नी के नाखूनों में भरी नेल पॉलिश, दिल जीत रहा ये वीडियो

नई दिल्ली, 30 मई। True Love Viral Video India : कभी-कभी ज़िंदगी की सबसे सुंदर तस्वीरें किसी महंगे कैमरे से नहीं, बल्कि सादे पलों में कैद होती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति का सच्चा प्यार और देखभाल की झलक देख लोग भावुक हो गए हैं। वीडियो में क्या है खास? एक ट्रेन के डिब्बे में बुजुर्ग महिला अपनी सीट पर बैठी हैं। उनके सामने बैठे उनके जीवनसाथी, बड़ी ही नजाकत से उनके नाखूनों में नेल पॉलिश लगा रहे हैं। न कोई झिझक, न कोई दिखावा — सिर्फ सच्चा, निस्वार्थ प्यार। जहां अक्सर कहा जाता है कि मर्द अपने जज़्बात नहीं दिखाते, वहां यह वीडियो चुपचाप जवाब देता है कि प्यार का इज़हार हर उम्र में मुमकिन (True Love Viral Video India)है। उम्र के इस पड़ाव में भी अगर कोई यूं नज़ाकत से अपना प्यार जताए, तो शायद यही True Love की असल परिभाषा है। इंटरनेट पर हो रहा वायरल इंस्टाग्राम यूज़र @iamrohantamhane द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों यूज़र्स ने इसे “प्यार की सबसे खूबसूरत तस्वीर” करार दिया है। लोगों की प्रतिक्रियाएं: “दादाजी ने तो सारी औरतों का दिल जीत लिया।” “सच्चा प्यार वही है, जो उम्र भर साथ चले।” “अगर प्यार ऐसा होता है तो मैं आज भी इंतज़ार कर रही (True Love Viral Video India)हूं।” “आज के वक्त में ऐसा रिश्ता मिलना वरदान है।” View this post on Instagram A post shared by Rohan R Tamhane (@iamrohantamhane)

MP High Court: Unnatural sex with wife...! FIR lodged against husband...HC upheld it
National

MP High Court : पत्नी के साथ अननैचुरल Sex…! पति के खिलाफ FIR दर्ज…HC ने ठहराया सही

भोपाल, 30 मई। MP High Court : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि पत्नी की इच्छा के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना और उसके साथ मारपीट करना भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 498A के तहत क्रूरता की श्रेणी में आता है। कोर्ट ने पत्नी द्वारा पति के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को सही ठहराया है। मामला ग्वालियर बेंच का है मामला ग्वालियर बेंच का है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती दी थी। पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 323 और 498 (ए) के तहत मामला दर्ज किया था। व्यक्ति का कहना था कि पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध भारतीय कानून में अपराध नहीं है। उसने यह भी कहा कि एफआईआर में दहेज उत्पीड़न का कोई आरोप नहीं है, इसलिए 498 (ए) भी लागू नहीं होता। जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने इस मामले पर फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि पत्नी की इच्छा के विरुद्ध और उसके विरोध करने पर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना, मारपीट करना और शारीरिक क्रूरता करना निश्चित रूप से क्रूरता की परिभाषा में आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्रूरता के लिए दहेज की मांग जरूरी नहीं है। जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने कहा कि यदि पति अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है, तो यह क्रूरता की श्रेणी में आता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्रूरता के लिए दहेज की मांग आवश्यक नहीं है। IPS की धारा 498A क्या है? आईपीसी की धारा 498A के तहत, यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर ऐसा कोई कार्य करता है जिससे किसी महिला के जीवन, अंग या स्वास्थ्य (मानसिक या शारीरिक) को गंभीर खतरा पहुंचे, तो वह क्रूरता मानी जाएगी। महत्वपूर्ण बिंदु इस निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय न्याय व्यवस्था (MP High Court) महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना को सहन नहीं किया जाएगा।

Sharp Shooter Killed : Big Breaking...! Sharp shooter of Lawrence Bishnoi gang killed
Crime, National

Sharp Shooter Killed : बिग ब्रेकिंग…! लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर मारा गया

हापुड़, 29 मई। Sharp Shooter Killed : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को एनकाउंटर में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र में की। मुठभेड़ की जानकारी पुलिस के अनुसार, नवीन कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवीन कुमार पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे गंभीर अपराधों के 20 से अधिक मामले दर्ज थे। मृतक की पहचान 37 वर्षीय नवीन कुमार पुत्र सेवा राम, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद के रूप में हुई है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और गैंग के कुख्यात अपराधी हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका था। पुलिस की बड़ी कामयाबी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ लंबे समय से वांछित अपराधियों को पकड़ने के प्रयास का हिस्सा थी, और नवीन की मौत को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान जारी है। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ (Sharp Shooter Killed) चलाए जा रहे संयुक्त अभियान का हिस्सा है, जो अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Manohar Lal Dhakad: Lubna Qureshi's post- My body is my choice, what do you care if I do business? After the highway sex scandal, there is a flood of memes on social media... watch the video here
National

Manohar Lal Dhakad : लुबना कुरैशी का Post- मेरा जिस्म मेरी मर्जी, मैं धंधा करू तुम्हें क्या…? हाईवे सेक्स कांड के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़…यहां देखें Video

मंदसौर, 28 मई। Manohar Lal Dhakad : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हाल ही में एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय नेता मनोहर लाल धाकड़ और एक महिला को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया। यह वीडियो 13 मई को सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद, अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला कह रही है, “मेरा जिस्म, मेरी मर्जी, मैं हाईवे पर जाऊं या OYO में जाऊं, तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले?” इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, और कुछ यूजर्स ने इसे मनोहर लाल धाकड़ के मामले से जोड़ते हुए महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। मनोहर लाल धाकड़ गिरफ्तार बता दें कि, वीडियो के वायरल होने के बाद, 26 मई को पुलिस ने मनोहर लाल धाकड़ को गिरफ्तार किया। उन्हें सार्वजनिक अश्लीलता और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस ने महिला की पहचान की कोशिश की, लेकिन वह अभी तक फरार है। इसके अतिरिक्त, पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड किया और वायरल किया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्स करने वाले मनोहरलाल धाकड़ इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे एक महिला के साथ अश्लील डांस और हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक नाम जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वो है लुबना कुरैशी। इस नाम से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन वीडियोज की सच्‍चाई क्‍या है कोई नहीं जानता। एक वीडियो में तो एक महिला लोगों पर जमकर भड़कती हुई नजर आ रही है। वो कहती है- मेरा जिस्म, मेरी मर्जी… तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले। इस वीडियो के सामने आने के बाद धाकड़ और लुबना कुरैशी को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लुबना कुरैशी को बेपर्दा न कर दूं तो मनोहर लाल धाकड़ मेरा नाम नहीं। दूसरे यूजर ने उन्हें अश्लीलता फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि, इस तरह की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया (Manohar Lal Dhakad) पर मजाक बनाना और मीम्स शेयर करना संवेदनशीलता की कमी को दर्शाता है। (डिस्कलेमर- इस वीडियो की पुष्टि ‘एक जनता कि आवाज़’ द्वारा नहीं की गई है, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर आधारित है)

Panchkula Suicide Case: Burari-like incident...!  7 pyres burnt together…! Towel hanging on the glass of the car… 20 crore debt and tragic end of the family… see here
National

Panchkula Suicide Case : बुराड़ी जैसा कांड…! एक साथ जली 7 चिताएं…! कार के शीशे पर लटका तौलिया…20 करोड़ का कर्ज और परिवार का दुखद अंत…यहां देखें

पंचकूला, 28 मई। Panchkula Suicide Case : सोमवार की रात पंचकूला के एक सुनसान इलाके में खड़ी मारुति अर्टिगा गाड़ी के अंदर से एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। प्रवीण मित्तल, देहरादून निवासी, गाड़ी में अपनी पत्नी, तीन मासूम बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ मृत पाए गए। सभी शव इन परिस्थितियों में पाए गए सभी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।गाड़ी अंदर से लॉक थी, एसी चालू था।पुलिस को अंदर से एक ‘सुसाइड नोट’ मिला जिसमें लिखा था – अब कोई रास्ता नहीं बचा। फर्श से अर्श की कहानी कभी करोड़पति थे प्रवीण मित्तल, फिर कैसे आई बर्बादी?हिमाचल प्रदेश के बद्दी में प्रवीण मित्तल की स्क्रैप फैक्ट्री थी।करोड़ों का टर्नओवर, शानदार जीवनशैली, सम्मानित व्यापारी वर्ग में गिनती होती थी। फर्श की हकीकत व्यापार में घाटा हुआ।बैंकों ने संपत्तियां जब्त कर लीं।करीब 15-20 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया।रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ लिया।दोस्तों ने साथ छोड़ दिया।गिरते हुए हालात में टैक्सी चलाने लगेदेहरादून लौटे, अपनी पहचान छुपा कर टैक्सी चलाने लगे।पर कर्ज, बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च, सब दबाव बनते गए। मरने से पहले मरने से पहले प्रवीण ने कहा- एक स्थानीय निवासी ने बताया कि प्रवीण ने घटना से कुछ समय पहले उनसे कहा, हमें जाने दो, अब और नहीं सहा जाता। किसी ने मदद नहीं की। उनकी आंखों में गहरी थकान और अंतहीन निराशा थी। मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तलपत्नीतीन बच्चे सभी की उम्र 4 से 12 साल के बीचबुजुर्ग माता-पिताएक बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। सुसाइड नोट में लिखा था “मैं ही दोषी हूँ।“हमने बहुत कोशिश की, लेकिन कोई साथ नहीं आया।“बच्चों के भविष्य का बोझ अब सहन नहीं हो रहा। अब समाज से सवाल क्या व्यापार में असफल होना अपराध है?क्या रिश्तेदारों का काम सिर्फ अच्छे समय में साथ होना है?क्या मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को हम अभी भी नजरअंदाज कर सकते हैं? सीख और चेतावनी यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी मध्यम वर्गीय परिवार मानसिक दबाव और सामाजिक उपेक्षा के कारण मौत को गले लगा चुका है। हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर के सभी को चौंका दिया है. माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बेटों ने जहर खा लिया और सभी की मौत हो गई। इन लोगों ने जब ऐसा किया तो हर किसी को बुराडी केस याद आ गया, जहां एक ही घर में 11 लोगों की लाश एकसाथ मिली थी।यह मामला आज भी अनसुलझा है, लेकिन ये सिर्फ सामूहिक आत्महत्या के एक या दो केस नहीं है, बल्कि देश में ऐसे कई और केस हैं, जहां लोग सामूहिक रूप से जिंदगी की जंग हार गए। जरूरी संदेश यदि आप या कोई जानने वाला तनाव, निराशा या वित्तीय संकट से गुजर रहा है, तो अकेले न रहें। मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन (भारत सरकार) 1800-599-0019iCall (TISS) 9152987821 मदद मांगना कमजोरी नहीं, ज़िंदगी की समझदारी (Panchkula Suicide Case) है।

National

King Cobra Viral Video India : बेड पर लेटा था शख्स…सिरहाने आकर बैठ गया किंग कोबरा – सांस रोक देने वाला वीडियो हुआ वायरल…

उत्तराखंड, 27 मई| King Cobra Viral Video India : सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की सांसें थम जाएं। वीडियो में एक शख्स बिस्तर पर लेटा हुआ है और तभी एक किंग कोबरा, दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक, धीरे-धीरे उसकी तरफ रेंगते हुए आता है और सीधे उसके सिरहाने बैठ जाता है। कैमरे में कैद हुआ मौत का सामना: वीडियो की शुरुआत में सब कुछ शांत दिखाई देता है। शख्स आराम से लेटा है और मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहा है। तभी पीछे से एक लंबा, फुफकारता हुआ किंग कोबरा आता है और बेड पर चढ़ जाता है। सांप शख्स के पैरों के पास से गुज़रते हुए उसके सिर की तरफ बढ़ता (King Cobra Viral Video India)है, और अंत में सिरहाने आकर कुंडली मारकर बैठ जाता है। फिर आता है सबसे रोमांचक और खौफनाक पल – किंग कोबरा शख्स की आंखों में आंखें डालकर देखने लगता है। इस नज़ारे के बाद शख्स की हिम्मत जवाब दे जाती है, और वह डर के मारे बिस्तर से कूदकर भाग जाता है। लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया: यह वीडियो @insidehistory नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया (King Cobra Viral Video India)है और अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स पा चुका है। एक यूज़र ने लिखा: “ये आदमी या तो बहुत बहादुर है या बिल्कुल पागल।” दूसरे ने कहा: “सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं।” कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है, लेकिन ज्यादातर यूज़र्स ने इसे “रियल और बेहद खतरनाक” करार दिया। सवाल जो उठते हैं: क्या यह वीडियो वास्तविक है या एडिटेड? अगर यह असली है तो जानवरों के साथ इतना जोखिम क्यों लिया गया? क्या शख्स ने वन विभाग या रेस्क्यू टीम को (King Cobra Viral Video India)बुलाया? विशेषज्ञों की राय: वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक, “किंग कोबरा बेहद खतरनाक और अप्रत्याशित जीव होता है। अगर उसे उत्तेजित किया जाए या वह खतरा महसूस करे तो एक ही फुफकार में इंसान की जान ले सकता है।” View this post on Instagram A post shared by Inside History (@insidehistory)

National

Swimming Pool Stunt Gone Wrong : एक सेकेंड की चूक और सीधा ऊपर का टिकट” – स्विमिंग पूल में खेला जा रहा मौत का खेल…वायरल Video ने उड़ाए होश…

नई दिल्ली, 27 मई| Swimming Pool Stunt Gone Wrong : गर्मियों के मौसम में जहां वाटर पार्क और स्विमिंग पूल्स सुकून देने की जगह माने जाते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो खौफनाक मंजर पेश कर रहा (Swimming pool stunt gone wrong)है। वीडियो में कुछ युवा लड़के एक विशाल वॉटर स्लाइड के मुहाने पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति स्लाइड से नीचे आता है, ये लड़के ऐन वक्त पर वहां से हट जाते हैं। वीडियो में क्या है? इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके लोग तेज़ रफ्तार से स्लाइड से फिसलते हुए नीचे पूल में गिर रहे हैं, वहीं कुछ लड़के स्लाइड के ठीक नीचे खड़े रहते हैं, जैसे ही स्लाइड से कोई आता है, ये “हीरो” बनने के चक्कर में आखिरी सेकेंड में हटते हैं। यह एक फाइनल डेस्टिनेशन जैसी मूवी का सीन लगता है, लेकिन असलियत में यह एक जिंदगी और मौत का खेल है। लोगों का गुस्सा फूटा: वीडियो पर हजारों की संख्या में व्यूज़ और कमेंट्स आ चुके (Swimming pool stunt gone wrong)हैं, लेकिन इस बार लोगों का रिएक्शन मज़ाकिया नहीं, गुस्से भरा है। एक यूज़र ने लिखा: “अगर एक बार टाइमिंग चूकी, तो सीधे यमराज मिलेंगे।” दूसरे ने कमेंट किया: “फुल मूर्खता का प्रदर्शन कर रहे हैं, किसी की जान भी जा सकती है।” एक और यूज़र ने लिखा: “कृपया इस वीडियो को सबूत बनाकर संबंधित पार्क प्रशासन पर कार्रवाई हो।” क्यों है यह खतरनाक? यह स्टंट जितना मज़ेदार दिखता है, उतना ही जानलेवा हो सकता है, क्योंकि: वॉटर स्लाइड से आने वाले व्यक्ति की रफ्तार बेहद तेज़ होती है। स्लाइड के नीचे खड़ा व्यक्ति अगर हटने में 0.5 सेकेंड भी लेट (Swimming pool stunt gone wrong)हुआ, तो टक्कर के साथ उसकी गर्दन या रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट लग सकती है। इससे आन-द-स्पॉट डेथ तक हो सकती है। कौन है जिम्मेदार? यह वीडियो उस वाटर पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है: क्या पार्क के पास कोई निगरानी स्टाफ नहीं था? क्या CCTV के जरिए लोगों पर नजर नहीं रखी जा रही? क्या युवाओं के समूहों को कंट्रोल करने के लिए कोई नियम नहीं है? क्या होना चाहिए? वीडियो में दिख रहे युवाओं की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई होनी (Swimming pool stunt gone wrong)चाहिए। वाटर पार्क प्रशासन पर लापरवाही का केस दर्ज हो सकता है। सभी पार्कों में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड और CCTV निगरानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट न हों, इसकी मॉनिटरिंग होनी View this post on Instagram A post shared by SarcasmicBhai 🔥 – Raghav Behl (@sarcasmicbhaii)