National

National

38th National Games UK : अच्छी खबर…! उत्तराखंड में कलरीपयट्टू खेल में भाग लेंगे रायपुर के 3 होनहार खिलाड़ी…यहां देखें किन खिलाड़ियों का हुआ चयन

रायपुर, 27 जनवरी। 38th National Games UK : भारत के लिए ओलंपिक कहे जाने वाले राष्ट्रीय खेल का 38वें संस्करण का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में सम्पन्न होगा जिसमें 36 खेलों में 10 हजार से अधिक खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसी तारतम्य में रायपुर के तीन खिलाड़ियों सहित छत्तीसगढ़ से कलरिपयतु (मार्शल आर्ट) की 19 सदस्यों की टीम छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रवाना हुई जो 28 से 30 जनवरी 2025 तक पुलिस लाइन स्टेडियम, हरिद्वार में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। रायपुर से छत्तीसगढ़ दल में तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। दिव्या अग्रवाल, हँसा साहू और आर्यन पटेल। उपरोक्त तीनो खिलाड़ी अमन यादव द्वारा संचालित देवेन्द्र नगर स्थित विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी के नियमित खिलाड़ी हैं। इन तीनों खिलाड़ियों एवँ कोरबा के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने रेल्वे स्टेशन रायपुर में अनीस मेमन, अमन यादव, जागेश्वर डडसेना, सामाजिक कार्यकर्ता अजय अग्रवाल, खिलाड़ियों के परिजन आदि उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ की टीम 01) मीशा (फाइट 40 से 60 किलोग्राम) – कोरबा 02) रिशा नैन (फाइट 60 से 80 किलोग्राम) – कोरबा 03) डिम्पल वैष्णव (उरुमी विशल – फ्लेक्सिबल तलवार) – कोरबा 04) अनिता (हाई किक – 5.6 फ़ीट से ऊपर) – कोरबा 05) नोवेल कुमार साहू (उरुमी विशल – फ्लेक्सिबल तलवार) – कोरबा 06) प्रणव राज सिंह (फाइट 50 से 65 किलोग्राम) – कोरबा 07) पीयूष विश्वकर्मा (डंडा फाइट ) – कोरबा 08) हर्ष वैष्णव (डंडा फाइट ) – कोरबा 09) विवेक सिंह (हाई किक – 5.6 फ़ीट से नीचे) – कोरबा 10) रितिक कुमार सिंह (हाई किक – 5.6 फ़ीट से ऊपर) – कोरबा 11) हंसा साहू (तलवार और तलवार) – रायपुर 12) दिव्या अग्रवाल (तलवार और तलवार) – रायपुर 13) आर्यन पटेल (मैपयट्टू – शरीर लचीलापन फुट स्टेप) – रायपुर 14) मिलन सिंह मरई (लचीला तलवार एवं ढाल) – बालोद 15) गगन सोनी (लचीला तलवार एवं ढाल) – बालोद 16) त्रिवेणी (तलवार एवं ढाल) – बालोद 17) डेमेश्वरी साहू (तलवार एवं ढाल) – बालोद छत्तीसगढ़ दल में कोरबा के कमलेश देवांगन कोच एवं दल्लीराजहरा जिला बालोद की सुश्री हरबंश कौर महिला कोच के रूप में प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला कलारिपयात्तु संघ, रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन एवँ सचिव अमन यादव ने छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन के सचिव कमलेश देवांगन के हवाले से आगे बताया कि कलरिपयतु खेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता है तथा खेल को राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया, यूथ गेम्स एवं SGFI स्कूल खेल में शामिल किया गया है। ऐसा माना जाता है कि कलरिपयतु 9 वीं से 11 वीं शताब्दी के मध्य प्रचलित हुआ जिसे दुनिया का प्राचीनतम सर्वाधिक वैज्ञानिक युद्ध कला (मार्शल आर्ट) होने का गौरव है तथा कलरिपयतु को सभी मार्शल आर्ट्स की जननी भी कहा जाता है। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य मैडल टैली का 50 प्रतिशत हिस्सा अकेले कलरिपायतु खेल ने हासिल किया था जिसमे 1 स्वर्ण 1 रजत एवं 8 काँस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया था और इस बार भी हमारे खिलाड़ी अधिक से अधिक मैडल जितने का प्रयास करेंगे।

National Tribal Sports Competition: Chief Minister Vishnu Dev Sai released the poster of the National Tribal Sports Competition, 24th National Tribal Sports Competition will be organized from 27 to 31 December in the capital Raipur
National, Sports

National Tribal Sports Competition : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के पोस्टर का किया विमोचन, राजधानी रायपुर में 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता

रायपुर, 24 दिसंबर। National Tribal Sports Competition : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित होने वाले 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने आयोजकों को इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और वनवासी समाज के उत्थान और खेल संस्कृति के विकास की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह प्रतियोगिता जनजातीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का बड़ा अवसर देगा। इससे विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के बीच एकता की भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि एक पुनीत उद्देश्य के साथ यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है और इससे वनवासी युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा। राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर 2024 तक राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 दिसंबर को साइंस कॉलेज मैदान में होगा, जिसमें अण्डमान, मणिपुर, पंजाब सहित देश भर के विभिन्न प्रांतों और पड़ोसी देश नेपाल से लगभग 800 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने राजधानी पहुंच रहे हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ी फुटबॉल और तीरंदाजी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर वन मंत्री और प्रतियोगिता के स्वागत समिति के अध्यक्ष केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रांताध्यक्ष उमेश कच्छप, सचिव डॉ. अनुराग जैन, रामनाथ कश्यप सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

National

JCCJ National President Renu Jogi : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर…! रेणु जोगी ने कांग्रेस को दिया अपनी पार्टी के विलय का प्रस्ताव…सुनिए क्या बोले VIDEO

रायपुर, 18 दिसंबर। JCCJ National President Renu Jogi : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हो सकता है। जेसीसीजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र है। जिसमें उन्होंने पूरी पार्टी के विलय को लेकर पत्र लिखा है। आपको बता दें कि कांग्रेस को छोड़ अजीत जोगी ने जेसीसीजे का निर्माण किया था। 2018 के चुनाव में पार्टी के 5 विधायक जीते थे। हालांकि, अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी में की स्थिति कमजोर होती चली गयी। 2023 के चुनाव में इस पार्टी के एक भी विधायक नहीं चुने जा सके।पुराने नेताओं को पार्टी में वापसी को लेकर कांग्रेस ने समिति बनायी है। कांग्रेस की समिति बनाए जाने के बाद जीसीसीजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र लिखा है।

National

National President of Karni Sena : राजधानी से आई बड़ी खबर…वर्चस्व की लड़ाई…! राष्ट्रीय करनी सेना के अध्यक्ष पर फायरिंग…

जयपुर, 13 जुलाई। National President of Karni Sena : जस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक शिव सिंह शेखावत पर फायरिंग हुई है। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी है। फायरिंग के दौरान शिव सिंह बाल-बाल बचे हैं। चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया है। लंबे वक्त से शिव सिंह शेखावत को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जयपुर के चित्रकूट इलाके में राष्ट्रीय करणी सेना का ऑफिस है। इस ऑफिस में ही ये पूरी घटना हुई है। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के इसी ऑफिस में श्री राजपूत करणी सेना के महिपाल मकराना पहुंचे थे। बताया जाता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत के बाद राष्ट्रीय करणी सेना पर अधिपत्य को लेकर शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना के बीच विवाद चला आ रहा था, जिसके बाद मकराना ने दूसरी पार्टी भी बना ली थी। फिलहाल पुलिस ने महिपाल मकराना को गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए मकराना शिव सिंह ने महिपाल सिंह मकराना पर फायर करने का आरोप लगाया है तो वहीं महिपाल सिंह मकराना ने भी शिव सिंह पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल मकराना को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया हैं। शिव सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। फायरिंग के दौरान महिपाल को कंट्रोल करने के लिए गनमैन ने बंदूक की बट से हमला किया जिसमें मकराना घायल हो गए हैं। शेखावत ने लगाए गंभीर आरोप जानकारी के मुताबिक शिव सिंह शेखावत ने आरोप लगाया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में महिपाल मकराना का हाथ है। शेखावत ने बयान जारी करके आरोप लगाया है कि मकराना उनके ऑफिस में नशा करके पहुंचे थे और मकराना ने बातचीत के दौरान फायरिंग कर दी। शेखावत ने आगे कहा कि मकराना का मुझे जान से मारने का प्लान था। हम सब सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीटिंग कर रहे थे। अचानक से मकराना ऑफिस में घुसे और फायरिंग की। फिर मेरे गनमैन ने रायफल के बट से उन्हें मारा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

National

Mumbai International Airport : ‘प्राइवेट पार्ट’ के बाद अब ‘अंडरगारमेंट’ में छुपाया 20 करोड़ का GOLD…छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धरे गए

मुंबई, 12 जून। Mumbai International Airport : मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो विदेशी महिलाओं के पास से 32.79 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 19.15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी महिलाओं ने सोने को अपने अंडरगारमेंट्स और बैगेज में छिपाकर रखा था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि दो विदेशी महिलाएं सोने की तस्करी में शामिल हैं। दोनों अफ्रीकी देश से आ रही है। इसके बाद संदेह के आधार पर दो महिला यात्रियों की सघन तलाशी ली गई। दोनों महिलाओं ने अपने अंडरगारमेंट्स और बैगेज में सोना छिपाकर रखा था। कस्टम विभाग के मुताबिक, जब्त किए गए सोने की वजन करीब 32.79 किलो है। इसकी कीम 19.15 करोड़ रुपए है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर के उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके साथियों की तलाश जारी है। टॉयलेट में मिला करोड़ों का सोना पिछले सप्ताह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े एक प्लेन के टॉयलेट से करोड़ों का सोना बरामद किया गया था। सोने का वजन 5.9 किलोग्राम और कीमत करीब 3.83 करोड़ रुपए बताई गई थी। कस्टम विभाग ने सोने को जब्त कर लिया। सोने की तस्करी की जांच की गई। कस्टम विभाग के अफसरों ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई से आए एक प्लेन की तलाशी ली तो उन्हें टॉयलेट में एक काले रंग का रबर का टुकड़ा मिला। इसके बाद जब उसकी जांच की गई तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। उस रबर के टुकड़े के अंदर छह सोने की छड़ें छुपा कर रखी गई थीं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि प्लेन के अंदर 5.9 किलोग्राम वजन की छह सोने की छड़ें बरामद मिली, जिनका टैरिफ मूल्य 3.83 करोड़ रुपए है। इसे भारत में तस्करी करके सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना लाया गया, लेकिन सोने की तस्करी कहां से हुई है, इसकी जांच जारी है। बताते चलें कि विदेशों से बड़े पैमाने पर भारत में सोने की तस्करी की जाती है। तस्कर बहुत ही अजीबो-गरीब तरीके से सोने की तस्करी करते हैं। कई जूते में छिपाकर तो कई अपने प्राइवेट पार्ट तक में रखकर विदेश से सोना लाते हैं और कस्टम की नजर से बचते हुए तस्करी करने की कोशिश करते हैं। एयर होस्टेस ने अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया सोना पिछले महीने ऐसा ही एक मामला केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर देखने को मिला था। यहां एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से करीब एक किलो अवैध सोना बरामद किया गया था। आरोपी एयर होस्टेस सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी। बताया जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है। एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है। उसके पास से करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। आरोपी को मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। सुरभि खातून मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर के रूप में कार्यरत थी। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई कन्नूर की टीम ने उसे पकड़ा गया था। सोने को जिस आकार में बनाकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था उसे देख सभी हैरान हैं।

National

National Media Coordinator : रायपुर राजीव भवन में घमासान…! राधिका खेड़ा का ट्वीट और Video…जब अपने ही पार्टी को बेपर्दा करने की कही बात…सुनिए

रायपुर, 01 मई। National Media Coordinator : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के एक ट्वीट से पार्टी में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि इस बारे में खुलासा करेंगी। उनके ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने यह बात किसके लिए लिखी है। इस दौरान राधिका खेड़ा का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो रही हैं। दरअसल, राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के बीच विवाद की खबर है। मामला मंगलवार का है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर राधिका खेड़ा के साथ नेता का विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि राजीव भवन में राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ मौजूद थीं, विवाद तभी हुआ। विवाद बढ़ा तो राधिका खेड़ा रोने लगीं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के बड़े नेताओं को दी। वीडियो में राधिका खेड़ा ने कही ये बात इसी वीडियो में राधिका खेड़ा की आवाज आ रही है, जिसमें वो फोन पर किसी से बात करते हुए बोल रही हैं, सर ऐसा नहीं है। मैं पार्टी छोड़ के जा रही हूं। आज जो मेरे साथ बदतमीजी हुई है। अपने 40 साल के लाइफ में ऐसा नहीं हुआ है। सर मेरी इनसल्‍ट हुई। मेरे ऊपर चिल्‍लाया गया है। उसका वीडियो भी बनाया गया और मुझे गेट आउट होने को बोला गया। वो मेरे ऊपर लगातार चिल्‍लाता है। मैंने आपको पहले भी बताया था। मैं पार्टी से भी इस्‍तीफा दे रही हूं। वीडियो पर भाजपा हुई हमलावर इधर, राधिका खेड़ा का वीडियो वायरल होते ही भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने एक्‍स हैंडल पर हमला बोलते हुए कहा, लड़की हूं लड़ सकती हूं की बात करने वाली प्रियंका गांंधी देखिये कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का हाल। पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के साथ अत्याचार की ख़बरें आती रही हैं। ओछी मानसिकता से ग्रसित कांग्रेस पार्टी में महिलाएं सुरक्षित नही हैं।

International Boxer: Various forms of politics...! Till a few hours ago, flags were hoisted in support of 'Congress'...now they joined hands with BJP while cursing...see
National

International Boxer : पॉलिटिक्स के विविध रूप…! चंद घंटे पहले तक ‘कांग्रेस’ के सपोर्ट में गाड़े थे झंडे…अब कोसते हुए थामा BJP का हाथ…देखें

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। International Boxer : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में विजेंदर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले तक मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पूरी तरह से कांग्रेसी थे और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले ट्वीट को री-पोस्ट कर रहे थे। कभी विजेंदर सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सवाल उठाए थे कि साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने से पूरी दुनिया में भारत की छवि बढ़ेगी या घटेगी? पूरा खेल उद्योग निराश है। इसके बाद क्या माता-पिता अपनी बेटियों को स्टेडियम भेजेंगे? अब वही विजेंदर कह रहे हैं कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, खिलाड़ियों को काफी सम्मान मिलता है। दरअसल, बीजेपी ज्वाइन (International Boxer) करने के दौरान विजेंदर ने कहा कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। 2019 में मैंने चुनाव लड़ा। वापस आना अच्छा है। जब हम विदेश में प्रतिस्पर्धा करने जाते थे, तो हवाई अड्डों पर बहुत सारी घटनाएं होती थीं। लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है, खिलाड़ियों को काफी सम्मान मिलता है। मुझे आशा है कि मैं लोगों को सही मार्ग दिखा सकूंगा। उन्होंने कहा कि मैं वही विजेंदर हूं। मैं गलत को गलत, सही को सही कहूंगा। 

Kuno National Park: The family increased in Kuno National Park...! 'Asha' gave birth to 3 cubs...we were impressed after seeing the cuteness VIDEO
National

Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क में बढ़ा कुनबा…! ‘आशा’ ने दिया 3 शावकों को जन्म…Cuteness देखकर फिदा हुए VIDEO

रायपुर, 03 जनवरी। Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता आशा ने 3 बच्चों को जन्म दिया है। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी है। पिछले साल मार्च में भी ज्वाला नामक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन इनमें से तीन की मौत हो गई थी।  केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्‍वीट कर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क ने 3 नए सदस्यों का स्वागत किया है। शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है। पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने के लिए यह पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित प्रोजेक्ट चीता की जबरदस्त सफलता है। मोदी के जन्मदिन पर छोड़े गए थे 8 चीते चीतों को भारत में फिर से बसाने की परियोजना के तहत 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 8 नामीबियाई चीतों को कूनो के बाड़ों में छोड़ा गया था। इनमें 5 मादा और 3 नर शामिल थे। 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच थी, जबकि नर चीतों की आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच थी।  फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो (Kuno National Park) पहुंचे। 3 शावकों समेत नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 चीते और एक शावक स्वस्थ हैं। भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

BJP National President: JP Nadda is releasing BJP's 'Sankalp Patra'...! WATCH LIVE
National

BJP National President : जेपी नड्डा कर रहे है बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी…! देखें LIVE

बुरहानपुर, 11 नवंबर। BJP National President : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। प्रत्याशी हर हाल में अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए कई तरह की जतन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी की महिला प्रत्याशी को अब भगवान श्रीराम का सहारा लेना पड़ रहा है। उनकों विश्वास है कि रामजी उनकी चुनावी नैया पार लगाएंगे। उन्होंने घोषणा की है कि जिस भी बूथ में उन्हें 80 फीसदी मत मिलेंगे वहां के कार्यकर्ताओं को वे राम की नगरी अयोध्या यूपी ले जाएंगे। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने चुनावी सभा में कहा कि जिस बूथ के प्राप्त मतों में से 80 प्रतिशत मत बीजेपी को मिलेंगे उस बूथ के 10 बीजेपी कार्यकर्ताओ को अयोध्या में ले जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन कराऊंगी। इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, खंडवा और जलगांव के सांसद मौजूद रहे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो (BJP National President) रहा है।

Accident on National Highway: 6 lives ended in one stroke...heart trembled seeing crying...CM expressed grief
National

Accident on National Highway : एक झटके में 6 जिंदगियां खत्म…रुदन देखकर कांप उठा कलेजा…CM ने जताया दुख…VIDEO

गाजियाबाद, 12 जुलाई। Accident on National Highway : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नेशनल हाईवे पर बस और कार के बीच हुई टक्कर में मेरठ के एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। एक साथ परिवार के छह लोगों की मौत होने से गांव में मातम पसर गया है। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने दुख जताया है। परिवार की सारी खुशियां छीन लीं हादसे ने जयपाल सिंह यादव के परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। मझले बेटे का पूरा परिवार खत्म हो गया जबकि छोटे बेटे की पत्नी और बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरा परिवार गमजदा है जिसे भी हादसे की जानकारी मिली वह उनके घर की तरफ दौड़ पड़ा। रात करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही छह शव गांव पहुंचे चारों ओर कोहराम मच गया। बता दें कि मेरठ के इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र यादव और उनके भाई धर्मेंद्र यादव परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से हाई स्कूल बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि घर पर सबसे बड़े बेटे जितेंद्र की पत्नी और पिता जयपाल मौजूद हैं, उन्हें अभी घटना की जानकारी नहीं हैं। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव धनपुर निवासी 85 वर्षीय जयपाल यादव के एक बेटी और तीन बेटे थे। सबसे बड़ी बेटी माया, बेटा जितेंद्र यादव, नरेंद्र यादव और धर्मेंद्र यादव हैं। चारों की शादी हो चुकी है। पुश्तैनी मकान के एक हिस्से में जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि एक हिस्से में नरेंद्र-धर्मेंद्र एक साथ रहते हैं। गाजियाबाद में हुआ हादसा गाजियाबाद में ट्रैफिक एडिशनल सीपी आरके कुशवाहा के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब छह बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और कार के बीच एक्सीडेंट हुआ। बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।  बता दें कि मेरठ के इंचौली क्षेत्र के धनपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र यादव और उनके भाई धर्मेंद्र यादव परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार सुबह खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से हाई स्कूल बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि घर पर सबसे बड़े बेटे जितेंद्र की पत्नी और पिता जयपाल मौजूद हैं, उन्हें अभी घटना की जानकारी नहीं हैं। आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है। पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकला था। घर पर कोई नहीं है।  जितेंद्र के बेटे ने दी मुखाग्नि दो चिता बनाई, जितेंद्र के बेटे ने दी मुखाग्नि देर रात शव घर पहुंचे। कुछ देर रोकने के बाद ही शवों को गांव के श्मशान में ले जाया गया। यहां दो चिता बनाई गईं। एक चिता पर नरेंद्र, उनकी पत्नी अनीता और बेटे दीपांशु के शव रखे गए। जबकि दूसरी चिता पर धर्मेंद्र की पत्नी बबीता, बेटी वंशिका व नरेंद्र के बेटे हिमाशु का शव रखा गया। दोनों चिता को जितेंद्र के बड़े बेटे प्रियांशु ने मुखाग्नि दी। गांव में नहीं जले चूल्हे गांव धनुपर तीन हजार की मिश्रित आबादी वाला गांव हैं। जिसमें यादव, अनुसूचित जाति, मुस्लिम के साथ अन्य समाज के लोग रहते हैं। मंगलवार की सुबह गांव के घरों में रोज की तरह महिलाएं घर में चाय व नाश्ते की तैयारी में लगी थीं, हादसे की जानकारी मिलते ही सभी के चूल्हे बंद हो गए। ग्रामीण पूरे दिन पीड़ित जयपाल के घर मौजूद रहे। यहीं नहीं, घर पर केवल बुजुर्ग जयपाल मौजूद थे। ग्रामीणों ने अर्थी का सामान एवं चिता के लिए ईधन का इंतजाम किया। दीपांशु ने जाने से किया था इन्कार ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र परिवार के साथ अक्सर खाटू श्याम जाया करते थे। कुछ दिन पहले ही बागड़ गए थे। नरेंद्र ने जाने का कार्यक्रम बनाया तो बड़े बेटे दीपांशु ने मना कर दिया था। वह बाबा के पास ही घर पर रहने की जिद कर रहा था। बाद में उसे जाने के लिए तैयार कर लिया गया। ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि होनी को कौन टाल सकता है। बड़े भाई की पत्नी ऊषा कई बार हुई बेहोश भले ही एक भाई अलग और दो भाई एक साथ रहते थे लेकिन तीनों के परिवार में प्यार बहुत था। जितेंद्र तो सूचना मिलते हुए गाजियाबाद रवाना हो गए, उनकी पत्नी ऊषा घर पर थीं। वह बदहवास थीं और कई बार वह बेहोश हुई। रिश्तेदार व गांव की महिलाएं उन्हें संभाल रही थीं। नरेंद्र का काम के प्रति था समर्पण नरेंद्र का हालांकि मूल काम खेती था, लेकिन इसके साथ इलेक्ट्रिक व हार्डवेयर की दुकान भी करते थे। वह हरियाणा से तीन साल पहले एक गाड़ी खरीदकर लाए थे। जिसे वह बुकिंग पर भी चलाते थे। मुख्यमंत्री ने जताई शोक-संवेदना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई। मेरठ व गाजियाबाद के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों को इलाज की व्यवस्था करने और मृतक के घर पहुंचकर स्वजन से दुख दर्द साझा करने के दिशा-निर्देश भी दिए। उधर, मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ दुर्घटना बीमा आदि मद से आर्थिक मदद करने के आदेश भी दिए। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव व थाना पुलिस गांव पहुंची और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उम्र के इस पड़ाव पर पहाड़ जैसा दुख नरेंद्र अपने पिता जयपाल को रात में दर्शन कर लौटने की बात कहकर गए थे। पिता उम्र के उस पढ़ाव में हैं, जहां आंखों से कम दिखाई देता और सुनाई भी कम देता है। करीब तीन वर्ष पूर्व उनकी पत्नी सावित्री भी चल बसी थीं। सुबह बुजुर्ग को किसी ने भी हादसे की जानकारी नहीं दी। लेकिन जैसे-जैसे घर पर ग्रामीण व रिश्तेदार एकत्र होते गए तो उन्होंने इसका कारण पूछा। तब उन्हें सब बताया गया। इसके बाद वह भावशून्य हो एक टक दरवाजे की ओर देख रहे थे। शाम को जब शव घर पहुंचे तो बुजुर्ग जयपाल की हिड़की बंध गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई पीढ़ी पहले मुरादनगर के सुराना गांव से यह परिवार यहां आकर बस गया था।