Kuno National Park: The family increased in Kuno National Park...! 'Asha' gave birth to 3 cubs...we were impressed after seeing the cuteness VIDEOKuno National Park
Spread the love

रायपुर, 03 जनवरी। Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता आशा ने 3 बच्चों को जन्म दिया है। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी है। पिछले साल मार्च में भी ज्वाला नामक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था, लेकिन इनमें से तीन की मौत हो गई थी। 

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्‍वीट कर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क ने 3 नए सदस्यों का स्वागत किया है। शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है। पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने के लिए यह पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित प्रोजेक्ट चीता की जबरदस्त सफलता है।

मोदी के जन्मदिन पर छोड़े गए थे 8 चीते

चीतों को भारत में फिर से बसाने की परियोजना के तहत 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 8 नामीबियाई चीतों को कूनो के बाड़ों में छोड़ा गया था। इनमें 5 मादा और 3 नर शामिल थे। 5 मादा की उम्र 2 से 5 साल के बीच थी, जबकि नर चीतों की आयु 4.5 साल से 5.5 साल के बीच थी। 

फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो (Kuno National Park) पहुंचे। 3 शावकों समेत नौ चीतों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 चीते और एक शावक स्वस्थ हैं। भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *