National

B.Ed Exam: The girl going to take the exam was waiting at the signal...! The school bus coming from the wrong direction crushed her...painful death on the spot
National

B.Ed Exam : परीक्षा देने जा रही लड़की सिग्नल पर कर रही थी इंतजार…! गलत दिशा से आ रही स्कूल बस ने कुचल दिया…On Spot दर्दनाक मौत

राजनांदगांव, 08 जुलाई। B.Ed Exam : शहर के आरके नगर चौराहे पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय युवती त्रिलोका यादव की स्कूली बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने भांजे के साथ बीएड परीक्षा में शामिल होने शहर आ रही थी। बोरतलाव क्षेत्र के बुढ़ानछापर निवासी त्रिलोका यादव अपने बहन के बेटे लोकनाथ यादव के साथ रॉयल किड्स स्कूल में परीक्षा देने जा रही थीं। पीटीएस-रामकृष्ण चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के बाद जैसे ही हरी बत्ती हुई, तभी गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही अजीज पब्लिक स्कूल की बस ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती सड़क पर मुंह के बल गिर गई और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसका भांजा इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल बस (B.Ed Exam) के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और गलत दिशा से आने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Tragic Accident: The entire family of Hyderabad perished in America...! Forensic investigation continues... Know the reason here
National

Tragic Accident : हैदराबाद का पूरा परिवार अमेरिका में हो गया खत्म…! फोरेंसिक जांच जारी…यहां जाने कारण

डलास/हैदराबाद, 08 जुलाई। Tragic Accident : अमेरिका में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में भारत के हैदराबाद निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब परिवार अपनी छुट्टियां बिताकर अटलांटा से डलास लौट रहा था। कैसे हुआ हादसा? स्थानीय पुलिस के अनुसार, डलास में आधी रात के समय यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनी ट्रक गलत दिशा में चलते हुए उस कार से टकरा गया जिसमें परिवार सफर कर रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कौन थे मृतक? हादसे में मारे गए लोगों की पहचान तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। यह परिवार हैदराबाद से अमेरिका छुट्टियां मनाने आया था और अटलांटा में रिश्तेदारों से मिलने के बाद लौट रहा था। फोरेंसिक जांच जारी हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। पुलिस ने बताया कि शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान के लिए डीएनए जांच पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल अवशेषों को फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है। पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे क्या कहती है यह घटना? बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं अमेरिका में सड़क सुरक्षा (Tragic Accident) को लेकर चिंताओं को बढ़ा रही हैं, खासकर भारतीय प्रवासियों और पर्यटकों के बीच। ट्रकों की तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी ने कई भारतीय परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। पूरे भारत और प्रवासी भारतीय समुदाय ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ भारतीय दूतावास संपर्क में है और मदद के प्रयास जारी हैं।

Private School: Heart wrenching incident...! Inhumanity with a 5 year old girl... Beating her mercilessly and trying to hang her by tying a belt around her neck... School operator absconding
Crime, National

Private School : हृदय विदारक घटना…! 5 साल की बच्ची से अमानवीयता…बेदम पिटाई कर गर्दन में बेल्ट बांधकर फांसी लगाने की कोशिश…स्कूल संचालक फरार

मधेपुरा/बिहार, 08 जुलाई। Private School : बिहार के मधेपुरा जिले से एक निर्मम और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कबियाही पंचायत अंतर्गत नया गांव स्थित एक निजी स्कूल में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ बेरहमी की सारी हदें पार कर दी गईं। स्कूल संचालक के भतीजे पर बेल्ट से पीटने, गर्दन से टांगने की कोशिश करने और सीरिंज की सुई से घायल करने का आरोप लगा है। फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर है और उसे जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मासूम पर दरिंदगी घटना शनिवार को न्यू पब्लिक स्कूल, शंकरपुर में हुई। परिजनों के अनुसार, बच्ची को बेल्ट से पीटा गया, फिर बेल्ट से गर्दन में बांधकर टांगने की कोशिश की गई, हाथ और पैर में सीरिंज की निडिल चुभोई गई। घटना के बाद से स्कूल में ताला बंद है, और आरोपी फरार है। हालत नाज़ुक, इलाज जारी बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पीड़िता की बुआ रीना देवी ने बताया कि बच्ची की मां उस समय हटिया में अपनी दुकान पर थी, जब स्कूल संचालक अनिल यादव बच्ची को गंभीर हालत में दुकान के पास छोड़कर भाग गया। अब तक नहीं हुई FIR इस मामले में अभी तक शंकरपुर थाना को आवेदन प्राप्त (Private School) नहीं हुआ है। थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आखिर एक निजी स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी है? प्रशासन की निगरानी क्यों नाकाफी साबित हो रही है? आरोपी खुलेआम फरार है, पर कार्रवाई अब तक क्यों नहीं? यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल (Private School) उठाती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता को भी कठघरे में खड़ा करती है। पीड़िता के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। प्रशासन और समाज को अब जवाब देना होगा।

Govt Action Plans: Jaunpur's village Ferozepur has not yet received the benefits of development plans...! Anger among villagers
National

Govt Action Plans : जौनपुर के ग्राम फिरोजपुर को अब तक नहीं मिला विकास योजनाओं का लाभ…! ग्रामीणों में रोष

जौनपुर/बदलापुर, 06 जुलाई। Govt Action Plans : विधानसभा बदलापुर के अंतर्गत ग्रामसभा जमऊ पट्टी के ग्राम फिरोजपुर को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। गांव को सरकारी कार्ययोजनाओं में सम्मिलित किए जाने के बावजूद, अब तक कोई ठोस विकास कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। योजनाओं में नाम, लेकिन ज़मीनी हकीकत शून्य पूर्व भाजपा प्रवासी शिवम पाण्डेय का कहना है कि, 2022 विधानसभा चुनावग्राम फिरोजपुर का नाम विभिन्न सरकारी विकास योजनाओं, जैसे सड़क निर्माण, जल निकासी, स्वच्छता अभियान, आवास योजना शामिल किया गया था। लेकिन मलहमपट्टी की बजाय महज कागजों पर कार्य, आज भी गांव की ज़मीनी हकीकत है। बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पक्की सड़कों, स्वच्छ जल, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं की अब भी भारी कमी है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव, ग्रामीण जीवन को और भी कठिन बना देता है। जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत, फिर भी अनदेखी ग्रामीणों ने बताया कि विकास खंड स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले, अमल नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। त्वरित कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से त्वरित संज्ञान लेकर विकास कार्यों को शुरू करने, और योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की मांग की है। यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपायों की चेतावनी भी दी है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन (Govt Action Plans) कब तक ग्राम फिरोजपुर की इस उपेक्षा को दूर करता है और ज़मीनी विकास कार्यों की शुरुआत होती है या नहीं।

Spit Jihad: A serious and objectionable incident...! The supplier who spit in the 'milk'...! 'Pappu' turned out to be 'Mohammad Sharif'... See the incident captured in CCTV here
National

Spit Jihad : गंभीर और आपत्तिजनक घटना…! ‘दूध’ में थूकने वाला सप्लायर…! ‘पप्पू’ निकला ‘मोहम्मद शरीफ’…CCTV में कैद हुई हरकत यहां देखें

लखनऊ, 05 जुलाई। Spit Jihad : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक गंभीर और आपत्तिजनक घटना सामने आई है, जिसने स्थानीय नागरिकों में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। दूध सप्लाई करने वाला एक युवक दूध में थूकते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह घटना शहर के गोमती नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना वीडियो फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि आरोपी मोहम्मद शरीफ, जो खुद को ‘पप्पू’ नाम से परिचित कराता था, घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है। वह दूध देने से पहले डिब्बे का ढक्कन खोलता है और उसमें थूकता है, फिर ढक्कन बंद कर वही दूध संबंधित परिवार को सौंप देता है। दहशत में परिवार-जनता में रोष जिस परिवार ने दूध लिया, उन्होंने जब घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो वे हक्के-बक्के रह गए। इस अमानवीय हरकत से परिवार ही नहीं, पूरे मोहल्ले में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। हिंदू महासभा ने दर्ज कराई शिकायत अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि, “हमने पूरा वीडियो देखा है और उसके आधार पर गोमती नगर थाने में तहरीर दर्ज कर दी गई है। यह केवल स्वास्थ्य और सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं, बल्कि थूक जिहाद का गंभीर मामला है।” चतुर्वेदी ने प्रशासन से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने वीडियो फुटेज को जब्त कर लिया है और आरोपी (Spit Jihad) की पहचान व पृष्ठभूमि की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला गंभीरता से लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, जिस युवक पर दूध में थूककर देने का आरोप लगा है, उसका नाम मोहम्मद शरीफ है। हालांकि, वह अपना नाम लोगों को पप्पू बताता था। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी घर के बाहर दूध का डिब्बा लेकर खड़ा है। स्वास्थ्य और कानून दोनों पर बड़ा प्रश्नचिन्ह यह मामला केवल धार्मिक या सांप्रदायिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि जन स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और सामाजिक भरोसे से भी जुड़ा है। दूध जैसे अत्यावश्यक और संवेदनशील खाद्य पदार्थ में जानबूझकर थूकना भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के अंतर्गत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नागरिक सतर्कता और टेक्नोलॉजी (जैसे CCTV) आज कितनी महत्वपूर्ण हो गई है। अब प्रशासन पर जिम्मेदारी है कि इस घटना की निष्पक्ष और तेज़ जांच करे तथा यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन का भरोसा बहाल रह सके।

Fire in Vishal Mega Mart: Fire broke out... Students preparing for UPSC stuck in the lift... very painful last message... died after getting stuck in the lift
Accident, National

Fire in Vishal Mega Mart : ‘भइया’ आग लगी…UPSC की तैयारी कर रहे छात्र लिफ्ट में फंसे…बेहद दर्दनाक आखिरी मैसेज…लिफ्ट में फंसकर तोड़ा दम

दिल्ली, 05 जुलाई। Fire in Vishal Mega Mart : राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार को लगी भीषण आग ने एक होनहार छात्र की जिंदगी लील ली। हादसे में 25 वर्षीय धीरेंद्र, जो यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, की लिफ्ट में फंसकर दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से जहां परिवार में मातम पसरा है, वहीं परिजनों ने मेगा मार्ट प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। हादसे की पृष्ठभूमि शुक्रवार शाम करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। इसी दौरान धीरेंद्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट में फंस गया, और बाहर निकल नहीं पाया। दम घुटने की हालत में उसने अपने बड़े भाई को लगातार वॉट्सऐप मैसेज भेजे, लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंच पाई, और अंततः उसकी मौत हो गई। धीरेंद्र के आखिरी मैसेज धीरेंद्र ने शाम 6:51 बजे अपने भाई को पहला मैसेज भेजा: “भइया” इसके कुछ सेकंड बाद अगला मैसेज आया: “मैं लिफ्ट में हूं… गैस गए है करोल बाग मेगा मार्ट” (यहाँ “फंस गए हैं” टाइप करने की कोशिश थी, लेकिन घबराहट में “गैस गए हैं” लिखा गया) अंतिम मैसेज में लिखा “अब सांस फूल रही… कुछ करो” ये मैसेज धीरेंद्र की घबराहट, संघर्ष और उम्मीद को दर्शाते हैं, लेकिन अफसोस कि मदद समय पर नहीं पहुंच सकी। परिवार का आरोप धीरेंद्र के बड़े भाई और बहन, जो हादसे के समय सोनभद्र में थे, अब दिल्ली के करोल बाग थाने पहुंच चुके हैं।बड़ी बहन ने रोते हुए कहा, “अगर समय पर उसे लिफ्ट से निकाल लिया जाता, तो मेरी भाई की जान बच सकती थी।” बड़े भाई का आरोप है, “वो लगातार मैसेज कर रहा था… मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।” धीरेंद्र था यूपीएससी का अभ्यर्थी धीरेंद्र पिछले 5 वर्षों से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। वह करोल बाग स्थित एक पीजी में रहता था और गुरुवार को ही सोनभद्र से लौटा था। लेकिन शुक्रवार को ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल अब सवाल उठ रहे हैं कि, आग बुझाने के इंतजाम (Fire in Vishal Mega Mart) क्यों नाकाफी थे? लिफ्ट जैसी जगहों पर अलर्ट सिस्टम क्यों नहीं था?आपातकालीन निकासी की व्यवस्था कितनी प्रभावी थी? अब परिजन न्याय और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।धीरेंद्र की मौत न सिर्फ एक निजी त्रासदी, बल्कि सिस्टम की असंवेदनशीलता और आपातकालीन तैयारी की पोल खोलती है। इस मामले में अब प्रशासन से जवाबदेही की मांग उठ रही है, ताकि आगे किसी और होनहार जिंदगी को ऐसी लापरवाही निगल न पाए।

Kabaddi Player Died: This is not just a news but a warning...! Kabaddi player's painful death due to rabies...! Negligence took away a promising life... Your soul will tremble after watching the last video that went viral
National

Kabaddi Player Died : यह सिर्फ एक खबर नहीं चेतावनी है…! कबड्डी खिलाड़ी की रैबीज से दर्दनाक मौत…! एक लापरवाही ने छीन लिया होनहार जीवन…वायरल हुआ आखिरी VIDEO देख कर कांप जाएगी रूह

उत्तर प्रदेश/बुलंदशहर, 04 जुलाई। Kabaddi Player Died : एक महीने पहले आवारा पिल्ले को बचाने के दौरान काटे जाने के बाद भी राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी ब्रजेश सोलंकी ने एंटी‑रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया, जिससे अंततः उसकी मौत हो गई। यह घटना पूरे खेल और स्वास्थ्य जगत में सोचने पर मजबूर कर देने वाली चेतावनी बन चुकी है। राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी (22) की रैबीज से हुई दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मार्च 2025 में फराना गांव निवासी बृजेश ने एक नाली में गिरे पिल्ले की जान बचाई, लेकिन उसी दौरान पिल्ले ने उनके हाथ की उंगली काट ली। उन्होंने इस चोट को मामूली समझकर एंटी-रेबीज का टीका नहीं लगवाया, जो बाद में उनकी जान का कारण बन गया। कबड्डी का सितारा बुझ गया इलाज में देरी, सिस्टम पर सवाल वायरल हुआ आखिरी वीडियो गांव में टीकाकरण और जागरूकता अभियान परिवार की मांग: नौकरी और समर्थन बृजेश के भाई संदीप कुमार ने राज्य सरकार (Kabaddi Player Died) से नौकरी देने की मांग की है, क्योंकि बृजेश ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। संदीप ने कहा, “हमने रैबीज के बारे में कभी नहीं सुना था… काश किसी ने पहले समझाया होता।” उनके भाई संदीप कुमार ने कहा, ‘वह कबड्डी की प्रैक्टिस करने गांव गए थे। उन्होंने एक कुत्ते के पिल्ले को नाले से बाहर निकाला। पिल्ले ने उन्हें काट लिया। उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। हमने रैबीज के बारे में नहीं सुना था…। काटने के बाद बीमारी की पुष्टि अलीगढ़ अस्पताल में हुई। वह पानी पीने में हिचकिचा रहे थे… मैं सरकार से मांग करता हूं कि हमें नौकरी दी जाए, क्योंकि मेरा भाई परिवार का एकमात्र कमाने वाला था…।’ यह सिर्फ एक खबर नहीं, चेतावनी है बृजेश की मौत ने साफ किया कि जानवर के काटने को कभी हल्के में न लें। रैबीज 100% जानलेवा है, लेकिन समय पर टीकाकरण से पूरी तरह रोका जा सकता है। काटने के 24 घंटे के भीतर एंटी-रेबीज टीका ज़रूरी होता है। ध्यान रखने योग्य बातें घर के आसपास के कुत्तों और पालतू जानवरों को नियमित रूप से टीका लगवाएं। किसी भी काटने या जोर से खरोंच के बाद तुरंत जख्म धोएं और डॉक्टर से सलाह लें। अपने समुदाय में जागरूकता फैलाएं। आप खुद भी यह शुरुआत कर सकते हैं। वायरल हुआ आखिरी वीडियो इलाज में देरी देख कर रूह कांप जाएगी

ATM Robbery: Robbing an ATM is not easy...! Every ATM is under 24x7 digital surveillance...surrounded by many layers of technology...see here
National

ATM Robbery : ATM को लूटना आसान नहीं…! हर ATM पर होती है 24×7 डिजिटल निगरानी…टेक्नोलॉजी की कई परतों से घिरी…यहां देखें

डेस्क रिपोर्ट, 04 जुलाई। ATM Robbery : ATM सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि तकनीकी जाल है, और इसकी सुरक्षा छलावरण की दीवारों में छुपी हुई होती है। हालिया घटनाएँ बताते हैं कि चूंकि ये खुलेआम रखी जाती हैं, लेकिन इनके इर्द-गिर्द धड़ीदार तकनीकी सुरक्षा और परतें मौजूद हैं, फिर भी फ्रॉड्स और लूट की खुली गुंजाइश बनी रहती है। तकनीक की कई परतें 1. पावर कट + कैमरा ब्लॉक + गैस कटर नासिक के एम्बाड ATM से ₹18.8 लाख गायब हो गए जब चोरों ने रात को पावर कट का फायदा उठाया, CCTV ब्लॉक किया, और गैस कटर से ATM का दरवाज़ा काटा। 2. लीबनानी लूप तामचीनी पट्टी से कार्ड स्लॉट को ब्लॉक करके चोर कार्ड फसा लेते हैं, फिर पीड़ित चले जाने पर उसका कार्ड निकालकर पैसे चुरा लेते हैं । 3. रिमोट-नियंत्रण चिप/किट गुरुग्राम में पकड़े गए गैंग ने पावर प्लग में चिप लगाकर ATM को दूर से नियंत्रण कर पैसा निकाला। ग्राहक को पता भी नहीं चला । 4. NFC-आधारित मोबाइल हैक्स अभी सालों पहले एक शोधकर्ता ने बताया कि सिर्फ फोन के NFC संकेत से ATM की फर्मवेयर में बग यूज़ कर उसे क्रैश या कैश आउट किया जा सकता है। 5. बूट-मोड और ATM मालवेयर कुछ ATM के भीतर खामियाँ होती हैं, जैसे Windows XP रिमोट बूट मोड, जिसमें परिवर्तन कर मैलवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है, जो कार्ड डेटा चुराता है और सिस्टम को क्रैश कर कैश स्पंज पास कर सकता है । 6. जैकपॉटिंग वे दुखद घटनाएं जहाँ रास्पबेरी पाई जैसे ब्लैक बॉक्स इस्तेमाल करके टेक्नीशियन दिखाकर ATM को ‘मेनटेनेंस’ मोड में डालकर बड़ी राशि निकाली जाती है। भारत और विश्वभर में कई ऐसे मामले दर्ज हुए हैं । तकनीकी सुरक्षा के कितने लेयर? परत विवरण भौतिक सुरक्षा CCTV कैमरा, अलार्म, स्टील बॉक्स, लॉक नेटवर्क सुरक्षा एनक्रिप्टेड कनेक्शन, SWIFT/चिप इंटिग्रिटी फर्मवेयर/OS सुरक्षा रूटकिट डिटेक्शन, बूट लॉक, USB/COM बंद एंटी-मैलवेयर ATMOS, Skimer, Ripper जैसे मालवेयर डिटेक्शन निगरानी रियल टाइम मॉनिटरिंग, लॉग्स, अनूठे पासवर्ड क्लाउड/रिमोट सिक्योरिटी OTA अपडेट, AI-निगरानी, सिक्योर फर्मवेयर फिर भी कैसे टूट जाता सुरक्षा कवच? लूट नहीं फैशन ATM को बदमाश ‘टारगेट’ बनाने के पीछे बड़ी वजह है भौतिक और डिजिटल सुरक्षा के बीच का तालमेल न होना।ATM मशीनें मानव उपयोग के लिए बनी हैं, खुलकर और सुविधाजनक लेकिन सुरक्षा की कई परतें तब भी होती हैं।चिंताएं तब बढ़ जाती हैं, जब ये परतें मुरझा जाती हैं, और चोर किसी एक परत को तोड़कर (ATM Robbery) केस खोलकर बाहर निकल जाते हैं। क्या करें?

Death During Workout: 175 kg young man dies in the gym...! He drank black coffee before exercise...passion for fitness became fatal...see the video here
Accident, National

Death During Workout : 175 किलो वजनी युवक की जिम में मौत…! एक्सरसाइज से पहले पी थी ब्लैक कॉफी…फिटनेस का जुनून बना जानलेवा…यहां देखें VIDEO

फरीदाबाद, 04 जुलाई। Death During Workout : फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित एक जिम में मंगलवार को वर्कआउट के दौरान 37 वर्षीय युवक पंकज की अचानक मौत हो गई। पंकज अपने दोस्त रोहित के साथ रोजाना की तरह जिम गए थे, लेकिन महज दो मिनट की कसरत के बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों और जिम स्टाफ ने तत्काल प्राथमिक मदद दी और निजी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को बुलाया, पर तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना का विवरण पंकज, सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह कॉलोनी में रहते थे और पिछले 5 महीनों से सेक्टर-9 के ‘श्रोता वैलनेस जिम’ में वर्कआउट कर रहे थे। घटना के दिन उन्होंने एक्सरसाइज से पहले ब्लैक कॉफी पी, और केवल 2 मिनट की कसरत के बाद ही वह बेहोश हो गए। उनके दोस्त रोहित ने बताया कि पंकज की ऊंचाई करीब 6 फीट 2 इंच और वजन लगभग 175 किलोग्राम था। वह धर्म कांटे (वजन तौलने की मशीनों) के व्यवसाय से जुड़े थे। मेडिकल टीम और पुलिस की कार्रवाई स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक वजन और हृदय रोग की आशंका वाले व्यक्तियों को जिम शुरू करने से पहले मेडिकल चेकअप जरूरी होता है। कैफीन (ब्लैक कॉफी) का सेवन और भारी वजन के साथ अचानक वर्कआउट हृदय पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है। शोक और संवेदना पंकज की असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक का माहौल है। उनके परिवार और मित्रों को यह घटना गहरा आघात पहुंचा रही है। जिम में मौजूद अन्य लोगों और दोस्तों के अनुसार, वह मिलनसार और मेहनती व्यक्तित्व के थे। बता दें कि, जिम शुरू कर रहे हैं या उच्च वजन वर्ग में हैं, तो विशेषज्ञ से सलाह (Death During Workout) लेकर ही वर्कआउट शुरू करें। हृदय स्वास्थ्य की अनदेखी घातक हो सकती है।

Murder of Mother in Law: Horrifying conspiracy of a murderous 'daughter-in-law' who is fond of men...! Brutally murdered mother-in-law by tying her hands and legs and stuffing a cloth in her mouth... CCTV exposed the secret
Crime, National

Murder of Mother in Law : मर्दों की शौकीन हत्यारी ‘बहू’ की खौफनाक साजिश…! सास के हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंसकर कर दी बेरहमी से हत्या…CCTV से राजफाश

झांसी, 04 जुलाई। Murder of Mother in Law : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारिया गांव में 24 जून को घटित एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। प्रारंभ में जो मामला संपत्ति विवाद और पारिवारिक झगड़े का लग रहा था, वह बाद में एक साजिशन हत्या निकला, जिसकी मास्टरमाइंड निकली मृतका की छोटी बहू पूजा। 29 वर्षीय पूजा के शांत और भोले चेहरे के पीछे छिपा खूनी दिमाग जब पुलिस के सामने आया, तो सभी हैरान रह गए। पूजा ने अपने तथाकथित पति संतोष और ससुर अजय प्रताप को झांसा देकर ग्वालियर बुलाया, ताकि वारदात के वक्त कोई शक न हो। इसी बीच उसने अपनी बहन कामिनी और कामिनी के प्रेमी अनिल वर्मा को घर बुलाकर हत्या की साजिश को अंजाम देने की योजना बनाई। नशीला इंजेक्शन देकर की गई सास की हत्या हत्या से पहले तीनों आरोपियों ने घर में बैठकर चाय पी। इस दौरान मृतका सुशीला देवी को नशीला इंजेक्शन दिया गया, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर और हाथ-पैर बांधकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी घर से करीब 8 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। CCTV से खुला राज, बड़ी बहू नहीं, छोटी बहू थी साजिशकर्ता पहले मृतका के पति अजय प्रताप ने अपनी बड़ी बहू रागिनी और उसके भाई आकाश पर हत्या का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने जब CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालीं तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पूछताछ में जब कामिनी को दबोचा गया तो उसने कबूल किया कि हत्या की साजिश पूजा ने रची थी। इसके बाद पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अनिल अभी फरार है। पूजा का आपराधिक इतिहास और साजिश की गहराई पूजा पहले भी अपने पहले पति, जो एक रेलकर्मी था, पर जानलेवा हमला कराने के आरोप में जेल जा चुकी है। जेल से छूटने के बाद उसके संबंध सुशीला के छोटे बेटे कल्याण से बने। कल्याण की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद जब गांव में भोज चल रहा था, तभी वह रोती हुई वहां पहुंची और परिवार ने उसे तरस खाकर घर में जगह दी- जो उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई। बाद में पूजा के संबंध अपने जेठ संतोष से बन गए, जिससे एक बच्ची भी हुई। हालांकि पूजा और संतोष ने कभी शादी नहीं की थी। इस रिश्ते को लेकर बड़ी बहू रागिनी और पूजा के बीच लगातार विवाद चलता था। पूजा ने कई बार सिम बदलकर घर पर फोन किया और जानकारी जुटाने की कोशिश की ताकि उस पर किसी को शक न हो। मौके से मिले सुराग और पुलिस की जांच घटना स्थल पर इंजेक्शन, चाय के कप और एक डंडा बरामद हुआ है। मृतका के भतीजे सौरभ ने बताया कि पूजा ने घटना के दिन दोपहर 3:10 बजे फोन कर मम्मी की तबीयत पूछी थी। जब परिवार के लोग घर लौटे, तो सुशीला का शव मिला, हाथ-पैर बंधे हुए और मुंह में कपड़ा ठूंसा था, एक आंख नीली पड़ी थी। रागिनी का बयान: “हमें कभी नहीं लगा कि वह इतनी शातिर है” बड़ी बहू रागिनी ने बताया, “हमारे पति संतोष, पूजा से ज्यादा बात करते थे। हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि वह इतनी चालाक है। हम छह साल एक ही घर में साथ रहे, काम भी बांटकर करते थे। पूजा की बेटी होने के बाद हमने उसे स्वीकार भी कर लिया था।” पुलिस की कार्रवाई जारी फिलहाल पूजा और कामिनी पुलिस हिरासत में हैं, जबकि अनिल वर्मा की तलाश (Murder of Mother in Law) जारी है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घर की कॉल डिटेल्स, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और गहनों की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की है। यह घटना न केवल पारिवारिक विश्वास के टूटने की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि किस तरह व्यक्तिगत लालच और अवैध संबंध एक पूरे परिवार को तहस-नहस कर सकते हैं।