Politics

Governor Haribhau Bagde: Akbar was married to a maid, not a princess…! Governor's claim on historical facts
Politics

Governor Haribhau Bagde : अकबर की शादी प्रिंसेज से नहीं मेड से हुई थी…! राज्यपाल का ऐतिहासिक तथ्यों पर दावा

जयपुर, 30 मई। Governor Haribhau Bagde : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने उदयपुर में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में ऐतिहासिक तथ्यों पर विवादास्पद बयान दिए। उन्होंने दावा किया कि जोधा और अकबर की शादी कभी नहीं हुई थी और यह विदेशी इतिहासकारों द्वारा फैलाया गया झूठ है। उन्होंने यह भी कहा कि आमेर के राजा भारमल ने अपनी एक दासी की बेटी की शादी अकबर से कराई थी, न कि किसी राजकुमारी से। इससे 1569 में आमेर शासक भारमल की बेटी और अकबर के बीच विवाह की ऐतिहासिक जानकारी पर नई बहस छिड़ गई है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि अंग्रेजों ने हमारे नायकों का इतिहास बदल दिया और इसे ठीक से नहीं लिखा। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें अपने गौरवशाली इतिहास को सही रूप में सामने लाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी अकबर को संधि पत्र नहीं लिखा था, और यह पूरी तरह से ‘भ्रामक’ है। राज्यपाल ने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज को देशभक्ति का प्रतीक बताया और कहा कि उनके जन्म में 90 साल का अंतर था, लेकिन अगर वे समकालीन होते तो देश का इतिहास कुछ और होता। राज्यपाल के इन बयानों ने इतिहास के कई पहलुओं पर एक नई चर्चा छेड़ दी है। बहरहाल, राज्यपाल ने इस बयान(Governor Haribhau Bagde) के माध्यम से भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता की भी बात की है, ताकि ऐतिहासिक तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत किया जा सके। यह बयान ऐतिहासिक तथ्यों की पुनः समीक्षा की आवश्यकता को उजागर करता है और भारतीय इतिहास के पुनर्लेखन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

CCTV footage of NHAI: Manohar Lal Dhakad realized his mistake the same night... Employees demanded 10 lakh rupees in exchange for not spreading the video
Politics

CCTV Footage of NHAI : मनोहर लाल धाकड़ से उसी रात हुआ गलती का अहसास…कर्मचारियों ने Video न फैलाने के बदले मांगे मांगे 10 लाख रुपए

मंदसौर/मध्य प्रदेश, 29 मई। CCTV Footage of NHAI : मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें भाजपा के कथित नेता मनोहर लाल धाकड़ और एक महिला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 13 मई की रात मंदसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में हुई थी, जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। ब्लैकमेलिंग का मामला अब सवाल ये है कि 13 मई को सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ फिजिकल रिलेशन का दृश्य कई दिनों बाद वायरल कैसे हो गया। NHAI के सिस्टम से ये वीडियो लीक कैसे हो गया। यह वीडियो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ था। मनोहर लाल धाकड़ को उसी रात अपनी इस गलती का अहसास हो गया था जब NHAI से जुड़े कर्मचारियों ने आकर उनकी करतूत बता दी। उन्होंने ये भी बताया कि उनका वीडियो भी सिस्टम में रिकॉर्ड हो चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद, यह आरोप सामने आए हैं कि NHAI के कर्मचारियों ने वीडियो न फैलाने के एवज में मनोहर लाल धाकड़ से 10 लाख रुपये की मांग की थी। इस घटना के बाद NHAI ने तीन कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया है, जबकि मंदसौर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों के नाम मांगे गए हैं और उनकी पूछताछ की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई मंदसौर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर लाल धाकड़ और एक महिला के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में FIR दर्ज की है। धाकड़ को 26 मई को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें बाद में जमानत मिल गई। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने यह वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया। मनोहर लाल धाकड़ से की 10 लाख की मांग मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ से 10 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। इधर वीडियो वायरल होने के बाद NHAI ने जिस कंपनी को ठेका दिया है उसने सीसीटीवी कंट्रोल रुम के तीन कर्मचारियों को निकाल दिया है। हालांकि मंदासौर एसपी अभिषेक आनंद ने कर्मचारियों की डिटेल मांगी है और उनसे पूछताछ की जाएगी। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि NHAI को लेटर लिख उन (CCTV footage of NHAI) सभी के नाम मांगे गए हैं जो उस वक्त ड्यूटी पर थे। संबंधित एजेंसी ने तीनों को निकाल दिया है। सीसीटीवी कंट्रोल रुम में कौन-कौन था अभी इसकी जांच की जाएगी।जूनियर इंजीनियर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है।

Porn Video Scandal: Manohar Lal Dhakad's big disclosure...! BJP leader who came in front of media for the first time said- 'It is not me in the video, it is AI's handiwork'
Politics

Porn Video Scandal : मनोहर लाल धाकड़ का बड़ा खुलासा…! पहली बार मीडिया के सामने आए BJP नेता बोले- ‘वीडियो में मैं नहीं, AI की करतूत’

मंदसौ/मध्य प्रदेश, 29 मई। Porn Video Scandal : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंदसौर के पास एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि वायरल वीडियो में वह नहीं हैं और यह पूरी तरह से AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटेड वीडियो है। मनोहर लाल धाकड़ का बयान मनोहर लाल धाकड़ ने कहा, “यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। AI तकनीक से इसे बनाया गया है। फोरेंसिक जांच के बाद इसकी सच्चाई सामने आएगी। मैं अपना पक्ष पूरी मजबूती से न्यायालय में रखूंगा और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।” घटना के बाद की स्थिति वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर लाल धाकड़ गायब हो गए थे। पूछे जाने पर उन्होंने बताया, “गाड़ी का नंबर ट्रेस करके गलत जानकारी देकर पुलिस ने मुझे ले लिया। मैं घबरा गया था और मेरी छवि खराब कर दी गई, इसलिए मैं साइलेंट था।” धाकड़ का कहना है कि जिस कार को वीडियो में देखा जा रहा है, वह उनकी नहीं है। उन्होंने वह कार पहले ही किसी और को बेच दी थी। महिला के बारे में सवाल जब उनसे पूछा गया कि वीडियो में महिला कौन है, तो उन्होंने कहा, “जब मैं एक्सप्रेस-वे पर था ही नहीं, तो महिला कहां से आएगी? यह AI जनरेटेड वीडियो है।” कानूनी कार्रवाई मंदसौर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मनोहर लाल धाकड़ और एक अज्ञात महिला के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में FIR दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मनोहर लाल धाकड़ के वकील ने वीडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए हैं और इसे AI द्वारा जनरेटेड वीडियो बताया है। इस मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक विश्लेषण के बाद सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस ने मौके पर छिड़कवाया गंगाजल कांग्रेस ने मौके पर छिड़कवाया गंगाजल मनोहरलाल धाकड़ (Porn Video Scandal) के वीडियो कांड पर सियासत भी खूब हो रही है। दिल्ली से मंदसौर होते हुए मुंबई जाने वाले इस आठ लेन एक्सप्रेस-वे पर मनोहरलाल धाकड़ महिला के साथ अश्लील स्थिति में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, वहां मंदसौर के शामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गंगाजल छिड़कवाया है। वहां गंगाजल छिड़कने के साथ-साथ गायत्री मंत्र का जाप कर जगह का शुद्धिकरण करवाया गया है।

Expelled News: BJP President Amar Kishor Kashyap expelled from the party…! There was a ruckus over objectionable video with a female worker… see here
Politics

BJP Neta का वायरल वीडियो…! जिस महिला के साथ वायरल हुआ उनका सनसनीखेज बयान आया सामने…यहां सुनिए VIDEO

गोंडा, 28 मई। BJP Neta : गोंडा जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, अमर किशोर कश्यप, हाल ही में एक वायरल वीडियो के कारण विवादों में घिरे हैं। इस वीडियो में उन्हें पार्टी कार्यालय में एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के प्रसार के बाद, बीजेपी ने कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। महिला कार्यकर्ता ने साजिश का लगाया आरोप महिला कार्यकर्ता ने इस वीडियो के संबंध में गोंडा के छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह वीडियो राजनीतिक साजिश के तहत वायरल किया गया है और इसमें दिखाया गया दृश्य वास्तविकता से परे है। महिला ने स्पष्ट किया कि अमर किशोर कश्यप उनके लिए पितातुल्य हैं और वीडियो में दिखाया गया दृश्य तब का है जब वह सीढ़ियों से गिरने वाली थीं और कश्यप ने उन्हें सहारा दिया था । इस मामले में बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया ताकि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके। महिला ने चेतावनी दी है कि यदि उनके और कश्यप की छवि को और नुकसान पहुंचाया गया, तो वह मानहानि का मुकदमा और महिला आयोग से संपर्क करेंगी । वहीं, अमर किशोर कश्यप (BJP Neta) ने भी वीडियो की सत्यता को नकारते हुए इसे एक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और उनका उद्देश्य केवल उनकी छवि को धूमिल करना है। इस पूरे प्रकरण ने पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है। बीजेपी नेतृत्व ने कश्यप से स्पष्टीकरण मांगा है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

National, Politics

Tej Pratap Anushka Relationship : तंत्र विद्या, हनी ट्रैप और पारिवारिक विद्रोह…लालू परिवार के ‘तेज’ ड्रामे का चौंकाने वाला खुलासा…!

पटना, 26 मई| Tej Pratap Anushka Relationship : बिहार की राजनीति में दो दिन से भूचाल आया हुआ है और केंद्र में हैं तेज प्रताप यादव, अनुष्का यादव और अब इस कहानी में नया नाम जुड़ गया है — नागेंद्र राय, जो खुद लालू प्रसाद यादव के भतीजे (Tej Pratap Anushka Relationship)हैं। नागेंद्र ने मीडिया के सामने ऐसा दावा किया है जिससे यह पारिवारिक झगड़ा अब ‘तंत्र विद्या’ और ‘हनी ट्रैप’ के आरोपों तक पहुंच गया है। क्या है नागेंद्र राय का दावा? नागेंद्र राय ने इंडिया टीवी से बात करते हुए बड़ा दावा किया कि: तेज प्रताप हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। अनुष्का यादव और उसके परिवार ने सोची-समझी साजिश के तहत तेज प्रताप को फंसाया है। अनुष्का की मां तंत्र विद्या जानती हैं और उन्होंने उसी के जरिए तेज प्रताप को अपने वश में किया। तंत्र और ट्रैप की कहानी नागेंद्र का आरोप है कि तेज प्रताप पर तंत्र-मंत्र का ऐसा असर पड़ा कि उन्होंने 12 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया, जबकि अभी तक उनका ऐश्वर्या राय से तलाक भी नहीं हुआ (Tej Pratap Anushka Relationship)है। उन्होंने कहा, “तेज की शादी ऐश्वर्या से जबरन नहीं हुई थी, परिवार की सहमति से ही सब कुछ हुआ था।” पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज प्रताप तेज प्रताप द्वारा अनुष्का के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारने के बाद, लालू प्रसाद यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। नागेंद्र का कहना है कि, “लालू जी ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है, उन्हें पूरी सच्चाई पता नहीं है। तेज निर्दोष हैं।” ब्लैकमेलिंग और छवि ध्वस्त करने की कोशिश नागेंद्र ने आरोप लगाया कि अनुष्का और उसका परिवार तेज प्रताप को कई सालों से ब्लैकमेल कर रहा था, और उनकी शादी तुड़वाने में भी उसी परिवार का हाथ (Tej Pratap Anushka Relationship)था। “परिवार चुप रहा क्योंकि लड़की की इज्जत का सवाल था, लेकिन अब सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं,” – नागेंद्र राय।

National, Politics

Obscenity on the Expressway : नेता मनोहरलाल धाकड़ अश्लील वीडियो का बड़ा अपडेट…डिमांड पूरी न होने पर NHAI कर्मचारियों का ब्लैकमेल मामला…यहां देखें Video

मंदसौर, 26 मई। Obscenity on the Expressway : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखने वाले बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ भानपुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 285 (सार्वजनिक मार्ग में अवरोध) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। भानपुरा थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी ने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला धाकड़ की पुरानी परिचित है और उसकी पहचान हो चुकी है। वहीं, परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही सफेद कार (MP 14 CC 4782) धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में ब्लैकमेलिंग की आशंका भी जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीडियो संभवतः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हाइवे कंट्रोल रूम से लीक हुआ है। कंट्रोल रूम में उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि किसी की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, धाकड़ को उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा ने अपने राष्ट्रीय सचिव पद से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि उनकी पत्नी सोहन बाई मंदसौर जिला पंचायत की वार्ड नंबर-8 से सदस्य हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, महिला की पहचान और वायरल वीडियो के स्रोत की गहराई से जांच कर रही है। महिला सह-आरोपी की तलाश भी जारी है। पूरे मामले में गिरफ्तारियां और जांच की प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है। यह घटना न सिर्फ राजनीतिक हलकों में सनसनी का कारण बनी है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि हाइवे जैसी जगहों पर गोपनीय निगरानी फुटेज किस प्रकार लीक हो सकते हैं और उनका दुरुपयोग कैसे हो सकता है।

Notice to BJP Leader: Dirty video of BJP District President Amar Kishore Kashyap goes viral...! Party issues notice...see what is written here
Politics

Notice to BJP Leader : भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का डर्टी Video वायरल…! पार्टी ने जारी किया नोटिस…क्या लिखा यहां देखें

गोंडा, 26 मई। Notice to BJP Leader : गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक महिला के साथ पार्टी कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने कश्यप से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह के भीतर मांगा स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अमर किशोर कश्यप और एक महिला को पार्टी कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कश्यप को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। नोटिस में इस कृत्य को पार्टी की छवि के लिए नुकसानदेह और अनुशासनहीनता बताया गया है। अमर किशोर कश्यप का बयान अमर किशोर कश्यप ने इस वीडियो को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि 12 अप्रैल को एक महिला कार्यकर्ता की तबीयत खराब हो गई थी। उन्होंने अपनी गाड़ी से उसे पार्टी कार्यालय लाकर मदद की। सीढ़ियों पर चक्कर आने पर उन्होंने उसे सहारा दिया, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष से हुई शिकायत वीडियो वायरल होने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष को गुमनाम पत्र भेजा गया है। इसमें जिलाध्यक्ष की शिकायत करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र में कहा गया कि ऐसे कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और कार्यकर्ताओं को भी ट्रोल किया जा रहा है। यह घटना पार्टी के लिए एक चुनौती बन गई है, और अब देखना होगा कि अमर किशोर कश्यप (Notice to BJP Leader) इस मामले में क्या स्पष्टीकरण पेश करते हैं।

BJP District President: After leader Manohar Dhakad, now this obscene video of BJP District President has come out... watch it here
Politics

BJP District President : नेता मनोहर धाकड़ के बाद अब भाजपा जिला अध्‍यक्ष का ये अश्‍लील VIDEO आया सामने…यहां देखें

गोंडा, 25 मई। BJP District President : गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, एक जनता की आवाज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को अमर किशोर कश्यप बताया जा रहा है, जो 12 अप्रैल को एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, अमर किशोर कश्यप ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं और उन्हें चक्कर आ गया था, जिसके कारण उन्होंने उन्हें सहारा दिया। कश्यप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीतिक दुर्भावना से इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं। गोंडा जिले में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भी अमर किशोर कश्यप को तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया था। इस समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे और उन्होंने कश्यप को शुभकामनाएं दीं। यह मामला अब पुलिस के संज्ञान में है और जांच जारी है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। महिला कार्यकर्ता का हाथ पकड़ा फ‍िर चिपक गए महिला कहती है, अध्यक्ष जी (BJP District President) मेरी तबीयत गड़बड़ है, मैं दो-चार घंटे आराम करना चाहती हूं, मुझे सहारा दे दीजिए. मैं थोड़ा आराम करके अपने घर चली जाऊंगी और यहां से 60 किलोमीटर दूर की रहने वाली हूं। इसके बाद महिला को अपने कार्यालय पर लेकर आया। मैं उसको घर ले जाना उचित नहीं समझा। ऊपर जब मैं पहुंचा तो जीने से चढ़ने के दौरान जब दूसरे जीने पर वह जाना चाहिए तो उसको चक्कर आ गया तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और हमने उसका हाथ पकड़ लिया।

Dirty Video: Big Breaking... BJP leader Manohar Dhakad arrested...! Video of obscene act on highway went viral
Politics

Dirty Video : बिग ब्रेकिंग…BJP नेता मनोहर धाकड़ अरेस्ट…! हाईवे पर अश्लील हरकत का Video हुआ था वायरल

नई दिल्ली, 25 मई। Dirty Video : मंदसौर में वायरल हुए अश्लील वीडियो मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। धाकड़ को भानपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया और मुंह पर काला कपड़ा ढककर थाने लाया गया। पुलिस ने उन्हें भानपुरा थाने में पेश किया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर मनोहर धाकड़ के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। मंदसौर जिले में BJP के नेता मनोहर लाल धाकड़ के एक आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में है। वीडियो में धाकड़ को एक महिला के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। NHAI ने तीन कर्मचारियों को हटाया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस मामले में अपने तीन कर्मचारियों को हटाया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने इस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की थी। बीजेपी ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोहर लाल धाकड़ को पार्टी से निलंबित कर दिया है और स्पष्ट किया है कि वह अब पार्टी के सदस्य नहीं हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को व्यंग्यात्मक धन्यवाद दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी ने “सड़कों को बेडरूम (Dirty Video) बना दिया है”। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी राज्य में महिला अपराधों पर सरकार की नीतियों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tej Pratap's Relation: Lalu Yadav expelled son Tej Pratap from the party for 6 years...! He had tweeted yesterday about the relationship, see here
Politics

Tej Pratap’s Relation : लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला…! रिलेशनशिप को लेकर कल ही किया था Tweet यहां देखें

नई दिल्ली, 25 मई। Tej Pratap’s Relation : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कदम तेज प्रताप द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ एक वीडियो साझा करने के बाद उठाया गया। परिवार से किया दूर बाद में उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट रिवाइज किया और बाद में कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। अब कार्रवाई करते हुए राजद प्रमुख ने कहा, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें।” लालू यादव ने कहा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है” ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है” अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी” उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।” तेजप्रताप से संबंध रखने वालों को चेतावनी राजद प्रमुख लालू यादव ने आगे कहा, “अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें।  लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। “ लालू प्रसाद ने इस आचरण को पार्टी और परिवार के नैतिक मूल्यों के खिलाफ बताया, जिसके कारण उन्होंने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। तेजस्वी यादव ने अपने पिता और RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव का व्यवहार “अस्वीकार्य” था। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेज प्रताप एक वयस्क हैं और अपनी निजी जिंदगी में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। तेजस्वी ने कहा, “जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त। मैं अपना काम कर रहा हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें तेज प्रताप के व्यक्तिगत जीवन के बारे में मीडिया से ही जानकारी मिली। हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने उस पोस्ट को साझा नहीं किया था। लेकिन लालू प्रसाद ने इस स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया और अपने फैसले को बरकरार रखा। यह घटनाक्रम बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जो पार्टी के आंतरिक मतभेदों और परिवारिक संबंधों की जटिलता को उजागर करता है। इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि RJD में आंतरिक मतभेद और परिवारिक विवाद गहरे हो गए हैं, जो आगामी बिहार चुनावों में पार्टी की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं। पार्टी में तेजस्वी यादव को अब निर्णायक भूमिका में देखा जा रहा है, और यह घटनाएँ उनके नेतृत्व की परीक्षा भी हो सकती हैं। पहली पोस्ट में तस्वीर और ‘खुलासा’ तेज प्रताप यादव ने शनिवार को फेसबुक (Tej Pratap’s Relation) पर एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी और कहा था कि वह 12 वर्षों से एक रिश्ते में हैं। फेसबुक पोस्ट में कहा गया था, ‘मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से रिश्ते में हैं।’