Politics

BJP Leader Murder: BJP leader Pramod Yadav shot dead in broad daylight...before this his father was also shot with bullets...see VIDEO
Politics

BJP Leader Murder : BJP नेता प्रमोद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या….इसके पहले पिता को भी गोलियों से भूना था…देखें VIDEO

जौनपुर, 07 मार्च। BJP Leader Murder : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के बोधापुर गांव निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौजूदा समय में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। भाजपा नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर ही गोली मार दी। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़ फरार हो गए। वहीं, प्रमोद को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों व परिवार वालों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रमोद यादव भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। इसके पहले 2012 में वे मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना पर मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। प्रमोद के पिता की भी 1980 में गोली मारकर की गयी थी हत्या प्रमोद यादव के पिता राजबली यादव की भी वर्ष 1980 में गोली मारकर हत्या (BJP Leader Murder) हुई थी। वे जनसंघ से जुड़े थे। शाम को हल्की बारिश में वे शहर से एक मित्र के साथ मूरकटवा आए थे। वहां से बाइक छोड़ पैदल घर जा रहे थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाश ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वे एक बार जनसंघ के टिकट पर रारी विधानसभा से चुनाव लड़े थे परंतु हार गए थे।

Double Murder in Durg: Murder of grandmother and granddaughter with sharp weapon in Durg...Police engaged in investigation...see VIDEO
Politics, Raipur

Double Murder in Durg : दुर्ग में दादी और पोती की धारदार हथियार से हत्‍या…जांच में जुटी पुलिस…देखें VIDEO

दुर्ग, 07 मार्च। Double Murder in Durg : दुर्ग जिले में डबल मर्डर की खबर से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने घर में घुसकर दादी और पोती की निर्मम हत्‍या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया और पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी की है। दुर्ग में रसमडा के पास स्थित ग्राम गनियारी में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात दादी एवं पोती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतका राजपति साहू 62 वर्ष एवं पोती राधिका साहू 17 वर्ष की बताई जाती है। दोनों की रक्तरंजीत लाश उनके घर पर ही मिली। मकान में सोते समय दादी-पोती की हत्‍या प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम गनियारी निवासी राजपति साहू अपनी पोती राधिका साहू के साथ गांव में ही स्थित अपने मकान में सो रही थी। इस दौरान ही अज्ञात आरोपित ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक राधिका की लाश घर के भीतर कमरे में एवं राजपति साहू की लाश बाहर बरामदे में मिली। दोनों के शव पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजपति साहू के चार बेटे हैं। तीन बेटे गांव में ही अलग-अलग रहते (Double Murder in Durg) हैं। राजपति साहू का गांव में चार मकान है, एक मकान में राजपति साहू अपनी पोती के साथ सोने आई थी। दोहरे हत्याकांड की वजह क्या है, अज्ञात आरोपित कौन है पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है। परिवार इस घटना के बाद से दहशत में है ग्रामीण भी स्तब्ध है पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।

Due to Bhupesh Baghel's dictatorial attitude and anti-people policy...? Congress leader just resigned...see his letter
Politics

Love Marriage : हत्या का सनसनीखेज मामला…! एक महीने पहले Couple ने भागकर की थी शादी…इस मोहब्बत का ऐसा दर्दनाक अंत…? पढ़ें

झालावाड़, 05 मार्च। Love Marriage : राजस्थान के झालावाड़ जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक महीने पहले घर से भागकर शादी की थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। हत्या को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले मृतका सुनीता और आरोपी राजाराम की सगाई हुई थी। लेकिन बाद में दोनों के घरवालों में कुछ अनबन हो गई लेकिन सुनीता और राजाराम ने भागकर मंदिर में शादी की और साथ रहने लगे। पति ने की पत्नी की हत्या मृतका के पिता बापूलाल ने बताया कि उनकी बेटी का पति राजाराम शराब पीकर घर आता था और मारपीट करता था। इस बार बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी राजाराम ने पहले बेटी को पीटा फिर धारदार हथियार से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस इतना ही नहीं आरोपी राजाराम ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बेटी को मैंने मार दिया है। यह बात सुनकर हम मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी (Love marriage) को गिरफ्तार कर लिया है।

Suicide After Murder: Parents murdered their 12 year old daughter and 10 year old son by hanging them on a tree...! then committed suicide
Politics

Suicide After Murder : माता-पिता ने अपनी 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को पेड़ पर लटकाकर मार डाला…फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

मंदसौर, 05 मार्च। Suicide After Murder : मध्य प्रदेश में मंदसौर पुलिस ने 36 साल के शख्स को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृत शख्स की पहचान प्रकाश बंजारा के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर अपने गांव रुंडी में अपने 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को पेड़ पर लटकाकर 4 मार्च को हत्या कर दी थी, फिर खुद भी आत्महत्या कर लिया था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें आत्महत्या के लिए मजबूर करने और अपने दो नाबालिग बच्चों की जान लेने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया गया था। प्रकाश बंजारा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि राजू, कालू, संजू, गोबिंद, लेला बाई, नौजी बाई और गीता बाई ने करीब तीन महीने पहले उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी और उसके कपड़े फाड़ दिए थे। उस वक्त शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने अपने सुसाइड नोट में राजू का नाम दबंग शख्स के रूप में लिखा है और उसे फांसी पर लटकाने की मांग की है। मृतक का आरोप है कि वह दबंग है और उसके पुलिस से संबंध है, जिसके कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। मामला राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव तक पहुंचना चाहिए। ताकि मुझे न्याय मिल सके। मंदसौर जिले के एसपी अनुराग सुजानिया ने कहा, उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और कानून के अनुसार उन पर आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई। आरोपियों ने प्रकाश बंजारा के खिलाफ भी शिकायत दी थी, लेकिन उनकी शिकायत के तथ्यों की पुष्टि नहीं हो पाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। एसपी ने आगे बताया कि अब जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान राजू, कालू, गोबिंद, नौजी बाई और गीता बाई के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार (Suicide After Murder) कर लिया गया है।

Banshidhar Tobacco Group: 5 diamond watches worth Rs 2.5 crore each found in the house of a tobacco businessman...Crores of rupees cash and jewelery seized
Politics

Banshidhar Tobacco Group : तंबाकू कारोबारी के घर से मिली ढाई-ढाई करोड़ की 5 डायमंड घड़ियां…करोड़ों रुपए कैश और ज्वेलरी जप्त

कानपुर, 02 मार्च। Banshidhar Tobacco Group : बंशीधर तंबाकू ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। दिल्ली आवास पर आयकर विभाग की टीम तीसरे दिन भी कंपनी के मालिक केके मिश्रा से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि, अपनी खराब सेहत का हवाला देकर मिश्रा अधिकारियों के सवाल के जवाब से बचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दूसरे दिन की छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को बंशीधर तंबाकू ग्रुप के प्रमुख के के मिश्रा के ठिकानों से करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ियां मिली। जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की डायमंड स्टेडिड घड़ी भी शामिल है। कुल पांच घड़ियां इनकम टैक्स को मिली है, जिसकी वैल्यूएशन के लिए वैल्यूअर को बुलाया गया है। रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आएगी। ऐसी कुल पांच घड़ियां आयकर विभाग को मिली है जिनकी कीमत करोड़ों में है। कहां से आई महंगी गाड़ियां इनकम टैक्स के अधिकारी ने कंपनी के मालिक से पूछताछ में यह भी सवाल किया कि अगर कंपनी का टर्नओवर 20-25 करोड़ ही है तो फिर 60-70 करोड़ रुपए के ऊपर की गाड़ियां उसके घर में क्या कर रही हैं। बड़े पान मसाला ग्रुप पर कार्रवाई की तैयारी बंशीधर टोबैको लिमिटेड कंपनी ने बिना किसी दस्तावेज के बड़े पान मसाला ग्रुप को माल बेचा। यानी बिना किसी कागजी प्रक्रिया को पूरा किए पान मसाला ग्रुप ने इस कंपनी से माल लिया। इसके आधार पर आयकर विभाग उन बड़े पान मसाला ग्रुप पर एक्शन की तैयारी में है जो इस कंपनी से माल खरीद रहा था। करोड़ों रुपए कैश और ज्वेलरी जप्त फिलहाल अभी तक की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा 4:30 करोड रुपए कैश और ढाई से 3 करोड रुपए के आभूषण जप्त किए जा चुके हैं। साथ ही महंगी गाड़ियों की खरीद के पीछे क्या कोई पैसा कमाया गया इसकी भी जांच चल रही है। इसके साथ ही कारोबारी (Banshidhar Tobacco Group) के गुजरात वाले घर पर, गुजरात के उंझा में जो फैक्ट्री है वहां पर, गुंटूर में जिस कंपनी से बंशीधर कंपनी माल खरीदती है उसे लोकेशन पर भी लगातार आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापे मारी जा रही है।  

Murder of Photographer: The bullies gave him a gruesome death...! The camera's battery was discharged at the birthday party...the cameraman was shot in the mouth...died on the spot
Politics

Murder of Photographer : दबंगों ने दी वीभत्स मौत…! बर्थडे पार्टी में कैमरे की बैटरी हुआ था डिस्चार्ज…कैमरामैन के मुंह में मारी गोली…मौके पर मौत

दरभंगा, 01 मार्च। Murder of Photographer : बिहार के दरभंगा से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जन्मदिन की पार्टी में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज होने से नाराज लोगों ने उसके मुंह में गोली मारी दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जन्मदिन की पार्टी में शराब के साथ बार-बालाओं का डांस चल रहा था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बैट्री डिस्चार्ज होने के बाद पहले फोटोग्राफर के साथ मारपीट की गई। जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके मुंह के अंदर पिस्तौल डालकर गोली मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में जश्न मना रहे लोगों ने बार-बालाओं के साथ डांस करते हुए हर्ष फायरिंग भी की थी। घटना दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव की है। गांव के ही राकेश सहनी के पुत्री के जन्मदिन की पार्टी थी इसी पार्टी को कवर करने के लिए गांव के ही वीडियो फोटोग्रफर सुशील कुमार साहनी को बुलाया गया था। सुशील साहनी पार्टी में लगातार वीडियो बना रहे थे। काफी देर बाद उनके कैमरे की बैट्री खत्म हो गई। इसके बाद सुशील और राकेश नाम के युवक के साथ उसकी बहस हो गई। सुशील ने बैट्री चार्ज कर फिर से पार्टी में पहुंचा लेकिन शराब के नशे में गुस्साए राकेश सहानी ने सुशील के साथ पहले मारपीट की फिर उसके मुंह में गोली मार दी। इस दौरान पार्टी में खलबली मच गई और आरोपी  राकेश ने सुशिल को गंभीर हालत में दरभंगा के DMCH अस्पताल ले गया और गेट पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है। गांव के पंचायत के सरपंच अहमद ने बताया की राकेश साहनी शराब का कारोबारी है और जन्मदिन मनाने को लेकर यहां अपने साथियों के साथ आया था। मृतक के भाई रविंदर कुमार ने बताया कि उसका भाई सुशील कुमार शादी ब्याह में वीडियो रिकार्डिंग का काम करता था। राकेश साहनी के घर उसकी बेटी की जन्मदिन की पार्टी थी। राकेश के भाई ने सुशली को जन्मदिन में फोटोग्राफी के लिए महज 500 रुपये के लिए बुक किया था। पार्टी देर रात तक चलने के कारण कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज हो गई। बैट्री चार्ज करने के बाद सुशील फिर से पार्टी में पहुंचा। तो राकेश साहनी से उसकी बहन हो गई पहले सुशील को पीटा फिर उसके मुंह में पिस्तौल डालकर गोली मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद बहेड़ी थाना को जांच के आदेश दिए गए। एक फोटो ग्राफर को जन्मदिन की पार्टी में गोली मार कर हत्या कर दी गई। मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार (Murder of Photographer) कर लिया जाएगा।

BJP Women Workers: Sad news early in the morning...! BJP worker murdered...body recovered from closed shop...lover also committed suicide
Politics

BJP Women Workers : सुबह-सुबह दुखद खबर…! BJP कार्यकर्ता की हत्या…बंद दुकान से शव बरामद…प्रेमी ने भी की आत्महत्या

नई दिल्ली, 29 फरवरी। BJP Women Workers : राजधानी दिल्ली के नरेला में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता का शव मिला है। ये युवती बीते चार दिनों से गायब थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। जानकारी के मुताबिक, युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी जिसने बाद में उसने भी सुसाइड कर लिया था। 28 साल की वर्षा पंवार नाम की ये युवती जिस निजी स्कूल में काम करती थी उसी की बंद दुकान में उसका शव मिला है। फिलहाल नरेला पुलिस जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, नरेला में स्वतंत्र नगर से बांकनेर जाने वाले रास्ते पर यह निजी स्कूल बना हुआ है। इसी प्राइवेट स्कूल में वर्षा पंवार नौकरी करती थी। वह 24 फरवरी से वर्षा लापता थी। वर्षा के पिता ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई हुई थी। इसी स्कूल के अंदर एक स्टेशनरी की दुकान भी है जो पिछले 4 दिन से बंद थी। इस पर बाहर से ताला लगा हुआ था। लड़की के पिता को उसी दुकान पर शक हुआ और बुधवार दोपहर के वक्त दुकान का ताला तोड़ा गया तो अंदर युवती का शव मिला जिसके गले पर निशान थे। इससे अंदेशा है कि गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक युवती भाजपा की एक्टिव कार्यकर्ता (BJP Women Workers) थी जिसके भाजपा के नेताओं के साथ फोटो भी देखे जा सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

Mother Committed Suicide: Korba Breaking...! After the innocent son, the mother's gruesome body was found hanging...see VIDEO
Politics, Raipur

Mother Committed Suicide : कोरबा ब्रेकिंग…! मासूम बेटे के बाद मां की वीभत्स लाश फंदे पर झूलती मिली…देखें VIDEO

कोरबा, 25 फरवरी। Mother Committed Suicide : तीन वर्षीय जिस बच्चे की वीभत्स लाश बीते दिनों मिली थी, आज उसकी मां की लाश भी फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कर मां फांसी पर लटक गई होगी। आशंका यह भी है कि बच्चे के हत्यारों ने ही मां की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने के उद्देश्य से दूर लाकर लटका दिया होगा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरोमरा स्थित सागौन बाड़ी में एक तीन साल की बच्चे की लाश मिली थी। खरमोरा निवासी एक परिवार वहां लकड़ी बिनने गया था। तभी वहां उन्हें एक तीन वर्षीय बच्चे की लाश सूखे पत्तों में ढकी मिली। बच्चे की धारदार हथियार से हत्या के बाद उसका प्राइवेट पार्ट जला दिया गया था। मौके पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद पहुंचे थे। साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची थी। बच्चे की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे। आस पास के लोगो ने बच्चे को पहचानने से इंकार कर दिया था। कुछ दिन पहले बेटे की मिली थी वीभत्स लाश पुलिस की तफ्तीश में बच्चे की शिनाख्त हो गई। बच्चे की पहचान दादर निवासी शिवा चौहान पिता गणेश चौहान के रूप में हुई। बच्चे की मां का नाम ममता चौहान है। बच्चे का पिता गणेश चौहान बीमार होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती है। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना के दिन बच्चे की मां ममता चौहान बच्चे को लेकर घटना के दिन कही जा रही थी। जिसके चलते पुलिस को शक था कि बच्चे की हत्या के बाद उसकी मां किसी के साथ कही नदारद हो गई होगी। पर आज बच्चे के मां की लाश मिल गई। लापता मां की लाश आज ग्राम ढेलवाडीह के जंगल में कोयला के डंप यार्ड में मिली। महिला की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। महिला की लाश सड़ गई है। लापता मां की लाश मिलने पर पुलिस दोनो एंगलो पर जांच कर रही है। पुलिस की जांच के अनुसार महिला के चार बच्चे है। जिस बच्चे की मौत हुई है वह महिला का सबसे छोटा बच्चा है। महिला का परिवार एकदम निम्न तबके का है। वह कभी भिक्षावृति का काम करती है। कभी कोयला बिनती है। महिला पूर्व में भी घर छोड़ कर जा चुकी है। आज महिला की लाश जिस जगह मिली है वह कोयला के डस्ट का डंप यार्ड है। बच्चे की लाश भी यहां से दो किलोमीटर दूर मिली है। बच्चे की लाश जिस जंगल में मिली है उसी जंगल के अंदरूनी इलाके में मां की लाश मिली है। मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिस बच्चे की लाश मिली है, उसकी मां की भी लाश आज मिली है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की होगी। पर पुलिशर एंगल (Mother Committed Suicide) से घटना की जांच कर रही है।

Suspended: Teacher who gave statement 'Savitri Bai Phule is the goddess of education, not Maa Saraswati' suspended
Politics

Suspend : ‘मां सरस्वती नहीं सावित्री बाई फुले हैं शिक्षा की देवी’ बयान देने वाली टीचर सस्पेंड

बांरा, 24 फरवरी। Suspend : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान में बारां जिले के दौरे के दौरान लकड़ाई स्कूल की टीचर को सस्पेंड कर दिया है। गणतंत्र दिवस पर टीचर ने कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की तस्वीर नहीं लगाने दी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने टीचर के खिलाफ विरोध जताया था और कार्यवाही की मांग की थी। यह घटना बारां के किशनगंज क्षेत्र के एक राजकीय विद्यालय की थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। शिक्षा मंत्री ने दिया निलंबित करने का आदेश शिक्षा मंत्री के निर्देश और जांच रिपोर्ट के आधार पर हेमलता बैरवा को सस्पेंड किया गया है। डीईओ पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के बाद प्रबोधक हेमलता बैरवा को निलंबित किया है। सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका अकलिमा बेगम और डाबड़िया स्कूल में पदस्थ शिक्षक हेमराज मेघवाल को प्रशासनिक कारणों के चलते एपीओ किया है। तीनों का मुख्यालय बीकानेर किया है। 26 जनवरी को हुई थी घटना कोटा के बारां जिले किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण तथा स्कूल की टीचर के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। मामला इस बात को लेकर गरमा गया था कि वहां पर लगाई गई तस्वीरों में सरस्वती माता की तस्वीर नहीं लगाई गई है। जिसका कुछ अध्यापकों ने विरोध किया, लेकिन अध्यापिका ने किसी की नहीं चलने दी तो ग्रामीणों ने आकर तस्वीर रखने को कहा। जिसपर टीचर ने कहा था कि विद्या की देवी सरस्वती नहीं हैं, विद्या की देवी तो सावित्रीबाई फुले हैं, इसलिए उनकी तस्वीर रखी गई है। शिक्षिका के इस बयान का जमकर विरोध हुआ था। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कही थी जांच की बात  काफी बहसबाजी के बाद गांव के सरपंच (Suspend) तथा भाजपा पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया‌ था। मामला जब विभाग तक पहुंचा को शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा था कि हम इस मामले में सत्यता की जांच करवाएंगे, सत्यता होगी तो, जो न्यायोचित होगा वह करेंगे। जिसके बाद जांच में पाया गया कि गलती टीचर की ही थी, जिसे अब उसे ससपेंड कर दिया गया है।

TV Anchor Kidnapped: Shocking case...! This female director in the picture kidnapped the TV anchor
Politics

TV Anchor Kidnapped : हैरान करने वाला मामला…! तस्वीर वाली इस महिला डायरेक्टर ने किया TV एंकर को किडनैप

हैदराबाद, 24 फरवरी। TV Anchor Kidnapped : हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक महिला व्यवसायी (बिजनेसवुमन) ने टीवी एंकर का अपहरण कर लिया। पुलिस के मुताबिक, व्यवसायी महिला को एक टेलीविजन एंकर का पीछा करने और उसके विवाह प्रस्ताव ठुकराने के बाद अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी महिला की पहचान भोगिरेड्डी त्रिशा के रूप में हुई है जो पांच स्टार्टअप कंपनियों की प्रबंध निदेशक हैं। त्रिशा ने टीवी म्यूजिक चैनल के एंकर प्रणव की प्रोफाइल मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर देखी और उसके बाद प्रणव से संपर्क किया। जब प्रणव ने विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसका अपहरण कर लिया। इस दौरान त्रिशा ने अपने साथियों की मदद भी ली। इसके बाद प्रणव किसी तरह बचकर भाग निकला और फिर पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए मदद मांगी। हालांकि, जांच से पता चला कि प्रणव की वैवाहिक प्रोफ़ाइल को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि महिला ने कथित तौर पर टीवी एंकर का पीछा करने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसकी कार पर एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा दिया था। मामले में आया नया मोड़ डिजिटल मार्केटिंग कंपनी चलाने वाली 31 वर्षीय महिला और उसके पांच साथियों को 22 फरवरी को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान दिलचस्प जानकारी सामने आई है। डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय चलाने वाली 31 वर्षीय महिला ने दो साल पहले एक विवाह वेबसाइट पर टीवी एंकर की तस्वीरें देखीं और खाताधारक के साथ चैट करना शुरू कर दिया। हालाँकि, बाद में उसे एहसास हुआ कि खाताधारक विवाह साइट पर प्रोफ़ाइल चित्र के रूप में अपनी तस्वीर के बजाय टीवी एंकर की तस्वीर का उपयोग कर रहा था। मैट्रिमोनियल साइट पर बना था फर्जी प्रोफाइल आरोपी महिला ने दो साल पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर टीवी एंकर की तस्वीरें देखीं और उस अकाउंट होल्डर के साथ चैट करना शुरू कर दिया, हालांकि बाद में उसे एहसास हुआ कि अकाउंट होल्डर कोई और था जिसने मैट्रिमोनिएल वेबसाइट पर प्रोफ़ाइल पिक्चर के रूप में अपनी फोटो लगाने की बजाय टीवी एंकर की फोटो लगाई हुई थी। फिर उसने प्रोफ़ाइल की खोजबीन और उसे जो नंबर मिला वो एंकर का था। उसने एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए एंकर से संपर्क किया, लेकिन एंकर ने उसे बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो का इस्तेमाल किया है और मैट्रिमोनी साइट पर एक फर्जी अकाउंट बनाया है और उसने इस बारे में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एंकर का अपहरण करने के लिए किराए पर रखे चार लोग हालांकि, महिला ने एंकर को मैसेज भेजना जारी रखा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद एंकर ने महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने कहा कि एंकर से शादी करने की जिद पर अड़ी महिला ने यह सोचकर उसके अपहरण की योजना बनाई कि वह मामले को सुलझा सकती है। इसके बाद उसने एंकर का अपहरण करने के लिए चार लोगों को काम पर रखा और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंकर की कार पर एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा दी। पुलिस ने बताया कि 11 फरवरी को किराए के चार लोगों ने एंकर का अपहरण (TV Anchor Kidnapped) कर लिया और उसे महिला के कार्यालय में ले गए और बुरी तरह पीटा। पुलिस ने कहा कि अपनी जान के डर से टीवी एंकर महिला की कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हो गया और उसके बाद ही उसे जाने दिया गया। बाद में उन्होंने उप्पल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और धारा 363 (अपहरण), 341 (गलत तरीके से रोकना), 342 (गलत तरीके से कारावास) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।