Politics

Murder of Young: Heartbreaking...! Ruthless murder of a young man by burning him along with his bike...Those with a weak heart should not watch this VIDEO.
Politics

Murder of Young : दिल दहलाने वाला…! युवक की बाइक सहित जलाकर निर्मम हत्या…कमजोर दिल वाले ये VIDEO न देखें

अलीगढ़, 12 फरवरी। Murder of Young : जनपद के टप्पल थाना क्षेत्र में मथुरा जिले के शराब कारोबारी युवक की बाइक सहित जलाकर हत्या कर दी। शव को गांव के पास खेतों में फेक जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात 42 वर्षीय युवक की बाइक सहित जलाकर निर्मम हत्या किए जाने की सूचना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई। शव का पंचनामा भर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खंडेहा के रविवार की सुबह ग्रामीणों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रहागीरों को युवक की जली हुई शव खेतों में मिली। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस की दी। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से युवक की पहचान करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने जली हुई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर लिखें नम्बर-(UP85CC3245) से मृतक युवक के जले हुए शव की पहचान की। मृतक की पहचान मथुरा जिले के थाना नोहझील इलाके के गांव पारसोली निवासी युवक सहीराम पुत्र स्वर्ग रामचरण सिंह के रूप में हुई। मौके पर मौजूद फोरेंसिक ओर क्राइम टीम ने मौके-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक शराब कारोबार से जुड़ा हुआ था। शराब के कारोबार में पार्टनर भी था। युवक तीन दिन पहले अपने घर से बाइक लेकर निकला था। पुलिस घटना की सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना से परिवार में चीत्कार मच गया। युवक की जला हुआ कंकाल पोस्टमार्टम के इंतजार में सफेद कफन में लिपटा हुआ पड़ा था। क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी (Murder of Young) ने बताया कि 11 फरवरी 2024 को ताना टप्पल क्षेत्र के खंडेहा गांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक युवक की जली शव हुई है। मोटरसाइकिल गांव के बाहर खेतों में पड़ी हुई है। इस सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई ओर फील्ड यूनिट को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके से प्राप्त मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया। प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Firing in Salon: Big breaking...! Rapid firing in the salon...2 youths died
Politics

Firing in Salon : बिग ब्रेकिंग…! सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग…2 युवकों की मौत

नई दिल्ली, 9 फरवरी। Firing in Salon : दिल्ली के नजफगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस फायरिंग में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोली लगकर घायल हुए दोनों युवकों अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  पुलिस के मुताबिक नजफगढ़ थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि इंद्रा पार्क, पिलर नंबर 80 स्थित एक सैलून में 1 लड़के को गोली मार दी गई है। इसके अलावा मोहन गार्डन पुलिस थाने में जानकारी मिली कि गोली से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सोनू और आशीष नाम के दो लड़कों को गोली मारी गई है, जिनकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को जानकारी दी गई है। वहीं मामले की जांच (Firing in Salon) के लिए एफएसएल टीमों को लगाया गया है।

UBT leader Murder: The leader was with the attacker LIVE... suddenly fired indiscriminately... then committed suicide himself... murder VIDEO
Politics

UBT leader Murder : नेता हमलावर के साथ था LIVE… अचानक ताबड़तोड़ किया फायरिंग…फिर खुद भी किया सुसाइड…देखें मर्डर VIDEO

मुंबई, 9 फरवरी। UBT leader Murder : मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या हो गई है। इस हमले के दौरान अभिषेक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें उन्हें तीन गोली लगीं। घायल शिवसेना नेता को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अभिषेक पर हमला करने के कुछ देर बाद हमलावर ने खुद भी सुसाइड कर लिया। वारदात के वक्त अभिषेक उसी हमलावर के साथ बैठकर फेसबुक लाइव कर रहे थे। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मुंबई के दहिसर इलाके में गुरुवार की देर शाम शिवसेना UBT के नेता अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग की गई। मौके से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक इस हमले मे अभिषेक को 3 गोलियां लगी थीं। उन पर हमला करने वाले शख्स का नाम ‘मोरिस भाई’ बताया गया है। यह वारदात मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन इलाके में हुई है। जानकारी के मुताबिक, गोलियों का शिकार बने अभिषेक घोषालकर पूर्व नगरसेवक थे। वो शिवसेना उद्धव गुट के नेता (UBT leader Murder) विनोद घोसालकर के बेटे थे। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में ये फायरिंग की गई।

Forest Land Scam: Stockpile of notes in officer's house...! ED ordered machine to count...34 crore assets
Politics

Forest Land Scam : अफसर के घर नोटों का जखीरा…! गिनने के लिए ED ने मंगवाई मशीन…34 करोड़ संपत्ति

देहरादून, 8 फरवरी। Forest Land Scam : कार्बेट टाइगर रिजर्व में हुए घपले में भारतीय वन सेवा के उत्तराखंड कॉडर के अफसर सुशांत पटनायक के माउंट क्रेस्ट कॉलोनी किशनपुर स्थित बंगले पर पहुंची ईडी टीम को नोटों का जखीरा मिला। ED ने बुधवार को उनके कैनाल रोड स्थित उनके निवास पर छापेमारी की। देर रात तक ईडी की कार्रवाई उनके घर पर जारी रही जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। सुशांत पटनायक के घर पर ईडी की छापेमारी में 4.5 करोड़ कैश मिला, साथ ही 34 करोड़ की चल अचल संपत्ति के भी डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं। पटनायक के घर पर कैश मिलने के बाद टीम को नोट गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। जब कैश काउंट खत्म हुआ तो रकम साढ़े चार करोड़ रुपये निकली। साथ ही उनके घर से कुछ लिफाफे भी मिले जिसमें कैश थे, जिनमें कुछ आईएफएस अधिकारियों और रेंजरों के नाम लिखे हुए थे। आपको बता दें कि ईडी ने बुधवार को कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर भी छापेमारी की थी। इसके साथ ही 16 ठिकानों पर एक साथ ये कार्यवाही की गई थी। नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई उत्तराखंड के वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी (Forest Land Scam) सुशांत पटनायक और अवैध पेड़ काटने के आरोपी सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) किशन चंद के हरिद्वार के आवास पर भी छापा पड़ा था। बताया गया है कि सुशांत पटनायक के घर पर मिले कैश के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई थी।

Step Mother: Whoever sees this form of mother will shudder...! The condition of the innocent daughter... drenched in 'blood' from head to toe... the soul will tremble. Watch VIDEO.
Politics

Step Mother : मां के इस रूप को जो भी देखेगा सिहर उठेगा…! मासूम बेटी की हालत…सिर से लेकर पांव तक ‘खून’ से तरबतर…रूह कांप जाएगी देखिए VIDEO

कानपुर, 6 फरवरी। Step Mother : कानपुर के बिल्हौर में अरौल थाना क्षेत्र के गजना गांव में शनिवार की शाम दिल दहलाने वाली घटना हुई। सौतेली मां ने आठ वर्षीय बेटी को पीट-पीटकर बेदम कर दिया। डंडे से पीटने के बाद कई बार फर्श पर पटका। इसके बाद में घर की छत पर मौरंग के ढेर में दबाकर ऊपर से ताड़ के पत्ते डाल दिए। पड़ोसियों के देख लेने और पति के पूछने पर घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान बेटी को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया। वहां उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष अरौल अखिलेश कुमार ने बताया कि गजना गांव निवासी टैक्सी चालक अनीस की पहली पत्नी रुकसत का पांच साल पहले निधन हो गया था। उसके चार बच्चे रेहान (10), रेहाना (8), बाहिद व शानू हैं। छत पर मौरंग के ढेर में डालकर पत्तों से ढक दिया अनीस ने लगभग चार वर्ष पहले बिहार निवासी फरजाना से निकाह किया और गांव में रहने लगा। फरजाना से उसका एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है। शनिवार को अनीस टैक्सी लेकर गया था। शाम तकरीबन छह बजे पत्नी फरजाना ने पुत्री रेहाना को पहले डंडे से बेरहमी से पीटा। फिर कई बार फर्श पर पटक-पटक कर बेदम कर दिया। इसके बाद में छत पर मौरंग के ढेर में ताड़ के पत्ते डालकर ढक दिया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देने के साथ पति अनीस को जानकारी दी। पति के डांट फटकार लगाने पर पूरी घटना खुल सकी। पुलिस ने आनन-फानन में रेहाना को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहां हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में रेहाना की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घटना को लेकर लोगों का कहना है कि महिला अक्सर झगड़ा और मारपीट करती है। गजना गांव में सौतेली मां की पिटाई से बच्ची की मौत के मामले में पड़ोसियों व परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी मां शव को ठिकाने लगाकर घटना दबाने की फिराक में थी। यदि पड़ोसियों की नजर न पड़ती तो घटना की भनक भी नहीं लगती।ग्रामीणों ने बताया कि फरजाना बेहद शातिराना अंदाज में लोगों से भिड़ती थी, एक माह पहले ही चूल्हे के गर्म तवा से अपने सौतेले बच्चों पर हमला कर दिया था, जब अनीस से रोका तो उससे झगड़ पड़ी। मौरंग के ढेर में ढकने के बाद घरेलू काम में जुट गई फरजाना ने पहले मोटे डंडे से रेहाना के सिर, छाती, पीठ, हाथ, पैर पर कई बार किए, फिर कई बार जमीन पर पटककर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद बेदम हालत में रेहाना को छत पर मौरंग के ढेर में दबाकर ताड़ के पत्ते से ढक दिया और चुपचाप नीचे आकर घरेलू काम करने लगी। ग्राम प्रधान अक्षत कटियार ने बताया कि आरोपी फरजाना की घर ही बल्कि पूरे मोहल्ले में किसी भी महिला पुरुष ने नहीं बनती। अक्सर झगड़ा और मारपीट की घटनाएं होती हैं। कई बार वह भी फरजाना से हुए विवाद की पंचायत कर चुके हैं, समझा चुके हैं, लेकिन फरजाना का स्वभाव कतई नहीं बदला। भीख न मांगने को लेकर बच्चों को पीटती थी ग्राम प्रधान अक्षय कटियार ने बताया कि पूरा मामला बच्चों से भीख मंगवाने को लेकर है। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें बताया है कि फरजाना रेहान और मृतका रेहाना से भीख मंगवाने के लिए अक्सर डांटती मारती थी, जब अनीस मना करता था तो उससे भी फरजाना भिड़ जाती थी। शनिवार को इसी बात को लेकर पहले फरजाना और अनीस में विवाद हुआ था, अनीस के घर से गाड़ी चलाने के लिए जाने के बाद घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी फरजाना सास को भी घर से निकाल चुकी है मृतका अनीश के चचेरे भाई शराफत ने बताया कि दूसरे निकाह के बाद अनीश के परिवार में रोज कलह होना आम बात हो गई। फरजाना ने करीब एक वर्ष पहले ही अपनी सास को गाली-गलौज, पीटकर घर से निकाल दिया था, अब अनीस की मां अपनी पुत्री के यहां कन्नौज में रह कर गुजर बसर कर रही हैं।

Illegal business: Black drug trade in CG, 6 inter-state smugglers arrested with ganja worth Rs 25 lakh
Business, Politics, Raipur

illegal business : CG में नशे का काला कारोबार, 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्कर गिरफ्तार

पिथौरा, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ में नशे का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार गांजा और शराब के साथ तस्करों को पकड़ रही है. महासमुंद जिले में 25 लाख के गांजा के साथ 6 अंतर्राजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, फिर भी नशे का इस काला धंधा पर अंकुंश नहीं लग रही है. मुखबिर की सूचना पर पिथौरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान उड़िसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो क्रमांक MP 09 FA 1779 में 50 पैकेटों पर गांजा पकड़ाया है. मादक पदार्थ गांजा और बोलेरो वाहन को पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी बोलेरो वाहन के छत में बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. यह गांजा उड़िसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. पकड़े गए सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं.

Sexual Exploitation: FIR lodged against Gurucharan Singh Hora in case of sexual harassment of female anchor...see copy
Politics, Raipur

Sexual Exploitation : महिला एंकर से यौन उत्पीड़न मामले में गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ FIR दर्ज…देखें कॉपी

रायपुर, 04 फरवरी। Sexual Exploitation : केबल व्यवसाई ग्रैंड विजन ग्रुप के चैयरमेन गुरु चरण सिंह होरा के ऊपर उन्हीं की महिला एंकर ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, शिकायत कि जांच के बाद दुर्ग सुपेला पुलिस ने आरोपी गुरु चरण सिंह होरा के खिलाफ 354,506,509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला एंकर ने गुरु चरण सिंह होरा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वही साक्ष्य के रूप में कॉल रिकॉर्डिंग और गुरु शरण होरा द्वारा महिला एंकर से व्हाट्सएप में किए गए अश्लील चैटिंग भी पुलिस ने जप्त किए हैं। महिला एंकर ने पुलिस को दिए हुए बयान में बताया कि केवल व्यवसाई गुरु चरण सिंह होरा उसके ऊपर गलत नियत रखता था। जब वह ऑफिस में रहती थी, तो उसे अन्य कर्मचारियों के माध्यम से कॉल कर अपने ऑफिस बुलाता था, और उससे अश्लील बातें करता था। महिला एंकर का यह भी कहना है कि वह इस हरकत का लगातार विरोध करती थी, लेकिन गुरुचरण सिंह होरा उससे यौन कंप्रोमाइज करने दबाव बनाता था। हद तो तब हो गई जब 5 जनवरी को आरोपी गुरु चरण सिंह होरा ने महिला एंकर को अपने कार्यालय बुलाया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला एंकर ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में यह लिखा कि, गुरु चरण सिंह होरा उसे पर लगातार यो कंप्रोमाइज करने कह रहा था, और ऐसा नहीं करने पर वह उसे झूठे मामले में फ़साने धमकी देता था और यह भी कहता था कि पुलिस प्रशासन उसकी मुट्ठी में है। अगर वह उसके साथ कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगी तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। महिला एंकर और उसके परिवार को जान का खतरा महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण सिंह होरा (Sexual Exploitation) से परिवार को जान का खतरा होना बताया है। मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित महिला एंकर ने आरोपी गुरु चरण होरा के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Malihabad Triple Murder: 70 year old murderer unable to walk without support...murdered 3 people...see VIDEO
Politics

Malihabad Triple Murder : 70 वर्षीय कातिल बिना सहारे के चलने में असमर्थ…3 लोगों की कर दी हत्या…देखें VIDEO

लखनऊ, 04 फरवरी। Malihabad Triple Murder : यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे।पूछताछ में लल्लन के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सिराज के पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है, पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी। बताते चलें कि शुक्रवार शाम जमीन विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से दोनों फरार थे। पुलिस की कई टीमें इनको ट्रैक कर रही थीं।इससे पहले दोनों सरेंडर करते पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। इसको लेकर डीसीपी ने कहा, 36 घंटे में हमने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी के दो बेटे पोलैंड में हैं और उनका नेपाल कनेक्शन है। ऐसे में आशंका थी कहीं ये नेपाल के रास्ते पोलैंड न भाग जाएं। इसको देखते हुए लखनऊ पुलिस ने लल्लन और फराज को लेकर अलर्ट जारी किया था। उन्होंने आगे बताया कि दोनों की तस्वीरें सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजी गईं, ताकि एयरपोर्ट पर पकड़े जा सकें। हमने एयरपोर्ट के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और यूपी के सभी जिलों को भी अलर्ट किया था। 5 टीमें बनाकर सर्विलांस की मदद से इनको ट्रैक करना शुरू किया। ये दोनों अपने करीबी रिश्तेदार के पास मुरादाबाद गए थे। इसके बाद अपने वकील के जरिए लखनऊ सरेंडर करने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी संपत्ति की जांच करेगी। अपराध से अर्जित संपत्ति कुर्क की जाएगी। दोनों ही आरोपियों पर एनएसए लगेगा। सिराज के पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की भी जांच की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतना बड़ा अपराधी रहते हुए भी लल्लन खान का पासपोर्ट आखिर कैसे बन गया और लाइसेंस रिन्यू कैसे होता गया? पुलिस ने इन दोनों के मददगार थार के ड्राइवर को पहले ही पकड़ लिया था। बता दें कि लखनऊ के मलिहाबाद में शुक्रवार की देर शाम जमीन पर कब्जे को लेकर 70 साल के लल्लन खान ने बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था। लल्लन ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें लल्लन फायरिंग करते नजर आ रहा है। लल्लन अपने समय का कुख्यात अपराधी रह चुका है। उस पर 12 से ज्यादा अधिक केस हुए। साल 1980 में खान का इलाके में दबदबा था। परिवार की बात करें तो लल्लन के 2 बेटे विदेश में रहते हैं। एक बेटा साथ रहता है, जो हत्याकांड के समय लल्लन के साथ था। जमीनी विवाद में इस तिहरे हत्याकांड (Malihabad Triple Murder) को अंजाम देने के लिए जिस राइफल का इस्तेमाल किया गया, वह भी टेलीस्कोपिक राइफल है।

NSUI Neta: Big news…! Rape case registered against NSUI leader…Police busy searching for the accused
Politics, Raipur

NSUI Neta : बड़ी खबर…! NSUI नेता पर RAPE का केस दर्ज…पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

रायपुर 03 फवरी 2023। NSUI Neta : NSUI नेता के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। NSUI के प्रदेश संयुक्त महासचिव निखिल बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर में एफआईआर दर्ज किया गया है। छात्रा NEET की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक NSUI के प्रदेश संयुक्त महासचिव निखिल बघेल की मुलाकात NEET की छात्रा के साथ जिम में मुलाकात हुई थी। दोनों के कुछ बातचीत हुई है, इसी दौरान NSUI नेता ने छात्रा को अपने घर ले गया और फिर वहां जाकर रेप की कोशिश की। इस मामले में नीट की छात्रा ने रेप का केस डीडी नगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

Politics of Evm: Now former CM Baghel raised questions on EVM...listen what he said VIDEO
Politics, Raipur

Politics of Evm : अब पूर्व CM बघेल ने उठाया ईवीएम पर सवाल…सुनिए क्या कहा VIDEO

रायपुर, 3 फरवरी। Politics of Evm : ईवीएम को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं। विपक्षी दल आरोप लगातार आरोप लगा रहे हैं कि, भाजपा ईवीएम हैक करवाकर चुनाव जीतती है। हालांकि, कांग्रेस के नेता दिग्गविजय सिंह ने डेमो करके भी दिखाया है। अब ईवीएम को लेकर पूर्व सीएम बघेल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी इवीएम के हैक होने की आशंका व्यक्त की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Evm पर सवाल उठाते हुए कहा, जब दूसरे ग्रह पर यहां से बैठकर मशीन को ठीक किया जा सकता है, तो Evm कौन सी बड़ी बात है। पेंटागन और पीएम का अकाउंट हैक हो सकता है तो ईवीएम कौन सी बड़ी बात है।कांग्रेस पार्टी का शुरू से स्टैंड रहा है, बैलट से चुनाव होना चाहिए। ईवीएम को हैक किया जा सकता है। भूपेश बघेल ने आगे कहा, 2018 में हम जीते उसके बाद निकाय चुनाव बैलट से कराया। उसमें भी हम जीते। जीतने पर सवाल उठाया जाता है कि जब हार जाते है तो ईवीएम (Politics of Evm) पर सवाल उठाते हैं। अब निचले स्तर तक ईवीएम को लेकर बात पहुंच गई है।