Politics

Suchna Murder Latest Update: 'Husband' encountered the 'murderer wife' for the first time... Asked the 'murderer' wife - Why did you kill her...?
Politics

Suchna Murder Latest Update : ‘हत्यारी पत्नी’ से पहली बार हुआ ‘पति’ का सामना…’कातिल’ बीवी से पूछा- क्यों मारा…?

गोवा, 14 जनवरी। Suchna Murder Latest Update : अपने बच्चे की हत्या के आरोप में गोवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई AI स्टार्ट अप सीईओ सूचना सेठ का रविवार को अपने पति वेंकट रमन से आमना-सामना हुआ। बच्चे की हत्या के बाद यह पहला मौका था जब सूचना सेठ अपने पति के सामने आई। दरअसल, गोवा पुलिस ने वेंकट रमन को बयान दर्ज कराने के लिए कलंगुट पुलिस स्टेशन बुलाया था। सूचना और उसके पति दोनों ने ही पुलिस से एक दूसरे मिलने की इजाजत मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें 15 मिनट के लिए मिलने की मंजूरी दे दी।  दोनों के बीच जमकर हुई बहस कलंगुट स्टेशन के पुलिसकर्मियों के मुताबिक, वेंकट रमन ने सूचना सेठ से सबसे पहला सवाल यही किया कि उसने बच्चे की हत्या क्यों कि। यह सुनते ही सूचना बिफर गई। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। सूचना ने इस बात से साफ इनकार किया कि उसने अपने चार साल के बच्चे की हत्या की है। इसके साथ ही सूचना ने अपनी मौजूदा हालत के लिए पति वेंकट को जिम्मेदार ठहराया। सूचना ने वेंकट से कहा कि आज मैं सलाखों के पीछे हूं और तुम आजाद घूम रहे हो। इसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो। इस पर वेंकट ने सूचना से कहा कि अगर तुमने हमारे बच्चे की हत्या नहीं की होती, तो तुम्हारी यह हालत नहीं होती। इसके बाद सूचना और उसके पति में जमकर बहस हुई। सूचना हर बात के लिए अपने पति को ही जिम्मेदार ठहराती रही और अपनी गलती मानने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी।  अपने ही बच्चे की हत्या का आरोप 39 साल की सूचना सेठ (Suchna Murder Latest Update) बेंगलुरु स्थित एआई स्टार्ट-अप की सीईओ हैं। सूचना ने अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को गोवा के सिंक्वेरिम में होटल में चेक इन किया था। दो दिन बाद जब सूचना ने चेक आउट किया तो उसका बेटा साथ नहीं था। जब होटल के कर्मचारी सूचना के कमरे की सफाई करने गए तो उन्हें खून से सना तौलिया मिला। कर्मचारियों ने गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गोवा पुलिस एक्टिव हुई। आखिरकार कर्नाटक पुलिस की मदद से सूचना को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सूचना के सूटकेस से बच्चे का शव मिला था।  

Desire for the post of Nagar Panchayat President...! BJP leader murdered in Pakhanjoor...mastermind arrested...3 lakh cash and pistol recovered
Politics, Raipur

Nagar Panchayat अध्यक्ष पद की चाहत…! पखांजूर में BJP नेता की हत्या…मास्टरमाइंड अरेस्ट…3 लाख नगद और पिस्टल बरामद 

कांकेर, 14 जनवरी। Nagar Panchayat : बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शनिवार को हत्याकांड से जुड़े 12वें आरोपी को धरदबोचा। पकड़ा गया आरोपी विकास तालुकदार गढ़चिरौली का रहने वाला था। कांकेर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि हत्याकांड का जो 12वां आरोपी है। विकास ने ली थी मर्डर की सुपारी असीम राय की हत्या की सुपारी बदमाशों ने सात लाख में ली थी। एक लाख में बदमाशों ने हत्या के लिए एक कट्टा भी खरीदा था। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन लाख रुपए नकद और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत असीम राय की हत्या कराई गई थी। असीम राय की हत्या में पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली सहित कांग्रेस पार्षद विकास पाल शामिल था। हत्याकांड के पीछे नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी थी जिसको लेकर विवाद चल रहा था। कुर्सी जाने का भय और विकास पाल का अवैध कब्जा टूटने के डर से सभी लोगों ने इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया। आदतन अपराधी है विकास तालुकदार कांकेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया और गढ़चिरौली पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया। जिस वक्त पुलिस ने विकास तालुकदार को अरेस्ट किया उस वक्त उसके पास एक पिस्टल मौजूद था। कांकेर पुलिस ने आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर आज पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास तालुकदार ने ही असीम राय को गोली मारी थी। पूरे साजिश में विकास तालुकदार (Nagar Panchayat) ही मास्टरमाइंड था। पुलिस के मुताबिक विकास आदतन अपराधी है और इससे पहले भी वो छत्तीसगढ़ में कई वारदातों को अंजाम दिया है। साल 2016 में विकास तालुकदार ने राजनांदगांव में एक व्यापारी को गोली मार दी थी। पुलिस के मुताबिक शूटर विकास को असीम राय की हत्या की सुपारी 7 लाख रुपए में ली थी। हत्या वाले दिन विकास तालुकदार ने ही असीम राय को सामने से गोली मारी थी। असीम राय हत्याकांड में अबतक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Divya Pahuja: Model's body found in canal 11 days after murder...body was thrown in Tohana canal after murder.
Politics

Divya Pahuja : कत्ल के 11 दिन बाद नहर से मिली मॉडल की बॉडी…हत्या के बाद टोहाना नहर में फेंका था लाश

गुरुग्राम, 13 जनवरी। Divya Pahuja : पुलिस ने गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश बरामद कर ली है। शव की तलाश करने के लिए NDRF का 25 सदस्यीय दल पटियाला पहुंचा था। एनडीआरएफ की टीम गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में शव की तलाश कर रही थी, लेकिन दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद हुई। नहर से शव निकालने के बाद उसकी एक तस्वीर पुलिस ने दिव्या के घर वालों को भेजी, जिसे देखकर उन्होंने ने लाश की शिनाख्त की। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की 6 टीमें शव को ढूंढने में लगी थीं।  बता दें कि गत 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में दिव्या की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस वारदात को होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने अंजाम दिया था। इस केस में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार बलराज नाम के आरोपी से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा की लाश बरामद करने में कामयाबी मिली। बलराज ने ही पुलिस को बताया था कि उसने दिव्या की लाश हरियाणा के टोहाना नहर में फेंकी थी। दरअसल, दिव्या पाहुजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने शव को ठिकाने लगाने का काम अपने गुर्गे बलराज गिल को सौंपा था। बलराज देश छोड़कर भागने की फिराक में था। उसे बंगाल में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। बलराज गिल अपने मालिक अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में दिव्या का शव डालकर उसे ठिकाने लगाने के लिए निकला था। इस काम में रवि बंगा उसका साथ दे रहा था। अभिजीत सिंह ने अपने होटल के दो स्टाफ के साथ मिलकर दिव्या की लाश को एक कंबल में लपेटा था और अपनी बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रख आया, फिर उसने अपने खास गुर्गे बलराज को कार की चाबी सौंपी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कहा। अभिजीत (Divya Pahuja) ने उसे इस काम के लिए 10 लाख रुपये भी दिए थे।

Killer Mother: Information about Seth's silence...! Clear denial of murder of child...No need for crime scene recreation...Still she is a 'murderer mother'...Read what PM doctors said
Politics

Killer Mother : सूचना सेठ की चुप्पी…! बच्चे की हत्या से साफ इनकार…क्राइम सीन रिक्रिएशन नहीं चाहिए…फिर भी है वह ‘कातिल मां’…पढ़ें PM डॉक्टरों ने क्या कहा

गोवा, 13 जनवरी। Killer Mother : अपने मासूम बेटे को बेरहमी के साथ कत्ल करने वाली कातिल मां सूचना सेठ इस वारदात पर चुप्पी साधे हुए है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद से ही उसने वारदात के दिन के बारे में एक शब्द नहीं बोला है। वो जांच में भी सहयोग नहीं कर रही है। यही वजह है कि अब पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की है। गोवा पुलिस के हवाले से पता चला है कि सूचना सेठ मौका-ए-वारदात यानी गोवा के उस होटल में भी जाने से इनकार कर रही थी, जहां उसने अपने बेटे को मौत की नींद सुला दिया था। असल में पुलिस वहां क्राइम सीन रिक्रिएशन करना चाहती है, लेकिन सूचना इसके लिए तैयार नहीं थी। वो अब होटल के उस कमरे में जाना ही नहीं चाहती थी। सूचना की काउंसलिंग जानकारी के मुताबिक, सूचना पुलिस को किसी भी तरह से जांच में सहयोग नहीं कर रही है. यही वजह है कि अब एक महिला पुलिस अधिकारी कलंगुट पुलिस थाने के पीआई के साथ मिलकर सूचना की काउंसलिंग की। हालांकि जिस दिन उस मासूम का कत्ल किया गया था, उस दिन के बारे में सूचना ने एक भी शब्द पुलिस को नहीं बताया है, लेकिन काउंसलिंग के बाद वो क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए तैयार हो गई। अब पुलिस उसे मौका-ए-वारदात पर लेकर पहुंची है। मंगलवार को चित्रदुर्ग के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सूचना सेठ के चार साल के बेटे का पोस्टमॉर्टम हुआ। पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों की एक टीम ने किया।शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत स्ट्रैंगुलेशन यानी गला घोंटे जाने या फिर स्मोदरिंग यानी सांस रोके जाने की वजह से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे का कत्ल पोस्टमॉर्टम शुरू होने से लगभग 36 घंटे पहले किया गया था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बच्चे के जिस्म पर कहीं भी किसी तरह के चोट का कोई भी निशान नहीं है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर कुमार नायक का कहना है कि बच्चे के कत्ल के लिए तकिया या तौलिया का इस्तेमाल किया होगा। कमरा नंबर 404 में मिले थे खून के निशान अब इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। सवाल ये कि जब बच्चे के जिस्म पर चोट या ज़ख़्म के कोई निशान ही नहीं, तो फिर होटल सोल बनयान ग्रैंडे होटल के रूम नंबर 404 जिसमें सूचना ठहरी थी, उसमें खून के धब्बे कहां से आए? कमरे के खून के धब्बे यानी ब्लड स्टेन का जिक्र खुद गोवा पुलिस ने भी किया था। तो रूम नंबर 404 में मिले खून के बूंदों की पहेली अब सुलझ चुकी है। इस पहेली को सुलझाने का काम सूचना सेठ के बांये हाथ की इस पट्टी ने किया है। एक तस्वीर उस वक्त की है, जब सूचना सेठ को गोवा पुलिस अदालत में पेश करने ले जा रही थी। तस्वीर में साफ है कि सूचना के बायें हाथ पर पट्टी बंधी है। गोवा से बेंगलुरु जाते वक्त कैब ड्राइवर के जरिए जब गोवा पुलिस ने सूचना से उसके कमरे में पाये गए खून की बूंदों के बारे में पूछा था, तब सूचना ने कुछ और ही कहानी सुनाई थी। गोवा पुलिस के मुताबिक तब उसने कहा था कि कमरे में मौजूद खून उसके पीरिएडस के चलते हैं। वो उसे साफ करने के लिए होटल स्टाफ को पैसे देने को भी तैयार है, लेकिन खून की सच्चाई तब सामने आई, जब सूचना को चित्रदुर्ग से गोवा लाया गया। बांये हाथ पर बंधी पट्टी के बारे में जब उससे पूछा गया, तब उसने पहली बार ये खुलासा किया कि बेटे की मौत के बाद कलाई की नसें काट कर वो भी मरना चाहती थी, लेकिन फिर हिम्मत नहीं हुई। खून की डीएनए जांच हालांकि एहतियात के तौर पर गोवा पुलिस ने कमरे से बरामद खून को डीएनए जांच के लिए भेज दिया है, ताकि ये पता चल सके कि खून सचमुच सूचना का ही है। हालांकि, दूसरी तरफ गोवा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सूचना इस बात से साफ इनकार कर रही है कि उसने अपने बच्चे का कत्ल किया है। उसका कहना है कि कब और कैसे उसके बच्चे का मुंह दब गया और उसकी सांस रुक (Killer Mother) गई, उसे नहीं मालूम।

Dardnak Ghatna: The body of an 'innocent girl' was brutally cut into pieces...! Stray dogs kept roaming with 'head' in their mouth...everyone noticed
Politics

Dardnak Ghatna : दर्दनाक…! ‘मासूम बच्ची’ के शरीर को बेरहमी से किए कई टुकड़े…आवारा कुत्ते ‘सिर’ को मुंह में लेकर घूमते रहे…पड़ी सबकी नजर

हमीरपुर, 13 जनवरी। Dardnak Ghatna : उत्तर प्रदेश के  हमीरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 23 दिनों से लापता डेढ़ साल की बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। ऐसा बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शरीर को बेरहमी से टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया। चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को इलाके के एक निर्माणाधीन मकान में एक कुत्ते को मृत बच्ची के सिर के साथ  देखा गया।  बच्ची का एक कटा हाथ भी मिला शोक में डूबे परिवार के सदस्यों ने तुरंत बच्चे के सिर को पहचान लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने लड़की का शव ढूंढ़ना शुरू कर दिया। खोज बीन करने के बाद  लड़की का एक हाथ भी मिल गया। इतनी भयावह हालत में मासूम बच्चे का शव मिलने की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हैं। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जांच में पता चला कि बच्ची के सिर और हाथ के टुकड़ों को कुत्ते निर्माणाधीन मकान में खींच ले गए थे। डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने गहन तलाशी ली तो गांव के बाहर झाड़ियों में लड़की के कपड़े मिले। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। लेकिन स्थानीय लोग इसके पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका जता रहे हैं।  शव के बाकी हिस्से खोज रही पुलिस पीड़िता मौदाहा के पढ़ोरी गांव के रहने वाले विपिन उर्फ रवि गुप्ता की बेटी थी। उसका नाम सृष्टि था और उम्र डेढ़ साल थी। सृष्टि 20 दिसंबर को लापता हो गई थी। बच्ची का शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) जांच में जुट गई है। आसपास, घरों, नदी के किनारे और खड्डों में तलाश करने के बावजूद भी लड़की के पूरे शव का पता नहीं चल सका है।  घटना शुक्रवार को सामने आई। ग्रामीणों ने गांव के ही बंशी नामक शख्स के निर्माणाधीन मकान में एक कुत्ते को किसी बच्ची का सिर नोचते देखा। कुछ देर बाद एक दूसरा कुत्ता हाथ में कटा हुआ हाथ लेकर घूमता दिखा। सिर देखकर पिता ने सृष्टि की पहचान की। पुलिस जानकारी मिलने पर तुरंत  घटनास्थल (Dardnak Ghatna) पर पहुंची। सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि शव के बाकी हिस्सों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, गांव में पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं।

Suchna Seth's Son: New revelation every day...! A 'foolproof plan' was made to dispose of the son's dead body... because of this, 'a lot of trouble'
Politics

Suchna Seth’s Son : हर दिन नया खुलासा…! ‘बेटे की लाश’ ठिकाने लगाने का बनाया था ‘फुलप्रूफ प्लान’…इस वजह से ‘फेरा पानी’

गोवा, 11 जनवरी। Suchna Seth’s Son : उच्च शिक्षित हत्यारी मां सुचना सेठ पुलिस हिरासत में हर दिन नए खुलासे कर रही है। 39 साल की CEO सूचना के बारे में अब पता चला है कि अपने बेटे की लाश को ठिकाने लगाने का फुलप्रूफ प्लान बना रखा था, लेकिन सिर्फ ट्रैफिक जाम लगने की वजह से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस के मुताबिक, जब सूचना गोवा से बेंगलुरु जा रही थी तो बीच में 4 घंटे का ट्रैफिक जाम लगा रहा। ट्रैफिक जाम के कारण सूचना लेट हो गई। तभी पुलिस ने कैब ड्राइवर को फोन किया और कहा कि सूचना को बिना बताए किसी थाने के पास गाड़ी रोक दो और हमें इसकी जानकारी दो। सूचना को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि कैब ड्राइवर गाड़ी को कहां लेकर जा रहा है। जैसे ही थाने के पास कार रोकी गई तो सूचना के होश उड़ गए. इससे पहले कि वो कुछ कर पाती, कर्नाटक पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बैग की तलाश ली गई तो उसमें सूचना के बेटे की लाश मिली। कर्नाटक पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और गोवा पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिर गोवा पुलिस चित्रदुर्ग में ही मौजूद आईमंगला पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां से सूचना को गिरफ्तार कर लिया। बता दें, चित्रदुर्ग कर्नाटक राज्य में है। अगर 4 घंटे का ट्रैफिक जाम न लगा होता तो शायद सूचना बेंगलुरु पहुंच चुकी होती और बेटे की लाश को ठिकाने लगा चुकी होती, लेकिन कहीं, न कहीं इस ट्रैफिक जाम ने उसका प्लान फेल कर दिया। 6 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा फिलहाल सूचना सेठ को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा है। वहीं, सूचना के पति वेंकटरमन भी इंडोनेशिया से भारत मंगलवार शाम को आ चुके हैं। पुलिस अगले दो से तीन दिन के अंदर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी। जिस दिन सूचना ने गोवा के सर्विस अपार्टमेंट में बेटे की हत्या की, उससे एक दिन पहले वेंकरमन ने सूचना को वीडियो कॉल की थी ताकि वो अपने बेटे से बात कर सकें. उस समय सूचना ने कहा था कि वो अपने बेटे से मिल सकते हैं. लेकिन इसके अगले ही दिन सूचना ने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला। पति से करती थी नफरत दरअसल, सूचना अपने पति से नफरत करती थी. दोनों की साल 2010 में लव मैरिज हुई थी। साल 2019 में उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन 2020 में पति-पत्नी में लड़ाईयां होना शुरू हो गया। मामला कोर्ट तक पहुंचा तो बेटे की कस्टडी मां सूचना को मिली, लेकिन इसके बाद से ही सूचना अपने बेटे को पति वेंकटरमन से मिलने नहीं देती थी। वेंकटरमन ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी डाली. जिस पर हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे। बस यही बात सूचना का नागवार गुजरी। वह नहीं चाहती थी कि वेंकटरमन उनके बेटे से मिल सकें, इसलिए जब रविवार का दिन आने ही वाला था तो सूचना अपने बेटे को घुमाने के बहाने से गोवा ले आई। यहां एक सर्विस अपार्टमेंट में उसने बेटे की जान ले ली। वो भी सिर्फ इसलिए ताकि वेंकटरमन बेटे से कभी मिल न सकें। कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम? 6 जनवरी को सूचना सेठ (Suchna Seth’s Son) अपने 4 साल के बेटे को लेकर बेंगलुरु से गोवा पहुंची। यहां कैंडोलिम इलाके में स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया। अपार्टमेंट की बुकिंग सूचना ने पहले से ही करवा रखी थी। रिसेप्शन पर उसने बाकायदा अपना आईडी कार्ड भी दिया। 6 और 7 तारीख को वह बेटे के साथ गोवा घूमी। 7 जनवरी की रात को उसने बेटे को मार डाला। फिर 8 जनवरी को कैब बुक की और वहां से निकल गई, लेकिन सर्विस अपार्टमेंट के स्टाफ को उस पर थोड़ा शक हुआ, क्योंकि जब उसने चेकआउट किया तो उसका बेटा उसके साथ नहीं था। क्या है सर्विस अपार्टमेंट एक अपार्टमेंट होटल कॉम्प्लेक्स आमतौर पर एक पूर्ण रूप से सुसज्जित अपार्टमेंट होता है। ये कॉम्प्लेक्स आमतौर पर कस्टम निर्मित होते हैं, और एक होटल कॉम्प्लेक्स के समान होते हैं जिसमें विभिन्न संख्या में अपार्टमेंट होते हैं। इन अपार्टमेंट होटलों में ठहरने की अवधि कुछ दिनों से लेकर महीनों या वर्षों तक भिन्न-भिन्न होती है। जो लोग अपार्टमेंट होटलों में रुकते हैं वे उन्हें दीर्घकालिक आवास के रूप में उपयोग करते हैं; इसलिए, होटल अक्सर उन अधिकांश चीज़ों से सुसज्जित होते हैं जिनकी औसत घर को आवश्यकता होती है।

Politics News: Speaker's big decision on the disqualification case of 16 MLAs...read here
Politics

Politics News : 16 विधायकों की अयोग्यता मामले पर स्पीकर का बड़ा फैसला…यहां पढ़ें

महाराष्ट्र, 11 जनवरी। Politics News : महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज बुधवार का दिन अहम रहा। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी शिवसेना गुट के 16 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। विधानसभा अध्यक्ष ने करीब 5.15 मिनट पर फैसला पढ़ना शुरू किया। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर  ने इस दौरान कहा कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। सुनील प्रभु को चीफ व्हीप मानने से इनकार फैसला सुनाते हुए  स्पीकर ने कहा कि शिवसेना के पास 55 विधायक थे। हालांकि, इनमें से 37 विधायकों ने शिंदे गुट का समर्थन किया। इसलिए शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। स्पीकर ने कहा कि  शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने सुनील प्रभु को पार्टी का चीफ व्हीप बताया है। हालांकि, सुनील प्रभु को चीफ व्हीप बनाने से पहले ही शिवसेना से शिंदे गुट अलग हो चुका था। सुनील प्रभु को विधायक दल की बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं था। इसके साथ ही स्पीकर ने चीफ व्हीप के तौर पर भरत गाेगावले की नियुक्ति को सही ठहराया।  उद्धव को नहीं था शिंदे को हटाने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिवसेना के संविधान के मुताबिक सिर्फ पक्ष प्रमुख (पार्टी अध्यक्ष) की मर्जी से किसी विधायक को पार्टी से बाहर नहीं किया जा सकता। इस तरह के फैसले से पहले पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलानी जरूरी है। हालांकि एकनाथ शिंदे को पार्टी से बर्खास्त करने का फैसला सिर्फ उद्धव ठाकरे ने लिया था। इस फैसले से पहले उद्धव ठाकरे ने कार्यकारिणी की बैठक नहीं बुलाई थी। ऐसे में शिंदे काे अयोग्य करार नहीं दिया जा सकता। उद्धव ने लगाया फिक्सिंग का आरोप इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने फैसले में फिक्सिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्पीकर राहुल नार्वेकर आरोपियों से दो बार मिल चुके हैं। शुक्रवार यानी 12 जनवरी को महाराष्ट्र में रहेंगे। कुछ दिन बाद शिंदे दावोस जाएंगे। इसका मतलब है कि सरकार कायम रहेगी। आज का फैसला बस औपचारिकता है। विधायकों की अयोग्यता पर फैसला दिल्ली से हो चुका है।  इस पर राहुल नार्वेकर ने जवाब दिया कि संजय राउत के बोलने का कोई अर्थ नहीं है। वे कल कहेंगे कि फैसला दिल्ली से नहीं, अमेरिका से आया है। वे सस्ती पब्लिसिटी के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। आज का आदेश एक बेंचमार्क होगा और सभी को न्याय दिलाएगा। कानून और संविधान में जो प्रावधान हैं, उसे ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा।  शिंदे का दावा- हमारे पास बहुमत विधायकों की अयोग्यता (Politics News) पर फैसले से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके पास बहुमत है। उन्होंने कहा, ‘मैं शाम 4 बजे के बाद आधिकारिक बयान दूंगा। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमारे पास बहुमत है। बहुमत के आधार पर चुनाव आयोग ने हमें असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी है और धनुष-बाण चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। हमें उम्मीद है कि स्पीकर हमें योग्यता के आधार पर पास करेंगे।’

Triple Murder: Daughter, son-in-law and 2 year old granddaughter shot dead... Father-in-law angry over love marriage took revenge after 2 years
Politics

Triple Murder : बेटी दामाद और 2 साल की नातिन की गोली मारकर हत्या…लव मैरिज से नाराज ससुर 2 साल बाद लिया बदला

भागलपुर, 10 जनवरी। Triple Murder : बिहार के भागलपुर में पिता ने बेटी, दामाद और नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी। ट्रिपल मर्डर की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान चंदन कुमार, उसकी पत्नी चांदनी कुमारी और 2 साल की बच्ची रौशनी कुमारी के रूप में की गई है। हत्या का आरोप लड़की के पिता और भाई पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता और भाई चांदनी की लव मैरिज से नाराज थे। लव मैरिज को लेकर उनके सिर में इतना खून सवार था कि उन्होंने हत्या जैसा जघन्य कदम उठा लिया। भागलपुर के नवटोलिया गांव की घटना यह पूरा मामला दरअसल, भागलपुर जिला के गोपालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्यारोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।  घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी ने 2021 में चंदन से प्रेम विवाह किया था। उनकी 2 साल की बेटी भी थी। इस शादी से चांदनी के घरवाले काफी नाराज थे। मंगलवार को जब चांदनी के पिता ने बेटी और दामाद को देखा तो भड़क गए। उन्होंने लोहे की रॉड से बेटी और दामाद को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच चांदनी के भाई ने बहन, जीजा और भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चांदनी के घरवाले फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है। बीमार मां को देखने आया था चन्दन  घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई केदारनाथ ने बताया कि चंदन हम छह भाईयों में सबसे छोटा था। उसने 2021 में गांव के ही पप्पू सिंह की बेटी चन्दा के साथ भागकर शादी कर लिया था। उसे डेढ़ साल की एक बेटी भी थी। एक महीना पहले मेरी मां बालिका देवी बीमार पड़ गई। इस बात की जानकारी मिलने पर चंदन अपने परिवार के साथ अक्सर घर आने लगा और फिर मिलकर चला जाता था। इसी क्रम में आज फिर वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर आया था। अपने माता-पिता से मिलकर वह जैसे ही जाने लगा, पप्पू सिंह अचानक उसपर हमला कर दिया। इस दौरान चंदा बीच बचाव करने लगी, जिसमें पप्पू सिंह चंदा पर भी रॉड से हमला करने लगा। तब तक पप्पू सिंह का बेटा वहां हथियार लेकर आया और उसने दनादन चंदन, उसकी पत्नी चंदा और डेढ़ साल की बच्ची को गोली मार दिया। इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी पप्पू सिंह राज मिस्त्री का काम करता है। घटना के वक्त वह वहीं एक मकान में काम कर रहा था। उसने जैसे ही चंदन को देखा, अचानक उसपर हमला (Triple Murder) कर दिया। तब तक पप्पू सिंह का बेटा भी वहां पहुँच गया और उसने तीनों को गोली मार दी। एसपी का कहना है कि परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक दोनों आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गई है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।  

Killer Mother Suchna Seth: Revealed in post mortem...! The mother made the innocent child unconscious by giving him cough syrup...so that the child neither struggled nor cried.
Politics

Killer Mother Suchna Seth : पोस्टमार्टम में खुलासा…! मां ने मासूम को कफ सिरप पिलाकर किया बेहोश…ताकि तकिए से गला घोंटते समय बच्चा न संघर्ष करे न ही रोए-चिल्लाए

पणजी, 10 जनवरी। Killer Mother Suchna Seth : चार साल के मासूम बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम उससे लगातार मर्डर केस के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रही है। एक घाघ महिला की तरह बिल्कुल शांत बैठी रहती है। यहां तक कि उसका कहना है कि उसने अपने बेटे का कत्ल नहीं किया है। उसने अभी तक अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है, लेकिन ये माना है कि उसके पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे। वो गोवा अपने बच्चे को घुमाने लाई थी, क्योंकि बीच पर खेलना उसे पसंद था। दूसरी तरफ गोवा के सोल बनयान ग्रैंड होटल में तलाशी के दौरान पुलिस को कफ सिरफ की दो बोतल मिली है। एक बोतल कफ सिरप सूचना सेठ अपने साथ लेकर आई थी, जबकि दूसरी उसने होटल के स्टाफ से कहकर मंगाया था। इसके बाद मर्डर की एक नई थ्योरी सामने आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारोपी सीआईओ ने पहले अपने बेटे को कफ सिरप पिलाकर अचेत कर दिया होगा। उसके बाद तौलिए या तकिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी होगी। कफ सिरप के नशे में होने की वजह से बच्चे ने न तो कोई संघर्ष किया, न ही रोया-चिल्लाया। इस तरह हत्याकांड को बड़े आराम से अंजाम देने के बाद वो गोवा से बंगलुरु के लिए निकल गई। इस वारदात के सामने आने के बाद अनुमान लगाया गया था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट सूचना सेठ मानसिक तौर पर ठीक नहीं होगी। गिरफ्तारी के बाद उसने खुद पुलिस से कहा था कि वो डिप्रेशन में है, लेकिन पुलिस हिरासत में वो बिल्कुल नॉर्मल लग रही है। यहां तक उन्हीं सवालों के जवाब दे रही है, जिसे देना चाहती है। उसके वकील ने बताया कि स्टार्ट कंपनी माइंडफुल एआई लैब (Killer Mother Suchna Seth) शुरू करने के बाद उसका काम ठीक नहीं चल रहा था। पति के साथ हो रहे झगड़े की वजह से भी वो परेशान रहती थी। यह भी बताया गया है कि कोर्ट के फैसले के बाद उसे लग रहा था कि उसके बेटे को पति छीन लेगा। इसे वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी।

Orchestra Dancer: Big breaking...! Boyfriend shot orchestra dancer girlfriend in hotel...they stayed in the room pretending to be husband and wife
Politics

Orchestra Dancer : बिग ब्रेकिंग…! होटल में बॉयफ्रेंड ने आर्केस्ट्रा डांसर गर्लफ्रेंड को मारी गोली…रूम में रुके थे पति-पत्नी बताकर

मुजफ्फरपुर, 10 जनवरी। Orchestra Dancer : मुजफ्फरपुर में मंगलवार रात होटल के कमरे में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर को उसके साथ ठहरे युवक ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक तो भाग निकला, लेकिन लड़की जैसे-तैसे होटल के रिसेप्शन तक आई। इसके बाद वो वहीं गश खाकर गिर गई। गंभीर हालत में लड़की का इलाज जारी है। दोनों ने पति-पत्नी बताकर 3 घंटे के लिए रूम बुक किया था। पिस्टल और गोली बिस्तर पर छोड़कर भागा युवक घटना के बाद पिस्टल और गोली बिस्तर पर ही छोड़कर युवक भाग गया। वहीं होटल कर्मियों की मदद से आनन-फानन में युवती को इलाज के बैरिया स्तिथ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है। युवती की पहचान शहर के मालीघाट निवासी के रूप में हुई है। उसके गाल में गोली लगी है। डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। होटल स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना घटना के बाद होटल स्टाफ ने मिठनपुरा पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके अलावा होटल के मालिक को भी सूचना दी। वही, सूचना पर मिठनपुरा थानेदार राकेश कुमार दलबल के साथ होटल पहुंचे. कमरे की तलाशी ली। बिस्तर पर रखे पिस्टल के अलावे कई राउंड गोलियां भी बरामद हुई है। बिस्तर पर खून के छीटें पड़े हुए थे। इसी बीच एएसपी नगर अवधेश कुमार दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और थानेदार से घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही होटल के रजिस्टर को भी चेक किया गया। होटल पर भी गिरेगी गाज जांच दौरान एएसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने बताया कि कमरे की बारीकी से तलाशी ली गई है। रजिस्टर भी चेक किया गया है। जहां पाया गया कि दोनों ने पति-पत्नी के रूप में कमरा बुक करवाया था। लड़की का नाम और पता मेंशन नहीं था। यह बड़ी लापरवाही है। होटल में कमरे बुक करने के लिए प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करना होता है लेकिन इसकी अनदेखी हुई है। लिहाजा होटल पर भी कार्रवाई (Orchestra Dancer) होगी।