Politics

Sukhdev Murder Case: Gogamedi shot with 17 bullets...two killers identified...see the brutality of the shooters in VIDEO
Politics

Sukhdev Murder Case : गोगामेड़ी को 17 गोलियों से भूना…2 हत्यारों की पहचान…VIDEO में देखिए शूटरों की क्रूरता 

जयपुर, 06 दिसंबर। Sukhdev Murder Case : राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है, जो कि नागौर के मकराना का रहने वाला है। वहीं दूसरे का नाम नितिन फौजी है, वो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। फिलहाल दोनों फरार हैं। दोनों ने मिलकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। बदमाशों ने आराम से बैठकर मारी गोली बीते कल राजस्थान की राजधानी जयपुर, कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत दो युवकों के साथ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आया। सोफे पर एक तरफ सुखदेव बैठे थे तो सामने दोनों युवक। वहीं, बगल में नवीन शेखावत भी बैठा था। किसी सिलसिले में चारों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी सुखदेव के मोबाइल पर एक कॉल आया।जैसे ही सुखदेव ने कॉल उठाया, नवीन के साथ आए दोनों युवकों में से एक युवक अचानक उठा और सुखदेव को गोली मार दी। बिना समय गंवाए दूसरे युवक ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सुखदेव को जैसे ही गोली लगी तो उनके शरीर से खून की धार निकलनी शरू हो गई। वहां मौजूद सुखदेव के बॉडीगार्ड कुछ समझ पाते कि तभी दोनों युवकों ने नवीन शेखावत पर भी फायरिंग कर दी। पूरा कमरा गोलियों की आवाज से गूंज पड़ा। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। जाते समय भी एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मार दी। फिर दोनों बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान सुखदेव के गार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग की जिस कारण गार्ड अजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद दो बदमाश दौड़ते हुए एक गली से निकले और एक कार को रोककर लूटने की कोशिश की। उन्होंने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाते हुए हवाई फायर किया तो ड्राइवर गाड़ी भगाकर भाग गया। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को शूटरों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने स्कूटर सवार को गोली मार दी गई। जिसके बाद वह भी घायल हो गया। इसके बाद बदमाश भाग निकले। वहीं, खून से लथपथ हालत में सोफे पर पड़े गोगामेड़ी को इलाज के लिए तुरंत मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर फैली तो पूरे राजस्थान में हंगामा मच गया। सूचना मिलने पर श्याम नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। गोगामेड़ी के संगठन से जुड़े लोगों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए मानसरोवर में सड़कें अवरुद्ध कर दीं। 20 सेकंड में 6 गोलियां बरसाईं जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के मुताबिक, यह पूरी वारदात सुखदेव के घर में लगे सीटीटीवी में कैद हो गई थी। 20 सेकंड के अंदर 6 बार गोलियां चलाई गईं। वहीं, पूरी वारदात में कुल 17 बार फायरिंग की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक एसयूवी कार में सवार होकर आए थे, जो पुलिस ने गोगामेड़ी के घर के बाहर से बरामद कर ली है। उस कार से एक बैग, शराब की बोतल और खाली गिलास मिले हैं। घटना के बाद एफएसएल टीम की मदद से फायरिंग वाली जगह यानी मौका-ए-वारदात से तमाम तरह के सुबूत जुटाए गए हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हत्यारों को पकड़ने के लिए बैरिकेडिंग के निर्देश भी जारी किए हैं। संबंधित जिलों में विशेष सतर्कता के साथ-साथ सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर रोहित गोदारा (Sukhdev Murder Case) का नाम सामने आया। दरअसल, घटना के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बने फेसबुक पेज पर हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। उस पोस्ट में लिखा, ‘सभी भाइयों को राम राम, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़। भाइयों, आज सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई। हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। भाइयों मैं चाहता हूं कि आपको बता दें कि वह हमारे दुश्मनों का साथ देते थे। उन्हें मजबूत करते थे। जहां तक दुश्मनों की बात है तो उन्हें अपने घर के दरवाजे पर अपनी अर्थी तैयार रखनी चाहिए। जल्द ही उनसे भी मुलाकात होगी।’

Murder: Ruthless murder...! The young man was thrown out of the car after being tied with his seat belt...dragged on the road in the same condition and killed.
Politics

Murder : निर्मम हत्या…! युवक को सीट बेल्ट से बांधकर कार से फेंका बहार…उसी अवस्था में सड़क पर घसीटकर मार डाला

सीहोर, 5 दिसंबर। Murder : सीहोर जिले में कार की सीट बेल्ट में फंसाकर एक युवक की 25 किलोमीटर तक सड़क पर घसीट कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तेहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आया था  भोपाल के सिक्योरिटी लाइन निवासी संदीप नकवाल (35 साल) तेहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 नवंबर को भोपाल से ट्रेन में सवार होकर नसीराबाद गया था। उसी कार्यक्रम में संदीप का चचेरा भाई संजीव भी गया हुआ था। हालांकि, संजीव भोपाल से राजेश चढ़ार (उम्र 28) की टैक्सी किराए पर लेकर नसीराबाद पहुंचा था। संजीव और संदीप नकवाल कार से वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में दोनों ने ड्राइवर राजेश चिढ़ार के साथ मिलकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चचेरे भाई संजीव और ड्राइवर राजेश ने संदीप नकवाल को गाड़ी के सीट बेल्ट सहित बाहर फेंक दिया। भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन हाइवे पर करीब 25 किलो मीटर तक घसीटा और जघन्य तरीके से उसकी हत्या कर दी। कई किलोमीटर तक घसीटने से मृतक का शव एक हिस्सा पूरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कट गया। मामले में  पुलिस ने संजीव नकवाल और राजेश चढ़ार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी गिरफ्तार मृतक और आरोपी आरोपी भोपाल के निवासी हैं  जांच और बयानों के उपरांत पता चला कि मृतक संदीप का अपने चचेरे भाई का कार में सफर के दौरान झगड़ा हुआ। इसके बाद मृतक के चचेरे भाई संजीव नकवाल और कार चालक राजेश चढ़ार ने संदीप को कार से बाहर फेंका और खुद आगे बैठकर राजेश से कार चलवाई। बेल्ट में फंसा होने के कारण संदीप से 25-30 किलो मीटर तक घसीटकर उसकी निर्मम हत्या (Murder) कर की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।

Karni Sena Murder Case: Sukhdev had become close to the shooter's girlfriend...hear what he said in the confession
Politics

Firing Breaking : बड़ी खबर…! करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष की हत्या…बदमाशों ने घर में आराम से बैठकर मारी गोली…देखें VIDEO

जयपुर, 5 दिसंबर। Firing Breaking : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह को जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोली मारी गई। उसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गोगामेड़ी को लगी 4 गोली पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जयपुर के श्याम नगर जनपथ पर घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर घुसे।गोगामेड़ी को देखते ही उन लोगों ने फायरिंग कर दी। गोगामेड़ी को 4 गोली लगी। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस मामले की तलाश में जुटी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक राहगीर को गोली मारकर उससे उसकी स्कूटी छीन ली। स्कूटी से ही वो फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े थे। उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने गोगामेड़ी की हत्या (Firing Breaking) पर दुख जाहिर किया है। शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “इस घटना से स्तब्ध हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उनसे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।” गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि BJP सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है।

Mother Dead Body: Son sat near mother's dead body for 3 days... Worried about the foul smell, neighbors took this step
Politics

Mother Dead Body : मां के शव के पास 3 दिनों तक बैठा रहा ‘बेटा’…दुर्गंध से चिंतित पड़ोसियों ने उठाया ये कदम

कोलकाता, 01 दिसंबर। Mother Dead Body : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पुलिस ने शनिवार को एक 35 वर्षीय व्यक्ति को बचाया, जो पिछले तीन दिनों से अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके मां के शव के पास बैठा था। घटना की सूचना हिंद मोटर से दी गई। मामला तब सामने आया जब शनिवार को स्थानीय लोग उस फ्लैट से निकलने वाली दुर्गंध से चिंतित हो गए, जहां मां-बेटे रुके थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और देखा कि युवक अपनी मां के शव के पास चुपचाप बैठा हुआ है। मृतका की पहचान 65 वर्षीय कल्याणी हाजरा के रूप में की गई है। वह एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी थी, जिनकी लगभग तीन दिन पहले मौत हो गई थी। वह अपने 35 वर्षीय बेटे सुभ्रनील हाजरा के साथ रहती थी, जिसके बारे में माना जाता है कि वह मानसिक रोग से पीड़ित है। उनके पड़ोसियों और घरेलू नौकरों ने पुलिस को बताया कि फ्लैट का दरवाजा पिछले तीन दिनों से बंद था। यहां तक कि जब घरेलू सहायिका हर सुबह आती थी, तब भी सुभ्रनील ने यह दावा करते हुए उसे प्रवेश की अनुमति नहीं दी कि उसकी मां बेहोश होकर सो रही है। एक पड़ोसी ने कहा, ”शुक्रवार शाम से ही घर से दुर्गंध आनी शुरू हो गई थी। लेकिन हल्की गंध होने के कारण हममें से किसी को कुछ शक नहीं हुआ। लेकिन शनिवार की सुबह दुर्गंध बर्दाश्त से बाहर थी। जब घरेलू नौकर ने हमें सुभ्रनील के अजीब व्यवहार के बारे में बताया, तो हमने पुलिस को सूचित करने का फैसला किया।” पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों मां-बेटे काफी असामाजिक थे और स्थानीय लोगों से कम ही बातचीत करते थे। यहां तक कि पड़ोसियों ने भी शायद ही कभी किसी विजिटर (Mother Dead Body) को उनके आवास पर आते देखा हो।

Alpana Talkies: 'Girlfriend' murdered her physically weak 'boyfriend' and hanged herself...see back to back VIDEO
Politics

Alpana Talkies : ‘प्रेमिका’ ने शारीरिक रूप से कमजोर ‘प्रेमी’ की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी…देखें बैक टू बैक VIDEO

भोपाल, 30 नवंबर। Alpana Talkies : भोपाल के होटल में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि भोपाल के अल्पना टॉकीज के पास स्थित बंजारा होटल में कटनी के युवक और युवती रूम लेकर रुके हुए थे। दिन बीत जाने के बाद भी जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने रूम का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। नहीं मिला कोई सुसाइड नोट पुलिस मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शुरुआती जांच में आशंका जताई है कि युवक की हत्या के बाद युवती ने फांसी लगाई होगी। युवक शारीरिक रूप से कमजोर नजर आ रहा है।होटल स्टाफ ने बताया कि रूम का दरवाजा खटखटाना के बाद जब दोनों ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो हमारे स्टाफ ने रूम का दरवाजा खुला है इसके बाद दोनों युवक युवती मृत अवस्था में मिले। हनुमानगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लग रही है। यह घटना आत्महत्या है या फिर किसी की साजिश। पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है। कमरे में खाना मंगाया हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम होटल बंजारा से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मंगलवार रात युवक-युवती ने होटल में कमरा बुक किया था। इसी रात करीब 10 बजे कमरे में खाना भी मंगाया। दोनों बुधवार शाम 6 बजे तक बाहर नहीं निकले। तब होटल स्टाफ के लोगों ने उन्हें आवाज दी। पर जब आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो, तब दरवाजा खुलवाकर कमरे में दाखिल हुई तो पंखे पर 19 वर्षीय युवती का शव था, जबकि बिस्तर पर युवक का शव पड़ा था। युवक के शरीर पर कंबल भी लिपटा हुआ था। होटल में जमा दस्तावेजों से पता चला कि युवक बिलहरी गांव, कटनी निवासी मनीष चक्रवर्ती (23) है और युवती की पहचान किरण केवट (21) निवासी खितौली, कटनी के तौर पर हुई। पुलिस ने दस्तावेजों पर मिले मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों के परिजनों को कॉल पर बात की। इसके बाद FSL टीम ने जांच की है घर वालों से हुआ था विवाद वहीं एसीपी राकेश बघेल ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को कमरे से मनीष का मोबाइल फोन मिला है। इसमें मिले नंबर के आधार पर उसके मौसा से बात की गई। मनीष के मौसा ने बताया कि उसका का घर वालों से विवाद हुआ था। तीन दिन पहले वह घर से बिना बताए चला गया था। इस बात की जानकारी (Alpana Talkies) उन्हें नहीं थी कि वह युवती को साथ लेकर भोपाल गया है।

KHOONI SAJISH: Teacher's wife crazy in love with Raj Mistry...! Made a foolproof plan and got the 'husband' murdered...hear the shocking revelations
Politics

KHOONI SAJISH : राज मिस्त्री के इश्क में पागल शिक्षक की पत्नी…! फुलप्रूफ प्लान बनाकर करवा दिया ‘पति’ का मर्डर… रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे सुने

कानपुर, 30 नवंबर। KHOONI SAJISH : यूपी के कानपुर से अवैध संबंध में कत्ल और कत्ल के पीछे की ऐसी साजिश का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। वहां एक करोड़पति शिक्षक की अमीर पत्नी ने एक राज मिस्त्री के इश्क में पागल होकर ऐसी साजिश रच डाली कि पुलिस भी हैरान रह गई। उसने खुद अपने पति को मारने का फुलप्रूफ प्लान बनाया और फिर उसे अमील जामा पहनाया। ये मामला यूं तो महज एक एक्सीडेंट बनकर खत्म हो जाता, लेकिन मारे गए शिक्षक के घरवालों का शक इस मामले के खुलासे की वजह बन गया। ये पूरी साजिश किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। दरअसल, इस कहानी का आगाज़ एक साल पहले तब हुआ था, जब कानपुर के करोड़पति टीचर राजेश गौतम ने अपना मकान बनवाने का ठेका एक राजमिस्त्री शैलेंद्र सोनकर को दिया था। मकान बन रहा था। घर में शैलेंद्र सोनकर का रोज आना-जाना होता था। इसी दौरान उसकी मुलकाता टीचर राजेश की पत्नी पिंकी से हुई।पिंकी पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ-साथ बी.एड पास है। वो खूबसूरत भी है, लिहाजा, शैलेंद्र उस पर फिदा हो गया। उधर, पिंकी भी खुद पर काबू नहीं रख पाई और शैलेंद्र के छलावे में फंसती चली गई। इसके बाद शैलेंद्र घर में ही पिंकी के साथ गुलछर्रे उड़ने लगा। दोनों के बीच संबंध बन गए। कुछ महीनों तक तो ये सब चलता रहा। दोनों अवैध संबंध के रास्ते पर काफी आगे निकल गए, लेकिन एक दिन राजेश को अपनी पत्नी की इस करतूत के बारे में भनक लग गई। इसके बाद राजेश का अपनी पत्नी पिंकी से झगड़ा शुरू हो गया। यही नहीं, राजेश ने अपने घर में शैलेंद्र की एंट्री बैन कर दी। अब पिंकी काफी परेशान थी। वो शैलेंद्र के प्यार में होश खो बैठी थी, लिहाजा, उसने अपने प्रेमी शैलेन्द्र सोनकर के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान।पिंकी जानती थी कि उसके अमीर पति का डेढ़ करोड़ का बीमा है। उसकी मौत के बाद वो रकम भी उसे मिल जाएगी और साथ में कई करोड़ की प्रॉपर्टी भी।  प्लान बड़ा था। लिहाजा, शैलेंद्र सोनकर ने अपने चचेरे भाई विकास सोनकर को भी अपने साथ शामिल कर लिया। फिर दोनों ने एक ड्राइवर सुमित कठेरिया को भी इस साजिश का हिस्सा बनाया। असल में शैलेंद्र ने विकास सोनकर और सुनील कठेरिया को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी।  एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया कि टीचर राजेश हर रोज मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। इसलिए आरोपियों ने उसी वक्त उन्हें मारने का प्लान बनाया। साजिश के तहत प्लान ये था कि टीचर राजेश का एक्सीडेंट करके उसे खत्म कर दिया जाए। ताकि को किसी को भी यह मामला हत्या का नहीं बल्कि एक्सीडेंट का ही लगे। प्लान के मुताबिक, एक्सीडेंट करने के लिए 4 नवंबर का दिन तय किया गया। उस दिन टीचर राजेश रोज की तरह वॉक पर निकले थे। शैलेंद्र, विकास और सुमित पूरी तरह से तैयार थे। एक कार में शैलेंद्र और सुमित बैठे थे। जबकि सुमित किसी की इको कार लेकर आया था। जबकि विकास किसी की वैगन आर कार मांग कर लाया था। राजेश अलसुबह सेनपारा इलाके में पहुंचे। वह सुबह 5:30 बजे के करीब जब स्वर्ण जयंती विहार में सड़क पर टहल रहे थे, ठीक उसी समय सुमित और शैलेंद्र ने इको कार राजेश को कुचल डाला और उनकी हत्या कर दी। फिर उसी दौरान उनकी कार सामने वाले बिजली के पोल से जाकर टकरा गई. जब ये सब हुआ तो लोग वहां जमा होने लगे।पीछे से आ रही विकास की कार को सुमित और शैलेंद्र ने फोन करके बुलाया और चुपचाप उसमें बैठ कर वहां से फरार गए।  पुलिस ने भी शुरुआत में इस घटना को एक्सीडेंट ही माना था, क्योंकि अमूमन सुबह जब लोग टहलने आते हैं, तो कई बार इस तरह के एक्सीडेंट हो जाते हैं। लेकिन इस दौरान राजेश के भाई ब्रह्म दत्त ने पुलिस के सामने शक जताया कि उनके भाई की हत्या की गई है, क्योंकि राजेश ने कई दिन पहले अपने घरवालों को बताया था कि कोई उनका पीछा करता है। उनकी हत्या भी की जा सकती है। भाई की शिकायत के बाद आखिरकार 10 दिनों बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात के आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. पुलिस ने एक कैमरे की फुटेज में देखा कि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था और जिस गाड़ी से एक्सीडेंट करने वाले भागे थे। वह दोनों गाड़ी पहले एक साथ खड़ी थीं. एक साथ ही आई थीं। इससे साफ हो गया कि राजेश की मौत एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या भी हो सकती है।  तब पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की। फिर मर्डर के एंगल से छानबीन का आगाज़ हुआ। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि राजेश का कुछ दिनों से अपनी पत्नी पिंकी के साथ अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने इस दौरान एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का पता लगाया तो उसमें देखा कि उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। इससे साफ हो गया कि राजेश की हत्या ही की गई है। अब पुलिस ने राजेश की पत्नी पिंकी के मोबाइल नंबर को चेक किया। पुलिस को पता चला जिस दौरान राजेश का एक्सीडेंट हुआ था। उस दौरान एक नंबर से उनका फोन आया था और जिस नंबर से फोन आया था। उसकी लोकेशन एक्सीडेंट वाली जगह पर ही थी। पुलिस ने उस नंबर का पता किया तो मालूम हुआ कि वह नंबर शैलेंद्र सोनकर नाम के आदमी का है। इसके साथ-साथ शैलेंद्र की अक्सर पिंकी से बातचीत भी सीडीआर में पाई गई। इसके बाद पुलिस ने चुपचाप शैलेंद्र को पकड़ कर पूछताछ शुरू की। उधर, पिंकी ने अपने घर में कोई पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पाई। 10 दिनों बाद जब पिंकी ठीक होकर घर आई, तो थानेदार पवन कुमार और एसीपी अशोक शुक्ला की टीम ने शैलेंद्र और पिंकी से एक साथ पूछताछ शुरू की। यही वो वक्त था, जब राजेश की हत्या का राज खुलने में देर नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक, पिंकी को

Shooter Firing: Shocking scene captured in CCTV...! This woman chased away the 'shooters' who were firing with a broom...see VIDEO
Politics

Shooter Firing : चौंकाने वाला नजारा CCTV में हुआ कैद…! इस महिला ने फायरिंग कर रहे ‘शूटरों’ का झाड़ू लेकर दौड़ाया…देखें VIDEO

भिवानी, 28 नवंबर। Shooter Firing : हरियाणा के भिवानी से एक चौंकाने वाला नजारा सीसीटीवी में कैद हुआ है। यहां पर एक महिला ने गोली बरसा रहे शूटर्स को झाड़ू लेकर दौड़ा लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग महिला की दिलेरी की तारीफ कर रहे हैं। जमानत पर आया है बाहर जिस शख्स के ऊपर गोलियां बरसाई जा रही थीं, उसकी पहचान हरिकिशन के तौर पर हुई है। वह रवि बॉक्सर की हत्या का आरोपी है। आशंका है कि हरिकिशन का जुड़ाव लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। वह भिवानी के डाबर कॉलोनी में रहता है। सोमवार शाम करीब 7.30 बजे हरिकिशन अपने दरवाजे के बाहर खड़ा था। तभी दो बाइक पर सवार चार लोग वहां पहुंचे। हरिकिशन कुछ समझ पाता कि बाइक पर पीछे बैठे युवकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उनसे बचने के लिए हरिकिशन दरवाजे के अंदर भागना चाहा, लेकिन लड़खड़ा गया। फिर संभलकर वह घर के अंदर भागने में कामयाब रहा, लेकिन तब तक उसे चार गोलियां लग चुकी थीं। दरवाजा खोल रहे थे शूटर्स जब हरिकिशन अंदर पहुंचा तो उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। यह देखकर शूटर्स भी गेट खोलकर अंदर जाने की कोशिश करने लगे। तभी वहां झाड़ू लेकर खड़ी महिला ने शूटर्स के ऊपर धावा बोल दिया। यह देखकर गोली बरसाने वालों की हिम्मत टूट गई और वह वापस भागने लगे। हालांकि एक शूटर ने महिला के ऊपर भी गोली बरसाने की कोशिश की। लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना महिला डटी रही। यह महिला हरिकिशन की रिश्तेदार है या पड़ोसी, यह पहचान नहीं हो सकी है। हरिकिशन का हो रहा इलाज पुलिस अफसर दीपक ने बताया कि घायल हरिकिशन को पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर हरिकिशन पर हमला करने वाले कौन थे। बताया जाता है कि पांच महीने पहले भिवानी पुलिस ने हरिकिशन के ऊपर हमले की साजिश रचने के संदेह में पांच लोगों को गिरफ्तार (Shooter Firing) किया था।

Again Urine Scandal: Once again a disgusting incident has come to light...! 'Pissed' in Dalit's ear...see viral VIDEO
Politics

Again Urine Scandal : बड़ी खबर…! एक बार फिर सामने आई है घिनौनी घटना…! दलित के कान में किया ‘पेशाब’…देखें वायरल VIDEO

सोनभद्र, 27 नवंबर। Again Urine Scandal : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दलित युवक को चप्पल पर थूक चटवाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब जुगेल थाना क्षेत्र के घटिता गांव में आदिवासी युवक के कान में पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना की जानकारी पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से हुई, तो एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना 11 जुलाई की है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह वायरल वीडियो 11 जुलाई का बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक आरोपी और पीड़ित पहले से ही एक दूसरे को जानते है और घटना वाले दिन दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी जवाहर पटेल ने गुलाब के कान में पेशाब कर दिया। पीड़ित ने पूछताछ में बताया कि नशे में होने के कारण उसे घटना की जानकारी नहीं हो सकी, जिस कारण उसने पुलिस को कोई सूचना भी नहीं दी। अब वीडियो सामने आने पर पीड़ित ने तहरीर दी है। केस दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जा रही है। एक सप्ताह के भीतर सामने आई यह दूसरी घटना बता दें कि सोनभद्र में एक सप्ताह के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आई है। पहली घटना 8 जुलाई को प्रकाश में आई थी जहां एक लाइनमैन ने दलित युवक को अपने मामा के घर की बिजली ठीक करने को लेकर बुलाया था, फिर उसके साथ मारपीट की और उठक बैठक लगवाने के साथ ही अपनी चप्पल पर थूक कर चटवाया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार (Again Urine Scandal) कर जेल भेज दिया है।

Shocking Incident: Shocking Incident...! Husband made tea from wife's milk and drank it... Angry wife committed suicide
Politics

Shocking Incident : अवाक करने वाली घटना…! पत्नी के हिस्से की दूध से पति ने चाय बनाकर पिया…नाराज Wife दे दी जान

आरा, 26 नवंबर। Shocking Incident : ‘मेरे हिस्से के दूध की चाय क्यों बनाई, तुम दूध बाजार से लाकर चाय बनाकर पीते।’ बस इतनी सी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर कांड हो गया। हुआ ये कि महिला ने जिस तरह से अपने पति संग बात की उससे वो काफी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यहां परिवार के सभी लोग मौजूद हैं ढंग से बात किया करो। इसी बात पर गुस्से में आकर पत्नी ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। आपसी झगड़े और टकराव के चलते किसी ने महिला का हाल नहीं जाना। फिर काफी देर बाद भी जब कमरे से कोई आहट नहीं हुई तो घरवालों ने दरवाया खुलवाने की कोशिश की। कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की के जरिए पति ने कमरे में एंट्री की तो वहां के हालात सन्न करने वाले थे। एक गिलास दूध के लिए हुआ विवाद पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पंखे से नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शुरुआती जांच में पति से मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े पर गुस्से में महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही जा रही। पति के उसके हिस्से के दूध की चाय बनाकर पी लेना ही बड़ी बात हो गई। पत्नी ने आत्महत्या करके जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतका संदेश थाना क्षेत्र के देउवार गांव निवासी पुरुषोत्तम गोस्वामी की 23 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी हैं। महिला की मौत पर पति ने क्या कहा मृतका के पति पुरुषोत्तम गोस्वामी ने बताया कि वह बराबर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती और गुस्से में जाकर कमरे का दरवाजा चार-चार घंटे बंद कर लेती थी। पुरुषोत्तम गोस्वामी, उत्तरप्रदेश के जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एनजीओ में काम करता है और अपनी पत्नी के साथ वह वहीं रहता है। 11 नवंबर को दीपावली और छठ पर्व मनाने के लिए वह वापस गांव लौटा था। दीपावली और छठ मनाने के बाद उसने सोचा कि 21 नवंबर को उसकी शादी का सालगिरह है। सालगिरह मना कर वापस जौनपुर अपनी पत्नी के साथ चल जाएगा। उस दिन उन्होंने अपनी सालगिरह मनाई, पत्नी संग केक भी काटा था। पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया जानिए मृतका के पति ने बताया कि उसी के बाद पूरा घटनाक्रम हुआ। पत्नी के हिस्से का दूध फ्रीज में रखा था लेकिन पति ने चाय बनाकर पी लिया। जैसे ही पत्नी को पता चला तो वो भड़क उठी। दोनों के बीच विवाद हुआ तो पति ने कहा कि परिवार के सभी लोग मौजूद हैं ढंग से बात किया करो। इसी बात पर गुस्से में आकर महिला ने सुसाइड कर लिया। संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रहा। उधर मृतका के मायके वालों ने किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया। खुशबू कुमारी की शादी पुरुषोत्तम गोस्वामी के बीच 21 नवंबर 2021 को हुई थी।

Birthday Gift: Shocking...! The wife punched her husband on the nose just for this reason... death on the spot... reasons unknown
Politics

Birthday Gift : चौंकाने वाला…! पत्नी ने सिर्फ इस वजह से पति की नाक पर मारा जबरदस्त मुक्का…मौके पर ही मौत…जाने कारण

मुंबई, 25 नवंबर। Birthday Gift : महाराष्ट्र के पुणे शहर में 38 वर्षीय व्यक्ति को उसकी नाराज पत्नी ने मुक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, पत्नी अपने जन्मदिन पर दुबई जाना चाहती थी, लेकिन व्यक्ति उसे नहीं ले जा पाया। नाराज पत्नी ने फिर अपने पति के चेहरे पर मुक्का मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार को वनवाड़ी इलाके में घटी। पति के नाक से निकला था खून मृतक की पहचान निखिल खन्ना एक रियल इस्टेट डेवलपर के तौर पर की गई है। जांच के दौरान मालूम चला कि मृतक की 36 वर्षीय पत्नी रेनुका का 18 सितंबर को जन्मदिन था। वह अपना जन्मदिन दुबई में मनाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने इस मांग को पूरा नहीं कर पाए। इसके अलावा पांच नवंबर को उनकी शादी की सालगिरह थी। इस दौरान वह अपने पति से कुछ अच्छे तोहफे की उम्मीद कर रही थी। महिला अपने किसी रिश्तेदार के जन्मदिन के लिए दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन इस पर भी उसे अपने पति की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शुक्रवार को दंपति के बीच बहस हुई। इस बहस में पत्नी ने अपने पति के नाक में मुक्का मार दिया, इससे पीड़ित के नाक से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित को ससून जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का होगा पोस्टमार्टम  पुलिस ने कहा कि इसके बाद रेणुका ने अपने पिता डॉ. पुष्पराज को घटना के बारे में बताया। इस बारे में जानने के बाद रेणुका के पिता उसके घर पहुंचे और निखिल को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। पुलिस को सूचना देने के बाद वनावडी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। हालांकि इस बात की जांच चल रही है कि महिला ने अपने पति को केवल मुक्के से ही मारा था या किसी वस्तु का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (Birthday Gift) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।