Politics

GST TEAM: GST team took major action... Goods worth Rs 45 lakh seized from three trucks, fine of more than Rs 48 lakh imposed.
Politics, Raipur

GST TEAM : जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की…तीन ट्रकों से 45 लाख का सामान जब्त, 48 लाख से अधिक का लगा जुर्माना

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 नवंबर। GST TEAM : जिले में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन ट्रकों से भारी मात्रा में तम्बाकू और गुटखा जब्त किया गया है। जब्त तम्बाकू और गुटखे की कीमत 45 लाख रुपये से अधिक है. जब्त माल का बिल और ईवे बिल नहीं होने के कारण 48 लाख 45 हजार 322 रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। तीन ट्रकों में राज निवास ब्रांड का पान मसाला दिल्ली से बैंगलोर (कर्नाटक) ले जाया जा रहा था। तीनों ट्रक में जब्त माल के आधार पर जुर्माना लगाया गया. पहले ट्रक में जब्त माल के आधार पर लगभग 16 लाख 17 हजार 18 रुपये का जुर्माना, दूसरे ट्रक में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का और तीसरे ट्रक में 16 लाख 14 हजार 152 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बता दें कि बीते दिनों गौरेला थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा में कबीर चबूतरा बेरियर में FST और जिला प्रशासन ने चुनाव की चेकिंग के दौरान ट्रकों को रुकवा कर सघन जांच की गई। जांच के दौरान इसमें रखे हुए सामन तंबाकू और गुटखे के दस्तावेजों में कमी थी और साथ ही इसमें ईवे बिल नहीं होने के कारण संदिग्ध प्रतीत हुआ और बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का अंदेशा हुआ। गौरेला थाना प्रभारी ने बताया कि FST की टीम ने तीनों ट्रक को जब्त कर GST टीम को सुपुर्द कर दिया था। सारी जांच के बाद राज निवास गुटखा कंपनी जो कि दिल्ली की बताई जा रही है उसके खिलाफ लगभग 48 लाख से अधिक की राशि का जुर्माना लगाया गया।

Body Found Breaking: 2 big news of murder...! Dead body found soaked in blood... created panic...VIDEO
Politics

Body Found Breaking : हत्या की 2 बड़ी खबर…! खून से लथपथ मिली लाश…मचा हड़कंप…VIDEO

बालोद, 10 नवंबर। Body Found Breaking : हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। युवक की बेरहमी से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के अवारी गांव के केवट पारा में खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली। ग्रामीणों ने जैसे ही युवक की लाश को देखा फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है की युवक की हत्या भारी वस्तु से सिर कुचल कर की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक भावसिंग गायकवाड़ पिता अक्तु राम 35 डौंडी थाना क्षेत्र के लिम्हाटोला गांव का रहने वाला था।मृतक का शव अवारी गांव के केवट पारा के निवासी फूल सिंग (बुजुर्ग) के घर के सामने मिला है। इस हत्या के मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और बुजुर्ग से पूछताछ भी कर रही है। सड़क के बीचों-बीच मिली व्यक्ति की लाश जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी इलाके में सड़क के बीचों-बीच एक व्यक्ति की लाश मिली। मृतक का सिर क्षत-विक्षत हालत में मिली है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पूरी घटना पंडरापाठ चौकी (Body Found Breaking) के रौनी की है।

Naxalite Breaking: Not 1-2, but the Naxalite commander who murdered 48 soldiers surrendered…had also carried out a major attack in Chhattisgarh…reward of Rs 15 lakh
Politics

Naxalite Breaking : 1-2 नहीं 48 जवानों का हत्यारा नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर…छत्तीसगढ़ में भी किया बड़ा हमला…15 लाख का इनामी

रांची, 8 नवंबर। Naxalite Breaking : 48 जवानों के हत्यारे नक्सली कमांडर नवीन उर्फ सर्वजीत यादव ने पुलिस की दबिश से परेशान होकर आज चतरा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। चतरा पुलिस लाइन में आज बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में नवीन यादव ने एसपी राकेश रंजन, डीसी अबू इमरान और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष विधिवत रूप से सरेंडर कर दिया। नवीन यादव भाकपा माओवादी संगठन में रीजनल कमेटी का सदस्य है। उस पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। नवीन यादव मूल रूप से चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बांसबूटा गांव का रहने वाला है। गौरतलब है कि झारखंड सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति को सुलभ बनाने के लिए खुला जेल सह पुनर्वास कैम्प नियमावली में संशोधन किया गया है। जिससे प्रभावित होकर नवीन यादव ने सरेंडर किया है। अब उसे हजारीबाग जिला स्थित खुला जेल भेज दिया जायेगा। नवीन यादव पर दर्ज हैं कुल 72 मामले नवीन यादव के खिलाफ कुल 72 मामले दर्ज है। जिनमें झारखंड के चतरा में 16, लातेहार में 16, गढ़वा में 07, पलामू में 02 बिहार के गया में 06 और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में 04 मामले दर्ज हैं। झारखंड सरकार ने उस पर पहले 10 लाख रुपये का इनाम रखा था, जिसे बाद में बढ़ा कर 15 लाख रुपये कर दिया गया। नवीन नक्सलियों के गढ़ बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा के इलाके में सक्रिय था। जून 2016 में औरंगाबाद गया सीमा पर बड़ा नक्सल हमला हुआ था। इसमें 10 कोबरा के जवान शाहिद हुए थे। इस हमले में माओवादियों का नेतृत्व नवीन यादव ही कर रहा था। नवीन यादव 2013 में लातेहार के कटिया हमले का भी मुख्य आरोपी है। इस हमले में 17 जवान शहीद हुए थे। 2011 में चतरा के तत्कालीन सांसद इंदर सिंह नामधारी के काफिले हमले में आठ जवान और जनवरी 2012 में गढ़वा के भंडरिया में नक्सल हमले में थाना प्रभारी समेत 13 जवान शहीद हुए थे। नवीन यादव झारखंड-बिहार के नक्सलियों के बीच की कड़ी है। चचेरे भाई से हुए विवाद के बाद नक्सली संगठन में हुआ था शामिल नवीन यादव अपने चचेरे भाई से हुए जमीनी विवाद को लेकर साल 2000 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था। तब से वह संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करने लगा। शुरुआत में लोकल होने के कारण माओवादी संगठन के द्वारा नवीन यादव को ग्रामीणों को संगठन में जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी, ताकि ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके। नवीन की कार्यशैली को देखते हुए उस समय के कमांडर अनुराग यादव के नेतृत्व में साल 2003 में हुई बैठक में नवीन यादव को एलओएस बनाया गया था। साल 2005 से लेकर 2007 तक गया जिले के बांकेबाजार क्षेत्र का एरिया कमांडर और साल 2007 से 2009 तक बिहार के औरंगाबाद क्षेत्र का सब जोनल कमांडर बनाया गया था। इसके अलावा साल 2009 से 2012 तक मध्य जोन का जोनल कमांडर बनाया गया। 2012 में नवीन यादव को भाकपा माओवादी संगठन में रिजनल कमांडर (Naxalite Breaking) का पद दिया गया और बिहार रिजनल कमेटी का सदस्य बनाया गया।

Dhullu Mahato: MLA's life in danger...! Said- SSP can get the murder done... PC appealed... see
Politics

Dhullu Mahato : बड़ी खबर…! इस MLA को जान का खतरा…! कहा- SSP करवा सकते हैं हत्या…PC कर लगाई गुहार…देखें

धनबाद, 7 नवंबर। Dhullu Mahato : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाया है। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार से उन्हें जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि क्रिमिनल या किसी से गोली मरवा कर उनकी हत्या करायी जा सकती है। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया से यह बातें कही हैं। दर्जनों बार झूठे केस में फंसाने का लगाया आरोप ढुल्लू महतो ने कहा कि “मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मैं अपनी पीड़ा और दुख जन-जन तक पहुंचाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि “मैं धनबाद में बढ़ते अपराध, हत्या, रंगदारी और लूट को सड़क से सदन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं। पूरे धनबाद में अपराधियों का आंतक है, अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। कई इलाकों में हत्याएं हो चुकी है, मैं इस मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं, इसलिए मुझे दर्द हो रहा है। यहां की पुलिस प्रशासन और सरकार ने पहले ही मेरे खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। मैंने अभी हाल ही में व्यापारी पर हमले मामले को लेकर धनबाद की रणधीर वर्मा चौक पर व्यापारी के धरणा के माध्यम से यहां की पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर कई सवाल उठाए थे। सूत्रों के अनुसार, पता चला कि मेरे ऊपर पुलिस प्रशासन और भी झूठे मुकदमे दर्ज करने की और जेल भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं। धनबाद के एसएसपी की कई क्रिमिनल्स और भ्रष्ट के साथ सांठ-गांठ है, इसलिए वह मेरी भी हत्या करा सकते हैं।” विधायक ने की ये मांग विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि “मेरे ऊपर कोई भी घटना घटती है, तो सीधे-सीधे धनबाद एसएसपी जिम्मेवार होंगे। एक सप्ताह पहले धनबाद एसएसपी ने मेरे सुरक्षा गार्ड और हाउस गार्ड को हटा दिए और मात्र दो सुरक्षा गार्ड दिए गए हैं, जबकि कोयला चोर अपराधियों को आर्म्स सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं। यहां की पुलिस मुझे डरने और डरा कर रखने का कार्य कर रही है, लेकिन मैं चुप रहने वालों में से नहीं हूं। मैं मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा, लेकिन ऐसे क्रिमिनल के खिलाफ आवाज उठाते रहूंगा।” ढुल्लू महतो ने माग की है कि धनबाद एसएसपी (Dhullu Mahato) की कार्यकाल की ईडी और सीबीआई से जांच कराई जाए।

Polling Party: First election violence in Bastar...employees and soldiers in the grip of IED
Politics, Raipur

Polling Party : बस्तर में सामने आई पहली चुनावी हिंसा…IED की चपेट में कर्मचारी और जवान

कांकेर, 6 नवंबर। Polling Party : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कल 7 नवंबर को मतदान है। इसके लिए सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पार्टी के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ (BSF) के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टीम पोलिंग पार्टी के साथ मरबेड़ा कैंप से रेंगाघाटी-रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। इस दौरान आईईडी (IED) की चपेट में आने से बीएसएफ के एक जवान समेत पोलिंग पार्टी के 2 कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल उनकी सिथुति सामान्य है। वहीं मतदान दल और सुरक्षाबलों की टीम सुरक्षित रेंगागोंदी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मामले की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी 53 के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें आईटीबीपी 53 का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज (Polling Party) चल रहा।

BJP Leader Murder Politics: Murder of BJP leader...! EX CM and state in-charge said attack...VIDEO
Politics, Raipur

BJP Leader Murder Politics : भाजपा नेता की हत्या…! EX CM और प्रदेश प्रभारी ने बोला हमला…सुने VIDEO

रायपुर, 4 नवंबर। BJP Leader Murder Politics : अभी-अभी नारायणपुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस घटना को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने आगे लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ, इस कायरत्तापूर्ण घटना की समूची पार्टी निंदा करती है। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, नारायणपुर में भाजपा के हमारे जिला उपाध्यक्ष और कौशलनार क्षेत्र से जनपद सदस्य रतन दुबे जी की हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। आगे रमन सिंह ने लिखा, विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और भाजपा को डराने के उद्देश्य से लगातार हमारे साथियों की टारगेट किलिंग करवाने वाली कांग्रेस यह समझ ले कि भाजपा डरने वाली नहीं है, छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। बहुत जल्द नक्सलियों के साथ ही हर अपराधी को उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व ज़िला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ, इस कायरत्तापूर्ण घटना (BJP Leader Murder Politics) की समूची पार्टी निंदा करती है।

Sexual Harassment: Retired headmaster goes to mall on Sunday just because...? See their actions VIDEO
Politics

Sexual Harassment : रिटायर हेडमास्टर Sunday को सिर्फ इसलिए मॉल जाते हैं…? देखें उनकी करतूत VIDEO

बेंगलुरु, 4 नवंबर। Sexual Harassment : बेंगलुरु के लुलु मॉल में यौन उत्पीड़न के मामले में एक सेवानिवृत्त स्कूल हेडमास्टर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को जांच में पता चला कि अश्वथ नारायण (60) मॉल में युवा लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करता था। मॉल के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, आरोपी ने कई महिलाओं के साथ गलत हरकत की थी। वह वीकेंड मॉल में बिताता था और भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं और युवाओं को गलत तरीके से छूता था। पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी हेडमास्टर ने अन्य मॉल में भी ऐसा ही किया है। पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है। मॉल में आरोपी द्वारा एक युवती का यौन उत्पीड़न करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी शख्स भीड़ भरे मॉल में गेम्स जोन में जानबूझकर महिला की पीठ को छू रहा है। एक दूसरी जगह भी वो गलत हरकत करते देखा गया। दुराचार के बाद पीड़िता ने विरोध नहीं किया था। वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, अपलोड करने वाले ने बताया कि यह घटना लुलु मॉल में हुई थी। व्हिसलब्लोअर ने कहा था, “यह घटना बेंगलुरु के लुलु मॉल फंटुरा में रिकॉर्ड की गई। वीडियो में यह आदमी आसपास की महिलाओं और लड़कियों के साथ ऐसी हरकत कर रहा है। जब मैंने उसे बहुत भीड़-भाड़ वाले इलाके में देखा, तो मुझे कुछ संदेह हुआ, उसका पीछा करते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया। सिक्योरिटी के पास जाकर इसकी शिकायत की, फिर हम उसकी तलाश में आये और असफल रहे। मॉल प्रबंधन और सिक्योरिटी को सूचना दी। उन्होंने कहा कि वे उस व्यक्ति को ढूंढ़कर कार्रवाई करने का प्रयास करेंगे, ऐसे लोगों पर शर्म (Sexual Harassment) आनी चाहिए।”

Mahadev Book: The one who was thought to be a driver turned out to be a millionaire...! ED freezes 5.39 crore cash and 15.59 crore bank balance...see ED's tweet
Politics, Raipur

Mahadev Book : जिसे समझा था ड्राइवर वो निकला करोड़पति…! ED ने फ्रीज किया 5.39 करोड़ नगदी और 15.59 करोड़ बैंक बैलेंस…देखें ED का ट्वीट

रायपुर, 3 नवंबर। Mahadev Book : बीते गुरुवार 2 नवंबर को ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में भिलाई निवासी ड्राइवर असीम को होटल ट्राइटन से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान असीम के पास से करोड़ों रूपए की नगदी जब्त की गई थी। आरोपी से हुए पूछताछ के बाद ईडी की टीम उसके घर भिलाई हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान ईडी ने 5.39 करोड़ नगदी जब्त की थी। साथ ही घर से कुछ जरूरी दस्तावेज, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान जब्त किया था। ईडी ने इस दौरान असीम के पास 15.59 करोड़ के बैंक बैलेंस का होना पता लगाया था, जिसके बाद उसके बैंक बैलेंस को फ्रीज किया गया। फिलहाल आज आरोपी असीम उर्फ बप्पा दास को रायपुर कोर्ट के (Mahadev Book) पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया है। ईडी आरोपी से पूछताछ कर रही है। देखें X पर किया गया ट्वीट

Gang Rape Cases: Big news...! Ex MLA convicted in gang rape...son and grandson acquitted in the same case
Politics

Gang Rape Cases : बड़ी खबर…! सामूहिक दुष्कर्म में EX MLA दोषसिद्ध…उसी केस में बेटा व नाती दोषमुक्त

भदोही, 3 नवंबर। Gang Rape Cases : सामूहिक दुष्कर्म के मुकदमें में एमपीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व विधायक विजय मिश्र पर दोषसिद्ध कर दिया। सजा के मामले में शनिवार को फैसला सुनाया जाएगा। उसी मुकदमें में पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती ज्योति उर्फ विकास मिश्रा साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त हो गए। फैसले को लेकर न्यायालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। डाग स्क्वायड, क्राइम ब्रांच संग थाने की पुलिस तैनात रही। 3 साल से चल रही थी कोर्ट में सुनवाई रिश्तेदार की संपति हड़पने के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्र समेत कुनबे के छह सदस्यों पर जुलाई 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद मध्य प्रदेश के आगर से उन्हें गिरफ्तार किया। पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के बाद वाराणसी की एक गायिका ने पूर्व विधायक, बेटे विष्णु मिश्रा, नाती विकास मिश्रा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें करीब तीन साल से कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। एक सप्ताह पूर्व सुनवाई पूर्ण होने पर तीन नवंबर को सजा के फैसले की सुनवाई की तिथि तय की गई थी। शुक्रवार को सजा को लेकर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती संग सीओ, ज्ञानपुर थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट मोड में रही। दोपहर बाद एमपीएमएलए सुबोध सिंह की अदालत ने पूर्व विधायक पर दोषसिद्ध पाया जबकि बेटे विष्णु मिश्रा, नाती विकास मिश्र को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। पूर्व विधायक के अधिवक्ता आनंद शुक्ला ने बताया कि पूर्व विधायक के खिलाफ सजा पर शनिवार को सुनवाई होगी।

BIG Weapons: Big cache of weapons...17 country made pistols recovered from interstate smuggler...! Surprised to see VIDEO
Politics

BIG Weapons : हथियारों का बड़ा जखीरा…अंतरराज्यीय तस्कर से 17 देसी कट्टे बरामद…! VIDEO देखकर हैरान…देखें

मनावर, 3 नवंबर। BIG Weapons : पुलिस को एक कुख्यात अपराधी और अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर से 17 देशी कट्टे बरामद कर उसे गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी। विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है। एसडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि सूचना मिलने पर बुधवार को सिंघाना चौकी के अंतर्गत कोसवाडा़ फाटे से पुलिस ने एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जें से 17 देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी का नाम पवन सिंह पिता गुलज़ार सिंह सिकलीगर (56 वर्ष) निवासी सिंघाना है। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी पवन सिंह निगरानी शुदा बदमाश है तथा उसके खिलाफ मध्यप्रदेश में दस, राजस्थान में चार, दिल्ली में दो व गुजरात में भी एक प्रकरण दर्ज है। उसके खिलाफ सारे मामले अवैध हथियार से संबंधित है। बरामद अवैध कट्टों की कीमत 2 लाख 4 हजार रुपए बताई गई है। जिंदा कारतूस की कीमत 500 रुपए तथा पकड़ी गई बाईक की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई। इस कार्रवाई में टीआई कमलेश सिंघार, सिंघाना चौकी इंचार्ज भूपेंद्र खरतियां, बाबू सिंह कामलिया, सायबर सेल के भेरू सिंह देवड़ा आदि शामिल थे।