Politics

Special Caste: Inhuman behavior again...! stripped the youth and urinated on them
Politics

Special Caste : फिर अमानवीय व्यवहार…! युवकों को निर्वस्त्र कर उनके ऊपर किया पेशाब…6 गिरफ्तार

चेन्नई, 2 नवंबर। Special Caste : तमिलनाडु में अनुसूचित जाति के दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार और उनकी पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। राज्य के तिरुनेलवेली में विशेष जाति के युवकों ने दो दलित युवकों पर कथित रूप से हमला किया और फिर उन्हें निर्वस्त्र कर उनके ऊपर पेशाब किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में विशेष जाति के छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 30 अक्तूबर की है। पीड़ित युवक स्नान करने के लिए थमिराबरानी गए थे। जब दोनों घर लौट रहे थे तभी नदी के पास बैठकर शराब पी रहे आरोपियों ने उन्हें रोका और उनसे उनके मूल स्थान और उनकी जाति के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने दोनों को पकड़कर बेरहमी से पीटा। गंभीर चोटों के कारण पीड़ित युवकों को तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने बताया कि वे दलित टोले से हैं, तो नशे में धुत आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया और उन पर पेशाब किया। पीड़ितों के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें रात तक वहीं रोक कर रखा। पीड़ितों में से एक ने कहा कि हमें छोड़ने से पहले आरोपियों ने उनसे 5,000 रुपये, दो मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिए। पास के एक रिश्तेदार के घर जाने के बाद हमने अपने माता-पिता से संपर्क किया, जिन्होंने हमें तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पीड़ितों (Special Caste) की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की पहचान पोन्नुमनी (25), नल्लामुथु (21), आयिरम (19), रामर (22), शिवा (22), और लक्ष्मणन (22) के रूप में की गई है। सभी पलायमकोट्टई के रहने वाले हैं।

Durg RPF Action: Big news from Durg...! 1500 pairs of gold tops seized...worth Rs 50 lakh...2 arrested...see
Politics, Raipur

Durg RPF Action : दुर्ग से बड़ी खबर…! 1500 जोड़ी सोने के टॉप्स जब्त…कीमत 50 लाख…2 अरेस्ट…देखें

रायपुर, 1 नवंबर। Durg RPF Action : रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ पोस्ट से बड़ी खबर है। रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट के नेतृत्व में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर की टीम और आरपीएफ की तमाम संयुक्त टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से करीब 50 लाख रूपए का सोना जब्त किया है। हालांकि ये राशि अनुमानित है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में दो आरोपी शामिल है। आरपीएफ के सूत्र बताते है कि इसकी पूरी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है और थोड़ी देर में इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग आरपीएफ पोस्ट में होने वाला है। दुर्ग आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई। जब्त किये गए एक एक ग्राम सोने के 500 जोड़ी टॉप्स, 20 कैरेट के 1000 नग टॉप्स की कीमत लगभग 50 लाख है। एक बड़े बैग में भरे सोने के टॉप्स सहित दोनों थे सवार। बिलासपुर से गोंदिया जाते समय किया गया गिरफ्तार। रायपुर और दुर्ग रेल मंडल के आरपीएफ टीम ने की संयुक्त बड़ी (Durg RPF Action) कार्रवाई।

Drug De-Addiction Center: Shocking case...! 5 people including the operator did sodomy with the 'person'...then injured the 'private part' with a gas lighter...see VIDEO
Politics

Drug De-Addiction Center : हैरान मामला…! संचालक समेत 5 लोगों ने किया ‘व्यक्ति’ के साथ कुकर्म…फिर गैस लाइटर से जख्मी किया ‘प्राइवेट पार्ट’ को…देखें VIDEO

रीवा, 1 नवंबर। Drug De-Addiction Center : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति के साथ संचालक द्वारा प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी गईं। आरोप है कि व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में गैस लाइटर डालकर जख्मी कर दिया गया। साथ ही उसके साथ कुकर्म और मारपीट करने कोशिश की गई। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरिफ्तार किया है। संचालक सहित दो आरोपी अभी भी फरार है। दरअसल, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र है। थाना क्षेत्र का ही रहने वाला एक व्यक्ति नशे का का आदी था। उसकी नशे की लत से घरवाले काफी परेशान थे। घरवालों ने नशा छुड़वाने के लिए उसे दो साल पहले संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। अभी तीन दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने व्यक्ति की पत्नी को फोनकर बताया कि आपके पति को पेट दर्द की शिकायत है। उन्हें संजय गांधी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। नशा मुक्ति केंद्र या टॉर्चर रूम सूचना मिलने पर परिजन संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंच गए। परिजनों ने जब व्यक्ति को देखा तो उसके पेट में बड़ा सा घाव था। यह देख वो लोग दंग रह गए।उन्होंने जब इसके बारे में डॉक्टरों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि मरीज की आंतें फटी हुई हैं, गुप्तांग में किसी ने नुकीली चीज से चोट पहुंचाई गई है। इस पर परिजनों ने व्यक्ति ने पूरी घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर पीड़ित ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में उसे काफी प्रताड़ित किया गया। लोहे की रॉड से उसके पंजों में चोट पहुंचाई गई। पीड़ित ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक रीवेंद्र अवस्थी ने अपने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर उसके साथ कुकर्म किया। पीड़ित ने बताया कि रीवेंद्र अवस्थी के दोस्त उसे पकड़कर गमछे से बांध देते थे। इसके बाद रीवेंद्र उसके साथ कुकर्म करता था। ऐसा उसने कई बार किया। उसके गुप्तांग में गैस वाला लाइटर डालकर उसके गुप्तांग में चोट भी पहुंचाई, जिससे उसके गुप्तांग में काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार फिलहाल पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 377 सहित अन्य धाराओं में संचालक सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। संचालक सहित तीन लोग अभी फरार हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। विश्वविद्यालय पुलिस टीम फॉरेंसिक की टीम के साथ संकल्प नशा मुक्ति केंद्र पहुंची और वहां पर मामले की जांच कर सबूत जुटाए। साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ (Drug De-Addiction Center) की।

BJP rebel leader: 2 officials expelled for contesting elections against BJP candidate...see how many were expelled
Politics

EOW FIR Registered : आज की बड़ी खबर…! 2.44 करोड़ रुपए का गबन…इन 10 अधिकारियों पर चलेगा केस

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। EOW FIR Registered : दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 2.44 करोड़ रुपए के सरकारी धन गबन मामले में दिल्ली पुलिस के 10 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। 2019 में धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात के अपराध के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा 2 सब-इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपियों की पहचान उप-निरीक्षक (एसआई) मीना कुमारी, हरेंद्र (एसआई), विजेंदर सिंह, विजू पीके, आनंद कुमार (सभी हेड कांस्टेबल), कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, रविंदर, संजय दहिया और रोहित (सभी कांस्टेबल) के रूप में की गई है। इन पर वेतन, एरियर और ट्यूशन फीस आदि के फंड को अपने निजी काम के लिए इस्तेमाल किया गया जो कि, गबन करने का आरोप लगाया गया है। आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 197 (1) के तहत इन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देते हुए एलजी ने कहा कि रिकॉर्ड पर उपलब्ध सबूतों की सावधानीपूर्वक जांच करने पर उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है।दिल्ली पुलिस को एक अन्य आरोपी विजय पाल (हेड कांस्टेबल), का ट्रैफिक का मामला भी शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगते हुए गृह विभाग ने प्रस्तुत किया कि प्रकटीकरण बयानों में कृष्ण, विजेंद्र सिंह, अनिल कुमार और मीना कुमारी ने उनके द्वारा सरकारी धन के गबन की बात स्वीकार की है और गवाहों के बयान, जब्ती ज्ञापन के साथ-साथ खातों को भी स्वीकार किया है। अन्य छह आरोपी व्यक्तियों के बयान उनके व्यक्तिगत उपयोग के लिए धन की हेराफेरी में उनकी संलिप्तता को दर्शाते हैं। ईओडब्ल्यू, दिल्ली ने इस मामले में चार आरोपियों – कृष्ण, विजेंदर सिंह, अनिल कुमार और मीना कुमारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है और अन्य छह के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के लिए अदालत से मंजूरी मांगी गई है। दिल्ली पुलिस संविधान के अनुच्छेद 311(2)(बी) के प्रावधानों को लागू करके पहले ही कृष्ण कुमार, विजेंदर सिंह, अनिल कुमार और मीना कुमारी को सेवा से बर्खास्त कर चुकी है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों (EOW FIR Registered) के खाते सीज होने के कारण गबन की गई धनराशि की वसूली नहीं हो सकी है।

CCTV Camera Capture: Big news...! House servant absconds with Rs 35 lakh cash, jewelery worth Rs 1.5 crore, Innova car... see what happened next
Politics

CCTV Camera Capture : बड़ी खबर…! घर का नौकर 35 लाख कैश-1.5 करोड़ के गहने-इनोवा कार लेकर फरार…फिर जो हुआ देखें

गुरुग्राम, 29 अक्टूबर। CCTV Camera Capture : ईस्ट गुरुग्राम में एक बिजनेसमैन के माता-पिता को घर में काम करने वाले दंपत्ति ने खाने में नशीली दवा मिलाकर दे दी, जिसे खाते ही बिजनेसमैन के माता-पिता बेसुध हो गए। फिर नौकर दंपत्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घर से लाखों का कैश, करोड़ों के गहने और कार लेकर फरार हो गया। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी मदद से पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है। एक हफ्ते पहले बुजुर्ग दंपत्ति ने रखा था काम पर हरियाणा के गुरुग्राम में एक बिजनेसमैन के बुजुर्ग माता-पिता को उनके घर में काम करने वाले दंपत्ति ने खाने में नशीली दवा मिलाकर दे दी। फिर वे लोग घर से 35 लाख रुपये कैश, 1.5 करोड़ के गहने और इनोवा कार लेकर फरार हो गए। लूट में उनका साथ दो और लोगों ने भी दिया। कुल चार लोगों ने इस लूटपाट को अंजाम दिया। वहीं, खाना खाने से बुजुर्ग दंपत्ति बेसुध हो गया। घर वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वो तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। आरोपी नौकर वीरेंद्र और उसकी बीवी यशोदा नेपाल के रहने वाले हैं। दोनों को बुजुर्ग दंपत्ति ने कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था। लूट की ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने जिसे अच्छे से खंगाला और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे अचल गर्ग ने बताया कि वो बिजनेसमैन है और दिल्ली में उसका सारा कारोबार है। गुरुवार की सुबह अपनी बीवी और बच्चों के साथ जयपुर घूमने के लिए निकला। घर में उसके बुजुर्ग माता-पिता अकेले थे। उसी दिन उसकी बहन निकिता का फोन आया। उसने बताया कि मम्मी-पापा बेसुध (CCTV Camera Capture) होकर घर पर बड़े हुए हैं और यहां लूटपाट भी हुई है। निकिता ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है।

Model Body: Heart-wrenching murder case...! Model's body found in fridge with hands and legs tied
Politics

Model Body : दिल दहला देने वाला हत्याकांड…! फ्रिज में मिली हाथ-पैर बंधे मॉडल की लाश

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। Model Body : अमेरिका की 31 साल की मॉडल मेलिसा मूनी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।मेलिसा का शव उनके ही घर के रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया है। उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। यह घटना लॉस एंजेलिस की है। उनका शव 12 सितंबर को बरामद किया गया था। ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या से पहले मेलिसा के साथ मारपीट की गई थी। वह दो महीने की गर्भवती भी थीं। उनके चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान मिले हैं। टॉक्सिकोलॉजी के नतीजों में उनके शरीर में बेंजॉयलेगोमनिन के साथ-साथ कोकेथिलीन और एथेनॉल की मात्रा भी पाई गई है। हालांकि, मौत किन परिस्थितियों में हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन उनके शरीर की चोटों से पता चलता है कि मौत से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी। मेलिसा की बहन का दावा है कि मौत के समय वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में पता चला है कि मेलिना के आईक्लाउड पर एक अलर्ट भी मिला था, जिससे पता चलता है कि कोई उनके डिवाइसेस का इस्तेमाल कर रहा था। एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में मेलिसा की बहन और मॉडल जॉर्डिन पॉलीन (Model Body) ने कहा कि मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि मेरी बहन पर क्या गुजरी होगी और मुझे इसके बारे में सोचकर दुख होता है।

Kidnapped Child: Watch carefully...! This 'lady doctor' accused of kidnapping children on the pretext of girl's feast
Politics

Kidnapped Child : ध्यान से देखें…! इस ‘लेडी डॉक्टर’ पर कन्या भोज के बहाने बच्चों के अपहरण का आरोप…बड़ा खुलासा

भोपाल, 29 अक्टूबर। Kidnapped Child : राजधानी भोपाल में कन्या भोज के बहाने अगवा हुई दो बच्चियों के मामले में भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से एक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है, ऐसा माना जा रहा है कि मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। भोपाल में बच्चियों के अपहरण का मामला गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस को मिली चार दिन की रिमांड, पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे। गिरफ्त में आई महिला कुमारी शक्ति देवी झोलाछाप डॉक्टर बताई जा रही है, जो नर्सिंग होम चलाती है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि वह अपने नर्सिंग होम में अवांछित रूप से डिलीवरी भी करवाती थी। आरोपी महिला बच्चे चोरी गैंग में शामिल रही है। माता मंदिर से अगवा हुई थी बच्चियां गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को कन्या भोज के दौरान इन दोनों बच्चियों को भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर से अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद बच्चियों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस की टीम ने शहर के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इस दौरान मर्सिडीज कार मिली जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपियों के साथ दोनों बच्चियों के अलावा दो और बच्चियां मिली थी। बता दें बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने बच्चियों का मुंडन करा (Kidnapped Child) दिया था।

Mass Suicide: Heartbreaking picture from Surat...7 family members committed suicide...see VIDEO
Politics

Mass Suicide : सूरत से आई दिल दहला देने वाली तस्वीर…परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या…देखें VIDEO

जयपुर, 28 अक्टूबर। Mass Suicide : गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के सात लोगों ने आत्महत्या की है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना सूरत के पालनपुर जकातनाक रोड की है। जहां शनिवार सुबह पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच में पता चला है कि परिवार के 6 लोगों की मौत जहर खाने से हुई है, वहीं एक सदस्य ने फांसी लगाई है। मृतकों की पहचान मनीष सोलंकी, उसकी पत्नी रीता, मनीष के पिता कानू, माता शोभा और तीन बच्चे दिशा, काव्या और कुशल शामिल हैं। मनीष का शव पंखे से लटकता मिला है।  सुसाइड का कारण आर्थिक परेशानी   मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में मनीष सोलंकी ने आर्थिक संकट की बात कही है। ऐसी भी आशंका है कि मनीष ने अन्य परिजनों को जहर देकर मारा और फिर खुद भी फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। मनीष सोलंकी का फर्नीचर का बिजनेस था और उसके साथ 35 कर्मचारी काम रहे थे। शनिवार को मनीष के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो घर जाकर देखा गया। स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे तो सामूहिक आत्महत्या की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच (Mass Suicide) में जुट गई है। 

Caesar Action: Big news...! More than Rs 300 crore seized in 17 days...see district wise BIG data
Politics

Caesar Action : बड़ी खबर…! 17 दिन में 300 करोड़ रुपए से अधिक जब्त…देखें जिलेवार BIG आकंड़ा

जयपुर, 28 अक्टूबर। Caesar Action : विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नये रिकॉर्ड बना रही हैं। नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है, जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी, जिसके मुकाबले अब तक 433 प्रतिशत की बढोतरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। देखें जिलेवार आकंड़ा 54 करोड़ 81 लाख रुपये के सीजर के साथ jaipur प्रदेश में सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर 17.86 करोड़ की जब्ती के साथ Udaipur है। Alwar 15.86 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है। Bhilwara 14.43 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर है। Banswara 14 करोड़ 36 लाख रुपये के साथ पांचवे स्थान पर है। Jodhpur 13.53 करोड़ के साथ 6वें स्थान पर है। चित्तौड़गढ़ 11.66 करोड के साथ 7वें स्थान पर है। बाड़मेर 11.44 करोड़ के साथ आठवें स्थान पर है। Shri Ganga Nagar 9.64 करोड़ के साथ 9वें स्थान पर है। हनुमानगढ़ 9.44 करोड़ के साथ 10 वें स्थान पर है स्थान पर है। इनमें से उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, सिरोही, नागौर और जालोर ने पिछले 24 घंटे में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की जप्ती की है। अवैध शराब जब्ती के मामले में 4 करोड़ 97 लाख रुपये के साथ प्रदेशभर में Alwar पहले स्थान पर है। 10 करोड़ 94 लाख रुपये की ड्रग्स जब्ती के साथ Bhilwara पहले स्थान पर है। अवैध नगदी की जब्ती के मामले में jaipur 9 करोड़ 36 लाख रुपये के साथ पहले स्थान पर है। 11.65 करोड़ के Gold Silver जैसी कीमती धातुओं की जब्ती कर Banswara पहले स्थान पर है।जबकि 27.54 लाख की फ्रीबीज जब्त कर सवाईमाधोपुर पहले स्थान पर है। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई (Caesar Action) की जा रही है।

Police Action Breaking: Where are these crores of rupees and jewelery coming from...? Jewelery worth Rs 5 crore recovered from the car
Politics

Police Action Breaking : ये करोड़ों रुपये और आभूषण कहां से आ रहे हैं…? कार से 5 करोड़ के गहने बरामद

सतना, 28 अक्टूबर। Police Action Breaking : मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नागौद पुलिस टीम ने आज एक कार से बड़ी मात्रा में हीरे और सोने की ज्वैलरी पकड़ी है। जब्त गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। गाड़ी में सवार चार लोगों से  में पूछताछ की गई लेकिन वे किसी तरह का जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद इसे लेकर नागौद कोतवाली में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम ने जिस गाड़ी को पकड़ा उसमें मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था।   रअसल आचार संहिता की वजह से जिलों के चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज शुक्रवार के दिन जांच कार्रवाई की जा रही थी। चेक पोस्ट ग्राम मढा के पास भोपाल से रीवा की ओर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार MP-04 -CZ- 0779 जिस पर 4 लोग सवार थे की जांच की गई। इस दौरान उनके पास से हीरे और सोने के गहने बरामद किये गए। जब्त गहनों की अनुमानित कीमत 5 करोड़ 20 लाख 71 हजार रुपए बताई जा रही है। नागौद पुलिस और एसएसटी 3 विधानसभा 64 की टीम ने  कार्रवाई के दौरान यह बड़ी करवाई की है। बता दें कि पुलिस की टीम ने जिस गाड़ी को पकड़ा उसमें मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था। यह माना जा रहा है कि आरोपियों ने (Police Action Breaking) बचने के लिए गाड़ी पर यह लिखवाया होगा। अब पूरा  मामला क्या है यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।