Politics

Demanded money from Superintendent Engineer by putting photo of IAS officer in DP
Politics

DP में IAS अफसर का फोटो लगाकर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर से की पैसों की डिमांड

इंदौर, 27 अक्टूबर। DP : मध्य प्रदेश के इंदौर में आईएएस अधिकारी का फोटो लगाकर उज्जैन के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर से पैसों की डिमांड करने का मामला सामने आया है। वहीं घटना संज्ञान में आते ही एमडी अमित तोमर ने साइबर सेल मामले की शिकायत करने की बात कही है। दरअसल मामला इंदौर के पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर की फोटो का उपयोग कर कर उज्जैन में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के व्हाट्सएप पर मैसेज कर कर पैसों की डिमांड की गई। व्हाट्सएप पर अमित तोमर का डीपी लगा हुआ था। जैसे ही सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ने अपने विभाग के एमडी का फोटो देखा तुरंत मामला एमडी अमित तोमर के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद एमडी ने इस पूरे मामले की साइबर सेल में शिकायत करने की बात कही। इसके साथ ही कंपनी के सभी ग्रुपों पर मैसेज वायरल किया गया कि इस प्रकार के किसी भी मैसेज पर ध्यान ना दिया जाए। फिलहाल सवाल खड़ा होता है विभाग के अधिकारियों के नंबर आरोपी (DP) के पास कैसे पहुंचे और किस आधार पर वह लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा है। हालांकि अमित तोमर ने इस पूरे मामले की साइबर सेल से शिकायत करने की बात कही है।

KANYA PUJAN: Rescued the kidnapped sisters on the pretext of Kanya Pujan...the actions of the accused...watch the VIDEO here
Politics

KANYA PUJAN : कन्या पूजन के बहाने अपहृत बहनों को किया रेस्क्यू…आरोपियों की करतूत…यहां VIDEO देखिए

भोपाल, 24 अक्टूबर। KANYA PUJAN : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 21 अक्टूबर को कन्या पूजन के नाम पर दो मासूम बच्चियों के अपहरण करने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तीसरे दिन लगभग 60 घंटे बाद कोलार की इंग्लिश विला कॉलोनी से दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया है। वहीं, पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं।  बता दें कि इस घटना के बाद संबंधित इलाके की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। कथित तौर अपहरण बच्चियों की मां ने पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की थी। 21 अक्टूबर को कर्फ्यू वाली माता मंदिर से ले गई थी दो महिलाएं बता दें कि यह घटना बीती 21 अक्टूबर को कोतवाली थाना के पीर गेट इलाके में स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के बाहर का है। शनिवार सुबह 10 बजे दो महिलाएं कन्या पूजन के नाम पर यहां से दो छोटी बच्चियों को अपने साथ ले गई, जिनका अब तीसरे दिन पता चला। क्राइम ब्रांच ने इन बच्चियों को कोलार की इंग्लिश विला कॉलोनी से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसमें चार महिलाएं है। ये सभी आरोपी यहां पर सात हजार रूपये का किराए का घर लेकर रहे थे। इसके साथ ही आरोपियों ने बच्चियों के बाल भी काटे ताकि किसी को पहचान नहीं आए। आरोपी छह से आठ महीनों तक भोपाल में भी रहे क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी भी बरामद की। वहीं, आरोपियों को केरल और हरियाणा का बताया जा रहा है। बच्चियों को अगवा करने वाले आरोपी लगभग छह से आठ महीनों तक भोपाल में भी रहे थे। अपहरण की गई बच्चियों की पहचान लालघाटी इलाके के मुकेश आदिवासी नामक शख्स की 8 वर्षीय काजल और 1 साल की दीपाली के रूप में की गई है। काजल का 22 अक्टूबर को जन्मदिन था। पुलिस ने किया था इनाम देने का ऐलान बच्चियों के अपहरण के बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने इन बच्चियों और इन्हें अगवा करने वाली महिलाओं के बारे में सूचना देने वाले को 30 हजार रुपए का नकद इनाम देने का ऐलान भी किया था। दूसरी ओर बड़ी बात यह भी है कि पुलिस ने बच्चियों की खोजबीन के क्रम में इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले थे और कैमरे में दो संदिग्ध महिलाओं की तस्वीर कैप्चर हुईं। इनमें एक ने काले रंग का सूट पहन रखा था तो दूसरी ने जींस पैंट और टी-शर्ट पहन रखी थी।

Thief's Arrested: The miscreants entered the closed pharma company to commit theft, lured the guard with Rs 1 lakh, if he did not agree then took him hostage and beat him, 5 accused arrested
Politics

Thief’s Arrested : बंद फार्मा कंपनी में चोरी करने घुसे बदमाश, गार्ड को दिया 1 लाख का लालच, नहीं माना तो बंधक बनाकर पीटा, 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर, 23 अक्टूबर। Thief’s Arrested : बंद पड़ी प्लेथिको फार्मा कंपनी में चोरी का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले वीरेंद्र उर्फ वीरू, अर्पित उर्फ अमर, किशन उर्फ रॉकी को पकड़कर उनसे पूछताछ की। आरोपियों की जानकारी के बाद चंदन नगर से अजय भोंसले और अमित धाकड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल की गई गन और अन्य कई उपकरण भी बरामद किये गए हैं। चंदन नगर पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।   दरअसल, इंदौर में साल 2018 से बंद पड़ी हुई प्लेथिको फार्मा कंपनी में कल रविवार रात सात बदमाश चोरी करने के इरादे से अंदर घुस रहे थे। आरोपियों ने इस काम में सहयोग करने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी से बात की और पैसों का लालच दिया। लेकिन गार्डों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। आरोपी  दौरान वहां से गायब तो हो गए थे। लेकिन फिर कुछ देर बाद हथियार लेकर लौटे। इसके बाद उन्होंने हवाई फायर किया और गार्डों को बंधन बना लिया। तभी एक ने मौका पाकर पुलिस को फोन लगा दिया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश भागकर कंपनी परिसर के जंगल में छिप गए।  7 घंटे छानबीन के बाद 5 गिरफ्तार पुलिस ने 7 घंटे की खोजबीन के बाद 3 आरोपियों वीरेंद्र उर्फ वीरू, अर्पित उर्फ अमर, किशन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दो अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया। जिसके बाद खोजबीन कर चंदन नगर से अजय भोंसले और अमित धाकड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।  गार्ड को दिया 1 लाख का लालच  इस पूरे मामले में डीसीपी आर के सिंह ने बताया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के कलारिया स्थित प्लेथिको फार्मा कंपनी कई वर्षों से बंद है। वहां पर काफी कीमती मशीन और उसके औजार हैं। इसी कबाड़ की चोरी करने के लिए बदमाशों ने पहले सुरक्षा कर्मियों को 1 लाख रूपए महीना देने का लालच दिया। लेकिन सुरक्षा गार्डों ने इसका विरोध किया और अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए बदमाशों को वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद 5 बदमाश कंपनी के भीतर हथियार के साथ घुसे और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। मौका पाते ही एक गार्ड ने पुलिस को फोन कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।  मजदूरी करने आए थे शहर अधिकारियों का कहना है कि बदमाश इससे पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। कई बदमाश सलाखों के पीछे रह चुके हैं तो। पकड़े गए आरोपी  शिवपुरी सहित राजस्थान और अन्य जिलों के रहने वाले हैं। सभी इंदौर शहर में मजदूरी के लिए आए हुए थे और गैंग बनाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देने लगे थे। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पीतमपुर की एल्यूमिनियम कंपनी में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अन्य आरोपी भी इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने और कितने अपराधों को अंजाम दिया है। साथ ही अन्य 2 की तलाश में पुलिस जुट गई है। 

Drug Smuggler Arrested: Action taken when he was found waiting for a vehicle to transport the illegal drug Ganja…
Politics, Raipur

Drug Smuggler Arrested : अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु व वाहन का इंतजार करते पाए जाने की गई कार्रवाई…

बस्तर, 23 अक्टूबर।  Drug Smuggler Arrested : अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने हेतु व वाहन का इंतजार करते पाए जाने की गई कार्रवाई। आरोपियों के कब्जे से 17.170 Kg अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद। गांजा की अनुमानित कीमत 1,71,700 /- रूपये लगभग एवं नगदी रकम ₹3100/- जप्त। थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही। नाम आरोपी :- 1. साहिल कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय खिलावन वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम परमनाथपुर पोस्ट बिहार गंज थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश। 2. रवि वर्मा पिता स्वर्गीय भारत उम्र 22 वर्ष साकिन भानापुर पंचायत भवन के पास तहसील सदर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश। जगदलपुर : बस्तर जिलें में उड़ीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में उड़ीसा राज्य से हो रही अवैध गांजा तस्करी को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि मंडी नाका धनपूंजी के पास दो व्यक्ति अपने अधिपत्य के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने के उद्देश्य से वाहन का इंतजार कर रहे हैं की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम धनपूंजी मंडी नाका के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़े जिसका नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1.) साहिल कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय खिलावन वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम परमनाथपुर पोस्ट बिहार गंज थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश (2.) रवि वर्मा पिता स्वर्गीय भारत उम्र 22 वर्ष साकिन भानापुर पंचायत भवन के पास तहसील सदर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाले बताएं। आरोपियों के कब्जे से कुल 17.170 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 1,71,700/- एवं नगदी रकम ₹ 3100/- बरामद कर जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (क) एनडीपीएस एक्ट का अपराध धारा का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया जाता है महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी – निरीक्षक – शिवानंद सिंहसहायक उप निरीक्षक – सतीश यादवप्रधान आरक्षक – विनोद यादव, रमेश पासवानआरक्षक – दसरू नाग, भास्कर भारद्वाज, जोगेश्वर कश्यप

Gold-Silver Price: There has been a decline in the price of gold and silver, know what is the rate of gold and silver.
Politics

BSF Jawans Action : बड़ी खबर…! 1.23 करोड़ रुपये के सोने की छड़ें और बिस्कुट जब्त…2 को किया गिरफ्तार

कोलकाता, 23 अक्टूबर। BSF Jawans Action : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार को बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को सोने की छड़ें और सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया। बंगाल के बनगांव की घटना बीएसएफ के पूर्वी कमान के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि जब्त किए गए तस्करी के सोने की बाजार कीमत लगभग 1.23 करोड़ रुपये है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली एक अंतरराष्ट्रीय बस सेवा एजेंसी के एक वाहन को बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पर चेक-पोस्ट के पास अनिवार्य जांच के लिए रोका गया था। कोलकाता-ढाका के बीच चलने वाली अंतरराष्ट्रीय बस में मिला सोना बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने खोजी कुत्तों के साथ बस के अंदर जांच शुरू की, तो बस की दो सीटों के नीचे से भारी मात्रा में सोने की छड़ें और बिस्कुट बरामद किए गए। पूछताछ के बाद दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। लगभग महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब बीएसएफ ने बनगांव उपमंडल के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों में भारी मात्रा में तस्करी का सोना जब्त किया है। 19 सितंबर को बीएसएफ जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले के बंगाण डिवीजन के अंतर्गत बगदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगभग 23 किलोग्राम तस्करी के सोने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (BSF Jawans Action) किया था। जब्त किए गए सोने की खेप की कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये थी।

Kidnapped Girls Child: Be careful...! Woman abducted two girls on the pretext of organizing a bachelorette party
Politics

Kidnapped Girls Child : सावधान…! कन्याभोज कराने के बहाने महिला ने किया 2 बच्चियां को अगवा

भोपाल, 23 अक्टूबर। Kidnapped Girls Child : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने कन्याभोज कराने के बहाने दो छोटी बच्चियों को अगवा किया। वहीं अलग अलग टीम बना कर पुलिस महिला और बच्चियों की तलाश कर रही है। एक बच्ची की उम्र 10 साल तो दूसरे की 1 साल से ज्यादा बताई जा रही है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। यह मामला भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र का है, जहां 2 अनजान महिला बच्ची को घर से कन्या भोज करने के नाम पर ले गई और वापस नहीं लौटी। मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची की उम्र 10 साल तो दूसरे की 1 साल से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद अलग-अलग टीमें बना कर महिला और बच्चियों की तलाश की जा रही हैं। वहीं पुलिस को रेतघाट में आखिरी लोकेशन मिली है। रेतघाट में मिली आखिरी लोकेशन जानकारी के अनुसार, दो अनजान महिलाएं कन्या भोज करने के नाम पर दो छोटी बच्ची को घर से ले गई और वापस नहीं लौटी। गायब हुई बच्चियों में एक काजल की उम्र लगभग 10 साल तो दूसरी दीपाली की आयु लगभग 1 साल बताई जा रही है। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाकर महिला और बच्चियों की तलाश कर रही हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस को इनकी आखिरी लोकेशन रेतघाट में मिली (Kidnapped Girls Child) है। अब पुलिस आगे के रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को ट्रेक कर रही है।

Liquor Scam Case: Anwar Dhebar gets relief from Supreme Court...bail
Politics, Raipur

Liquor Scam Case : बड़ी खबर…! अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से राहत…मिली जमानत

रायपुर, 20 अक्टूबर। Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से कारोबारी अनवर ढेबर को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत याचिका मंजूर कर, जमानत दी है। इसके अलावा उच्च न्यायालय ने ढेबर को बड़ी राहत देते हुए “NBW” यानी नॉन बेलेबल वॉरेंट पर भी रोक लगा दी गई है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दो आरोपियों करिश्मा ढेबर और अनवर ढेबर के खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट पर रोक लगा दी है। दोनों की अंतरिम जमानत बहाल की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाया है। जस्टिस एसके कौल की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि दोनों 6 अक्टूबर, 2023 के आदेश के अनुसार हाईकोर्ट द्वारा रद्द की गई अंतरिम जमानत पर बने रहेंगे। जिसके बाद ट्रायल कोर्ट ने 13 अक्टूबर, 2023 को NBW जारी किए थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन, नितेश पुरोहित और अरुणपति त्रिपाठी की ज़मानत याचिका हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने ख़ारिज कर दी थी। अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन और नितेश पुरोहित स्वास्थ्यगत कारणों के चलते अंतरिम ज़मानत पर थे। स्थाई जमानत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस गौतम भादुड़ी ने याचिका खारिज (Liquor Scam Case) कर दी थी। हाई कोर्ट के फैसले के बाद अनवर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

Cash Recovered: GRP caught Rs 14 lakh in cash at the railway station...the person was carrying it in a suitcase.
Politics

Cash Recovered : रेलवे स्टेशन पर GRP ने पकड़ा 14 लाख रुपये कैश…सूटकेस में ले जा रहा था शख्स

विदिशा, 20 अक्टूबर। Cash Recovered : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में रेलवे स्टेशन में गुरुवार शाम चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स के कब्जे से 14 लाख रुपए बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान की। आरोपी विदिशा से पंजाब के लुधियाना जाने का इंतजार कर रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया और ना ही उसके बारे में कोई कागजात ही दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर ली है। चेकिंग के दौरान GRP के उड़े होश बता दें कि प्रदेश में चुनावी माहौल के कारण रेलवे स्टेशनों पर भी पुलिस चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में विदिशा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर चेकिंग के दौरान जीआरपी जांच के दौरान लुधियाना के रहने वाले 47 वर्षीय ओंकार सिंह के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें करीब 14 लख रुपए रखे हुए थे उसके बारे में ओंकार सिंह कुछ पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया और ना ही उसके बारे में कोई कागजात ही दिखा पाया। जीआरपी थाना टीआई बबीता कठेरिया के अनुसार ओंकार सिंह ने यह राशि हार्डवेयर से जुड़े व्यवसाय के चलते विदिशा से लेना बताया, लेकिन पुख्ता सबूत न होने के चलते जीआरपी विदिशा ने राशि जमा कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सभी तरफ संबंधित थाने की ओर से एसएसटी टीम बनाई गई थी इस तारतम्य में जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर यह कार्रवाई (Cash Recovered) की है।

Rape Victim Woman: Shameful...! When the protector became the eater and then demanded to spend the night...listen to the audio of obscene talk
Politics

Rape Victim Woman : शर्मनाक…! जब रक्षक बनी भक्षक फिर रात गुजारने की रखी मांग…अश्लील बातों का Audio सुने

बिजनौर, 19 अक्टूबर। Rape Victim Woman : बिजनौर के झालु चौकी इंचार्ज ने दुष्कर्म पीड़िता महिला के सामने रात गुजारने की मांग रखी है। पीड़िता ने एसपी से मिलकर दरोगा की शिकायत की है और उसका ऑडियो भी एसपी को सौंपा है। वहीं एसपी ने जब महिला दारोगा से ऑडियो की जांच कराई तो उसमें अमर्यादित बातें आने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालु की रहने वाली एक महिला ने हल्दौर थाने में 12 सितंबर को शोएब के खिलाफ उत्तराखंड के मसूरी में एक होटल में दुष्कर्म करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया था। वही इस केस की जांच हल्दौर थाने के झालु चौकी के इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार गौतम कर रहे हैं। जनसुनवाई में चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप पीड़ित महिला बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी नीरज कुमार जादौन से जनसुनवाई के दौरान मिलकर चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र दिया। प्रथना पत्र मे पीड़िता ने दरोगा पर आरोप लगाया की दरोगा ने इसी केस की विवेचना के सिलसिले में 17 अक्टूबर को मसूरी बुलाया थां होटल के कमरे का रिकॉर्ड लेने व अन्य जांच के बाद दारोगा उसे लेकर देहरादून आ गया । महिला का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने शराब पी और कहा कि वह उसके साथ रहे और उसके साथ कमरे में रात गुजार ले तो वह उसके केस में कार्रवाई कर देगा। वह किसी तरह वहां से बचकर देहरादून में ही अपने रिश्तेदार के पास चली गई। उसी रात चौकी इंचार्ज ने उसे फोन किया और उससे अश्लील बातें की। इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार को किया निलंबित पीड़ित महिला ने इसकी रिकॉर्डिंग कर ली एसपी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बातों की रिकोर्डिंग एक महिला उपनिरीक्षक से चेक करायी तो उसमें अमर्यादित बातें आना पायी गयी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोप को गंभीरता से लेते हुए झालु चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया कर दिया और पूरे प्रकरण की जांच आंतरिक सम्प्रेक्षा प्रकोष्ठ को सौंप दी है। ज़िले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने ज़िले भर में तैनात सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो। विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान (Rape Victim Woman) में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने को कहा है।

Election Duty: Police found a truck filled with Rs 750 crore cash on NH... If the truth is known...?
Politics

Election Duty : बड़ी खबर…! NH पर पुलिस को मिला 750 करोड़ कैश से भरा ट्रक…हकीकत मालूम हुई तो…?

हैदराबाद, 19 अक्टूबर। Election Duty : चुनावी माहौल के बीच तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मंगलवार की रात को उस समय जबरदस्त ड्रामा हुआ, जब चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने ‘असाधारण माल’ ले जा रहे एक साधारण ट्रक को रोक लिया। 750 करोड़ रुपए की भारी नकदी ले जा रहे ट्रक ने पुलिस को सकते में डाल दिया। गडवाल में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर मंगलवार की रात जबरदस्त ड्रामा हुआ। तस्करों के लिए मुफीद माने जाने वाले इस राजमार्ग पर रात करीबन 10.30 बजे ट्रक को रोका गया था, हालांकि, कुछ घंटों के सस्पेंस के बाद, यह बिना किसी हलचल का मामला बन गया क्योंकि नकदी लोड यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का था जिसे केरल से हैदराबाद स्थानांतरित किया जा रहा था। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बुधवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि बैंक अधिकारियों से पुष्टि के बाद ट्रक को आगे की यात्रा के लिए छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि 750 करोड़ रुपये नकद वाला ट्रक कुछ घंटों के लिए सुर्खियों में रहा, लेकिन अंततः हमें पता चला कि यह सीधा-सीधा चेस्ट-टू-चेस्ट मनी ट्रांसफर था। चेस्ट-टू-चेस्ट मनी ट्रांसफर का मामला दिल्ली में तेलंगाना चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले हैदराबाद की अपनी हालिया यात्रा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य चुनाव अधिकारियों से गोवा और अन्य स्थानों से महबुगनगर से हैदराबाद के रास्ते तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कहा था। वह राज्य पुलिस द्वारा ‘कम’ नकदी जब्ती से भी परेशान थे। विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने शीर्ष आईपीएस अधिकारियों, चार कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला भी कर दिया। चुनाव आयोग के सख्त रुख अपनाने के बावजूद, राज्य में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कोई जोखिम नहीं ले रहे हैं और संभावित गड़बड़ी की आशंका के चलते मंगलवार रात को ट्रक को राजमार्ग पर रोक दिया था। हकीकत मालूम हुई तो छोड़ना पड़ा ट्रक चुनाव आयोग के लिए तेलंगाना पुलिस के नोडल अधिकारी संजय कुमार जैन ने कहा कि नकदी से भरे ट्रक को एक सड़क अवरोध का सामना करना पड़ा, जिससे सहायता के लिए गडवाल पुलिस को कॉल करना पड़ा। निरीक्षण करने पर हमारे अधिकारियों को भारी मात्रा में नकदी मिली। जांच के बाद दस्तावेज़ों और बैंक तथा भारतीय रिज़र्व बैंक से परामर्श के बाद, गडवाल पुलिस के साथ ट्रक ने हैदराबाद की अपनी यात्रा जारी रखी। इस बीच राज्य भर में संचयी बरामदगी 165 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जिसमें नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना और कीमती पत्थर शामिल हैं। जब्त किए गए सोने, हीरे और कीमती धातुओं (Election Duty) की कीमत 62 करोड़ रुपए और नकद राशि 77 करोड़ रुपए है।