Politics

SEX RACKET BREAKING: By becoming a customer, the police made a deal of dirty work…then took 8 in custody
Politics

SEX RACKET BREAKING : ग्राहक बनकर पुलिस ने किया डर्टी काम का सौदा…फिर 8 को लिया कस्टडी में

इंदौर, 28 जुलाई। SEX RACKET BREAKING : खजराना पुलिस ने कल देर रात रोबोट चौराहा स्कीम 94 स्थित मनोरमा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में संचालित हो रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए इंदौर और बंगाल की छह युवतियों, जिनमें अड्डे की संचालक भी शामिल है, को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने दो ग्राहकों को भी पकड़ा, जिनसे नकदी और बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री जब्त हुई। इससे पहले पुलिस ने देह व्यापारी की जानकारी जुटाने के लिए अपने एक मुखबीर को ग्राहक बनाकर फ्लैट में भेजा था। मुखबीर ने अड्डे की संचालिका से बात कर उसे रुपए दिए और अन्दर की पूरी जांच पड़ताल कर पुलिस को फोन लगा दिया। बाहर खड़ी पुलिस ने इसके बाद दबिश दे दी। लंबे समय से चल रहा था रैकेट रहवासियों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां पर देह व्यापार के लिए प्रदेश के बाहर से महिलाओं को बुलाया जाता था। रहवासियों को जब इसकी पुष्टि हो गई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए यहां पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यहां से महिलाओं और कुछ पुरुषों को भी गिरफ्तार किया।

Live Death: Tremendous accident of robbers running away after looting in Gwalior… watch the goosebumps VIDEO
Politics

Live Death : लूट कर भाग रहे लुटेरों का जबरदस्त एक्सीडेंट…रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO देखे

ग्वालियर, 28 जुलाई। Live Death : ग्वालियर में एक युवक का पर्स लूटकर भागे बाइक सवार तीन बदमाशों का दूसरी बाइक से टकराने से एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में घायल एक बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहा की है। एक्सीडेंट के दौरान एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा बदमाश फरार हो गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया है। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मुरैना की परशुराम कॉलोनी निवासी धर्मवीर प्रजापति नाम का युवक ग्वालियर मुरार थाना क्षेत्र के 7 नंबर चौराहे पर रात के वक्त पर्स निकालकर कुछ समान ले रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसके पर्स पर झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया और भागने लगे। बाइक की रफ्तार तेज होने पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से बदमाशों की बाइक टकरा गई। इस दौरान एक बदमाश भाग निकला तो दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि तीसरा बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज आए सामने  जब इसकी जानकारी मृतक के परिवार को लगी तो वह अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम राहुल गुर्जर है और वहां जिला दतिया के सेंवडा का रहने वाला है। 25 दिन पहले ही वहां मुरार में रहने वाले अपने ताऊ के घर पढ़ाई करने के लिए आया था। वही लूट के संबंध में परिवार के लोगों को जानकारी नहीं है। लेकिन उनको पता चला है कि पुलिस ने बाइक और लुटेरे को पकड़ा है। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर पकड़े गए एक आरोपी को जेल भेज दिया है और फरार एक आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है पुलिस इस आधार पर फरार बदमाश की तलाश कर रही है।

ACB Action: Big news...! Sub Inspector arrested for taking bribe of 1 lakh
Politics

ACB Action : बड़ी खबर…! 1 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

फरीदाबाद, 27 जुलाई। ACB Action : दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। राजेंद्र चौधरी नाम का यह सब इंस्पेक्टर दिल्ली के सरिता विहार थाने में तैनात है। एसीबी ने उसे बीपीटीपी क्षेत्र से पकड़ा। एसीबी के अनुसार, फरीदाबाद सेक्टर आठ के रहने वाले धरा सिंह के खिलाफ दिल्ली के सरिता विहार थाने एक व्यक्ति ने करीब छह महीने पहले लेन-देन की शिकायत लगाई हुई थी। उस व्यक्ति का कहना है कि धरा सिंह को उसके 22.80 लाख रुपये देने हैं। सब इंस्पेक्टर ने मांगी थी ढाई लाख की रिश्वत इसके अलावा धरा सिंह के खिलाफ 20 लाख रुपये के चेक बाउंस का मुकदमा भी उसने अदालत में डाला हुआ है। इस मामले में समझौता करने के लिए सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी ने ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। धरा सिंह रुपये नहीं देना चाहता था। उसने एसीबी के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की। इंस्पेक्टर भगवान सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित जैन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके बाद टीम की मौजूदगी में धरा सिंह ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र चौधरी से फोन पर संपर्क किया और रुपये लेने के लिए उसे बीपीटीपी थाने के पास बुलाया। एसीबी की टीम ने रुपये के साथ दबोचा वहां टीम घात लगाकर खड़ी हो गई। धरा सिंह ने जैसे ही राजेंद्र चौधरी को एक लाख रुपये दिए, एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नोटों के बंडल पर पाउडर लगाया गया था। वह पाउडर भी राजेंद्र सिंह के हाथों पर लग गया। उसके पास से रुपये भी बरामद हो गए। उसके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB Action) ने भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के संबंध में सूचित कर दिया है। अब उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Action in Paxo Act: Sensitivity issue...! Rape of Sukma girl student...prompt action...CM praised VIDEO
Politics

Action in Paxo Act : संवेदनशील मामला…! सुकमा छात्रा से दुष्कर्म…तत्परता से की कार्रवाई…CM ने की प्रशंसा VIDEO

रायपुर, 27 जुलाई। Action in Paxo Act : सुकमा के एर्राबोर में कन्या आवासीय विद्यालय पोटा केबिन में अध्ययनरत बालिका के साथ हुए दुष्कृत्य मामले में थाना एर्राबोर में पाक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी माड़वी हिरमा को गिरफ्तार किया गया। पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका पर भी पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता से की गई कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा पुलिस की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकरियों को दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सुकमा पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय जाँच दल का गठन किया था। जांच दल ने लगभग 50 व्यक्तियों से पूछताछ की और काल रिकार्ड देखे। इसके आधार पर पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर माड़वी हिड़मा उर्फ राजू उम्र लगभग 35 साल निवासी एर्राबोर को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में यह भी पाया गया कि प्रकरण में अधीक्षिका श्रीमती हिना ने उक्त आपराधिक घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ कार्यालय एवं पुलिस को उचित समय पर नहीं दी, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि इस घटना पर सीएम ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। सीएम ने बीते बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि कोटा केबिन में छात्र के साथ दुष्कर्म हुआ वो बेहद निंदनीय है। पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई। साथ ही कोटा केबिन की अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है। शासन की ओर से पूरा न्याय पीड़िता को सरकार दिलाएगी। मुख्यमंत्री के इस बयां के बाद आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानिए क्या था मामला राजधानी से 415 किलोमीटर दूर सुकमा कोटा केबिन, शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म की वारदात बीते मंगलवार को सामने आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर आवासीय विद्यालय में पहुंचे थे। इधर, मंत्री कवासी लखमा ने घटना की जांच के आदेश पुलिस को दिए थे। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए आठ सदस्यता टीम गठित की गई थी। टीम में कोंटा एडिशनल एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच शुरू की। कलेक्टर ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और आश्रम की अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।मंगलवार को मीडिया से चर्चा में मंत्री लखमा ने कहा था कि इस घटना की निंदा करते है। कलेक्टर और एसपी को कड़े निर्देश (Action in Paxo Act) दिए गए है।

Life Imprisonment: Additional Sessions Court sentenced life imprisonment to murder accused
Politics

Life Imprisonment : अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने हत्या के आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा

गरियाबंद, 27 जुलाई। Life Imprisonment : अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने हत्या के एक मामले में आरोपी के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन ने प्रकरण में अपना अंतिम फैसला देते हुए आरोपी रोशन ध्रुव पिता नम्मू राम ध्रुव उम्र 33 वर्ष ग्राम छुईया के खिलाफ भादवि की धारा 302 के अंतर्गत चले प्रकरण में आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अतिरिक्त लोक अभियोजक जनक राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फिंगेश्वर के अपराध क्रमांक 192/2021 धारा 302 भा.दं. संहिता के प्रकरण में प्रार्थिया भोलेश्वरी सिन्हा पति नीलकंठ सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति नीलकंठ सिन्हा गांव के परदेशी सिन्हा के खेत को रेगहा में लिए थे। दिनांक 30 अगस्त 2021 को सुबह लगभग 07 बजे निदायी करने के लिए अपने पति के साथ गए थे। लगभग साढ़े दस बजे उसके पति नीलकंठ सिन्हा खेत में पानी पला रहे थे, उसी समय आरोपी रोशन ध्रुव रापा (फावड़ा) लेकर अपने खेत आया और अपने खेत के मुही के पास था, उसी समय नीलकंठ आरोपी को बोला कि मेरे खेत तरफ आ रहे पानी के मुही को क्यों बंद किए हो मेरे खेत तरफ भी पानी जाने दो तब आरोपी रोशन ध्रुव उसके पति से वाद विवाद कर रहा था। उसके पति बंधे हुए मुही को हाथ से खोल रहे थे और जैसे ही उसके पति मुही को खोलने के लिए झुके तब आरोपी उसके पति को रोज रोज का यही तुम्हारा नाटक है आज तुम्हें जान सहित मारकर खत्म कर दूंगा बोला और अपने हाथ में रखे रापा (फावड़ा) से उसके पति के सिर, चेहरा में मारा, जिससे कि उसके पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना को अपने खेत में काम कर रहे गांव के लोग देखे हैं। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना फिंगेश्वर द्वारा अपराध क्रमांक 192/2021 धारा 302 भा.दं. संहिता के तहत आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिए जाकर सम्पूर्ण विवेचना पश्चात आरोपी रोशन ध्रुव के विरुद्ध अपराध अंतर्गत धारा 302 भा.दं. संहिता के तहत अपर सत्र न्यायाधीश गरियाबंद के समक्ष अभियोग पत्र पेश किया गया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन के न्यायालय में ट्रायल प्रारंभ हुआ। अभियोजन द्वारा उक्त प्रकरण में कुल 13 साक्षियों का परीक्षण कराया गया। प्रकरण में आए साक्षियों के कथन के आधार पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन द्वारा आरोपी रोशन ध्रुव को हत्या के आरोप में दोषी पाते हुए 25 जुलाई मंगलवार को धारा 302 भा.दं. संहिता के तहत आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। शासन की ओर से जनक राम साहू अतिरिक्त लोक अभियोजक जिला गरियाबंद द्वारा पैरवी किया गया।

Drug Smuggler: Police raid at drug smuggler's house…dog left on officers…accused injured in escape…see VIDEO
Politics

Drug Smuggler : ड्रग्स तस्कर के घर पुलिस का छापा…अधिकारियों पर छोड़ा कुत्ता…आरोपी भागने के चक्कर में हुआ घायल…देखें VIDEO

इंदौर, 27 जुलाई। Drug Smuggler : अपराधों के लिए बदनाम बंबई बाजार के एक गुंडे के घर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने यहां से दंगों के आरोपित बाला बेग के भतीजे शावेज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल और रिवाल्वर मिली है। पुलिसवालों को देख घर की महिलाओं पहले तो गेट बंद कर दिया, फिर भी पुलिसवाले नहीं रुके तो उनपर पालतू कुत्ता को छोड़ दिया, ताकि अधिकारी डर जाए। महिलाएं वहीं पर पुलिसवालों का विरोध करने लगी। जवानों ने मुश्किल से घर के अंदर प्रवेश किया लेकिन इस दौरान शावेज कूद कर भागने लगा। पैर में चोट आने से वह भाग नहीं पाया और जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को 1 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 18 जिंदा कारतूस और 3 खोल मिले हैं। पुलिस ने शावेज के खिलाफ हथियार तस्करी का केस दर्ज किया है

Dirty Teacher: Big breaking...! School principal raped not one or two but two dozen female teachers
Politics

Dirty Teacher : ‘गुरु’ नाम को किया कलंकित…विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर करता रहा Dirty हरकत…..ये देखकर सिर शर्म से झुक जाएगा…VIDEO

उत्तर प्रदेश, 27 जुलाई। Dirty Teacher : सोशल मीडिया पर एक स्कूल के टीचर का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहा है. अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो बहराइच के विशेश्वरगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर बैरागी का बताया जा रहा है. वीडियो में शिक्षक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहा है. उसकी इस हरकत का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने चुपचाप से बना लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो सामने आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने टीचर को निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. मामले की पुलिस में अभी तहरीर नहीं दी गई है.

Violence Again: Shameful…! Gang rape victim naked girl kept pleading to wear clothes and goth...?
Politics

Violence Again : शर्मसार…! गैंग रेप की शिकार नग्न युवती कपड़े पहनने की लगाती रही गुहार और वहशी…?

मेरठ, 26 जुलाई। Violence Again : मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। एक आरोपित ने पहले किशोरी से दुष्कर्म किया, इसके बाद आरोपित के साथी किशोरी को नग्न अवस्था में खींचकर गन्ने के खेत से बाहर ले आए, जबकि किशोरी गिड़गिड़ा कर कपड़े पहनने देने की गुहार लगाती रही। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो वायरल होने पर परिवार को मामले का पता चला। खेत में ले गया था युवक तीन माह पूर्व किठौर एक गांव में किशोरी को युवक फुसलाकर अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। उसके बाद युवक के साथी गन्ने के खेत में आ गए, जो किशोरी का वीडियो बनाने लगे। उसके बाद आरोपितों ने किशोरी को कभी पुलिस को बुलाने का डर दिखाया तो कभी उसके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं किशोरी के साथ मारपीट भी की गई। किशोरी ने हाथों से बदन छिपाने का प्रयास किया तो उसके हाथों पर डंडों से वार किए गए। बाद में किशोरी को नग्न अवस्था में ही खींचते हुए गन्ने के खेत से सड़क पर ले आए। बहन के मोबाइल पर भेजा वीडियो गत रविवार को किशोरी के साथ हुए घटनाक्रम का वीडियो उसकी बहन के मोबाइल पर भेज दी गई। वीडियो देखने के बाद किशोरी से पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मुख्य आरोपित शाकिर पुत्र जाहिद व उसके दो साथियों पप्पू उर्फ जावेद और आलम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वीडियो बनाने में शामिल दो आरोपित अभी फरार है। उधर, एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया की दो वर्षों से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है, जिसमें 376(3) IPC और सुसंगत धराओं में मुकदमा पंजीकृत है। सामूहिक दुष्कर्म की खबर चलाई जा रही है जो गलत है। कुछ माह पूर्व आरोपी के साथ पीड़िता जब एकांत में थी तब कुछ युवकों द्वारा दोनों को एक साथ देखे जाने पर उनका अश्लील वीडियो बनाया गया और दुर्व्यवहार किया गया है। प्रकरण में तीन अभियुक्त गिरफ्तार हैं। गलत तथ्यों के आधार पर खबर चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Suspended Breaking: Steno typist suspended for taking bribe from farmer in court premises… watch VIDEO with order
Politics, Raipur

Suspended Breaking : कोर्ट परिसर में किसान से घूस लेते स्टेनो टायपिस्ट निलंबित…आदेश के साथ देखें VIDEO

बिलासपुर, 26 जुलाई। Suspended Breaking : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में किसान से रिश्वत लेने वाले रिश्वतखोर स्टेनो टायपिस्ट को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत कलेक्टर बिलासपुर ने आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बिलासपुर के बिल्हा के तहसील कार्यालय में पदस्थ स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी का किसान से पर्चा बनाने के नाम पर अवैध रकम वसूली का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

Businessman Suicide: Wrote suicide note of first 5 pages, then made a video and said 'sorry'…see Suicide Note…listen VIDEO
Business, Politics

Businessman Suicide : पहले 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा फिर वीडियो बनाकर ‘सॉरी’ बोला…देखें Suicide Note…सुने VIDEO

इंदौर, 26 जुलाई। Businessman Suicide : मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में एक मसाला व्यापारी ने सूदखोरों द्वारा परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र सेन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मूसाखेड़ी इलाके में अपने घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने से पहले, मसाला व्यापारी ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखा और इंदौर पुलिस आयुक्त को अपनी शिकायतों का विवरण देते हुए एक वीडियो भी बनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मसाला व्यापारी उन तीन ऋणदाताओं के कारण अपनी लंबी परेशानी के बारे में बताते हुए रोते हुए दिखाई दे रहा है, जिनसे उसने 2016 में एक लाख रुपये उधार लिए थे। उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास मूल राशि और 10 प्रतिशत ब्याज भी है, लेकिन ऋणदाता अभी भी उसे चार-पांच लाख रुपये और देने के लिए कह रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। मसाला व्यापारी ने कहा, “मैंने उनका कर्ज़ चुकाने के लिए अपनी दुकान बेच दी, लेकिन फिर भी वे कई और लोगों पर दबाव बना रहे हैं। मैंने सब कुछ खो दिया और यहां तक कि मैं पिछले साल से अपने दो बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं भर पा रहा हूं।