Raipur

Deputy CM: The pair of Kaka and Baba will be liked by the public and will be a hit too... Listen to the Deputy CM's VIDEO
Raipur

Deputy CM : कका और बबा की जोड़ी को जनता पसंद भी करेगी और हिट भी होगी…सुने डिप्टी सीएम को VIDEO

कवर्धा, 26 जुलाई। Deputy CM : जिले के रणवीरपुर में भरोसे का किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी और सीएम भूपेश बघेल की जय और वीरू की जोड़ी को नया नाम देते हुए कका और बबा की जोड़ी बताया। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, अब जय-वीरू की जो हमारी जोड़ी थी वो सोले पिक्चर की पुरानी वाली हिट जोड़ी थी। अब हम लोग नई पिक्चर बना रहे हैं। इस साल के चुनाव की नई पिक्चर बनेगी और कका-बबा की जोड़ी। ये जोड़ी हिट होगी। आने वाली फिल्म को छत्तीसगढ़ की जनता पसंद भी करेगी और हिट भी होगी। आगे उन्होंने कहा कि, अभी कई तरह की चर्चा चली, पार्टी छोड़ देंगे कहीं और जाएंगे। इन तमाम अटकलों को खारिज करते हुए सिंहदेव ने बताया कि, 1952 से उनके परिवार कांग्रेसी रहे हैं और किसी न किसी को हमेशा विधायक या सांसद बनने का मौका मिला है। मेरे परिवार के खून में कांग्रेस है। इस जीवन (Deputy CM) में तो क्या अगले जीवन मे भी कांग्रेसी ही रहूंगा। देखें वीडियो-

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

Breaking PSC-2021 : नायब तहसीलदार की पोस्टिंग का आदेश हुआ जारी…देखें आदेश कॉपी

रायपुर, 26 जुलाई। Breaking PSC-2021 : राज्य सरकार ने 29 नायब तहसीलदारों की पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। पीएससी 2021 से चयनित उम्मीदवारों को तीन साल की परीविक्षा अवधि के आधार पर पोस्टिंग दी गयी है।

Punishment Breaking: Big news…! Former MP and son sentenced to 4 years in coal block allocation case
Raipur

Punishment Breaking : बड़ी खबर…! कोल ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व सांसद और बेटे को 4 साल की सजा

रायपुर 26 जुलाई। Punishment Breaking : छत्तीसगढ़ में कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े मामले कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा को दिल्ली की विशेष अदालत ने बुधवार को 4 साल कैद की सजा सुनाई है। वहीं, विजय दर्डा के बेटे देवेंदर दर्डा, मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को भी कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता से संबंधित मामले में चार साल कैद की सजा सुनाई गई। मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने विजय दर्डा के अलावा यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल और दो अन्य अधिकारी केएस क्राेफा व केसी सामरिया को भी 3-3 साल के कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मेसर्स जेएलडी यवतमाल पर 50 लाख का जुर्माना लगा है। इस महीने की शुरुआत में, विशेष न्यायाधीश संजय बंसल ने उन्हें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि कोयला आवंटन घोटाले में 13वीं सजा सुनिश्चित की गई है, जिसने 2012 में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की सरकार को हिलाकर रख दिया था।

Suspended Breaking: Steno typist suspended for taking bribe from farmer in court premises… watch VIDEO with order
Politics, Raipur

Suspended Breaking : कोर्ट परिसर में किसान से घूस लेते स्टेनो टायपिस्ट निलंबित…आदेश के साथ देखें VIDEO

बिलासपुर, 26 जुलाई। Suspended Breaking : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में किसान से रिश्वत लेने वाले रिश्वतखोर स्टेनो टायपिस्ट को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बाबत कलेक्टर बिलासपुर ने आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बिलासपुर के बिल्हा के तहसील कार्यालय में पदस्थ स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी का किसान से पर्चा बनाने के नाम पर अवैध रकम वसूली का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

Transfer Breaking: 12 district CEOs get new posting...see list
Raipur

Promotion Breaking : वाणिज्य विभाग में रजिस्ट्रारों का पे-स्केल में हुई बढ़ोतरी…देखेंआदेश

रायपुर 26 जुलाई। Promotion Breaking : छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्यिक विभाग ने उप पंजीयकों (डिप्टी रजिस्ट्रार) को वरिष्ठ पंजीयक के रूप में प्रमोशन दिया है। इस आदेश में पंजीयकों के पे स्केल(वेतन ग्रेड) में भी बढ़ोतरी की गई है। कुछ को यथावत उसी जिले में रखा गया है, जहां वे पहले पोस्टेड थे। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी सूची

Nude Show: Big update on nude protest... Nude protesters released after 56 days of imprisonment
Raipur

Nude Show : नग्न प्रदर्शन करने वाले रहेंगे जेल में…आरोपियों की जमानत याचिका खारिज…देखें आदेश कॉपी किस बेस हुआ

रायपुर, 25 जुलाई। Nude Show : विधानसभा रोड पर नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी 29 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो गई है। थर्ड एडीजे दिलेश कुमार यादव की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की है। इन आरोपियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर नग्न प्रदर्शन किया था। बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के सामने एसटी-एससी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी करने के मामले में कार्रवाई की जाए। नग्न प्रदर्शन करने वाले सभी युवाओं को पुलिस हिरासत में लेकर मंदिर हसौद थाना ले गई थी। युवाओं के प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र मामले में सरकार सख्त रुख अपना लिया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने 16 विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी करने वालों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों (Nude Show) में जल्द सुनवाई पर जोर दिए जाने समेत विभागों में लंबित प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आदेश काॅपी –

CM ki Meeting: 7-hour marathon meeting in CM House ends...hear what was said on the Corporation Board and the Commission
Raipur

CM ki Meeting : CM हाउस में 7 घंटे की मैराथन बैठक खत्म…निगम-मंडल और आयोग पर क्या बोले सुने

रायपुर, 25 जुलाई। CM ki Meeting : मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को नेता-मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें चुनावी रणनीति और निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। इसे लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सहित बाकी नेता मौजूद बैठक में मौजूद थे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिटेल चर्चा हुई। वहीं सीएम बघेल ने निगम-मंडल और आयोग में पदाधिकारियों को रिपीट करने या नये को मौका के सवाल पर सीएम ने कहा कि समय आने पर पार्टी इसे लेकर निर्णय लेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में हाई लेवल मीटिंग करीब 7 घंटे चली। इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन हुई। निगम-मंडल-आयोग के पदाधिकारियों के कार्यकाल पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री निवास में कई निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्य पहुंचे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर मौजूद हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (CM ki Meeting) भी शामिल हुए।

Bilaspur High Court: Suspended IAS Ranu Sahu will have to remain in 'jail' for now...Court cancels bail plea...VIDEO
Raipur

IAS Ranu Sahu : IAS रानू साहू 4 अगस्त तक जेल में रहेंगी…ED ने नहीं मांगी रिमांड…VIDEO

रायपुर, 25 जुलाई। IAS Ranu Sahu : कोयला घोटला में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने 10 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोर्ट ने रानू साहू को अब 4 अगस्‍त को पेश करने का आदेश दिया है। शनिवार को गिरफ्तार की गई रानू साहू को ईडी ने तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड की अवधि पूरी होने पर आज दोपहर बाद ईडी ने उन्‍हें विशेष न्‍यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। ईडी की तरफ से फिर से रिमांड की मांग नहीं की गई। इसकी वजह से कोर्ट ने रानू साहू को सीधे जेल दाखिल करने का आदेश दिया। सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम से आज सुबह तक ईडी की टीम आईएएस रानू साहू से लगातार पूछताछ कर रही थी। ईडी रानू साहू से छापों के दौरान जब्‍त डायरी और मोबाइल चैट के संबंध में पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने रानू साहू से करीब 20 से ज्‍यादा प्रश्‍न किए है। इन सवालों में कोयला घोटला का रकम किन- किन लोगों को पहुंचाया गया या बांटा गया भी शामिल है। ईडी ने रानू साहू, उनके आईएएस पति जेपी मौर्या और उनके मायके वालों की आर्जित संपत्ति और आय के स्रोतों के संबंध में भी पूछताछ की है। बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को देवेंद्र नगर स्थित रानू साहू के सरकारी आवास पर छापा मारा था। करीब चौबीस घंटे की जांच के बाद ईडी ने शनिवार सुबह उन्‍हें गिरफ्ता किया और कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने केवल तीन दिन की ही रिमांड मंजूर की थी। बता दें कि इस मामलें दो आईएएस सहित चार अफसरों व 10 अन्‍य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। रानू साहू इस मामले में गिरफ्तार होने वाली दूसरी आईएएस अफसर (IAS Ranu Sahu) हैं। उनसे पहले गिरफ्तार किए गए समीर बिश्नोई अभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

CG VIDHAN SABHA: Battle for 60 seats...! Will the address of these 15 MLAs be cleared...? This reason given in the viral list
Raipur

CEO TRANSFER BREAKING : बड़े पैमाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का ट्रांसफर…देखिए सूची

रायपुर, 25 जुलाई। CEO TRANSFER BREAKING : भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। 15 दिन के भीतर पदभार ग्रहण करना होगा। देखिए सूची

Big Breaking: The announcements made by Chief Minister Bhupesh Baghel in the interest of the employees during the monsoon session of the Vidhansabha have now been completed.
Raipur

Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ ऋतु बनायी गयी उप सचिव…देखें आदेश

रायपुर, 25 जुलाई। Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ ऋतु को राज्य नवाचार आयोग में उप सचिब बनाया गया है। 2015 बैच की अफसर ऋतु वर्मा संयुक्त आयुक्त भू अभिलेश में अभी पदस्थ थी।